FIIs ने ₹477 करोड़ की बिकवाली की, DIIs ने की ₹4,274 करोड़ खरीदारी की

मंगलवार को शेयर बाजार में कमजोर कारोबार देखने को मिला.

Source: Envato
LIVE FEED

PM ने TB मुक्त भारत अभियान की स्टेटस और प्रगति की समीक्षा की

  • प्रधानमंत्री ने भारत की TB उन्मूलन रणनीति में हाल ही में किए गए इनोवेशन की सराहना की, जिससे TB रोगियों के लिए कम समय में उपचार, तेजी से निदान और बेहतर पोषण संभव हो पाया

  • प्रधानमंत्री ने TB उन्मूलन के लिए सरकार और समाज के समग्र दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए जनभागीदारी को मजबूत करने का आह्वान किया

  • प्रधानमंत्री ने TB उन्मूलन के लिए स्वच्छता के महत्व को रेखांकित किया

  • प्रधानमंत्री ने हाल ही में संपन्न 100 दिवसीय TB मुक्त भारत अभियान की समीक्षा की और कहा कि इसे पूरे देश में तेजी से आगे बढ़ाया जा सकता है और इसका विस्तार किया जा सकता है

Source : NDTV

FIIs ने 477 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • FIIs ने 477 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • DIIs ने ₹4,274 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source : NSE

राममोहन नायडू ने अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की

  • विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की

  • 1 मई से सामान्य फ्लाइट ऑपरेशन बहाल होगा

Source : NDTV

मैक्स फाइनेंशियल Q4 नतीजे (कंसो,YoY)

  • 44.05 करोड़ के घाटे के मुकाबले 31.31 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • टोटल इनकम 16.8% घटी, 14897 करोड़ से घटकर 12,396 करोड़ रुपये

TV टुडे

  • गौरव वर्मा को 16 मई से आजतक का COO नियुक्त किया गया

Source: Exchange Filing

अमेरिका ने सऊदी अरब के साथ समझौते की घोषणा की

  • अमेरिका ने सऊदी अरब के साथ समझौते की घोषणा की

  • अमेरिका ने सऊदी अरब में 600 बिलियन डॉलर का निवेश हासिल किया

Source : www.whitehouse.gov

मेट्रोपॉलिस हेल्थकेयर Q4 नतीजे (कंसो,YoY)

  • आय 4.3% बढ़ी, 331 करोड़ से बढ़कर 345.3 करोड़ रुपये

  • EBITDA 22% घटा , 80 करोड़ से घटकर 62.3 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 24.2% से घटकर 18%

  • मुनाफा 20% घटा, 36.4 करोड़ से घटकर 29.1 करोड़ रुपये

लाइफ इंश्योरेंस कॉउंसिल डेटा- टोटल प्रीमियम ग्रोथ (YoY)

  • कुल इंश्योरेंस प्रीमियम 8.42% बढ़कर ₹21,965 करोड़

  • LIC का प्रीमियम 2% बढ़कर ₹36,907 करोड़

  • SBI लाइफ का प्रीमियम 0.29% बढ़कर ₹1,693 करोड़

  • कोटक महिंद्रा लाइफ का प्रीमियम 7% घटकर ₹369 करोड़

  • ICICI प्रू लाइफ का प्रीमियम 9.9% बढ़कर ₹1,032 करोड़

  • HDFC लाइफ का कारोबार 23% बढ़कर ₹1,943 करोड़

  • बजाज आलियांज का कारोबार 4% बढ़कर ₹719 करोड़

  • आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस का कारोबार 27% बढ़कर ₹400 करोड़

  • एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस का कारोबार 17.2% बढ़कर ₹592 करोड़ हुआ

Source: Life Insurance Council Website

US मार्केट खुला

  • S&P 500 में 0.1% की तेजी, Nasdaq 100 0.2% बढ़ा

  • बिटकॉइन 1.1% चढ़कर $103,797.5 पर पहुंचा

ITD सीमेंटशन Q4 नतीजे (कंसो,YoY)

  • आय 9.8% बढ़ी, 2,258 करोड़ से बढ़कर 2,480 करोड़ रुपये

  • EBITDA 17.6% बढ़ा , 220 करोड़ से बढ़कर 259 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 9.8% से बढ़कर 10.5%

  • मुनाफा 27% बढ़ा, 89.5 करोड़ से बढ़कर 113 करोड़ रुपये

हनीवेल ऑटोमेशन Q4 नतीजे (YoY)

