LIVE FEED
डोनाल्ड ट्रम्प ने एलन मस्क के बारे में कहीं बड़ी बातें
ट्रम्प ने बिल पर मस्क की प्रतिक्रिया पर कहा: मैं बहुत हैरान था
'एलन मस्क इसलिए परेशान हैं क्योंकि हमने EV पॉलिसी को वापस लिया'
'मैं महान, बड़े बिल के बारे में सही हूं'
'एलन और मेरे बीच बहुत अच्छे संबंध थे'
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच फोन पर बातचीत हुई
मजबूत डिमांड के चलते चांदी की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर, यहां देखें क्या है रेट?
वेज थाली और नॉन-वेज थाली सालाना आधार पर 6% सस्ती हुई
FUND FLOW- 5 जून, 2025
CEAT की होगी बोर्ड की बैठक
निजी प्लेसमेंट के आधार पर 500 करोड़ रुपये के NCD जारी करने पर विचार करने के लिए बोर्ड की बैठक 10 जून को होगी
सोर्स: एक्सचेंज फाइलिंग
US मार्केट अपडेट
S&P 500 में 0.3% की वृद्धि
Nasdaq 100 में 0.4% की वृद्धि
Dow Jones इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.2% की वृद्धि
Bloomberg डॉलर स्पॉट इंडेक्स में 0.4% की गिरावट
Bitcoin में 1% की वृद्धि हुई और ये $105,730.29 पर पहुंच गया
10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड में 4.36% पर कोई खास बदलाव नहीं हुआ
वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड में 1.7% की वृद्धि हुई और ये $63.91 प्रति बैरल पर पहुंच गया
स्पॉट गोल्ड में 0.2% की वृद्धि हुई और ये $3,379.04 प्रति औंस पर पहुंच गया
US इकॉनॉमिक डेटा
अमेरिका का अप्रैल निर्यात $289.4B रहा
अमेरिका का अप्रैल आयात $351B रहा
अमेरिका का चीन से अप्रैल आयात मार्च 2020 के बाद सबसे कम रहा
सोर्स: ब्लूमबर्ग
ECB ने ब्याज दरों में कटौती की
ईसीबी ने मेन रिफाइनेंसिंग रेट को 25 Bps घटाकर 2.15% कर दिया है
डिपॉजिट फैसिलिटी रेट को 25 Bps घटाकर 2.00% कर दिया है
मार्जिनल लैंडिंग रेट को 25 Bps घटाकर 2.40% कर दिया है
भारत में बनेगा राफेल का मेन पार्ट
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को मझगांव डॉक, गार्डन रीच से मिले ₹2,323 करोड़ के नए ऑर्डर
फ्लिपकार्ट (Flipkart) को NBFC लाइसेंस मिला
पहली बार RBI ने भारत में किसी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी को RBI ने लाइसेंस दिया है
NBFC लाइसेंस से कंपनी को पैसे उधार देने की अनुमति मिली है
लेकिन डिपॉजिट्स स्वीकार करने की नहीं मिली
Source: Company spokesperson
बाजार तेजी के साथ बंद
सेंसेक्स 0.55% या 444 अंक चढ़कर 81,442 पर बंद हुआ.
निफ्टी 0.53% या 131 अंक चढ़कर 24,751 पर बंद हुआ.
एयर इंडिया ने नई उड़ानें शुरू की
एयर इंडिया ने काठमांडू, कोलंबो और बैंकॉक में ज्यादा उड़ानें जोड़ीं
Source: Bloomberg
अमेरिका में इतिहास का सबसे बड़ा इमिग्रेंट अरेस्ट अभियान, एक दिन में पकड़े गए 2,200 विदेशी
अमेरिका ने एक ही दिन में 2,200 से ज्यादा इमिग्रेंट्स को अरेस्ट किया
ट्रंप का 'मिलियंस डिपोर्टेशन' प्लान, ICE को हर दिन 3,000 अरेस्टिंग का टारगेट
ज्यादातर Alternative to Detention (ATD) प्रोग्राम के तहत अरेस्ट हुए, जहां लोग पहले से निगरानी में थे
ICE ने इमिग्रेंट्स को अचानक मैसेज भेजकर दफ्तर बुलाया और वहीं गिरफ्तार कर लिया
कई लोग नियमों का पालन कर रहे थे, फिर भी बिना 'removal orders' के पकड़े गए
वकीलों ने की आलोचना, कहा- ये डर फैलाने वाला कदम है, जिससे सिस्टम में भरोसा टूटेगा
ICE ने दूसरे एजेंसीज के भी 5,000 अफसर तैनात किए हैं ताकि कार्रवाई तेज की जा सके
Source: NDTV World/NBC
वनस्पति तेल की ऊंचे भाव ने थालियों की कीमतों को बढ़ाया
शाकाहारी और मांसाहारी थालियों की कीमत में साल-दर-साल 6% की गिरावट आई
टमाटर, प्याज और आलू की कीमतों में गिरावट
वनस्पति तेल की ऊंचे भाव ने थालियों की कीमतों को बढ़ाया
सोर्स: CRISIL
चीन के रेयर अर्थ मैगनेट प्रतिबंधों का क्या होगा असर?
