FIIs ने ₹2,770 करोड़ की खरीदारी की, DIIs ने की ₹3,290 करोड़ खरीदारी

शुक्रवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव दिखा.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

शेयर बेचेंगे जेफ बेजोस

  • जेफ बेजोस ने 25 मिलियन अमेजॉन शेयर बेचने की योजना का खुलासा किया

Source : Bloomberg

SEBI ने QIP कंसल्टेशन पेपर पर टिप्पणियां मांगी

  • SEBI ने 23 मई तक QIP कंसल्टेशन पेपर पर टिप्पणियां मांगी

Source : SEBI

ग्रेविटा इंडिया Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • आय 20% बढ़ी, 863 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,037 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 38% बढ़ा, 69 करोड़ रुपये से बढ़कर 95 करोड़ रुपये

  • EBITDA 27.8% बढ़ा, 72 करोड़ रुपये से बढ़कर 92 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 8.4% से बढ़कर 8.9%

FIIs ने ₹2,770 करोड़ की खरीदारी की

  • FIIs ने ₹2,770 करोड़ की खरीदारी की

  • DIIs ने की ₹3,290 करोड़ खरीदारी

Source : NSE

टाटा मोटर्स ने 500 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी

  • टाटा मोटर्स ने NCDs जारी करके 500 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी

Source: Exchange Filing

US मार्केट अपडेट

  • S&P 500 में 0.6% की तेजी

  • बिटकॉइन 0.5% चढ़कर $96,964.78 पर पहुंचा

आयशर मोटर्स

  • सिद्धार्थ लाल को 13 फरवरी, 2025 से 5 साल के लिए एग्जीक्यूटिव चेयरमैन नियुक्त किया

  • गोविंदराजन बालकृष्णन को 13 फरवरी, 2025 से 5 साल के लिए MD नियुक्त किया

Source : Exchange Filing

अमेरिका में नॉनफार्म पेरोल्स में मंथली ग्रोथ हुई

  • अप्रैल में अमेरिका में नॉनफार्म पेरोल्स में 177,000 मंथली ग्रोथ हुई

  • अप्रैल में औसत/ घंटा आय में 0.2% मंथली ग्रोथ हुई , जबकि अनुमान +0.3% रहा

  • अप्रैल में अमेरिका में बेरोजगारी दर 4.2% रही, जबकि अनुमान 4.2% रहा

Source : Bloomberg

SEBI ने किया बदलाव

  • SEBI ने गिफ्ट सिटी ट्रेड के लिए मंजूरी की आवश्यकता हटाई

Source : SEBI

सनटेक रियल्टी Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 50.3% घटा, 101 करोड़ से घटकर 50 करोड़ रुपये

  • आय 51.7% घटी, 427 करोड़ से घटकर 206 करोड़ रुपये

  • EBITDA 48.4% घटा, 181 करोड़ से घटकर 93.5 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 42.5% से बढ़कर 45.4%

प्राइम फोकस

  • मुंबई के इंफ्रा डेवलपमेंट में 3,000 करोड़ रुपये के निवेश के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ MoU साइन किया

  • मुंबई में नया वैश्विक मनोरंजन इकोसिस्टम तंत्र डेवलप करने के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ MoU साइन किया

Source : Exchange Filing

इंद्रप्रस्थ गैस

  • इंद्रप्रस्थ गैस ने राजकुमार दुबे को चेयरमैन नियुक्त किया

Source: Exchange Filing

RBI डिप्टी गवर्नर

  • पूनम गुप्ता ने RBI के डिप्टी गवर्नर का पदभार संभाला

Source : RBI

'बोल्ट' देशभर के 500 से अधिक शहरों में शुरू हुई

  • स्विगी की क्विक फूड डिलीवरी 'बोल्ट' देशभर के 500 से अधिक शहरों में शुरू हुई

Source : Swiggy

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हुआ

  • रुपया 7 पैसे कमजोर होकर 84.56/डॉलर पर बंद हुआ

  • इंट्राडे में स्थानीय मुद्रा 74 पैसे बढ़कर 83.75 पर पहुंच गई, जो सितंबर 2024 के बाद सबसे अधिक है

  • बुधवार को ये 84.49/डॉलर पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा

  • भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा, बढ़कर $688.1 बिलियन हुआ

Source : RBI

अदाणी पोर्ट्स बिजनेस अपडेट

  • कार्गों हैंडल वॉल्यूम 4% बढ़कर 37.5 MMT हुआ (YoY)

  • कंटेनर वॉल्यूम 21% बढ़ा (YoY)

  • लिक्विड और गैस वॉल्यूम 8% बढ़ा (YoY)

  • लॉजिस्टिक रेल वॉल्यूम 17% बढ़कर 57,751 TEUs हुआ (YoY)

  • GPWIS वॉल्यूम 4% बढ़कर 1.8 MMT हुआ (YoY)

  • (GPWIS - जनरल पर्पज वैगन इन्वेस्टमेंट स्कीम)

  • Source : Exchange Filing

बाजार ऊपरी स्तरों से फिसलकर बंद

  • सेंसेक्स 0.32% या 260 अंक चढ़कर 80,502 पर बंद हुआ.

  • निफ्टी 0.05% या 12 अंक चढ़कर 24,347 पर बंद हुआ.

वी मार्ट रिटेल Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • आय 16.7% बढ़ी, 669 करोड़ रुपये से बढ़कर 780 करोड़ रुपये

  • 38.9 करोड़ के घाटे के मुकाबले 18.5 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • EBITDA 69.4% बढ़ा, 40.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 68.1 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 6% से बढ़कर 8.7%

NTPC ग्रीन ने सोलर PV प्रोजेक्ट के कमर्शियल ऑपरेशन का ऐलान किया

NTPC ग्रीन ने सब्सिडियरी NTPC रिन्युएबल के 60 मेगावॉट गुजरात सोलर PV प्रोजेक्ट के कमर्शियल ऑपरेशन का ऐलान किया

Source: Exchange Filing

इंडियन ओवरसीज बैंक Q4 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 30% बढ़ा, 808 करोड़ से बढ़कर 1,051 करोड़ रुपये

  • नेट NPA 0.42% से घटकर 0.37% (QoQ)

  • ग्रॉस NPA 2.55% से घटकर At 2.14% (QoQ)

  • NII 13% बढ़ा, 2,763 करोड़ से बढ़कर 3,123 करोड़ रुपये (YoY)

बाजार ने शुरुआती बढ़त गंवाई

  • ऊपरी स्तर से निफ्टी 200 अंकों से ज्यादा फिसला

  • सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 550 अंक से ज्यादा टूटा

  • सेंसेक्स 81,000 के स्तर से नीचे फिसला

  • निफ्टी बैंक भी ऊपरी स्तर से 500 अंक गिरा

पेटीएम में ब्लॉक डील

पेटीएम में 10.1 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ 

लागत कम करना अंतिम लक्ष्य: करण अदाणी

  • भारतीय इंपोर्टर्स, एक्सपोर्टर्स की शिपिंग लागत को कम करना लक्ष्य

  • एक बार शिपिंग लागत कम होने के बाद वॉल्यूम में बढ़ोतरी होगी

  • हमारे पास 500 TEU की क्षमता है, हमें उम्मीद है कि ये बढ़ेगा

  • ब्रेक वाटर को900 मीटर तक, बर्थ को 1,200 मीटर तक बढ़ाना है

करण अदाणी

मैनेजिंग डायरेक्टर, APSEZ

टैरिफ के असर पर करण अदाणी

  • ट्रेड रूट या कार्गो की आवाजाही में किसी भी तरह की बाधा से व्यापार पर असर पड़ेगा, ये ट्रांसशिपमेंट के नजरिए से है

  • व्यापार के नजरिए से देखें तो बहुत सारा मैन्युफैक्चरिंग भारत की ओर जा रहा है, इसलिए एक्सपोर्ट भी बढ़ रहा है

करण अदाणी

मैनेजिंग डायरेक्टर, APSEZ

गोदरेज प्रॉपर्टीज Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • आय 49% बढ़ी, 1,426 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,122 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 19% घटा, 471 करोड़ रुपये से घटकर 382 करोड़ रुपये

  • EBITDA 10.4% घटा, 123 करोड़ रुपये से घटकर 110 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 8.6% से घटकर 5.2%

इंफ्रास्ट्रक्चर और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा: PM मोदी

PM नरेंद्र मोदी ने विझिंजम पोर्ट के उद्घाटन पर कहा,

पोर्ट इकोनॉमी की पूरी क्षमता का इस्तेमाल तब होता है, जब इंफ्रास्ट्रक्चर और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस दोनों को बढ़ावा मिले, पिछले 10 साल में यही भारत सरकार की पोर्ट और वाटरवेज पॉलिसी का ब्लूप्रिंट रहा है.

विझिंजम पोर्ट के उद्घाटन पर PM मोदी का भाषण

PM मोदी ने विझिंजम पोर्ट के उद्घाटन पर कहा -

  • इस सीपोर्ट को 8,800 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है

  • इसकी क्षमता आने वाले समय में बढ़कर तीन गुना हो जाएगी

  • यहां दुनिया के बड़े मालवाहक जहाज आ सकेंगे

  • भारत का 75% ट्रांसशिपमेंट देश के बाहर के पोर्ट से बाहर होता था

  • इससे भारत को बहुत नुकसान होता था, अब ये समय बदलने वाला है

PM मोदी ने विझिंजम पोर्ट का उद्घाटन किया

तिरुअनंतपुरम में PM मोदी ने विझिंजम इंटरनेशनल सीपोर्ट का उद्घाटन किया. इसके साथ ही केरल दुनिया के नक्शे पर ग्लोबल ट्रेड के मुख्य बिंदु के रूप में स्थापित हो गया है. इस पोर्ट को अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन ने विकसित किया है. इसे 8,900 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है.

सभी रेलवे शेयरों में तेजी

  • रेलटेल 13% से ज्यादा चढ़ा

  • RVNL, इरकॉन में करीब 4% का उछाल

PMI डेटा- अप्रैल

  • HSBC इंडिया मैन्युफैक्चरिंग PMI बढ़कर 58.2 पर पहुंची

  • मार्च में 58.1 रही थी

ज्यादातर ऑटो शेयरों में तेजी

  • अप्रैल के लिए ऑटो सेल्स डेटा के बाद उछाल

  • मारुति सुजुकी 3% से ज्यादा चढ़ा

अदाणी पोर्ट्स 5% से ज्यादा चढ़ा

  • 1,282 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

  • अच्छे Q4 रिजल्ट का असर

अदाणी एंटरप्राइजेज में 1% से ज्यादा की तेजी

  • शानदार Q4 नतीजों के बाद उछाल

  • 2,364 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

ज्यादातर IT शेयर चढ़े

  • परसिस्टेंट सिस्टम्स, कोफोर्ज 1% से ज्यादा चढ़े

  • TCS, इंफोसिस के शेयरों में भी उछाल

बैंकिंग शेयरों में तेजी

  • IDFC फर्स्ट बैंक, एक्सिस बैंक 1% से ज्यादा चढ़े

  • SBI, PNB में भी उछाल

डॉलर के मुकाबले रुपये में रिकॉर्ड मजबूती

  • डॉलर के मुकाबले रुपये ने 84 का स्तर पार किया

  • रुपये ने इंट्राडे में 83.855 की ऊंचाई को छुआ

  • डॉलर के मुकाबले रुपया 7 महीने की ऊंचाई पर

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

बाजार में तेजी

  • सेंसेक्स 0.55% चढ़कर 80,685 पर कारोबार कर रहा है.

  • निफ्टी 0.34% चढ़कर 24,417 पर कारोबार कर रहा है.

सोना BLW पर नोमुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 552 रुपये किया

  • BUY रेटिंग

  • Q4 अनुमान के मुताबिक

  • मजबूत नए ऑर्डर

एटर्नल पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 232.5 रुपये

  • HOLD रेटिंग

  • Q4 अच्छा रहा

  • एडजस्टेड EBITDA में 5-15% की कटौती

वरुण बेवरेजेज पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 650 रुपये किया

  • BUY रेटिंग

  • मजबूत डबल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ

  • भारत में आने वाले सीजन पर नजर

ONGC पर सिटी की राय

  • शेयर को डाउनग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 215 रुपये किया

  • SELL रेटिंग

  • तेल की कीमतों में गिरावट से EPS पर 17% असर हो सकता है

वेदांता पर CLSA की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 535 रुपये किया

  • OUTPERFORM रेटिंग

  • Q4 अनुमान के मुताबिक

  • डीमर्जर पर फोकस

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 100 के पार

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.24% पर

  • ब्रेंट क्रूड करीब 1% चढ़कर $62.5/बैरल के करीब

जरूर पढ़ें
1 अदाणी परिवार लगातार दूसरे साल टॉप पर, पहली पीढ़ी के सबसे वैल्युएबल भारतीय फैमली बिजनेस ग्रुप कैटेगरी में फिर मिला पहला स्थान
2 ट्रम्प टैरिफ: आधे से ज्यादा अमेरिकी, रूसी तेल के इंपोर्ट के चलते भारत पर 50% टैरिफ का कर रहे हैं विरोध, नए सर्वे में खुलासा
3 भारतीय टेक्सटाइल एक्सपोर्टर के लिए UK FTA बना वरदान, इसके फायदे से US के जोखिम को कर रहे हैं संतुलित
4 नया इनकम टैक्स बिल: धारा 80 M, न्यूनतम कर, NGO पर टैक्स, वो सब कुछ जिसे जानना जरूरी है
5 क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आपकी जगह ले लेगा? माइक्रोसॉफ्ट ने AI ऑटोमेशन से सबसे ज्यादा असुरक्षित नौकरियों की लिस्ट जारी की