भारी बिकवाली के साथ बाजार बंद, निफ्टी 1.5% टूटा; ऑटो, मीडिया, बैंक 2% से ज्यादा टूटे

सेंसेक्स 1.52% या 897 अंक टूटकर 58,237 पर बंद हुआ. इसके 1 शेयर में खरीदारी और 29 में बिकवाली रही.

Source: Envato
LIVE FEED

U.S. 2-ईयर ट्रेजरी यील्ड में 1987 के बाद सबसे ज्यादा गिरावट

Global Surfaces IPO अपडेट

सब्सक्रिप्शन के पहले दिन Global Surfaces IPO ओवरऑल 0.42 गुना सब्सक्राइब किया गया. 13 मार्च शाम 5 बजे तक इसका QIB हिस्सा 0.01 गुना, NII हिस्सा 0.57 गुना और RII हिस्सा 0.6 गुना सब्सक्राइब किया गया.

कंपनी का IPO 13-15 मार्च के लिए बोली के लिए बाजार में रहेगा.

Source: BSE

Also Read: Global Surfaces IPO: आज से खुला इश्यू, पैसा लगाने से पहले जान लीजिए सबकुछ

केंद्र ने 3.61 लाख करोड़ रुपये की ECLGS गारंटी इश्यू कीं: प्रदेश मंत्री कराड

MoS Finance भगवत किसानराव कराड ने सोमवार को लोक सभा में कहा, 31 जनवरी 2023 से अब तक 1.19 करोड़ लोगों को इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम (ECLGS) का लाभ मिला.

उन्होंने कहा, 1.14 करोड़ MSMEs के लिए 2.4 लाख करोड़ रुपये की ECLGS गारंटी दी गई हैं.

Source: Ministry of Finance Statement

सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) के डूबने पर प्रेसिडेंट जो बाइडेन का बयान

सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) के डूबने पर बयान दिया. उन्होंने कहा, ग्लोबल कारणों के डर और हारने के बाद भी अमेरिकी नागरिक अमेरिका की बैंकिंग पर भरोसा कर सकते हैं.

राष्ट्रपति बाइडेन ने बैंक के डूबने के बाद कांग्रेस बुलाने और नियामक संस्था को नियम कड़े करने का निर्देश दिया. उन्होंने साथ ही कहा, टैक्सदाताओं को बैंक के डूबने का कोई नुकसान नहीं होगा, यह फंड बैंक फीस से आएगा.

Source: PTI

e-Rupee पर वित्त मंत्री ने दिया बयान

सोमवार को संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने e-Rupee पर सवालों के जवाब दिए.

रिटेल e-Rupee के पायलट प्रोजेक्ट पर RBI ने अब तक रिटेल और होलसेल सेगमेंट में कितने रुपये के e-Rupee इशू किए हैं, पर केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा,

RBI ने 1 नवंबर 2022 में होलसेल सेगमेंट में और 1 दिसंबर 2022 में रिटेल सेगमेंट में e-Rupee को लॉन्च किया है. अभी तक सरकार ने रिटेल और होलसेल में क्रमशः 4.14 करोड़ और 126.27 करोड़ रुपये के e-Rupee इशू किए हैं.

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने महिंद्रा CIE ऑटोमोटिव से घटाई अपनी हिस्सेदारी

सोमवार को महिंद्रा एंड महिंद्रा ने महिंद्रा CIE ऑटोमोटिव में अपने 6.05% या 2.29 करोड़ शेयर बेचकर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी कम की.

कंपनी ने 357.39 रुपये के ग्रॉस भाव पर अपने शेयर बेचे. इसके बाद महिंद्रा CIE ऑटोमोटिव में कंपनी के शेयर 9.25% से घटकर 3.19% रह गए हैं.

Source: Exchange filing

जम्मू कश्मीर के लीथियम रिजर्व की होगी नीलामी: खनन मंत्री

खनन मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राज्य सभा में कहा कि जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में पाए गए लीथियम भंडार की नीलामी केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन द्वारा की जाएगी. उन्होंने आगे कहा, "मिनरल ब्लॉक की नीलामी के बाद लीथियम का खनन शुरू होगा".

केंद्र सरकार ने ग्रांट्स के लिए दूसरी सप्लिमेंट्री डिमांड को संसद में पेश किया

सोमवार को केंद्र सरकार ने FY23 के लिए दूसरी सप्लिमेंट्री डिमांड 2.7 लाख करोड़ रुपये की आंकी. कुल एक्स्ट्रा एक्सपेंडिचर में नेट कैश आउटगो 1.48 लाख करोड़ रुपये अनुमानित है. इसके साथ ही मंत्रालयों के पास 1.22 लाख करोड़ रुपये की राशि बकाया है.

