EBITDA 85.3% बढ़ा, 1,152 करोड़ से बढ़कर 2,134 करोड़ रुपये
मार्जिन 61% से बढ़कर 90.9%
ADVERTISEMENT
मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश, अंधेरी सबवे पूरी तरह डूबा
मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश
अंधेरी सबवे पूरी तरह डूबा
कई जगह पेड़ गिरे, ट्रैफिक जाम
मुंबई के उपनगरीय इलाकों में कई स्थानों पर जलजमाव हो गया है. कुछ जगहों पर पेड़ गिरने की भी खबर है.
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि 21 मई से महाराष्ट्र और गोवा के पास अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनेगा. ये 24 मई तक और तीव्र होकर उत्तर की ओर बढ़ सकता है.
22 से 24 मई के बीच रायगढ़, रत्नागिरी, मुंबई और पालघर के पास समुद्र में उथल-पुथल हो सकती है, जबकि गहरे समुद्र में तेज हवाएं चलने की संभावना है.
Source: NDTV
EIH Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 13.5% बढ़ा, 223 करोड़ से बढ़कर 253 करोड़ रुपये
आय 11.6% बढ़ी, 741 करोड़ से बढ़कर 827 करोड़ रुपये
EBITDA 15.3% बढ़ा, 304 करोड़ से बढ़कर 351 करोड़ रुपये
मार्जिन 41% से बढ़कर 42.4%
रेलिगेयर एंटरप्राइजेज Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 20.8% घटा, 125 करोड़ से घटकर 99 करोड़ रुपये
आय 9.3% बढ़ी, 1,856 करोड़ से बढ़कर 2,028 करोड़ रुपये
EBITDA बढ़ा, 22.9 करोड़ से बढ़कर 232 करोड़ रुपये
मार्जिन 1.2% से बढ़कर 11.5%
ADVERTISEMENT
FIIs ने ₹10,016 करोड़ की बिकवाली की
FIIs ने ₹10,016 करोड़ की बिकवाली की
DIIs ने की ₹6,738 करोड़ की खरीदारी
Source : NSE
बेलराइज इंडस्ट्रीज ने 645 करोड़ रुपये जुटाए
बेलराइज इंडस्ट्रीज ने एंकर इन्वेस्टर्स से 645 करोड़ रुपये जुटाए
Source: Exchange Filing
अदाणी ग्रीन
प्रोमोटर आर्डोर ने 3.74 करोड़ कनवर्टिबल वारंट्स में से 18.8 लाख वारंट्स को शेयरों में बदलने का विकल्प चुना
Source: Exchange Filing
ADVERTISEMENT
कतर इकोनॉमिक फोरम में एलन मस्क
DOGE और मेरे व्यवसाय के बीच कोई हितों का टकराव नहीं
अगले 5 वर्षों तक टेस्ला का CEO बने रहने के लिए प्रतिबद्ध
ये 'संभव' है कि स्टारलिंक भविष्य में पब्लिक हो जाए
मुझे नहीं लगता कि स्पेसएक्स हथियार बनाएगा
टेस्ला की बिक्री में मांग के साथ कोई समस्या नहीं देखी जा रही है
Source: Bloomberg
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट Q4 नतीजे (Cons, YoY)
मुनाफा 22.5% घटा, 40.5 करोड़ से घटकर 31.4 करोड़ रुपये
आय 12.8% बढ़ी, 1,524 करोड़ से बढ़कर 1,719 करोड़ रुपये
EBITDA 5.9% बढ़ा, 107 करोड़ से बढ़कर 114 करोड़ रुपये
मार्जिन 7% से बढ़कर 6.6%
US मार्केट खुला
S&P 500 0.3% गिरा, Nasdaq 100 में 0.5% की गिरावट
Bitcoin 0.8% गिरकर $104,653.47 पर पहुंचा
Source : Bloomberg
ADVERTISEMENT
यूनाइटेड स्पिरिट्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 74.7% बढ़ा, 241 करोड़ से बढ़कर 421 करोड़ रुपये
आय 8.9% बढ़ी, 2,783 करोड़ से बढ़कर 3,031 करोड़ रुपये
EBITDA 37.7% बढ़ा, 334 करोड़ से बढ़कर 460 करोड़ रुपये
मार्जिन 12% से बढ़कर 15.2%
JK टायर Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 42.7% घटा, 169 करोड़ रुपये से घटकर 97 करोड़ रुपये
आय 1.6% घटी, 3,699 करोड़ रुपये से घटकर 3,759 करोड़ रुपये
EBITDA 24.5% घटा, 481 करोड़ रुपये से घटकर 363 करोड़ रुपये
मार्जिन 13% से घटकर 9.7%
गोदावरी पावर Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 1.3% बढ़ा, 218 करोड़ रुपये से बढ़कर 221 करोड़ रुपये
आय 4% घटी, 1,530 करोड़ रुपये से घटकर 1,468 करोड़ रुपये
EBITDA 3.2% घटा, 329 करोड़ रुपये से घटकर 318 करोड़ रुपये
मार्जिन 21.5% से बढ़कर 21.7%
टोरेंट फार्मा Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 11% बढ़ा, 449 करोड़ रुपये से बढ़कर 498 करोड़ रुपये
आय 7.8% बढ़ी, 2,745 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,959 करोड़ रुपये
EBITDA 9.2% बढ़ा 883 करोड़ रुपये से बढ़कर 964 करोड़ रुपये
मार्जिन 32.2% से बढ़कर 32.6%
GSFC Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 24.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 71.7 करोड़ रुपये
आय 2.2% घटी, 1,965 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,922 करोड़ रुपये
EBITDA 26 करोड़ रुपये से बढ़कर 80 करोड़ रुपये
मार्जिन 1.3% से बढ़कर 4.2%
अप्रैल कोर सेक्टर डेटा
अप्रैल में 8 कोर इंडस्ट्रीज में 0.5% की ग्रोथ
सीमेंट आउटपुट में 6.7% की ग्रोथ
इलेक्ट्रिसिटी आउटपुट में 1% की ग्रोथ
स्टील प्रोडक्शन में 3% की ग्रोथ
फर्टिलाइजर प्रोडक्शन में 4.2% की गिरावट
क्रूड ऑयल आउटपुट में 2.8% की गिरावट
नेचुरल गैस आउटपुट में 0.4% की ग्रोथ
कोयला उत्पादन में 3.5% की ग्रोथ
रिफाइनरी प्रोडक्ट आउटपुट में 4.5% की गिरावट
कोल इंडिया ने स्पष्टीकरण दिया
CMPDIL और BCCL की लिस्टिंग प्रक्रिया जारी है
CMPDIL और BCCL की IPO प्रक्रिया के लिए बैंकों की नियुक्ति की गई
DRHP तैयार किया जा रहा है
Source : Exchange Filing
दिल्ली कैबिनेट का फैसला
दिल्ली कैबिनेट ने सौर ऊर्जा सब्सिडी को मंजूरी दी (ऊर्जा नीति 2023 में संशोधन)
3 किलोवाट पर 1 लाख 8000 रुपये की सब्सिडी
1 किलोवाट पर 10000 रुपये की बढ़ोतरी
केंद्र सरकार से 78000 रुपये और राज्य सरकार से 30000 रुपये की सब्सिडी
Source : NDTV
एक्सचेंज वेबसाइटों तक पहुंच को लेकर शिकायत कर रहे हैं विदेशी निवेशक
विदेशी निवेशक BSE एंड NSE की एक्सचेंज वेबसाइटों तक पहुंच को लेकर कर रहे हैं शिकायत
हालांकि, अभी तक पहुंच की अनुमति देने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है
चर्चा चल रही है, लेकिन कोई समयसीमा तय नहीं की गई है
Sources
डिक्सन टेक Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 95.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 401 करोड़ रुपये
आय 4,658 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,292 करोड़ रुपये
EBITDA 182 करोड़ रुपये से बढ़कर 443 करोड़ रुपये
मार्जिन 3.9% से बढ़कर 4.3%
कंपनी ने 8 रुपये/शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया
बाजार भारी गिरावट के साथ बंद
सेंसेक्स 1.06% या 873 अंक गिरकर 81,186 पर बंद हुआ.
निफ्टी 1.05% या 261 अंक गिरकर 24,684 पर बंद हुआ.
परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व चेयरमैन न्यूक्लियर साइंटिस्ट MR श्रीनिवासन का निधन
वे 95 वर्ष के थे, मंगलवार को तमिलनाडु के उदगमंडलम (ऊटी) में ली आखिरी सांस
स्वदेशी परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम में डॉ होमी भाभा के साथ काम कर चुके थे श्रीनिवासन
उन्हें 1984 में पद्मश्री और 2015 में पद्म विभूषण जैसे प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान मिले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- हमेशा आभारी रहेगा देश
Source: PTI
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)
मुनाफा 41.4% बढ़ा, 3,735 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,283 करोड़ रुपये
आय 11.1% बढ़ी, 58,390 करोड़ रुपये से बढ़कर 64,890 करोड़ रुपये
EBITDA 16.5% बढ़ा, 7,583 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,836 करोड़ रुपये
मार्जिन 13% से बढ़कर 13.6%
कंपनी ने 5 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया
BSE
यूनिट एशिया इंडेक्स ने BSE 500 यूनिवर्स से 4 नए फैक्टर इंडेक्स लॉन्च किए
क्वालिटी 50, मोमेंटम 50, लो वोलैटिलिटी 50 और एन्हांस्ड वैल्यू 50 इंडेक्स लॉन्च किए गए
नए इंडेक्स में तिमाही आधार पर बदलाव किए जाएंगे, स्टॉक की पहचान के लिए लिक्विडिटी स्क्रीनर्स का इस्तेमाल किया जाएगा
Source: Asia Index
महाराष्ट्र कैबिनेट का निर्णय
राज्य में 'मेरा घर-मेरा अधिकार' नाम से नई हाउसिंग पॉलिसी की घोषणा की गई
इस योजना में ₹70,000 करोड़ का निवेश किया जाएगा
इस पॉलिसी के तहत झुग्गी पुनर्वास से रीडेवलपमेंट का व्यापक कार्यक्रम बनाया जाएगा
किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज के शेयर में गिरावट
नतीजों के बाद किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज के शेयर में गिरावट
किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज Q4 नतीजे (YoY)
मुनाफा 23.6% घटा, 61.2 करोड़ रुपये से घटकर 46.8 करोड़ रुपये
आय 1% बढ़ी, 1,729 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,748 करोड़ रुपये
EBITDA 14.3% घटा, 240 करोड़ रुपये से घटकर 206 करोड़ रुपये
मार्जिन 13.9% से घटकर 11.8%
PNB हाउसिंग फाइनेंस
प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 400 करोड़ रुपये तक के NCDs जारी करने को मंजूरी दी गई
Source : Exchange Filing
प्रधानमंत्री 22 मई को राजस्थान का दौरा करेंगे
प्रधानमंत्री बीकानेर के देशनोक में 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे
इन परियोजनाओं में रेलवे, सड़क मार्ग, बिजली, पानी, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र शामिल हैं
प्रधानमंत्री भारत के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में 103 पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे
Source: PIB
जेनसोल इंजीनियरिंग में जांच 3-5 महीनों में पूरी करने का लक्ष्य
MCA सूत्रों ने कहा,
जेनसोल इंजीनियरिंग, 18 अन्य संबंधित कंपनियों में ब्लूस्मार्ट से जुड़ी जांच 3-5 महीनों में पूरी करने का लक्ष्य
अगर पर्याप्त प्रमाण पाया जाता है, तो MCA, SFIO को आगे लिए बिना आगे बढ़ सकता है
भारती एयरटेल, गूगल के बीच समझौता
भारती एयरटेल ने गूगल के साथ अपने पोस्टपेड और वाई-फाई ग्राहकों को गूगल वन सब्सक्रिप्शन पेश करने के लिए समझौता किया
Source: Exchange Filing
बढ़ते डिजिटल कॉमर्स ने नई चुनौतियां पैदा की: वित्त मंत्री सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण CCI के 16वें वार्षिक दिवस पर कहा,
किसी भी आयोग की ताकत इसका अनुमान लगाने में है कि क्या हो रहा है, क्या हो सकता है.
1991 में इकोनॉमी को खोला गया था, लेकिन ये प्रगति स्थिर रही है, ये और तेज हो सकती थी.
वैश्विक चुनौतियों, बढ़ते डिजिटल कॉमर्स ने मुक्त बाजारों तक पहुंच के लिए नई चुनौतियां पैदा की.
कंपिटिनशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) इन सभी चुनौतियों के बीच काम कर रहा है.
महाराष्ट्र कैबिनेट का विस्तार
NCP के नेता छगन भुजबल ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद की शपथ ली
छगन भुजबल वर्तमान में नासिक के येवला से विधायक हैं
मुंबई में राजभवन में छगन भुजबल का शपथ ग्रहण समारोह हुआ
CM देवेंद्र फडणवीस, उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अजीत पवार मौजूद रहे
DLF के शेयर में करीब 6% की तेजी
3 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा शेयर
अच्छे Q4 नतीजों के बाद शेयर चढ़ा
IDFC फर्स्ट बैंक पिंकस के प्रतिनिधि की नियुक्ति पर चिंताओं को करेगा दूर
बैंक बोर्ड में वारबर्ग पिंकस के प्रतिनिधि की नियुक्ति पर चिंताओं को दूर करने के लिए घरेलू संस्थानों के साथ काम कर रहा है.
'गैर-सेवानिवृत्त डायरेक्टर्स का प्रावधान घरेलू संस्थानों में विरोध का मुख्य कारण था.
10% हिस्सेदारी वाले निवेशक को बोर्ड में सीट मिलने का चलन पहले से ही रहा है.
Alert: सोमवार को घरेलू संस्थाओं ने बोर्ड में वारबर्ग पिंकस के गैर-सेवानिवृत्त प्रतिनिधि की नियुक्ति के खिलाफ वोट किया.