  • आय 17.2% बढ़ी, 950.7 करोड़ से बढ़कर 1,114.5 करोड़ रुपये

  • EBITDA 6.2%घटा , 170 करोड़ से घटकर 159 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 17.9% से घटकर 14.3%

  • मुनाफा 5.6% घटा, 148 करोड़ से घटकर 140 करोड़ रुपये

कोल मिनिस्ट्री

  • अप्रैल 2024 से फरवरी 2025 के दौरान कोयले का आयात 9.2% (YoY) घटा

Source : PIB

US इकोनॉमिक डेटा

  • US अप्रैल कोर CPI 0.2% बढ़ी (MoM)

  • US अप्रैल कोर CPI 2.8% बढ़ी (YoY); अनुमान के मुताबिक रही

Source : Bloomberg

ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के इंडिया IPO को मंजूरी दी

  • SEBI ने ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के इंडिया IPO को मंजूरी दे दी

  • SEBI ने ग्रीव्स कॉटन के ईवी डिवीजन के IPO को मंजूरी दी

  • ग्रीव्स इलेक्ट्रिक ने दिसंबर 2024 में IPO के लिए DRHP दाखिल किया था, जिसमें 1,000 करोड़ रुपये के नए इश्यू और 19 करोड़ शेयरों तक के OFS शामिल थे

Source : SEBI

भारती एयरटेल कंसोलिडेटेड Q4 नतीजे (QoQ)

  • आय 6% बढ़ी, 45,129 करोड़ से बढ़कर 47,876 करोड़ रुपये

  • EBITDA बढ़ा, 24,597 करोड़ से बढ़कर 27,009 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 54.5% से बढ़कर 56.4%

  • मुनाफा घटा, 14,781 करोड़ से बढ़कर 11,022 करोड़ रुपये

ASK ऑटोमोटिव Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • आय 8.6% बढ़ी, 782.5 करोड़ से बढ़कर 849.7 करोड़ रुपये

  • EBITDA 26.1% बढ़ा, 82.3 करोड़ से बढ़कर 103.8 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 10.5% से बढ़कर 12.2%

  • मुनाफा 20.6% बढ़ा, 47.8 करोड़ से बढ़कर 57.6 करोड़ रुपये

पंजाब नेशनल बैंक

  • एसोसिएट कंपनी इंडिया SME एसेट रिकंस्ट्रक्शन में पूरी हिस्सेदारी 16.29 रुपये/ शेयर पर बेची

  • 2.09 करोड़ शेयर 34.04 करोड़ रुपये पर बेचे

Source: Exchange Filing

ऑपरेशन सिंदूर के बारे में राजनयिकों को जानकारी दी गयी

  • सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में राजनयिकों को जानकारी दी

  • 70 देशों के राजनयिकों को जानकारी दी गई

Source: NDTV

ETHOS

  • सिल्वरसिटी ब्रांड्स AG के 1.73 लाख इक्विटी शेयर खरीदे

  • सिल्वरसिटी ब्रांड्स AG में कंपनी की शेयरहोल्डिंग 34.39% से बढ़कर 33.88% हो जाएगी

Source : Exchange filing

भारती हेक्साकॉम Q4 नतीजे (QoQ)

  • आय 1.7% बढ़ी, 2,251 करोड़ से बढ़कर 2,289 करोड़ रुपये

  • EBITDA 1.4% बढ़ा, 1,152 करोड़ से बढ़कर 1,168 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 51.2% से घटकर 51%

  • मुनाफा 79.4% बढ़ा, 261 करोड़ से बढ़कर 468 करोड़ रुपये

टाटा मोटर्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 51.7% घटा, 17,552 करोड़ रुपये से घटकर 8,470 करोड़ रुपये

  • आय 0.4% बढ़ी, 1.19 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 1.2 लाख करोड़ रुपये

  • EBITDA 0.6% बढ़ा, 16,545 करोड़ रुपये से बढ़कर 16,644 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 13.9% से बढ़कर 14%

जुलाई में रिटेल महंगाई घटी

  • रिटेल महंगाई 3.34% से घटकर 3.16% पर पहुंची

  • जुलाई 2019 के बाद सबसे कम

आदमपुर एयर बेस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM मोदी ने आदमपुर एयरबेस पर कहा,

  • आपके पराक्रम के वजह से आज ऑपरेशन सिंदूर की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही है

