टोटल इनकम 33% बढ़ी, 193 करोड़ से बढ़कर 257 करोड़ रुपये
रेमंड Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 42% घटा, 229 करोड़ से घटकर 133 करोड़ रुपये
आय बढ़ी, 266 करोड़ से बढ़कर 557 करोड़ रुपये
EBITDA 88.6% बढ़ा, 29 करोड़ रुपये से बढ़कर 55 करोड़ रुपये
मार्जिन 10.9% से घटकर 9.8%
ADVERTISEMENT
भारत और पाकिस्तान के साथ खूब व्यापार करेंगे : डॉनल्ड ट्रंप
डॉनल्ड ट्रंप बोले,
भारत और पाकिस्तान के साथ खूब व्यापार करेंगे
अमेरिका भारत के साथ व्यापार पर बातचीत कर रहा है
केयर रेटिंग्स Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)
मुनाफा 53.2% बढ़ी, 27.8 करोड़ से बढ़कर 42.6 करोड़ रुपये
टोटल इनकम 15.3% बढ़ी, 108 करोड़ से बढ़कर 125 करोड़ रुपये
FIIs ने ₹1,246 करोड़ की खरीदारी की
FIIs ने ₹1,246 करोड़ की खरीदारी की
DIIs ने की ₹1,448 करोड़ खरीदारी की
Source : NSE
ADVERTISEMENT
पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता है : PM
टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकता, पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता है
अगर पाकिस्तान से बात होगी तो टेरर और पाक अधिकृत कश्मीर पर होगी
ऑपरेशन सिंदूर ने हमारे आधुनिक हथियारों की ताकत देख ली है : PM
ऑपरेशन सिंदूर ने हमारे आधुनिक हथियारों की ताकत देख ली है
ये युग युद्ध का नहीं है, मगर आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस बेहतर भविष्य के लिए जरूरी है
जिस तरह पाकिस्तान आतंक की पनाहगाह बन रहा, एक दिन यही पाकिस्तान का खा जाएगा
खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते
आपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में नया पैमाना तय कर दिया है : PM
आपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में नया पैमाना तय कर दिया है
पहला- भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब देंगे, हम अपनी शर्तों पर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे
दूसरे- भारत न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग का मुहंतोड़ जवाब देंगे
तीसरा- हम अपने नागरिकों को आतंक से बचाने के लिए निर्णायक कार्रवाई करते रहेंगे
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान पूरी दुनिया से भारतीय हमले को रोकने के लिए गुहार लगा रहा था : PM
पाकिस्तान पूरी दुनिया से भारतीय हमले को रोकने के लिए गुहार लगा रहा था
पाकिस्तानी सेना ने 10 मई को DGMO से युद्ध को रोकने की गुहार लगाई
पाकिस्तान ने वादा किया वो आगे से पहलगाम जैसी कोई गलती नहीं करेगा
पाकिस्तान की गुहार के बाद भारत ने आतंक के खिलाफ कार्रवाई को स्थगित किया है
भारत ने पाकिस्तान के आतंकियों के पनाहगाह पर मिसाइल, ड्रोन से हमले किए : PM
आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, जवाब में हमने उन्हें मौत के घाट उतार दिया
भारत ने पाकिस्तान के आतंकियों के पनाहगाह पर मिसाइल, ड्रोन से हमले किए
भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान हताशा में चला गया, इस हताशा में उसने भारत पर हमला कर दिया
पाकिस्तान ने हमारे नागरिकों, धार्मिक स्थलों, सैन्य ठिकानों पर हमला किया
