FIIs ने ₹2,824 करोड़ की बिकवाली की, DIIs ने की ₹2,002 करोड़ की खरीदारी

मंगलवार को शेयर बाजार में रिकवरी देखने को मिली.

Source: Canva
LIVE FEED

केंद्र मणिपुर को तेज आर्थिक विकास के लिए सभी वित्तीय सहायता प्रदान देगी: वित्त मंत्री सीतारमण

  • वित्त मंत्री सीतारमण ने लोकसभा में कहा कि केंद्र मणिपुर को तेज आर्थिक विकास के लिए सभी वित्तीय सहायता प्रदान करेगा

Source: PTI

गोदरेज एग्रोवेट 930 करोड़ रुपये में 48.06% इक्विटी स्टेक खरीदेगी

  • गोदरेज एग्रोवेट क्रीमलाइन डेयरी प्रोडक्ट्स में 930 करोड़ रुपये में 48.06% इक्विटी स्टेक खरीदेगी

Source: Exchange Filing

भारती एयरटेल

  • भारती एयरटेल ने एयरटेल पेमेंट्स बैंक में 69.94% हिस्सेदारी ट्रांसफर की

Source: Exchange Filing

US मार्केट अपडेट

  • S&P 500 0.8% गिरा

  • Nasdaq 100 में 0.6% की गिरावट

Source : Bloomberg

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला मॉरीशस का सर्वोच्च सम्‍मान

  • मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपने सर्वोच्च सम्‍मान ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओसियन देने की घोषणा की है.

  • प्रधानमंत्री मोदी ये सम्मान पाने वाले पहले भारतीय हैं

  • ये किसी देश द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को दिया जाने वाला 21वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

Source: NDTV

FIIs ने ₹2,824 करोड़ की बिकवाली की

  • FIIs ने ₹2,824 करोड़ की बिकवाली की

  • DIIs ने की ₹2,002 करोड़ की खरीदारी

Source: NSE

NSE इंडेक्स ने निफ्टी केमिकल्स इंडेक्स लॉन्च किया

  • निफ्टी केमिकल्स इंडेक्स निफ्टी 500 के उन शेयरों के प्रदर्शन को ट्रैक करेगा जो केमिकल्स सेक्टर का हिस्सा हैं

Source: Circular

जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को BLA ने किया हाइजैक

  • क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को BLA ने किया हाइजैक

  • महिलाओं और बच्चों को किया रिहा, कैद में अभी भी 100 लोग

Source: NDTV

स्विगी ने सुलभ इंटरनेशनल के साथ पार्टनरशिप की

  • स्विगी ने प्रमुख शहरों में डिलीवरी पार्टनर्स को सुलभ शौचालय का फ्री इस्तेमाल करने के लिए किया समझौता

Source: Exchange Filing

एयरटेल-SpaceX डील

  • एयरटेल Eutelsat वनवेब और स्पेसएक्स के SpaceX's दोनों के लिए मार्केटिंग करेगा

  • दोनों अलायंस के लिए अंतिम मंजूरी, लाइसेंस ऑथराइजेशन पर काम चल रहा है

  • सैटेलाइट फर्मों और टेलीकॉम ऑपरेटरों के लिए समान अवसर पर अपना रुख बनाए रखेगा

  • सैटेलाइट स्पेक्ट्रम के एडमिनिस्ट्रेटिव एलोकेशन के लिए प्रयास जारी रखेगा

Source: People in the know

कोर्ट ने केजरीवाल के खिलाफ FIR दर्ज करने को कहा

  • दिल्ली की कोर्ट ने केजरीवाल के खिलाफ FIR दर्ज करने को कहा

  • पब्लिक फंड के दुरुपयोग का मामला

Source: NDTV

TRAI ने जारी किया टेलीकॉम डेटा

  • रिलायंस जियो ने कुल 39.1 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर्स जोड़े

  • भारती एयरटेल ने कुल 10.3 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर्स जोड़े

  • वोडाफोन आइडिया के कुल 17.2 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर्स घटे

  • भारत में कुल 20.1 लाख नए मोबाइल यूजर्स जुड़े

भारती एयरटेल का SpaceX के साथ समझौता

भारती एयरटेल ने स्टारलिंक हाई-स्पीड इंटरनेट को भारत में लाने के लिए SpaceX के साथ करार किया

Source: Exchange Filing

एथर एनर्जी की IPO लाने की योजना

  • मिड अप्रैल तक लिस्ट हो सकती है

  • 14,000 करोड़ रुपये के मौजूदा पोस्ट-मनी वैल्युएशन पर होगा IPO

  • अपडेटेड DRHP अगले हफ्ते फाइल किया जा सकता है

  • इसके हफ्ते भर बाद RHP दाखिल किया जा सकता है

Source: Exchange Filing

बाजार शानदार रिकवरी के साथ बंद

सेंसेक्स 0.02% या 13 अंक गिरकर 74,102 अंक पर बंद हुआ.

निफ्टी 0.17% या 38 अंक चढ़कर 22,498 पर बंद हुआ. इसके 33 शेयरों में खरीदारी और 17 में बिकवाली रही.

फिच रेटिंग्स

  • फिच रेटिंग्स ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की रेटिंग को 'BBB-' से अपग्रेड कर स्टेबल किया

  • फिच रेटिंग्स ने बैंक ऑफ इंडिया की रेटिंग को 'BBB-' से अपग्रेड कर स्टेबल किया

  • फिच रेटिंग्स ने पंजाब नेशनल बैंक की रेटिंग को 'BBB-' से स्टेबल किया

नोएडा एयरपोर्ट शुरू होने में देरी पर 3 करोड़ मंथली पेनल्टी लगेगी

  • नोएडा एयरपोर्ट शुरू होने में देरी पर 3 करोड़ मंथली पेनल्टी लगेगी

  • ये लेट पेनल्टी एयरपोर्ट कंस्ट्रक्टर TATA प्रोजेक्ट्स को चुकानी होगी

  • एयरपोर्ट लाइसेंस अगले कुछ हफ्तों में मिलने की उम्मीद है

  • लाइसेंस के लिए फीस एप्लीकेशन प्रोसेस जारी है

  • ऑपरेशंस शुरू होने से पहले एक अस्थायी टैरिफ लगाया जाएगा

  • जून तिमाही में एयरपोर्ट को आंशिक रूप से चालू किया जाएगा

  • 2-5 महीने बाद इसको तेजी से खोलने की प्रक्रिया शुरू होगी

  • एयरपोर्ट का रनवे और टावर बिल्कुल तैयार हो चुका है

  • लेकिन टर्मिनल में अब भी इंटीरियर का काफी काम बाकी है

Source: Zurich Airport Analysts Call

इंफोसिस में ब्लॉक डील

  • इंफोसिस में करीब 30 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ

ज्यादातर लाइफ इंश्योरेंस शेयरों में गिरावट

दुनिया भर के बाजारों में क्यों आया भूचाल?

  • US राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ को लेकर लगातार बदलते बयानों से असमंजस

