FIIs ने ₹8,831 करोड़ की खरीदारी की, DIIs ने की ₹5,187 करोड़ की खरीदारी

शुक्रवार को बाजार में सुस्त कारोबार देखने को मिला.

Source: Envato
LIVE FEED

NESCO Q4 नतीजे (कंसो YoY)

  • मुनाफा 15.7% घटी, 105 करोड़ रुपये से घटकर 88.6 करोड़ रुपये

  • आय 1.6% बढ़ी, 189 करोड़ रुपये से बढ़कर 192 करोड़ रुपये

  • EBITDA 9% घटा, 117 करोड़ रुपये से घटकर 107 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 62% से घटकर 55.6%

दिल्ली-NCR में जहरीली हुई हवा

  • दिल्ली-NCR में फिर जहरीली हुई हवा

Source: ANI

बजाज कंज्यूमर

  • विशाल पर्सनल केयर में शेष 51% हिस्सेदारी का अधिग्रहण 61 करोड़ रुपये में पूरा हुआ

  • अधिग्रहण के बाद विशाल पर्सनल केयर कंपनी की सहायक कंपनी बन गई

Source: Exchange Filing

गैलेक्सी SURFACTANTS Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 2% घटा, 77.5 करोड़ रुपये से घटकर 75.9 करोड़ रुपये

  • आय 23% बढ़ी, 929 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,145 करोड़ रुपये

  • EBITDA 25% बढ़ा, 102 करोड़ रुपये से बढ़कर 127 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 10.9% से बढ़कर 11.1%

शिपिंग कॉर्प Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 40% घटा, 307 करोड़ रुपये से घटकर 185 करोड़ रुपये

  • आय 6.2% घटी, 1,412.5 करोड़ रुपये से घटकर 1,325 करोड़ रुपये

  • EBITDA 10.4% घटा, 407.1 करोड़ रुपये से घटकर 364.6 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 28.8% से घटकर 27.5%

US मार्केट खुला

  • S&P 500 0.2% चढ़ा, Nasdaq 100 में 0.2% की तेजी

  • बिटकॉइन में कोई बदलाव नहीं हुआ, $103,533.06 पर कर रहा है कारोबार

रत्नमणि मेटल्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 7.8% बढ़ा, 192 करोड़ रुपये से बढ़कर 207 करोड़ रुपये

  • आय 15% बढ़ी, 1,496 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,715 करोड़ रुपये

  • EBITDA 23% बढ़ा, 246 करोड़ रुपये से बढ़कर 302 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 16.4% से बढ़कर 17.6%

बिहार में नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला

  • राज्‍यकर्मियों का DA 2% बढ़ाने को मंजूरी दी गई है. यानी कर्मचारियों और पेंशनर्स को 1 जनवरी 2025 के प्रभाव से 53% की जगह 55% महंगाई भत्ता मिलेगा.

  • ऑपरेशन सिंदूर में शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी.

  • गया शहर का नाम बदलकर 'गया जी' किया गया.

Source : NDTV

इरेडा

  • 219 करोड़ रुपये की डिफॉल्ट के लिए जेनसोल EV लीज के खिलाफ दिवालियेपन की याचिका दायर की

अलर्ट: जेनसोल EV लीज जेनसोल इंजीनियरिंग की एक यूनिट है

Source: Exchange Filing

FIIs ने ₹8,831 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • FIIs ने ₹8,831 करोड़ की खरीदारी की

  • DIIs ने की ₹5,187 करोड़ की खरीदारी

  • पिछले 3 दिनों में FIIs ने 15,000 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे

  • 27 मार्च, 2025 के बाद से FIIs की सबसे अधिक खरीदारी की

  • 27 मार्च को FIIs ने 11,111 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे

Source : NSE

कलपतरु प्रोजेक्ट्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 37% बढ़ा, 164.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 225.4 करोड़ रुपये

  • आय 18% बढ़ी, 5,971 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,067 करोड़ रुपये

  • EBITDA 19% बढ़ा, 452 करोड़ रुपये से बढ़कर 538 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 7.6% फ्लैट रही

CAIT ने बहिष्कार का आह्वान किया

  • CAIT ने पाकिस्तान को 'समर्थन' देने पर तुर्की और अजरबैजान के बहिष्कार का आह्वान किया

Source : PTI

वोडा-आइडिया को खतरा टेलीकॉम सेक्टर में एकाधिकार को बढ़ावा देगा

  • इससे 'प्रतिस्पर्धी विरोधी व्यवहार' और 'कीमतों में बड़ी बढ़ोतरी' हो सकती है

  • AGR बकाया लाइसेंस एग्रीमेंट के तहत देय अनुबंधात्मक बकाये के अलावा कुछ नहीं है

  • वोडा-आइडिया का अस्तित्व जोखिम में है

  • AGR देनदारी बहुत बड़ी और बैंकों से कोई फंडिंग नहीं

  • सर्विस में किसी भी तरह की बाधा से 20 करोड़ ग्राहकों पर सीधा असर पड़ेगा

  • वोडा-आइडिया के लिक्विडेशन से कर्ज की पूरी वसूली नहीं होगी

  • लिक्विडेशन के रास्ते से ग्राहकों के हितों और बैंकों को भारी नुकसान हो सकता है

Sources

डेल्हीवेरी Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 68.5 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 72.6 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • आय 5.6% बढ़ी, 2,075.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,191.5 करोड़ रुपये

  • EBITDA बढ़ा, 45.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 119 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 2.2% से बढ़कर 5.4%

फॉरेक्स रिजर्व डेटा

9 मई को खत्म हुए हफ्ते में भारत का फॉरेक्स रिजर्व $4.55 बिलियन बढ़कर $690.62 बिलियन पर पहुंच गया

बाजार गिरावट के साथ बंद

  • सेंसेक्स 0.24% या 200 अंक गिरकर 82,330 पर बंद हुआ.

  • निफ्टी 0.17% या 42 अंक गिरकर 25,020 पर बंद हुआ.

हुंडई मोटर Q4 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 4% घटा, 1,649 करोड़ रुपये से घटकर 1,583 करोड़ रुपये

  • आय 2.5% बढ़ी, 17,132 करोड़ रुपये से बढ़कर 17,562 करोड़ रुपये

  • EBITDA 0.6% बढ़ा, 2,474 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,489 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14.4% से घटकर 14.2%

कर्नाटक सरकार ने PM ई-ड्राइव के तहत इलेक्ट्रिक बसें मांगी

  • कर्नाटक सरकार ने PM ई-ड्राइव के तहत इलेक्ट्रिक बसें मांगी

  • केंद्रीय मंत्री HD कुमारस्वामी ने पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया,

  • केंद्रीय मंत्री HD कुमारस्वामी ने कर्नाटक को आगामी चरण में बसें मिलने का आश्वासन दिया

  • केंद्र-राज्य समन्वय ने ग्रीन मोबिलिटी मिशन को मजबूत किया

जुबिलेंट फारमोवा Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 58.6 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 154 करोड़ रुपये मुनाफा

  • आय 9.7% बढ़ी, 1,759 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,929 करोड़ रुपये

  • EBITDA 27.3% बढ़ा, 271 करोड़ रुपये से बढ़कर 345 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 15.4% से बढ़कर 17.9%

BHEL Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 3% बढ़ा, 490 करोड़ रुपये से बढ़कर 504 करोड़ रुपये

  • आय 8.9% बढ़ी, 8,260 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,993 करोड़ रुपये

  • EBITDA 14.3% बढ़ा, 728 करोड़ रुपये से बढ़कर 832 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 8.8% से बढ़कर 9.2%

गोवा एयरपोर्ट ने CELEBI के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म किया

  • गोवा एयरपोर्ट का तुर्किए की कंपनी CELEBI के साथ कॉन्ट्रैक्ट था

  • इससे पहले मुंबई और अहमदाबाद एयरपोर्ट ने कॉन्ट्रैक्ट खत्म किया था

  • CELEBI एयरपोर्ट सर्विसेज, सेलेबी एविएशन होल्डिंग की एक सब्सिडियरी है

  • भारत ने कल ही CELEBI एयरपोर्ट सर्विसेज का सिक्योरिटी क्लीयरेंस रद्द किया है

GAIL में ब्लॉक डील

GAIL में 16.3 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ

वारी रिन्यूएबल को बड़ा ऑर्डर

वारी रिन्यूएबल को सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए 114 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

Source: Exchange filing

क्रॉम्पटन ग्रीव्स के शेयर में 5% से ज्यादा की तेजी

  • मजबूत Q4 नतीजों के बाद उछाल

  • 348 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

ITC में ब्लॉक डील

ITC में 10 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ

भुज एयरबेस पहुंचे राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'मैं आज आपके बीच में आपका अभिनंदन करने के लिए आया हूं. ऑपरेशन सिंदूर में सचमुच में आप लोगों ने करिश्माई काम किया है और भारत का मस्तक आपने सारी दुनिया में ऊंचा किया है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो हमारे सैनिक अथवा हमारे नागरिक शहीद हुए हैं, मैं सबको नमन करता हूं और जो हमारे बहादुर जवान घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की मैं ईश्वर से कामना करता हूं.'

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज में ब्लॉक डील

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज में 11 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ

यूरेका फोर्ब्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 21.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 49.5 करोड़ रुपये

  • आय 10.7% बढ़ी, 554 करोड़ रुपये से बढ़कर 613 करोड़ रुपये

  • EBITDA 28.7% बढ़ा, 67.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 86.9 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 12.2% से बढ़कर 14.2%

गोदरेज इंडस्ट्रीज के शेयर में तेजी

  • अच्छे Q4 नतीजों के बाद चढ़ा शेयर

  • 1,162 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

3 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा RVNL

  • 415 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

  • कंपनी को सेंट्रल रेलवे से 115.79 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है

4JSW एनर्जी के शेयर में उछाल

  • Q4 में कंपनी का मुनाफा 16% बढ़ा

  • शेयर में 1% से ज्यादा की तेजी

इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 3% लुढ़का

  • अकाउंटिंग में गड़बड़ियां मिलने के बाद इंडसइंड बैंक के शेयर में गिरावट

  • 750 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा

भारती एयरटेल 2.5% टूटा

  • कंपनी में 3.08 करोड़ शेयरों के कई सौदे

  • 1,812.5 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा

JSW इंफ्रा के शेयर में गिरावट

  • JSW इंफ्रा में 4.24 करोड़ शेयरों के कई सौदे

  • 288.10 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा

अदाणी ग्रुप के शेयरों में शानदार तेजी

  • अदाणी टोटल गैस में करीब 3% का उछाल

  • अदाणी पावर, अदाणी ग्रीन 2% से ज्यादा चढ़े

डिफेंस शेयरों में खरीदारी

  • कोचीन शिपयार्ड में 4% से ज्यादा की तेजी

  • गार्डन रीच शिपबिल्डर्स, भारत डायनेमिक्स 3% से ज्यादा चढ़े

निफ्टी की गिरावट में किसका, कितना योगदान?

ज्यादातार सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

बाजार में गिरावट

सेंसेक्स 0.17% गिरकर 82,387 पर कारोबार कर रहा है.

निफ्टी 0.15% गिरकर 25,026 पर कारोबार कर रहा है.

मुंबई, अहमदाबाद एयरपोर्ट ने CELEBI के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म किया

  • मुंबई और अहमदाबाद एयरपोर्ट के साथ तुर्किए की कंपनी CELEBI का कॉन्ट्रैक्ट था

  • अब दोनों एयरपोर्ट्स ने सेलेबी के साथ ग्राउंड हैंडलिंग कंसेशन एग्रीमेंट खत्म किया

  • CELEBI एयरपोर्ट सर्विसेज, सेलेबी एविएशन होल्डिंग की एक सब्सिडियरी है

  • भारत ने कल ही CELEBI एयरपोर्ट सर्विसेज का सिक्योरिटी क्लीयरेंस रद्द किया है

  • CELEBI को सभी ग्राउंड हैंडलिंग सुविधाएं तुरंत हैंडओवर करने का निर्देश जारी

PB फिनटेक पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,130 रुपये

  • UNDERWEIGHT रेटिंग

  • Q4 में एडजस्टेड EBITDA अनुमान के मुताबिक रहा

  • कोर न्यू बिजनेस प्रीमियम ग्रोथ काफी कम रही

ITC होटल्स पर मैक्वायरी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 240 रुपये किया

  • OUTPERFORM रेटिंग

  • मजबूत तिमाही

  • अच्छा रेवेन्यू/EBITDA

इंडसइंड बैंक पर इन्वेस्टेक की राय

  • शेयर को डाउनग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 650 रुपये किया

  • SELL रेटिंग

  • अनिश्चित्ता के बीच सतर्क रहने की सलाह

पीरामल फार्मा पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 265 रुपये किया

  • BUY रेटिंग

  • Q4 अनुमान के मुताबिक रहा

  • FY27-28 EPS अनुमान में 2% से 6% की कटौती

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 100.65 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.43% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.14% गिरकर $64.45/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 30 साल पहले पिता ने इस कंपनी के शेयर में लगाए थे 1 लाख, आज हो गए इतने करोड़ रुपये!
2 Dividend: L&T टेक, टाटा स्टील और JSW एनर्जी के डिविडेंड के लिए आज शेयर खरीदने का आखिरी दिन
3 FIIs ने की ₹6,450 करोड़ की बिकवाली और DIIs ने की ₹9,096 करोड़ की खरीदारी
4 वित्त मंत्रालय ने पेश किया इकोनाॅमिक रिव्‍यू, एयर इंडिया ने तेल अवीव की उड़ानें रद्द कीं
5 FIIs ने ₹526 करोड़ की बिकवाली की, DIIs ने की ₹238 करोड़ की बिकवाली