पाकिस्तान के इस हमले का भारत ने अपने ड्रोन, मिसाइलों से जवाब दिया
भारत ने पाकिस्तान के एयरबेस को तबाह कर दिया
ऑपरेशन सिंदूर के बाद PM का राष्ट्र को संबोधन
PM ने सेना, खुफिया विभाग का आभार व्यक्त किया
सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्यों को हासिल किया: PM
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देश का हर वर्ग कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा था
सेना की कार्रवाई के हर आतंकवादी जान गया है कि देश की बेटियों के माथे से सिंदूर पोंछने का क्या परिणाम होता है
6 मई को सेना ने आतंकियों के ट्रेनिंग सेंटर पर हमला किया तो आतंकी भी चौंक गए
आतंकियों को उम्मीद नहीं थी कि भारत उनके खिलाफ इतनी कड़ी कार्रवाई करेगा
ADVERTISEMENT
सागर सीमेंट्स Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)
11.6 करोड़ के मुनाफे के मुकाबले 73 करोड़ रुपये का घाटा
आय 7% घटी, 709 करोड़ रुपये से घटकर 658 करोड़ रुपये
EBITDA 46% घटा, 68 करोड़ रुपये से घटकर 36.8 करोड़ रुपये
मार्जिन 9.6% से घटकर 5.6%
टाटा स्टील Q4 नतीजे (स्टैंडअलोन, QoQ)
मुनाफा 18.3% घटा, 3879 करोड़ रुपये से घटकर 3,169 करोड़ रुपये
आय 5% बढ़ी, 32,760 करोड़ रुपये से बढ़कर 34,399 करोड़ रुपये
EBITDA 7% घटा, 7,500 करोड़ रुपये से घटकर 6,979 करोड़ रुपये
मार्जिन 23% से घटकर 20.3%
चीन के साथ समझौते पर ट्रंप
इस सप्ताह के अंत में शायद शी जिनपिंग से बात करेंगे
चीन अपनी इकोनॉमी को खोलने के लिए तैयार हो गया है
समझौते में कार, स्टील, एल्युमीनियम, दवाओं पर टैरिफ शामिल नहीं है
चीन नॉन-ट्रैरिफ बाधाओं को खत्म करेगा
चीन ने फेंटेनाइल पर रोक लगाने पर सहमति जताई
चीन के साथ व्यापार वार्ता और भारत-पाक सीजफायर पर ट्रंप
ट्रंप ने भारत-पाक के बीच युद्धविराम की सराहना की
भारत-पाक के साथ अमेरिका व्यापार बढ़ाएगा
US के साथ ट्रेड एक बड़ा कारण है जिससे दोनों देशों ने लड़ाई बंद की
एयर इंडिया एक्सप्रेस
अधिकारियों ने NOTAMs हटाए जाने के बाद, पहले से बंद एयरपोर्ट्स से धीरे-धीरे फ्लाइट ऑपरेशन बहाल करेगी
मंगलवार से हिंडन-बेंगलुरु, जम्मू-दिल्ली, जम्मू-श्रीनगर और श्रीनगर-दिल्ली सहित मार्गों पर सर्विस फिर से शुरू होंगी
हिंडन-मुंबई पर ऑपरेशन अगले दिन फिर से शुरू करने की योजना है
अमृतसर से अंतरराष्ट्रीय सर्विसेज सहित अन्य उड़ानों की बहाली 15 मई से होने की उम्मीद है
Source : Air India Express Spokesperson
8 बजे देश को करेंगे संबोधित PM मोदी
PM मोदी रात 8 बजे देश को करेंगे संबोधित
Source : NDTV
मरीन इलेक्ट्रिकल्स (इंडिया)
मार्क्स मरीन रेडियो का अधिग्रहण पूरा हुआ
मार्क्स मरीन रेडियो में कंपनी की शेयर होल्डिंग 49.2% से बढ़कर 59.2% हो गई
Source: Exchange filing
DGMO की आज की वार्ता पूरी हुई
भारत-पाक DGMO की आज की वार्ता पूरी हुई : सूत्र
Source: NDTV
एथर इंडस्ट्रीज
प्रोमोटर पूर्णिमा देसाई 13, 14 मई को कंपनी में 6.77% हिस्सेदारी बेचेंगी
OFS के लिए फ्लोर प्राइस 700 रुपये/ शेयर तय किया गया
Source: Exchange Filing
इंडिगो ने अपनी फ्लाइट बुकिंग खोली
सरकार के निर्देशों के बाद हाल ही में बंद किए गए एयरपोर्ट अब एयरलाइनों के ऑपरेशन के लिए उपलब्ध हैं.
इंडिगो ने अपनी उड़ान बुकिंग फिर से खोल दी है और आज 12 मई, 2025 से चुनिंदा मार्गों पर ऑपरेशन फिर से शुरू कर दिया है, जिसकी शुरुआत इस प्रकार है:-
• दिल्ली - चंडीगढ़
• दिल्ली - जम्मू - दिल्ली
• दिल्ली - अमृतसर - दिल्ली
अगले कुछ दिनों में पूरे नेटवर्क में धीरे-धीरे और उड़ानें फिर से शुरू होंगी.
Kfin टेक इन फोकस- ब्लॉक डील
सेलर्स: जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड Pte
फ्लोर प्राइस: 1,025 रुपये/ शेयर - CMP पर 8.3% छूट
ऑफर साइज: 1.18 करोड़ शेयर तक (यानी 6.9% हिस्सेदारी)
ऑफर साइज: 1,210 करोड़ रुपये
लॉक-इन: सेलर्स द्वारा 90 दिनों का लॉक-इन
बैंकर: डील के लिए IIFL
Sources
पेटीएम पर फोकस
एंटफिन 13 मई को पेटीएम के 2.6 करोड़ शेयर यानी 4% हिस्सेदारी बेचेगी
ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस ₹809.75 तय, CMP से 6.5% छूट
ब्लॉक डील का साइज - ₹2,065 करोड़
बैंकर - सिटीग्रुप, गोल्डमैन सैक्स
From Sources
नोवालिस Q4FY25 (कंसो, QoQ)
रेवेन्यू $4,080 मिलियन से बढ़कर $4,587 मिलियन
एडजस्टेड EBITDA $367 मिलियन से बढ़कर $473 मिलियन
एडजस्टेड EBITDA/ टन $406 मिलियन से बढ़कर $494 मिलियन
वॉल्यूम 904 KT से बढ़कर 957 KT
8 बजे PM मोदी का संबोधन
प्रधानमंत्री मोदी आज रात करीब 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे
बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद
सेंसेक्स 3.74% या 2,975 अंक चढ़कर 82,430 पर बंद हुआ.
निफ्टी 3.82% या 917 अंक चढ़कर 24,925 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स नई ऊंचाई पर पहुंचा
प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें
DGMO ने कहा कि
ऑपरेशन सिंदूर को एक खास संदर्भ में समझने की जरूरत
पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान की ओर से आतंकी गतिविधियों का ट्रेंड बदल रहा है
हमारे एयर डिफेंस ग्रिड के सामने पाकिस्तान के सभी हमले विफल हो गए
पाकिस्तान के पास हमारे एयर डिफेंस ग्रिड को पार करने का कोई रास्ता नहीं था
पाकिस्तानी वायुसेना भारत की मल्टी-लेयर डिफेंस को पार करने की स्थिति में नहीं थी
पाकिस्तान को जो भी नुकसान हुआ उसके लिए वो खुद जिम्मेदार : AK भारती
एयर मार्शल एके भारती ने प्रेस ब्रीफ के दौरान कहा, 'बीते दिन हमने POK और पाकिस्तान में सफलतापूर्वक जमींदोज किए गए आतंकी इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में बात की थी. हमारी लड़ाई सिर्फ आतंकवाद से है और हमने आतंकवादियों के इंफ्रास्ट्रक्चर को ही निशाना बनाया था. लेकिन पाकिस्तान मिल्ट्री ने आतंकवादियों का साथ देना सही समझा और इसे अपनी लड़ाई बना लिया. इस परिस्थिति में हमारी जवाबी कार्रवाई जरूरी थी और इसमें उनका जो भी नुकसान हुआ उसके लिए वो खुद जिम्मेदार हैं.'
प्रेस ब्रीफिंग में बोले DG एयर ऑपरेशन
‘आतंकवादियों के खिलाफ हमारी लड़ाई’
ऑपरेशन सिंदूर पर बोले एयर मार्शल AK भारती
एयर मार्शल भारती ने कहा कि एयर मार्शल एके भारती ने कहा, '7 मई को हमने आंतकियों के ठिकानों को निशाना बनाया. पाकिस्तान को भेजे ड्रोन को हमने नष्ट किया.'
PG एलेक्ट्रोप्लास्ट (कंसो, YoY)
मुनाफा 6.4% घटा, 24.36 करोड़ रुपये से घटकर 22.8 करोड़ रुपये
आय 7.7% घटी, 379.54 करोड़ रुपये से घटकर 350.33 करोड़ रुपये
EBITDA 57.49% घटा, 31.15 करोड़ रुपये से घटकर 13.24 करोड़ रुपये
मार्जिन 8.2% से घटकर 3.77%
ATHER एनर्जी Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)
आय 6.5% बढ़ी, 635 करोड़ से बढ़कर 676 करोड़ रुपये (QoQ)
EBITDA घाटा 141 करोड़ से बढ़कर `172 करोड़ रुपये (QoQ)
घाटा 198 करोड़ से बढ़कर 234 करोड़ रुपये
बजाज इलेक्ट्रिकल्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 29.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 59.1 करोड़ रुपये
आय 6.5% बढ़ी, 1,188 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,266 करोड़ रुपये
EBITDA 87% बढ़ा, 49.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 93 करोड़ रुपये
मार्जिन 4.2% से बढ़कर 7.4%
बोर्ड ने 3 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया
PVR आइनॉक्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
130 करोड़ के घाटे के मुकाबले 125 करोड़ रुपये का घाटा
आय 0.5% घटी, 1,256 करोड़ रुपये से घटकर 1,250 करोड़ रुपये
EBITDA 1.7% बढ़ा, 278 करोड़ रुपये से बढ़कर 283 करोड़ रुपये
मार्जिन 22.2% से बढ़कर 22.7%
डाओ फ्यूचर्स में 2% से ज्यादा की तेजी
अमेरिका और चीन के बीच 90 दिनों के टैरिफ विराम के ऐलान के बाद डाओ फ्यूचर्स में 2.36% की तेजी
दोनों देश टैरिफ कम करने पर सहमत हुए
वेंकीज इंडिया Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 60.3% घटा, 33.5 करोड़ रुपये से घटकर 13.3 करोड़ रुपये
आय 6% घटी, 896 करोड़ रुपये से घटकर 843 करोड़ रुपये
EBITDA 49.3% घटा, 50 करोड़ रुपये से घटकर 25.4 करोड़ रुपये
मार्जिन 5.6% से घटकर 3%
कंपनी ने 10 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया
बाजार स्टाइल ने खोले नए स्टोर्स
बाजार स्टाइल ने उत्तर प्रदेश, बिहार और असम में तीन नए स्टोर्स खोले
Source: Exchange Filing
PM मोदी ने की हाई-लेवल मीटिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के 7 लोक कल्याण मार्ग में एक बैठक की अध्यक्षता की.
बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, NSA अजीत डोभाल, CDS, तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद रहे.
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया
विराट कोहली ने इंस्टाग्राम के जरिए टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया
आइडियाफोर्ज में करीब 8% की तेजी
तीन महीने की ऊंचाई पर पहुंचा
499.8 रुपये का इंट्राडे हाई
India VIX में 20% से ज्यादा की गिरावट
निफ्टी रियल्टी में 5% से ज्यादा की तेजी
बाजार में 5 जून 2024 के बाद सबसे बड़ी तेजी
सभी ऑटो शेयरों में खरीदारी
TVS मोटर, अशोक लेलैंड में 3% की तेजी
बजाज ऑटो, M&M में 2% से अधिक का उछाल
सोने की कीमतों में भारी गिरावट
MCX पर सोना वायदा 2.5% टूटकर 95,000 के नीचे फिसला
सोने की कीमतों में 2,400 रुपये/10 ग्राम से ज्यादा की गिरावट
इंट्राडे में सोने का जून वायदा 94,094 रुपये/10 ग्राम तक टूटा
बैंकिंग शेयरों में जोरदार उछाल
बंधन बैंक में 4% से ज्यादा की तेजी
यस बैंक, एक्सिस बैंक 3% से अधिक चढ़े
अदाणी कंपनियों के शेयरों में शानदार तेजी
अदाणी एनर्जी, अदाणी पावर 6% से ज्यादा चढ़े
अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी ग्रीन में 5% से अधिक का उछाल