गौतम अदाणी ने अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस का दौरा किया
अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने आज कानपुर में अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस का दौरा किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि डिफेंस सेक्टर में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अदाणी टीम के अविश्वसनीय इनोवेशन और दृढ़ प्रतिबद्धता को देखना अच्छा लगा.
आत्मनिर्भर भारत मिशन पर टीम अदाणी! हमारा उद्देश्य मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में मदद में हद से आगे बढ़कर अपना योगदान देना है!
FIIs ने ₹2,895 करोड़ की बिकवाली की
FIIs ने ₹2,895 करोड़ की बिकवाली की
DIIs ने की ₹3,371 करोड़ की खरीदारी
Source : NSE
ADVERTISEMENT
एयर इंडिया ने एक वरिष्ठ पायलट ट्रेनर को नौकरी से निकाल दिया
ट्रेनर को मुख्य प्रशिक्षण प्रोटोकॉल का पालन न करने और DGCA के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के कारण नौकरी से निकाल दिया गया
व्हिसलब्लोअर की शिकायत के आधार पर जांच के बाद ये मामला सामने आया था
ट्रेनर अधीन प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 10 पायलटों को फ्लाइट ड्यूटी से हटा दिया गया है
Source: Air India Spokesperson
LIC हाउसिंग फाइनेंस
बोर्ड ने वित्त वर्ष 26 के लिए 1.2 लाख करोड़ रुपये के बॉरोइंग बजट को मंजूरी दी
Source: Exchange Filing
सरकार ने ड्राफ्ट DPDP नियमों पर सार्वजनिक परामर्श पूरा किया
सरकार द्वारा सार्वजनिक परामर्श की समय-सीमा बढ़ाने की संभावना नहीं
नोडल मंत्रालय Meity जल्द ही अंतिम रेगुलेशंस जारी करेगा
संसद द्वारा पारित अधिनियमों को लागू करने के लिए नियम बनाए गए हैं
अलर्ट: सरकार ने 3 जनवरी से 18 फरवरी तक सार्वजनिक परामर्श के लिए DPDP नियमों का मसौदा खोला था, समय-सीमा बढ़ाकर 5 मार्च कर दी गई
DPDP : डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन
ADVERTISEMENT
विप्रो ने लॉन्च किया TelcoAI360
विप्रो ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 में TelcoAI360 लॉन्च किया
इसे कंपनी के AI पार्टनर इकोसिस्टम के साथ मिलकर डेवलप किया गया है
Source: Exchange Filing
बाजार में जोरदार तेजी
सेंसेक्स 1.01% या 740 अंक चढ़कर 73,730 अंक पर बंद हुआ. इसके 26 शेयर में खरीदारी और 4 में बिकवाली रही.
निफ्टी 1.15% या 255 अंक चढ़कर 22,337 पर बंद हुआ. इसके 46 शेयरों में खरीदारी और 4 में बिकवाली रही.
कैबिनेट मीटिंग की खास बातें
कैबिनेट ने केदारनाथ रोपवे परियोजना को मंजूरी दी
4,081 करोड़ रुपये की लागत से 12.9 किलोमीटर लंबा रोपवे बनेगा
रोपवे परियोजना पर्वतमाला परियोजना कार्यक्रम का हिस्सा है
सोनप्रयाग/गौरीकुंड से केदारनाथ मंदिर तक रोपवे से यात्रा का समय 9 घंटे से घटकर 36 मिनट रह जाएगा
ADVERTISEMENT
अल्ट्रावॉयलेट टेसेरैक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च
अल्ट्रावॉयलेट टेसेरैक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर 261 किमी रेंज के साथ भारत में लॉन्च
शुरुआती कीमत ₹1.20 लाख
टाटा स्टील में ब्लॉक डील
टाटा स्टील में 10.2 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ
बाजार में अच्छी तेजी
निफ्टी 50 में 20 दिनों में 1.4% पर सबसे बड़ी तेजी
निफ्टी मिडकैप में 2.3% की 24 दिनों में सबसे बड़ी तेजी
निफ्टी स्मॉलकैप 250 में 9 दिनों में 2.1% की सबसे बड़ी तेजी
मार्केट कैप में बढ़ोतरी
NSE के मार्केट कैप में कुल 3.86 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी
लार्ज कैप में मार्केट कैप में करीब 3.71 लाख करोड़ रुपये का इजाफा
मिड कैप में मार्केट कैप में करीब 1.47 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी
स्मॉल कैप में मार्केट कैप में करीब 81,400 करोड़ रुपये का इजाफा
ADVERTISEMENT
हिताची के शेयरों में करीब 7% की तेजी
13,150 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा
गोल्डमैन सैक्स ने कंपनी को BUY रेटिंग दी है
BEL ने अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया
BEL ने 1.5 रुपये/ शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया
Source: Exchange Filing
ट्रेंट में 5% से ज्यादा की तेजी
Q4 में वेस्टसाइड स्टोर की संख्या में मजबूत बढ़ोतरी हुई है
ये पिछले दो सालों में सबसे ज्यादा रहा है
KEC इंटरनेशनल को इनकम टैक्स रिफंड
KEC इंटरनेशनल को 177 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स रिफंड मिला
Source: Exchange Filing
अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में शानदार तेजी
अदाणी ग्रीन 7% और अदाणी एनर्जी 6% से ज्यादा दौड़े
PMI डेटा- फरवरी
फरवरी में HSBC इंडिया सर्विसेज PMI बढ़कर 59 पर पहुंची, जनवरी में 56.5 रही थी
फरवरी में HSBC इंडिया कंपोजिट PMI बढ़कर 58.7 पर पहुंची, जनवरी में 57.7 रही थी
Source: Bloomberg
महिंद्रा लॉजिस्टिक्स का नया निवेश
महिंद्रा लॉजिस्टिक्स ने सब्सिडियरी MLL एक्सप्रेस सर्विसेज प्राइवेट में 35 करोड़ रुपये तक के निवेश को मंजूरी दी
Source: Exchange Filing
RVNL के शेयर में 4% से ज्यादा की तेजी
339.6 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा
कंपनी को हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड से 729.8 करोड़ रुपये के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ असेप्टेंस मिला
RBI ने NBFCs की क्रेडिट लाइंस को लेकर चिंता जताई
NBFCs की सतत क्रेडिट लाइंस (perpetual credit lines) को लेकर RBI चिंतित
RBI ने कुछ लेंडर्स से ऐसे प्रोडक्ट्स में कमी लाने को कहा
RBI की चिंता क्रेडिट लाइन को लगातार बढ़ाए जाने को लेकर है
जिसे उधारकर्ता की उधार चुकाने की क्षमता को देखे बगैर दिया जा रहा है
इससे उधारकर्ता अपनी मौजूदा क्रेडिट को रोलओवर कर सकता है
Source: People In The Know
भारतीय टैरिफ पर डॉनल्ड ट्रंप
राष्ट्रपति बनने के बाद डॉनल्ड ट्रंप ने पहली बार अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया. उन्होंने कहा,
भारत अमेरिका के ऑटो सेक्टर पर 100% टैरिफ लगाता है
चीन भी हमारे प्रोडक्ट्स पर हम से दोगुना टैरिफ लगाता है
साउथ कोरिया का औसत टैरिफ हमसे 4 गुना ज्यादा है
2 अप्रैल से इन देशों पर हम रेसिप्रोकल ट्रैरिफ लागू करेंगे
वो हम पर जो टैरिफ लगाएंगे, हम भी उतना टैरिफ लगाएंगे
वो हमसे जितना टैक्स लेंगे, हम भी उतना टैक्स वसूलेंगे
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
बाजार में बढ़त
सेंसेक्स 0.31% चढ़कर 73,218 पर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी 0.24% चढ़कर 22,136 पर कारोबार कर रहा है.