चीन का रेयर अर्थ मैगनेट प्रतिबंध का मामला एक वैश्विक मुद्दा है
इंडस्ट्री को सरकार का मजबूत सपोर्ट और सहयोग मिल रहा है
इस घटना से हमें यही सबक मिलता है कि हम आत्मनिर्भर बनें
जैसे कि हम एथेनॉल और CBG को लेकर आत्मनिर्भर हो चुके हैं
समस्या EV तक सीमित नहीं, ये ICE पर भी असर डालती है
ये सच है कि चीन का 90% मैगनेट सप्लाई मार्केट पर कब्जा है
सरकार PLI के जरिए बढ़ावा देने की पूरी कोशिश कर रही है
विक्रम गुलाटी
चेयरमैन, SIAM इकोनॉमिक रिसर्च ग्रुप
ओला इलेक्ट्रिक पर फोकस
अमेरिका से बातचीत के जरिए विवाद सुलझाने की अपील: चीन
चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा,
अमेरिका में मेटल पर टैरिफ से सप्लाई चैन पर बड़ा गंभीर असर होगा
चीन ऑटो इंडस्ट्री में जरूरत से ज्यादा प्रतिस्पर्धा को ठीक करेगा
चीन ने अमेरिका से बातचीत के जरिए विवाद सुलझाने की अपील की
Source: Bloomberg
डिफेंस शेयरों में खरीदारी
ज्यादातर आदाणी शेयर चढ़े
अदाणी पोर्ट्स, अदाणी एंटरप्राइजेज में 1% से ज्यादा की तेजी
NDTV, अदाणी पावर भी करीब 1% चढ़े
ज्यादातर रेलवे शेयरों में तेजी
RITES करीब 5% चढ़ा
IRCTC, IRFC में भी उछाल
मैन इंडस्ट्रीज को 1,150 करोड़ रुपये का ऑर्डर
मैन इंडस्ट्रीज को पाइप्स की सप्लाई के लिए 1,150 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
ऑर्डर अगले 6-12 महीनों में डिलीवर होने की उम्मीद
Source: Exchange Filing
रेलटेल कॉर्प को बड़ा ऑर्डर
रेलटेल कॉर्प को महाराष्ट्र सरकार से 274 करोड़ रुपये के ऑर्डर का लेटर ऑफ इंटेंट मिला
Source: Exchange Filing
रिलायंस इंफ्रा 3% से ज्यादा टूटा
ओला इलेक्ट्रिक में ब्लॉक डील
ओला इलेक्ट्रिक में 11 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ
निफ्टी ऑटो में गिरावट बढ़ी
रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला BEL
अदाणी ग्रुप ने FY25 में 74,945 करोड़ रुपये का टैक्स दिया
अदाणी ग्रुप ने लिस्टेड इकाइयों के लिए FY25 के लिए 74,945 करोड़ रुपये के टैक्स और FY24 में 58,104 करोड़ रुपये के टैक्स का योगदान दिया
अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी सीमेंट और APSEZ का सबसे बड़ा योगदान
एक्सचेकर को टैक्स और अन्य योगदान में पिछले साल के मुकाबले 29% की बढ़ोतरी
SBI में ब्लॉक डील
SBI में 10 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ
फोर्स मोटर्स ने बनाया लाइफ हाई
रिकॉर्ड ऊंचाई पर BSE का शेयर
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
Market Opening: बाजार में सपाट कारोबार
सेंसेक्स 0.02% चढ़कर 81,016 पर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी 0.02% चढ़कर 24,625 पर कारोबार कर रहा है.
SAPPHIRE FOODS पर INVESTEC की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 327 रुपये
HOLD रेटिंग
करीबी अवधि में आउटलुक अच्छा नहीं
H2FY26 में रिकवरी की उम्मीद
Maruti Suzuki India पर Morgan Stanley की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 14,262 रुपये
OVERWEIGHT रेटिंग
FY26 के लिए PV इंडस्ट्री का ग्रोथ टारगेट 1-2% YoY
SUV में दो नए लॉन्च के बाद कंपनी का ज्यादा तेजी के साथ ग्रोथ का लक्ष्य
Oberoi Realty पर Morgan Stanley की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 1,700 रुपये
EQUAL WEIGHT रेटिंग
FY26E में 5% प्री-सेल्स ग्रोथ की उम्मीद
रेंटल इनकम 3,300-3,400 करोड़ रुपये पर पहुंचने का अनुमान
Adani Ports पर Morgan Stanley की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 1,481 रुपये
OVERWEIGHT रेटिंग
टैरिफ से न्यूट्रल से पॉजिटिव असर की उम्मीद
ब्लेंडेड लॉजिस्टिक्स मार्जिन ~25% रहने का अनुमान
क्या हैं ग्लोबल संकेत?
अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 98.74 पर
अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.36% पर
ब्रेंट क्रूड 0.18% गिरकर $64.68/बैरल पर