लगातार पांचवें दिन गिरा शेयर बाजार, PSU बैंक 1.21% टूटा; अदाणी ग्रुप के ज्यादातर शेयर चढ़े

सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 900 अंक टूटकर 57,556 पर बंद हुआ. इसके 9 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली रही.

Source: Envato
LIVE FEED

S&P ने जंक की फर्स्ट रिपब्लिक बैंक की रेटिंग

बुधवार को S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने अमेरिका के फर्स्ट रिपब्लिक बैंक की रेटिंग्स को जंक कर दिया है. कंपनी के शेयर में 26% से ज्यादा की गिरावट आई.

Source: Bloomberg

Patanjali Foods के प्रमोटरों की शेयरहोल्डिंग को एक्सचेंज ने किया फ्रीज

बुधवार को स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE ने पतंजलि फूड्स के प्रमोटर और प्रमोटर कंपनी को फ्रीज कर दिया.

फिलहाल कंपनी की पब्लिक शेयरहोल्डिंग 19.18% है, जो कि आवश्यक 25% से कम है.

एक्सचेंजों की कार्रवाई से कुल 29.26 करोड़ शेयर प्रभावित हुए हैं. जब तक कंपनी की पब्लिक शेयरहोल्डिंग 25% नहीं हो जाती, तब तक यह फ्रीजिंग जारी रहेगी.

Source: Exchange filing

ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स पहुंचा $75/बैरल के नीचे

ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स बुधवार को $75/बैरल के भाव के नीचे चला गया. दिसंबर 2021 के बाद पहली बार यह इतना नीचे गया है.

Source: Bloomberg, NSE Cogencis

अमेरिकी बाजार में सुस्ती के साथ कारोबार

बुधवार को अमेरिकी बाजार में सुस्ती के साथ कारोबार हो रहा है. डाओ जोंस 1.23% की गिरावट के साथ 31,760 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, नैस्डेक में 0.88% की गिरावट है और यह 11,325 पर कारोबार कर रहा है. S&P 500 में 1.33% की गिरावट है और यह 3,868 पर कारोबार कर रहा है.

12.21 गुना सब्सक्राइब हुआ Global Surfaces का IPO

बुधवार को बोली के आखिरी दिन ग्लोबल सर्फेसेज का IPO 12.21 गुना सब्सक्राइब किया गया. कंपनी ने इस IPO के जरिए 77,49,000 शेयर बेचने का प्लान बनाया था.

15 मार्च को सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन तक इसका QIB हिस्सा 8.95 गुना, NII हिस्सा 33.1 गुना, RII हिस्सा 5.12 गुना सब्सक्राइब किया गया.

Source: BSE

CUET-UG में JEE, NEET का होगा विलय: UGC चेयरमैन

बुधवार को UGC चेयरमैन M जगदीश कुमार ने बताया कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (CUET) में JEE, NEET का विलय होगा. इस साल CUET-UG का एग्जाम 2 के बजाय 3 शिफ्ट में होगा. UGC चेयरमैन ने कहा, अभी तक CUET-UG में करीब 11 लाख रजिस्ट्रेशन हुए हैं जो कि इस साल के अंत तक 14 लाख तक हो जाएंगे. इसके लिए पहले से ज्यादा कंप्यूटर, एग्जाम सेंटर भी बतौर प्लान B तैयार किए जा रहे हैं.

Source: PTI

Also Read: तीन शिफ्ट में होंगे CUET-UG एग्जाम, यहां देखिए तारीख से लेकर सभी जानकारियां

FII ने की 1,271 करोड़ रुपये की बिकवाली

बुधवार को FII ने 1,271 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DII ने 1,824 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

अरुणांचल को भारत का हिस्सा बताया अमेरिका ने

बुधवार को अमेरिका के सीनेटर बिल हैगर्टी और जेफ मर्कले ने अरुणांचल प्रदेश को भारतीय गणराज्य के अभिन्न अंग के रूप में अमेरिका की मान्यता की पुष्टि करते हुए दो दलों के सीनेट का प्रस्ताव पेश किया.

Source: ANI

रुपया 11 पैसे कमजोर होकर बंद

बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे कमजोर होकर 82.60 रुपये पर बंद हुआ. मंगलवार को यह 82.49 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

लगातार पांचवे दिन शेयर बाजार बिकवाली के साथ बंद

लगातार पांचवे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए. सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 900 अंक टूटकर 57,556 पर बंद हुआ. इसके 9 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.42% या 71 अंक टूटकर 16,972 पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 28 में बिकवाली रही. 1 में कोई बदलाव नहीं हुआ.

चढ़ने वाले शेयर

  • अदाणी एंटरप्राइजेज (+5.8%)

  • अदाणी पोर्ट्स (+3.8%)

  • टाटा स्टील (+2.11%)

  • टाइटन (+1.85%)

  • L&T (+1.51%)

गिरने वाले शेयर

  • भारती एयरटेल (-1.96%)

  • इंडसइंड बैंक (-1.85%)

  • रिलायंस (-1.71%)

  • HUL (-1.49%)

  • नेस्ले इंडिया (-1.49%)

मेटल बुधवार को चमका और 1.8% मजबूत होकर बंद हुआ. इसके साथ ही फार्मा में 0.3% की मामूली मजबूती आई. बाकी सभी सेक्टरों में बिकवाली हावी रही. बैंकिंग सेक्टर में बैंक निफ्टी 0.91% और PSU बैंक 1.21% टूटा. मीडिया भी 1.22% टूटकर बंद हुआ.

फरवरी में कम हुआ एक्सपोर्ट और इंपोर्ट

फरवरी महीने में एक्सपोर्ट 8.8% घटकर $33.88 बिलियन (YoY) हुआ.

फरवरी महीने में इंपोर्ट 8.2% घटकर $51.31 बिलियन (YoY) हुआ.

Source: Press briefing by the Ministry of Commerce & Industry

Sonata Software के शेयरों में गिरावट

बुधवार को 52-हफ्ते के ऊपरी स्तर को छूने के बाद सोनाटा सॉफ्टवेयर (Sonata Software) के शेयरों में गिरावट दिख रही है.

बुधवार को कंपनी का शेयर 2.55% टूटकर 813 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. आपको बता दें कि सोनाटा सॉफ्टवेयर को एग्री-फूड इंडस्ट्री के लिए TOP SI पार्टनर्स ने बेयर की क्लाउड सॉल्यूशन डेवलपमेंट में पार्टनर के तौर पर चुना है.

Source: Bloomberg, Exchange filing

लगातार चौथे दिन टूटे HDFC के शेयर

बुधवार को HDFC के शेयर लगातार चौथे कारोबारी दिन गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. बुधवार को कंपनी का शेयर 1.23% टूटा और 1,545 रुपये के भाव के आस-पास कारोबार कर रहा है. इंट्राडे में शेयर 1.3% तक टूटा.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 44 एनालिस्ट में 41 ने कंपनी के शेयर खरीदने और 3 ने होल्ड करने की सलाह दी है.

Source: Bloomberg

बाजार में गिरावट, सेंसेक्स निफ्टी इंडेक्स दिन के निचले स्तर पर

बुधवार को शेयर बाजार में गिरावट जारी है. सेंसेक्स और निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर से करीब 1% टूटकर कारोबार कर रहे हैं.

लेकिन निफ्टी मिडकैप100 और स्मॉलकैप100 में क्रमशः 0.5% और 0.9% की मजबूती दिख रही है.

Source: Bloomberg

Adani Group के शेयरों में मजबूती

बुधवार को अदाणी ग्रुप के शेयरों में रिकवरी होती दिख रही है. ग्रुप के 9 शेयरों में खरीदारी दिख रही है. अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी ट्रांसमिशन और अदाणी ग्रीन एनर्जी 5% या उससे ज्यादा मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं.

Adani Power के शेयरों में मजबूती

बुधवार को अदाणी पावर (Adani Power) के शेयरों में 3.65% की मजबूती दिख रही है और यह 211 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. दोपहर 1:26 बजे कंपनी के 21.3 लाख शेयरों की बंच ट्रेड और दोपहर 1:31 बजे 11.6 लाख शेयरों की बंच ट्रेड के बाद शेयरों के भाव में यह उछाल आया है.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 1 एनालिस्ट ने कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह दी है.

Source: Bloomberg

52-हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार करने वाले शेयर

बुधवार को आदित्य बिरला फैशन (Aditya Birla Fashion) के शेयर 215 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं जो कि 52-हफ्ते का निचला स्तर है. इसके साथ ही बंधन बैंक, भारत रसायन, बालाजी अमींस, मुथूट फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और रोसारी बायोटेक के शेयर भी 52-हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं.

Reliance Industries लगातार तीसरे दिन 52-हफ्तों के निचले स्तर पर

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का शेयर बुधवार को 0.33% टूटकर 22,68 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. इंट्राडे में शेयर 0.61% तक टूटा. लगातार तीसरे दिन ये शेयर 52-हफ्तों के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है. 3 दिन में ये 2.4% तक टूट चुका है.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 37 एनालिस्ट में 32 ने कंपनी के शेयर खरीदने, 2 ने होल्ड करने और 3 ने बेचने की सलाद दी है.

Source: Bloomberg

Global Surfaces IPO Update

ग्लोबल सर्फेसेज का IPO बुधवार को दोपहर 12:48 बजे तक ओवरऑल 4.28 गुना सब्सक्राइब किया गया.

इसका QIB हिस्सा 4.15 गुना, NII हिस्सा 8.38 गुना और RII हिस्सा 2.59 गुना सब्सक्राइब किया गया.

इस IPO के लिए बोली लगाए जाने की आखिरी तारीख 15 मार्च है.

Source: BSE

नजारा टेक की सब्सिडियरी को सिलिकॉन बैंक से मिला रकम

नजारा टेक ने एक्सचेंज को जानकारी दी है कि सब्सिडियरी कंपनी Kiddopia Inc and Mediawrkz Inc को सिलकॉन बैंक से जमाराशि मिल गई है. ये 64 करोड़ रूपये से ज्यादा की राशि थी. खबर के बाद कंपनी के शेयरोें में 1% से ज्यादा की तेजी है और 503.50 रुपये पर कारोबार कर रही है.

Source: BQ Prime

नीलकंठ मिश्रा ने क्रेडिट सुईस से इस्तीफा दिया, एक्सिस बैंक से जुड़ने की खबरें

क्रेडिट सुईस से नीलकंठ मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया है. ब्लूमबर्ग के एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक नीलकंठ मिश्रा एक्सिस बैंक जा सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक नीलकंठ मिश्रा एक्सिस बैंक में रिसर्च डिपार्टमेंट में ज्वाइन कर सकते हैं. बता दें कि नीलकंठ मिश्रा क्रेडिट सुइस में एशिया पैसेफिक स्ट्रैटेजी के को-हेड पद पर कार्यरत थे और बीते दो दशक से कंपनी से जुड़े थे.

Bloomberg Exclusive

  • नीलकंठ मिश्रा ने क्रेडिट सुईस से इस्तीफा दिया

  • नीलकंठ मिश्रा जल्द एक्सिस बैंक से जुड़ सकते हैं

  • एक्सिस बैंक में रिसर्च डिपार्टमेंट में ज्वाइन कर सकते हैं नीलकंठ मिश्रा

Alert:

  • नीलकंठ मिश्रा क्रेडिट सुईस में एशिया पैसेफिक स्ट्रैटेजी के को-हेड पद पर कार्यरत थे

  • नीलकंठ मिश्रा बीते दो दशक से कंपनी से जुड़े थे

  • PM मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद का भी हिस्सा हैं नीलकंठ मिश्रा

Source: Bloomberg Exclusive

Source: BQ Prime

एक्सिस बैंक के शेयरों में रिकवरी

Source: BQ Prime

एप्पल कर्मचारियों को देर से मिलेगी बोनस

ब्लूमबर्ग के मुताबिक एप्पल ने कहा है कि उसके कॉरपोरेट वर्कफोर्स के कुछ हिस्सों के लिए बोनस में देरी हो सकती है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है क्योंकि अभी ये सार्वजनिक तौर पर नहीं कहा गया है. इसके अलावा कंपनी ने लागत में कटौती के लिए हायरिंग को भी थोड़ा धीमा कर दिया है

रेल-टेल को C-DAC से 287.57 करोड़  का ऑर्डर मिला

रेल-टेल को C-DAC(Centre for Development of Advanced Computing) से 287.57 करोड़  का ऑर्डर मिला है. खबर के बाद शेयरों में 3% का उछाल है और 108.25 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

Source: BQ Prime

एशियन पेंट्स निफ्टी का टॉप गेनर,शेयर 3% उछला

कच्चे तेल में नरमी के कारण पेंट्स शेयरों में खरीदारी दिख रही है. एशियन पेंट्स निफ्टी का टॉप गेनर बना हुआ है. शेयरों में 3% का उछाल है और 2,831.70 रुपये पर कारोबार कर रहा है. एशियन पेंट्स का शेयर 8 महीने के ऊपरी स्तर पर है.

Source: BQ Prime

अदाणी ग्रुप के शेयरों में मिला-जुला कारोबार

Source: BQ Prime

रेलवे मंत्रालय से टीटागढ़ वैगन्स और रामकृष्ण फोर्जिंग को ऑर्डर मिला

टीटागढ़ वैगन्स और रामकृष्ण फोर्जिंग को रेलवे मंत्रालय से फोर्ज्ड व्हील्स के लिए ऑर्डर मिला है. खबर के बाद शेयरों में तेजी दिख रही है. रामकृष्ण फोर्जिंग 7% और टीटागढ़ वैगन्स में 2% से ज्यादा का उछाल है.

Source: BQ Prime

52 हफ्ते की ऊंचाई पर रामकृष्ण फोर्जिंग का शेयर

Source: BQ Prime

मारुति सुजुकी के शेयरों में उतार-चढ़ाव

प्रोमोटर सुजुकी मोटर्स ने कंपनी में 3.45 लाख शेयर खरीदे हैं. मारुति सुजुकी के शेयरों में उतार-चढ़ाव है और 1% की खरीदारी के साथ 8,610 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

Source: BQ Prime

KPIT टेक ने होंडा मोटर्स के साथ करार किया

KPIT टेक ने जापान की कंपनी होंडा मोटर्स के साथ सॉफ्टवेयर डिफाइन्ड व्हीकल के लिए करार किया है. खबर के बाद शेयरों में 1% से ज्यादा की तेजी है और 787.50 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

Source: BQ Prime

निफ्टी के चढ़ने-गिरने वाले शेयर

Source: BQ Prime

बाजार की मजबूत शुरुआत

मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है. निफ्टी 17200 के पार कारोबार कर रहा है. वहीं सेंसेक्स में 400 अंकों का उछाल है.

Source: BQ Prime

रुपया 18 पैसे मजबूत होकर  खुला

डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे मजबूत होकर 82.32 पर खुला है. कल यानी 14 मार्च को रुपया 82.49/डॉलर पर बंद हुआ था.

जोमैटो ने आयरलैंड सब्सिडियरी का अधिग्रहण किया

जोमैटो ने एक्सचेंज को जानकारी दी है कि कंपनी ने आयरलैंड स्थित सब्सिडियरी का अधिग्रहण किया है. ये 12 मार्च से ही लागू होंगे. वहीं जॉर्डन सब्सिडियरी को खत्म कर दिया गया. कंपनी ने कहा कि इससे आय पर कोई असर नहीं होगा.

Source: Exchange Filing

ग्लोबल कमोडिटी मार्केट का हाल

Global Commodity Market:

  • सोना डॉलर 1900 के पास, चांदी डॉलर 21.80 के नीचे

  • कच्चा तेल तीन महीने के निचले स्तर पर लुढ़का

  • ब्रेंट डॉलर 87 के नीचे

  • अमेरिका में वीकली भंडार बढ़ने की आशंका में टूटा तेल

डूबने से पहले सिग्नेचर बैंक की हुई थी आपराधिक जांच

ब्लूमबर्ग के मुताबिक सिग्नेचर बैंक के डूबने से पहले US प्रोसिक्यूटर्स क्रिप्टो ग्राहकों के साथ मिलकर बैंक के कामकाज की जांच कर रहे थे. वाशिंगटन और मैनहट्टन में न्याय विभाग के जांचकर्ता इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या न्यूयॉर्क बैंक ने ग्राहकों द्वारा संभावित मनी लॉन्ड्रिंग का पता लगाने के लिए पर्याप्त कदम उठाए हैं. इसमें खाते खोलने वाले लोगों की जांच करना और आपराधिकता के संकेतों के लिए लेनदेन की निगरानी करना शामिल है.

चीन की रिटेल बिक्री के आंकड़े जारी

China Retail Sales data:

चीन की रिटेल बिक्री 3.5% (YoY)      
चीन का इंडस्ट्रियल आउटपुट 2.4% (YoY)
चीन का फिक्स्ड एसेट इन्वेस्टमेंट 5.5% (YoY)

इन खबरों पर रखें नजर

  • Reliance Industries: कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल यूनिट रिलायंस रिटेल वेंचर्स को मेट्रो कैश एंड कैरी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है

  • NBCC (India): कंपनी को पुडुचेरी सरकार से कराईकल, पुडुचेरी में 500 करोड़ रुपये के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बनाने के लिए ऑर्डर मिला है.

  • Cipla: कंपनी अपनी युगांडा की सब्सिडियरी कंपनी सिप्ला क्वालिटी केमिकल इंडस्ट्रीज में 51.8% हिस्सेदारी अफ्रीका कैपिटलवर्क्स SSA 3 को 25-30 मिलियन डॉलर में बेचेगी.

  • RailTel Corporation of India: कंपनी को केंद्र सरकार से ट्रेंनिग और सपोर्ट के साथ साथ नई दिल्ली और बंगलुरु में ग्रीन फील्ड डेटा सेंटर में सप्लाई, इंस्टॉलेशन, इंटीग्रेशन, टेस्टिंग और IT इंफ्रास्ट्रक्चर की कमीशनिंग के लिए एडवांस्ड कंप्यूटिंग के डेवलपमेंट के लिए ऑर्डर मिला है. ये प्रोजेक्ट 287.57 करोड़ रुपये का है.

  • Honeywell Automation India: हनीवेल ने अपने प्रेसिडेंट और COO विमल कपूर को अपना अगला CEO नियुक्त किया है. कपूर मौजूदा चेयरमैन और CEO डेरियस एडमजिक की जगह लेंगे.

  • Elgi Equipments: कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी एल्गी कंप्रेशर्स USA ने CS इंडस्ट्रियल सर्विसेज में 33.33% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है.

एशियाई बाजारों में तेजी का मूड

एशियाई बाजारों की शुरुआत आज अच्छी हुई है. SGX निफ्टी 17,165 पर खुला. इसमें 100 अंकों की मजबूती के साथ कामकाज हो रहा है और ये 17200 के ऊपर टिका हुआ है. निक्केई में 65 अंकों की तेजी है. शंघाई कंपोजिट भी 0.50% से ज्यादा मजबूती के साथ कामकाज कर रहा है. हैंग सेंग में 450 अंकों में ज्यादा की मजबूती है.

US में महंगाई घटने से मार्केट में लौटी खरीदारी

डाओ जोंस 5 दिन की गिरावट के बाद हरे निशान में लौटा. डाओ जोंस में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार हुआ और अंत में ये 336 अंकों की मजबूती के साथ बंद हुआ, IT शेयरों में तेजी के दम पर नैस्डेक लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुआ, नैस्डेक में कल 239 अंकों की मजबूती रही.

कच्चे तेल में नरमी 

कच्चा तेल कल यानी 14 मार्च को 3% लुढ़क गया. ब्रेंट क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल पर टिका हुआ है. वहीं WTI क्रूड 72 डॉलर प्रति बैरल पर कामकाज कर रहा है

जरूर पढ़ें
1 Brokerages' Views: बंधन बैंक, टाटा एलेक्सी और कमिंस पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?
2 Market Closing: ऊपरी स्तरों से फिसला बाजार, मामूली बढ़त पर बंद; फार्मा, IT, FMCG पर दबाव ज्यादा, बैंक, मेटल में खरीदारी
3 लखनऊ में HDFC बैंक कर्मचारी की ऑफिस में मौत, साथी कर्मचारियों ने कही काम के दबाव की बात: मीडिया रिपोर्ट्स
4 Market Closing: बाजार में तेजी; सेंसेक्स, निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग, IT को छोड़कर सभी इंडेक्स में खरीदारी
5 भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे