FIIs ने ₹4,671 करोड़ की खरीदारी की, तमिलनाडु में स्मार्टफोन प्रोडक्शन का प्लांट लगाएगी गूगल

भारतीय शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार नजर आया.

Source: NSE
LIVE FEED

'BJP सीरियस पॉलिटिकल पार्टी है'

  • NDTV खास शो 'बैटलग्राउंड' में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, बड़े आधार BJP का स्ट्रक्चर है. BJP बहुत प्रोफेशनल और सीरियस पॉलिटिकल पार्टी है. ये पार्टी को तुक्का नहीं लगाती और न ही कोई अनुमान देती है.

HCL टेक

  • HP एंटरप्राइज से कम्युनिकेशन्स टेक्नोलॉजी ग्रुप के एसेट्स को खरीदा

Exchange Filing

'पिछले 10 साल में लोगों की जिंदगी बदली'

  • NDTV खास शो 'बैटलग्राउंड' में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, 'मोदी सरकार के 10 साल का रिकॉर्ड उनके लिए बहुत मायने रखता है. लोगों को लगता है कि पिछले 10 साल में लोगों की जिंदगी बदली है.

  • युवा वोटर्स के मन में भी ये बात है कि मोदी सरकार एक ऐसी सरकार है, जिसके कारण देश में एक आशा, एक उम्मीद जगी है. उन्हें लगता है कि भविष्य में बहुत सारी अच्छी चीजें हो सकती हैं.

बेयर क्रॉपसाइंस Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 39.4% घटा, 159 करोड़ से घटकर 96 करोड़ रुपये

  • आय 19.5% घटी, 983 करोड़ से घटकर 792 करोड़ रुपये

  • EBITDA 53.1% घटा, 206 करोड़ से घटकर 97 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 21% से घटकर 12.2%

फोर्टिस हेल्थकेयर Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 47%बढ़ा, 138 करोड़ से बढ़कर 203 करोड़ रुपये

  • आय 8.7% बढ़ी, 1,643 करोड़ से बढ़कर 1,786 करोड़ रुपये

  • EBITDA 40.7% बढ़ा, 271 करोड़ से बढ़कर 381 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 16.5% से बढ़कर 21.3%

जी एंटरटेनमेंट

जी एंटरटेनमेंट ने कल्वर मैक्स और बांग्ला एंटरटेनमेंट (BEPL) से $90 मिलियन की टर्मिनेशन फीस मांगी.

Exchange Filing

ट्रांसफार्मर्स एंड रेक्टिफायर

  • AL अनवर को 161 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला

  • अदाणी ग्रुप से मिला 179 करोड़ का ऑर्डर

  • L&T ग्रुप से 19 करोड़ का ऑर्डर मिला

Exchange Filing

संधार टेक Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 45.1%बढ़ा, 25 करोड़ से बढ़कर 36 करोड़ रुपये

  • आय 20% बढ़ी, 765 करोड़ से बढ़कर 918 करोड़ रुपये

  • EBITDA 45.2% बढ़ा, 68 करोड़ से बढ़कर 98 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 8.8% से बढ़कर 10.7%

बीकाजी फूड्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा बढ़ा, 39 करोड़ से बढ़कर 116 करोड़ रुपये

  • आय 32.9% बढ़ी, 462 करोड़ से बढ़कर 614 करोड़ रुपये

  • EBITDA बढ़ा, 62 करोड़ से बढ़कर 161 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 13.4% से बढ़कर 26.2%

स्मार्टफोन प्रोडक्शन का प्लांट लगाएगी गूगल

गूगल ने भारत के तमिलनाडु में स्मार्टफोन प्रोडक्शन का प्लांट लगाने का फैसला किया है. दक्षिण भारत में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने के लिहाज से तमिलनाडु को चुना गया है.

केमिकल फैक्ट्री में जोरदार धमाका

महाराष्ट्र के ठाणे की केमिकल फैक्ट्री में जोरदार धमाका. 4 की मौत. 25 लोग झुलसे.

ANI

FIIs ने की बड़ी खरीदारी

  • गुरुवार को FIIs ने 4,671 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • वहीं, DIIs ने 147 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

स्नाइडर इलेक्ट्रिक Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 92.7% घटा, 45 करोड़ से घटकर 3 करोड़ रुपये

  • आय 14.9% बढ़ी, 411 करोड़ से घटकर 472 करोड़ रुपये

  • EBITDA 20.1% बढ़ा, 61 करोड़ से बढ़कर 73 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14.8% से बढ़कर 15.5%

लक्ष्मी सीमेंट Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 41.1% 115 करोड़ से बढ़कर 162 करोड़ रुपये

  • आय 4.4% घटी, 1,862 करोड़ से घटकर 1,781 करोड़ रुपये

  • EBITDA 44.6, 233 करोड़ से बढ़कर 337 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 12.5% से बढ़कर 18.9%

इंटरग्लोब Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 919 करोड़ से बढ़कर 1,895 करोड़ रुपये

  • आय 26% बढ़ी, 14,161 करोड़ से बढ़कर 17,825 करोड़ रुपये

  • EBITDAR 66% बढ़ा, 2,499 करोड़ से बढ़कर 4,159 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 17.6% से बढ़कर 23.3%

फिनोलेक्स केबल्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 175 करोड़ से बढ़कर 186 करोड़ रुपये

  • आय 14.4% बढ़ी, 1,224 करोड़ से बढ़कर 1,401 करोड़ रुपये

  • EBITDA 11.1% बढ़ा, 146 करोड़ से बढ़कर 162 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 11.9% से घटकर 11.6%

बाजार में शानदार तेजी

भारतीय शेयर बाजार वीकली एक्सपायरी के दिन शानदार तेजी के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 1.61% या 1,197 अंक चढ़कर 75,418 पर बंद हुआ. इसके 27 शेयरों में खरीदारी और 3 में बिकवाली रही. सेंसेक्स ने 75,499.91 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 1.64% या 370 अंक चढ़कर 22,968 पर बंद हुआ. इसके 44 शेयरों में खरीदारी और 6 में बिकवाली रही. निफ्टी ने 22,993.60 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

Source: NSE
Source: NSE

सेंसेक्स नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

सेंसेक्स ने 75,460.65 का नया रिकॉर्ड स्तर बनाया

स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 47 करोड़ से बढ़कर 516 करोड़ रुपये

  • आय 6.3% बढ़ी, 1005 करोड़ से बढ़कर 1069 करोड़ रुपये

  • EBITDA 1.3% बढ़ा, 108 करोड़ से बढ़कर 110 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 10.8% से घटकर 10.3%

UNO MINDA Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 55.5% बढ़ा, 194 करोड़ से बढ़कर 302 करोड़ रुपये

  • आय 31.3% बढ़ी, 2,889 करोड़ से बढ़कर 3,794 करोड़ रुपये

  • EBITDA 48.5% बढ़ा, 319 करोड़ से बढ़कर 474 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 11.1% से बढ़कर 12.5%

SUBROS Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 66.5% बढ़ा, 18 करोड़ से बढ़कर 30 करोड़ रुपये

  • आय 11.1% बढ़ी, 748 करोड़ से बढ़कर 832 करोड़ रुपये

  • EBITDA 51.3% बढ़ा, 51 करोड़ से बढ़कर 77 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 6.8% से बढ़कर 9.3%

PCBL Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 8.5% बढ़ा, 102 करोड़ से बढ़कर 111 करोड़ रुपये

  • आय 40.4% बढ़ी, 1374 करोड़ से बढ़कर 1929 करोड़ रुपये

  • EBITDA 68.4% बढ़ा, 184 करोड़ से बढ़कर 310 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 13.4% से बढ़कर 16%

पेज इंडस्ट्रीज Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 38.1% बढ़ा, 78 करोड़ से बढ़कर 108 करोड़ रुपये

  • आय 3.2% बढ़ी, 965 करोड़ से बढ़कर 995 करोड़ रुपये

  • EBITDA 24.5% बढ़ा, 134 करोड़ से बढ़कर 167 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 13.9% से बढ़कर 16.8%

बोर्ड ने 120 रुपये/ शेयर के चौथे अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलान

बाजार में क्यों इतनी तेजी?