  • इस ऑपरेशन के दौरान हर भारतीय आपके साथ खड़ा रहा

  • आज हर देशवासी अपने सैनिकों, उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञ है

  • ऑपरेशन सिंदूर भारत की नीति, नियत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है

  • जब हमारी बहनों, बेटियों का सिंदूर छीना गया तब हमने आतंकियों के फन को उनके घर में घुसकर कुचल दिया

  • वो कायरों के तरह छिपकर आए थे लेकिन वो भूल गए कि उन्होंने हिंद की सेना को ललकारा है

  • आपने आतंक के तमाम ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया

  • आतंक के आकाओं को अब गए हैं कि भारत की ओर नजर उठाने का अंजाम तबाही है

  • अब फिर कोई आतंकवादी हमला हुआ तो भारत जवाब देगा, पक्का जवाब देगा

  • ऑपरेशन सिंदूर भारत का न्यू नॉर्मल है

बाजार भारी गिरावट के साथ बंद

  • सेंसेक्स 1.55% या 1,282 अंक गिरकर 81,148 पर बंद हुआ.

  • निफ्टी 1.39% या 346 अंक गिरकर 24,578 पर बंद हुआ.

आदित्य बिड़ला कैपिटल Q4 नतीजे (YoY)

  • आय 13.3% घटी, 1,245 करोड़ से घटकर 865 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 30.6% बढ़ा, 10,803 करोड़ से बढ़कर 12,239 करोड़ रुपये

हीरो मोटो कॉर्प Q4 नतीजे (YoY)

  • आय 4.4% बढ़ी, 9,519 करोड़ से बढ़कर 9,939 करोड़ रुपये

  • EBITDA 4.1% बढ़ा, 1,359 करोड़ से बढ़कर 1,416 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14.3% से घटकर 14.2%

  • मुनाफा 6.4% बढ़ा, 1,016 करोड़ से बढ़कर 1,081 करोड़ रुपये

गेल Q4 नतीजे (QoQ)

  • आय 2% बढ़ी, 34,937 करोड़ से बढ़कर 35,685 करोड़ रुपये

  • EBITDA 13.3% बढ़ा, 2,838 करोड़ से बढ़कर 3,216 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 8.1% से बढ़कर 9%

  • मुनाफा 47% घटा, 3,867 करोड़ से घटकर 2,049 करोड़ रुपये

टेलीकॉम ARPUs में बढ़ोतरी पर क्रिसिल रेटिंग

  • इस वित्त वर्ष में टेलीकॉम ARPUs में 10-12% की ग्रोथ होगी

  • मार्च 2026 तक ARPU 225-230 रुपये तक पहुंच सकता है

  • ग्रामीण यूजर्स ARPUs ग्रोथ में 60% योगदान देंगे

  • ग्रामीण इंटरनेट पहुंच 59% से बढ़कर 78% हो गई

  • ग्रामीण क्षेत्रों में डेटा का इस्तेमाल मेट्रो की तुलना में तेजी से बढ़ रहा है

  • B और C सर्किल में 19-22% वार्षिक डेटा ग्रोथ देखी गई

  • वित्त वर्ष 26 में 8,000-9,000 करोड़ रुपये के टावर कैपेक्स की योजना बनाई गई

  • कैपिटल पर रिटर्न 10% से बढ़कर 12% हो जाएगा

  • किफायती डेटा प्लान अभी भी ग्रामीण डेवलपमेंट के लिए महत्वपूर्ण हैं

सिप्ला Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 30% बढ़ा, 939 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,222 करोड़ रुपये

  • आय 9.2% बढ़ी, 6,163 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,730 करोड़ रुपये

  • EBITDA 17% बढ़ा, 1,316 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,537 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 21.4% से बढ़कर 22.8%

कंपनी ने 13 रुपये/ शेयर के फाइनल डिविडेंड और 3 रुपये/ शेयर के स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया

आदित्य बिड़ला फाइनेंस को झटका

आर्बिट्रल ट्रिब्यूनल ने जी एंटरटेनमेंट के खिलाफ आदित्य बिड़ला फाइनेंस के सभी दावों को खारिज किया

Source: Exchange Filing

UPL में 4% से ज्यादा की गिरावट

  • 643.5 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा

  • ब्रोकरेजेज की रिपोर्ट्स के बाद लुढ़का

सुवेन लाइफ साइंसेज Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 26.5 करोड़ के घाटे के मुकाबले 43.9 करोड़ रुपये का घाटा

  • आय 38.7% घटी, 2.4 करोड़ रुपये से घटकर 1.5 करोड़ रुपये

  • 30.3 करोड़ के EBITDA घाटे के मुकाबले 43.8 करोड़ रुपये का EBITDA घाटा

PM मोदी जवानों से मिलने पहुंचे 

  • प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह आदमपुर एयरबेस पहुंचे.

