इस साल तक असम से AFSPA हटाने का लक्ष्य: असम CM
सोमवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने 2023 के अंत तक आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल पावर एक्ट (AFSPA) को हटाने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा, हम अपने पुलिस फोर्स की ट्रेनिंग के लिए पूर्व सैन्य कर्मियों को भी शामिल करेंगे.
Source: ANI
मार्च 2023 में बढ़े वायरलेस सब्सक्राइबर्स
सोमवार को TRAI ने जानकारी दी कि पिछले महीने के मुकाबले 31 मार्च तक 0.17% बढ़कर 114.4 करोड़ सब्सक्राइबर्स हो गए.
शहरी इलाकों में मोबाइल फोन यूजर्स 0.19% बढ़कर 62.75 करोड़ हो गए.
Source: TRAI
दिल्ली में हुई कांग्रेस और नीतीश की मुलाकात
सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से दिल्ली में मुलाकात की.
तीनों ने विपक्ष को एकजुट करने के लिए मुलाकात की.
Source: ANI
अप्रैल '23 में हुए 196 करोड़ आधार ऑथेंटिकेशन
सोमवार को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं IT मंत्रालय ने बताया कि अप्रैल 2023 में 196 करोड़ आधार ऑथेंटिकेशन हुए, जो पिछले साल के मुकाबले 19% ज्यादा हैं.
अप्रैल 2023 में 25 करोड़ से ज्यादा e-KYC ट्रांजैक्शन हुए.
Source: PIB
अगली तिमाही में निजी खपत से होगी ग्रोथ: RBI
सोमवार को RBI ने मई 2023 के लिए बुलेटिन जारी किया. RBI ने कहा,
FY23 की मार्च तिमाही में घरेलू इकोनॉमिक परिस्थितियों की तेजी से अप्रैल और मई 2023 के पहले हाफ में स्थिर रहीं.
Q1FY23 में निजी खपत से ग्रोथ की उम्मीद है, जिसमें ग्रामीण डिमांड और इनपुट कॉस्ट प्रेशर में आसानी से मैन्युफैक्चरिंग में नया उछाल आ सकता है.
Source: Reserve Bank of India Bulletin, May 2023
FII ने की 923 करोड़ रुपये की खरीदारी
सोमवार को FII ने 923 करोड़ रुपये की खरीदारी की. वहीं, DII ने 605 करोड़ रुपये की खरीदारी की.
Source: NSE
रुपया कमजोरी के साथ बंद
सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे कमजोर होकर 82.83 रुपये पर बंद हुआ.
शुक्रवार को ये 82.67 रुपये पर बंद हुआ था.
Source: Bloomberg
लगातार दूसरे दिन शानदार तेजी के साथ बंद
सोमवार को बाजार लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुए. अदाणी ग्रुप शेयरों का प्रदर्शन बाजार पर हावी रहा. सेंसेक्स 0.38% या 234 अंक चढ़कर 61,964 पर बंद हुआ. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली रही.
निफ्टी 18,314 पर बंद हुआ. इसके 34 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.
TOP GAINERS
अदाणी एंटरप्राइजेज (+18.92%)
अदाणी पोर्ट्स (+6.05%)
डिविस लैब (+5.38%)
अपोलो हॉस्पिटल (+3.56%)
टेक महिंद्रा (+3.01%)
TOP LOSERS
नेस्ले इंडिया (-0.9%)
हीरो मोटोकॉर्प (-0.77%)
आयशर मोटर्स (-0.71%)
एक्सिस बैंक (-0.7%)
कोल इंडिया (-0.5%)
पिछले हफ्ते सबसे कमजोर प्रदर्शन करने वाले फार्मा ने शानदार मजबूती दर्ज की और सेक्टर 0.99% चढ़ा. इसके साथ ही IT में 2.49% की मजबूती रही. मेटल की चमक बढ़ी और सेक्टर ने 3.19% की छलांग लगाई. बैंक निफ्टी में 0.19% की गिरावट रही.
Gland Pharma 52-हफ्ते के निम्नतम स्तर पर
Som Distilleries का Carlsberg India के साथ टाइ-अप
सोमवार को सोम डिस्टिलरीज (Som Distilleries) ने जानकारी दी कि कंपनी ने कार्ल्सबर्ग इंडिया के साथ ओडिशा प्लांट के लिए टाइ-अप किया है. कार्ल्सबर्ग यहां कई प्रकार के बेवरेज का निर्माण करेगी.
जून 2023 तक कैपेसिटी एक्सपेंशन पूरा होने की संभावना है.
Source: Exchange filing