FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को रिकवरी नजर आई. सेंसेक्स 677 अंक चढ़कर 73,664 पर और निफ्टी 203 अंक चढ़कर 22,404 पर बंद हुआ.

Source: Canva
LIVE FEED

डॉव जोंस

  • पहली बार 40,000 से ऊपर हुआ अमेरिकी शेयर डॉव जोंस.

इंफो एज Q4 नतीजे

  • 6,083 मिलियन रुपये का रेवेन्यू

  • EBITDA मार्जिन 17 BPS QoQ बढ़कर 40.6% हुआ

AVALON टेक Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 68.9% घटा, 23 करोड़ से घटकर 7 करोड़ रुपये

  • आय 20.2% घटा, 278 करोड़ से घटकर 217 करोड़ रुपये

  • EBITDA 58.1% घटा, 41 से घटकर 17 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 15.1% से घटकर 7.9%

IDFC FIRST बैंक

RBI ने पूर्णकालिक निदेशक के रूप में प्रदीप नटराजन की नियुक्ति को 3 साल के लिए नामित करने की मंजूरी दी.

Exchange Filing

ECLERX सर्विसेज Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 6.6% घटा, 139 करोड़ से घटकर 130 करोड़ रुपये

  • आय 1.8% बढ़ी, 753 करोड़ से बढ़कर 767 करोड़ रुपये

  • EBIT 6.7% घटा, 174 से घटकर 162 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 23.1% से घटकर 21.1%

रत्नमणि मेटल्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 0.3% बढ़ा, 192.6 करोड़ से बढ़कर 193 करोड़ रुपये

  • आय 0.2% घटी, 1,499 करोड़ से घटकर 1,496 करोड़ रुपये

  • EBITDA 18.3 घटा, 301 से घटकर 246 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 20% से घटकर 16.4%

घाटकोपर होर्डिंग ढहने की घटना

  • अवैध बिलबोर्ड मालिक भावेश भिड़े को मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. भावेश भिड़े को उदयपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे मुंबई लाया जा रहा है.

  • मुंबई में किसी भी नए होर्डिंग्स की अनुमति नहीं दी जाएगी

BMC

इंफोसिस

  • इंफोसिस ने AI लेड इंजीनियरिंग ट्रांसफॉर्मेशन के लिए टेल्स्ट्रा के साथ समझौता किया.

Exchange Filing

ENDURANCE टेक

  • बोर्ड ने संभाजीनगर में ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट के लिए ₹401 करोड़ के निवेश को मंजूरी दी.

Exchange Filing

ENDURANCE टेक Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 54% बढ़ा, 136 करोड़ से बढ़कर 210 करोड़ रुपये

  • आय 20.2% बढ़ा, 2,234 करोड़ से बढ़कर 2,685 करोड़ रुपये

  • EBITDA 36.5 बढ़ा, 285 से बढ़कर 389 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 12.8% से बढ़कर 14.5%

वोडाफोन आईडिया Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • नेट लॉस बढ़ा, 6,989 करोड़ से बढ़कर 7,675 करोड़ रुपये

  • आय 0.6% घटी, 10,673 करोड़ से घटकर 10,607 करोड़ रुपये

  • EBITDA घटा, 4,350 से घटकर 4,336 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 40.8% से बढ़कर 40.9%

ओला कैब्स के CFO का इस्तीफा

  • ओला कैब्स के CFO कार्तिक गुप्ता ने इस्तीफा दिया

  • कार्तिक ने 7 महीने पहले ही संभाला थी जिम्मेदारी

Source: Ola Mobility spokesperson

कंटेनर कॉर्प Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 13.7% बढ़ा, 279 करोड़ से बढ़कर 318 करोड़ रुपये

  • आय 6.4% बढ़ी, 2,184 करोड़ से बढ़कर 2,325 करोड़ रुपये

  • EBITDA 11.3% बढ़ा, 448 से बढ़कर 498 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 20.5% से बढ़कर 21.4%

प्रिंस पाइप्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 42% घटा, 94 करोड़ से घटकर 55 करोड़ रुपये

  • आय 3.2% घटी, 764 करोड़ से घटकर 740 करोड़ रुपये

  • EBITDA 37.8% घटा, 148 से घटकर 92 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 19.4% से घटकर 12.5%

RESTAURANT ब्रैंड्स एशिया Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • आय 16.2% बढ़ी, 514 करोड़ से बढ़कर 597 करोड़ रुपये

  • EBITDA बढ़ा, 27 करोड़ से बढ़कर 69 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 5.3% से बढ़कर 11.6%

JK PAPER Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 13.6% बढ़ा, 202 करोड़ से बढ़कर 230 करोड़ रुपये

  • आय 1.9% घटी, 1,529 करोड़ से घटकर 1500 करोड़ रुपये

  • EBITDA 18.1% घटा, 378 से घटकर 310 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 24.7% से घटकर 20.6%

त्रिवेणी टर्बाइन Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 37% बढ़ा, 56 करोड़ से बढ़कर 76 करोड़ रुपये

  • आय 23.9% बढ़ी, 370 करोड़ से बढ़कर 458 करोड़ रुपये

  • EBITDA 35.4% बढ़ा, 66 करोड़ से बढ़कर 90 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 17.9% से बढ़कर 19.6%

FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली

  • गुरुवार को FIIs ने 776 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 2,128 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

केयंस टेक Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 96.9% बढ़ा, 41 करोड़ से बढ़कर 81 करोड़ रुपये

  • आय 74.8% बढ़ी, 365 करोड़ से बढ़कर 637 करोड़ रुपये

  • EBITDA 60.5% बढ़ा, 59 करोड़ से बढ़कर 95 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 16.3% से घटकर 14.9%

एक्जो नोबेल Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 13.9% बढ़ा, 95 करोड़ से बढ़कर 109 करोड़ रुपये

  • आय 2.3% बढ़ी, 951 करोड़ से बढ़कर 973 करोड़ रुपये

  • EBITDA 4.5% बढ़ा, 155 करोड़ से बढ़कर 162 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 16.3% से बढ़कर 16.6%

बायोकॉन Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 46.2% घटा, 415 करोड़ से घटकर 223 करोड़ रुपये

  • आय 3.8% बढ़ी, 3,774 करोड़ से बढ़कर 3,917 करोड़ रुपये

  • EBITDA 8.2% घटा, 997 करोड़ से घटकर 916 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 26.4% से घटकर 23.4%

वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी

  • कंपनी के बोर्ड ने 11 रुपये/ शेयर के पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी

  • बोर्ड ने इक्विटी के जरिए 8,500 करोड़ रुपये तक जुटाने को दी इजाजत

  • सऊदी अरब में कॉपर रोड प्लांट शुरू करने के लिए वेदांता कॉपर इंटरनेशनल में निवेश को मंजूरी

Source: Exchange Filing

पहले चार चरणों में 66.95% मतदान

  • लोकसभा के पहले चार चरणों में 66.95% का मतदान हुआ

  • चुनाव आयोग ने बताया कि अब तक 451 मिलियन लोगों ने वोट दिया है

Source: PIB Release

नरेश गोयल की पत्नी अनीता गोयल का निधन

  • जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल की पत्नी अनीता गोयल का गुरुवार को निधन हो गया

  • उनकी उम्र 70 साल थी

  • उनका कैंसर का इलाज चल रहा था

Source: PTI

क्रॉम्पटन ग्रीव्स Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 9.5% बढ़कर 1,961 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 1.4% बढ़कर 133 करोड़ रुपये

  • EBITDA 3.7% बढ़कर 204 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 11.8% से घटकर 10.4%

Source: Exchange filing

रुपया सपाट होकर बंद

गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 83.50 रुपये पर बंद हुआ.

Source: Cogencis

शानदार रिकवरी के साथ बाजार बंद

भारतीय शेयर बाजार वीकली एक्सपायरी के दिन शानदार मजबूती के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 0.93% या 677 अंक चढ़कर 73,664 पर बंद हुआ. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 5 में बिकवाली रही.

Source: BSE

निफ्टी 0.89% या 203 अंक चढ़कर 22,404 पर बंद हुआ. इसके 38 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली रही.