  • वायुसेना के जवानों ने उन्हें जानकारी दी और उन्होंने बहादुर जवानों से बातचीत भी की.

IDFC फर्स्ट बैंक में ब्लॉक डील

IDFC फर्स्ट बैंक में 17.11 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ

टाटा मोटर्स ने 500 करोड़ रुपये के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स को दी मंजूरी

टाटा मोटर्स ने प्राइवेट प्लेस्मेंट बेसिस पर कुल 500 करोड़ रुपये के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स के आवंटन को मंजूरी दी

Source: Exchange Filing

L&T को 2,500-5,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर

L&T को फैक्ट्री और बिल्डिंग बिजनेस के लिए 2,500-5,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

Source: Exchange Filing

टाटा मोटर्स में ब्लॉक डील

टाटा मोटर्स में 10 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ

स्विगी का शेयर 6% से ज्यादा टूटा

  • स्विगी में 50 लाख शेयरों की बल्क डील

  • 297 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा

IT शेयरों में बिकवाली

  • इंफोसिस में 2% से ज्यादा की गिरावट

  • विप्रो, HCL टेक 1% से अधिक लुढ़के

फार्मा शेयरों में तेजी

  • डिवीज लैब्स, ग्लेनमार्क फार्मा 2% से ज्यादा चढ़ा

  • बायोकॉन, अरबिंदो फार्मा में भी उछाल

पेटीएम में 2% से ज्यादा की गिरावट

  • पेटीएम में 2,380 करोड़ रुपये के शेयरों की बल्क डील

  • कंपनी का शेयर टूटा

जेनसोल इंजीनियरिंग में लोअर सर्किट लगा

डिफेंस शेयरों में तेजी

  • कोचीन शिपयार्ड 3% से ज्यादा चढ़ा

  • मझगांव डॉक में 2% से अधिक का उछाल

बाजार को किसने चढ़ाया, किसने गिराया?

ऑटो शेयरों में मिला-जुला कारोबार

  • भारत फोर्ज में 1% से ज्यादा की तेजी

  • टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो लुढ़के

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

बाजार में गिरावट

  • सेंसेक्स 0.36% गिरकर 82,132 पर कारोबार कर रहा है.

  • निफ्टी 0.24% गिरकर 24,864 पर कारोबार कर रहा है.

PVR पर BofA की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 945 रुपये किया

  • UNDERPERFORM रेटिंग

  • Q4 में EBITDA अनुमान से कमजोर रहा

  • रेवेन्यू अनुमान के मुताबिक

UPL पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 810 रुपये किया

  • BUY रेटिंग

  • अच्छा कैश फ्लो

  • कम वर्किंग कैपिटल से बैलेंस शीट में सुधार

UPL पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 810 रुपये किया

  • BUY रेटिंग

  • अच्छा कैश फ्लो

  • कम वर्किंग कैपिटल से बैलेंस शीट में सुधार

टाटा स्टील पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 180 रुपये

  • BUY रेटिंग

  • Q4 अनुमान के मुताबिक रहा

  • नेट डेट में 4% QoQ की गिरावट

ब्रिटानिया पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 5,650 रुपये किया

  • NEUTRAL रेटिंग

  • FY26 में ग्रोथ में तेजी बने रहने की उम्मीद

  • मार्जिन में सुधार का अनुमान

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 101.66 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.45% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.42% गिरकर $64.69/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने ₹884 करोड़ और DIIs ने की ₹4,286.5 करोड़ की खरीदारी
2 बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद, निफ्टी 24,800 के पार
3 FIIs ने ₹10,016 करोड़ की बिकवाली की, DIIs ने की ₹6,738 करोड़ की खरीदारी
4 FIIs ने ₹5,393 करोड़ रुपये की खरीदारी की, DIIs ने की ₹1,668 करोड़ रुपये की बिकवाली
5 FIIs ने ₹932 करोड़ की खरीदारी की, DIIs ने की ₹316 करोड़ खरीदारी की