Source: Dept. of Economic Affairs

GAIL देगा 4 रुपये/शेयर का डिविडेंड

GAIL के बोर्ड ने इस वित्त वर्ष के लिए 4 रुपये/शेयर के डिविडेंड देने का निर्णय लिया है. सभी शेयरधारकों को 21 मार्च 2023 को डिविडेंड दिया जाएगा.

Source: Exchange filing

FII ने की 1,546 करोड़ रुपये की बिकवाली

सोमवार को FII ने 1,546 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DII ने 1,418 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

SVB के डूबने पर नजारा टेक के CEO का बयान

SVB बैंक के डूबने पर सोमवार को नजारा टेक के CEO नितीश मिटरसेन ने कहा, पूरी राशि के लिए जमाकर्ताओं की सुरक्षा पर अमेरिकी प्रशासन का बयान एक 'पॉजिटिव परिणाम' है और पैसे की वसूली के बारे में भरोसा दिलाता है.

आपको बता दें, कि नजारा टेक, जिसकी दो स्टेप-डाउन सहायक कंपनियों के पास सिलिकॉन वैली बैंक में 64 करोड़ रुपये जमा हैं

Source: PTI

फरवरी में रिटेल महंगाई दर 6.44% रही

सोमवार को केंद्र सरकार के सांख्यिकी मंत्रालय ने CPI आंकड़े पेश किए.

फरवरी महीने में रिटेल महंगाई दर 6.44% रही, जो कि जनवरी में 6.52% से कुछ कम है.

जनवरी में रिटेल महंगाई तीन महीने के उच्च स्तर 6.52% पर पहुंच गई थी. फूड बास्केट में रिटेल महंगाई जनवरी में 6% के मुकाबले 5.95% पर रही.

Source: MoSPI

सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक विवाह से जुड़ी याचिकाएं 5 जजों की कमिटी को भेजी

SC ने बहस के लिए समलैंगिक शादी को कानूनी मान्यता देने वाली याचिकाओं को 18 अप्रैल के लिए रखा. आपको बता दें कि केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को दिए हलफनामे में कहा था कि समलैंगिक विवाह भारतीय परंपरा के अनुसार नहीं हैं. वहीं इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में सेक्शन 377 पर ऐतिहासिक फैसला देते हुए समलैंगिक संबंधों को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया था.

Source: PTI

रुपया 8 पैसे कमजोर होकर बंद

सोमवार को रुपया 8 पैसे कमजोर होकर 82.13 रुपये पर बंद हुआ. शुक्रवार को यह 82.05 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

भारी गिरावट के साथ बाजार बंद

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन SVB बैंक के डूबने की खबर पूरे एशियाई बाजार में दिखाई दी. भारतीय बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए. सोमवार को सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ खुला लेकिन कुछ ही मिनटों में हरे निशान पर कारोबार करने लगा. 11 बजने के बाद बाजार में गिरावट का दौर शुरू हुआ और खत्म होने तक सेंसेक्स और निफ्टी भारी गिरावट के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 1.52% या 897 अंक टूटकर 58,237 पर बंद हुआ. इसके 1 शेयर में खरीदारी और 29 में बिकवाली रही.

निफ्टी 1.49% या 258 अंक टूटकर 17,154 पर बंद हुआ. इसके 4 शेयरों में खरीदारी और 45 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

चढ़ने वाले शेयर

टेक महिंद्रा (+6.84%)

अपोलो हॉस्पिटल (+0.64%)

गिरने वाले शेयर

इंडसइंड बैंक (-7.4%)

SBI (-3.17%)

टाटा मोटर्स (-3.09%)

महिंद्रा एंड महिंद्रा (-2.71%)

आयशर मोटर्स (-2.65%)

मीडिया में 2.51% की भारी गिरावट रही. इसके साथ ही बैंक सेक्टर में SVB बैंक की खबर का असर दिखा. बैंक निफ्टी 2.27%, PSU बैंक 2.87% और प्राइवेट बैंक 2.44% टूटे. इसके साथ ही ऑटो में भी 2.24% की सबसे ज्यादा गिरावट रही. बाजार के सभी सेक्टर लाल निशान पर बंद हुए.

निफ्टी बैंक में गिरावट, सेक्टर करीब 2% टूटा

SVB बैंक बंद होने की कगार पर है. खबर का असर भारतीय बाजार और निफ्टी बैंक पर साफ दिख रहा है. निफ्टी बैंक करीब 2% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. सेक्टर के सभी 12 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. इंडसइंड बैंक में 6.46% की सबसे ज्यादा गिरावट है.

इसके साथ ही PSU और प्राइवेट बैंक भी 2% से ज्यादा गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

यूरोपीय बाजार में गिरावट

सोमवार को यूरोपीय बाजार में गिरावट दिख रही है. UK का FTSE 0.18% की गिरावट के साथ 7,734 पर कारोबार कर रहा है. फ्रांस का CAC 0.2% की गिरावट के साथ 7,206 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, जर्मनी का DAX 1.31% की गिरावट के साथ 15,427 पर कारोबार कर रहा है.

Source: BQ Prime

भारत दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचा

सोमवार को भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया. भारत को न्यू जीलैंड के खिलाफ श्रीलंका की हार का फायदा मिला.

आपको बता दें, कि ऑस्ट्रेलिया पहले ही फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुका है. अब 7 जून को भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा

बाजार में भारी बिकवाली, सेंसेक्स निफ्टी 1% से ज्यादा टूटे

CS इंडस्ट्रियल के शेयर खरीदने के बाद Elgi Equipments के शेयर चढ़े

सोमवार को एल्गी इक्विपमेंट्स के शेयर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. आपको बता दें, कि अमेरिका की CS इंडस्ट्रियल सर्विसेज के 33.3% शेयरों के अधिग्रहण के बाद एल्गी के शेयरों में यह उछाल आया है.

सोमवार को शेयर 494 रुपये के भाव तक पहुंच गया.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 4 एनालिस्ट में से 1 ने कंपनी के शेयर खरीदने, 1 ने होल्ड करने और 2 ने बेचने की सलाह दी है.

Source: Bloomberg, Exchange filing

TCS की फोर्ब्स लिस्ट में एंट्री

सोमवार को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने जानकारी दी कि कंपनी अमेरिका की बेस्ट एम्प्लॉयर्स की लिस्ट में आ गई है.

कंपनी ने पिछले 3 साल में 21,000 से ज्यादा लोगों को नौकरी दी. कंपनी के अमेरिका भर में 45,000 से ज्यादा कर्मचारी हैं.

फोर्ब्स के अनुसार, कंपनी का अमेरिका के 'बेस्ट लार्ज एम्प्लॉयर्स लिस्ट' में 500 में से 486वां रैंक है.

Source: Press Statement

HSBC ने खरीदा सिलिकॉन वैली बैंक UK: एक्सचेक्वर के UK चांसलर

सोमवार को एक्सचेक्वर के UK चांसलर जेरेमी हंट ने बयान में कहा, UK सरकार और बैंक ऑफ इंग्लैंड ने प्राइवेट सेल में सिलिकॉन वैली बैंक UK को HSBC को बेच दिया है.

Source: Statement from Jeremy Hunt, UK's Chancellor of the Exchequer

मिड डे मार्केट अपडेट

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला लेकिन कुछ ही मिनट में बढ़त बना ली. हालांकि 11 बजने तक उस बढ़त को बाजार संभाल नहीं सका और औंधे मुंह गिरकर कारोबार कर रहा है.

सेंसेक्स फिलहाल दिन के निचले स्तर पर करीब 0.58% या 341 अंक टूटकर 58,793 पर कारोबार कर रहा है. 4 शेयरों में खरीदारी और 26 में बिकवाली है.

निफ्टी 93 अंक या 0.52% टूटकर 17,322 पर कारोबार कर रहा है. इसके 10 शेयरों में खरीदारी और 40 में बिकवाली है.

चढ़ने वाले शेयर

टेक महिंद्रा (+7.94%)

अदाणी एंटरप्राइजेज (+1.03%)

ONGC (+0.9%)

JSE स्टील (+0.77%)

पावरग्रिड (+0.4%)

गिरने वाले शेयर

इंडसइंड बैंक (-6.18%)

महिंद्रा एंड महिंद्रा (-2.08%)

टाटा मोटर्स (-2.01%)

हीरो मोटोकॉर्प (-1.59%)

इंफोसिस (-1.58%)

सोमवार को मेटल में 0.35% की मजबूती है. बाकी सभी सेक्टर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. मीडिया 2.12%, ऑटो 1.48% टूटकर कारोबार कर रहे हैं. बैंकिंग सेक्टर की भी पिटाई जारी है. प्राइवेट बैंक, PSU बैंक और बैंक निफ्टी में 0.9% से ज्यादा की गिरावट है.

न्यू एज कंपनियों में मिला-जुला कारोबार

अदाणी ग्रुप के शेयरों में मिला-जुला कारोबार

बाजार ने शुरुआती बढ़त गंवा दी है. ऊपरी स्तर से दबाव है और निफ्टी 17400 के नीचे है. वहीं अदाणी ग्रुप के शेयरों में मिलाजुला कारोबार कर रहा है.

Source: BQ Prime

टेक महिंद्रा: मोहित जोशी CEO &MD नियुक्त, शेयर 8% उछला

दिग्गज IT कंपनी टेक महिंद्रा ने मोहित जोशी को CEO &MD नियुक्त किया है. शेयर में 8% का उछाल दिख रहा है और 1,150 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

Source: BQ Prime

निफ्टी के चढ़ने-गिरने वाले शेयर

शुरुआती खरीदारी के बाद बाजार में उतार-चढ़ाव दिख रहा है. निफ्टी 17500 के नीचे कारोबार कर रहा है.

