FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा

भारतीय शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन चढ़कर बंद हुए. सेंसेक्स में 328 और निफ्टी में 114 अंक की तेजी रही.

Airtel Recharge Plans: एयरटेल ने अपने रिचार्ज प्लान्स में कई तरह के बदलाव किए हैं.
LIVE FEED

गो डिजिट

  • विराट-अनुष्का निवेशित कंपनी गो डिजिट ने IPO से पहले एंकर निवेशकों से 1,176 करोड़ रुपये जुटाए

  • 6 एंकर निवेशकों को 272 रुपये/ शेयर के हिसाब से 4.32 करोड़ शेयर आवंटित किए गए

  • मार्की इन्वेस्टर में फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट्स, गोल्डमैन सैक्स, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, कस्टडी बैंक ऑफ जापान शामिल हैं

Source: Exchange filing

NTA

NTA ने 15 मई को होने वाली CUET-UG की परीक्षा अपरिहार्य कारणों से दिल्ली केंद्र के लिए स्थगित कर दिया है.

PTI

सागर सीमेंट्स Q4 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 86.8% घटा, 88 करोड़ से घटकर 12 करोड़ रुपये

  • आय 14% बढ़ी, 622 करोड़ से बढ़कर 709 करोड़ रुपये

  • EBITDA 75.3%बढ़ा, 39 करोड़ से बढ़कर 68 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 6.3% से बढ़कर 9.6%

भारत की अर्थव्यवस्था 6.6% की रफ्तार से बढ़ेगी

  • ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody's) ने भारत के ग्रोथ अनुमान लगाया है. मूडीज के ताजा अनुमान के मुताबिक भारत की अर्थव्यवस्था 6.6% की रफ्तार से बढ़ेगी. 

  • मूडीज का अनुमान, RBI के पूर्वानुमान से कम.

PTI

चीन जाएंगें व्लादिमीर पुतिन

  • चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निमंत्रण पर व्लादिमीर पुतिन पद संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के रूप में 16-17 मई को चीन की जाएंगें.

ANI

न्यू इंडिया एश्योरेंस

न्यू इंडिया एश्योरेंस ने विमल कुमार जैन को CFO और पूरन कुमार तुलसियानी को CIO नियुक्त किया.

Exchange Filing

SEBI ने KRAs के लिए रिस्क मैनेजमेंट फ्रेमवर्क को मॉडिफाई किया

  • KRAs, KYC रिकॉर्ड मिलने के 2 दिनों के भीतर सभी ग्राहकों का नाम, पैन, पता वेरीफाई करेगा

  • बिचौलियों को 31 मई, 2024 तक सिस्टम में आवश्यक टेक्निकल चेंज पूरा करना होगा

  • ग्राहकों के लेनदेन में आसानी के लिए मिलने वाले फीडबैक के बाद रिस्क मैनेजमेंट फ्रेमवर्क को सरल बनाना है

  • रिस्क मैनेजमेंट फ्रेमवर्क के तहत KRAs के द्वारा KYC रिकॉर्ड के वेलिडेशन की समीक्षा की गई है

अलर्ट: KRA KYC रजिस्ट्रेशन एजेंसी है

Source: SEBI circular

OBEROI रियल्टी Q4 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 64.1% बढ़ा, 480 करोड़ से बढ़कर 788 करोड़ रुपये

  • आय 36.8% बढ़ी, 961 करोड़ से बढ़कर 1,315 करोड़ रुपये

  • EBITDA बढ़ा, 369 करोड़ से बढ़कर 789 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 38.3% से बढ़कर 60%

CIPLA

  • सिप्ला के फाउंडर्स ब्लॉक्स के जरिए से 2.53% हिस्सेदारी बेचना चाहते हैं

  • फाउंडर्स 316 मिलियन डॉलर की हिस्सेदारी बेचना चाहते हैं

Bloomberg

V-मार्ट रिटेल Q4 नतीजे (YoY)

  • आय 12.6% बढ़ी, 594 करोड़ से बढ़कर 669 करोड़ रुपये

  • EBITDA 75.6% बढ़ा, 23 करोड़ से बढ़कर 40 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 3.9% से बढ़कर 6%

कोलगेट Q4 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 20.1% बढ़ा, 316 करोड़ से बढ़कर 380 करोड़ रुपये

  • आय 10.4% बढ़ी, 1,342 करोड़ से बढ़कर 1,481 करोड़ रुपये

  • EBITDA 18% बढ़ा, 443 करोड़ से बढ़कर 523 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 33% से बढ़कर 35.3%

बोर्ड ने 26 रुपये/ शेयर के सेकंड अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलान

पतंजलि फूड्स Q4 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 22% घटा, 264 करोड़ से घटकर 206 करोड़ रुपये

  • आय 4.4% बढ़ी, 7,873 करोड़ से घटकर 8,222 करोड़ रुपये

  • EBITDA 14% बढ़ा, 326 करोड़ से बढ़कर 371 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 4.1% से बढ़कर 4.5%

बोर्ड ने 6 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का किया ऐलान

ARCHEAN केमिकल Q4 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 57.9% घटा, 137 करोड़ से घटकर 58 करोड़ रुपये

  • आय 25.8% घटी, 382 करोड़ से घटकर 284 करोड़ रुपये

  • EBITDA 55.2% घटा, 194 करोड़ से घटकर 87 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 50.8% से घटकर 30.7%

REPCO होम फाइनेंस Q4 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 32% बढ़ा, 82 करोड़ से बढ़कर 108 करोड़ रुपये

  • आय 15% बढ़ी, 345 करोड़ से बढ़कर 397 करोड़ रुपये

FIIs ने की 4,066 करोड़ रुपये की बिकवाली

मंगलवार को FIIs ने 4,066 करोड़ रुपये की बिकवाली की

वहीं, DIIs ने 3,528 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

अमेरिका का प्रोड्यूसर प्राइस बढ़ा

  • अमेरिका का प्रोड्यूसर प्राइस 2.2% YoY बढ़ा, 2.2% इजाफे का अनुमान था

  • अमेरिका का प्रोड्यूसर प्राइस 0.5% MoM बढ़ा, 0.3% बढ़ोतरी का अनुमान था

Source: Bloomberg

अपोलो टायर्स Q4 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 14% घटा, 410 करोड़ से घटकर 354 करोड़ रुपये

  • आय 0.2% बढ़ी, 6,247 करोड़ से बढ़कर 6,258 करोड़ रुपये

  • EBITDA 3% बढ़ा, 998 करोड़ से बढ़कर 1,028 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 16% से बढ़कर 16.4%

बोर्ड ने 6 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का किया ऐलान

भारती एयरटेल Q4 नतीजे (QoQ)

  • मुनाफा 28% घटा, 2,876 करोड़ से घटकर 2,068 करोड़ रुपये

  • आय 0.8% घटी, 37,899 करोड़ से घटकर 37,599 करोड़ रुपये

  • EBITDA 2.3% घटा, 19,815 करोड़ से घटकर 19,365 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 52.3% से घटकर 51.5%

- मोबाइल ARPU 193 से बढ़कर 209 रुपये हुआ (YoY)

- नायरा के डीवैल्यूएशन की वजह से 2,455.5 करोड़ रुपये का एकमुश्त घाटा

- 8 रुपये/ शेयर का फाइनल डिविडेंड, 5 रुपये/ शेयर की फेस वैल्यू पर डिविडेंड

सीमेंस इंडिया Q2 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 70.2% बढ़ा, 472 करोड़ से बढ़कर 803 करोड़ रुपये

  • आय 18.4% बढ़ी, 4,858 करोड़ से बढ़कर 5,750 करोड़ रुपये

  • EBITDA 41.4% बढ़ा, 621 करोड़ से बढ़कर 878 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 12.8% से बढ़कर 15.3%

BSE एशिया का सबसे पुराना शेयर बाजार: निर्मला सीतारमण

निर्मला सीतारमण ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में एक कार्यक्रम में कहा,

  • बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) एशिया का सबसे पुराना शेयर बाजार

  • इसमें लिस्टेड कंपनियों का ओवरऑल मार्केट कैप $4.3 ट्रिलियन

  • BSE भारत के कैपिटल मार्केट्स को बेहतर बना रहा है

  • सरकार की स्ट्रैटेजी मैक्रो लेवल पर इन्वेस्टमेंट आधारित है

  • कैपिटल मोबिलाइजेशन और एलोकेशन में फाइनेंशियल मार्केट का बड़ा योगदान

  • मार्केट की क्षमता के लिए सरकार की स्थिरता और पॉलिसी बहुत जरूरी

  • अच्छी गवर्नेंस के PM मोदी के तीसरा कार्यकाल पर फोकस

  • PM की तीसरी बार सरकार बनाने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त

  • भारत के फाइनेंशियल मार्केट ने अनुमान से बेहतर प्रदर्शन किया है

  • भारत के मार्केट्स ने शानदार परफॉर्म किया है, वहीं ग्लोबल मार्केट्स में अनिश्चितता है

  • मार्केट को लेकर विदेशी और घरेलू निवेशकों का आकर्षण बढ़ा है

  • T+0 सेटलमेंट केवल भारत के लिए आया है, जिसे कई देश पचा नहीं पा रहे

  • कॉरपोरेट गवर्नेंस को मंजूरी मिल गई है

  • MSCI इमर्जिंग मार्केट्स इंडेक्स में भारत का वेटेज दोगुना हुआ

  • रिटेल डीमैट अकाउंट की संख्या में तेजी आई है

  • बीते 1 साल में 3.6 करोड़ रिटेल डीमैट अकाउंट जोड़े गए

  • MF इंडस्ट्री का AUM बीते 4 साल में दोगुना हो गया है

  • IPO के जरिए 580 कंपनियों ने 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए

रेडिको खैतान Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 15.4% बढ़कर 1,078.9 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 26.4% बढ़कर 54 करोड़ रुपये

  • EBITDA 55.3% बढ़कर 123 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 9.5% से बढ़कर 11.4%

Source: Exchange filing

रुपया सपाट होकर बंद

मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 83.51 रुपये पर बंद हुआ.

सोमवार को ये 83.52 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

बाजार मजबूती के साथ बंद

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को मजबूती के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 0.45% या 328 अंक चढ़कर 73,105 पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 9 में बिकवाली रही.

Source: BSE

निफ्टी 0.51% या 114 अंक चढ़कर 22,218 पर बंद हुआ. इसके 36 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली रही.

Source: NSE

AIA इंजिनियरिंग Q4 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 3% घटा, 268 करोड़ से घटकर 260 करोड़ रुपये

  • आय 10% घटी, 1,274 करोड़ से घटकर 1,150 करोड़ रुपये

  • EBITDA 5.8% घटा, 316 करोड़ से घटकर 297 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 24.8% से बढ़कर 25.9%

अमेरिका में चीनी चिप, मिनरल, EVs पर टैरिफ लगाया गया

बाइडेन प्रशासन ने चीनी चिप, मिनरल, EVs पर भारी टैरिफ लगाया

Source: Bloomberg

रिकॉर्ड ऊंचाई पर BASF

सफारी इंडस्ट्रीज Q4 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 13% बढ़ा, 38 करोड़ से बढ़कर 43 करोड़ रुपये

  • आय 21% बढ़ी, 302 करोड़ से बढ़कर 365 करोड़ रुपये

  • EBITDA 15% बढ़ा, 58 करोड़ से बढ़कर 67 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 19.3% से घटकर 18.4%

बजाज इलेक्ट्रिकल्स Q4 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 43.4% घटा, 52 करोड़ से घटकर 29 करोड़ रुपये

  • आय 8% घटी, 1,292 करोड़ से घटकर 1,188 करोड़ रुपये

  • EBITDA 47.3% घटा, 95 करोड़ से घटकर 50 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 7.3% से घटकर 4.2%

अपार इंडस्ट्रीज Q4 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 3% घटा, 243 करोड़ से घटकर 236 करोड़ रुपये

  • आय 9% बढ़ी, 4,084 करोड़ से बढ़कर 4,455 करोड़ रुपये

  • EBITDA 0.4% घटा, 423 करोड़ से घटकर 422 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 10.4% से घटकर 9.5%

बोर्ड ने 51 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का किया ऐलान

BASF इंडिया Q4 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 97% बढ़ा, 82 करोड़ से बढ़कर 162 करोड़ रुपये

  • आय 3% बढ़ी, 3,277 करोड़ से बढ़कर 3,360 करोड़ रुपये

  • EBITDA 84% बढ़ा, 134 करोड़ से बढ़कर 246 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 4.1% से बढ़कर 7.3%

रिकॉर्ड ऊंचाई पर M&M शेयर

PVR INOX Q4 नतीजे (YoY)

  • 334 करोड़ के घाटे के मुकाबले 130 करोड़ रुपये का घाटा

  • आय 10% बढ़ी, 1,143 करोड़ से बढ़कर 1,256 करोड़ रुपये

  • EBITDA 5.5% बढ़ा, 264 करोड़ से बढ़कर 278 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 23.1% से घटकर 22.2%

अप्रैल जनरल इंश्योरेंस डेटा

  • कुल इंडस्ट्री प्रीमियम 26,919 करोड़ रुपये, 15% YoY का इजाफा

  • बजाज आलियांज का प्रीमियम 2,389 करोड़ रुपये, 45% YoY का इजाफा

  • HDFC Ergo का प्रीमियम 1,727 करोड़ रुपये, 20% YoY का इजाफा

  • ICICI लोम्बार्ड का प्रीमियम 1,727 करोड़ रुपये, 23% YoY का इजाफा

  • रिलायंस जनरल इंश्योरेंस का प्रीमियम 1,400 करोड़ रुपये, 24% YoY का इजाफा

  • टाटा AIG का प्रीमियम 1,740 करोड़ रुपये, 11% YoY का इजाफा

  • स्टार हेल्थ का प्रीमियम 1,014 करोड़ रुपये, 23% YoY का इजाफा

देवयानी इंटरनेशनल और PVR Inox के बीच समझौता

देवयानी इंटरनेशनल ने शॉपिंग मॉल्स में फूड कोर्ट ऑपरेट करने के लिए PVR Inox के साथ समझौता किया

Source: Exchange Filing

IKEA ने Rhenus लॉजिस्टिक्स से किया समझौता

  • दिल्ली में ई-कॉमर्स मार्केट में उतरने से पहले समझौता

  • Rhenus 1.5 लाख स्कॉयर फीट की वेयरहाउसिंग फैसिलिटी का निर्माण करेगी

  • इसमें 7000 से ज्यादा प्रोडक्ट्स को स्टोर करने की क्षमता होगी

  • फर्नीचर रिटेलर 24 घंटों के अंदर ज्यादातर ऑर्डर को पूरा करेगी

  • ये IKEA के लिए पहला फुली आउटसोर्स्ड सेंट्रल डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर है

  • IKEA की 2025 के मध्य में दिल्ली NCR में ई-कॉमर्स ऑपरेशंस लॉन्च करने की योजना है

Source: Official Statement

पतंजलि 14 प्रोडक्ट्स को लेगी वापस

  • कंपनी के मुताबिक वो इन प्रोडक्ट्स को वापस लेने की प्रक्रिया में है:

  • दृष्टि आई ड्रॉप, श्वासारि गोल्ड, श्वासारि वटी, ब्रोंकोम, श्वासारि प्रवाही, श्वासारि अवलेह, मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पावर, लिपिडोम, बीपी ​ग्रिट, मधुग्रिट, मधुनाशिनी वटी एक्स्ट्रा पावर, लिवामृत एडवांस, लिवोग्रिट, आईग्रिट गोल्ड

  • इनमें से 13 प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग पतंजलि आयुर्वेद की सब्सिडियरी दिव्या योगा फार्मेसी करती है, जो पतंजलि आयुर्वेद की सब्सिडियरी है

  • पतंजलि उत्तराखंड सरकार की ओर से लिए गए फैसले के खिलाफ अपील भी दायर करेगी

Source: Patanjali Spokesperson

देवयानी इंटरनेशनल Q4 नतीजे (YoY)

  • 60 करोड़ के मुनाफे के मुकाबले 49 करोड़ रुपये का घाटा

  • आय 39% बढ़ी, 755 करोड़ से बढ़कर 1,047 करोड़ रुपये

  • EBITDA 14% बढ़ा, 151 करोड़ से बढ़कर 172 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 19.9% से घटकर 16.5%

  • 42.4 करोड़ रुपये का एकमुश्त घाटा

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को तेजी है.

सेंसेक्स 0.31% चढ़कर 73,004 पर कारोबार कर रहा है. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 10 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.37% चढ़कर 22,184 पर कारोबार कर रहा है. इसके 35 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली है.

ज्यादातर सेक्टर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. मेटल में 1.74% की तेजी है. ऑटो 1.36% और रियल्टी 1.22% चढ़े. वहीं फार्मा में 0.26% की गिरावट देखने को मिल रही है.

अप्रैल में थोक महंगाई दर 1.26% रही

  • मार्च में 0.53% के मुकाबले अप्रैल में थोक महंगाई दर 1.26% रही

  • ब्लूमबर्ग का अनुमान 1.10% था

Source: Ministry of Commerce & Industry

PM मोदी ने नामांकन भरा

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से अपना नामांकन भरा

  • इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे

अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में तेजी

  • सभी 10 शेयर चढ़े

  • अदाणी टोटल गैस, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में सबसे ज्यादा तेजी

  • ओवरऑल मार्केट कैप 15.89 लाख करोड़ रुपये पहुंचा

सुप्रीम कोर्ट से बाबा रामदेव और बालकृष्ण को छूट

  • SC ने दोनों को अगले आदेश तक पेश होने से छूट दी

  • पतंजलि को तीन हफ्ते के अंदर एफिडेविट फाइल करने को कहा गया

  • जस्टिस कोहली ने जिक्र किया कि योगा और आयुर्वेद में रामदेव का बड़ा योगदान है लेकिन कहा कि पतंजलि के प्रोडक्ट्स दूसरी बात है

SIAM डेटा (अप्रैल, YoY)

  • अप्रैल में कुल पैसेंजर व्हीकल बिक्री 1.31% बढ़कर 3,35,629 यूनिट

  • 3-व्हीलर बिक्री 30.8% बढ़कर 49,116 यूनिट

  • 2-व्हीलर बिक्री 14.5% बढ़कर 17,51,393 यूनिट

Source: SIAM

जोमैटो का शेयर 6% से ज्यादा गिरा 

  • इंट्राडे में 182.1 रुपये के निचले स्तर पर पहुंचा

  • अभी 2% से ज्यादा की गिरावट

  • Q4 नतीजों के बाद गिरा शेयर

वरुण बेवरेजेज पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1690 रुपये

  • 14% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • इंटरनेशनल वॉल्यूम में 21% की बढ़ोतरी

  • नेट रियलाइजेशन प्रति केस 3.5% बढ़ा

  • CY24E/25E EPS में 9%/9% का इजाफा

थर्मेक्स पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2,986 रुपये किया

  • 35.2% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • 4QFY24 /FY24 ऑर्डर इनफ्लो में 2% YoY/6% YoY की ग्रोथ, अनुमान से कम

  • बड़े ऑर्डर नहीं मिलने से 4QFY24 / FY24 में ऑर्डर इनफ्लो में गिरावट

इंडिया VIX में 30 दिन में 80% की तेजी

  • पिछले एक महीने में 82.89% की तेजी

  • 21.09 की ऊंचाई तक पहुंचा

DLF पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 900 रुपये

  • 7.3% अपसाइड के साथ Equal Weight रेटिंग

  • F24 प्री-सेल्स 14,800 करोड़ रुपये, अनुमान से 7% कम

  • 4QF24 में 14% कलेक्शन्स ग्रोथ, पिछली दो तिमाहियों में 80% से कम

  • 920 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट, अनुमान से बेहतर

वरुण बेवरेजेज पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1650 रुपये

  • 11% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • EBITDA अनुमान से 8-13% ज्यादा

  • अप्रैल 2024 में कैपेसिटी का 100% यूटिलाइजेशन

  • दक्षिण अफ्रीकी कारोबार के अधिग्रहण से मध्यम अवधि में ग्रोथ प्रोफाइल में सुधार

आज नामांकन भरेंगे PM मोदी

  • सुबह 11.40 बजे नामांकन फाइल करेंगे

  • नामांकन के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे

Source: NDTV

वरुण बेवरेजेज पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1720 रुपये

  • 16% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • EBITDA मार्जिन 240 बेसिस पॉइंट्स YoY बढ़कर 22.9% पर पहुंचा

  • 2QCY24 में मजबूत सेल्स ग्रोथ की उम्मीद

  • 3600 करोड़ रुपये के कैपेक्स में से 3400 करोड़ रुपये पूरा

  • नए लॉन्च हुए प्रोडक्ट्स का रिस्पॉन्स अच्छा

रिकॉर्ड ऊंचाई पर HAL

  • 4,063.8 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

  • शेयर में 2% से ज्यादा की तेजी

अधिकतर अदाणी ग्रुप शेयरों में मजबूती

  • 10 में से 7 शेयर चढ़े

  • ACC और अदाणी विल्मर में सबसे ज्यादा उछाल

  • ओवरऑल मार्केट कैप 15.3 लाख करोड़ रुपये के पार

वरुण बेवरेजेज पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1701 रुपये

  • 16% अपसाइड के साथ OVERWEIGHT रेटिंग

  • Q1 अर्निंग्स ब्रोकरेज अनुमान से 13% ज्यादा

  • मैनेजमेंट को करीबी अवधि में डिमांड को लेकर अच्छी उम्मीद

  • सभी प्लांट्स 100% कैपेसिटी यूटिलाइजेशन पर काम कर रहे हैं

रिकॉर्ड ऊंचाई पर हीरो मोटोकॉर्प

  • 4980.55 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

  • शेयर में 1% से ज्यादा की तेजी

बाजार में तेजी

भारतीय शेयर बाजार में मजबूत कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.25% चढ़कर 72,961 पर कारोबार कर रहा है. इसके 22 शेयरों में खरीदारी और 8 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.32% चढ़कर 22,175 पर कारोबार कर रहा है. इसके 37 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली है.

ज्यादा सेक्टरोल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. PSU बैंक में 1.18% की तेजी दिखी. ऑयल और गैस 0.99% चढ़ा. निफ्टी बैंक में 0.23% की तेजी है.

प्री-ओपन में बाजार गिरा

भारतीय शेयर बाजार सोमवार को प्री-ओपन में कमजोर नजर आया

  • सेंसेक्स 0.11% या 79 अंक गिरकर 72,697 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.04% या 9 अंक चढ़कर 22,113 पर पहुंचा

Source: Exchanges

वॉलमार्ट में कर्मचारियों की छंटनी की योजना

  • वॉलमार्ट ने सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बनाई

  • वॉलमार्ट ने उन कर्मचारियों को भी ऑफिस लौटने का निर्देश दिया है जो रिमोट जॉब कर रहे हैं

  • कर्मचारियों को अब भी रिमोट और पार्ट टाइम जॉब करने की इजाजत दी जाएगी

Source: Bloomberg

Also Read: वॉलमार्ट में सैकड़ों कर्मचारियों की होगी छंटनी! रिमोट जॉब वालों को बुलाया ऑफिस: सूत्र

जोमैटो पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 235 रुपये

  • 19.5% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q4 EBITDA सिटी के अनुमान के मुताबिक

  • क्विक कॉमर्स अनुमान को बढ़ाया, FY25/26 में 71%/39% GOV ग्रोथ की उम्मीद

  • मीडियम टर्म में मार्जिन आउटलुक मजबूत

  • फूड डिलीवरी में मार्जिन बढ़ा

  • मैनेजमेंट की फूड डिलीवरी बिजनेस के लिए >20% YoY ग्रोथ की गाइडेंस

जिंदल स्टील पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,185 रुपये किया

  • 27.3% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • स्टील की ज्यादा कीमतों की वजह से Q1FY25 में EBITDA/t बढ़कर ~Rs 15,000 रुपये पर पहुंचने की उम्मीद

  • FY24–26e के दौरान EBTIDA CAGR बढ़कर 34% पर पहुंचने की उम्मीद

श्रीराम पर सिटी की राय

  • बोर्ड ने श्रीराम हाउसिंग में हिस्सेदारी 4630 करोड़ रुपये पर बेचने को मंजूरी दी

  • 85% हिस्सेदारी की वैल्यू 96 रुपये/ शेयर, सिटी का अनुमान 140 रुपये/ शेयर था

  • कंपनी को 2.2x PBV पर वैल्यू किया

  • कंपनी ने 2.2% ROA जनरेट किया

जिंदल स्टील पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 800 रुपये किया

  • 14% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • नए HSM से FY25 में ज्यादा वॉल्यूम होगी या नहीं, ये साफ नहीं है

  • रेवेन्यू ज्यादा दिखता है

  • FY25 सेल्स वॉल्यूम ग्रोथ ~9% पर रहने की उम्मीद

  • FY25/26 के लिए EBITDA/t अनुमान ~Rs 14,300 रहा

खबरों में शेयर

  • Hero MotoCorp: कंपनी ONDC नेटवर्क में शामिल हो गई है, अब कंपनी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों को पार्ट्स और एक्सेसरीज बेच सकेगी

  • Vedanta: कंपनी 16 मई को FPO, राइट्स इश्यू या दूसरे माध्यमों से इक्विटी शेयर जारी करके पैसा जुटाने पर विचार करेगी.

  • Maruti Suzuki: कंपनी ने FRONX में दो नए वेरिएंट पेश किए, जिनकी कीमत 8.93 लाख रुपये और 9.43 लाख रुपये है

  • Shriram Finance: बोर्ड ने श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस में पूरी हिस्सेदारी मैंगो क्रेस्ट और वारबर्ग पिंकस को बेचने की मंजूरी दी. वारबर्ग पिंकस 4,630 करोड़ रुपये में इसे खरीदेगा.

  • Rail Vikas Nigam: कंपनी को 239 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.

एशियाई बाजार में मिला-जुला कारोबार

अमेरिकी बाजार में तेजी

सोमवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए.

  • डाओ जोंस 0.21% गिरकर 39,431.51 पर बंद

  • S&P 0.02% गिरकर 5,221.42 पर बंद

  • नैस्डेक 0.29% चढ़कर 16,388.24 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105.22 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.48% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.23% चढ़कर $83.55/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रू़ड 0.24% चढ़कर $79.31/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने 2,107 करोड़ रुपये की बिकवाली की, बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को SC से राहत
2 5 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंची रिटेल महंगाई, जून में औद्योगिक उत्पादन 4.2% बढ़ा
3 FIIs ने 407 करोड़ रुपये की खरीदारी की, भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा
4 FIIs ने 10,074 करोड़ रुपये की बिकवाली की, निवेशकों के ₹15 लाख करोड़ से ज्यादा डूबे
5 FIIs ने ₹2,475 करोड़ की बिकवाली की, FM कल शाम 4 बजे लोकसभा में बजट पर जवाब देंगी