मुनाफा 51.6% बढ़ा, 101 करोड़ से बढ़कर 153 करोड़ रुपये
आय 7.9% बढ़ी, 2,552 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,754 करोड़ रुपये
EBITDA 5.9% बढ़ा, 530 करोड़ रुपये से बढ़कर 561 करोड़ रुपये
मार्जिन 20.8% से घटकर 20.4%
जेनेसिस इंटरनेशनल कॉर्प
आज QIP इश्यू खोलेगा
इश्यू के लिए फ्लोर प्राइस 665.60 रुपये/ शेयर तय किया गया
Source : Exchange Filing
ADVERTISEMENT
नीलकमल Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 4% घटा, 35.5 करोड़ से घटकर 34 करोड़ रुपये
आय 7% बढ़ी, 834 करोड़ रुपये से बढ़कर 894 करोड़ रुपये
EBITDA 4.6% बढ़ा, 81 करोड़ रुपये से बढ़कर 85 करोड़ रुपये
मार्जिन 9.8% से घटकर 9.5%
शीला फोम Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 66.7% बढ़ा, 64.6 करोड़ से घटकर 21.5 करोड़ रुपये
आय 0.5% बढ़ी, 845 करोड़ रुपये से बढ़कर 850 करोड़ रुपये
EBITDA 59% घटा, 80.5 करोड़ रुपये से घटकर 33 करोड़ रुपये
मार्जिन 9.5% से घटकर 3.9%
JB केमीकल्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 15.5% बढ़ा, 126 करोड़ से बढ़कर 146 करोड़ रुपये
आय 10% बढ़ी, 862 करोड़ रुपये से बढ़कर 949 करोड़ रुपये
EBITDA 14% बढ़ा, 198 करोड़ रुपये से बढ़कर 226 करोड़ रुपये
मार्जिन 23% से बढ़कर 23.8%
ADVERTISEMENT
बाजार स्टाइल Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
घाटा फ्लैट 6.4 करोड़ रुपये रहा
आय 54.5% बढ़ी, 223 करोड़ रुपये से बढ़कर 345 करोड़ रुपये
EBITDA 69.3% बढ़ा, 23.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 40 करोड़ रुपये
मार्जिन 10.5% से बढ़कर 11.6%
FIIs ने ₹932 करोड़ की खरीदारी की
FIIs ने ₹932 करोड़ की खरीदारी की
DIIs ने की ₹316 करोड़ खरीदारी की
Source : NSE
अपोलो टायर्स Q4 (कंसो, YoY)
मुनाफा 47.9% घटा, 354 करोड़ रुपये से घटकर 185 करोड़ रुपये
आय 2.6% बढ़ी, 6,258 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,424 करोड़ रुपये
EBITDA 18.5% घटा, 1,028 करोड़ रुपये से घटकर 837 करोड़ रुपये
मार्जिन 16.4% से घटकर 13%
ADVERTISEMENT
US मार्केट खुला
S&P 500 में 0.2% की तेजी, Nasdaq 0.3% चढ़ा
बिटकॉइन 0.5% गिरकर $104,110.03 पर पहुंचा
Source: Bloomberg
IREDA
सरकार ने चेयरमैन और MD के रूप में प्रदीप कुमार दास का कार्यकाल 30 जून तक बढ़ाया
Source: Exchange Filing
टोरेंट पॉवर Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा बढ़ा, 430 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,060 करोड़ रुपये
आय 1.1% बढ़ी, 6,529 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,456 करोड़ रुपये
EBITDA 1.9% बढ़ा, 1,109 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,130 करोड़ रुपये
मार्जिन 17% से बढ़कर 17.5%
ADVERTISEMENT
सिंधु जल संधि स्थगित होने से भड़का पाकिस्तान
भारत से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की
इस फैसले से पाकिस्तान में संकट पैदा होगा
पाकिस्तान के जल संसाधन मंत्रालय ने भारत को पत्र लिखा
पत्र लिखकर फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की
लेकिन सूत्रों के मुताबिक भारत को पाकिस्तान की दलील से कोई सहानुभूति नहीं है
PM मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते
भारत अब तीन नदियों के पानी का इस्तेमाल अपने लिए करने की योजना बना रहा है
इस पर तुरंत काम शुरू कर दिया गया है, इसके अलावा मीडियम टर्म और लॉन्ग टर्म योजनाओं को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है
Source: NDTV
सनोफी इंडिया Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 12.5% घटा, 137 करोड़ रुपये से घटकर 119 करोड़ रुपये
आय 4.9% बढ़ी, 511 करोड़ रुपये से बढ़कर 536 करोड़ रुपये
EBITDA 25.4% बढ़ा, 137 करोड़ रुपये से बढ़कर 172 करोड़ रुपये
मार्जिन 26.8% से बढ़कर 32.1%
मेक माई ट्रिप
कंपनी ने तुर्की, अजरबैजान की यात्रा रद्द करने में 250% की ग्रोथ देखी
अजरबैजान, तुर्की के लिए बुकिंग में 60% की कमी आई
कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इन देशों के लिए फ्लाइट बुकिंग की पेशकश बंद नहीं की है
अलर्ट: कंपनी ने भारत के साथ संघर्ष में पाकिस्तान को समर्थन देने के बाद तुर्की, अजरबैजान में पर्यटन को हतोत्साहित करने के लिए सभी प्रचार और ऑफर बंद कर दिए हैं
Source: Company spokesperson
कोचीन शिपयार्ड
सरकार जहाज निर्माण और जहाज मरम्मत को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है
अलर्ट: HD हुंडई के साथ कंपनी के ज्वाइंट वेंचर की रिपोर्ट पर स्पष्टीकरण
Source: Exchange Filing
HUL को BSE, NSE की मंजूरी मिली
HUL को कंपनी और क्वालिटी वॉल्स के बीच डीमर्जर के लिए BSE, NSE की मंजूरी मिली
Source: Exchange Filing
टाटा पावर Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 16.5% बढ़ा, 895 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,043 करोड़ रुपये
आय 8% बढ़ी, 15,847 करोड़ रुपये से बढ़कर 17,096 करोड़ रुपये
EBITDA 39.2% बढ़ा, 2,332 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,246 करोड़ रुपये
मार्जिन 14.7% से बढ़कर 19%
कंपनी 2.25 रुपये/ शेयर के फाइनल डिविडेंड का भुगतान करेगी
बाजार बढ़त के साथ बंद
सेंसेक्स 0.22% या 182 अंक चढ़कर 81,330 पर बंद हुआ.
निफ्टी 0.36% या 88 अंक चढ़कर 24,667 पर बंद हुआ.
कैबिनेट के फैसले
कैबिनेट ने जेवर (उत्तर प्रदेश) में भारत की छठे सेमीकंडक्टर प्लांट को मंजूरी दी
5 सेमीकंडक्टर प्लांट का निर्माण पहले से ही जारी है
इस प्लांट में मोबाइल फोन, लैपटॉप, ऑटोमोबाइल, PC और डिस्प्ले वाले अन्य डिवाइस के लिए डिस्प्ले ड्राइवर चिप का निर्माण किया जाएगा
HCL और फॉक्सकॉन का ज्वाइंट वेंचर में इस प्लांट का निर्माण होगा
इस प्लांट के निर्माण में 3,706 करोड़ का निवेश किया जाएगा, इससे 2,000 रोजगार पैदा होगा
ग्रेफाइट इंडिया Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 16 करोड़ रुपये से बढ़कर 50 करोड़ रुपये
आय 7.5% घटी, 720 करोड़ रुपये से घटकर 666 करोड़ रुपये
10 करोड़ के EBITDA घाटे के मुकाबले 39 करोड़ रुपये का EBITDA
मार्जिन 5.85% रहा
RITES Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 5.2% बढ़ा, 126 करोड़ रुपये से बढ़कर 133 करोड़ रुपये
आय 4.3% घटी, 643 करोड़ रुपये से घटकर 615 करोड़ रुपये
EBITDA 5.5% बढ़ा, 176 करोड़ रुपये से बढ़कर 186 करोड़ रुपये
मार्जिन 27.4% से बढ़कर 30.2%
HAL Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 7.7% घटा, 4,309 करोड़ रुपये से घटकर 3,977 करोड़ रुपये
आय 7.2% घटी, 14,769 करोड़ रुपये से घटकर 13,700 करोड़ रुपये
EBITDA 10.3% घटा, 5,901 करोड़ रुपये से घटकर 5,295 करोड़ रुपये
मार्जिन 40% से घटकर 38.6%
सारी तेजी गंवाकर बाजार निगेटिव
निफ्टी ऊपरी स्तर से 200 अंक से ज्यादा टूटा, 24,600 के नीचे
सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 780 अंक टूटा, 81,000 के नीचे फिसला
