आखिरी आधे घंटे में मजबूती से चढ़ा बाजार; ऑटो, रियल्टी में रही खरीदारी

सेंसेक्स 0.29% या 179 अंक चढ़कर 61,940 पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 9 में बिकवाली रही.

Source: Envato
LIVE FEED

Adani Enterprises की फंड जुटाने पर बैठक

बुधवार को अदाणी एंटरप्राइजेज ने इक्विटी शेयरों के बदले फंड जुटाने को लेकर 13 मई को बैठक करने का निर्णय लिया है.

Source: Exchange filing

मॉरीशस में शेल कंपनी नहीं; हिंडनबर्ग के आरोप 'झूठे, निराधार': मॉरीशस फाइनेंशियल सर्विसेज मंत्री

बुधवार को मॉरीशस के फाइनेंशियल सर्विसेज मंत्री महेन कुमार ने पार्लियामेंट में हिंडनबर्ग रिसर्च के मॉरीशस में 'शेल' कंपनियां होने के दावे पर कहा कि मॉरीशस में कोई शेल कंपनी है. हिंडनबर्ग के आरोप झूठे और निराधार हैं.

Source: PTI

Also Read: Adani-Hindenburg Row: 'हमारे देश में अदाणी की कोई शेल कंपनी नहीं, हिंडनबर्ग के आरोप झूठे', मॉरीशस संसद में मंत्री का जवाब

अमेरिका में अप्रैल रिटेल महंगाई दर 4.9% रही

बुधवार को रिटेल महंगाई दर के अप्रैल महीने के आंकड़े जारी किए गए. ये अप्रैल महीने 4.9% दर्ज की गई. एक्सपर्ट्स ने 5% का अनुमान लगाया था.

Source: U.S. Bureau of Labor Statistics

AM नाइक का L&T के नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन पद से इस्तीफा

बुधवार को L&T ने कंपनी के नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के पद से इस्तीफे की जानकारी दी. उनका कार्यकाल 30 सितंबर 2023 को खत्म होगा.

Source: Exchange filing

FII ने की 1,833 करोड़ रुपये की खरीदारी

बुधवार को FII ने 1,833 करोड़ रुपये की खरीदारी की. वहीं, DII ने 790 करोड़ रुपये की बिकवाली की.

Source: NSE

इमरान खान को 8 दिन की हिरासत

पाकिस्तान में एंटी करप्शन कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को नेशनल अकाउंटिबिलिटी ब्यूरो की 8-दिन की हिरासत में भेज दिया.

Source: PTI

डॉक्टर रेड्डीज Q4FY23 (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 5,475 करोड़ रुपये से 15% बढ़कर 6,315 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 970 करोड़ रुपये से % घटकर 960 करोड़ रुपये

  • EBITDA 1,193 करोड़ रुपये से 33% घटकर 1,588 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 21.8% से बढ़कर 25.8%

Source: Exchange filing

L&T Q4FY23 (YoY)

  • आय 52,851 करोड़ रुपये से बढ़कर 58,335 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 4,007 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,447 करोड़ रुपये

  • EBITDA 6,521 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,833 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 12.3% से घटकर 11.7%

  • कंपनी ने 24 रुपये/शेयर का डिविडेंड देने का निर्णय लिया है

Source: Exchange filing

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स Q4 FY23 (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 363.24 करोड़ रुपये से बढ़कर 452.14 करोड़ रुपये (430 करोड़ रुपये का अनुमान)

  • आय 2915.82 करोड़ रुपये से बढ़कर 3200.16 करोड़ रुपये (3,249.47 करोड़ रुपये का अनुमान)

  • EBITDA 502.43 करोड़ रुपये से बढ़कर 664.81 करोड़ रुपये ( 617.84 करोड़ रुपये का अनुमान)

  • EBITDA मार्जिन 17.2% से बढ़कर 20.8% (19% का अनुमान)

Source: Exchange filing

रुपया मजबूत होकर बंद

बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे चढ़कर 81.99 रुपये के नजदीक बंद हुआ.

मंगलवार को ये 82.05 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

PSU इंश्योरेंस कंपनियों को प्रदर्शन के आधार पर मिलेगा फंड

बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी दी कि वित्त मंत्रालय घाटे में चल रही 3 पब्लिक सेक्टर की सामान्य बीमा कंपनियों में कमजोर परफॉर्मेंस के आधार पर 3,000 करोड़ रुपये के निवेश पर फैसला करेगा.

Source: PTI

आखिरी आधे घंटे में मजबूती से चढ़ा बाजार

बुधवार को आखिरी आधे घंटे में खरीदारी से बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. सेंसेक्स 0.29% या 179 अंक चढ़कर 61,940 पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 9 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.27% या 49 अंक चढ़कर 18,315 पर बंद हुआ. इसके 35 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली रही. 2 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

TOP GAINERS

  • इंडसइंड बैंक (+2.8%)

  • पावरग्रिड (+1.92%)

  • HDFC लाइफ (+1.75%)

  • टाटा मोटर्स (+1.39%)

  • BPCL (+1.24%)

TOP LOSERS

  • UPL (-2.12%)

  • डॉक्टर रेड्डीज (-1.34%)

  • हिंडाल्को (-0.89%)

  • इंफोसिस (-0.59%)

  • सनफार्मा (-0.42%)

मंगलवार की तरह बुधवार को भी PSU बैंक सेक्टर गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा और 1.06% टूटकर बंद हुआ. दूसरे हाफ में ऑटो और रियल्टी में खरीदारी से बाजार संभला. ऑटो 0.75% और रियल्टी 0.86% चढ़कर बंद हुआ.

परफॉर्मेंस के आधार पर PSU इंश्योरर्स को मिलेगा 3,000 करोड़ रुपये का फंड

बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी दी कि वित्त मंत्रालय घाटे में चल रही 3 पब्लिक सेक्टर की सामान्य बीमा कंपनियों में कमजोर परफॉर्मेंस के आधार पर 3,000 करोड़ रुपये के निवेश पर फैसला करेगा.

Source: PTI

Aarti Industries 18-महीने में सबसे ज्यादा टूटा

बुधवार को आरती इंडस्ट्रीज (Aarti Industries) इंट्राडे में 9.99% तक टूटा जो कि 18-महीने में सबसे बड़ी गिरावट है. फिलहाल शेयर 9.25% टूटकर 505 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 26 एनालिस्ट में 13 ने कंपनी के शेयर खरीदने, 5 ने होल्ड करने और 8 ने बेचने की सलाह दी है.

Source: Bloomberg

निफ्टी500 शेयर, इंट्राडे में 52-हफ्ते के उच्च स्तर पर

यूरोपीय बाजार में गिरावट

बुधवार को यूरोपीय बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

  • UK के FTSE में 0.04% की गिरावट के साथ 7,760 पर कारोबार

  • फ्रांस के CAC में 0.19% की गिरावट के साथ 7,383 पर कारोबार

  • जर्मनी के DAX में 0.25% की गिरावट के साथ 15,915 पर कारोबार

Source: BQ Prime

Kolte-Patil पुणे में बनाएगी 2 रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट

बुधवार को कोल्टे-पाटिल ने जानकारी दी कि कंपनी पुणे में 2 नए रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट का निर्माण करेगी. प्रोजेक्ट की लागत 1,300 करोड़ रुपये की होगी.

कंपनी ने इसके लिए वघोली और NIBM रोड पर जमीन का अधिग्रहण किया है, जिसमें सील किया गया एरिया 1.9 मिलियन वर्ग फीट का है.

वघोली के लिए कंपनी ने सीधी खरीदारी की है, वहीं NIBM रोड के लिए कंपनी ने जॉइंट वेंचर के जरिए एंट्री का निर्णय लिया है.

Source: Exchange filing

PSU बैंक शेयरों में बिकवाली

बुधवार को PSU बैंक सेक्टर में बिकवाली दिख रही है. सेक्टर 1.28% टूटा है सभी 12 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.

पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सबसे ज्यादा बिकवाली है.

Source: NSE

मिड डे मार्केट अपडेट

बुधवार को शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के साथ सपाट होकर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स में 0.09% या 53 अंकों की मजबूती है और ये 61,814 पर कारोबार कर रहा है. इसके 15 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.06% या 11 अंक चढ़कर 18,276 पर कारोबार कर रहा है. इसके 26 शेयरों में खरीदारी और 24 में बिकवाली है.

चढ़ने वाले शेयर

  • इंडसइंड बैंक (+2.78%)

  • HDFC लाइफ (+1.79%)

  • बजाज फाइनेंस (+1.2%)

  • पावरग्रिड (+1.05%)

  • ONGC (+1.03%)

गिरने वाले शेयर

  • UPL (-1.86%)

  • डॉक्टर रेड्डीज (-1.28%)

  • L&T (-0.72%)

  • JSW स्टील (-0.66%)

  • SBI (-0.63%)

ऑयल एंड गैस में 0.46% की मजबूती है और FMCG भी 0.37% चढ़कर कारोबार कर रहा है. PSU बैंक में 1.26% की सबसे ज्यादा गिरावट है.

