FIIs ने की 686 करोड़ रुपये की बिकवाली, RBI सरकार को ₹2.11 लाख करोड़ का डिविडेंड देगा

भारतीय शेयर बाजार में मजबूत कारोबार नजर आया.

Source: Canva
LIVE FEED

GRASIM इंडस्ट्रीज Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 15.5% बढ़ा, 2,356 करोड़ से बढ़कर 2,722 करोड़ रुपये

  • आय 12.7% बढ़ी, 33,462 करोड़ से बढ़कर 37,727 करोड़ रुपये

  • EBITDA 28.7% बढ़ा, 6,131 करोड़ से बढ़कर 7,892 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 18.3% से बढ़कर 20.9%

न्यू इंडिया एश्योरेंस Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा बढ़ा, 144 करोड़ से बढ़कर 308 करोड़ रुपये

  • कुल आय 13.9% बढ़ी, 9,548 करोड़ से बढ़कर 10,875 करोड़ रुपये

इंडिया INX और NSE IX मर्जर

  • इंडिया INX और NSE IX का प्रस्तावित मर्जर रद्द हुआ

अलर्ट: IFSCA ने GiFT सिटी में दोनों स्टॉक एक्सचेंजों के मर्जर का प्रस्ताव दिया था.

Source: People In The Know

PG एलेक्ट्रोप्लास्ट Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 73.2% बढ़ा, 40 करोड़ से बढ़कर 70 करोड़ रुपये

  • आय 30% बढ़ी, 828 करोड़ से बढ़कर 1,077 करोड़ रुपये

  • EBITDA 53.7% बढ़ा, 76 करोड़ से बढ़कर 116 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 9.1% से बढ़कर 10.8%

ब्रिटेन

  • ब्रिटेन में 4 जुलाई को हो सकता है आम चुनाव

BBC

सुंदरम फास्टनर्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 5.4% बढ़ा, 127 करोड़ से बढ़कर 134 करोड़ रुपये

  • आय 1.3% बढ़ी, 1,448 करोड़ से बढ़कर 1,466 करोड़ रुपये

  • EBITDA 0.6% बढ़ा, 227 करोड़ से बढ़कर 228 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 15.7% से घटकर 15.6%

डिज्नी

  • डिज्नी, टाटा प्ले की 30% हिस्सेदारी टाटा ग्रुप को बेच सकता है

  • डिज्नी की बिक्री से टाटा प्ले की वैल्यू लगभग 1 बिलियन डॉलर हो सकती है

BLOOMBERG

बिजली की डिमांड

  • दिल्ली में पहली बार 8000 MW के पार पहुंची बिजली की डिमांड, टूटे सारे रिकॉर्ड.

NDTV

वारबर्ग पिंकस

  • वारबर्ग की सहयोगी कंपनी व्हाइट आइरिस इन्वेस्टमेंट ने 1,072.8 करोड़ रुपये में 2.24 करोड़ शेयर या 3.5% इक्विटी ऑफलोड किया

  • टॉप खरीदारों में ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, मॉर्गन स्टेनली एशिया और मिराए एसेट म्यूचुअल फंड शामिल हैं

अलर्ट: वारबर्ग पिंकस ने दिसंबर में अपोलो टायर्स में 4.5% हिस्सेदारी 1,281 करोड़ रुपये में बेची थी

Source: BSE

पावर ग्रिड

  • पावर ग्रिड बोर्ड ने 5,000 करोड़ रुपये की टर्म लोन/क्रेडिट लाइन जुटाने को मंजूरी दी.

Exchange Filing

अपोलो टायर्स

  • व्हाइट आईरिस इन्वेस्टमेंट ने अपोलो टायर्स के 22.5 मिलियन शेयर बेचे: BSE

मेट्रो ब्रैंड्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा बढ़ा, 69 करोड़ से बढ़कर 156 करोड़ रुपये

  • आय 7.1% बढ़ी, 544 करोड़ से बढ़कर 583 करोड़ रुपये

  • EBITDA 10.5% बढ़ा, 144 करोड़ से बढ़कर 159 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 26.4% से बढ़कर 27.2%

पावर ग्रिड कॉर्प Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 3.6% घटा, 4,323 करोड़ से घटकर 4,166 करोड़ रुपये

  • आय 2.5% घटी, 12,286 करोड़ से घटकर 11,978 करोड़ रुपये

  • EBITDA 7.6% घटा, 10,931 करोड़ से घटकर 10,099 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 89% से घटकर 84.3%

ऑयल इंडिया

  • ऑयल इंडिया ने नुमालीगढ़-सिलीगुड़ी प्रोडक्ट पाइपलाइन के माध्यम से एडिशनल पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के ट्रांसपोर्टेशन के लिए NRL के साथ समझौता किया.

Exchange Filing

अदाणी एनर्जी

  • बोर्ड 27 मई को फंड जुटाने पर विचार करेगा

Source: BSE

FIIs ने की 686 करोड़ रुपये की बिकवाली

  • बुधवार को FIIs ने 686 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DIIs ने 962 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

RAMCO सीमेंट्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 14.6% घटा, 151 करोड़ से घटकर 129 करोड़ रुपये

  • आय 4.1% बढ़ी, 2,573 करोड़ से बढ़कर 2,678 करोड़ रुपये

  • EBITDA 412 करोड़ से बढ़कर 419 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 16% से घटकर 15.6%

स्टार सीमेंट Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 8.8% घटा, 96 करोड़ से घटकर 88 करोड़ रुपये

  • आय 10.2% बढ़ी, 829 करोड़ से बढ़कर 914 करोड़ रुपये

  • EBITDA 166 करोड़ से बढ़कर 180 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 20% से घटकर 19.7%

ग्लैंड फार्मा Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 79 करोड़ से बढ़कर 192 करोड़ रुपये

  • आय 96% बढ़ी, 785 करोड़ से बढ़कर 1,537 करोड़ रुपये

  • EBITDA 168 करोड़ से बढ़कर 359 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 21.5% से बढ़कर 23.3%

टोरेंट पावर Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 7.6% घटा, 484 करोड़ से घटकर 447 करोड़ रुपये

  • आय 8.1% बढ़ी, 6,038 करोड़ से बढ़कर 6,529 करोड़ रुपये

  • EBITDA 1.7% बढ़ा, 1,090 करोड़ से बढ़कर 1,109 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 18.1% से घटकर 17%

GMM PFAUDLER Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 13.9% घटा, 33 करोड़ से घटकर 29 करोड़ रुपये

  • आय 14.5% घटी, 866 करोड़ से घटकर 741 करोड़ रुपये

  • EBITDA 3.8% घटा, 94 करोड़ से घटकर 91 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 10.9% से बढ़कर 12.3%

पेट्रोनेट LNG Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 37% घटा, 1,213 करोड़ से घटकर 764 करोड़ रुपये

  • आय 6.5% घटी, 14,747 करोड़ से घटकर 13,793 करोड़ रुपये

  • EBITDA 35.3% घटा, 1,705 करोड़ से घटकर 1,104 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 11.6% से घटकर 8%

इंडिगो पेंट्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 11.8% बढ़ा, 49 करोड़ से बढ़कर 54 करोड़ रुपये

  • आय 18.3% बढ़ी, 325 करोड़ से बढ़कर 385 करोड़ रुपये

  • EBITDA 18% बढ़ा, 72 करोड़ से बढ़कर 85 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 22% से घटकर 21.9%

ALLCARGO लॉजिस्टिक्स

  • ECU वर्ल्डवाइड ने फेयर ट्रेड( €2.9 मिलियन) में 25% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया

Exchange Filing

नायका Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा बढ़ा, 2 करोड़ से बढ़कर 9 करोड़ रुपये

  • आय 28.1% बढ़ी, 1,302 करोड़ से बढ़कर 1,668 करोड़ रुपये

  • EBITDA 32% बढ़ा, 71 करोड़ से बढ़कर 93 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 5.4% से बढ़कर 5.6%

RBI सरकार को 2.11 लाख करोड़ रुपये का डिविडेंड देगा

  • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) FY24 के लिए सरकार को डिविडेंड के तौर पर 2.11 लाख करोड़ रुपये का डिविडेंड का भुगतान करेगा

  • सरकार को दिया जाने वाला अबतक का सबसे ज्यादा डिविडेंड

रुपया मजबूत होकर बंद

बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे मजबूत होकर 83.28 रुपये पर बंद हुआ.

मंगलवार को ये 83.31 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

बाजार मजबूत होकर बंद

भारतीय शेयर बाजार बुधवार को मजबूती के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 0.29% या 215 अंक चढ़कर 74,221 पर बंद हुआ. इसके 23 शेयरों में खरीदारी और 7 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.31% या 69 अंक चढ़कर 22,598 पर बंद हुआ. इसके 32 शेयरों में खरीदारी और 17 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

सन फार्मा Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 33.76% बढ़ा, 1984 करोड़ से बढ़कर 2654 करोड़ रुपये

  • आय 9.62% बढ़ी, 10,931 करोड़ से बढ़कर 11,983 करोड़ रुपये

  • EBITDA 9.26% बढ़ा, 2829 करोड़ से बढ़कर 3092 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 25.9% से घटकर 25.8%

टीमलीज सर्विसेज Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 9.6% घटा, 31 करोड़ से घटकर 28 करोड़ रुपये

  • आय 0.6% बढ़ी, 2,445 करोड़ से घटकर 2,432 करोड़ रुपये

  • EBIT 2.6% बढ़ा, 22.5 करोड़ से बढ़कर 23.1 करोड़ रुपये

  • EBIT मार्जिन 0.92% से बढ़कर 0.94%

कोल इंडिया शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Source: NSE
Source: NSE

अवंती फीड्स Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 17.4% बढ़कर 1,284 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 11% बढ़कर 113 करोड़ रुपये

  • EBITDA 2.9% घटकर 130 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 12.2% से घटकर 10.1%

Source: Exchange filing

IPO अपडेट: दोपहर 2.30 बजे

AWFIS स्पेस (सब्सक्रिप्शन का पहला दिन)

  • ओवरऑल सब्सक्रिप्शन: 1.09 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन: 1.17 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 4.19 गुना

Source: BSE

यूरोपीय बाजार में गिरावट

स्ट्राइड्स फार्मा Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 14 करोड़ के घाटे के मुकाबले 10.4 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • आय 10% बढ़ी, 986 करोड़ से बढ़कर 1,084 करोड़ रुपये

  • EBITDA 48% बढ़ा, 156 करोड़ से बढ़कर 230 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 15.8% से बढ़कर 21.2%

रिकॉर्ड ऊंचाई पर BEML

  • 4,680 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा शेयर

  • अभी 9% से ज्यादा की तेजी

M&M फाइनेंशियल की इंश्योरेंस सेक्टर में होगी एंट्री

  • M&M फाइनेंशियल को IRDAI से कॉरपोरेट एजेंट के तौर पर काम करने का सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन मिला

  • सर्टिफिकेट की मदद से कंपनी लाइफ, हेल्थ और जनरल इंश्योरेंस में बिजनेस कर पाएगी

Source: Exchange filing

DB कॉर्प Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 199% बढ़ा, 41 करोड़ से बढ़कर 122.5 करोड़ रुपये

  • आय 16.2% बढ़ी, 531 करोड़ से बढ़कर 617 करोड़ रुपये

  • EBITDA 128.9% बढ़ा, 75 करोड़ से बढ़कर 172 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14.1% से बढ़कर 27.8%

वेलस्पन एंटरप्राइजेज में करीब 10% का उछाल

  • इंट्राडे में 406 रुपये की ऊंचाई पर पहुंचा

  • अभी 8% से ज्यादा की तेजी

गिफ्ट निफ्टी को कमोडिटी ट्रेडिंग हब बनाने की योजना

  • IFSCA ने गिफ्ट निफ्टी को कमोडिटी ट्रेडिंग हब के तौर पर विकसित करने के लिए पैनल बनाया

  • पैनल गिफ्ट निफ्टी में ग्लोबल कमोडिटी ट्रेडिंग होने के फायदों को खोजेगा

  • 21 सदस्य के पैनल की अध्यक्षता पूर्व कॉमर्स सेक्रेटरी राजीव खेर करेंगे

Source: Press release

सेंसेक्स, निफ्टी दिन की ऊंचाई के करीब

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को मजबूत कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.12% चढ़कर 74,043 पर कारोबार कर रहा है. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.09% चढ़कर 22,549 पर कारोबार कर रहा है. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 25 में बिकवाली है.

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है. मेटल में 0.95% की गिरावट है. निफ्टी बैंक 0.8% गिरा. वहीं FMCG में 1.44% की तेजी है.

शीला फोम 6 हफ्ते की ऊंचाई पर

Source: NSE
Source: NSE

PNC इंफ्राटेक में 12% से ज्यादा का उछाल

Source: NSE
Source: NSE

ग्रैन्यूल्स इंडिया के फाउंडर ने बेची 3.1% हिस्सेदारी

  • ग्रैन्यूल्स इंडिया के फाउंडर कृष्ण प्रसाद चिगुरुपति ने 3.1% हिस्सेदारी बेची

  • चिगुरुपति ने ये हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेची

  • अपना कर्ज उतारने के लिए चिगुरुपति ने ये हिस्सेदारी बेची

  • इसके बाद चिगुरुपति के पास कंपनी में 31.69% हिस्सेदारी बाकी है.

Source: Exchange filing

हिताची एनर्जी में 8% से ज्यादा का उछाल

घाटकोपर होर्डिंग हादसे में मरने वालों की संख्या 17 पर पहुंची

  • मलबे से कुल 97 लोगों को बचाया गया है

  • 10 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं

Source: NDTV

गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स 9% टूटा

  • इंट्राडे में 220 रुपये के निचले स्तर तक पहुंचा

  • अभी 7% की गिरावट

स्पाइसजेट कलानिधि मारन से मांगेगी 450 करोड़ रुपये का रिफंड

  • स्पाइसजेट पूर्व प्रोमोटर कलानिधि मारन से 450 करोड़ रुपये का रिफंड मांगेगी

  • दिल्ली हाईकोर्ट की डिविजन बेंच ने शेयर ट्रांसफर केस में कंपनी और अजय सिंह के पक्ष में फैसला दिया है

Source: Press release

रिकॉर्ड ऊंचाई पर HG इंफ्रा इंजीनियरिंग

BHEL पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 220 रुपये

  • 31% डाउनसाइड के साथ Equal Weight रेटिंग

  • Q4FY24 रेवेन्यू और मार्जिन बाजार के अनुमान से कम

  • ऑपरेटिंग कैश फ्लो कमजोर

  • बेहतर नेट वर्किंग कैपिटल

ONGC पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 210 रुपये

  • 24.7% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग

  • विंडफॉल टैक्स की वजह से ज्यादा कीमतों से मिलने वाला फायदा कम होगा

  • प्रोडक्शन में प्रदर्शन निराश करने वाला

पेटीएम ने PPBL में पूरे निवेश को राइट डाउन किया

पेटीएम ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक में 227 करोड़ रुपये के पूरे निवेश की वैल्यू को राइट डाउन किया. कंपनी का घाटा बढ़ा.

रिकॉर्ड हाई पर निफ्टी मिडकैप 150

निफ्टी मिडकैप 100 रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी 200

रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला निफ्टी मेटल

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी एनर्जी

  • 41,397.90 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

  • करीब 1% की तेजी

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी रियल्टी

  • 1020.90 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

  • करीब 1.5% की तेजी

कॉफोर्ज का QIP खुला

  • 21 मई को खुला

  • 4,531.40 रुपये/ शेयर के फ्लोर प्राइस को मंजूरी

Source: Exchange filing

पेटीएम Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • 222 करोड़ के मुकाबले 551 करोड़ रुपये का घाटा

  • आय 20.5% घटी, 2,851 करोड़ से घटकर 2,267 करोड़ रुपये

  • 157 करोड़ के EBITDA लॉस के मुकाबले 223 करोड़ रुपये का EBITDA लॉस

बाजार में तेजी

भारतीय शेयर बाजार में मजबूत कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.10% चढ़कर 74,029 पर कारोबार कर रहा है. इसके 27 शेयरों में खरीदारी और 3 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.12% चढ़कर 22,555 पर कारोबार कर रहा है. इसके 36 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली है.

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. रियल्टी में 1.28% की तेजी दिखी. एनर्जी 0.65% चढ़ा. निफ्टी बैंक में 0.25% की गिरावट है.

प्री-ओपन में बाजार चढ़ा

भारतीय शेयर बाजार बुधवार को प्री-ओपन में मजबूत नजर आया

  • सेंसेक्स 0.29% या 212.12 अंक चढ़कर 74,165 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.21% या 47.55 अंक चढ़कर 22,577 पर पहुंचा

Source: Exchanges

BHEL पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 400 रुपये

  • 25.4% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • EBITDA मार्जिन 400 बेसिस पॉइंट्स गिरकर 8.8% YoY पर पहुंचा

  • ~8.4GW/साल पर BHEL का थर्मल ऑर्डर इनफ्लो

  • पुराने प्रोजेक्ट्स FY25 के आखिर तक होंगे पूरे

  • FY25–27E के दौरान 88%+ EPS CAGR का अनुमान

VRL लॉजिस्टिक्स पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 543 रुपये किया

  • 7% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग

  • कमजोर डिमांड से परफॉर्मेंस पर बुरा असर

  • फ्लीट बढ़ाने पर फोकस, दबाव बरकरार

  • अनुमान में 4–6% का बदलाव

ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 156% बढ़ा, 11 करोड़ से बढ़कर 28 करोड़ रुपये

  • आय 40% बढ़ी, 427 करोड़ से बढ़कर 600 करोड़ रुपये

  • EBITDA 28% बढ़ा, 45 करोड़ से बढ़कर 58 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 10.5% से घटकर 9.6%

ONGC पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 315 रुपये

  • 13% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q4 स्टैंडअलोन रेवेन्यू, EBITDA अनुमान के मुताबिक

  • KG प्रोजेक्ट से प्रोडक्शन में ग्रोथ

  • FY25/26 EBITDA अनुमान में +1%/-3% का बदलाव

हिताची एनर्जी पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 13,000 रुपये किया

  • 20% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • EBITDA/PAT उम्मीद से 53/66% बेहतर

  • Q4FY25 की गाइडेंस से पहले डबल डिजिट मार्जिन

  • FY25 के लिए EPS में 5% और FY26 के लिए 60% बदलाव

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक पर एमके की राय

  • शेयर को अपग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस 65 रुपये

  • 23% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • मार्जिन और फीस के साथ मजबूत क्रेडिट ग्रोथ

  • एसेट क्वालिटी सामान्य

  • NIM के धीरे-धीरे घटने की उम्मीद

ONGC पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 210 रुपये

  • 25% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग

  • विंडफॉल टैक्स से जुड़ा रिस्क बरकरार

  • KG-98/2 प्रोडक्शन गाइडेंस में कटौती

  • अनुमानों में बदलाव नहीं

खबरों में शेयर

  • TVS Motor: 2-व्हीलर कंपनी ने श्रीलंका में TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया

  • Suyog Telematics: कंपनी ने भारत भर में साइट्स के रोलआउट के लिए BSNL के साथ 15 साल का समझौता किया

  • Royal Orchid Hotels: कंपनी गुजरात के केवडिया में 5-स्टार रिसॉर्ट खोलेगी

  • Reliance Industries: कंपनी ने नेल हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर के साथ एक लाइसेंस समझौता किया है. कंपनी को वैश्विक स्तर पर नेल के अल्कालाइन इलेक्ट्रोलाइजर का निर्माण करने की इजाजत होगी.

  • United Spirits: कंपनी की नांदेड़ यूनिट को जल संसाधन विभाग से 345.45 करोड़ रुपये का जल शुल्क भुगतान करने का नोटिस मिला. कंपनी ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की.

एशियाई बाजार में मिला-जुला कारोबार

अमेरिकी बाजार में तेजी

मंगलवार को अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुए

  • डाओ जोंस 0.17% चढ़कर 39,872.99 पर बंद

  • S&P 0.25% चढ़कर 5,321.41 पर बंद

  • नैस्डेक 0.22% चढ़कर 16,832.63 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.62 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.41% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.41% गिरकर $82.54/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रू़ड 0.68% फिसलकर $79.26/बैरल पर

लेखक राघव वाधवा
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने 945 करोड़ रुपये की बिकवाली की, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $648.7 बिलियन हुआ
2 FIIs ने की 1,875 करोड़ रुपये की बिकवाली, सिंगापुर एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग
3 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
4 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
5 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा