FIIs ने ₹2,202 करोड़, DIIs ने की ₹684 करोड़ की खरीदारी

बुधवार को शेयर बाजार में मजबूत कारोबार देखने को मिला.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

ONGC Q4 FY25 (कंसोलिडेटेड, YoY)    

  • मुनाफा 21.7% हुआ कम, 8,240 करोड़ रुपये से गिरकर 6,448 करोड़ रुपये

  • कुल आय में 3.7% की बढ़त, 33,717 करोड़ रुपये से बढ़कर34,982 करोड़ रुपये

  • EBITDA में 0.3% की गिरावट. 19,057 करोड़ रुपये से गिरकर 19,008 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 56.5% से घटकर 54.3%

  • कंपनी ने 1.25 रुपये/ शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया

PROTEAN EGOV Q4 FY25 (कंसोलिडेटेड, YoY)  

  • मुनाफा 11% हुआ कम, 22.9 करोड़ रुपये से गिरकर 20.4 करोड़ रुपये

  • कुल आय में 202% की बढ़त, 202 करोड़ रुपये से बढ़कर 222 करोड़ रुपये

  • EBIT में 1.8% की गिरावट. 10 करोड़ रुपये से गिरकर 9.8 करोड़ रुपये

  • EBIT मार्जिन 4.9% से घटकर 4.4%

  • कंपनी ने 10 रुपये/ शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया

INDUSIND फ्रॉड टॉप 10

  • धोखाधड़ी में वरिष्ठ अधिकारियों, पूर्व प्रबंधन के लोगों की संलिप्तता

  • वरिष्ठ अधिकारियों, पूर्व प्रबंधन ने प्रमुख आंतरिक नियंत्रणों को दरकिनार किया

  • बोर्ड और स्टैच्यूटरी ऑडिटर्स से धोखाधड़ी को छुपाया गया

  • FY16 और FY24 के बीच डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में कई इंटर्नल ट्रेड्स में अकाउंटिंग गड़बड़ियां थी

  • कुछ माइक्रोफाइनेंस लोन को गलत तरीके से दिखाया गया था

  • लोन के गलत क्लासिफिकेशन के चलते ₹1,885.19 करोड़ का अतिरिक्त NPA हुआ

  • गलत माइक्रोफाइनेंस लोन से 95% का अतिरिक्त प्रोविजन

  • अतिरिक्त प्रोविजन से कुल ₹1,969.2 करोड़ का अतिरिक्त भार

  • ऑडिट में अकाउंटिंग में कई अन्य गलतियां पाई गईं

  • Q4 नतीजों में सभी अकाउंटिंग गड़बड़ियों का वित्तीय प्रभाव शामिल

FIIs ने ₹2,202 करोड़ की खरीदारी की

  • FIIs ने ₹2,202 करोड़ की खरीदारी की

  • DIIs ने की ₹684 करोड़ की खरीदारी

US मार्केट अपडेट

बिटकॉइन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है, 2% चढ़कर 109,472.67 पर पहुंचा.

HG INFRA Q4 FY25 (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • मुनाफा 22.7% हुआ कम, 190 करोड़ रुपये से गिरकर 146.9 करोड़ रुपये

  • कुल आय में 20.3% की गिरावट, 1,708 करोड़ रुपये से घटकर 1,361 करोड़ रुपये

  • EBITDA में 28% की गिरावट. 332.4 करोड़ रुपये से गिरकर 239.3 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 19.5% से घटकर 17.6%

  • कंपनी ने 2 रुपये/ शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया

OIL INDIA Q4 FY25 (कंसोलिडेटेड, YoY)  

  • मुनाफा 1,339 करोड़ रुपये से गिरकर 1,310 करोड़ रुपये

  • कुल आय 5.7% बढ़ी, 8,337 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,808 करोड़ रुपये

  • EBITDA में 6.8% की बढ़ोतरी. 2,678 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,860 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 32.1% से बढ़कर 32.5%

भारत सरकार ने पाकिस्तान अधिकारी को दिए आदेश

केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी उच्चायोग के एक अधिकारी को अवांछित (Persona Non Grata) घोषित करते हुए 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का निर्देश दिया है. पाकिस्तानी अधिकारी पर भारत में अपने आधिकारिक दर्जे के खिलाफ गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है.

इसके साथ ही भारत सरकार ने पाकिस्तानी उच्चायोग के प्रभारी (Charge d’Affaires) को तलब कर सख्त चेतावनी दी है. कहा है कि पाकिस्तान के किसी भी राजनयिक या अधिकारी को अपने विशेषाधिकारों और पद का दुरुपयोग करने की अनुमति न दी जाए.

NALCO Q4 FY25 (कंसोलिडेटेड, YoY)  

  • मुनाफा 2,067 करोड़ रुपये से बढ़कर 996.7 करोड़ रुपये

  • कुल आय 47% बढ़ी, 3,579 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,268 करोड़ रुपये

  • EBITDA 1,107 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,754 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 30.9% से बढ़कर 52.3%

'30 जून तक इंडसइंड बैंक के नए CEO का ऐलान'

चेयरमैन सुनील मेहता बोले, 'RBI ने इंडसइंड बैंक को 30 जून तक नए CEO का नाम देने को कहा.'

इंडसइंड बैंक के चेयरमैन सुनील मेहता ने कही बड़ी बातें

इंडसइंड बैंक के चेयरमैन सुनील मेहता ने कहा कि 'डेरिवेटिव अकाउंटिंग मुद्दे के मद्देनजर बोर्ड ने चौथी तिमाही के नतीजों की समीक्षा की. 'रिव्यू में माइक्रोफाइनेंस यूनिट के NPA की पहचान की गई है. सभी गलतियों के वित्तीय प्रभाव को चौथी तिमाही के नतीजों में शामिल किया गया है. बैंक वित्त वर्ष 26 की शुरुआत साफ-सुथरी स्थिति में करना चाहता है. सभी अकाउंटिंग गलतियों को दूर करने के बाद भी बैलेंस शीट मजबूत बनी हुई है.'

(Source: Earnings concall)

INDUSIND BANK Q4 FY25 (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • 2,329 करोड़ रुपये का हुआ घाटा (अनुमानित 318 करोड़)

  • ग्रोस NPA 2.25% से बढ़कर 3.13%

  • नेट NPA 0.68% से बढ़कर 0.95%

  • प्रोविजन 950 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,522 करोड़ रुपये

  • कुल आय 27% बढ़ी, 2,422 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,079 करोड़ रुपये

  • ऑपरेटिंग घाटा 4,082 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,909 करोड़ रुपये

  • NII में 43% की गिरावट. 5,376 करोड़ रुपये से घटकर 3,048 करोड़ रुपये

MANKIND PHARMA Q4 FY25 (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • मुनाफा 9.8% घटा, 471 करोड़ रुपये से घटकर 425 करोड़ रुपये

  • कुल आय 27% बढ़ी, 2,422 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,079 करोड़ रुपये

  • EBITDA 16.5% बढ़ा, 586 करोड़ रुपये से बढ़कर 683 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 22.2% से बढ़कर 24.2%

EARNINGS RVNL Q4 FY25 (कंसोलिडेटेड, YoY)  

  • मुनाफा 4.1% घटा, 478.6 करोड़ रुपये से घटकर 459.2 करोड़ रुपये

  • कुल आय 4.3 घटी, 6,714 करोड़ रुपये से घटकर 6,427 करोड़ रुपये

  • EBITDA 5.2 घटा, 456.4 करोड़ रुपये से घटकर 432.8 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 6.7% से बढ़कर 6.8%

  • कंपनी ने 1.72 रुपये/ शेयर के अंतिम डिविडेंड का ऐलान किया

इंटरग्लोब एविएशन Q4 FY25 (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • मुनाफा 62% बढ़कर ₹3,067 करोड़ हुआ (अनुमान ₹2,574 करोड़ था)

  • आय 24.3% बढ़कर ₹22,152 करोड़ हुई (अनुमान ₹21,887 करोड़ था)

  • EBITDAR 50% बढ़कर 6,817 करोड़ रुपये रहा

  • EBITDAR मार्जिन 25% से बढ़कर 30.8%

प्रह्लाद जोशी ने उबर के 'एडवांस टिप' फीचर पर उठाए सवाल

  • केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री, प्रह्लाद जोशी ने उबर के 'एडवांस टिप' फीचर पर उठाए सवाल, कंपनी से मांगा जवाब

  • 'एडवांस टिप' का चलन बेहद चिंताजनक है

  • फास्ट सर्विस के लिए यूजर्स को पहले से टिप देने के लिए मजबूर करना या उकसाना अनैतिक है

  • इस तरह की हरकतें अनफेयर ट्रेड प्रैक्टिस के अंतर्गत आती हैं

  • सर्विस के बाद टिप अधिकार के तौर पर नहीं बल्कि प्रशंसा के प्रतीक के तौर पर दी जाती है

  • CCPA ने इस संबंध में उबर को नोटिस जारी कर प्लेटफॉर्म से स्पष्टीकरण मांगा है

Source: X/@JoshiPralhad

दूरसंचार विभाग ने साइबर धोखाधड़ी की रोकथाम के लिए FRI पेश किया

  • दूरसंचार विभाग ने साइबर धोखाधड़ी की रोकथाम को मजबूत करने के लिए FRI पेश किया

  • FRI बैंकों, UPI सर्विस प्रोवाइडर्स और वित्तीय संस्थानों के साथ खुफिया जानकारी साझा करने में सक्षम बनाता है

FRI: फाइनेंशियल फ्रॉड रिस्क इंडिकेटर

Source : PIB

IRCON इंटरनेशनल  Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 14.6% घटा, 246.8 करोड़ रुपये से घटकर 210.9 करोड़ रुपये

  • आय 9.9% घटी, 3,787 करोड़ रुपये से घटकर 3412 करोड़ रुपये

  • EBITDA 20.9% घटा, 330.6 करोड़ रुपये से घटकर 261.5 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 8.7% से घटकर 7.7%

SEBI ने सोशल मीडिया पर शेयर बाजार के घोटालों के बारे में निवेशकों को सावधान किया

निवेशकों से कहा:

  • केवल SEBI-रजिस्टर्ड बिचौलियों से ही लेन-देन करें

  • SEBI-रजिस्टर्ड संस्थाओं के केवल प्रामाणिक ट्रेडिंग ऐप का उपयोग करें

  • SEBI की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन की स्थिति सत्यापित करें

  • केवल वास्तविक सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से संवाद करें

  • स्पैम संदेशों पर भरोसा न करें

  • अन वेरिफाइड व्हाट्सएप ग्रुप या समुदायों में शामिल न होने की सलाह

Source: SEBI website

टीमलीज सर्विसेज Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 23% बढ़ा, 28.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 35 करोड़ रुपये

  • आय 2.2% घटी, 2,921 करोड़ रुपये से घटकर 2,858 करोड़ रुपये

  • EBIT 58% बढ़ा, 21.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 34.1 करोड़ रुपये

  • EBIT मार्जिन 0.7% से बढ़कर 1.2%

बाजार में तेजी

  • सेंसेक्स 0.51% या 410 अंक चढ़कर 81,597 पर बंद हुआ.

  • निफ्टी 0.52% या 129 अंक चढ़कर 24,813 पर बंद हुआ.

TRIDENT Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 56.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 133 करोड़ रुपये

  • कुल आय 10.8% बढ़ी, 1,682 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,864 करोड़ रुपये

  • EBITDA 22.5% बढ़ा, 202 करोड़ रुपये से बढ़कर 247 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 12% से बढ़कर 13.3%

IndiGo ने किया ऐलान

IndiGo ने कहा है कि 'जुलाई से मुंबई-मैनचेस्टर के लिए नॉन स्टॉप उड़ानों की शुरुआत होगी.

खराब मौसम बना फ्लाइट कैंसिलेशन का सबसे बड़ा कारण

  • अप्रैल में खराब मौसम के कारण 39% उड़ानें रद्द हुईं

  • मौसम संबंधी व्यवधानों के कारण 38.8% उड़ानें रद्द हुईं

  • इससे 20,840 हवाई यात्री प्रभावित हुए

  • एयरलाइंस ने मुआवजे और सुविधाओं के लिए ₹41.69 लाख का भुगतान किया, जो मासिक आधार पर 117% अधिक है

  • अप्रैल में देरी के कारण 96,350 लोग यात्री हुए, जो मासिक आधार पर 68% ज्यादा है

  • 70% यात्री पिछली फ्लाइट के देरी से पहुंचने के कारण प्रभावित हुए

Source: DGCA

भारतीय बाजार पर मॉर्गन स्टैनली का नजरिया

  • उच्च डिस्क्रेशनरी कंजम्पशन से और उभरते प्राइवेट कैपेक्स साइकिल से आय में वृद्धि देखी जा रही है

  • भारत के बारे में FPI का नजरिया बदल रहा है

  • FPI की स्थिति 2000 के बाद से सबसे कमजोर

  • सेंसेक्स का जून 2026 का लक्ष्य- 89,000

PFC Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 12.3% बढ़ा, 5,624 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,316 करोड़ रुपये

  • कुल आय 21% बढ़ी, 24,176 करोड़ रुपये से बढ़कर 29,285 करोड़ रुपये

  • NII 16.5% बढ़ी, 9,023 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,701 करोड़ रुपये

  • कंपनी ने 2.05 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया

अप्रैल एविएशन डेटा

  • इंडिगो का मार्केट शेयर बढ़कर 64.1% हुआ (MoM)

  • स्पाइसजेट का मार्केट शेयर घटकर 2.6% हुआ (MoM)

  • एयर इंडिया का मार्केट शेयर बढ़कर 27.2% हुआ (MoM)

  • अकासा एयर का मार्केट शेयर 5% पर स्थिर रहा (MoM)

स्विगी में ब्लॉक डील

स्विगी में 32.3 लाख शेयरों का सौदा हुआ

ब्रिटन में महंगाई बढ़ी

  • ब्रिटेन में अप्रैल के लिए कंज्यूमर प्राइसेज में 3.5% YoY की बढ़ोतरी, 3.3% बढ़ोतरी का अनुमान

  • ब्रिटेन में अप्रैल के लिए कोर CPI में 3.8% YoY की बढ़ोतरी, 3.6% बढ़ोतरी का अनुमान

Source: Bloomberg

निफ्टी डिफेंस में दो दिन की गिरावट के बाद रिकवरी

एटर्नल में ब्लॉक डील

एटर्नल में 10.7 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ

TCS को BSNL से बड़ा ऑर्डर

TCS को 4G मोबाइल नेटवर्क के लिए BSNL से 2,903 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

Source: Exchange Filing

बैंकिंग शेयरों में गिरावट

  • SBI, PNB के शेयर लुढ़के

  • इंडसइंड बैंक आधे परसेंट से ज्यादा टूटा

फार्मा शेयरों में अच्छी तेजी

  • टोरेंट फार्मा, सन फार्मा में डेढ़ परसेंट का उछाल

  • डिवीज लैब्स, सिप्ला भी चढ़े

IT शेयरों में हल्की तेजी

  • Mphasis में आधा परसेंट से ज्यादा की तेजी

  • TCS, विप्रो में भी उछाल

ऑटो शेयरों में मिला-जुला कारोबार

  • मारुति सुजुकी में करीब 1% की तेजी

  • आयशर मोटर्स आधा परसेंट चढ़ा

निफ्टी की गिरावट में किसका कितना योगदान?

सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार

बाजार में बढ़त

  • सेंसेक्स 0.17% चढ़कर 81,323 पर कारोबार कर रहा है.

  • निफ्टी 0.20% गिरकर 24,733 पर कारोबार कर रहा है.

भारत पर मूडीज की राय

  • US टैरिफ और वैश्विक व्यापार व्यवधानों के नकारात्मक प्रभावों से निपटने के लिए भारत अच्छी स्थिति में

  • बड़ी घरेलू अर्थव्यवस्था और एक्सपोर्ट पर कम निर्भरता की वजहर से भारत को मदद मिलती है

  • सरकार के निजी खपत को बढ़ावा, मैन्युफैक्चरिंग का विस्तार करने और इंफ्रा पर खर्च बढ़ाने से मदद

  • महंगाई में कमी से ब्याज दरों में कटौती से अर्थव्यवस्था को और ज्यादा मदद मिलने की उम्मीद है

BEL पर मैक्वायरी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 400 रुपये किया

  • OUTPERFORM रेटिंग

  • Q4 अनुमान से बेहतर रहा

  • FY25 मजबूती के साथ खत्म हुआ

टोरेंट फार्मा पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 3,740 रुपये किया

  • BUY रेटिंग

  • भारतीय बिजनेस की आउटपरफॉर्मेंस जारी रहेगी

  • ब्राजील की ग्रोथ में सुधार होगा

यूनाइटेड स्पिरिट्स पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,710 रुपये

  • BUY रेटिंग

  • Q4FY25 नतीजे अनुमान से बेहतर रहे

  • वॉल्यूम और रेवेन्यू ग्रोथ में तेजी

डिक्सन टेक पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 13,300 रुपये किया

  • UNDERPERFORM रेटिंग

  • Q4 PAT अनुमान के मुकाबले बेहतर रहा

  • EPS में इजाफा

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 99.72 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.48% पर

  • ब्रेंट क्रूड 1.42% चढ़कर $66.31/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹6,450 करोड़ की बिकवाली और DIIs ने की ₹9,096 करोड़ की खरीदारी
2 FIIs ने ₹4,663 करोड़ और DIIs ने की ₹7,912 करोड़ की खरीदारी
3 वित्त मंत्रालय ने पेश किया इकोनाॅमिक रिव्‍यू, एयर इंडिया ने तेल अवीव की उड़ानें रद्द कीं
4 FIIs ने ₹136 करोड़ की खरीदारी की, DIIs ने की ₹1,746 करोड़ की खरीदारी
5 FIIs ने की ₹5,045 करोड़ की बिकवाली, DIIs ने की ₹3,715 करोड़ की खरीदारी