पिछले 24 घंटों में Maharashtra में कोविड के 114 नए मामले सामने आए
RBI ने गोल्ड लोन को लेकर नए नियम जारी किए
ADVERTISEMENT
MCX को मिली हरी झंडी
शुक्रवार को एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) को SEBI से इलेक्ट्रिसिटी डेरिवेटिव्स लॉन्च करने की मंजूरी मिल गई है.
एशियन पेंट्स के खिलाफ शुरू हो सकती है व्यापक जांच
CCI एंटी-कंपीटिटिव आरोपों को लेकर एशियन पेंट्स के खिलाफ व्यापक जांच शुरू कर सकता है.
G7 सम्मेलन में भाग लेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी को कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने फोन कर दिया आमंत्रण. G7 15 से 17 जून के बीच कनाडा के अल्बर्टा स्थित कनानैस्किस में आयोजित होगा.
ADVERTISEMENT
US मार्केट अपडेट
S&P 500 में 0.9% की वृद्धि, नैस्डैक 100 में 1.1% की वृद्धि
Dow Jones इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.9% की वृद्धि
Bloomberg डॉलर स्पॉट इंडेक्स में 0.4% की वृद्धि
Bitcoin में 3.5% की वृद्धि हुई और ये $104,014.26 पर पहुंच गया
10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड में आठ आधार अंकों की वृद्धि हुई और ये 4.47% पर पहुंच गया
वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड में 0.8% की वृद्धि हुई और ये $63.88 प्रति बैरल पर पहुंच गया
स्पॉट गोल्ड में कोई खास बदलाव नहीं हुआ
FUND FLOW- 6 जून, 2025
FIIs ने 1,010 करोड़ रुपए और DIIs ने की 9,342 करोड़ रुपए की खरीदारी.
स्टारलिंक को GMPCS लाइसेंस जारी किया गया : सोर्स
DoT सूत्रों ने पुष्टि की है कि स्टारलिंक ने GMPCS से जुड़े नए सुरक्षा नियमों का अनुपालन किया है
स्टारलिंक को GMPCS लाइसेंस जारी किया गया है और अन्य क्लीयरेंस प्रक्रिया जारी है
NDTV Profit को प्राप्त रिव्यू कॉपी के अनुसार स्टारलिंक को 7 मई को लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) प्राप्त हुआ
NDTV Profit ने पाया कि LoI के अनुसार स्टारलिंक को नॉन-रिफंडेबल एंट्री फीस और बैंक गारंटी जैसे वित्तीय दायित्वों को पूरा करना जरूरी है
LoI के तहत स्टारलिंक को कंपनी और किसी भी सहयोगी कंपनी से संबंधित सभी बकाया राशि का भुगतान करना होगा
ADVERTISEMENT
अकासा एयर और अदानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) ने समझौते पर हस्ताक्षर किए
स्टारलिंक को भारत में लाइसेंस मिला
एलन मस्क की सैटेलाइट टेलीकॉम कंपनी स्टारलिंक को भारत सरकार से मिला लाइसेंस
Source: Bloomberg
बाजार अच्छी तेजी के साथ बंद
सेंसेक्स 0.92% या 747 अंक चढ़कर 82,189 पर बंद हुआ.
निफ्टी 1.02% या 252 अंक चढ़कर 25,003 पर बंद हुआ.
ADVERTISEMENT
LARSEN & TOUBRO ने किया बड़ा ऐलान
LARSEN & TOUBRO ने HSBC के साथ भारत का पहले लिस्टेड ESG बॉन्ड सौदे के लिए साझेदारी की है.
सोर्स- एक्सचेंज फाइलिंग
रेपो रेट में 50 bps कटौती के बाद ₹50 लाख के होम लोन पर कितनी कम होगी आपकी मंथली EMI?
गोल्ड लोन लेने वालों के लिए खुशखबरी
PM मोदी ने जम्मू-कश्मीर में 46,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास, उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के कटरा में 46,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण किया.
NTPC ग्रीन में ब्लॉक डील
NTPC ग्रीन में 40.3 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ
PM मोदी ने कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के कटरा रेलवे स्टेशन से कटरा और श्रीनगर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
ज्यादातर गोल्ड लोन शेयरों में तेजी
गोल्ड लोन से जुड़े नियमों पर RBI गवर्नर ने कहा है कि अंतिम गाइडलाइंस आज या सोमवार तक जारी करेंगे. गोल्ड लोन के लिए सिर्फ मालिकाना हक की घोषणा ही काफी होगी. 2.5 लाख रुपये तक गोल्ड लोन पर क्रेडिट अप्रेजल की जरूरत नहीं. छोटे लोन के लिए लोन-टू-वैल्यू रेश्यो (LTV Ratio) 85% रहेगा.
PM मोदी ने अंजी पुल का भी किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में भारत के पहले केबल-स्टेड रेल पुल अंजी पुल का उद्घाटन किया.
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, CM उमर अब्दुल्ला और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे.
PM मोदी ने चेनाब ब्रिज का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में चेनाब नदी पर दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज का उद्घाटन किया.
इस दौरान जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और रेलवे मंत्री अश्विणी वैष्णव भी मौजूद रहे.
PM मोदी ने उद्घाटन से पहले चेनाब ब्रिज का निरीक्षण किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में चेनाब ब्रिज का निरीक्षण किया
वो जल्द ही इस ब्रिज का उद्घाटन करेंगे
निफ्टी ऑटो में 200 अंकों से ज्यादा की तेजी
इंडेक्स 1% से ज्यादा चढ़ा
RBI के उम्मीद से ज्यादा दरें घटाने के बाद उछाल
बाजार में तेजी बढ़ी
सेंसेक्स में 600 अंकों से ज्यादा की तेजी
निफ्टी 24,900 के पार पहुंचा
निफ्टी रियल्टी में 2% से ज्यादा की तेजी
RBI के उम्मीद से ज्यादा दरें घटाने के बाद उछाल
गोदरेज प्रॉपर्टीज, DLF और प्रेस्टीज एस्टेट्स टॉप परफॉर्मर्स
रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी बैंक
निफ्टी बैंक में 400 अंक से ज्यादा की तेजी
56,159.35 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा
10-ईयर बॉन्ड यील्ड में रिकवरी
10-ईयर बॉन्ड यील्ड रिकवर होकर 6.25% पर फ्लैट ट्रेड कर रही है
इससे पहले 10-ईयर बॉन्ड पर यील्ड 13 बेसिस पॉइंट्स गिरकर 6.13% पर पहुंच गई थी
Source: Bloomberg
दरों में कटौती के बाद रुपये में कमजोरी
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे गिरकर 86.01 पर पहुंचा
गुरुवार को ये 85.80 पर बंद हुआ था
Source: Bloomberg
RBI पॉलिसी के बाद बाजार में बढ़त
सेंसेक्स 0.18% चढ़कर 81,590 पर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी 0.25% चढ़कर 24,812 पर कारोबार कर रहा है.
RBI ने रेपो रेट में 50 bps की कटौती की
रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट कटौती करके 5.55% किया
लगातार तीसरी बार रेपो रेट में कटौती की
एक्सिस बैंक में ब्लॉक डील
एक्सिस बैंक में 10 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ
अदाणी ग्रुप शेयरों में जोरदार उछाल
अदाणी पावर करीब डेढ परसेंट चढ़ा
अदाणी ग्रीन, अदाणी एनर्जी में करीब 1% की तेजी
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
Market Opening: बाजार में सपाट कारोबार
सेंसेक्स 0.09% गिरकर 81,368 पर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी 0.02% गिरकर 24,746 पर कारोबार कर रहा है.
MGL पर Morgan Stanley की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 1,797 रुपये
OVERWEIGHT रेटिंग
ट्रांसपोर्टेशन में 9-10% वॉल्यूम ग्रोथ का लक्ष्य
कंपनी की 4 और ट्रकिंग स्टेशन खोलने की योजना
Marico पर JP Morgan की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 770 रुपये
OVERWEIGHT रेटिंग
कंपनी को FY26 में डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ का भरोसा