बाजार नीचे से संभलकर बंद; अदाणी Ent, अदाणी पोर्ट्स निफ्टी के टॉप गेनर

सेंसेक्स 298 अंक चढ़कर 61,730 पर बंद हुआ. इसके 22 शेयरों में खरीदारी और 8 में बिकवाली रही.

Source: Adani group/twitter
LIVE FEED

दिल्ली में ट्रांसफर-पोस्टिंग पर केंद्र ने जारी किया अध्यादेश

केंद्र सरकार ने दिल्ली में ट्रांसफर-पोस्टिंग पर अध्यादेश जारी किया है. आपको बता दें कि 11 मई को सुप्रीम कोर्ट ने ट्रांसफर-पोस्टिंग मामले में दिल्ली सरकार के पक्ष में फैसला सुनाया था. इस अध्यादेश के बाद सर्विसेज से जुड़े ट्रांसफर और पोस्टिंग का अधिकार केंद्र सरकार के पास ही रहेगा.

Narayana Hrudalaya- Q4 FY2023- कंसोलिडेटेड (YoY)

  • आय 941 करोड़ रुपये से 30% बढ़कर 1,222 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 69 करोड़ रुपये से 1.5 गुना बढ़कर 173 करोड़ रुपये

  • EBITDA 175 करोड़ रुपये से 58% बढ़कर 276 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 18.6% से बढ़कर 22.6%

Source: Exchange filing

अमेरिकी बाजार में मजबूती

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं.

  • डाओ जोंस में 0.22% की मजबूती के साथ 33,611 पर कारोबार

  • S&P में 0.27% की मजबूती के साथ 4,209 पर कारोबार

  • नैस्डेक में 0.07% की मजबूती के साथ 12,698 पर कारोबार

Glenmark Pharma - Q4 FY2023- कंसोलिडेटेड (YoY)

  • आय 3,019 करोड़ रुपये से 12% बढ़कर 3,374 करोड़ रुपये

  • 156 करोड़ रुपये मुनाफे के बदले 428 करोड़ रुपये का घाटा

  • EBITDA 463 करोड़ रुपये से 31% बढ़कर 605 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 15.3% से बढ़कर 17.9%

Source: Exchange filing

NTPC Q4 FY23 (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 37,085.07 करोड़ रुपये से 37% बढ़कर 44,252.92 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 5,199.51 करोड़ रुपये से 6.31% बढ़कर 4871.55 करोड़ रुपये

  • EBITDA 11,425.84 करोड़ रुपये से 4.52% बढ़कर 11,942.40 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 30.81% से घटकर 26.99%

Source: Exchange filing

इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड पर TCS लगाने का फैसला आंशिक रूप से वापस लिया गया

  • 7 लाख रुपये/वित्त वर्ष तक के पेमेंट को LRS से बाहर रखा जाएगा

  • डेबिट या क्रेडिट कार्ड से 7 लाख रुपये तक के पेमेंट पर नहीं लगेगा TCS

Alert: 16 मई को सरकार ने विदेशों में क्रेडिट कार्ड से किए खर्च को LRS में डाला था

Source: Government Statement

Also Read: क्रेडिट, डेबिट कार्ड से विदेश में पेमेंट पर नहीं लगेगा 20% TCS! जानिए वित्त मंत्रालय ने क्या कहा

30 सितंबर तक एक्सचेंज या डिपॉजिट करें 2,000 रुपये के सभी नोट

  • RBI ने 2,000 रुपये के सभी नोटों को 30 सितंबर तक एक्सचेंज या डिपॉजिट करने का निर्देश दिया.

  • एक बार में 20,000 रुपये तक के सभी नोट एक्सचेंज या डिपॉजिट कराने होंगे.

Source: RBI

Also Read: RBI ने ₹2000 के नोट को सर्कुलेशन से बाहर किया, बना रहेगा लीगल टेंडर

2,000 रुपए के नोटों को सर्कुलेशन से हटाएगा RBI

- 2000 रुपये के लगभग 89% नोट मार्च 2017 से पहले जारी किए गए थे

- RBI ने नोटिस किया कि ये नोट ट्रांजैक्शन के लिए ज्यादा इस्तेमाल नहीं होते

- 2,000 रुपये के करेंसी नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे

Source: RBI

Also Read: RBI ने ₹2000 के नोट को सर्कुलेशन से बाहर किया, बना रहेगा लीगल टेंडर

Delhivery Q4 FY23 नतीजे (YoY)

  • आय 2,072 करोड़ रुपये से 10% घटकर 1,860 करोड़ रुपये

  • घाटा 120 करोड़ रुपये से बढ़कर 159 करोड़ रुपये

  • EBITDA 63.25 करोड़ रुपये से 79% घटकर 13.4 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 3.1% से घटकर 0.7%

Source: Exchange filing

FII ने की 113 करोड़ रुपये की बिकवाली

शुक्रवार को FII ने 113 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DII ने 1,071 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

जून 2022 के बाद फॉरेन एक्सचेंज उच्चतम स्तर पर

RBI ने शुक्रवार को जानकारी दी कि पिछले हफ्ते की तुलना में 12 मई 2023 तक फॉरेन एक्सचेंज $3.6 बिलियन बढ़कर $599.5 बिलियन हो गया.

Source: RBI

PM मोदी  जापान पहुंचे, G-7 समिट में लेंगे भाग

PM Modi Japan Visit: PTI के हवाले से खबर है कि PM मोदी G-7 समिट में भाग लेने के लिए जापान के हिरोशिमा पहुंच गए हैं.

बता दें कि जापान, G-7 समूह के मौजूदा अध्यक्ष के रूप में इसके शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है और भारत को इसमें अतिथि देश के रूप में आमंत्रित किया गया है.

जोमैटो: Q4 में घाटा 346.6 करोड़ रुपये से घटकर 188.2 करोड़ रुपये

जोमैटो Q4 (कंसो, QoQ)

  • आय 1,948.2 करोड़ रुपये से 5.5% बढ़कर 2,056 करोड़ रुपये

  • घाटा 346.6 करोड़ रुपये से घटकर 188.2 करोड़ रुपये

  • EBITDA घाटा 366.2 करोड़ रुपये से घटकर 225.4 करोड़ रुपये

Source: Exchange filing

Abbott India - Q4 FY2023- (YoY)

  • आय 1,255 करोड़ रुपये से 7% बढ़कर 1,343 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 211 करोड़ रुपये से 9% बढ़कर 231 करोड़ रुपये

  • EBITDA 294 करोड़ रुपये से 5% घटकर 280 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 23.4% से घटकर 20.9%

  • कंपनी ने 180 रुपये/शेयर का फाइनल डिविडेंड और 145 रुपये/शेयर का स्पेशल डिविडेंड देने का निर्णय लिया है.

Source: Exchange filing

JSW Steel Q4 FY23 (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 46,895 करोड़ रुपये से बढ़कर 46,962 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 3,343 करोड़ रुपये से 12% बढ़कर 3,741 करोड़ रुपये

  • EBITDA 9,184 करोड़ रुपये से 13.5% घटकर 7,939 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 19.5% से घटकर 17%

Source: Exchange filing

रुपया 7 पैसे कमजोर होकर बंद

शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे कमजोर होकर 82.66 रुपये पर बंद हुआ.

गुरुवार को रुपया 82.59 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

FY23 के लिए RBI केंद्र को देगा 87,416 करोड़ का डिविडेंड

  • RBI सरकार को FY23 के लिए 87,416 करोड़ रुपये का डिविडेंड जारी करेगी

  • RBI की सेंट्रल बोर्ड बैठक में डिविडेंड जारी करने पर हुआ फैसला

  • RBI कंटिनजेंसी रिस्क बफर को 6% पर रखेगी

Source: RBI Statement

Also Read: RBI सरकार को 87,416 करोड़ रुपये का डिविडेंड जारी करेगा

3-दिन की गिरावट के बाद बाजार मजबूती के साथ बंद

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ. पहले हाफ में उतार-चढ़ाव पर दूसरे हाफ की मजबूती हावी रही और बाजार हरे निशान पर बंद हुए.

सेंसेक्स 0.48% या 298 अंक चढ़कर 61,730 पर बंद हुआ. इसके 22 शेयरों में खरीदारी और 8 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.41% या 73 अंक चढ़कर 18,203 पर बंद हुआ. इसके 30 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • अदाणी एंटरप्राइजेज (+3.49%)

  • अदाणी पोर्ट्स (+3.48%)

  • टाटा मोटर्स (+3.25%)

  • टेक महिंद्रा (+2.24%)

  • इंफोसिस (+1.84%)

TOP LOSERS

  • डिविस लैब (-1.75%)

  • ब्रिटानिया (-1.41%)

  • टाटा कंज्यूमर (-1.4%)

  • NTPC (-1.03%)

  • ONGC (-0.87%)

कारोबार बंद होने तक फार्मा 0.96% टूटा और IT में 1.47% की सबसे ज्यादा तेजी रही. इस बीच बैंक निफ्टी भी 0.5% चढ़ा. ऑटो में 0.7% की तेजी रही. पहले हाफ में पिटता मेटल बाजार बंद होने तक 0.29% चढ़ा.

SC में एक्सपर्ट कमिटी रिपोर्ट के बाद अदाणी ग्रुप शेयरों में उछाल

यूरोपीय बाजार में मजबूती

शुक्रवार को यूरोपीय बाजार मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं.

  • UK के FTSE में 0.31% की मजबूती के साथ 7,766 पर कारोबार

  • फ्रांस के CAC में 0.43% की मजबूती के साथ 7,478 पर कारोबार

  • जर्मनी के DAX में 0.42% की मजबूती के साथ 16,230 पर कारोबार

Source: BQ Prime

Alkem Laboratories - Q4 FY2023- कंसोलिडेटेड (YoY)

  • आय 2,484 करोड़ रुपये से 17% बढ़कर 2,903 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 108 करोड़ रुपये से 34% घटकर 71 करोड़ रुपये

  • EBITDA 337 करोड़ रुपये से 5% घटकर 353 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 13.6% से घटकर 12.2%

  • कंपनी ने 10 रुपये/शेयर का डिविडेंड देने का निर्णय लिया है

Source: Exchange filing

अप्रैल एयर ट्रैफिक डेटा (MoM)

  • इंडिगो का मार्केट शेयर 56.8% से बढ़कर 57.5%

  • विस्तारा का मार्केट शेयर 8.9% से घटकर 8.7%

  • एयर इंडिया का मार्केट शेयर 8.8% से घटकर 8.6%

  • गो फर्स्ट का मार्केट शेयर 6.9%से घटकर 6.4%

  • स्पाइसजेट का मार्केट शेयर 6.4% से घटकर 5.8%

  • आकासा का मार्केट शेयर 3.3% से बढ़कर 4%

Source: DGCA

SC कमिटी ने रिपोर्ट में अदाणी ग्रुप की सराहना की, कहा-अदाणी ग्रुप ने रिटेल निवेशकों को राहत देने के लिए उठाए जरूरी कदम

  • 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में रिटेल इन्वेस्टर्स की शेयरहोल्डिंग बढ़ी

  • रिपोर्ट में साफ किया गया कि अदाणी ग्रुप के उठाए कदमों से ग्रुप के शेयरों पर भरोसा बनाने में मदद मिली और अब ग्रुप के शेयर स्थिर हैं

Also Read: Adani-Hindenburg Case: SC कमिटी ने अदाणी ग्रुप को दी क्लीनचिट, कहा- 'शेयर प्राइस में हेरफेर नहीं, नियमों का कोई उल्लंघन नहीं हुआ'

मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग मामले में उल्लंघन के कोई सबूत नहीं: SC कमिटी की रिपोर्ट

  • SC की कमिटी को मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग मामले में किसी रेगुलेटरी फेल्योर के सबूत नहीं मिले

  • कमिटी ने रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन पर कोहेरेंट इन्फोर्समेंट पॉलिसी बनाने का सुझाव दिया

  • ये तमाम निष्कर्ष आखिरी नहीं, SEBI की जांच फिलहाल जारी

Also Read: Adani-Hindenburg Case: SC कमिटी ने अदाणी ग्रुप को दी क्लीनचिट, कहा- 'शेयर प्राइस में हेरफेर नहीं, नियमों का कोई उल्लंघन नहीं हुआ'

SC कमिटी ने रिपोर्ट में किया साफ, अदाणी ग्रुप शेयरों में शॉर्टसेलिंग हुई

हिंडनबर्ग रिपोर्ट से पहले कुछ संस्थाओं ने अदाणी ग्रुप शेयरों में शॉर्ट पोजीशन बनाई और रिपोर्ट पब्लिक होने के बाद शेयरों में आई गिरावट से भारी मुनाफा कमाया.

Also Read: Adani-Hindenburg Case: SC कमिटी ने अदाणी ग्रुप को दी क्लीनचिट, कहा- 'शेयर प्राइस में हेरफेर नहीं, नियमों का कोई उल्लंघन नहीं हुआ'

शेयरों के उतार चढ़ाव में रेगुलेटरी विफलता को जिम्मेदार मानना फिलहाल संभव नहीं: SC कमिटी रिपोर्ट

  • हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में रिटेल इन्वेस्टर्स की शेयरहोल्डिंग बढ़ी

  • 24 जनवरी के बाद भारतीय बाजारों में कोई अनुचित उतार-चढ़ाव नहीं देखने को मिला

  • अदाणी ग्रुप शेयरों में भारी उतार चढ़ाव के बाद अब स्थिरता आई, पूरे बाजार पर इसका असर नहीं

Also Read: Adani-Hindenburg Case: SC कमिटी ने अदाणी ग्रुप को दी क्लीनचिट, कहा- 'शेयर प्राइस में हेरफेर नहीं, नियमों का कोई उल्लंघन नहीं हुआ'

सुप्रीम कोर्ट एक्सपर्ट कमिटी की रिपोर्ट सार्वजनिक की गई, कमिटी ने अदाणी ग्रुप को दी क्लीन चिट

  • शेयरों की कीमतों में हेरफेर के कोई सबूत नहीं

  • रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन के नियमों का कोई उल्लंघन नहीं

  • अदाणी ग्रुप में निवेश करने वाले FPIs ने सारी जानकारी साझा की

  • हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद की गई शॉर्टसेलिंग की जांच जरूरी

Also Read: Adani-Hindenburg Case: SC कमिटी ने अदाणी ग्रुप को दी क्लीनचिट, कहा- 'शेयर प्राइस में हेरफेर नहीं, नियमों का कोई उल्लंघन नहीं हुआ'

Universal Cables 3-महीने में सबसे ज्यादा गिरा

यूनिवर्सल केबल्स (Universal Cables) का शेयर शुक्रवार को 4.94% टूटकर 382.15 पर कारोबार कर रहा है. इंट्राडे में शेयर 8.18% तक टूटा जो 27 फरवरी 2023 के बाद सबसे बड़ी गिरावट है.

यूनिवर्सल केबल्स ने Q4 नतीजे जारी किए.

  • आय 1.91% घटकर 582.87 करोड़ रुपये

  • EBITDA 8.33% बढ़कर 51.77 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 8.04% से बढ़कर 8.88%

  • कुल मुनाफा 31.94% बढ़कर 41.06 करोड़ रुपये

  • कंपनी ने FY22-23 के लिए 3 रुपये का डिविडेंड देने का निर्णय लिया है.

Source: Bloomberg, Exchange filing

RBI को रेट रेपो ऑक्शन के लिए मिली 46,790 करोड़ रुपये की बोली

शुक्रवार को RBI ने जानकारी दी कि 14-दिन के रेट रेपो ऑक्शन के लिए 46,790 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई है.

इस बोली के 50,000 करोड़ रुपये का ऑक्शन अमाउंट था.

इसका वेटेड औसतन रेट 6.51% होगा.

Source: RBI

Jindal Stainless के शेयरों में गिरावट

शुक्रवार को जिंदल स्टेनलेस के शेयर 5.71% टूटकर 279.15 पर कारोबार कर रहे हैं. इंट्राडे में शेयर 5.74% तक टूटा.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 8 एनालिस्ट में 7 ने कंपनी के शेयर खरीदने और 1 ने होल्ड करने की सलाह दी है.

Source: Bloomberg

मिड डे मार्केट अपडेट

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार हो रहा है. सेंसेक्स 0.04% की गिरावट के साथ 61,405 पर कारोबार कर रहा है. इसके 12 शेयरों में खरीदारी और 18 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.05% या 9 अंक चढ़कर 18,138 पर कारोबार कर रहा है. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 31 में बिकवाली है. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं है.

चढ़ने वाले शेयर

  • इंफोसिस (+2.13%)

  • टाटा मोटर्स (+2.09%)

  • टेक महिंद्रा (+2.06%)

  • HCL टेक (+1.8%)

  • विप्रो (+1.03%)

गिरने वाले शेयर

  • हीरो मोटोकॉर्प (-1.27%)

  • UPL (-1.13%)

  • JSW स्टील (-1.13%)

  • पावरग्रिड (-0.98%)

  • ब्रिटानिया (-0.97%)

IT में 1.38% की सबसे ज्यादा तेजी है. वहीं, फार्मा 1.03% की सबसे ज्यादा गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

साउथ इंडियन बैंक: MCLR में  5-10 bps की बढ़ोतरी का ऐलान

साउथ इंडियन बैंक ने MCLR(मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स)) में 5-10 bps की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. खबर के बाद शेयरों में 2% से ज्यादा की गिरावट है और 16.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

Source: BQ Prime

नतीजे के बाद टाटा एलेक्सी के शेयर में तेजी

टाटा एलेक्सी के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. नतीजे के बाद शेयरों में तेजी दिख रही है. ये करीब 1% चढ़कर 7,050.35 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

टाटा एलेक्सी Q4 FY23 (QoQ)

  • मुनाफा 3.51% बढ़कर 201.52 करोड़ रुपये (193.75 करोड़ रुपये का अनुमान)

  • आय 2.47% बढ़कर 837.92 करोड़ रुपये (868.02 करोड़ रुपये का अनुमान)

  • EBIT 1.43% बढ़कर 228.65 करोड़ रुपये (193.75 करोड़ रुपये का अनुमान)

  • EBIT मार्जिन 27.57% से घटकर 27.29% (27.3% का अनुमान)

नतीजे के बाद फिसला PI इंडस्ट्रीज का शेयर 

PI इंडस्ट्रीज के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं. आज शेयरों पर ऊपरी स्तर से दबाव दिख रहा है. फिलहाल मामूली गिरावट के साथ 3,242.10 रुपये पर कारोबार कर रहा है. हालांकि इंट्रा-डे में शेयर में तेजी रही थी और ये 3 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा था.

PI इंडस्ट्रीज Q4 FY23 (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 37.28% बढ़कर 280.60 करोड़ रुपये (312.53 करोड़ रुपये का अनुमान)

  • आय 12.21% बढ़कर 1,565.60 करोड़ रुपये ( 1,632.46 करोड़ रुपये का अनुमान)

  • Ebitda 12.39% बढ़कर 342.8 करोड़ रुपये (400.88 करोड़ रुपये का अनुमान)

  • Ebitda मार्जिन 21.86% से बढ़कर 21.9% (24.6% का अनुमान)

Source: BQ Prime

नजारा टेक का शेयर 5% उछला

नजारा टेक की इकाई कंपनी ने निवेशकों से  232 करोड़ रुपये जुटाने के लिए करार किया है. खबर के बाद शेयरों में शानदार तेजी दिख रही है. ये 5% के उछाल के साथ 613 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

Source: BQ Prime

IT शयेरों में तेजी

बाजार में गिरावट है. निफ्टी 18100 के नीचे फिसल गया है. वहीं IT इंडेक्स में 1% से ज्यादा की तेजी है.

Source: BQ Prime

नतीजे के बाद ग्लैंड फार्मा 20% टूटा

ग्लैंड फार्मा के नतीजे अनुमान से बेहद कमजोर रहे हैं. नतीजे के बाद शेयर इंट्रा-डे में 20% तक टूट गया है.

ग्लैंड फार्मा Q4 (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 72% घटकर 79 करोड़ रुपये ( 269 करोड़ रुपये का अनुमान)

  • आय 29% घटकर 785 करोड़ रुपये ( 1114 करोड़ रुपये का अनुमान)

  • Ebitda 52% घटकर 168 करोड़ रुपये ( 351 करोड़ रुपये का अनुमान)

  • Ebitda मार्जिन 31.6% से घटकर 21.5% ( 31.5% का अनुमान)

Source: BQ Prime

स्ट्राइड्स फार्मा: पुदुचेरी इकाई को US FDA से EIR मिला

स्ट्राइड्स फार्मा ने एक्सचेंज को जानकारी दी है कि US FDA से पुदुचेरी इकाई को EIR(Establishment Inspection Report) मिला है. US FDA ने 20-24 फरवरी 2024 को यूनिट की जांच की थी. खबर के बाद शेयरों में 1% से ज्यादा की तेजी है और 363.50 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

निफ्टी  के चढ़ने-गिरने वाले शेयर

निफ्टी 18100 के आसपास कारोबार कर रहा है. निफ्टी के 50 में से 34 शेयरों में बिकवाली है.

बजार सपाट होकर खुला

मजबूत ग्लोबल संकेत के बीच बाजार सपाट होकर खुला है. निफ्टी 18150 के नीचे कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स 61500 के नीचे है.

Source: BQ Prime

रुपया 13 पैसे कमजोर होकर खुला

डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे कमजोर होकर 82.72 पर खुला है. कल यानी 18 मई को रुपया 82.59 पर बंद हुआ था.

एशियाई बाजार की मजबूत शुरुआत 

एशियाई बाजारों में SGX निफ्टी की और ये करीब 20 अंकों की तेजी के साथ 18,200 के आस-पास ट्रेड कर रहा है. निक्केई के लिए ये हफ्ता काफी शानदार रहा है. निक्केई 300 अंकों से ज्यादा तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. 

US मार्केट में तेजी

डाओ जोंस गुरुवार को 115 अंकों की मजबूती के साथ बंद हुआ. नैस्डेक में 188 अंकों तेजी दर्ज हुई और ये 9 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया. S&P500 में भी करीब 1% की तेजी रही.

कच्चे तेल में गिरावट

ब्रेंट क्रूड में गिरावट है.  बीते सत्र ब्रेंट क्रूड $76 के नीचे 1.3% कमजोर हुआ. डॉलर इंडेक्स में मजबूती का प्रेशर क्रूड पर दिखा है.  फिलहाल ब्रेंट क्रूड हल्की नरमी के साथ $76.08 प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. नायमेक्स क्रूड में भी नरमी है फिलहाल ये 0.20% गिरकर $72 प्रति बैरल पर है. 

जरूर पढ़ें
1 5 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंची रिटेल महंगाई, जून में औद्योगिक उत्पादन 4.2% बढ़ा
2 FIIs ने 407 करोड़ रुपये की खरीदारी की, भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा
3 FIIs ने 10,074 करोड़ रुपये की बिकवाली की, निवेशकों के ₹15 लाख करोड़ से ज्यादा डूबे
4 FIIs ने 5,599 करोड़ रुपये की बिकवाली की, लोकसभा में बोलीं वित्त मंत्री- 'जनता ने लगातार तीसरी बार मजबूत जनादेश दिया'
5 FIIs ने 2,975 करोड़ रुपये की बिकवाली की, कस्टम्स ड्यूटी घटने से सोने में तेज गिरावट