सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को सपाट कारोबार नजर आया.

Source: Envato
LIVE FEED

परसिस्टेंट सिस्टम्स

बोर्ड ने CFO के रूप में विनीत तेरेदेसाई की नियुक्ति को मंजूरी दी.

Exchange filing

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज Q4 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 9.5% बढ़ा, 88 करोड़ से बढ़कर 97 करोड़ रुपये

  • आय 13.3% बढ़ी, 107 करोड़ से बढ़कर 121 करोड़ रुपये

  • EBITDA 12.3% बढ़ा, 93 करोड़ से घटकर 105 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 87% से घटकर 86.2%

31 मई को केरल में मॉनसून की शुरुआत

  • भारतीय मॉनसून की केरल में शुरुआत 31 मई को होने की संभावना: IMD

मैनकाइंड फार्मा

  • भारत सीरम में हिस्सेदारी खरीदने की कंपनी की रिपोर्ट पर स्पष्टीकरण

  • कंपनी ने स्पष्ट किया गया है कि भारत सीरम में हिस्सेदारी की कंपनी की योजना बताने वाला लेख सिर्फ अटकलबाजी है

  • कंपनी समय-समय पर इनऑर्गेनिक ग्रोथ के अवसर तलाशती रहती है

Exchange Filing

नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीता

एथलीट नीरज चोपड़ा ने फेडरेशन कप 2024 में 82.27 मीटर के जैवलिन थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता.

ANI

REDINGTON Q4 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 1.4% घटा, 328 करोड़ से घटकर 324 करोड़ रुपये

  • आय 2.7% बढ़ी, 21,849 करोड़ से बढ़कर 22,433 करोड़ रुपये

  • EBITDA 15.4% घटा, 543 करोड़ से घटकर 459 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 2.5% से घटकर 2%

LIC हाउसिंग फाइनेंस Q4 नतीजे (YoY)

  • कुल मुनाफा 7.6% घटा, 1,180 करोड़ से घटकर 1,091 करोड़ रुपये

  • कुल आय 8.1% बढ़ी, 6,415 करोड़ से बढ़कर 6,937 करोड़ रुपये

PM मोदी ने घाटकोपर में किया रोड शो

  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस भी मौजूद हैं.

ANI

BMC ने अनाधिकृत होर्डिंग्स हटाने का कार्य शुरू किया

  • रेलवे की सीमा के भीतर अनियमित आकार के सभी विज्ञापन होर्डिंग तुरंत हटाने की सूचना दी.

  • BMC ने मध्य और पश्चिम रेलवे को आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत नोटिस दिया.

  • मालाड (पश्चिम) में मिठाई की दुकान पर लगे अनाधिकृत विज्ञापन हटाए.

NDTV

टीटागढ़ रेल Q4 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 63.7% बढ़ा, 48 करोड़ से बढ़कर 79 करोड़ रुपये

  • आय 8% बढ़ी, 974 करोड़ से बढ़कर 1,052 करोड़ रुपये

  • EBITDA 25.7% बढ़ा, 95 करोड़ से बढ़कर 120 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 9.8% से बढ़कर 11.4%

सेंट्रल रेलवे और वेस्टर्न रेलवे प्रशासन को BMC की नोटिस

घाटकोपर में हुई त्रासदी के मद्देनजर BMC ने मध्य रेलवे और वेस्टर्न रेलवे प्रशासन को आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 30 (2) (वी) के तहत एक नोटिस जारी किया है.

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तौर पर मुंबई नगर निगम ने मध्य और वेस्टर्न रेलवे के डिविजनल मैनेजर को यह नोटिस भेजा है.

नोटिस में निर्देश दिया गया है कि रेलवे प्रशासन की सीमा के भीतर अनियमित आकार यानी 40 x 40 फीट से अधिक के किसी भी विज्ञापन बोर्ड को तुरंत हटा दिया जाना चाहिए.