  • बिजनेसेज और निवेशकों में टैरिफ को लेकर अनिश्चितता का माहौल

  • बदलते बयानों की वजह से बिजनेसेज, निवेशक स्ट्रैटजी नहीं बना पा रहे

  • रॉयटर्स के सर्वे में टैरिफ की वजह से US में मंदी की आशंका जताई गई

  • सर्वे में मैक्सिको और कनाडा में भी आर्थिक धीमापन आने की आशंका

  • ट्रंप लगातार खर्चों में कटौती कर रहे हैं, इससे ग्रोथ धीमा होने का डर

  • टैरिफ से महंगाई बढ़ेगी, जिसके चलते फेड रेट कटौती नहीं करेगा

  • फेड चेयरमैन पॉवेल कह चुके हैं कि वो दरें घटाने की जल्दी में नहीं

  • फरवरी 2025 में अमेरिका में 1.51 लाख नई जॉब्स जोड़ी गईं

  • ये जॉब डेटा नवंबर और दिसंबर में जारी आंकड़ों से काफी कम है

बाजार में शानदार रिकवरी

  • निचले स्तर से सेंसेक्स और निफ्टी में शानदार रिकवरी

  • 150 अंकों से ज्यादा रिकवरी के साथ निफ्टी पॉजिटिव

  • सेंसेक्स भी निचले स्तर से 430 अंकों से ज्यादा रिकवर

  • सेंसेक्स एक बार फिर 74,000 के ऊपर निकला

शेयर पर्चेज एग्रीमेंट- जाइडस लाइफ

कंपनी ने Amplitude Surgical SA, फ्रांस का €256.8 मिलियन में 85.6% हिस्सेदारी खरीदने के लिए शेयर पर्चेज एग्रीमेंट किया

Source: Exchange Filing

निफ्टी रियल्टी में 3% से ज्यादा की तेजी

फरवरी बिजनेस अपडेट- ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स

कुल वॉल्यूम 95,000 पर पहुंचा, इससे पहले 1 लाख टन रहा था (YoY)

Source: Exchange Filing

बजाज ऑटो ने लॉन्च किया बजाज GoGo

  • बजाज गोगो इलेक्ट्रिक ऑटो के लिए अंब्रेला ब्रैंड होगा

  • सिंगल चार्ज पर 251 किलोमीटर तक की अधिकतम रेंज होगी

  • P5009 की कीमत 3,26,797 रुपये और P7012 3,83,004 रुपये में उपलब्ध होगा

  • बजाज गोगो ऑटो में 9 और 12 kWh की बैटरी कैपेसिटी है

CG पावर अंतरिम डिविडेंड पर विचार करेगी

CG पावर का बोर्ड 18 मार्च को अंतरिम डिविडेंड पर विचार करेगा

Source: Exchange Filing

IIFL कैपिटल को SEBI की चेतावनी

IIFL कैपिटल को डेट से जुड़े मुद्दों के चलते प्रशासनिक चेतावनी मिली

Source: Exchange Filing

रियल एस्टेट शेयरों में तेजी

निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सरकार उठाएगी कदम

वाणिज्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया

  • टैरिफ से जुड़ी अनिश्चित्ताओं के बीच सरकार एक्सपोर्ट मिशन स्कीम के तहत एक महीने में इंसेंटिव लागू करने पर विचार कर रही है

  • सरकार एक्सपोर्ट क्रेडिट, क्रॉस बॉर्डर फैक्टरिंग सपोर्ट, नॉन-टैरिफ कदमों को समर्थन देगी

  • अमेरिका की ओर से टैरिफ लगाने से निर्यातक खुद को रोक रहे हैं

Comm Min sources

सन फार्मा में करीब 3% का उछाल

ICICI सिक्योरिटीज ने शेयर को अपग्रेड किया है

OMC शेयरों में तेजी

रेलवे शेयरों में गिरावट

एक्सटर्नल वेरिफिकेशन के लिए PwC नियुक्त किया: इंडसइंड बैंक

इंडसइंड बैंक ने कहा,

  • जैसे ही बैंक को इस 'गैप' का पता चला, एक एक्सटर्नल एजेंसी की नियुक्ति की

  • इंडसइंड बैंक ने एक्सटर्नल वेरिफिकेशन के लिए PwC को नियुक्त किया है

  • RBI ने कठपालिया को 1 साल का एक्सटेंशन देने का विशेष कारण नहीं बताया है

  • हालांकि अगर लगातार दो एक्सटेंशन उम्मीद से कम हैं तो संदेश बिल्कुल साफ है

  • बैंक बोर्ड फैसला लेगा कि क्या CEO पद के लिए नए उम्मीदवारों पर विचार किया जाए

Sources to NDTV Profit

जेनसोल इंजीनियरिंग पर लोअर सर्किट लगा

कंपनी के प्रोमोटर्स ने लिक्विडिटी अनलॉक करने के लिए करीब 2.37% हिस्सेदारी बेची है

गड़बड़ियों का आकार बहुत छोटा: इंडसइंड बैंक

  • बैंक बहुत बड़े पैमाने पर ट्रेजरी ऑपरेशंस को संचालित करता है

  • बुक्स की साइज के मुकाबले इन गड़बड़ियों का आकार बहुत छोटा है

  • इंडसइड बैंक को अक्टूबर महीने में पता चला कि इसमें 'गैप' है

  • इससे कितना ज्यादा प्रभाव पड़ेगा, बैंक इसे लेकर निश्चित नहीं था

  • आंकड़ों की जांच और उनके मिलान करने में ज्यादा वक्त लगा

  • यही कारण है कि इसका ऐलान अब किया जा रहा है

Sources to NDTV Profit

लॉरस- मजबूत जनवरी-फरवरी निर्यात डेटा

  • एक्सपोर्ट डेटा ट्रेंड्स के मुताबिक लॉरस ने $98 मिलियन का निर्यात, जनवरी में $35 मिलियन और फरवरी में $63 मिलियन का बुक किया

  • पिछली तीन तिमाहियों में लॉरस का एक्सपोर्ट रन रेट ~$75 मिलियन रहा था, इस तिमाही के 2 महीनों में ये $98 मिलियन रहा

  • पिछले ट्रेंड्स के मुताबिक लगभग सभी कंपनियों के लिए तिमाही का तीसरा महीना सबसे मजबूत होता है

  • ये बताता है कि कंपनी का Q4 बहुत अच्छा रहने वाला है

इंडसइंड बैंक पर लगा लोअर सर्किट

  • अकाउंटिंग में गड़बड़ी और ब्रोकरेजेज की ओर से टारगेट प्राइस में कटौती के बाद टूटा शेयर

  • 10,600 करोड़ रुपये का मार्केट कैप गंवाया

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

बाजार में गिरावट

  • सेंसेक्स 0.29% गिरकर 74,116 पर कारोबार कर रहा है.

  • निफ्टी 0.57% गिरकर 22,332 पर कारोबार कर रहा है.

नायका पर JP मॉर्गन की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 165 रुपये

  • UNDERWEIGHT रेटिंग

  • BPC में अच्छी डिमांड

  • रेवेन्यू ग्रोथ में उतार-चढ़ाव

SBI कार्ड्स पर HSBC की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,000 रुपये

  • BUY रेटिंग

  • FY26e में क्रेडिट लागत में 200 बेसिस पॉइंट्स YoY की गिरावट संभव

  • PE रेश्यो में भी होगी गिरावट

इंडसइंड बैंक पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 1,160 रुपये किया

  • BUY रेटिंग

  • अर्निंग्स अनुमान में 25% की कटौती

  • करीबी अवधि में चिंताएं

विप्रो पर मैक्वायरी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 320 रुपये

  • OUTPERFORM रेटिंग

  • Q4FY25 के लिए -1% से +1% QoQ की रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस को बरकरार रखा

  • स्थानीय बाजार में मौजूदगी से फायदा

अदाणी पोर्ट्स पर मैक्वायरी की राय

  • शेयर पर कवरेज शुरू की

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,500 रुपये

  • OUTPERFORM रेटिंग

  • FY25-27E के दौरान 14%/14%/17% रेवेन्यू /EBITDA/PBT CAGR का अनुमान

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 103.76 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.17% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.49% गिरकर $68.94/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 'सरकार टेलीकॉम कंपनी MTNL को करेगी मजबूत', टेलीकॉम राज्य मंत्री पेम्मासानी ने दिया बड़ा अपडेट
2 Stocks To Watch Today: खबरों के दम पर किन शेयरों में दिखेगी हलचल; टाटा पावर, विप्रो, M&M, इंफोसिस, HCL टेक पर रखें नजर
3 FIIs ने की 2,589 करोड़ रुपए की बिकवाली, DIIs ने की 5,314 करोड़ रुपए की खरीदारी
4 FIIs ने ₹4,663 करोड़ और DIIs ने की ₹7,912 करोड़ की खरीदारी
5 Cabinet Meeting Decisions: PM मोदी ने ली कैबिनेट की मीटिंग; MSP, हाईवे, रेलवे से जुड़ी ₹2.29 लाख करोड़ की योजनाओं पर मुहर