WPI महंगाई डेटा- अप्रैल
अप्रैल में WPI महंगाई 0.85% रही
मार्च में 2.05% थी
अप्रैल में WPI खाद्य महंगाई 2.55% रही, मार्च में 4.66% थी
अप्रैल में WPI प्राइमेरी आर्टिकल्स की महंगाई -1.44% रही, मार्च में 0.76% थी
अप्रैल में WPI फ्यूल और पावर की महंगाई -2.18% रही, मार्च में 0.20% थी
मेघना इंफ्राकॉन का नया प्रोजेक्ट
मेघना इंफ्राकॉन ने अंधेरी में रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट लॉन्च किया
60 करोड़ रुपये की बिक्री का अनुमान
Source: Exchange Filing
KPI ग्रीन एनर्जी में 7% से ज्यादा की तेजी
2 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा शेयर
शानदार Q4 नतीजों के बाद उछाल
डिफेंस शेयरों में तेजी
इंडेक्स 4% से ज्यादा चढ़ा
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स में करीब 17% का उछाल
नायका में ब्लॉक डील
नायका में 41.3 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ
KPI ग्रीन Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 43 करोड़ रुपये से बढ़कर 99.1 करोड़ रुपये
आय 96.8% बढ़ी, 289 करोड़ रुपये से बढ़कर 569 करोड़ रुपये
EBITDA 73.5% बढ़ा, 92.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 161 करोड़ रुपये
मार्जिन 32.1% से घटकर 28.3%
जस्टिस बी आर गवई ने ली CJI की शपथ
जस्टिस बी आर गवई बने देश के 52वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया
टाटा मोटर्स 3% से ज्यादा टूटा
686 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा
Q4 में कंपनी का मुनाफा 51.7% घटा
टेलीकॉम शेयरों में तेजी
भारती एयरटेल में 2% से ज्यादा का उछाल
वोडाफोन, इंडस टावर्स के शेयर भी चढ़े
मेटल शेयरों में खरीदारी
टाटा स्टील में 3% से ज्यादा की तेजी
SAIL, JSW स्टील भी चढ़े
पेटीएम में गिरावट जारी
829.15 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा
आज शेयर 2% से ज्यादा लुढ़का
निफ्टी की तेजी में किसका, कितना योगदान?
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
बाजार में बढ़त
सेंसेक्स 0.24% चढ़कर 81,339 पर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी 0.33% चढ़कर 24,660 पर कारोबार कर रहा है.
अदाणी ग्रीन ने खावड़ा में बढ़ाई कैपेसिटी
अदाणी ग्रीन ने खावड़ा, गुजरात में 50 मेगावॉट का इंक्रिमेंटल सोलर पावर प्रोजेक्ट शुरू किया
कुल ऑपरेशनल रिन्युएबल जनरेशन कैपेसिटी बढ़कर 14,340.9 मेगावॉट पर पहुंची
Source: Exchange Filing
असुरक्षित लोन नियम और सख्त होंगे!
RBI बैंकों के अनसिक्योर्ड लोन के नियमों को और सख्त बनाने पर विचार कर रहा
RBI ने बैंकों से असुरक्षित लोन के लिए आंतरिक सीमा को मजबूत करने को कहा
रेटिंग, क्रेडिट स्कोर के आधार पर उधारकर्ताओं के लोन पर लिमिट लगाने को कहा
RBI को चिंता है कि अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन पर गहरा जोखिम पैदा हो सकता है
Alert: नवंबर 2023 में, RBI ने बैंकों के दिए गए कंज्यूमर लोन पर रिस्क वेटेज को 100% से बढ़ाकर 125% कर दिया था.
Sources to NDTV Profit
GAIL पर मैक्वायरी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 200 रुपये
OUTPERFORM रेटिंग
Q4 में ज्यादा मार्केटिंग मार्जिन
वॉल्यूम में गिरावट
टाटा मोटर्स पर मैक्वायरी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 826 रुपये
OUTPERFORM रेटिंग
CV और JLR अनुमान के मुताबिक
नजदीकी अवधि में JLR वॉल्यूम में कुछ सुस्ती की उम्मीद