Source: NSE

वी-गार्ड इंडस्ट्रीज Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 18% बढ़कर 1,343 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 44.5% बढ़कर 76 करोड़ रुपये

  • EBITDA 31.5% बढ़कर 128 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 8.5% से बढ़कर 9.5%

Source: Exchange filing

मदरसन सूमी वायरिंग Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 19.3% बढ़कर 2,233 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 38.3% बढ़कर 191 करोड़ रुपये

  • EBITDA 34.4% बढ़कर 291 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 11.6% से बढ़कर 13%

Source: Exchange filing

बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी

Source: BSE
Source: NSE

इंडोको रेमेडीज Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 5% बढ़कर 450 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 14.6% घटकर 22 करोड़ रुपये

  • EBITDA 24.5% बढ़कर 49 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 15.1% से घटकर 11%

Source: Exchange filing

सोलर इंडस्ट्रीज Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 16% घटकर 1,611 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 10% बढ़कर 243 करोड़ रुपये

  • EBITDA 1% घटकर 354 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 18.5% से बढ़कर 21.9%

Source: Exchange filing

GAIL Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 22.5% घटा, 3,193 करोड़ से घटकर 2,474 करोड़ रुपये

  • आय 5.6% घटी, 34,698 करोड़ से घटकर 32,756 करोड़ रुपये

  • EBITDA 8.6% घटा, 4,208 करोड़ से घटकर 3,848 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 12.1% से घटकर 11.7%

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 52.2% बढ़ा, 2,831 करोड़ से बढ़कर 4,309 करोड़ रुपये

  • आय 18.2% बढ़ी, 12,495 करोड़ से बढ़कर 14,769 करोड़ रुपये

  • EBITDA 81.8% बढ़ा, 3,246 करोड़ से बढ़कर 5,901 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 26% से बढ़कर 40%

बोर्ड ने 22 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का किया ऐलान

प्रिज्म जॉनसन Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 4 करोड़ से मुनाफे के मुकाबले 31 करोड़ रुपये का घाटा

  • आय 1.5% घटी, 2,112 करोड़ से घटकर 2,079 करोड़ रुपये

  • EBITDA 24.4% घटा, 147 करोड़ से घटकर 111 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 7% से घटकर 5.4%

महिंद्रा एंड महिंद्रा Q4 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • मुनाफा 32% बढ़ा, 1,549 करोड़ से बढ़कर 2,038 करोड़ रुपये

  • आय 12% बढ़ी, 22,614 करोड़ से बढ़कर 25,436 करोड़ रुपये

  • EBITDA 22% बढ़ा, 2,831 करोड़ से बढ़कर 3,446 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 12.5% से बढ़कर 13.5%

कैपलिन पॉइंट Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 20% बढ़ा, 101 करोड़ से बढ़कर 121 करोड़ रुपये

  • आय 16% बढ़ी, 389 करोड़ से बढ़कर 453 करोड़ रुपये

  • EBITDA 16.4% बढ़ा, 124 करोड़ से बढ़कर 145 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 31.9% पर फ्लैट

रिकॉर्ड ऊंचाई पर HAL

टेक्समैको रेल Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 15 करोड़ से बढ़कर 42 करोड़ रुपये

  • आय 37% बढ़ी, 835 करोड़ से बढ़कर 1,145 करोड़ रुपये

  • EBITDA 53% बढ़ा, 55 करोड़ से बढ़कर 85 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 6.6% से बढ़कर 7.4%

सभी निफ्टी IT शेयरों में तेजी

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी 50 शेयर

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट नजर आ रही है.

सेंसेक्स 0.12% गिरकर 72,896 पर कारोबार कर रहा है. इसके 10 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.15% गिरकर 22,166 पर कारोबार कर रहा है. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 30 में बिकवाली है.

ज्यादातर सेक्टर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. PSU बैंक में 1.4% की गिरावट है. ऑटो 0.73% और एनर्जी 0.58% गिरे. वहीं रियल्टी में 1.45% की तेजी देखने को मिल रही है.

ब्राइटकॉम ग्रुप को NSE का नोटिस

  • नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने ब्राइटकॉम ग्रुप को शेयर की ट्रेडिंग रोकने से जुड़ा नोटिस दिया

  • ये नोटिस Q2 और Q3 नतीजे नहीं जारी करने के चलते दिया गया है

  • 11 जून तक कंपनी जारी करे Q2 और Q3 नतीजे

  • कंपनी दी गई टाइमलाइन में नतीजे जारी करने पर काम कर रही है

  • कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी

Source: Exchange filing

महिंद्रा एंड महिंद्रा शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर गुरुवार को 2,303.45 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.

कंपनी शेयर लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन से रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच रहा है.

Source: NSE

बाजार में अचानक आई तेज गिरावट

  • निफ्टी दिन के ऊपरी स्तरों से 150 अंक टूटा

  • सेंसेक्स दिन के ऊपरी स्तरों से 600 अंक टूटा

  • उठा-पटक के बीच INDIA VIX 21 के पार पहुंचा

  • ऑटो, PSU बैंक शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट

NLC इंडिया 7% से ज्यादा टूटा

Source: NSE

ओबेरॉय रियल्टी पर BOFA की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 995 रुपये

  • 36.7% डाउनसाइड के साथ UNDERPERFORM रेटिंग

  • बिजनेस डेवलपमेंट में तेज ग्रोथ की उम्मीद

  • Q4 बुकिंग्स दोगुनी से ज्यादा बढ़ी

चार महीने की ऊंचाई पर टीटागढ़ रेल सिस्टम्स

तीन महीने की ऊंचाई पर सोमानी सेरामिक्स

अपोलो टायर्स पर कोटक सिक्योरिटीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 400 रुपये

  • 18% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • एडजस्टेड EBITDA अनुमान से 6% कम

  • MRF की प्राइसिंग से ओवरऑल ग्रॉथ पर होगा असर

  • FY2025-26 कंसोलिडेटेड EPS अनुमान में 2-3% की कटौती

डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर कोटक सिक्योरिटीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 6,000 रुपये किया

  • 25.6% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • PAT अनुमान से 18% कम

  • FY25 के लिए IT हार्डवेयर अहम सेगमेंट

  • डिक्सन का मोबाइल सेगमेंट में एक अन्य बड़े ब्रैंड के साथ समझौता

MSCI मई रिव्यू में जुड़ने वाले अधिकतर शेयरों में तेजी

  • थर्मैक्स में 2.61% का सबसे ज्यादा उछाल

  • NHPC और Bosch में भी रही तेजी

भारती एयरटेल पर JP मॉर्गन की राय

  • शेयर को अपग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,500 रुपये किया

  • 12.5% अपसाइड के साथ OVERWEIGHT रेटिंग

  • पिछले साल का हमारा अनुमान गलत रहा

  • 5G मोनेटाइजेशन की कमी

जिंदल स्टेनलेस में निचले स्तर से रिकवरी

घाटकोपर होर्डिंग हादसे में बचाव कार्य पूरा

BMC आयुक्त भूषण गगरानी ने बताया,

  • घाटकोपर होर्डिंग हादसे का बचाव कार्य पूरा हुआ

  • अब किसी व्यक्ति के फंसे होने की सूचना नहीं

  • अब तक 16 लोगों की मौत

L&T पर बर्नस्‍टीन की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,649 रुपये

  • OUTPERFORM रेटिंग

  • 10% ऑर्डर इनफ्लो ग्रोथ और 8.25% कोर मार्जिन का गाइडेंस

  • पिछले 9 साल में L&T ने मार्जिन और ऑर्डर इनफ्लो गाइडेंस को पूरा नहीं किया

  • 9 में से 6 साल में L&T मार्जिन गाइडेंस से चूकी

दो हफ्ते की ऊंचाई पर अपोलो टायर्स

  • 508.3 रुपये की ऊंचाई पर पहुंचा

  • शेयर में 6% से ज्यादा की तेजी

ओबेरॉय रियल्टी पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,649 रुपये

  • NEUTRAL रेटिंग

  • वैल्‍यूएशन एक्‍सपेंसिव है और सिटी को प्री-सेल्‍स वेलोसिटी में और तेजी की उम्मीद

  • उम्‍मीद है कि मार्जिन आगे भी बरकरार रहेगा या फिर बेहतर होगा

  • कंपनी के पास कंफर्टेबल लीवरेज और कैश फ्लो की स्थिति बनी हुई है

अपोलो टायर्स पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 570 रुपये

  • 21% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • स्टैंडअलोन रिजल्ट अनुमान से कम

  • चुनाव के बाद डिमांड ग्रोथ में तेजी की उम्मीद

  • लागत पर दबाव

  • अनुमान में कटौती

रिकॉर्ड ऊंचाई पर प्रिकोल

  • 464 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

  • Q4 नतीजों के बाद 5% से ज्यादा की तेजी

बाजार में तेजी

भारतीय शेयर बाजार में मजबूत कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.44% चढ़कर 73,305 पर कारोबार कर रहा है. इसके 26 शेयरों में खरीदारी और 4 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.43% चढ़कर 22,296 पर कारोबार कर रहा है. इसके 37 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली है.

ज्यादातर सेक्टरोल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. IT में 1.01% की तेजी दिखी. मेटल 0.72% चढ़ा. निफ्टी बैंक में 0.45% की तेजी है.

प्री-ओपन में बाजार चढ़ा

भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को प्री-ओपन में मजबूत नजर आया

  • सेंसेक्स 0.48% या 351 अंक चढ़कर 73,338 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.53% या 119 अंक चढ़कर 22,319 पर पहुंचा

Source: Exchanges

डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 7,875 रुपये किया

  • 2.4% डाउनसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • FY25e/26e PAT अनुमान में 19%/30% की बढ़ोतरी

  • मोबाइल बिजनेस में कम मार्जिन

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने Essar Transco का अधिग्रहण पूरा किया

कंपनी ने 1,900 करोड़ रुपये में Essar Transco का अधिग्रहण पूरा किया

Source: Exchange filing

श्री सीमेंट पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 29,750 रुपये किया

  • 15% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q4 EBITDA 49% YoY बढ़ा, ज्यादा वॉल्यूम और कम लागत से फायदा

  • मैनेजमेंट को FY25 डिस्पैच ग्रोथ 10-12.5% रहने की उम्मीद

  • FY24-27 के दौरान ~12% वॉल्यूम CAGR का अनुमान

IPO अपडेट- AWFIS स्पेस

  • 364-383 रुपये/ शेयर का प्राइस बैंड तय

  • ऑफर रिटेल निवेशकों के लिए 22 मई को खुलेगा, 27 मई को बंद होगा

Source: Company announcement

खबरों में शेयर

  • Infosys: कंपनी और SAP Emarsys ने ग्राहकों को एक पर्सनलाइज्ड ओमनीचैनल एक्सपीरियंस देने के लिए करार किया है

  • Star Cement: NCLT ने ब्रांच स्टार सीमेंट मेघालय के साथ 3 यूनिट्स का विलय करने को मंजूरी दे दी है

  • Quick Heal Technologies: कंपनी ने यूरोप में साइबर सुरक्षा समाधान के लिए EET ग्रुप के साथ साझेदारी की

  • JK Cement: बोर्ड ने 5 साल के लिए MD के रूप में राघवपत सिंघानिया की दोबारा नियुक्ति को मंजूरी दी, जो कि 17 जून, 2025 से प्रभावी होगी

  • Eicher Motors: कंपनी की यूनिट, VE कमर्शियल व्हीकल्स, ट्रायंगल इंफोटेक के साथ एक ज्वाइंट वेंचर किया है

एशियाई बाजार में तेजी

अमेरिकी बाजार में तेजी

बुधवार को अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए.

  • डाओ जोंस 0.88% चढ़कर 39,908.00 पर बंद

  • S&P 1.17% चढ़कर 5,308.15 पर बंद

  • नैस्डेक 1.40% चढ़कर 16,742.39 पर बंद

सरकार ने घरेलू कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स घटाया

  • कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स को 8,400 रुपये/टन से घटाकर 5,700 रुपये/टन किया गया

  • पेट्रोल, डीजल और ATF पर SAED शून्य रहेगा

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.20 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.32% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.45% चढ़कर $83.12/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रू़ड 0.52% चढ़कर $79.04/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने 2,107 करोड़ रुपये की बिकवाली की, बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को SC से राहत
2 5 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंची रिटेल महंगाई, जून में औद्योगिक उत्पादन 4.2% बढ़ा
3 FIIs ने 407 करोड़ रुपये की खरीदारी की, भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा
4 FIIs ने 10,074 करोड़ रुपये की बिकवाली की, निवेशकों के ₹15 लाख करोड़ से ज्यादा डूबे
5 FIIs ने ₹2,475 करोड़ की बिकवाली की, FM कल शाम 4 बजे लोकसभा में बजट पर जवाब देंगी