दिल्ली से श्रीनगर इमरजेंसी लैंडिंग मामले पर इंडिगो का बयान
21 मई, 2025 को दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 अचानक आए ओलावृष्टि (Hailstorm) के बीच सुरक्षित रूप से श्रीनगर एयरपोर्ट पर लैंड हुई. लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों का ध्यान रखा गया. सभी यात्री सुरक्षित हैं.
विमान इस समय श्रीनगर में जरूरी जांच और रखरखाव की प्रक्रिया से गुजर रहा है और सभी मंजूरी मिलने के बाद ही उस फ्लाइट का दोबारा संचालन शुरू होगा.
हमारे ग्राहकों और क्रू की सुरक्षा ही हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. हम अपने यात्रियों का इस सुरक्षित यात्रा को पूरा करने में सहयोग देने के लिए दिल से धन्यवाद करते हैं.
Source: Press Statement
शहरी को-ऑपरेटिव बैंकों की सेहत सुधारने के लिए RBI की सलाह
RBI की वर्किंग ग्रुप ने शहरी सहकारी बैंकों की सिक्योरिटीज को लिस्ट करने का सुझाव दिया
सिक्योरिटीज में शहरी सहकारी बैंकों के जारी शेयर, डिबेंचर, बॉन्ड शामिल हैं
सिक्योरिटीज की लिस्टिंग से शहरी सहकारी बैंक SEBI के नियमों के दायरे में आ जाएंगे
इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और निवेशकों की सुरक्षा बेहतर होगी
स्टॉक एक्सचेंज टेक्नोलॉजी से लैस ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म देंगे, जिससे लिक्विडिटी और सही कीमत तय करने में मदद मिलेगी
लिस्टिंग की सुविधा देने के लिए कई कानूनों में बदलाव और विस्तृत सलाह-मशविरा जरूरी होगा
लिस्टिंग से छोटे शहरी सहकारी बैंकों पर नियामकीय बोझ बढ़ सकता है
ADVERTISEMENT
MTAR TECH Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 4.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 13.7 करोड़ रुपये
आय 28.1% बढ़ी, 142.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 183 करोड़ रुपये
EBITDA में 86.3% का इजाफा, 18.3 करोड़ रुपये से बढ़कर होकर 34.1 करोड़ रुपये
मार्जिन 12.8% से बढ़कर 18.6%
अदाणी ग्रीन के प्रोमोटर वारंट को शेयरों में बदलेंगे
अदाणी ग्रीन के प्रोमोटर आर्डोर बचे हुए 3.55 करोड़ कनवर्टिबल वारंट में से 54.7 लाख वारंट को शेयरों में बदलेगा.
ग्रासिम इंडस्ट्रीज Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
288 करोड़ का हुआ नेट लॉस
आय 32% बढ़ी, 6,767 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,926 करोड़ रुपये
EBITDA 58% घटा, 527 करोड़ रुपये से कम होकर 221 करोड़ रुपये
मार्जिन 7.8% से हुआ 2.5%
19 अगस्त से प्रभावी CFO के रूप में हेमंत कुमार कडेल की नियुक्ति
ADVERTISEMENT
CONTAINER CORP Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 1.6% घटा, 303.3 करोड़ रुपये से घटकर 298.5 करोड़ रुपये
आय 1.6% घटी, 2,325 करोड़ रुपये से घटकर 2,288 करोड़ रुपये
EBITDA 11.6% घटा, 498.2 करोड़ रुपये से कम होकर 440.6 करोड़ रुपये
कंपनी ने 2 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया
'ओला और रैपिडो की भी होगी जांच'
'CCPA दूसरी एप्लीकेशन जैसे ओला कैब्स और रैपिडो बाईक ऐप्स की भी जांच कर रहा है, अगर वे इस तरह की गतिविधियों में लिप्त पाए गए तो उन्हें भी नोटिस भेजा जाएगा.'
Source: X/ Pralhad Joshi
सांधार टेक Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 18.8% बढ़ा, 36 करोड़ रुपये से बढ़कर 42.6 करोड़ रुपये
आय 10.5% बढ़ी, 918 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,014 करोड़ रुपये
EBITDA 6% बढ़ी, 98 करोड़ रुपये से बढ़कर 104 करोड़ रुपये
कंपनी ने 3.5 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया
ADVERTISEMENT
BSE री-बैलेंसिंग
ट्रेंट और BEL को सेंसेक्स में शामिल किया गया.
नेस्ले और इंडसइंड बैंक को सेंसेक्स से हटाया गया.
ये बदलाव 23 जून 2025 से प्रभावी होंगे.
इंडिगो और श्रीराम फाइनेंस को सेंसेक्स 50 में शामिल किया गया.
ब्रिटानिया और हीरो मोटो को सेंसेक्स 50 से हटाया गया.
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक को बीएसई बैंकेक्स में शामिल किया गया.
केनरा बैंक को बीएसई बैंकेक्स से हटाया गया.
अमेरिकी बाजार की स्थिति
S&P 500 में 0.1% की गिरावट
नैस्डैक 100 में 0.1% की बढ़ोतरी
डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.2% की गिरावट
ब्लूमबर्ग डॉलर स्पॉट इंडेक्स में 0.2% की बढ़ोतरी
बिटकॉइन 3% की बढ़ोतरी के साथ $111,516.89 पर पहुंचा
10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड में 4.60% की बड़ी गिरावट
वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 1.1% की गिरावट के साथ $60.90 प्रति बैरल पर पहुंचा
सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 21.5 करोड़ रुपए का हुआ
आय 28.8% बढ़ी, 283.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 365.6 करोड़ रुपये
EBITDA 5 करोड़ रुपये से बढ़कर 38.3 करोड़ रुपये
मार्जिन 1.8% से बढ़कर 10.5%
बोर्ड ने 6 रुपये/ शेयर का डिविडेंड देने का फैसला किया
ADVERTISEMENT
सेलेबी की सहायक कंपनी पहुंची बॉम्बे हाईकोर्ट
तुर्की की कंपनी सेलेबी ने मुंबई हवाई अड्डे पर सुरक्षा मंजूरी रद्द करने और समझौते की समाप्ति के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
सोर्स - PTI
FIIs ने ₹5,045 करोड़ की बिकवाली की
FIIs ने ₹5,045 करोड़ की बिकवाली की
DIIs ने की ₹3,715 करोड़ की खरीदारी
POWER MECH PROJECTS Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 38.7% बढ़ा, 84.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 117 करोड़ रुपये
आय 42.4% बढ़ी, 1,302 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,853 करोड़ रुपये
EBITDA में 1.8% की गिरावट , 219.6 करोड़ रुपये से गिरकर 215.7 करोड़ रुपये
मार्जिन 16.9% से घटकर 11.6%
बोर्ड ने 1.25 रुपये/ शेयर का डिविडेंड देने का फैसला किया
GUJARAT PETRONET Q4 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)
मुनाफा 47.8% घटा, 136 करोड़ रुपये से घटकर 70.7 करोड़ रुपये
आय 8.6% घटी, 260 करोड़ रुपये से घटकर 238 करोड़ रुपये
EBITDA 35.2% घटा, 193 करोड़ रुपये से घटकर 125 करोड़ रुपये
मार्जिन 74% से घटकर 52.4%
PREMIER EXPLOSIVES Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 44.7% घटा, 6.8 करोड़ रुपये से घटकर 3.7 करोड़ रुपये
आय 14.7% घटी, 86.8 करोड़ रुपये से घटकर 74.1 करोड़ रुपये
EBITDA 39.8% घटा, 15.9 करोड़ रुपये से घटकर 9.6 करोड़ रुपये
मार्जिन 18.3% से घटकर 12.9%
HFCL Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
81.4 करोड़ रुपये का हुआ नेट लॉस
आय 39.6% में गिरावट, 1,326 करोड़ रुपये से घटकर 801करोड़ रुपये
EBITDA में 36 करोड़ का नुकसान
RBI शुक्रवार को कर सकता है केंद्र के लिए डिविडेंड का ऐलान
रिजर्व बैंक शुक्रवार को फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए केंद्र सरकार को दिए जाने वाले डिविडेंड का ऐलान कर सकता है.
RBI ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए सरकार को रिकॉर्ड 2.1 लाख करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया था.वहीं फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में डिविडेंड 87,416 करोड़ रुपए का दिया गया, यानी डिविडेंड का ये अमाउंट 2023-24 में दोगने से भी ज्यादा था.
इस बार डिविडेंड भुगतान अधिक होने की उम्मीद है. इस बारे में फैसला भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल की 23 मई को होने वाली अगली बैठक में लिया जा सकता है.
पिछले हफ्ते, आरबीआई के केंद्रीय बोर्ड ने इकोनॉमिक कैपिटल फ्रेमवर्क (ECF) की समीक्षा की, जो सरकार को दिए जाने वाले डिविडेंड का बेस है.
RBI ने कहा था कि बोर्ड ने एजेंडे के हिस्से के रूप में ECF की समीक्षा की.
RBI सरकार को कितना सरप्लस देगी ये ECF यानी इकोनॉमिक कैपिटल फ्रेमवर्क के तहत तय किया जाएगा. ECF को RBI ने बिमल जालान कमेटी की सिफारिश के बाद 26 अगस्त 2019 को लागू किया था.
समिति ने सिफारिश की थी कि आकस्मिक जोखिम बफर (सीआरबी) में आने वाले जोखिम प्रोविजन को RBI की बैलेंस शीट के 6.5-5.5% के दायरे में बनाए रखे जाना चाहिए.
चालू वित्त वर्ष के केंद्रीय बजट में रिजर्व बैंक और सार्वजनिक क्षेत्र के वित्तीय संस्थानों से 2.56 लाख करोड़ रुपये की डिविडेंड इनकम का अनुमान लगाया गया है.
ITC Q4 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)
मुनाफा 0.8% बढ़ा, 4837 करोड़ रुपये से बढ़कर 4874 करोड़ रुपये
आय 9.6% बढ़ी, 15,734 करोड़ रुपये से बढ़कर 17,249 करोड़ रुपये
EBITDA 2.4% बढ़ा, 5,841 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,986 करोड़ रुपये
मार्जिन 37.1% से घटकर 34.7%
बोर्ड ने 7.85 रुपये/ शेयर का डिविडेंड देने का फैसला किया
ITC सेगमेंटल परफॉर्मेस
FMCG कारोबार में 5% की वृद्धि
कृषि कारोबार में 17.7% की वृद्धि
कागज कारोबार में 5.5% की वृद्धि
सन फार्मा Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 19% घटा, 2,659 करोड़ रुपये से घटकर 2,154 करोड़ रुपये
आय 8% बढ़ी, 11,983 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,959 करोड़ रुपये
EBITDA 22.4% बढ़ा, 3,035 करोड़ रुपये से बढ़कर 3716 करोड़ रुपये
मार्जिन 25.3% से बढ़कर 28.7%
कंपनी ने 5.5 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया
होनासा कंज्यूमर Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 18.1% घटा, 30.4 करोड़ रुपये से घटकर 24.9 करोड़ रुपये
आय 13.3% बढ़ी, 471 करोड़ रुपये से बढ़कर 533.5 करोड़ रुपये
EBITDA 18.5% घटा, 33 करोड़ रुपये से घटकर 26.9 करोड़ रुपये
मार्जिन 7% से घटकर 5%
इंडसइंड बैंक संभावित CEO के नामों की सूची पर कर रहा काम
बैंक का बोर्ड संभावित CEO के नामों की सूची बनाने पर काम कर रहा है
बोर्ड स्वच्छ छवि और अच्छे गवर्नेंस रिकॉर्ड को प्राथमिकता दे रहा है
बोर्ड पब्लिक सेक्टर के बैंकर को चुन सकता है, लेकिन प्राइवेट सेक्टर के विकल्प अभी भी उपलब्ध हैं
नामों की सूची कुछ हफ्तों में RBI को भेजी जाएगी
SOURCES TO NDTV PROFIT
बाजार में बड़ी गिरावट
सेंसेक्स 0.79% या 645 अंक गिरकर 80,952 पर बंद हुआ.
निफ्टी 0.82% या 204 अंक गिरकर 24,610 पर बंद हुआ.
सांधार टेक Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 18.8% बढ़ा, 36 करोड़ रुपये से बढ़कर 42.6 करोड़ रुपये
आय 10.5% बढ़ी, 918 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,014 करोड़ रुपये
EBITDA 6% बढ़ी, 98 करोड़ रुपये से बढ़कर 104 करोड़ रुपये
EBITDA 10.7% से घटकर 10.2%
कंपनी ने 3.5 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया
SUBROS Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 51.8% बढ़ा, 30.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 46.2 करोड़ रुपये
आय 9.3% बढ़ी, 831 करोड़ रुपये से बढ़कर 908 करोड़ रुपये
EBITDA 20.2% बढ़ी, 77 करोड़ रुपये से बढ़कर 92.8 करोड़ रुपये
मार्जिन 9.3% से बढ़कर 10.2%
कंपनी ने 2.6 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया
ASTRA MICROWAVE Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 35% बढ़ा, 54.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 73.5 करोड़ रुपये
आय 15.2% बढ़ी, 354 करोड़ रुपये से बढ़कर 408 करोड़ रुपये
EBITDA 48% बढ़ी, 80.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 120 करोड़ रुपये
मार्जिन 22.8% से बढ़कर 29.3%
कंपनी ने 2.2 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया
EMCURE PHARMA Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 64% बढ़ा, 115.16 करोड़ रुपये से बढ़कर 189 करोड़ रुपये
आय 19.47% बढ़ी, 1,771 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,116 करोड़ रुपये
EBITDA 29.54% बढ़ी, 310.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 402.3 करोड़ रुपये
मार्जिन 17.53% से बढ़कर 19%
कंपनी ने 3 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया
UNICHEM LABS Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 137 करोड़ रुपये से घटकर 53 करोड़ रुपये
आय 27.8% बढ़ी, 460 करोड़ रुपये से बढ़कर 587 करोड़ रुपये
EBITDA 21.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 83.7 करोड़ रुपये
मार्जिन 4.7% से बढ़कर 14.3%
GOODLUCK INDIA Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 13.8% बढ़ा, 36.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 41.9 करोड़ रुपये
आय 22.4% बढ़ी, 902 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,105 करोड़ रुपये
EBITDA 27.8% बढ़ी, 66.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 84.6 करोड़ रुपये
मार्जिन 7.3% से बढ़कर 7.7%
कंपनी ने 4 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया
स्ट्राइड्स फार्मा Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 18 करोड़ रुपये से बढ़कर 82 करोड़ रुपये
आय 14% बढ़ी, 1,044 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,190 करोड़ रुपये
EBITDA 6.6% बढ़ी, 204 करोड़ रुपये से बढ़कर 218 करोड़ रुपये
EBITDA 19.6% से घटकर 18.3%
कंपनी ने 4 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया
1 महीने के निचले स्तर पर रुपया
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 42 पैसे गिरकर 86.06 पर पहुंचा
ये 11 अप्रैल के बाद सबसे निचला स्तर है
बुधवार को ये 85.64 पर बंद हुई थी
Source: Bloomberg
अदाणी ग्रुप का FY25 में शानदार प्रदर्शन: क्रेडिट अपडेट
नेट डेट-टू-EBITDA: FY19 में 3.8x से घटकर FY25 में 2.6x पहुंचा
कैश बैलेंस: ₹53,843 करोड़ ($6.3 बिलियन), ग्रॉस डेट का 18.5%
AA- कैटेगरी रेटेड एसेट्स से 90% EBITDA है
AAA कैटेगरी रेटेड एसेट्स से 50% EBITDA है
कर्ज की लागत: लगातार बेहतर होती रेटिंग की वजह से लागत में कमी आई
कर्ज की लागत: FY25 में पहली बार कर्ज की औसत लागत घटकर 8% से नीचे आई
कर्ज की लागत: FY25 में ये 7.9% रही, FY24 में 9% और FY19 में 10.3% थी.
अदाणी ग्रुप का FY25 में शानदार प्रदर्शन: ऑल टाइम हाई पर EBITDA
रिकॉर्ड EBITDA: 89,806 करोड़ रुपये ($10.5 बिलियन), 6 साल का CAGR 24%
रिकॉर्ड PAT: 40,565 करोड़ रुपये ($4.7 बिलियन डॉलर), 6 साल का CAGR 48.5%
ROA: FY2025 में 16.5% तक पहुंचा, ग्लोबल स्तर पर इंफ्रा कंपनियों में सबसे ज्यादा है
अदाणी ग्रुप का FY25 में शानदार प्रदर्शन
ग्रॉस एसेट्स बढ़कर 6.09 लाख करोड़ रुपये पहुंचे
FY25 में 1.26 लाख करोड़ रुपये की ग्रोथ दर्ज
6 वर्षीय (FY 19-25) CAGR 25% से ज्यादा रहा
टाटा अल्ट्रोज लॉन्च हुई
टाटा अल्ट्रोज को 6.89-11.29 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया
अल्ट्रोज डीजल, पेट्रोल और CNG में तीन पावर ट्रेन ऑप्शंस वाली एकमात्र हैचबैक है
जेन-Z का एक तिहाई हिस्सा बाजारों में है: तुहिनकांत पांडे
मार्केट रेगुलेटर SEBI चेयरमैन तुहिनकांत पांडे ने 16वें कैपिटल मार्केट कॉन्क्लेव में कहा कि भारत का एक तिहाई जेन-Z भारत में पहले ही पैसे लगा रहा है. वो एसोचैम के 16वें कैपिटल मार्केट कॉन्क्लेव में बोल रहे थे. उन्होंने कहा,
भारतीय बाजारों में अब भी विस्तार के ढेरों मौके, भारत अब भी अमेरिका से काफी पीछे
जनसांख्यिकीय लाभांश मौके देता है, जेन-Z का एक तिहाई हिस्सा पहले ही बाजारों में है
F&O की एक्सपायरी बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी की तैयारी
SOURCES TO NDTV PROFIT
SEBI सभी इक्विटी F&O की एक्सपायरी मंगलवार या गुरुवार को तय करने के प्रस्ताव को अंतिम रूप दे सकता है
NSE ने मंगलवार को वीकली एक्सपायरी के लिए आवेदन किया है
SEBI को अपील की गई है, इस पर विचार किया जा सकता है
हर एक्सचेंज को एक वीकली इंडेक्स ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट की अनुमति दी जाएगी