NDTV

CMS इंफो सिस्टम्स Q4 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 14.4% बढ़ा, 80 करोड़ से बढ़कर 91 करोड़ रुपये

  • आय 25.1% बढ़ी, 501 करोड़ से बढ़कर 627 करोड़ रुपये

  • EBITDA 7.8% बढ़ा, 144 करोड़ से बढ़कर 155 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 28.8% से घटकर 24.8%

MOIL  Q4 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 12.6% बढ़ा, 81 करोड़ से बढ़कर 91 करोड़ रुपये

  • आय 3% घटी, 428 करोड़ से घटकर 416 करोड़ रुपये

  • EBITDA 3.2% घटा, 133 करोड़ से घटकर 128 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 31% से घटकर 30.8%

NLC इंडिया Q4 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 86.4% घटा, 837 करोड़ से घटकर 114 करोड़ रुपये

  • आय 31% घटी, 5,134 करोड़ से घटकर 3,541 करोड़ रुपये

  • EBITDA 65% घटा, 1,722 करोड़ से घटकर 602 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 33.5% से घटकर 17%

17 मई को मुंबई में होगी INDI एलायंस की रैली

INDI एलायंस की रैली 17 मई को मुंबई में होगी. INDI एलायंस की 17 मई की बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहेंगे. गठबंधन की रैली BKC मैदान में होगी. मुंबई में इंडिया अलायंस की ये दूसरी रैली है. राज्य में लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण होने वाला है.

NDTV MARATHI

मेडी एसिस्ट हेल्थकेयर

मेडी एसिस्ट हेल्थकेयर ने संदीप डागा को CFO के रूप में नियुक्त किया.

Exchange Filing

घाटकोपर स्टेशन क्षेत्र में यात्रियों की भारी भीड़

PM मोदी के रोड शो के मद्देनजर सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए जागृति नगर और घाटकोपर मेट्रो स्टेशनों के बीच शाम 06:00 बजे से अगली सूचना तक मेट्रो सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं. मेट्रो सेवाएं बंद होने से घाटकोपर स्टेशन क्षेत्र में यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

NDTV

संदीप लामिछाने रेप मामले में बरी

नेपाल के पाटन हाई कोर्ट ने क्रिकेटर संदीप लामिछाने को रेप मामले में बरी कर दिया है. नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAN) ने टी20 विश्व कप के लिए संदीप लामिछाने को टीम में शामिल करने का फैसला किया है,

ANI

आलमगीर आलम को ED ने गिरफ्तार किया

झारखंड के मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम को ED ने गिरफ्तार किया. निजी सचिव के ठिकानों से बरामद हुए थे 37 करोड़.

PTI

प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको गोलीबारी में घायल

AP की रिपोर्ट के मुताबिक, स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको एक गोलीबारी में घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

AP News

मैनकाइंड फार्मा Q4 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 62.3% बढ़ा, 294 करोड़ से बढ़कर 477 करोड़ रुपये

  • आय 19% बढ़ी, 2,053 करोड़ से बढ़कर 2,441 करोड़ रुपये

  • EBITDA 42.5% बढ़ा, 415 करोड़ से बढ़कर 591 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 20.2% से बढ़कर 24.2%

सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री

20 साल में सिंगापुर में पहला बदलाव हुआ है. लॉरेंस वोंग ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है.

NDTV

CAA के तहत पहली बार मिली भारतीय नागरिकता

14 लोगों को CAA के तहत पहली बार मिली भारतीय नागरिकता सिटीजनशिप सर्टिफिकेट मिला है. गृह मंत्रालय ने बुधवार (15 मई) को ये जानकारी दी. मंत्रालय की ओर से कहा गया कि 14 लोगों को CAA के सर्टिफिकेट जारी कर दिए गए हैं.

PTI

इमरान खान को जमानत

पाकिस्तान हाई कोर्ट ने 190 मिलियन पाउंड के भ्रष्टाचार मामले में इमरान खान को जमानत दे दी है.

PTI

US में कंज्यूमर प्राइस में 0.3% MoM की बढ़ोतरी

  • US में अप्रैल में कंज्यूमर प्राइस में 0.3% MoM की बढ़ोतरी हुई है जबकि अनुमान 0.4% बढ़ोतरी का था.

  • अप्रैल में कंज्यूमर प्राइस सालाना आधार पर 3.4% बढ़ीं, जबकि अनुमान 3.4% बढ़ने का था.

  • अप्रैल में अमेरिकी रिटेल सेल्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

प्रिकोल Q4 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 39.3% बढ़ा, 30 करोड़ से बढ़कर 42 करोड़ रुपये

  • आय 11.6% बढ़ी, 523 करोड़ से बढ़कर 584 करोड़ रुपये

  • EBITDA 20.7% बढ़ा, 61 करोड़ से बढ़कर 74 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 11.7% से बढ़कर 12.7%

IPO अपडेट: गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस

  • ओवरऑल सब्सक्रिप्शन: 0.36 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन: 0.34 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 1.44 गुना

(सब्सक्रिप्शन का पहला दिन, शाम 6 बजे तक)

Source: BSE

FIIs ने की 2,833 करोड़ रुपये की बिकवाली

  • बुधवार को FIIs ने 2,833 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 3,788 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

जिंदल स्टेनलेस Q4 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 30% घटा, 716 करोड़ से घटकर 501 करोड़ रुपये

  • आय 3.2% घटी, 9,765 करोड़ से घटकर 9,454 करोड़ रुपये

  • EBITDA 9.5% घटा, 1,144 करोड़ से घटकर 1,035 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 11.7% से घटकर 10.9%

ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया Q4 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 25.4% बढ़ा, 82 करोड़ से बढ़कर 103 करोड़ रुपये

  • आय 10.1% बढ़ी, 979 करोड़ से बढ़कर 1,078 करोड़ रुपये

  • EBITDA 0.5% बढ़ा, 108 करोड़ से बढ़कर 109 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 11% से घटकर 10.1%

NCC Q4 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 17.6% बढ़ा, 203 करोड़ से बढ़कर 239 करोड़ रुपये

  • आय 31% बढ़ी, 4,949 करोड़ से बढ़कर 6,485 करोड़ रुपये

  • EBITDA 18.5% बढ़ा, 465 करोड़ से बढ़कर 551 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 9.4% से घटकर 8.5%

सोमानी सिरेमिक्स Q4 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 38.9% बढ़ा, 24 करोड़ से बढ़कर 34 करोड़ रुपये

  • आय 8.6% बढ़ी, 679 करोड़ से बढ़कर 738 करोड़ रुपये

  • EBITDA 30.3% बढ़ा, 61 करोड़ से बढ़कर 79 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 9% से बढ़कर 10.8%

हनीवेल ऑटोमेशन Q4 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 32.3% बढ़ा, 112 करोड़ से बढ़कर 148 करोड़ रुपये

  • आय 12% बढ़ी, 850 करोड़ से बढ़कर 951 करोड़ रुपये

  • EBITDA 22.4% बढ़ा, 139 करोड़ से बढ़कर 170 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 16.3% से बढ़कर 17.9%

बोर्ड ने 100 रुपये/ शेयर के फाइनल डिविडेंड का किया ऐलान

डिक्सन टेक Q4 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 20.7% बढ़ा, 81 करोड़ से बढ़कर 97 करोड़ रुपये

  • आय 52% बढ़ी, 3,065 करोड़ से बढ़कर 4,658 करोड़ रुपये

  • EBITDA 19.2% बढ़ा, 204 करोड़ से बढ़कर 243 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 6.7% से घटकर 5.2%

बर्जर पेंट्स Q4 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 20% बढ़ा, 186 करोड़ से बढ़कर 223 करोड़ रुपये

  • आय 3% बढ़ी, 2,444 करोड़ से बढ़कर 2,520 करोड़ रुपये

  • EBITDA 4.8% घटा, 369 करोड़ से घटकर 351 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 15.1% से घटकर 13.9%

रुपया सपाट होकर बंद

बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 83.50 रुपये पर बंद हुआ.

मंगलवार को ये 83.51 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

बाजार में 3 दिन बाद आई सुस्ती

भारतीय शेयर बाजार बुधवार को सुस्ती के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 0.16% या 118 अंक फिसलकर 72,987 पर बंद हुआ. इसके 14 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही.

Source: BSE

निफ्टी 0.08% या 17 अंक फिसलकर 22,201 पर बंद हुआ. इसके 23 शेयरों में खरीदारी और 27 में बिकवाली रही.

Source: NSE

ब्रॉडबैंड सर्विसेज में काम करने की जरूरत: भारती एयरटेल MD

भारती एयरटेल के MD & CEO गोपाल विट्टल (Gopal Vittal) ने कहा,

  • mobile churn तिमाही आधार पर 2.9% से घटकर 2.4% हो गया

  • 209 रुपये पर ARPU इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा

  • ब्रॉडबैंड सर्विसेज पर काम करने की जरूरत

  • अफ्रीका का कुल बिजनेस में 25% योगदान

  • ग्रामीण बाजार में तेज ग्रोथ जारी है

  • कंपनी इस साल 25,000 साइट रोलआउट करेगी, जो कि बीते साल के मुकाबले कम है

Source: Bharti Airtel earnings call

क्लीन साइंस टेक Q4 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 13% घटा, 81 करोड़ से घटकर 70 करोड़ रुपये

  • आय 5% बढ़ी, 217 करोड़ से बढ़कर 228 करोड़ रुपये

  • EBITDA 10% घटा, 105 करोड़ से घटकर 94 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 48.4% से घटकर 41.5%

बोर्ड ने 3 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का किया ऐलान

अप्रैल ट्रेड डेटा

  • निर्यात अप्रैल में $60.40 बिलियन से बढ़कर $64.56 बिलियन रहा (YoY)

  • आयात अप्रैल में $63.02 बिलियन से बढ़कर $71.07 बिलियन रहा (YoY)

  • व्यापार घाटा $2.62 बिलियन से बढ़कर $6.51 बिलियन रहा (YoY)

  • मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट $34.62 बिलियन से बढ़कर $34.99 बिलियन रहा (YoY)

  • मर्चेंडाइज इंपोर्ट $49.06 बिलियन से बढ़कर $54.09 बिलियन रहा (YoY)

  • सर्विसेज एक्सपोर्ट $25.78 बिलियन से बढ़कर $29.57 बिलियन रहा (YoY)

  • सर्विसेज इंपोर्ट $13.96 बिलियन से बढ़कर $16.97 बिलियन रहा (YoY)

असाही इंडिया Q4 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 7.6% बढ़ा, 68 करोड़ से बढ़कर 73 करोड़ रुपये

  • आय 3% बढ़ी, 1,072 करोड़ से बढ़कर 1,105 करोड़ रुपये

  • EBITDA 5.8% बढ़ा, 170 करोड़ से बढ़कर 180 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 15.9% से बढ़कर 16.3%

ज्योति लैब्स Q4 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 31.9% बढ़ा, 59 करोड़ से बढ़कर 78 करोड़ रुपये

  • आय 7% बढ़ी, 617 करोड़ से बढ़कर 660 करोड़ रुपये

  • EBITDA 18.7% बढ़ा, 91 करोड़ से बढ़कर 108 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14.8% से बढ़कर 16.4%

बोर्ड ने 3.5 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का किया ऐलान

1 हफ्ते की ऊंचाई पर केनरा बैंक

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को सपाट कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.16% गिरकर 72,984 पर कारोबार कर रहा है. इसके 14 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.08% गिरकर 22,201 पर कारोबार कर रहा है. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 28 में बिकवाली है.

ज्यादातर सेक्टर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. PSU बैंक में 1.59% की तेजी है. एनर्जी 0.94% और रियल्टी 1.79% चढ़े. वहीं ऑटो में 0.69% की गिरावट देखने को मिल रही है.

आंध्रा पेपर के शेयर में रिकवरी

Granules India Q4 नतीजे ( कंसो, YoY)

  • मुनाफा 8% बढ़ा, 120 करोड़ से बढ़कर 130 करोड़ रुपये

  • आय 2% घटी, 1,196 करोड़ से घटकर 1,176 करोड़ रुपये

  • EBITDA 12% बढ़ा, 229 करोड़ से बढ़कर 256 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 19.1% से बढ़कर 21.8%

PFC Q4 नतीजे ( स्टैंडअलोन, YoY)

  • मुनाफा 18.4% बढ़ा, 3,492 करोड़ से बढ़कर 4,135 करोड़ रुपये

  • आय 20% बढ़ी, 10,186 करोड़ से बढ़कर 12,249 करोड़ रुपये

ऑयल इंडिया बोनस इश्यू पर करेगी विचार

ऑयल इंडिया 20 मई को शेयर के बोनस इश्यू पर विचार करेगी

Source: Exchange filing

रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला निफ्टी मेटल

राजमाता माधवी राजे सिंधिया का निधन

  • केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता राजमाता माधवी राजे सिंधिया का निधन

  • दिल्ली के एम्स में हुआ निधन

  • आज सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर ली अंतिम सांस

  • सांस की तकलीफ के चलते करीब तीन महीने पहले एम्स में एडमिट हुईं थीं

  • पिछले कुछ वक्त से वेंटिलेटर पर थीं

श्री सीमेंट पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 29,500 रुपये

  • 13% अपसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • Q4 EBITDA अनुमान से 17% ज्यादा

  • 2800 करोड़ रुपये का FY24 कैपेक्स

  • FY25 में 12MTPA कैपेसिटी को कमीशन करेगी

रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला ओबेरॉय रियल्टी

Source: NSE

सीमेंस पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 8,000 रुपये किया

  • 21% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • पिछले 7 साल के मुकाबले 50% ज्यादा कैपेक्स

  • स्मार्ट इंफ्रा बिजनेस के लिए 333 करोड़ रुपये के अतिरिक्त कैपेक्स का ऐलान

  • ट्रेन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए 186 करोड़ रुपये का कैपेक्स

  • पिछले 12 महीने में 50,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का ट्रांसमिशन ऑर्डर, CY22 में 10,000 करोड़ रुपये था

  • चुनाव के बाद बड़े ऑर्डर्स में होगा इजाफा

अमेरिका ने चीन को दिया झटका, इंपोर्ट पर बढ़ाया टैरिफ

  • अमेरिका ने चीन से इंपोर्ट किए जाने वाले सामानों पर भारी टैक्‍स लगाया

  • बाइडेन प्रशासन ने चीन से इंपोर्ट किए जाने वाले EVs, बैटरी, सोलर सेल और एल्यूमीनियम समेत कई प्रोडक्‍ट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई

  • चीन से इंपोर्टेड इलेक्ट्रिक वाहनों पर 100%, सेमीकंडक्‍टर पर 50% और लीथियम बैटरी पर 25% ड्यूटी लगेगी

भारती एयरटेल पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,590 रुपये किया

  • 23.5% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • सब्सक्राइबर्स में मजबूत बढ़ोतरी

  • ज्यादा मोबाइल ARPU ने हैरान किया

  • अफ्रीका में उम्मीद से कम मार्जिन

  • रेवेन्यू/ EBITDA में 5% तक बढ़ोतरी

  • FY24-27 के दौरान रेवेन्यू/ EBITDA में 15/16% CAGR की उम्मीद

LIC को SEBI से पब्लिक शेयरहोल्डिंग के लिए अतिरिक्त समय मिला

  • SEBI ने LIC को 10% पब्लिक शेयरहोल्डिंग हासिल करने के लिए तीन और साल का समय दिया

  • 16 मई 2027 या उससे पहले 10% पब्लिक शेयरहोल्डिंग हासिल करनी होगी

Source: Exchange filing

रिकॉर्ड ऊंचाई पर सीमेंस

  • 7240 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

  • शेयर में 6% से ज्यादा की तेजी

भारती एयरटेल पर CLSA की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,540 रुपये किया

  • 19.7% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • 4QFY24 रेवेन्यू अनुमान से बेहतर

  • अफ्रीकी बिजनेस में करेंसी डिवैल्यूएशन से झटका

  • ARPU में 8% YoY की बढ़ोतरी

  • FY25/26 रेवेन्यू /EBITDA अनुमान में 1%/3% की बढ़ोतरी

रिकॉर्ड ऊंचाई पर महिंद्रा एंड महिंद्रा

  • 2,286.95 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

  • शेयर में 0.02% की तेजी

आधार हाउसिंग फाइनेंस की फीकी लिस्टिंग

  • NSE पर 315 रुपये/ शेयर पर लिस्ट

  • BSE पर 314.30 रुपये/ शेयर पर लिस्ट, 315 रुपये का इश्यू प्राइस था

  • BSE पर 0.2% डिस्काउंट पर लिस्ट

Also Read: Aadhar Housing Finance Listing: फीकी लिस्टिंग, BSE पर 0.22% डिक्साउंट के साथ 314.3 रुपये पर लिस्ट

TBO TEK की शानदार लिस्टिंग

  • NSE पर 1,426 रुपये पर लिस्ट, 920 रुपये का इश्यू प्राइस था

  • NSE पर 55% प्रीमियम पर लिस्ट

  • BSE पर 1,380 रुपये पर लिस्ट, 920 रुपये का इश्यू प्राइस था

  • BSE पर 50% प्रीमियम पर लिस्ट

Also Read: TBO Tek IPO Listing: TBO टेक की शानदार लिस्टिंग, 55% प्रीमियम के साथ 1,426 रुपये पर हुआ लिस्ट

कोलगेट पामोलिव पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2910 रुपये

  • 3% अपसाइड के साथ Buy रेटिंग

  • Q4 नतीजे अनुमान से ज्यादा

  • 10% की मजबूत घरेलू ग्रोथ

  • टूथपेस्ट का ग्रोथ में बड़ा योगदान

  • ग्रामीण बाजार की डिमांड में रिकवरी के सकारात्मक संकेत

  • ग्रॉस मार्जिन में 244 बेसिस पॉइंट्स YoY की बढ़ोतरी

सीमेंस पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 7700 रुपये किया

  • 15% अपसाइड के साथ Buy रेटिंग

  • EBITDA मार्जिन में 250 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी

  • ऑर्डर इनफ्लो में 9% गिरावट

  • FY24E/25E/26E EPS में 8%/21%/29% का इजाफा

अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में तेजी

  • अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी टोटल में सबसे ज्यादा उछाल

  • ओवरऑल मार्केट कैप 16.1 लाख करोड़ रुपये के पार

रिकॉर्ड ऊंचाई पर थर्मेक्स

  • 5382.4 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

  • अभी करीब 8% की तेजी

ऊपरी स्तरों से फिसला सिप्ला

  • करीब 5% की आई थी तेजी

  • अभी 3.34% चढ़कर कर रहा कारोबार

देवयानी इंटरनेशनल पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 160 रुपये

  • 1% अपसाइड के साथ Reduce रेटिंग

  • KFC के लिए -7% और PH के लिए -14% नेगेटिव SSSG

  • PH की कम वैल्यू

बाजार में तेजी

भारतीय शेयर बाजार में मजबूत कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.10% चढ़कर 73,179 पर कारोबार कर रहा है. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 3 में बिकवाली है. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं है.

निफ्टी 0.18% चढ़कर 22,255 पर कारोबार कर रहा है. इसके 37 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली है.

ज्यादातर सेक्टरोल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. PSU बैंक में 1.23% की तेजी दिखी. मेटल 0.69% चढ़ा. निफ्टी बैंक में 0.06% की तेजी है.

प्री-ओपन में बाजार चढ़ा

भारतीय शेयर बाजार बुधवार को प्री-ओपन में मजबूत नजर आया

  • सेंसेक्स 0.13% या 96 अंक चढ़कर 73,200 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.17% या 38 अंक चढ़कर 22,256 पर पहुंचा

Source: Exchanges

देवयानी इंटरनेशनल पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 212 रुपये किया

  • 35% डाउनसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q4 में कोर बिजनेस के लिए नेगेटिव सेम स्टोर सेल्स ग्रोथ

  • KFC ब्रैंड मार्जिन स्थिर, पिज्जा हट के मार्जिन में गिरावट

  • कमजोर डिमांड की वजह से FY26 अर्निंग्स में 6% की कटौती

JK सीमेंट पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 3550 रुपये किया

  • 9% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • Q3 के बाद कीमतों में बढ़ोतरी की उम्मीद

  • करीबी अवधि में डिमांड में सुस्ती आएगी

  • मैनेजमेंट को FY25 में 10% से ज्यादा वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद

  • हाल ही में सीमेंट की कीमतों के ट्रेंड को देखते हुए FY25-26 EBITDA में 5-10% की कटौती

MSCI इंडिया डोमेस्टिक लार्ज कैप इंडेक्स में PNB शामिल

  • MSCI इंडिया घरेलू लार्ज कैप में सिर्फ पंजाब नेशनल बैंक को शामिल किया गया

  • MSCI इंडिया घरेलू लार्ज कैप में ITC, जोमैटो, वेदांता, मैक्रोटेक टाटा स्टील का वेटेज बढ़ा

Source: MSCI Statement

खबरों में शेयर

  • MSCI May Review: MSCI ने मई के लिए अपने तिमाही रिव्यू में 13 भारतीय शेयरों को अपने ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल किया है

  • Mahindra & Mahindra: कंपनी की शाखा महिंद्रा होल्डिंग्स ने नई दिल्ली सेंटर फॉर साइट में पूरी 30.8% हिस्सेदारी 425 करोड़ रुपये में बेची

  • Aurionpro Solutions: बोर्ड ने 1:1 के रेश्यो में बोनस जारी करने का प्रस्ताव दिया

  • The New India Assurance: कंपनी ने विमल कुमार जैन को CFO और पूरन कुमार तुलसियानी को CIO नियुक्त किया है.

  • TBO Tek: आज कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग है. इसका इश्यू प्राइस 920 रुपये प्रति शेयर है. 1550 करोड़ रुपये का ये IPO 86.7 गुना सब्सक्राइब हुआ था

  • Aadhar Housing Finance: इसकी भी आज लिस्टिंग है. इश्यू प्राइस 315 रुपये प्रति शेयर है. 3,000 करोड़ रुपये का IPO 25.49 गुना भरा था

एशियाई बाजार में तेजी

MSCI EM स्मॉल इंडेक्स में HUDCO, पेटीएम को जोड़ा गया

  • HUDCO, IGL, वारी रीन्युएबल और पेटीएम को MSCI EM स्मॉल इंडेक्स में शामिल किया गया

  • EM स्मॉलकैप इंडेक्स: HUDCO, इंद्रप्रस्थ गैस, वारी रीन्युएबल एनर्जी, One 97 कम्यूनिकेशंस

  • घरेलू स्मॉलकैप इंडेक्स: टाटा टेक, HUDCO, जुबिलेंट फूडवर्क्स, बंधन बैंक, वारी रीन्युएबल एनर्जी

  • इंडिया घरेलू इंडेक्स: सुंदरम फाइनेंस, इंडस टावर, NHPC, मैनकाइंड फार्मा, सोलर इंडस्ट्रीज

  • ऑयल इंडिया को घरेलू स्मॉलकैप इंडेक्स से बाहर किया गया

Source: MSCI Statement

MSCI का तिमाही रिव्यू

  • MSCI ने ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में 13 भारतीय शेयरों को शामिल किया

  • लार्ज कैप इंडेक्स: EM इंडेक्स में JSW एनर्जी, केनरा बैंक, इंडस टावर

  • मिडकैप इंडेक्स: मैनकाइंड फार्मा, बॉश, NFPC, सोलर इंडस्ट्रीज, टॉरेंट पावर

  • मिडकैप इंडेक्स: थरमैक्स, जिंदल स्टेनलेस और सुंदरम फाइनेंस

Source: MSCI Statement

अमेरिकी बाजार में तेजी

मंगलवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए.

  • डाओ जोंस 0.32% चढ़कर 39,558.11 पर बंद

  • S&P 0.48% चढ़कर 5,246.68 पर बंद

  • नैस्डेक 0.75% चढ़कर 16,511.18 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105.02 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.44% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.40% चढ़कर $82.71/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रू़ड 0.49% चढ़कर $78.40/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने 2,107 करोड़ रुपये की बिकवाली की, बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को SC से राहत
2 5 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंची रिटेल महंगाई, जून में औद्योगिक उत्पादन 4.2% बढ़ा
3 FIIs ने 407 करोड़ रुपये की खरीदारी की, भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा
4 FIIs ने 10,074 करोड़ रुपये की बिकवाली की, निवेशकों के ₹15 लाख करोड़ से ज्यादा डूबे
5 FIIs ने ₹2,475 करोड़ की बिकवाली की, FM कल शाम 4 बजे लोकसभा में बजट पर जवाब देंगी