लगातार दूसरे दिन बाजार चढ़कर बंद, अदाणी एंटरप्राइजेज 19% उछला

सेंसेक्स 0.38% या 234 अंक चढ़कर 61,964 पर बंद हुआ. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली रही.

Source: Canva
LIVE FEED

इस साल तक असम से AFSPA हटाने का लक्ष्य: असम CM

सोमवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने 2023 के अंत तक आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल पावर एक्ट (AFSPA) को हटाने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा, हम अपने पुलिस फोर्स की ट्रेनिंग के लिए पूर्व सैन्य कर्मियों को भी शामिल करेंगे.

Source: ANI

मार्च 2023 में बढ़े वायरलेस सब्सक्राइबर्स

सोमवार को TRAI ने जानकारी दी कि पिछले महीने के मुकाबले 31 मार्च तक 0.17% बढ़कर 114.4 करोड़ सब्सक्राइबर्स हो गए.

शहरी इलाकों में मोबाइल फोन यूजर्स 0.19% बढ़कर 62.75 करोड़ हो गए.

Source: TRAI

दिल्ली में हुई कांग्रेस और नीतीश की मुलाकात

सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से दिल्ली में मुलाकात की.

तीनों ने विपक्ष को एकजुट करने के लिए मुलाकात की.

Source: ANI

अप्रैल '23 में हुए 196 करोड़ आधार ऑथेंटिकेशन

सोमवार को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं IT मंत्रालय ने बताया कि अप्रैल 2023 में 196 करोड़ आधार ऑथेंटिकेशन हुए, जो पिछले साल के मुकाबले 19% ज्यादा हैं.

अप्रैल 2023 में 25 करोड़ से ज्यादा e-KYC ट्रांजैक्शन हुए.

Source: PIB

अगली तिमाही में निजी खपत से होगी ग्रोथ: RBI

सोमवार को RBI ने मई 2023 के लिए बुलेटिन जारी किया. RBI ने कहा,

  • FY23 की मार्च तिमाही में घरेलू इकोनॉमिक परिस्थितियों की तेजी से अप्रैल और मई 2023 के पहले हाफ में स्थिर रहीं.

  • Q1FY23 में निजी खपत से ग्रोथ की उम्मीद है, जिसमें ग्रामीण डिमांड और इनपुट कॉस्ट प्रेशर में आसानी से मैन्युफैक्चरिंग में नया उछाल आ सकता है.

Source: Reserve Bank of India Bulletin, May 2023

FII ने की 923 करोड़ रुपये की खरीदारी

सोमवार को FII ने 923 करोड़ रुपये की खरीदारी की. वहीं, DII ने 605 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

रुपया कमजोरी के साथ बंद

सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे कमजोर होकर 82.83 रुपये पर बंद हुआ.

शुक्रवार को ये 82.67 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

लगातार दूसरे दिन शानदार तेजी के साथ बंद

सोमवार को बाजार लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुए. अदाणी ग्रुप शेयरों का प्रदर्शन बाजार पर हावी रहा. सेंसेक्स 0.38% या 234 अंक चढ़कर 61,964 पर बंद हुआ. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली रही.

निफ्टी 18,314 पर बंद हुआ. इसके 34 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

TOP GAINERS

  • अदाणी एंटरप्राइजेज (+18.92%)

  • अदाणी पोर्ट्स (+6.05%)

  • डिविस लैब (+5.38%)

  • अपोलो हॉस्पिटल (+3.56%)

  • टेक महिंद्रा (+3.01%)

TOP LOSERS

  • नेस्ले इंडिया (-0.9%)

  • हीरो मोटोकॉर्प (-0.77%)

  • आयशर मोटर्स (-0.71%)

  • एक्सिस बैंक (-0.7%)

  • कोल इंडिया (-0.5%)

पिछले हफ्ते सबसे कमजोर प्रदर्शन करने वाले फार्मा ने शानदार मजबूती दर्ज की और सेक्टर 0.99% चढ़ा. इसके साथ ही IT में 2.49% की मजबूती रही. मेटल की चमक बढ़ी और सेक्टर ने 3.19% की छलांग लगाई. बैंक निफ्टी में 0.19% की गिरावट रही.

Gland Pharma 52-हफ्ते के निम्नतम स्तर पर

Som Distilleries का Carlsberg India के साथ टाइ-अप

सोमवार को सोम डिस्टिलरीज (Som Distilleries) ने जानकारी दी कि कंपनी ने कार्ल्सबर्ग इंडिया के साथ ओडिशा प्लांट के लिए टाइ-अप किया है. कार्ल्सबर्ग यहां कई प्रकार के बेवरेज का निर्माण करेगी.

जून 2023 तक कैपेसिटी एक्सपेंशन पूरा होने की संभावना है.

Source: Exchange filing

अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में तेजी

निफ्टी500 शेयर, इंट्राडे में 52-हफ्ते के निम्नतम स्तर पर

निफ्टी500 शेयर, इंट्राडे में 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर पर

यूरोपीय बाजार में मिला-जुला कारोबार

Source: BQ Prime

Market Mid-Day: बाजार में रिकवरी, निफ्टी 18300 के करीब

सपाट शुरुआत के बाद बाजार में निचले स्तर से रिकवरी दिख रही है. इंट्रा-डे में निफ्टी 18300 के स्तर को छू कर फिलहाल 18300 के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं सेंसेक्स में 150 अंकों से ज्यादा का उछाल है और 61900 के करीब है.

Source: BQ Prime

निफ्टी के चढ़ने- गिरने वाले शेयर

निफ्टी फिलहाल 18300 के स्तर को बचाने की पूरी कोशिश कर रहा है. निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में खरीदारी है. अदाणी एंटरप्राइजेज निफ्टी का टॉप गेनर है. वहीं एक्सिस बैंक टॉप लूजर है.

Source: BQ Prime

अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में तेजी दिख रही है. अदाणी एंटरप्राइजेज मे 17% तक का उछाल दिखा है.

Source: BQ Prime

जनरल अटलांटिक ने किया PhonePe में 10 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त निवेश

PhonePe  ने जानकारी दी है कि जनरल अटलांटिक ने 12 अरब डॉलर के वैल्युएशन पर अतिरिक्त 10 करोड़ डॉलर का निवेश किया है. ये नई किस्त जनरल अटलांटिक और उसके को-इन्वेस्टर्स से अब तक कुल निवेश $ 550 मिलियन हुआ है.

Source: Statement

2000 रुपये के नोट बदलने पर RBI का निर्देश, सभी बैंक करें उचित व्यवस्था

RBI ने 2000 रुपये के नोट बदलने को लेकर बैंकों को निर्देश जारी किए हैं. RBI ने कहा कि बैंक इसके लिए उचित व्यवस्था करे और नोट जमा कराने आए ग्राहकों की मूलभूत सुविधा का ख्याल रखा. वहीं बैंकों को ये भी निर्देश दिया गया है कि 2000 के नोट के डिपॉजिट और एक्सचेंज का डेटा मेन्टेन करें. साथ ही बैंक के काउंटर से पहले की तरह ही 2,000 रुपये के नोट बदले जा सकेंगे

Source: RBI notification

Also Read: ₹2,000 के नोट बदलने के लिए RBI ने जारी की गाइडलाइंस, बैंकों से कहा- इंतजाम पूरा रखें

2000 रुपये के नोटों को बदलने को लेकर RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने लोगों से कहा है कि बैंकों में जाकर कतार में लगने या भीड़ में फंसने की कोई जरूरत नहीं है. आपके पास 4 महीने का समय है.

Also Read: 'अफरातफरी में बैंक की ओर न भागें, आपके पास 4 महीने हैं', ₹2000 के नोट बदलने पर बोले शक्तिकांता दास

नतीजे के बाद JK लक्ष्मी सीमेंट फिसला

 JK लक्ष्मी सीमेंट के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. आज शेयर पर दबाव दिख रहा है. इसमें करीब 5% की गिरावट है और 2 महीने के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है.

JK लक्ष्मी सीमेंट Q4 FY23 (कंसो YoY)

  • मुनाफा 39.04% घटकर 114.83 करोड़ रुपये (132.93 करोड़ रुपये का अनुमान)

  • आय 16.39% बढ़कर 1,862.07 करोड़ रुपये (1,770.15 करोड़ रुपये का अनुमान)

  • Ebitda 28.34% घटकर 232.66 करोड़ रुपये (248.13 करोड़ रुपये का अनुमान)

  • Ebitda मार्जिन 20.29% से घटकर 12.49%( 14% का अनुमान)

Source: BQ Prime

पीरामल फार्मा के शेयरों में खरीदारी

पीरामल फार्मा के मध्य प्रदेश यूनिट को US FDA से कोई आपत्ति नहीं मिली है. खबर के बाद तेजी दिखी. ये 2% से ज्यादा चढ़कर 74.55 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

Source: BQ Prime

अदाणी ग्रुप के शेयरों में शानदार तेजी

बाजार में निचले स्तर से रिकवरी है. निफ्टी 18250 के करीब है. वहीं अदाणी ग्रुप(Adani Group) के सभी शेयरों में खरीदारी है. अदाणी एंटरप्राइजेज 5% से ज्यादा उछलकर 2,059.95 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

Also Read: Adani-Hindenburg Case: SC कमिटी ने अदाणी ग्रुप को दी क्लीनचिट, कहा- 'शेयर प्राइस में हेरफेर नहीं, नियमों का कोई उल्लंघन नहीं हुआ'

Source: BQ Prime

TCS: BSNL से 15,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

TCS ने एक्सचेंज को जानकारी दी है कि कंपनी को BSNL से 4G नेटवर्क अपडेटेशन के लिए 15,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. खबर के बाद शेयर में करीब 1% की तेजी है और 3,243.40 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

निफ्टी  के चढ़ने-गिरने वाले शेयर

निफ्टी की शुरुआत फ्लैट हुई है. फिलहाल ये निचले स्तर से रिकवर होकर 18250 के आसपास कारोबार कर रहा है. निफ्टी के 50 में से 32 शेयरों में खरीदारी है.

Source: BQ Prime

बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 61600 के नीचे खुला

सुस्त ग्लोबल संकेत के बीच भारतीय बाजार फ्लैट होकर खुला है. निफ्टी 18200 के स्तर को संभालने की कोशिश कर रहा है. वहीं सेंसेक्स 61600 के नीचे खुला है. फिलहाल ये नीचे से रिकवर हो रहा है.

Source: BQ prime

 रुपया 11 पैसे कमजोर होकर खुला

डॉलर के मुकाबले रुपये 11 पैसे 82.78 पर खुला है. शुक्रवार को रुपया 82.67/डॉलर पर बंद हुआ था.

आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

  • Aditya Birla Fashion and Retail

  • Borosil

  • Bharat Petroleum Corporation

  • Camlin Fine Sciences

  • CESC

  • Capri Global Capital

  • EIH

  • Finolex Industries

  • Shree Cement

  • Sun Pharma Advanced Research Company

इन खबरों पर रखें नजर

Zee Entertainment Enterprises/IDBI Bank: नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की मुंबई बेंच ने IDBI बैंक द्वारा Zee टरटेनमेंट के खिलाफ दिवाला कार्यवाही शुरू करने के आवेदन को खारिज कर दिया है

NDTV: BSE और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज द्वारा कंपनी के स्टॉक को लॉन्ग टर्म एडिशनल सर्विलांस मेजर्स फ्रेमवर्क से बाहर कर दिया गया है.

NTPC: NTPC के एक बयान के अनुसार, NTPC ग्रीन एनर्जी, कंपनी की रीन्यूएबल शाखा, ने HPCL मित्तल एनर्जी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत वह बाद में 250 मेगावाट ग्रीन एनर्जी की सप्लाई करेगी. दोनों कंपनियां ग्रीन हाइड्रोजन, ग्रीन अमोनिया और ग्रीन मीथेन के उत्पादन में अवसर तलाशेंगी.

Dilip Buildcon: मध्यप्रदेश के मंदसौर राज्य में 699.03 करोड़ रुपये की लागत से जल संसाधन विभाग द्वारा टर्नकी आधार पर मल्हारगढ़ प्रेशराइज्ड माइक्रो लिफ्ट बड़ी सिंचाई परियोजना के निर्माण के लिए कंपनी को L-1 बिडर के रूप में चुना गया है.

Aurobindo Pharma: US FDA ने कंपनी की यूनिट XIV, आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली में परवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक API नॉन एंटीबायोटिक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का निरीक्षण करने के बाद चार आपंत्तियों के साथ फॉर्म 483 जारी किया.

एशिया बाजार की मिलीजुली शुरुआत

 SGX निफ्टी में हल्की गिरावट है और ये 18200 के आसपास कारोबार कर रहा है.निक्केई बिल्कुल फ्लैट कारोबार कर रहा है. चौथाई परसेंट की मजबूती के साथ खुला है. हैंग सेंग में 125 अंकों की तेजी दिख रही है. कोरिया के बाजार कोस्पी में भी करीब 1% की मजबूती दिख रही है.

US मार्केट कमजोर होकर बंद

कर्ज संकट पर आज अहम बैठक से पहले US फ्यूचर्स में सपाट होकर काम कर रहा है. वहीं शुक्रवार को डाओ जोंस 109 अंक गिरकर बंद हुआ. नैस्डेक में चौथाई परसेंट की गिरावट रही. S&P500 भी फ्लैट निगेटिव बंद हुआ.

बिटकॉइन अपडेट

  • बिटकॉइन 0.83% गिरकर $26,627.28

ग्लोबल कमोडिटी अलर्ट

  • डॉलर इंडेक्स में नरमी, 103.20 के पास

  • ब्रेंट क्रूड $75 के आस पास

  • बीते हफ्ते सोना 2% लुढ़का, चांदी भी 1.5% की गिरावट

  • बेस मेटल में मिला जुला प्रदर्शन

कच्चे तेल में सपाट कारोबार

डॉलर इंडेक्स में नरमी दिख रही है. ये 103.20 के पास है. वहीं ब्रेंट क्रूड $75 के आस पास है. फिलहाल ब्रेंट क्रूड 0.65% गिरकर $75.10 प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. नायमैक्स क्रूड में भी करीब करीब इतनी ही गिरावट के साथ 0$71.22 प्रति बैरल पर कामकाज हो रहा है.

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 5,321 करोड़ रुपये की बिकवाली, DIIs ने की खरीदारी
2 FIIs ने की 4,330 करोड़ रुपये की बिकवाली, DIIs ने की खरीदारी
3 शुक्रवार को DIIs ने ₹4,159 करोड़ रुपये की खरीदारी की, कोल इंडिया का मुनाफा 22% घटा
4 IDBI बैंक में सरकार हिस्सेदारी बेचने पर आगे बढ़ी; Q4 FY25 तक मंगवाई जा सकती हैं बिड्स: सूत्र
5 आज कैसे खुलेंगे भारतीय बाजार, क्या कहते हैं ग्लोबल संकेत; किन शेयरों पर रखें नजर?