गो फर्स्ट की इनसॉल्वेंसी याचिका को NCLT ने स्वीकार किया

गो फर्स्ट की इनसॉल्वेंसी याचिका को NCLT ने स्वीकार कर लिया है. NCLT ने मोरेटोरियम का ऐलान किया और अभिलाष लाल को अंतरिम रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल (IRP) नियुक्त किया है.

गो फर्स्ट ने 2 मई को ट्रिब्यूनल के सामने याचिका दाखिल करके विमान पट्टेदारों को किसी भी तरह की रिकवरी की कार्रवाई करने से रोकने के साथ-साथ एविएशन रेगुलेटर DGCA और जरूरी वस्तुओं और सेवाओं के सप्लायर्स को उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू करने से रोकने के लिए एक आदेश की मांग की थी.

  • गो फर्स्ट की इंसॉल्वेंसी याचिका को NCLT से मंजूरी

  • गो फर्स्ट की इनसॉल्वेंसी याचिका को NCLT ने स्वीकार किया

  • गो फर्स्ट का बोर्ड सस्पेंड, IRP नियुक्त

  • नियमित खर्च के लिए बोर्ड को 5 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश

  • IRP सुनिश्चित करेगी कि कंपनी से किसी भी कर्मचारी को नहीं हटाया जाएगा

गो फर्स्ट: 19 मई तक कंपनी की सभी उड़ानें रद्द

गो फर्स्ट की इनसॉल्वेंसी याचिका को NCLT ने स्वीकार कर लिया है. NCLT ने मोरेटोरियम का ऐलान किया और अभिलाष लाल को अंतरिम रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल (IRP) नियुक्त किया है.

वहीं गो फर्स्ट ने ट्वीट करते हुए सूचना दी है कि कंपनी की सभी उड़ानें 19 मई तक रद्द रहेंगी.

Also Read: Go First Insolvency: NCLT ने गो फर्स्ट की इनसॉल्वेंसी याचिका स्वीकार की, 19 मई तक फ्लाइट्स रद्द

IRB इंफ्रा के शेयर में तेजी

IRB Infrastructure Developers:

 कंपनी ने अप्रैल 2023 के दौरान टोल संग्रह में 18.76% की सालाना बढ़ोतरी के साथ 388.42 करोड़ रुपये की ग्रोथ दर्ज की है. खबर के बाद शेयरों में 2% से ज्यादा की तेजी है और 28.20 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

Source: BQ Prime

नतीजे के बाद गोदरेज एग्रोवेट 4% फिसला

गोदरेज एग्रोवेट के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. नतीजे के बाद शेयरों में करीब 4% की गिरावट है और 421.55 रुपये पर कारोबार कर रहा हैि.

गोदरेज एग्रोवेट Q4 FY23 (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 139.81 करोड़ रुपये से घटकर 23.47 करोड़ रुपये (56 करोड़ रुपये का अनुमान)

  • आय 2,080.75 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,094.99 करोड़ रुपये (2,202.36 करोड़ रुपये का अनुमान)

  • Ebitda 169.24 करोड़ रुपये से घटकर 74.62 करोड़ रुपये (126.60 करोड़ रुपये का अनुमान)

  • Ebitda मार्जिन 8.13% से घटकर 3.56% (5.7% का अनुमान)

Source: BQ Prime

अप्रैल में JSW स्टील का क्रूड स्टील प्रोडक्शन  7% बढ़ा

JSW स्टील ने एक्सचेंज को जानकारी दी है कि सालाना आधार पर अप्रैल में क्रूड स्टील प्रोडक्शन 7% बढ़ा है. खबर के बाद शेयरों में उतार-चढ़ाव दिख रहा है. फिलहाल मामूली गिरावट के साथ 722.15 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

Source: BQ Prime

निफ्टी के चढ़ने-गिरने वाले शेयर

निफ्टी 18300 के नीचे होकर कारोबार कर रहा है. निफ्टी के 50 में से 27 शेयरों में बिकवाली है.

Source: BQ Prime

बाजार की हल्की बढ़त के शुरुआत

कमजोर ग्लोबल संकेत के बीच भारतीय बाजार हल्की बढ़त के साथ खुला है. निफ्टी 18300 के पार होकर कारोबार कर रहा है. वहीं सेंसेक्स करीब 100 अंक चढ़कर 61800 के पार है.

Source: BQ Prime

रुपया 2 पैसे कमजोर होकर खुला

डॉलर के मुकाबले रुपये 2 पैसे कमजोर होकर 82.07 पर खुला है. कल यानी 9 मई को रुपया 82.05/डॉलर पर बंद हुआ था.

नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट REIT IPO अपडेट

नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट REIT IPO:

  • पहले दिन 27% भरा, कल बंद होगा
    प्राइस बैंड : 95-100 रुपए/शेयर
    लॉट साइज: 150 शेयर
    न्यूनतम निवेश: 15000 रुपए

आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

  • Larsen & Toubro

  • Dr Reddy's Laboratories

  • Gujarat Gas

  • Godrej Consumer Products

  • Prism Johnson

  • Procter & Gamble Hygiene & Health Care

  • Relaxo Footwears

  • Sanofi India

  • Sagar Cements

  • Cera Sanitaryware

  • BASF India

  • Bosch, Escorts Kubota

इन खबरों पर रखें नजर

  • Raymond: कंपनी बाहरी कर्ज चुकाने के लिए रेमंड कंज्यूमर केयर को नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी कर 2,200 करोड़ रुपये जुटाएगी.

  • Greaves Cotton: कंपनी ने एक्सेल कंट्रोलिंकेज में 60% शेयरहोल्डिंग के अधिग्रहण का पहला चरण पूरा किया.

  • Nazara Technologies: कंपनी प्रमोटरों से 19.5% हिस्सेदारी हासिल करके सब्सिडियरी नेक्स्ट वेव मल्टीमीडिया में 15 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

  • Hindustan Petroleum Corporation/LIC: भारतीय जीवन बीमा निगम ने सरकारी रिफाइनरी हिंदुस्तान पेट्रोलियम में अपनी हिस्सेदारी 4.901% से बढ़ाकर 5.013% कर ली है.

  • IRB Infrastructure Developers: कंपनी ने अप्रैल 2023 के दौरान टोल संग्रह में 18.76% की सालाना बढ़ोतरी के साथ 388.42 करोड़ रुपये की ग्रोथ दर्ज की. पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनियों की ओर से टोल कलेक्शन 16.5% सालाना बढ़कर 194.52 करोड़ रुपये हो गया, जबकि IRB इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के तहत ज्वाइंट वेंचर संस्थाओं द्वारा कलेक्सन 4.3% बढ़कर 193.90 करोड़ रुपये हो गया.

एशियाई बाजारों में सुस्त कारोबार

एशियाई बाजारों की मिलीजुली शुरुआत हुई है. SGX निफ्टी 18300 के पार कारोबार कर रहा है. निक्केई 150 अंकों की कमजोरी दिखा रहा है. वहीं शंघाई 1% गिरा हुआ है. हॉन्ग कॉन्ग के बाजार हैंग-सेंग में भी 0.75% की सुस्ती है. कोस्पी एकदम फ्लैट कारोबार करता दिख रहा है.

महंगाई आंकड़ों से पहले US मार्केट में सपाट कारोबार

डाओ जोंस कल सीमित दायरे में कारोबार करता नजर आया. छोटे बैंक शेयर्स में कम वोलैटिलिटी से बाजार स्थिर रहने की कोशिश करता रहा. डाओ जोंस 57 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ. नैस्डेक में 77 अंकों की गिरावट रही, S&P500 में करीब आधा परसेंट फिसलकर बंद हुआ.

 कच्चे तेल में तेजी 

क्रूड में लगातार तीसरे दिन तेजी दिखी है. फिलहाल ब्रेंट क्रूड 0.58% गिरकर $76.99 प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है, नायमैक्स क्रूड 0.61% गिरकर $73.26 प्रति बैरल पर है.

जरूर पढ़ें
1 August GST Collections: अगस्त में 10% बढ़कर 1.75 लाख करोड़ रहा GST कलेक्‍शन, क्‍या हैं संकेत?
2 एक और अड़चन दूर, NCLT की मुंबई बेंच ने रिलायंस-डिज्नी मर्जर को दी मंजूरी
3 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से सुस्ती के संकेत, ये शेयर फोकस में रहेंगे
4 जोमैटो ने क्‍यों खेला बड़ा दांव? ₹15,000 करोड़ के सेगमेंट्स पर है निगाहें... पर वजहें और भी हैं! पढ़ें पूरा एनालिसि‍स
5 Bharti Airtel Q1 Results: दोगुना हुआ मुनाफा, ARPU में 2 रुपये की बढ़त