बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद, निफ्टी 24,800 के पार

शुक्रवार को शेयर बाजार में मजबूत कारोबार देखने को मिला.

Source: Canva
LIVE FEED

TIMKEN INDIA Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 32% बढ़ा, 141.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 186.8 करोड़ रुपये

  • आय 4.7% बढ़ी, 897.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 939.8 करोड़ रुपये

  • EBITDA 5.6% बढ़ा, 198.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 209.7 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 22.1% से बढ़कर 22.3%  

  • कंपनी ने 36 रुपये/शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया

ADITYA BIRLA FASHION Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • 161 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ

  • आय 6.3% बढ़ी, 3,063 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,256 करोड़ रुपये

  • EBITDA 35 करोड़ रुपये से बढ़कर 205 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 2.2% से बढ़कर 12% 

  • कंपनी ने 2.5 रुपये/शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया

NCLT ने दी स्कीम ऑफ अरेंजमेंट

NCLT ने आईनॉक्स विंड एनर्जी, आईनॉक्स विंड और उनके शेयरहोल्डर्स के बीच स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को मंजूरी दी

GLENMARK PHARMA Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 4.7 करोड़ रुपये का हुआ

  • आय 6.3% बढ़ी, 3,063 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,256 करोड़ रुपये

  • EBITDA 11% बढ़ा, 504 करोड़ रुपये से बढ़कर 561 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 16.5% से बढ़कर 17.2% 

  • कंपनी ने 2.5 रुपये/शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया

भारत की उड़ान

  • भारत ने घरेलू एयरक्राफ्ट फ्लीट का विस्तार का लक्ष्य रखा है

  • वर्ष 2047 तक मौजूदा 850 विमानों से बढ़कर 3,500 विमानों के फ्लीट का लक्ष्य

  • 1,700 से अधिक विमानों का ऑर्डर दिया जा चुका है

के राममोहन नायडू

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री

Source: Curtain Raiser Wings India 2026

FIIs ने की जमकर खरीदारी

  • FIIs ने की ₹1,795 करोड़ की खरीदारी

  • DIIs ने की ₹300 करोड़ की खरीदारी

IPO अपडेट - बेलराइज इंडस्ट्रीज (Day 3) 7 बजे तक

  • कुल सब्सक्रिप्शन 41.3 गुना रहा

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन 4.27 गुना रहा

  • NII सब्सक्रिप्शन 38.33 गुना रहा

  • QIB सब्सक्रिप्शन 108 गुना रहा

AFCONS INFRA Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)  

  • मुनाफा 23.4% घटा, 145 करोड़ रुपये से घटकर 111 करोड़ रुपये

  • आय 11.4% घटी, 3,636 करोड़ रुपये से घटकर 3,223 करोड़ रुपये

  • EBITDA 17.3% घटा, 355 करोड़ रुपये से बढ़कर 294 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 9.8% से घटकर 9.1% 

  • कंपनी ने 2.5 रुपये/शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया

BALKRISHNA INDUSTRIES Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 24.3% घटा, 487 करोड़ रुपये से घटकर 369 करोड़ रुपये

  • आय 2.6% बढ़ी, 2,682 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,752 करोड़ रुपये

  • EBITDA 10% घटी, 681 करोड़ रुपये से बढ़कर 613 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 25.4% से घटकर 22.3% 

  • कंपनी ने 4 रुपये/शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया

AZAD ENGINEERING Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 69% बढ़ा, 14.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 25.2 करोड़ रुपये

  • आय 36.9% बढ़ी, 92.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 126.9 करोड़ रुपये

  • EBITDA 45.8% बढ़ा, 31.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 45.5 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 33.7% से बढ़कर 35.9% 

ANUPAM RASAYAN Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 44% बढ़ा, 30.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 44.5 करोड़ रुपये

  • आय 24.7% बढ़ी, 401 करोड़ रुपये से बढ़कर 500 करोड़ रुपये

  • EBITDA 55.8% बढ़ा, 92.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 144.3 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 23.1% से बढ़कर 28.9% 

GNFC Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 62.3% बढ़ा, 130 करोड़ रुपये से बढ़कर 211 करोड़ रुपये

  • आय 2.6% कम हुई, 2,110 करोड़ रुपये से कम होकर 2,055 करोड़ रुपये

  • EBITDA 65.5% बढ़ा, 145 करोड़ रुपये से बढ़कर 240 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 6.9% से बढ़कर 11.7%

  • कंपनी ने 18 रुपये/शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया

LUX INDUSTRIES Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 13.4% कम हुआ, 55.5 करोड़ रुपये से घटकर 48.1 करोड़ रुपये

  • आय 15.6% बढ़ी, 707.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 817.7 करोड़ रुपये

  • EBITDA 1.4% बढ़ा, 75.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 76.6 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 10.7% से घटकर 9.4%

  • कंपनी ने 2 रुपये/शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया

राष्ट्रपति ट्रंप के आदेश पर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने जताई आपत्ति

  • राष्ट्रपति ट्रंप के 'विदेशी छात्रों के प्रवेश पर प्रतिबंध' के आदेश पर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने जताई आपत्ति

  • हार्वर्ड प्रशासन ने कहा वो ट्रंप के लगाए प्रतिबंध के खिलाफ मुकदमा करेगा

Source: ब्लूमबर्ग

JSW STEEL Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 717 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,503 करोड़ रुपये

  • आय 8.3% बढ़ी, 41,378 करोड़ रुपये से बढ़कर 44,819 करोड़ रुपये

  • EBITDA 14.3% बढ़ा, 5,579 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,378 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 13.5% से बढ़कर 14.2%

LINDE INDIA Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 12.3% बढ़ा, 105.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 118.4 करोड़ रुपये

  • आय 6.1% कम हुई, 630 करोड़ रुपये से कम होकर 591.8 करोड़ रुपये

  • EBITDA 17.6% बढ़ा, 178.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 209.8 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 28.3% से बढ़कर 35.5% 

  • कंपनी ने 12 रुपये/शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया

बेलराइज इंडस्ट्रीज लिमिटेड IPO की स्थिति (21 मई, 2025 से 23 मई, 2025 तक)

IPO 5 बजे तक 41.30 गुना सब्सक्राइब हुआ (तीसरा दिन)

कुल मिलाकर 41.30 गुना सब्सक्राइब

क्यूआईबी 108.35 गुना

NII 38.33 गुना

रिटेल 4.26 गुना

RBI देगा सरकार को इतना सरप्लस

सरकार को 2.68 लाख करोड़ रुपये का सरप्लस ट्रांसफर करेगा RBI

Source: RBI

ट्रंप ने 'एप्‍पल' को फिर दी चेतावनी

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप ने 'एप्‍पल' को फिर दी चेतावनी, कहा- अमेरिका में ही बनाएं आईफोन, नहीं तो हाई टैरिफ देना होगा. उन्होंने कहा,

'मैंने बहुत पहले एप्पल के टिम कुक को बता दिया था कि मैं चाहता हूं, जो iPhone अमेरिका में बेचे जाएं, वे अमेरिका में ही बनाए और तैयार किए जाएं न कि भारत या किसी और देश में. अगर ऐसा नहीं होता है, तो एप्पल को कम से कम 25% टैरिफ देना होगा. '

फॉरेक्स डेटा

  • 16 मई को खत्म हुए हफ्ते में फॉरेक्स रिजर्व गिरकर $685.73 बिलियन पर पहुंचा

  • पिछले हफ्ते के मुकाबले फॉरेक्स रिजर्व में $4.888 बिलियन की गिरावट

Source: Bloomberg

मुंबई में एयरटेल यूजर्स को शुक्रवार को मोबाइल इंटरनेट में दिक्कतों का सामना करना पड़ा

  • कई एयरटेल यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर आउटेज की शिकायत की

  • Downdetector वेबसाइट पर 3:07 बजे तक 54 शिकायतें दर्ज हुईं, जबकि सामान्य संख्या 9 होती है

  • 53% यूजर्स को मोबाइल इंटरनेट, 25% को सिग्नल और 22% को लैंडलाइन इंटरनेट से जुड़ी परेशानी हुई

  • एयरटेल की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है

  • यूजर्स ने खुद को 'Helpless' बताते हुए एयरटेल को टैग किया

Source: Downdetector

JSW स्टील Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 717 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,503 करोड़ रुपये

  • आय 8.3% बढ़ी, 41,378 करोड़ रुपये से बढ़कर 44,819 करोड़ रुपये

  • EBITDA 14.3% बढ़ा, 5,579 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,378 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 13.5% से बढ़कर 14.2%

बाजार में जोरदार तेजी

सेंसेक्स 0.95% या 769 अंक चढ़कर 81,721 पर बंद हुआ.

निफ्टी 0.99% या 243 अंक चढ़कर 24,853 पर बंद हुआ.

ASHOK LEYLAND Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 38.4% बढ़ा, 900 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,246 करोड़ रुपये

  • आय 5.7% बढ़ी, 11,267 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,907 करोड़ रुपये

  • EBITDA 12.5% बढ़ा, 1,592 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,791 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14% से कम होकर 15%

  • कंपनी ने 1:1 रेश्यो में बोनस शेयर का किया ऐलान

RAMCO INDUSTRIES Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा18.5% हुआ कम, 43.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 35.7 करोड़ रुपये

  • आय 14.7% बढ़ी, 364.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 418.7 करोड़ रुपये

  • EBITDA 10% बढ़ा, 39.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 43.8 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 10.9% से कम होकर 10.5% 

AIA ENGINEERING Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 9.5 बढ़ा, 260 करोड़ रुपये से बढ़कर 285 करोड़ रुपये

  • आय 0.6% बढ़ी, 1,150 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,157 करोड़ रुपये

  • EBITDA 1.4% बढ़ा, 297 करोड़ रुपये से बढ़कर 302 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 25.8% से बढ़कर 26% 

  • कंपनी ने 16 रुपये/शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया

भारत ने जर्मनी, इटली, फ्रांस के विदेश मंत्रियों के सामने मुद्दा उठाया

  • इन देशों से IMF की ओर से पाकिस्तान की फंडिंग के बारे में चर्चा की

  • हमारी धरती पर हमारे नागरिकों के साथ घोर अन्याय हुआ: भारत

  • इसके बावजूद भारत को अपनी रक्षा स्वयं करनी पड़ रही है: भारत

  • भारत अपने पैरों पर खड़ा होगा: भारत

भारत पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड बैंक से करेगा बात

  • भारत जून 2025 में पाकिस्तान को दिए जाने वाले फंडिंग पर वर्ल्ड बैंक से बात करेगा

  • सरकार पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डालने के लिए FATF से बात करेगी

  • सरकार 9 मई को पाकिस्तान को IMF द्वारा दिए गए बेलआउट पैकेज की मंजूरी से निराश

अलर्ट: जून में पाकिस्तान को वर्ल्ड बैंक से $20 बिलियन के लोन को मंजूरी मिलने की उम्मीद

भारत जून 2025 में पाकिस्तान को दिए जाने वाले फंडिंग पर वर्ल्ड बैंक से बात करेगा

  • सरकार पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डालने के लिए FATF से बात करेगी

  • अलर्ट: जून में पाकिस्तान को वर्ल्ड बैंक से $20 बिलियन के लोन को मंजूरी मिलने की उम्मीद

  • सरकार 9 मई को पाकिस्तान को IMF द्वारा दिए गए बेलआउट पैकेज की मंजूरी से निराश

  • भारत सरकार ने IMF की ED क्रिस्टलीना जॉर्जीग्वा से संपर्क किया था कि “सरकार किसी भी देश को धन देने के खिलाफ नहीं है, लेकिन डेटा से पता चलता है कि बेलआउट युद्ध जैसी स्थिति के दौरान आया है”

  • IMF के डेटा के अनुसार, IMF ने पाकिस्तान को 28 बार सहायता दी है, जिसमें से धन का उपयोग हथियारों के लिए किया गया है

BEML Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 12% बढ़ा, 257 करोड़ रुपये से बढ़कर 288 करोड़ रुपये

  • आय 9.2% बढ़ी, 1,514 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,653 करोड़ रुपये

  • EBITDA 14% बढ़ा, 370 करोड़ रुपये से बढ़कर 423 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 24.5% से बढ़कर 25.6%

रेमको सीमेंट्स में ब्लॉक डील

रेमको सीमेंट्स में 22 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ

इंडिगो में निचले स्तरों से रिकवरी

देवयानी इंटरनेशनल Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 7.5 करोड़ के घाटे के मुकाबले 14.7 करोड़ रुपये का घाटा

  • आय 15.8% बढ़ी, 1,047 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,213 करोड़ रुपये

  • EBITDA 9.5% बढ़ी, 171 करोड़ रुपये से बढ़कर 187 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 16.3% से घटकर 15.4%

उत्तर-पूर्व का भविष्य उज्जवल: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राइजिंग नॉर्थईस्ट इन्वेस्टर समिट 2025 में कहा,

  • पूरा भरोसा है कि उत्तर-पूर्व का भविष्य उज्जवल है

  • इंडस्ट्री की मौजूदगी उत्तर-पूर्व की क्षमता को दिखाती है

  • नॉर्थ ईस्ट हमारे लिए अष्टलक्ष्मी है

  • भारत के विकास के लिए पूर्वी भारत का विकसित होना बेहद जरूरी है

  • नॉर्थ-ईस्ट भारत का डिजिटल गेटवे बन रहा है

  • केंद्र सरकार ने नॉर्थ-ईस्ट के एजुकेशन सेक्टर में 21,000 करोड़ रुपये का निवेश किया

उत्तर पूर्व में शुरू हो रहा नया अध्याय: गौतम अदाणी

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने राइजिंग नॉर्थईस्ट इन्वेस्टर समिट 2025 में कहा,

  • उत्तर पूर्वी क्षेत्र के पहाड़ों और घाटियों में एक नया अध्याय शुरू हो रहा है.

  • अदाणी ग्रुप अगले 10 साल में पूर्वोत्तर में अतिरिक्त 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा.

  • अदाणी ग्रुप असम में अब तक 50,000 करोड़ रुपये का निवेश कर चुका है.

  • इंफ्रा में निवेश से ज्यादा हमारा फोकस नॉर्थ ईस्ट के लोगों के विकास पर होगा.

  • हमारे निवेश से लोकल जॉब्स और ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा.

  • निवेश के जरिए ग्रीन एनर्जी, स्मार्ट मीटर, हाइड्रो पंप्ड स्टोरेज, पावर ट्रांसमिशन, रोड, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक्स पर फोकस करेंगे.

  • स्किलिंग और वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर के जरिए क्षमता बढ़ने पर भी फोकस करेंगे.

INDIA VIX 10% से ज्यादा टूटा

निफ्टी IT में जोरदार खरीदारी

52 हफ्ते की ऊंचाई पर निफ्टी 200 शेयर

जिंदल पॉलीफिल्म्स प्लांट में लगी आग पर काबू नहीं, 90% उत्पादन प्रभावित

  • जिंदल पॉलीफिल्म्स प्लांट में लगी आग पर चौथे दिन भी काबू नहीं पाया जा सका

  • आस-पास के गांवों को खाली कराया गया

  • NDRF और CBRN की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं

  • ठाणे, पुणे और अन्य जिलों से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद

  • फायर ब्रिगेड फोम का इस्तेमाल कर रही है

  • परिसर में मौजूद प्रोपेन गैस टैंक तक आग न पहुंचे, इसके लिए सभी एहतियात बरते जा रहे हैं

Source: NDTV Marathi

अदाणी शेयरों में खरीदारी

  • अदाणी पोर्ट्स, अदाणी एंटरप्राइजेज करीब 1% चढ़े

  • अदाणी टोटल गैस, अंबुजा सीमेंट्स में भी उछाल

बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला कारोबार

  • SBI, कोटक महिंद्रा बैंक में आधे परसेंट का उछाल

  • ICICI बैंक, PNB के शेयर लुढ़के

IT शेयरों में अच्छी तेजी

  • परसिस्टेंट सिस्टम्स, इंफोसिस में 1% से ज्यादा का उछाल

  • टेक महिंद्रा, HCL टेक करीब 1% चढ़े

ऑटो शेयरों में मिला-जुला कारोबार

  • अशोक लेलैंड, हीरो मोटोकॉर्प में डेढ़ परसेंट से ज्यादा की तेजी

  • मारुति सुजुकी, M&M के शेयर लुढ़के

निफ्टी को किसने चढ़ाया?

सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार

बाजार में बढ़त

सेंसेक्स 0.23% चढ़कर 81,141 पर कारोबार कर रहा है.

निफ्टी 0.23% चढ़कर 24,666 पर कारोबार कर रहा है.

कोलगेट पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 2,375 रुपये किया

  • SELL रेटिंग

  • H1FY26 में ग्रोथ से जुड़ी रूकावटें जारी रहेंगी

  • EBITDA मार्जिन मौजूदा रेंज में बना रहेगा

टाटा पावर पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 449 रुपये किया

  • OVERWEIGHT रेटिंग

  • अगले कुछ सालों में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद

  • FY25-28 के दौरान EBITDA और PAT CAGRs 15% & 14% रहने का अनुमान

BEL पर UBS की राय

  • शेयर को अपग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 450 रुपये किया

  • BUY रेटिंग

  • ग्रोथ के बड़े अवसर

ITC पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 535 रुपये किया

  • BUY रेटिंग

  • अनुमान के मुताबिक नतीजे

  • मुश्किल मैक्रो स्थिति से FMCG परफॉर्मेंस पर असर

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 99.66 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.52% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.42% गिरकर $64.17/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹6,450 करोड़ की बिकवाली और DIIs ने की ₹9,096 करोड़ की खरीदारी
2 FIIs ने ₹884 करोड़ और DIIs ने की ₹4,286.5 करोड़ की खरीदारी
3 FIIs ने ₹4,663 करोड़ और DIIs ने की ₹7,912 करोड़ की खरीदारी
4 FIIs ने ₹10,016 करोड़ की बिकवाली की, DIIs ने की ₹6,738 करोड़ की खरीदारी
5 FIIs ने ₹5,393 करोड़ रुपये की खरीदारी की, DIIs ने की ₹1,668 करोड़ रुपये की बिकवाली