जनता ने बदलाव के लिए जनादेश दिया: डॉनल्ड ट्रंप
राष्ट्रपति बनने के बाद डॉनल्ड ट्रंप ने पहली बार अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया. उन्होंने कहा,
बाइडेन सरकार की योजनाएं सिर्फ घोटाले हैं
हम पिछली सरकार की योजनाओं की जांच करेंगे
सामाजिक सुरक्षा के नाम पर घोटाला चल रहा था
हम इन योजनाओं को बंद करने जा रहे हैं
अमेरिका में लोकतंत्र की वापसी होगी
अमेरिका की जनता ने बदलाव के लिए जनादेश दिया
अर्थव्यवस्था को बचाना पहली प्राथमिकता: डॉनल्ड ट्रंप
राष्ट्रपति बनने के बाद डॉनल्ड ट्रंप ने पहली बार अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने अमेरिका को फिर से महान बनाने, महंगाई को काबू करने और इमिग्रेशन को लेकर अपनी बात रखी
अब अमेरिका में हायरिंग मेरिट के आधार पर होगी
अमेरिका की अर्थव्यवस्था को बचाना पहली प्राथमिकता
अवैध फंडिंग को रोककर महंगाई को काबू में करेंगे
गोल्ड कार्ड, ग्रीन कार्ड से काफी बेहतर है
बाइडेन अमेरिकी इतिहास में सबसे खराब राष्ट्रपति: डॉनल्ड ट्रंप
अमेरिकी कांग्रेस में राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का संबोधन जारी है. उन्होंने कहा,
हमने 43 दिनों में वो किया जो पिछली सरकारों ने 4 सालों या 8 सालों में नहीं किया.
हमारी आत्मा वापस आ गई है, हमारा गौरव वापस आ गया है, हमारा आत्मविश्वास वापस आ गया है और अमेरिकी सपना पहले से कहीं अधिक बड़ा और बेहतर हो रहा है.
हमने दक्षिणी बॉर्डर पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की और देश पर आक्रमण को विफल करने के लिए अमेरिकी सेना और सीमा गश्ती दल को तैनात किया.
बाइडेन अमेरिकी इतिहास में सबसे खराब राष्ट्रपति थे और तब एक महीने में सैकड़ों हजारों अवैध क्रॉसिंग होती थीं.
अमेरिका इज बैक: अमेरिकी कांग्रेस में डॉनल्ड ट्रंप
अमेरिकी कांग्रेस में राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का संबोधन जारी है. रिपब्लिकन सेनेटर्स के USA-USA का नारों के बीच उन्होंने सबसे पहली बात कही- अमेरिका इज बैक. व्हाइट हाउस में लौटने के बाद उनका ये पहला ऐसा संबोधन है.
ONGC पर मॉर्गन स्टैनली की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 416 रुपये
OVERWEIGHT रेटिंग
PTC एनर्जी से विंड फार्म एसेट्स में 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया
इससे 2030 के 10GW रिन्युएबल एनर्जी टारगेट के 23% पर पहुंचने में मदद मिलेगी
कोफोर्ज पर मॉर्गन स्टैनली की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 11,500 रुपये
OVERWEIGHT रेटिंग
अब तक की अपनी सबसे बड़ी डील साइन की
डील से अगले साल के लिए 5-8% की ग्रोथ जुड़ सकती है
M&M पर UBS की राय
शेयर को अपग्रेड किया
शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 3,300 रुपये किया
BUY रेटिंग
टेस्ला बड़ा खतरा नहीं
भारती एयरटेल पर बर्नस्टीन की राय
शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,900 रुपये किया
OUTPERFORM रेटिंग
कंपनी पर पॉजिटिव बरकरार
टेलीकॉम में टॉप पिक
अदाणी विल्मर पर जेफरीज की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 370 रुपये
BUY रेटिंग
टॉप ब्रैंड के अधिग्रहण का ऐलान किया
ऑयल्स के आगे पैकेज्ड फूड्स कैटेगरी पर फोकस की स्ट्रैटजी