Source: BQ Prime

बाजार में शानदार रिकवरी

कमजोर ग्लोबल संकेत के बीच भारतीय बाजार में शुरुआती दबाव के बाद शानदार रिकवरी दिख रही है. निफ्टी 17500 के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं सेंसेक्स में करीब 300 अकों की बढ़त है.

Source: BQ Prime

रुपया 30 पैसे मजबूत होकर खुला

डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे मजबूत होकर 81.75 पर खुला है. शुक्रवार को रुपया 82.05/डॉलर पर बंद हुआ था.

Oscar 2023: RRR ने रच दिया इतिहास

Oscar 2023: 

RRR ने ऑस्कर में भी इतिहास रच दिया है. नाटू-नाटू गाने के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटिगरी का अवॉर्ड मिला है.

बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर

ऑस्कर की इस कैटिगरी में RRR फिल्म के गाने नाटू-नाटू को जगह मिली थी. इसका मुकाबला टेल इट लाइक ए वूमेन के अपलॉज, टॉप गन: मैवरिक के होल्ड माई हैंड, ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर के लिफ्ट माई अप और एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस के दिस इज ए लाइफ से था. इस कैटिगरी में नाटू-नाटू ने बाजी मारी.

Also Read: Oscars 2023: RRR के गाने 'नाटू-नाटू' ने रचा इतिहास, मिला बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर

इन खबरों पर रखें नजर

  • Hindustan Aeronautics: रक्षा मंत्रालय भारतीय वायुसेना के लिए कंपनी से 667 करोड़ रुपए में 6 डोर्नियर-228 विमान खरीदेगा

  • ICICI Bank/ ICICI Lombard General Insurance Company: RBI ने ICICI बैंक को ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को जरूरी 30% तक कम करने के लिए 9 सितंबर, 2024 तक का समय दिया.

  • Lupin: U.S. FDA ने 6 से 10 मार्च, 2023 तक विशाखापत्तनम, भारत में अपने API निर्माण निरीक्षण का प्री-अप्रूवल और GMP निरीक्षण बिना किसी ऑब्जर्वेशन के पूरा किया.

  • Ujjivan Financial Services: कंपनी ने 10 रुपये के प्रति शेयर पर 5 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया, डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 20 मार्च, 2023 है.

  • Godrej Industries: बोर्ड ने निजी प्लेसमेंट के जरिए 1,000 करोड़ रुपये के 1 लाख नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करने को मंजूरी दी.

एशियाई बाजारों में मिला जुला कारोबार

SGX निफ्टी 17,342 के लेवल पर खुला है, फिलहाल ये गिरावट थोड़ी कम हुई है और ये 17400 के ऊपर आया है. जापान का बाजार निक्केई 400 अंकों से ज्यादा यानी करीब 1.50% टूटा है, चीन का बाजार शंघाई 0.5% मजबूत है.

कच्चा तेल में सपाट कारोबार

कच्चा तेल में सपाट कारोबार हो रहा है. हल्की बढ़त के साथ ब्रेंट क्रूड करीब 83 डॉलर पर कामकाज कर रहा है, WTI क्रूड भी 76 डॉलर प्रति बैरल के लेवल पर है.

US मार्केट में बड़ी गिरावट

अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को बड़ी गिरावट देखी गई. डाओ जोंस, नैस्डैक 1.7% तक नीचे गिरकर बंद हुए. ग्लोबल मार्केट में आई इस गिरावट की बड़ी वजह अमेरिका बड़े बैंक सिलिकॉन वैली बैंक का बंद होना है.  डाओ जोंस चार महीनों में पहली बार 32,000 के नीचे बंद हुआ है, शुक्रवार को 345 अंक (-1.07%) टूटकर बंद हुआ, नैस्डेक में भी करीब 200 अंकों (-1.76%) की गिरावट रही, S&P500 भी 1.45% फिसलकर बंद हुआ.

जरूर पढ़ें
1 Market Closing: बाजार में बड़ी गिरावट; सेंसेक्स 1,000 से ज्यादा अंक टूटा, चौतरफा बिकवाली
2 Market Closing: बाजार में गिरावट, निफ्टी 81 अंक लुढ़का; PSU बैंक, IT में बड़ी बिकवाली
3 बाजार में मुनाफावसूली, निफ्टी 208 अंक गिरकर बंद; मेटल, PSU बैंक में बड़ी बिकवाली
4 Market Closing: शुरुआती तेजी बाजार बंद होते-होते हुई हवा, ऊपरी स्तरों से निफ्टी 390 अंक लुढ़का; PSUs, बैंक, ऑटो में बिकवाली ज्यादा