FIIs ने ₹526 करोड़ की बिकवाली की, DIIs ने की ₹238 करोड़ की बिकवाली

सोमवार को शेयर बाजार में सुस्त कारोबार देखने को मिला.

Source: Canva
LIVE FEED

वोडाफोन आइडिया

  • AGR मामले में उचित राहत मांगने के लिए दायर रिट याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया

Source : NSE

न्यू इंडिया एश्योरेंस Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 4.5% बढ़ा, 308 करोड़ रुपये से बढ़कर 322 करोड़ रुपये

  • आय 1.2% बढ़ी, 10,875 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,009 करोड़ रुपये

ACME सोलर Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 76.8% घटा, 532 करोड़ रुपये से घटकर 123 करोड़ रुपये

  • आय 65% बढ़ी, 295 करोड़ रुपये से बढ़कर 487 करोड़ रुपये

  • EBITDA बढ़ा, 201 करोड़ रुपये से बढ़कर 436 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 68% से बढ़कर 89.5%

DLF Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 39.2% बढ़ा, 921 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,282 करोड़ रुपये

  • आय 46.5% बढ़ी, 2,135 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,128 करोड़ रुपये

  • EBITDA 30% बढ़ा, 754 करोड़ रुपये से बढ़कर 978 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 35.3% से घटकर 31.3%

पावर ग्रिड

  • ज्वाइंट वेंचर टोरेंट पावर ग्रिड से पूरी हिस्सेदारी बेचेगी और उससे बाहर निकलेगी

  • ज्वाइंट वेंचर सिक्किम पावर ट्रांसमिशन से पूरी हिस्सेदारी बेचेगी और उससे बाहर निकलेगी

Source: Exchange Filing

इन 4 देशों में पैर पसार रहा कोविड-19

  • कोरोनावायरस फिर से धीरे-धीरे कदम बढ़ा रहा है और इस बार टारगेट हैं एशिया के कुछ सबसे विकसित देश - सिंगापुर, हांगकांग, चीन और थाईलैंड.

  • कोरोना एक बार फिर सिर उठा चुका है. हांगकांग और सिंगापुर में कोरोना मामलों में तेजी से ग्रोथ हो रही है.

Source : NDTV

अदाणी पोर्ट्स

  • 22 मई को निजी प्लेसमेंट के आधार पर NCDs जारी करने पर विचार किया जाएगा

Source: Exchange Filing

FIIs ने 526 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • FIIs ने 526 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • DIIs ने 238 करोड़ रुपये की बिकवाली की

Source : NSE

महाराष्ट्र में इस हफ्ते भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट

  • कोंकण तट पर साइक्‍लोनिक सर्कुलेशन की संभावना, अरब सागर की ओर बढ़ेगी

  • मुंबई के लिए येलो अलर्ट जबकि ठाणे, पुणे, नासिक, रायगढ़, लातूर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

  • अहमदनगर, सोलापुर और उस्मानाबाद जिलों के लिए तेज बारिश की संभावना के साथ रेड अलर्ट

  • पालघर, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, वाशिम के अलावा बाकी जिलों में 40-60 KMPH की आंधी

  • 20 मई को मध्यम और छिटपुट बारिश जारी रहने की संभावना है, फिर तेज होगी बारिश

Source: IMD Report

पावर ग्रिड Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 0.6% घटा, 4,166 करोड़ रुपये से घटकर 4,143 करोड़ रुपये

  • आय 2.5% बढ़ी, 11,978 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,275 करोड़ रुपये

  • EBITDA 1.2% बढ़ा, 10,099 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,224 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 84.3% से घटकर 83.3%

वित्त मंत्रालय ने ब्रोकर्स के निवेश नियमों को स्‍पष्‍ट किया

  • वित्त मंत्रालय ने ब्रोकर्स के निवेश नियमों को स्‍पष्‍ट किया है. सिक्‍योरिटी कॉन्‍ट्रैक्‍ट रेगुलेशन रूल्‍स के Rule 8 में बदलाव किया गया है.

  • संशोधन में स्पष्ट किया गया है कि अगर कोई ब्रोकर निवेश करता है, तो उसे 'बिजनेस' नहीं माना जाएगा, जब तक कि वो निवेश क्लाइंट के पैसे या किसी लायबिलिटी से जुड़ा न हो

  • ब्रोकर का बिजनेस, खासकर जहां क्लाइंट की संपत्ति का जोखिम जुड़ा हो, वो कड़े रेगुलेटरी कंट्रोल में रहेगा

  • अगर कोई ब्रोकर क्लाइंट के एसेट का दुरुपयोग करता है या जोखिमपूर्ण निवेश करता है तो उस पर जांच और नियामकीय कार्रवाई भी हो सकती है

  • पहले Rule 8 के तहत ब्रोकर्स को 'कोई अन्य बिजनेस' करने से रोका गया था, लेकिन ये स्‍पष्‍ट नहीं था

  • संशोधन के बाद स्पष्ट नियम तय हुए हैं, जिससे ब्रोकर्स के व्यवहार को बेहतर तरीके से नियंत्रित किया जा सके

  • ये संशोधन ब्रोकरेज इंडस्ट्री में पारदर्शिता और निवेशकों के हितों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं

US मार्केट खुला

  • S&P 500 में 1% की गिरावट, Nasdaq 100 1.3% गिरा

  • बिटकॉइन 1.6% गिरकर $102,480.31 पर पहुंचा

Source: Bloomberg

GMR पावर Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 73% घटा, 162 करोड़ रुपये से घटकर 43.7 करोड़ रुपये

  • आय 6.3% बढ़ी, 1,634 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,737 करोड़ रुपये

  • EBITDA 14% घटा, 444 करोड़ रुपये से घटकर 380 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 27.2% से घटकर 21.9%

SEBI ने शेयर मार्केट, डिपॉजिटरी से जुड़े नियमों को और सख्त बनाया

  • SEBI ने शेयर मार्केट, डिपॉजिटरी और क्लियरिंग कॉर्पोरेशन जैसी के लिए ऑडिट से जुड़े नियमों को और सख्त बनाया

  • ऑडिट कमेटी में अब MD समेत कोई भी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ED) सदस्य नहीं हो सकता

  • कमेटी का चेयरमैन चाहे तो MD को बैठक में बुलाया जा सकता है, लेकिन MD वोट नहीं दे सकता

  • ऑडिटर की रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान मैनेजमेंट के प्रमुख अधिकारियों का पक्ष सुना जा सकता है

  • हालांकि, मैनेजमेंट के प्रमुख अधिकारियों को भी वोटिंग का अधिकार नहीं होगा

Source: SEBI Website

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 18.4% बढ़ा, 1,797 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,127 करोड़ रुपये

  • आय 6.8% बढ़ी, 8,564 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,150 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 26.7% से बढ़कर 30.8%

ऑपरेशन सिंदूर और विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान

  • सदस्यों ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर की टिप्पणियों की व्याख्या पर सवाल उठाए

विदेश सचिव ने स्पष्ट किया-

  • उनके बयान को गलत तरीके से पढ़ना गलत है. जयशंकर ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के पहले चरण के बाद पाकिस्तान को बताया गया था कि केवल आतंकी प्रतिष्ठानों को ही निशाना बनाया गया था

बजाज ऑटो ने दिया स्पष्टीकरण

  • KTM के पुनर्गठन के लिए बातचीत कर रही है सब्सिडियरी बजाज ऑटो BV

  • बजाज ऑटो BV द्वारा KTM के पुनर्गठन में भागीदारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है

अलर्ट: सब्सिडियरी द्वारा KTM के पुनर्गठन के लिए लोन प्राप्त करने की रिपोर्ट पर कंपनी का स्पष्टीकरण

वारी एनर्जी 100% स्टेक एक्वायर करेगी

  • वारी एनर्जी कामथ ट्रांसफार्मर्स में 100% स्टेक एक्वायर करेगी

  • सब्सिडियरी वारी फॉरएवर एनर्जीज करेगी ग्रीन न्यू दिल्ली फॉरएवर एनर्जी का अधिग्रहण

  • Source: Exchange Filing

Hon Hai 1.5 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा

  • एप्पल पार्टनर Hon Hai इंडिया यूनिट में 1.5 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा

Source : Bloomberg

होंडा इंडिया Q4 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा बढ़ा, 15.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 36.2 करोड़ रुपये

  • आय 16.2% बढ़ी, 231 करोड़ रुपये से बढ़कर 269 करोड़ रुपये

  • EBITDA बढ़ा, 10.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 43.4 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 4.5% से बढ़कर 16.2%

कंपनी ने 21.5 रुपये/शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया

पेट्रोनेट LNG Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 23% बढ़ा, मुनाफा 867 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,067 करोड़ रुपये

  • आय 1% बढ़ी, 12,227 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,316 करोड़ रुपये

  • EBITDA 21% बढ़ा, 1,247 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,512 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 10.2% से बढ़कर 12.3%

DOMS इंडस्ट्रीज Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 7.2% बढ़ा, 45.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 48.4 करोड़ रुपये

  • आय 26% बढ़ी, 404 करोड़ रुपये से बढ़कर 509 करोड़ रुपये

  • EBITDA 16% बढ़ा, 76 करोड़ रुपये से बढ़कर 88.3 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 18.8% से घटकर 17.4%

'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान अमेरिका का कोई हस्तक्षेप नहीं था

  • सरकार ने विदेश मामलों की संसदीय स्थायी समिति को बताया है कि सैन्य अभियान बंद करने की पहल पाकिस्तान के DGMO की ओर से की गई थी

  • 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान अमेरिका का कोई हस्तक्षेप नहीं था

  • विदेश मंत्री एस जयशंकर के पाकिस्तान के साथ सूचना साझा करने संबंधी बयान पर भी चर्चा हुई

Source :NDTV Sources

RBI ने AIFs में रेगुलेटेड एंटिटी के निवेश के लिए ड्राफ्ट पेपर जारी किया

  • मौजूदा दिशा-निर्देशों की अवहेलना पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से प्रस्ताव

  • सिंगल रेगुलेटेड यूनिट AIFs में 10% तक कोष का निवेश कर सकती है, सभी रेगुलेटेड एंटिटी के लिए सीमा 15% निर्धारित की गई है

  • 5% तक के निवेश के लिए कोई प्रतिबंध नहीं

  • अगर निवेश 5% से अधिक हो जाता है और AIFs का किसी देनदार कंपनी में निवेश है, तो लेंडर्स को बकाया लोन का 100% निवेश करना होगा

  • सरकार के परामर्श से कुछ रणनीतिक AIFs को नियमों से छूट दी जा सकती है

Source: RBI Press Release

अशोक लीलैंड

  • अशोक लीलैंड का बोर्ड 23 मई को बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगा

Source : Exchange Filing

NLC इंडिया Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 114 करोड़ रुपये से बढ़कर 482 करोड़ रुपये

  • आय 8.3% बढ़ी, 3,541 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,836 करोड़ रुपये

  • EBITDA 43% बढ़ा, 602 करोड़ रुपये से बढ़कर 861 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 17% से बढ़कर 22.5%

कंपनी ने 1.5 रुपये/शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया

बाजार गिरावट के साथ बंद

  • सेंसेक्स 0.33% या 271 अंक गिरकर 82,059 पर बंद हुआ.

  • निफ्टी 0.30% या 74 अंक गिरकर 24,945 पर बंद हुआ.

जुपिटर वैगन्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 1.8% घटा, 105 करोड़ रुपये से घटकर 103 करोड़ रुपये

  • आय 6.4% घटी, 1,115 करोड़ रुपये से घटकर 1,044 करोड़ रुपये

  • EBITDA 3.6% बढ़ा, 147 करोड़ रुपये से बढ़कर 153 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 13.2% से बढ़कर 14.6%

वरुण बेवरेजेज ने 50% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया

  • वरुण बेवरेजेज ने एवरेस्ट इंडस्ट्रियल लंका में 3.75 मिलियन अमेरिकी डॉलर में 50% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया

Source: Exchange Filing

SC का राहत देने से इनकार

  • वोडाफोन-आइडिया, एयरटेल को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका.

  • सुप्रीम कोर्ट ने भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया (Vi) और टाटा टेलीसर्विसेज की उन याचिकाओं को खारिज कर दिया, जिसमें उनके एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) बकाया से जुड़े ब्याज, जुर्माना और जुर्माने पर ब्याज माफ करने की मांग की गई थी.

AGR DUES केस पर IIFL सिक्योरिटीज की राय

  • वोडाफोन आइडिया के लिए स्थिति बहुत ही अस्थिर बनी हुई है

  • टैरिफ बढ़ोतरी के बाद भी वोडा-आइडिया पेमेंट करने के लिए पर्याप्त कैश जनरेट नहीं कर पाएगा

  • सरकार पेमेंट की समयसीमा बढ़ाए तो समस्या से बाहर निकल सकता है

IDBI बैंक के बोर्ड मेंबर नहीं रहे LIC के नॉमिनी डायरेक्टर राज कुमार

  • IDBI बैंक ने सोमवार को बताया कि LIC के नॉमिनी डायरेक्टर राज कुमार अब बैंक के बोर्ड का हिस्सा नहीं हैं.

  • उनका कार्यकाल 18 मई को पूरा हो गया है.

अलर्ट: LIC और केंद्र सरकार, IDBI बैंक में प्रमोटर हैं. दोनों मिलकर बैंक की 94.71% हिस्सेदारी रखते हैं. इसमें से LIC के पास 49% से थोड़ी ज्यादा हिस्सेदारी है, जबकि सरकार के पास 45.48% हिस्सा है.

एशिया कप पर बड़ा अपडेट

  • भारत-पाक तनाव के बीच BCCI ने एशिया कप का बहिष्कार किया

  • BCCI ने एशियाई क्रिकेट परिषद के मैचों से नाम वापस लिया

  • भारत पुरुष एशिया कप में भाग नहीं लेगा

  • भारत महिला इमर्जिंग एशिया कप में भाग नहीं लेगा

Source : NDTV

टेलीकॉम कंपनियों को सुप्रीम कोर्ट (SC) से तगड़ा झटका

  • सुप्रीम कोर्ट ने AGR बकाए मामले में याचिका खारिज की

  • वोडाफोन-आइडिया, भारती एयरटेल की याचिका ठुकराई

  • कोर्ट ने AGR बकाए मामले में राहत देने से इनकार किया

20% क्यों गिरा Protean e-Gov का शेयर

  • Protean e-Gov के शेयर में लगा 20% का लोअर सर्किट

  • IT विभाग ने कंपनी को PAN 2.0 प्रोजेक्ट के लिए नहीं चुना

  • कंपनी RFP चयन प्रक्रिया के अगले राउंड से बाहर हो गई

  • कंपनी ने प्रोजेक्ट के लिए RFP बिड प्रस्ताव में हिस्सा लिया था

  • Equirus सिक्योरिटीज ने शेयर के लिए SELL की राय दी

  • ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस को 1,730 से घटाकर 900 रुपये किया

  • PAN बिजनेस से Protean e-Gov का 50% रेवेन्यू आता है

जायडस वेलनेस Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 14.4% बढ़ा, 150 करोड़ रुपये से बढ़कर 172 करोड़ रुपये

  • आय 16.7% बढ़ी, 783 करोड़ रुपये से बढ़कर 913 करोड़ रुपये

  • EBITDA 17% बढ़ा, 162 करोड़ रुपये से बढ़कर 190 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 20.7% से बढ़कर 20.8%

कंपनी ने 6 रुपये/ शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया

डोडला डेयरी Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 45% बढ़ा, 46.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 67.9 करोड़ रुपये

  • आय 15.5% बढ़ी, 787 करोड़ रुपये से बढ़कर 910 करोड़ रुपये

  • EBITDA 10.8% बढ़ा, 75.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 83.4 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 9.6% से घटकर 9.2%

निफ्टी डिफेंस में 6 दिन की तेजी पर लगा ब्रेक

Vi AGR बकाया मामला: कंपनी को बड़ा झटका

  • सरकार ने कंपनी की ब्याज और जुर्माने पर राहत की अपील को खारिज किया

  • सरकार ने कहा कि अपील पर विचार नहीं किया जा सकता

  • कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

  • SC आज दिन में करेगा सुनवाई

KRBL में करीब 8% का उछाल

  • 3 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा

  • Q4 में कंपनी का मुनाफा 35% बढ़ा

डेल्हीवरी में 14% से ज्यादा की तेजी

  • 5 महीने की ऊंचाई पर शेयर पहुंचा

  • शानदार Q4 नतीजों के बाद उछाल

प्रोटीन ई गोव टेक पर 20% का लोअर सर्किट लगा

  • इक्विरस सिक्योरिटीज ने शेयर को डाउनग्रेड किया है

  • शेयर के लिए SELL रेटिंग की

GAIL में ब्लॉक डील

GAIL में 10 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ

ज्यादातर बैंकिंग शेयरों में तेजी

  • फेडरल बैंक, बंधन बैंक में सबसे ज्यादा उछाल

  • SBI, PNB के शेयर भी चढ़े

माइनिंग शेयरों में खरीदारी

  • GMDC, MOIL 2% से ज्यादा चढ़े

  • हिंदुस्तान जिंक में 1% से अधिक की तेजी

ज्यादातर ऑटो शेयरों में तेजी

  • बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स में 1% का उछाल

  • हीरो मोटोकॉर्प, TVS मोटर के शेयर भी चढ़े

 IT शेयरों में गिरावट

  • TCS, इंफोसिस 1% से ज्यादा लुढ़के

  • HCL टेक, विप्रो में भी गिरावट

निफ्टी की तेजी में किसका, कितना योगदान?

ज्यादातार सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

बाजार में सपाट कारोबार

सेंसेक्स 0.01% चढ़कर 82,342 पर कारोबार कर रहा है.

निफ्टी 0.08% चढ़कर 25,040 पर कारोबार कर रहा है.

खत्म होगी इंडिगो-तुर्की एयरलाइंस की लीज डील!

  • सरकार इंडिगो और तुर्की एयरलाइंस के लीज समझौते को रीन्यू नहीं करेगी

  • सरकार इंडिगो-तुर्की एयरलाइंस के बीच समझौते की समीक्षा कर रही है

  • दोनों एयरलाइंस के बीच मौजूदा लीजिंग डील के जारी रहने की उम्मीद नहीं

  • इंडिगो-तुर्की एयरलाइंस के बीच ये लीजिंग डील 31 मई को खत्म हो रही है

  • सैन्य गतिरोध के बीच सरकार ने तुर्किए के साथ सारे रिश्ते खत्म कर लिए हैं

  • सरकार ने तुर्किए की कंपनी सेलेबी का सिक्योरिटी क्लियरेंस रद्द कर दिया है

  • एयर इंडिया ने लीजिंग डील रोकने के लिए सरकार से दखल देने की मांग की

  • रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा कारणों से AI ने लीज डील को रोकने की मांग की

  • डील बचाने के लिए इंडिगो ने एविएशन इंडस्ट्री के विकास का हवाला दिया

Alert: इंडिगो दो लीज्ड 500+ सीटर विमानों के माध्यम से इस्तांबुल के लिए सीधी उड़ानें संचालित करती है.

कोडशेयर समझौते के तहत, इंडिगो यूरोप, अमेरिका में 40 से अधिक स्थानों के लिए सीटें देती है.

इंडिगो ने एनडीटीवी प्रॉफिट के प्रश्नों का उत्तर नहीं दिया.

Sources to NDTV Profit

डिवीज लैब्स पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 7,185 रुपये

  • OVERWEIGHT रेटिंग

  • कंपनी ने डबल डिजिट रेवेन्यू गाइडेंस को दोहराया

  • भविष्य में ग्रोथ को लेकर भरोसा मजबूत हुआ

पतंजलि पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,050 रुपये

  • BUY रेटिंग

  • ऑयल में मजबूत ग्रोथ

  • FY26 के लिए मैनेजमेंट का आउटलुक पॉजिटिव

इमामी पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 770 रुपये

  • BUY रेटिंग

  • ओवरऑल नतीजे अनुमान से बेहतर

  • लगातार दूसरी तिमाही में सिंगल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ

ह्युंदई पर जेफरीज की राय

  • शेयर को डाउनग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 1,625 रुपये किया

  • UNDERPERFORM रेटिंग

  • FY26-27E EPS में 3-5% की कटौती

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 100.71 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.48% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.15% गिरकर $65.33/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹6,450 करोड़ की बिकवाली और DIIs ने की ₹9,096 करोड़ की खरीदारी
2 FIIs ने ₹4,663 करोड़ और DIIs ने की ₹7,912 करोड़ की खरीदारी
3 वित्त मंत्रालय ने पेश किया इकोनाॅमिक रिव्‍यू, एयर इंडिया ने तेल अवीव की उड़ानें रद्द कीं
4 FIIs ने ₹136 करोड़ की खरीदारी की, DIIs ने की ₹1,746 करोड़ की खरीदारी
5 FIIs ने ₹8,831 करोड़ की खरीदारी की, DIIs ने की ₹5,187 करोड़ की खरीदारी