  • बाजार को लोकसभा चुनावों में NDA की जीत का भरोसा

  • ज्यादातर रिपोर्ट्स में मोदी सरकार की वापसी का दावा

  • राजनीतिक स्थिरता की उम्मीद से बाजार में मजबूती

  • RBI ने सरकार को 2.1 लाख करोड़ का डिविडेंड दिया

  • बाजार को वित्तीय घाटे में में कमी आने की उम्मीद

  • लार्ज कैप शेयरों में खरीदारी से भी मजबूती

ITC Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 1.3% घटा, 5,087 करोड़ से घटकर 5,020 करोड़ रुपये

  • आय 1.1% बढ़ी, 16,398 करोड़ से बढ़कर 16,579 करोड़ रुपये

  • EBITDA 0.8% घटा, 6,209 करोड़ से घटकर 6,162 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 37.9% से घटकर 37.2%

  • सिगरेट रेवेन्यू 8% बढ़ा, 7,356 करोड़ से बढ़कर 7,925 करोड़ रुपये

  • होटल रेवेन्यू 15% बढ़ा, 782 करोड़ से बढ़कर 898 करोड़ रुपये

  • एग्री बिजनेस रेवेन्यू 13.4% घटा, 3,579 करोड़ से घटकर 3,100 करोड़ रुपये

बोर्ड ने 7.5 रुपये/ शेयर के फाइनल डिविडेंड का किया ऐलान

अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 52-हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचा

अदाणी ग्रुप का कुल मार्केट कैप 17.3 लाख करोड़ रुपये पहुंचा

रिकॉर्ड हाई पर सेंसेक्स

  • 75,133.17 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

  • 9 अप्रैल को 75,124.28 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था

मुथूट फाइनेंस ने अंतरिम डिविडेंड के भुगतान को दी मंजूरी

कंपनी के बोर्ड ने 24 रुपये/ शेयर के अंतरिम डिविडेंड के भुगतान को मंजूरी दे दी

Source: Exchange Filing

ग्लैंड फार्मा में 5% से ज्यादा की तेजी

S&P BSE सेंसेक्स में जुड़ सकता है अदाणी एंटरप्राइजेज

  • सेंसेक्स में होने वाले बदलावों की घोषणा शुक्रवार, 24 मई को की जा सकती है

  • विप्रो को किया जा सकता है सेंसेक्स से बाहर

  • BSE 100 इंडेक्स में अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी पावर और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस को किया जा सकता है शामिल

Source: IIFL Alternative Research

India VIX 21.5 के पार पहुंचा

रिकॉर्ड ऊंचाई पर महिंद्रा एंड महिंद्रा

सेंसेक्स 75,000 के पार

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी

  • 22,837.65 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

  • 3 मई को 22,794.7 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था

  • रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने में 14 सेशन लगे

  • निफ्टी में लगातार 6 सेशन से तेजी जारी

  • मार्केट कैप में 1.4 लाख करोड़ रुपये जोड़े

  • बैंक, फाइनेंशियल, IT के दम पर निफ्टी में तेजी

  • बेंचमार्क इंडेक्स ने ब्रॉडर मार्केट को पीछे छोड़ा

  • निफ्टी मिडकैप150 19,568 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

  • फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनियों ने निफ्टी की तेजी में 100 अंक जोड़े

  • L&T, एक्सिस बैंक, ICICI बैंक, HDFC बैंक निफ्टी में टॉप कॉन्ट्रिब्यूटर्स

  • अदाणी एंटरप्राइजेज, एक्सिस बैंक निफ्टी 50 में टॉप गेनर्स

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी ऑटो

अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी 200

रिकॉर्ड हाई पर निफ्टी 500

निफ्टी 100 रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Source: NSE
Source: NSE

निफ्टी IT के सभी शेयरों में तेजी

KPI ग्रीन में स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी

KPI ग्रीन बोर्ड ने स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी.

कंपनी ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 1 शेयर को 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले 2 शेयर में बांटने को मंजूरी दे दी है.

Source: Exchange filing

PG इलेक्ट्रोप्लास्ट रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Source: NSE
Source: NSE

वेदांता शेयर करीब 5% टूटा

Source: NSE
Source: NSE

ग्रासिम इंडस्ट्रीज पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,600 रुपये

  • 6% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • VSF में सेगमेंट EBIDA उम्मीद से ज्यादा

  • केमिकल्स में सेगमेंट EBIDA उम्मीद से कम

  • B2B ई-कॉमर्स बिजनेस में मेटीरियल रेवेन्यू बढ़ा

PMI डेटा

  • मई में मैन्युफैक्चरिंग PMI 58.4 रही, अप्रैल में 58.8 थी

  • मई में सर्विसेज PMI 61.4 रही, अप्रैल में 60.08 थी

  • मई में कंपोजिट PMI 61.7 रही, अप्रैल में 61.5 थी

Source: S&P Global

निफ्टी PSU बैंक में करीब 3% की तेजी

पावरग्रिड में 5% से ज्यादा की गिरावट

स्टार हेल्थ एंड अलायड इंश्योरेंस में 7.02% हिस्सेदारी की बिक्री

  • कंपनी के शेयरधारकों ने कम से कम 2,210.5 करोड़ रुपये में 7.02% हिस्सेदारी बेची

  • FDI निवेशकों Mio Star, Mio IV Star, ROC कैपिटल और एपिस ग्रोथ ने ब्लॉक ट्रेड में 4.11 करोडड (7.02%) शेयर बेचे

  • ऑफर प्राइस 530-538 रुपये/ शेयर पर रहा

Source: People in the know

पेटीएम का शेयर करीब 3% गिरा

HDFC लाइफ पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर को अपग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस 700 रुपये

  • 25% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • इंडस्ट्री प्रीमियम में 12-15% ग्रोथ की उम्मीद

  • मजबूत इक्विटी मार्केट परफॉर्मेंस के बीच ग्राहकों की डिमांड ULIP प्रोडक्ट्स की ओर शिफ्ट

HEG का शेयर 7% से ज्यादा टूटा

IPO लिस्टिंग: गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस

  • गो डिजिट का शेयर BSE पर 3.35% प्रीमियम के साथ 281.10 रुपये पर लिस्ट हुआ

  • वहीं, NSE पर ये 5.15% प्रीमियम के साथ 286 रुपये पर लिस्ट हुआ

  • इसका इश्यू प्राइस 272 रुपये का था

Source: Exchanges

रिकॉर्ड ऊंचाई पर PG इलेक्ट्रोप्लास्ट

जुबिलेंट फूडवर्क्स पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 475 रुपये किया

  • 1% डाउनसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • डिलीवरी ट्रेंड में सुधार

  • डाइन-इन पर दबाव

  • अर्निंग्स में ग्रोथ पर फोकस

  • एडजस्टेड EBITDA अनुमान में 6-12% की कटौती

रिकॉर्ड ऊंचाई पर गार्डन रीच शिपबिल्डर्स

BHEL पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 102 रुपये

  • 67% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • 4QFY24 रेवेन्यू/EBITDA/PAT में 1%/-39%/-19% YoY ग्रोथ, अनुमान से कम

  • FY24 में मार्जिन और ऑपरेटिंग कैश फ्लो नेगेटिव

  • ऑपरेटिंग कैश फ्लो पर रहेगा दबाव

सिप्ला पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,650 रुपये

  • 11% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • ANDA को मंजूरी से सिप्ला का मार्केट शेयर बढ़ने की उम्मीद

  • मौजूदा मार्केट शेयर ~20% के करीब

  • अगले साल अमेरिकी सेल्स में 100 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी की संभावना

सन फार्मा पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1640 रुपये

  • 4.8% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • तिमाही अनुमान के मुताबिक रही

  • FY25E में मार्जिन पर दबाव बरकरार

  • FY25 में भारी निवेश देखने को मिलेगा

  • FY25 में कमजोर मार्जिन की संभावना

बाजार में सपाट कारोबार

भारतीय शेयर बाजार में सपाट कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.01% चढ़कर 74,226 पर कारोबार कर रहा है. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 9 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.02% चढ़कर 22,602 पर कारोबार कर रहा है. इसके 33 शेयरों में खरीदारी और 17 में बिकवाली है.

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. PSU बैंक में 1.13% की तेजी दिखी. रियल्टी 0.98% चढ़ा. मेटल में 1.19% की गिरावट है.

