FIIs ने ₹5,393 करोड़ रुपये की खरीदारी की, DIIs ने की ₹1,668 करोड़ रुपये की बिकवाली

गुरुवार को शेयर बाजार में मजबूत कारोबार देखने को मिला.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

PB फिनटेक Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा बढ़ा, 71.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 170.6 करोड़ रुपये

  • आय 17% बढ़ा, 1,292 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,508 करोड़ रुपये

  • EBITDA बढ़ा, 28 करोड़ रुपये से बढ़कर 113 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 2.1% से घटकर 7.5%

सिग्नेचर ग्लोबल Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 48% बढ़ा, 41.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 61 करोड़ रुपये

  • आय 25% घटी, 694 करोड़ रुपये से घटकर 520 करोड़ रुपये

  • EBITDA बढ़ा, 20 करोड़ रुपये से बढ़कर 43.4 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 3% से बढ़कर 8.3%

अलाइड ब्लेंडर्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 2.4 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले मुनाफा 78.6 करोड़ रुपये

  • आय 20% बढ़ी, 768 करोड़ रुपये से बढ़कर 921 करोड़ रुपये

  • EBITDA बढ़ा, 60 करोड़ रुपये से बढ़कर 136 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 7.8% से बढ़कर 14.8%

पतंजलि फूड्स Q4 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 74% बढ़ा, 206.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 358.5 करोड़ रुपये

  • आय 17.8% बढ़ी, 8,228 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,692 करोड़ रुपये

  • EBITDA 37% बढ़ा, 377 करोड़ रुपये से बढ़कर 516 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 4.6% से बढ़कर 5.3%

GMR एयरपोर्ट्स

  • दिल्ली एयरपोर्ट ने सरकारी निर्देश के कंप्लायंस में Çelebi के साथ संबंध समाप्त कर लिए हैं

  • एयरपोर्ट ने ग्राउंड हैंडलिंग और कार्गो ऑपरेशन दोनों के लिए जिम्मेदार Çelebi संस्थाओं के साथ संबंध समाप्त कर दिए हैं

  • बिना किसी रुकावट के ऑपरेशन सुनिश्चित करने के लिए मौजूदा सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ मिलकर काम कर रहा है

Source: Statement

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने दी बधाई

  • अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने अहमदाबाद के अदाणी विद्या मंदिर को NABET स्कोर 2025 में देश के टॉप स्कूलों में शामिल होने और CBSE 12वीं में सभी छात्रों के पास होने पर शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों को बधाई दी

अदाणी पोर्ट्स

  • अदाणी पोर्ट्स के प्रोमोटरों ने कारमाइकल रेल और पोर्ट सिंगापुर होल्डिंग्स से एबॉट पॉइंट के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है

  • प्रोमोटरों ने प्रेफरेंशियल बेसिस पर कंपनी के 14.38 करोड़ शेयर जारी करने को मंजूरी दी

Source: Exchange Filing

हरमोहन साहनी रेमंड रियल्टी के MD का पद संभालेंगे

  • हरमोहन साहनी रेमंड रियल्टी के MD का पद संभालेंगे

  • हरमोहन साहनी ने कंपनी के कार्यकारी निदेशक पद से इस्तीफा दिया

Source: Exchange Filing

FIIs ने ₹5,393 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • FIIs ने ₹5,393 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • DIIs ने ₹1,668 करोड़ रुपये की बिकवाली की

Source : NSE

LIC हाउसिंग फाइनेंस Q4 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 25.4% बढ़ा, 1,091 करोड़ से बढ़कर 1368 करोड़ रुपये (YoY)

  • टोटल इनकम 5% बढ़ी, 6,937 करोड़ से बढ़कर 7,283 करोड़ रुपये (YoY)

US मार्केट खुला

  • S&P 500 0.4% गिरा, Nasdaq 100 में 0.6% की गिरावट

  • बिटकॉइन 1% गिरकर $102,577.04 पहुंचा

Source : Bloomberg

एप्पल के मैन्युफैक्चरिंग प्लान पर सरकारी सूत्रों ने क्या कहा

  • स्मार्टफोन प्रोडक्शन में भारत एक महत्वपूर्ण प्लेयर बन गया है

  • अगर कंपनियां भारत में मैन्युफैक्चरिंग के महत्व को पहचानती हैं, तो वे इस रास्ते पर आगे बढ़ेंगी

  • एप्पल जैसी कोई भी कंपनी अपनी प्रतिस्पर्धात्मकता को देखेगी

  • उनके निवेश के फैसले उनकी अपनी प्रतिस्पर्धात्मकता पर आधारित होंगे

  • भारत में एक ऐसा इकोसिस्टम है जो वैश्विक स्मार्टफोन कंपनियों के लिए अच्छा

अप्रैल ट्रेड डेटा

  • अप्रैल 2025 में व्यापारिक व्यापार घाटा पांच महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच जाएगा

  • अप्रैल में भारत का व्यापार घाटा बढ़कर 26.42 बिलियन डॉलर हो गया, जबकि मार्च में ये 21.54 बिलियन डॉलर था,

  • अप्रैल में व्यापारिक निर्यात 9% बढ़कर 38.49 बिलियन डॉलर हो गया

  • व्यापार आयात 19.1% बढ़कर 64.91 बिलियन डॉलर हो गया

Source: Ministry of Commerce and Industry.

US इकोनॉमिक डेटा

  • 10 मई को समाप्त सप्ताह में अमेरिका में बेरोजगारों की संख्या 229,000 रही, जबकि अनुमान 228,000 था

Source: BLOOMBERG

गोदरेज इंडस्ट्रीज Q4 नतीजे

  • 311.8 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले मुनाफा 183 करोड़ रुपये

  • आय 26.5% बढ़ी, 4,567 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,780 करोड़ रुपये

  • EBITDA 29.4% बढ़ा, 458.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 593.5 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 10% से बढ़कर 10.3%

वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने अप्रैल के व्यापार आंकड़ों पर बात की

  • FY26 की शुरुआत धमाकेदार रही

  • मर्चेंडाइज, सर्विस एक्सपोर्ट में ग्रोथ हुई है

  • इस साल अनिश्चितताएं जारी रहीं

  • हम आशंकित थे, लेकिन हमने साल की शुरुआत अच्छे आंकड़ों के साथ की

Source: Briefing

गॉडफ्रे फिलिप्स Q4 नतीजे

  • मुनाफा 30.4% बढ़ा, 214 करोड़ रुपये से बढ़कर 279 करोड़ रुपये

  • आय 70.6% बढ़ी, 1,107 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,888 करोड़ रुपये

  • EBITDA 41.2% बढ़ा, 191 करोड़ रुपये से बढ़कर 269 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 17.2% से घटकर 14.3%

भारती एयरटेल इन फोकस

  • सिंगटेल (प्रोमोटर) 16 मई को ब्लॉक के जरिए 8568 करोड़ रुपये वैल्यू के लगभग 4.76 करोड़ शेयर बेचेगा

  • ब्लॉक का फ्लोर प्राइस 1800 रुपये तय किया - CMP पर 3.6% छूट

  • 60 दिनों का लॉक-इन

  • JP मॉर्गन ब्रोकर डील करेगा

Sources

विष्णू केमिकल्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 40% बढ़ा, 28 करोड़ रुपये से बढ़कर 39 करोड़ रुपये

  • आय 31% बढ़ी, 300 करोड़ रुपये से बढ़कर 393 करोड़ रुपये

  • EBITDA 0.8% बढ़ा, 63.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 64.1 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 21.1% से घटकर 16.3%

ब्लूस्मार्ट बोर्ड पर फोकस

  • ब्लूस्मार्ट के निवेशकों ने पूरे बोर्ड के इस्तीफे की मांग की

  • फंड और एंजल निवेशकों ने जग्गी के बाहर निकलने के बजाय पूरे बोर्ड में बदलाव की मांग की

  • निवेशक अनमोल जग्गी के साथ-साथ BP वेंचर्स की प्रतिनिधि सोफिया नादुर के बाहर निकलने की मांग कर रहे हैं

  • नए बोर्ड के गठन तक ब्लूस्मार्ट में नई पूंजी आने की संभावना नहीं

  • निवेशक कंपनी की मौजूदा कैश बर्न की स्थिति को लेकर चिंतित हैं

Source: People in the know

जामिया ने तुर्की के साथ MoU को सस्पेंड किया

  • जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली ने तुर्की सरकार से संबद्ध संस्थानों के साथ सभी MoU को निलंबित कर दिया

अलर्ट: JNU ने पहले भी तुर्की सरकार से संबद्ध संस्थानों के साथ MoU को निलंबित किया था

Source : NDTV

मेडी एसिस्ट Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 14% घटा, 25 करोड़ रुपये से घटकर 21.4 करोड़ रुपये

  • आय 13% बढ़ी, 167 करोड़ रुपये से बढ़कर 189 करोड़ रुपये

  • EBITDA 10% बढ़ा, 37 करोड़ रुपये से बढ़कर 40.7 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 22.1% से बढ़कर 21.6%

BSE की क्लियरिंग शाखा इंडियन क्लियरिंग कॉरपोरेशन के खिलाफ SEBI का आदेश

  • ये आदेश रिस्क मैनेजमेंट एंड कोलैटरल प्रैक्टिस की जांच के बाद आया है

  • ICCL को इंटरऑपरेबिलिटी फ्रेमवर्क के तहत SEBI के कई मानदंडों का उल्लंघन करते पाया गया

  • इसमें NSE क्लियरिंग लिमिटेड (NCL) से पर्याप्त कोलैटरल बनाए रखने में विफल होना और फ्रेमवर्क द्वारा आवश्यक अतिरिक्त पूंजी की गणना नहीं करना शामिल है

Source: SEBI order

सीजफायर पर विदेश मंत्री एस जयशंकर

  • सिंधु जल संधि स्थगित रहेगी

  • पाकिस्तान से केवल आतंकवाद और PoK पर बातचीत होगी

  • यह स्पष्ट है कि युद्ध विराम कौन चाहता था

  • पाकिस्तान के साथ हमारे संबंध और व्यवहार पूरी तरह द्विपक्षीय होंगे

  • ऑपरेशन सिंदूर ने अपने लक्ष्य हासिल किए

भारत के साथ ट्रेड बातचीत पर विदेश मंत्री

  • अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता जारी है

  • अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है

  • कोई भी टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी

बाजार शानदार तेजी के साथ बंद

  • सेंसेक्स 1.48% या 1,200 अंक चढ़कर 82,531 पर बंद हुआ.

  • निफ्टी 1.60% या 395 अंक चढ़कर 25,062 पर बंद हुआ.

पेज इंडस्ट्रीज Q4 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 51.6% बढ़ा, 108 करोड़ रुपये से बढ़कर 164 करोड़ रुपये

  • आय 10.6% बढ़ी, 992 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,098 करोड़ रुपये

  • EBITDA 43.2% बढ़ा, 164 करोड़ रुपये से बढ़कर 235 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 16.6% से बढ़कर 21.4%

भारती एयरटेल

  • मालिशियस वेबसाइटों का पता लगाने और उन्हें ब्लॉक करने के लिए धोखाधड़ी का पता लगाने वाला सॉल्यूशन लॉन्च किया

Source: Exchange filing

वेलस्पन एंटरप्राइजेज Q4 नतीजे (Cons, YoY)

  • मुनाफा 29.6% बढ़ा, 77.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 100 करोड़ रुपये

  • आय 24% बढ़ी, 823 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,021 करोड़ रुपये

  • EBITDA 35% बढ़ा, 113 करोड़ रुपये से बढ़कर 153 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 13.7% से बढ़कर 15%

यूरो एरिया Q1 GDP 0.3% बढ़ी

  • यूरो एरिया Q1 GDP 0.3% बढ़ी, जबकि अनुमान 0.4% था

Source: Bloomberg

NSE कंपनियों ने मार्केट कैप में ₹4.7 लाख करोड़ जोड़े

  • निफ्टी ने अक्टूबर 2024 के बाद पहली बार 25,000 का आंकड़ा पार किया

  • निफ्टी ने सात महीनों में पहली बार 25,000 का आंकड़ा पार किया

  • पिछले 17 सेशन में निफ्टी में 1,000 अंक की बढ़त दर्ज की गई

  • निफ्टी ऑटो सबसे अधिक खरीदारी वाला सेक्टर रहा

प्रिज्म जॉनसन Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 15 लाख करोड़ के घाटे के मुकाबले 133 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • आय 1.5% घटी, 1,968 करोड़ रुपये से घटकर 1,939 करोड़ रुपये

  • EBITDA 47.5% बढ़ा, 123 करोड़ रुपये से बढ़कर 182 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 6.3% से बढ़कर 9.4%

NSE के शेयरहोल्डर्स की संख्या 1 लाख के पार हुई

NDTV Profit Exclusive

  • NSE के शेयरधारकों की संख्या 1 लाख के पार पहुंची

  • आने वाले IPO के इंतजार में कई अभी कर रहे इंतजार

  • संभावित IPO को लेकर SEBI ने कई चिंताएं जताई हैं

  • 28 फरवरी 2025 को इनका समाधान किया गया है

Alert

  • NSE का करीब 31% हिस्सा PSU के स्वामित्व में है

  • SEBI की मंजूरी के बाद भी NSE लिस्टिंग में कम से कम 1 साल लग सकता है

Sources to NDTV Profit

सारेगामा इंडिया Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 11.8% बढ़ा, 53.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 60.1 करोड़ रुपये

  • आय 8.5% घटी, 263 करोड़ रुपये से घटकर 241 करोड़ रुपये

  • EBITDA 14.7% बढ़ा, 70 करोड़ रुपये से बढ़कर 80.3 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 26.6% से बढ़कर 33.4%

न्यूक्लियर ब्लैकमेल की परवाह नहीं: रक्षा मंत्री

जम्मू-कश्मीर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा,

  • हमने पाकिस्तान के न्यूक्लियर ब्लैकमेल की परवाह नहीं की

  • पूरी दुनिया ने देखा कि भारत को कैसे एटमी धमकियां दी गईं

  • पाक के एटमी ठिकानों को IAEA की निगरानी में लेना चाहिए

ऑपरेशन सिंदूर इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई: राजनाथ सिंह

जम्मू-कश्मीर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा,

  • हमने आतंकवादियों की छाती पर वार किया है

  • ऑपरेशन सिंदूर इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई

  • आतंक और बातचीत बिल्कुल भी एकसाथ नहीं होगी

  • बात होगी तो आतंकवाद पर होगी और POK पर होगी

ऑपरेशन सिंदूर हमारी प्रतिबद्धता: राजनाथ सिंह

जम्मू-कश्मीर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा,

  • मैं एक डाकिया बनकर आपके बीच आया हूं और देशवासियों का संदेश लाया हूं.

  • ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक ऑपरेशन नहीं बल्कि हमारी प्रतिबद्धता है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह श्रीनगर पहुंचे

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर पहुंचे.

  • जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी उनके साथ हैं.

PB फिनटेक में ब्लॉक डील

PB फिनटेक में 13 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ

SIAM अप्रैल डेटा

  • 4-व्हीलर सेल्स 3.9% बढ़कर 3,48,847 यूनिट्स पर पहुंची

  • 3-व्हीलर सेल्स 0.7% गिरकर 49,441 यूनिट्स पर पहुंची

  • 2-व्हीलर सेल्स 16.7% घटकर 14,58,784 यूनिट्स पर पहुंची

Source: SIAM

बाजार में शार्प रिकवरी

  • निफ्टी में निचले स्तरों से 275 अंकों की रिकवरी

  • सेंसेक्स निचले स्तरों से 900 अंको से ज्यादा सुधरा

  • निफ्टी बैंक 55,000 के पार, 580 अंक रिकवर

जुबिलेंट फूडवर्क्स 2% से ज्यादा लुढ़का

  • 675.85 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा

  • कमजोर Q4 नतीजों के बाद गिरावट

कोचीन शिपयार्ड में 4% से ज्यादा की तेजी

  • 1,775 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

  • लगातार 5वें दिन शेयर चढ़ा

निफ्टी डिफेंस में लगातार सात दिन से तेजी

म्यूचुअल फंड्स इंडस्ट्री ने दी सफाई

म्यूचुअल फंड्स इंडस्ट्री ने अप्रैल में कैंसिलेशन रेश्यो 300% पहुंचने पर कहा है कि ये पूरा सच नहीं है. इंडस्ट्री का कहना है कि अप्रैल में SIP बुक की सफाई की गई है.

  • अप्रैल में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री ने SIP बुक की वन-टाइम सफाई की

  • अप्रैल में कैंसिलेशन रेश्यो 300% पहुंचने की रिपोर्ट्स भ्रमिक करने वाली

  • MF इंडस्ट्री ने 1.62 करोड़ निष्क्रिय SIP फोलियो को अपनी बुक से हटाया

  • कुल SIPs 31 मार्च तक 10.05 करोड़ के मुकाबले 14 मई तक 8.89 करोड़

  • अप्रैल में कंट्रीब्यूटिंग SIP अकाउंट्स 27 लाख बढ़कर 8.38 करोड़ हुए

  • अप्रैल में SIPs में ग्रॉस इनफ्लो ने नया रिकॉर्ड हाई बनाया

Source: AMFI to NDTV Profit

बैंकिंग शेयरों में गिरावट

  • इंडसइंड बैंक 1% से ज्यादा लुढ़का

  • एक्सिस बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक में भी गिरावट

ज्यादातर डिफेंस शेयर चढ़े

  • कोचीन शिपयार्ड में करीब 4% की तेजी

  • मझगांव डॉक, पारस डिफेंस में भी उछाल

टेलीकॉम शेयरों में तेजी

  • टाटा टेलिसर्विसेज, हैथवे में 1% से ज्यादा की तेजी

  • एयरटेल, वोडाफोन में भी उछाल

बाजार की गिरावट में किसका, कितना योगदान?

सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार

बाजार में गिरावट

  • सेंसेक्स 0.25% गिरकर 81,129 पर कारोबार कर रहा है.

  • निफ्टी 0.23% गिरकर 24,611 पर कारोबार कर रहा है.

प्री-ओपन में बाजार फ्लैट

  • सेंसेक्स 0.03% चढ़कर 81,354 पर कारोबार कर रहा है.

  • निफ्टी 0.11% चढ़कर 24,694 पर कारोबार कर रहा है.

मुथूट फाइनेंस पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,400 रुपये

  • EQUAL WEIGHT रेटिंग

  • ज्यादा लागत के बावजूद मजबूत तिमाही

  • FY26 में भी मजबूत अर्निंग्स ग्रोथ की उम्मीद

आयशर मोटर्स पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 6,200 रुपये किया

  • BUY रेटिंग

  • Q4 EBITDA अनुमान से कम

  • डिमांड आउटलुक पॉजिटिव

जुबिलेंट फूडवर्क्स पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 730 रुपये किया

  • NEUTRAL रेटिंग

  • Q4: सभी मोर्चों पर मजबूत तिमाही

  • रेवेन्यू ग्रोथ मोमेंटम बरकरार रहेगा

बायोकॉन पर इन्वेस्टेक की राय

  • शेयर पर कवरेज शुरू की

  • शेयर का टारगेट प्राइस 400 रुपये

  • BUY रेटिंग

  • जेनेरिक और सर्विसेज बिजनेस दोनों में ग्रोथ से फायदा

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 100.88 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.53% पर

  • ब्रेंट क्रूड 1.45% गिरकर $65.13/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹6,450 करोड़ की बिकवाली और DIIs ने की ₹9,096 करोड़ की खरीदारी
2 FIIs ने ₹884 करोड़ और DIIs ने की ₹4,286.5 करोड़ की खरीदारी
3 बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद, निफ्टी 24,800 के पार
4 FIIs ने ₹10,016 करोड़ की बिकवाली की, DIIs ने की ₹6,738 करोड़ की खरीदारी
5 FIIs ने ₹477 करोड़ की बिकवाली की, DIIs ने की ₹4,274 करोड़ खरीदारी की