नरेंद्र मोदी तीसरी बार लेंगे PM पद की शपथ, FIIs ने 4,391 करोड़ रुपये की खरीदारी की

भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी नजर आई.

Source: Envato
LIVE FEED

9 जून को होगा शपथग्रहण समारोह

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रविवार, 9 जून को शाम 7:15 पर प्रधानमंत्री और मंत्रियों को शपथ दिलवाएंगी.

  • 8, 15 और 22 जून, 2024 को राष्ट्रपति भवन में नहीं होगा चेंज ऑफ गार्ड समारोह.

Source: Official release

CM पद की शपथ लेंगे चंद्रबाबू नायडू

चंद्रबाबू नायडू 12 जून को आंध्र प्रदेश के CM पद की शपथ लेंगे.

Source : NDTV

NDA के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की

NDA के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और राष्ट्रपति को एक पत्र सौंपा जिसमें कहा गया था कि नरेंद्र मोदी को भाजपा संसदीय दल का नेता चुना गया है.

Source : X/@rashtrapatibhvn

Source : X/@rashtrapatibhvn

UCO बैंक MCLR में करेगा इजाफा

  • UCO बैंक MCLR में 5 bps की बढ़ोतरी करेगा

  • अलग-अलग टेन्‍योर पर ब्‍याज दरें बढ़ेंगी

  • 10 जून से होगा लागू

Exchange Filing

जुबिलेंट फार्मोवा का ऑडिट पूरा

  • US FDA ने वाशिंगटन में कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का ऑडिट पूरा किया

Exchange Filing

GMP इंस्पेक्शन पूरा हुआ

  • US FDA ने आंध्र प्रदेश में API मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में GMP इंस्पेक्शन पूरा किया.

अलर्ट: US FDA ने 30 मई से 7 जून तक निरीक्षण किया है

Exchange Filing

'10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए'

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा,

  • 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए

  • ये हर भारतीय के लिए गर्व विषय है

  • समाज के हर क्षेत्र में परिवर्तन साफ नजर आ रहा है

  • मैं देशवासियों को विश्‍वास दिलाता हूं कि 18वीं लोकसभा में भी हम उसी गति के साथ, उतने ही समर्पण से देश की आकांक्षाओं और अपेक्षाओं को पूरा करने में कोई कमी नहीं रखेंगे

  • आजादी का अमृत महोत्सव के बाद का ये पहला चुनाव है. ये एक प्रकार से वो 25 वर्ष हैं, जो हमारे अमृतकाल के 25 वर्ष हैं.

Source : NDTV

सरकार बनाने का दावा पेश

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले नरेंद्र मोदी. सरकार बनाने का दावा पेश किया.

Source : NDTV

FIIs ने 4,391 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • शुक्रवार को FIIs ने 4,391 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • वहीं, DIIs ने 1,290 करोड़ रुपये की बिकवाली की

Source: NSE

'सरकार बनने और स्थिर होने के बाद तेज सुधारों की उम्मीद करें'

विजय केडिया ने NDTV प्रॉफिट से कहा,

  • लॉन्ग-टर्म निवेशकों को शार्ट टर्म की वोलैटिलिटी पर ध्यान नहीं देना चाहिए

  • सरकार जिन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगी वे धन पैदा करने वाले क्षेत्र होंगे

  • क्लीन एनर्जी , इंफ्रा, ईवीएस जैसे क्षेत्रों पर ध्यान दें

  • सरकार बनने और स्थिर होने के बाद तेज सुधारों की उम्मीद करें

  • किसी भी राज्य का विकास अंततः देश को विकास की ओर ले जाता है

  • लोगों को अब विश्वास है कि पूरे भारत में विकास कार्य जारी रहेंगे

Source : NDTV

राष्ट्रपति भवन पहुंचे PM मोदी

PM नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलेंगे PM मोदी.


Source: ANI

IDBI बैंक को 2,701.6 करोड़ रुपये के रिफंड का इनकम टैक्स ऑर्डर

  • IDBI बैंक को AY 2016-17 के लिए 2,701.6 करोड़ रुपये के रिफंड का इनकम टैक्स ऑर्डर मिला

  • बैंक फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स पर टैक्स ऑर्डर के असर का आकलन कर रहा है

Source: Exchange Filing

आर्टसन इंजीनियरिंग को ऑर्डर मिला

  • गुवाहाटी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन के लिए 126 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला.

Source: Exchange Filing

वार्डविजर्ड इनोवेशंस एंड मोबिलिटी को मिला आर्डर

वार्डविजर्ड इनोवेशंस एंड मोबिलिटी को EVs के लिए Beulah इंटरनेशनल से $1.29 बिलियन का ऑर्डर मिला.

Source: Exchange Filing

रुपया 10 पैसे मजबूत होकर बंद

शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे मजबूत होकर 83.37 रुपये पर बंद हुआ.

गुरुवार को ये 83.47 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Cogencis

बाजार मजबूती के साथ बंद, सेंसेक्स ने बनाया रिकॉर्ड हाई

भारतीय शेयर बाजार कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन मजबूती के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 2.16% या 1,619 अंक चढ़कर 76,693 पर बंद हुआ. इसके सभी 30 शेयरों में खरीदारी रही. इसने 76,795.31 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

Source: BSE

निफ्टी 2.05% या 469 अंक चढ़कर 23,290 पर बंद हुआ. इसके 48 शेयरों में खरीदारी और 2 में बिकवाली रही.

Source: NSE

सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा 

  • 76787.78 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

  • 2% से ज्यादा की तेजी

मॉनसून अगले 3-4 दिन में मुंबई पहुंचेगा

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा,

  • अगले 3-4 दिन में मॉनसून महाराष्ट्र के और हिस्सों तक पहुंचेगा

  • अगले 5 दिन में महाराष्ट्र में भारी से बहुत भारी बारिश होगी

  • 3-4 दिनों में मॉनसून तेलंगाना, कोस्टल आंध्र के हिस्सों को कवर करेगा

  • 5 दिनों में कर्नाटक के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी

  • केरल में शनिवार तक बहुत भारी बारिश की उम्मीद

Source: IMD

सेंसेक्स नए रिकॉर्ड हाई से 220 अंक दूर

  • निफ्टी लाइफटाइम हाई से 110 अंक दूर

  • NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़िया तेजी

  • ऑटो, IT, बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी

  • मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स 2.25% चढ़े

धीमी शुरुआत के बाद बाजार में शानदार तेजी

  • निफ्टी निचले स्तरों से 400 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ

  • 375 अंकों की तेजी के साथ निफ्टी 23,200 के पार

  • सेंसेक्स निचले स्तरों से 1400 अंकों से ज्यादा रिकवर हुआ

  • 1,300 अंकों की तेजी के साथ सेंसेक्स 76,400 के पार

PSE शेयरों में तेजी

  • BEL के शेयर में 2% से ज्यादा की तेजी

  • HAL, BHEL, GAIL के शेयरों में भी उछाल

TCS ने लॉन्च किया नया प्लेटफॉर्म विस्डम नेक्स्ट

  • TCS ने सिंगल प्लेटफॉर्म पर कई GenAI सर्विसेज का इंटिग्रेशन करने के लिए विस्डम नेक्स्ट लॉन्च किया

  • TCS AI विस्डम नेक्स्ट से कंपनियों को ये फैसला लेने में मदद मिलेगी कि उनके लिए कौन-सी GenAI टेक्नोलॉजी अपनाना सबसे बेहतर है

पेटीएम पर अपर सर्किट लगा

नरेंद्र मोदी 9 जून को लेंगे PM पद की शपथ

  • BJP नेता प्रह्लाद जोशी ने कहा कि नरेंद्र मोदी रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे

  • शपथ ग्रहण समारोह 9 जून को शाम 6 बजे होगा: प्रह्लाद जोशी

Source: PTI

रिकॉर्ड ऊंचाई पर ब्रिगेड एंटरप्राइजेज

राहुल गांधी को मिली जमानत

  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि मामले में बेंगलुरु कोर्ट से जमानत मिल गई है

  • BJP की कर्नाटक यूनिट ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था

Source: PTI

निफ्टी में 1% से ज्यादा का उछाल

  • निफ्टी में 1% से ज्यादा की तेजी

  • RBI MPC के बाद बाजार में आया उछाल

  • निफ्टी 23,082.90 के इंट्राडे हाई तक पहुंचा

Source: NSE

सेंसेक्स में 1% से ज्यादा का उछाल

  • सेंसेक्स में 1% से ज्यादा की तेजी

  • RBI MPC के बाद बाजार में आया उछाल

  • सेंसेक्स 75,981.94 के इंट्राडे हाई तक पहुंचा

Source: BSE

पेटीएम के शेयर में 8% से ज्यादा की तेजी

मॉनेटरी पॉलिसी के ऐलान के बाद बैंकिंग शेयरों में तेजी

  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 2% से ज्यादा की तेजी

  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक 1% से ज्यादा चढ़े

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी ऑटो

मॉनेटरी पॉलिसी के ऐलान के बाद रुपया मजबूत हुआ

  • रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे मजबूत होकर 83.45 रुपये पर पहुंचा

  • गुरुवार को ये 83.47 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

RBI पॉलिसी के ऐलान के बाद 10 ईयर बॉन्ड यील्ड बढ़ी

  • 10 ईयर बॉन्ड यील्ड 2 बेसिस पॉइंट्स बढ़कर 7.03% पर पहुंची

  • गुरुवार को ये 7.01% पर बंद हुई थी

रिकॉर्ड ऊंचाई पर डिक्सन

2 महीने की ऊंचाई पर निफ्टी IT

निफ्टी 23,000 के पार 

IT शेयरों में तेजी

HDFC AMC ने 70 रुपये/ शेयर के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी

HDFC AMC के बोर्ड ने FY24 के लिए 70 रुपये/ शेयर के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी

Source: Exchange filing

नवनीत मुनोत की HDFC AMC के MD और CEO के तौर पर दोबारा नियुक्ति को मंजूरी

  • HDFC AMC के बोर्ड ने नवनीत मुनोत की MD और CEO के तौर पर दोबारा नियुक्ति को मंजूरी दी

  • ये नियुक्ति 5 साल के लिए है और 1 जुलाई से प्रभावी होगी

Source: Exchange filing

2 महीने की ऊंचाई पर विप्रो का शेयर

  • 481.4 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

  • शेयर में करीब 4% की तेजी

Mastek के शेयर में 11% से ज्यादा की तेजी

राहुल गांधी बेंगलुरु में स्पेशल कोर्ट के सामने होंगे पेश

  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ BJP की कर्नाटक यूनिट ने मानहानि का मुकदमा दायर किया था

  • इस मामले ने कोर्ट ने समन जारी किए थे

  • 1 जून को इसी मामले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी CM डीके शिवकुमार कोर्ट के सामने पेश हुए थे

Source: ANI

अदाणी पोर्ट्स को कोलकाता के श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट के लिए LoI मिला

  • अदाणी पोर्ट्स को कोलकाता के श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट में कंटेनर टर्मिनल के ऑपरेशन और मेनटेनेंस के लिए 5 साल का LoI मिला

  • LoI नेताजी सुभाष डॉक में कंटेनर फैसिलिटी के 5 साल के कॉन्ट्रैक्ट के लिए है

Source: Exchange filing

बाजार में सपाट कारोबार

भारतीय शेयर बाजार में सपाट कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.06% गिरकर 75,001 पर कारोबार कर रहा है. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.02% गिरकर 22,816 पर कारोबार कर रहा है. इसके 27 शेयरों में खरीदारी और 23 में बिकवाली है.

सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है. IT 1.4% चढ़ा. रियल्टी में 1.11% की तेजी रही. निफ्टी बैंक में 0.3% की गिरावट है.

प्री-ओपन में बाजार फ्लैट

भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को प्री-ओपन में सपाट नजर आया

  • सेंसेक्स 0.06% या 43 अंक गिरकर 75,032 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.45 अंक चढ़कर 22,822 पर है

Source: Exchanges

रुपया फ्लैट खुला

  • शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.47 रुपये पर खुला

  • गुरुवार को ये 83.47 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

एशियाई बाजार में गिरावट

मोदी के सामने चुनौतियों पर जेफरीज

  • हाल के दिनों में शेयर बाजार में गिरावट नहीं आना हैरान करने वाला

  • बढ़ते रिटेल इन्वेस्टर इनफ्लो से बाजार पर असर

  • चुनाव में जाते हुए कैपिटल गेन्स टैक्स के मोर्चे पर संभावित एक्शन बड़ी चिंता की बात थी

  • विदेशी निवेशक किसी बड़े करेक्शन को अवसर के तौर पर देखेंगे

  • मिड कैप में आगे करेक्शन का जोखिम

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 310 रुपये

  • 13% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • आने वाली सरकार का पॉलिसी फोकस कैपेक्स, डिफेंस पर जारी रहने की उम्मीद

  • डिफेंस सरकार के लिए मुख्य फोकस का क्षेत्र बना रहेगा

  • प्राइवेट सेक्टर की भागीदारी और डिफेंस एक्सपोर्ट बढ़ाने पर फोकस

  • आगे चलकर समान चीजों पर फोकस जारी रहने की उम्मीद

  • कंपनी का FY24 ऑर्डर इनफ्लो गाइडेंस से ज्यादा

शिक्षा क्षेत्र में बदलाव पर फोकस किया: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग पर X पर लिखा, 'पिछले दशक के दौरान हमने शिक्षा क्षेत्र में गुणात्मक बदलाव पर फोकस किया है. ये QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में दिखता है. छात्रों, फैकल्टी और संस्थानों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए बधाई. इस टर्म में हम रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए और भी ज्यादा करना चाहते हैं.'

अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार

गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला था

  • डाओ जोंस 0.20% चढ़कर 38,886.17 पर बंद

  • S&P 0.02% गिरकर 5,352.96 पर बंद

  • नैस्डेक 0.09% गिरकर 17,173.12 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.15 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.29% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.28% चढ़कर $80.09/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रू़ड 0.26% चढ़कर $75.75/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 Market Closing: बाजार में कमजोरी, निफ्टी 71 अंक गिरकर बंद; मेटल, ऑटो ने बनाया दबाव
2 Market Closing: बाजार में तेजी, निफ्टी 164 अंक चढ़कर बंद; बैंक, IT, रियल्टी में बड़ी खरीदारी
3 Market Closing: बाजार में दमदार खरीदारी, निफ्टी 25,000 के पार बंद; बैंकिंग, ऑटो, फार्मा शेयरों में तेजी
4 Market Closing: बाजार में गिरावट जारी, निफ्टी 200 से ज्यादा अंक गिरकर बंद; मिडकैप, स्मॉलकैप बुरी तरह टूटे
5 Market Closing: बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग, निफ्टी 212 अंक चढ़कर बंद; ऑटो, मेटल में बड़ी खरीदारी