प्री-ओपन में बाजार फ्लैट

भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को प्री-ओपन में सपाट नजर आया

  • सेंसेक्स 0.04% या 32.47 अंक चढ़कर 74,253 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.07% या 16.30 अंक चढ़कर 22,614 पर पहुंचा

Source: Exchanges

अशोका बिल्डकॉन Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 45 करोड़ के घाटे के मुकाबले 254 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • आय 24.6% बढ़ी, 2,448 करोड़ से बढ़कर 3,052 करोड़ रुपये

  • EBITDA 14.3% बढ़ा, 556 करोड़ से बढ़कर 635 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 22.7% से घटकर 20.8%

पेटीएम पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 360 रुपये

  • SELL रेटिंग

  • रेगुलेटरी एक्शन से Q4 रिजल्ट पर असर

  • अप्रैल में मल्टीपल में बड़ी कटौती

  • मल्टीपल को 24 गुना बढ़ाया, लेकिन अनुमान में बदलाव

इंडिगो पेंट्स पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1825 रुपये

  • 30% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q4FY24 रेवेन्यू/EBITDA अनुमान से थोड़ा ज्यादा

  • इंडिगो पेंट्स में इंडस्ट्री ग्रोथ से चार गुना ज्यादा ग्रोथ

  • कंपनी की राज्यों में अपनी मौजूदगी बढ़ाने को लेकर पॉजिटिव

पेटीएम पर बर्नस्टीन की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 600 रुपये

  • 71% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

  • तिमाही के दौरान GMV 4.7 रुपये पर रहा, ~8% QoQ की गिरावट

  • EBITDA में QoQ और YoY बेसिस पर 50% से ज्यादा की गिरावट

  • अप्रैल के दौरान मर्चेंट लोन में बढ़ोतरी के शुरुआती संकेत

ट्रेंट पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 4,926 रुपये किया

  • 16% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • ट्रेंट का मार्केट शेयर ओवरऑल मार्केट शेयर का करीब 2%/8%

  • कंपनी के स्टोर्स में 3–4 गुना बढ़ोतरी की संभावना

  • लंबी अवधि में छह से सात ब्रैंड्स की उम्मीद

  • FY25E/26E अर्निंग्स में 2%/8% का बदलाव

BEL पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 270 रुपये किया

  • 5% डाउनसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • बाजार का EBITDA/PAT अनुमान से 14/21% ज्यादा

  • कंपनी को लेकर लंबी अवधि में पॉजिटिव

  • अगली कुछ तिमाहियों में ज्यादा मार्जिन डिलीवरी की उम्मीद

खबरों में शेयर

  • FSN E-Commerce: बोर्ड ने नायका फैशन से वेस्टर्न वीयर और एक्सेसरीज बिजनेस के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. इलुमिनार मीडिया में मौजूद 100% हिस्सेदारी नायका फैशन को ट्रांसफर करने को मंजूरी दी गई है.

  • AllCargo Logistics: कंपनी की शाखा,ECU वर्ल्डवाइड ने 29 लाख यूरो में फेयर ट्रेड में 25% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया.

  • Jubilant Foodworks: कंपनी ने बांग्लादेश इकाई में 30 करोड़ रुपये के और निवेश को मंजूरी दी.

  • Oil India: नुमालीगढ़ रिफाइनरी विस्तार परियोजना के शुरू होने के बाद कंपनी ने OIL की नुमालीगढ़-सिलीगुड़ी प्रोडक्शन पाइपलाइन के जरिए अतिरिक्त पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के ट्रांसपोर्टेशन के लिए एक नया करार किया है.

  • Powergrid: बोर्ड ने बोर्ड ने कंसोर्शियम से 5,000 करोड़ रुपये तक के टर्म लोन/क्रेडिट लाइन जुटाने को मंजूरी दी है

एशियाई बाजार में गिरावट

अमेरिकी बाजार में गिरावट

बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए

  • डाओ जोंस 0.51% गिरकर 39,671.04 पर बंद

  • S&P 0.27% गिरकर 5,307.01 पर बंद

  • नैस्डेक 0.18% गिरकर 16,801.54 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.88 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.43% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.31% गिरकर $81.65/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रू़ड 0.43% फिसलकर $77.24/बैरल पर

लेखक राघव वाधवा
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने 541 करोड़ रुपये की बिकवाली की, 31 मई तक केरल पहुंचेगा मॉनसून
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
4 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
5 सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में निधन, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई