FIIs ने की 1,875 करोड़ रुपये की बिकवाली, सिंगापुर एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग

भारतीय शेयर बाजार में सपाट कारोबार नजर आया.

Source: Canva
LIVE FEED

PI इंडस्ट्रीज Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 31.7% बढ़ा, 281 करोड़ से बढ़कर 370 करोड़ रुपये

  • आय 11.2% बढ़ी, 1,566 करोड़ से बढ़कर 1,741 करोड़ रुपये

  • EBITDA 29% बढ़ा, 343 करोड़ से बढ़कर 442 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 22% से बढ़कर 25.4%

गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 40% बढ़ा, 62 करोड़ से बढ़कर 87 करोड़ रुपये

  • आय 9.8% बढ़ी, 792 करोड़ से बढ़कर 870 करोड़ रुपये

  • EBITDA 34% बढ़ा, 88 करोड़ से बढ़कर 117 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 11% से बढ़कर 13.5%

गैलेक्सी SURFACTANTS Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 14.4% घटा, 91 करोड़ से घटकर 78 करोड़ रुपये

  • आय 5.2% घटी, 980 करोड़ से घटकर 929 करोड़ रुपये

  • EBITDA 24.4% घटा, 135 करोड़ से घटकर 102 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 13.7% से घटकर 10.9%

शीला फोम Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 49.5% बढ़ा, 44 करोड़ से बढ़कर 65 करोड़ रुपये

  • आय 16% बढ़ी, 729 करोड़ से बढ़कर 845 करोड़ रुपये

  • EBITDA 3% बढ़ा, 78 करोड़ से बढ़कर 81 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 10.7% से घटकर 9.5%

PNC इंफ्राटेक

  • PNC इंफ्राटेक ने MSRDC से 4,994 करोड़ रुपये की 2 सड़क परियोजनाएं में सबसे कम बोली लगाई

अलर्ट: MSRDC (महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन)

Exchange Filing

महाराष्ट्र सीमलेस Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 41.4% घटा, 373 करोड़ से घटकर 218 करोड़ रुपये

  • आय 25.6% घटी, 1,633 करोड़ से घटकर 1,215 करोड़ रुपये

  • EBITDA 14.4% घटा, 321 करोड़ से बढ़कर 275 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 19.7% से बढ़कर 22.6%

मयूर UNIQUOTERS Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 37.8% बढ़ा, 23 करोड़ से बढ़कर 32 करोड़ रुपये

  • आय 14.3% बढ़ी, 193 करोड़ से बढ़कर 221 करोड़ रुपये

  • EBITDA 17.2% बढ़ा, 35 करोड़ से बढ़कर 41 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 18.2% से बढ़कर 18.7%

HG इंफ्रा

  • HG इंफ्रा दो MSRDC प्रोजेक्ट्स के लिए सबसे कम बोली लगाने वाले के रूप में उभरा

  • HG इंफ्रा ने 4,142 करोड़ रुपये की बोली लगायी

Exchange Filing

यूनाइटेड स्पिरिट्स

  • यूनाइटेड स्पिरिट्स की नांदेड़ यूनिट्स को 345 करोड़ रुपये का नोटिस मिला

  • पानी के बकाये के लिए मिला नोटिस

Exchange Filing

गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 89.1% घटा, 225 करोड़ से घटकर 24 करोड़ रुपये

  • आय 17.6% घटी, 2384 करोड़ से घटकर 1965 करोड़ रुपये

  • EBITDA 92.1% घटा, 326 करोड़ से घटकर 26 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 13.7% से घटकर 1.3%

लक्ष्मी आर्गेनिक इंडस्ट्रीज Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 82.5% बढ़ा, 24 करोड़ से घटकर 44 करोड़ रुपये

  • आय 8.4% बढ़ी, 730 करोड़ से बढ़कर 792 करोड़ रुपये

  • EBITDA 55.2% बढ़ा, 58 करोड़ से बढ़कर 90 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 7.9% से बढ़कर 11.4%

HITACHI एनर्जी Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

मुनाफा बढ़ा, 51 करोड़ से घटकर 114 करोड़ रुपये

आय 30% बढ़ी, 1,334 करोड़ से बढ़कर 1,695 करोड़ रुपये

EBITDA 91.4% बढ़ा, 95 करोड़ से बढ़कर 182 करोड़ रुपये

मार्जिन 7.1% से बढ़कर 10.7%

रिलायंस

  • नेल हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर ने कंपनी के साथ लाइसेंसिंग समझौते पर साइन किया

  • कंपनी को भारत में नेल के एल्कलाइन इलेक्ट्रोलाइजर के लिए विशेष लाइसेंस मिलेगा

Exchange Filing

FIIs ने की 1,875 करोड़ रुपये की बिकवाली

मंगलवार को FIIs ने 1,875 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DIIs ने 3,549 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्प

  • दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्प ने रिलायंस इंफ्रा JV को 15 दिनों के भीतर 2,599 करोड़ रुपये जमा करने के लिए नोटिस भेजा

Source: Exchange notice

GE T&D इंडिया Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • आय 30% बढ़ी, 703 करोड़ से घटकर 914 करोड़ रुपये

  • EBITDA बढ़ा, 28 करोड़ से बढ़कर 111 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 4% से बढ़कर 12.1%

मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 9.1% बढ़ा, 33 करोड़ से घटकर 37 करोड़ रुपये

  • आय 17.2% बढ़ी, 283 करोड़ से घटकर 331 करोड़ रुपये

  • EBITDA 13.8% बढ़ा, 70 करोड़ से बढ़कर 80 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 24.9% से घटकर 24.2%

IRCON इंटरनेशनल Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 3.8% घटा, 256 करोड़ से घटकर 247 करोड़ रुपये

  • आय 1% घटी, 3,781 करोड़ से घटकर 3,743 करोड़ रुपये

  • EBITDA 56.3% बढ़ा, 183 करोड़ से बढ़कर 286 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 4.8% से बढ़कर 7.6%

JK टायर एंड इंडस्ट्रीज Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 53.9% बढ़ा, 112 करोड़ से बढ़कर 172 करोड़ रुपये

  • आय 1.8% बढ़ी, 3,632 करोड़ से बढ़कर 3,698 करोड़ रुपये

  • EBITDA 27.9% बढ़ा, 376 करोड़ से बढ़कर 481 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 10.4% से बढ़कर 13%

गोदावरी पावर Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 29% बढ़ा, 170 करोड़ से बढ़कर 219 करोड़ रुपये

  • आय 16.2% बढ़ी, 1,317 करोड़ से बढ़कर 1,530 करोड़ रुपये

  • EBITDA 19.2% बढ़ा, 276 करोड़ से बढ़कर 329 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 21% से बढ़कर 21.5%

FIEM इंडस्ट्रीज Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 21.6% बढ़ा, 38 करोड़ से बढ़कर 46 करोड़ रुपये

  • आय 27.8% बढ़ी, 436 करोड़ से बढ़कर 558 करोड़ रुपये

  • EBITDA 23.9% बढ़ा, 60 करोड़ से बढ़कर 75 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 13.9% से घटकर 13.4%

एक्शन कंस्ट्रक्शन Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 47 करोड़ से बढ़कर 98 करोड़ रुपये

  • आय 36.2% बढ़ी, 614 करोड़ से बढ़कर 836 करोड़ रुपये

  • EBITDA 76.9% बढ़ा, 73 करोड़ से बढ़कर 130 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 11.9% से बढ़कर 15.5%

वा टेक वाबेग Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 0.8% बढ़कर 934 करोड़ रुपये

  • 112 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 78 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • EBITDA 6.5% बढ़कर 116 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 11.7% से बढ़कर 12.4%

Source: Exchange filing

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 0.4% बढ़कर 8,260 करोड़ रुपये

  • मुनाफ 25.6% घटकर 490 करोड़ रुपये

  • EBITDA 30.6% घटकर 728 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 12.8% से घटकर 8.8%

Source: Exchange filing

सिंगापुर एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग, 1 की मौत, 30 घायल

लंदन से आ रही सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिग करनी पड़ी. टर्बुलेंस के चलते 1 शख्स की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए.

बैंकॉक में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

Source: NDTV

रुपया मजबूत होकर बंद

मंगलवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे चढ़कर 83.31 रुपये पर बंद हुआ.

शुक्रवार को ये 83.33 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

बाजार मिक्स होकर बंद

भारतीय शेयर बाजार लंबे वीकेंड के बाद मिक्स होकर बंद हुए.

सेंसेक्स 0.07% या 53 अंक फिसलकर 73,953 पर बंद हुआ. इसके 12 शेयरों में खरीदारी और 18 में बिकवाली रही.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.12% या 27 अंक चढ़कर 22,529 पर बंद हुआ. उसके 323 शेयरों में खरीदारी और 27 में बिकवाली रही.

Source: NSE
Source: NSE

रिकॉर्ड ऊंचाई पर रेल विकास निगम

रेटगेन ट्रैवल Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 23.8% बढ़ा, 40 करोड़ से बढ़कर 50 करोड़ रुपये

  • आय 1.5% बढ़ी, 252 करोड़ से बढ़कर 256 करोड़ रुपये

  • EBIT 7.8% बढ़ा, 42 करोड़ से बढ़कर 45 करोड़ रुपये

  • EBIT मार्जिन 16.5% से बढ़कर 17.5%

BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5 ट्रिलियन डॉलर के पार

BSE में सभी लिस्टेड कंपनियों का ओवरऑल मार्केट कैप 5 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच गया है

AETHER INDUSTRIES Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 37.5 करोड़ से मुनाफे के मुकाबले 1.4 करोड़ रुपये का घाटा

  • आय 36.1% घटी, 184 करोड़ से घटकर 118 करोड़ रुपये

  • EBITDA 82.9% घटा, 60 करोड़ से घटकर 10 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 32.5% से घटकर 8.7%

ज्यादातर निफ्टी मेटल शेयरों में तेजी

रिकॉर्ड ऊंचाई पर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद विपक्ष ने हथियार डाले: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने NDTV के साथ बातचीत में कहा कि,

  • जनवरी में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद विपक्ष ने तो हथियार ही डाल दिए

  • विपक्ष की तरफ से जनता के सामने कोई भरोसेमंद चेहरा नहीं है

बेरोजगारी बन सकती है सरकार की परेशानी का कारण: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने NDTV के साथ बातचीत में कहा कि,

  • बढ़ती बेरोजगारी, ग्रामीण नाराजगी, असमानता, ये मुद्दे सरकार की परेशानी का कारण बन सकते हैं

  • आप ये कतई नहीं कह सकते हैं कि देश में विपक्ष है ही नहीं

370 नहीं आने की बात का हो सकता है मार्केट पर असर: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने NDTV के साथ बातचीत में कहा कि,

  • एक वर्ग ये भी कह सकता है कि 370 तो नहीं आ रहे हैं, इसका असर मार्केट पर दिख सकता है

  • लोकतंत्र में 60% से ज्यादा लोग दिन में 100 रुपये नहीं कमाते हैं

  • आप ये कतई नहीं कह सकते हैं कि देश में विपक्ष है ही नहीं

BJP ने गोल पोस्ट को 272 से शिफ्ट किया: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने NDTV के साथ बातचीत में कहा कि,

  • 2019 में भी ये कहा गया था कि BJP को 272 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी

  • BJP ने 2024 में गोल पोस्ट को 272 से शिफ्ट करके 370 कर दिया है

  • कोई ये नहीं कह रहा है कि मोदी जी नहीं आ रहे, सब यही कह रहे हैं कि 370 नहीं आ रहे

ईस्ट और साउथ में BJP को 15-20 सीटों का फायदा: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने NDTV के साथ बातचीत में कहा कि,

  • ईस्ट और साउथ में BJP को 15-20 सीटों का फायदा होगा

  • मेरी नजर में नरेंद्र मोदी एक बार सत्ता में लौटते दिख रहे हैं

वेस्ट और नॉर्थ में BJP को बड़ा नुकसान नहीं: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने NDTV के साथ बातचीत में कहा कि,

  • वेस्ट और नॉर्थ क्षेत्र में BJP के पास 250 सीटें आईं हैं

  • मेरा अनुमान है कि BJP को वेस्ट और नॉर्थ कोई बड़ा नुकसान होता नहीं दिख रहा है

ईस्ट और साउथ में BJP की सीटें बढ़ेंगी: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने NDTV के साथ बातचीत में कहा कि,

  • ईस्ट और साउथ में BJP को वोट शेयर और सीटें दोनों ही बढ़ रही हैं

  • BJP की ओडिशा, तेलंगाना, बिहार, आंध्र प्रदेश, बंगाल, असम में सीटें बढ़ेंगी

रिकॉर्ड ऊंचाई पर टाटा स्टील

मोदी के खिलाफ गुस्सा नहीं देखने को मिला: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने NDTV के साथ बातचीत में कहा कि,

  • किसी ने अभी इस तरह की सिस्टमैटिक बात नहीं बताई है कि लोगों में मोदी के खिलाफ गुस्सा है

  • मोदी के खिलाफ नाराजगी, निराशा हो सकती है, लेकिन बेहद गुस्सा हो, ऐसा नहीं देखने को मिला

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी मेटल

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को सपाट कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.03% गिरकर 72,983 पर कारोबार कर रहा है. इसके 15 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.09% चढ़कर 22,521 पर कारोबार कर रहा है. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 23 में बिकवाली है. 2 शेयर में कोई बदलाव नहीं है.

मिला-जुला सेक्टोरल कारोबार देखने को मिल रहा है. मेटल में 2.75% की तेजी है. एनर्जी 1.13% और PSU बैंक 0.12% चढ़े. वहीं FMCG में 0.73% की गिरावट देखने को मिल रही है.

मोदी सरकार वापस आ रही है: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने NDTV के साथ बातचीत में कहा कि,

  • मुझे लगता है कि किसी भी तरीके से आकलन कर लें, मोदी सरकार वापस आ रही है

  • मोदी सरकार इन्हीं आंकड़ों या इससे थोड़ा बेहतर आंकड़ों के साथ वापस आ सकती है

एयरलाइंस का घरेलू मार्केट शेयर (अप्रैल)

  • इंडिगो: 60.6% (मार्च- 60.5%)

  • एयर इंडिया: 14.2% (मार्च- 13.1%)

  • विस्तारा: 9.2% (मार्च- 9.6%)

  • AIX कनेक्ट (पहले एयर एशिया इंडिया): 5.4% (मार्च- 5.8%)

  • अलायंस एयर: 1% (कोई बदलाव नहीं)

  • स्पाइसजेट: 4.7% (मार्च- 5.3%)

  • आकासा एयर: 4.4% (कोई बदलाव नहीं)

Source: Bloomberg

एंड्योरेंस टेक पर एक्सिस सिक्योरिटीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,155 रुपये

  • 1% डाउनसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • Q4 रेवेन्यू अनुमान के मुताबिक

  • EBITDA/PAT अनुमान से बेहतर

  • EV के लिए कम्यूलेटिव 5 ईयर ऑर्डर बुक 36%

  • FY24 कैपेक्स 383 करोड़, FY25 के लिए 400 करोड़ रुपये

ट्राइडेंट शेयर 9% से ज्यादा टूटा

Source: NSE
Source: NSE

श्रीराम प्रॉपर्टीज का बड़ा समझौता

  • श्रीराम प्रॉपर्टीज ने बेंगलुरू में 4 एकड़ जमीन के लिए जॉइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट पर साइन किया

  • नए प्रोजेक्ट में 250 करोड़ रुपये तक की रेवेन्यू क्षमता

Source: Exchange filing

रिकॉर्ड ऊंचाई पर BEL

  • 283 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

  • शेयर में 7.5% से ज्यादा की तेजी

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी नेक्स्ट 50

  • 68,324.25 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

  • 0.84% की तेजी

अंबर एंटरप्राइजेज पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 4,900 रुपये

  • 23% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • मार्जिन ग्रोथ वाले प्रोडक्ट्स में डायवर्सिफिकेशन

  • PAT में थोड़ी चूक, ज्यादा कैपेक्स, ब्याज वजह

  • FY25 EPS में कटौती

  • FY24-27 रेवेन्यू/ PAT ग्रोथ 21%/63% CAGR पर रही

रिकॉर्ड ऊंचाई पर कल्पतरु प्रोजेक्ट्स

  • 1342.6 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

  • करीब 6% की तेजी

इंडिया सीमेंट्स पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 162 रुपये किया

  • 24.5% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग

  • अगले 2 साल के दौरान 700-750 करोड़ रुपये का कैपेक्स

  • मैनेजमेंट को 150–175 रुपये/ टन की लागत बचत की उम्मीद

  • FY25/26 EBITDA अनुमान में 8%/6% कटौती

बालकृष्ण इंडस्ट्रीज पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2300 रुपये

  • 17% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • 4QFY24 नतीजे अनुमान से ज्यादा, वॉल्यूम ग्रोथ वजह

  • कच्चे तेल की लागत में बढ़ोतरी

  • FY25-26 के दौरान अर्निंग्स अनुमान में कटौती

डेल्हीवरी पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 500 रुपये किया

  • 16% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • ई-कॉमर्स वॉल्यूम अनुमान से बेहद कम

  • मीशो वॉलेट में गिरावट

  • सप्लाई चेन सर्विसेज में मजबूत ग्रोथ मोमेंटम

  • FY25 रेवेन्यू/एडजस्टेड EBITDA अनुमान में 6%/20% की कटौती

GAIL पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 230 रुपये

  • 10.2% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • मैनेजमेंट को FY25-26 के दौरान ट्रांसमिशन वॉल्यूम 10+ mmscmd p.a. बढ़ने की उम्मीद

  • मैनेजमेंट गैस मार्केटिंग EBIT गाइडेंस FY25 में 4000-4500 करोड़ रुपये पर रहा

  • बढ़े कैपेक्स को लेकर चिंता

20 महीने की ऊंचाई पर VIX

  • 22.3 की ऊंचाई पर पहुंचा

  • 8% से ज्यादा की तेजी

SAIL पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 100 रुपये

  • 40% अपसाइड के साथ UNDERWEIGHT रेटिंग

  • Q4 वॉल्यूम में 3% YoY की गिरावट

  • रेवेन्यू अनुमान से 3% ज्यादा

  • 1580 करोड़ रुपये का एडजस्टेज EBITDA अनुमान से 13% कम

  • बोर्ड ने 1 रुपये/ शेयर के फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया

पटेल इंजीनियरिंग में 12% की तेजी

  • इंट्राडे में 65.9 रुपये की ऊंचाई पर पहुंचा

  • अभी शेयर में 8% से ज्यादा का उछाल

बाजार में गिरावट

भारतीय शेयर बाजार में कमजोर कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.13% गिरकर 73,953 पर कारोबार कर रहा है. इसके 9 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.1% गिरकर 22,480 पर कारोबार कर रहा है. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 29 में बिकवाली है. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं है.

ज्यादातर सेक्टरोल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है. रियल्टी में 0.93% की गिरावट दिखी. FMCG 0.65% गिरा. निफ्टी बैंक में 0.24% की गिरावट है.

प्री-ओपन में बाजार गिरा

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को प्री-ओपन में कमजोर नजर आया

  • सेंसेक्स 0.22% या 162.98 अंक गिरकर 73,843 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.43% या 97.45 अंक गिरकर 22,404 पर पहुंचा

Source: Exchanges

HAL पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 5,725 रुपये

  • 24% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q4FY24 EBITDA अनुमान से 15% ज्यादा

  • मैनेजमेंट को सस्टेनेबल मार्जिन की उम्मीद

  • मार्जिन में 200 बेसिस पॉइंट्स सुधार का अनुमान

बालकृष्ण इंडस्ट्रीज पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,070 रुपये

  • 9% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • ज्यादा वॉल्यूम की वजह से अर्निंग्स अनुमान से ज्यादा

  • एग्री सेगमेंट में मजबूत ग्रोथ की वजह से वॉल्यूम अनुमान से ज्यादा

  • FY24-26 के दौरान 17%/24% का रेवेन्यू/EBITDA CAGR, इंडस्ट्री से ज्यादा

फीनिक्स मिल्स पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 3,885 रुपये किया

  • 24% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • मॉल्स में खपत और रेंटल में लगातार बढ़ोतरी

  • खपत बढ़ने से फायदा होगा

  • देशभर में नए मॉल्स खुलने से फायदा दिखेगा

एंड्योरेंस टेक पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2,550 रुपये किया

  • 16.5% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • कई नए ऑर्डर मिले

  • मजबूत डिमांड को देखते हुए ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट का ऐलान

  • 4W, 150cc+ बाइक्स ABS से रेवेन्यू बढ़ाएगी

जी पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 137 रुपये किया

  • 2% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • Q4 प्रदर्शन अच्छा रहा

  • मैनेजमेंट ने इंडस्ट्री ट्रेंड में सुधार का जिक्र किया

  • FMCG कंपनियों का विज्ञापन पर खर्च बढ़ा

  • नए कदमों का असर देखना होगा

खबरों में शेयर

  • IFGL Refractories: कंपनी ने 1 सितंबर से तीन साल के लिए जेम्स लीकॉक मैकिन्टोश को मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में फिर से नियुक्त किया है

  • Patel Engineering: कंपनी ने 51,000 रुपये में शैल टनलिंग एंड इंफ्रा में 10% हिस्सेदारी खरीदी

  • Marine Electricals: स्विचबोर्ड की सप्लाई के लिए मैकगियोच टेक्नोलॉजी से 29 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

  • Jupiter Wagons: बोर्ड ने 135 करोड़ रुपये तक के कन्वर्टिबल वारंट जारी करने को मंजूरी दी

  • RVNL: इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे से 148 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है

एशियाई बाजार में सुस्ती

अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार

सोमवार को अमेरिकी बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे

  • डाओ जोंस 0.49% गिरकर 39,806.77 पर बंद

  • S&P 0.09% चढ़कर 5,308.13 पर बंद

  • नैस्डेक 0.65% चढ़कर 16,794.88 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.62 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.44% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.06% फिसलकर $83.66/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रू़ड 0.10% फिसलकर $79.72/बैरल पर

लेखक राघव वाधवा
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने 5,842 करोड़ रुपये की बिकवाली की, S&P ने NTPC, ONGC के आउटलुक में किया बदलाव
2 FIIs ने 66 करोड़ रुपये की खरीदारी की, स्पाइसजेट को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत
3 FIIs ने 945 करोड़ रुपये की बिकवाली की, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $648.7 बिलियन हुआ
4 FIIs ने की 686 करोड़ रुपये की बिकवाली, RBI सरकार को ₹2.11 लाख करोड़ का डिविडेंड देगा
5 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी