3 दिन की मजबूती पर लगा ब्रेक; मेटल, बैंकिंग से टूटा बाजार

सेंसेक्स 0.34% या 208 अंक टूटकर 61,774 पर बंद हुआ. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली हुई.

Source: Canva
LIVE FEED

Adani Enterprises शॉर्ट टर्म - ASM फ्रेमवर्क में

बुधवार को NSE और BSE ने अदाणी एंटरप्राइजेज को शॉर्ट टर्म ASM फ्रेमवर्क में डाला.

17 मार्च को शेयर ASM फ्रेमवर्क से निकाला गया था.

Source: NSE, BSE Circular

अमेरिकी बाजार में गिरावट

बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं.

  • डाओ जोंस में 0.1% की गिरावट के साथ 33,021 पर कारोबार

  • S&P में 0.50% की गिरावट के साथ 4,123 पर कारोबार

  • नैस्डेक में 0.61% की गिरावट के साथ 12,486 पर कारोबार

FII ने की 1,186 करोड़ रुपये की खरीदारी

बुधवार को FII ने 1,186 करोड़ रुपये की खरीदारी की. वहीं, DII ने 301 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

वियतनाम में $3 बिलियन का निवेश करेगा Adani Ports

मंगलवार को अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के CEO करण अदाणी ने वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह से मुलाकात की.

अदाणी पोर्ट्स वियतनाम में पोर्ट्स के इकोसिस्टम को बेहतर करने के साथ विंड पावर और सोलर पावर में कुल $3 बिलियन का निवेश करेगा.

Source: Vietnam Government Statement

Also Read: Adani Ports वियतनाम में कर सकती है $3 बिलियन का निवेश, एनर्जी और लॉजिस्टिक्स पर भी फोकस

Nykaa Q4 FY23 (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 8.56 करोड़ रुपये से घटकर 2.41 करोड़ रुपये (7.6 करोड़ रुपये का अनुमान)

  • आय 973.32 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,301.73 करोड़ रुपये (1,350.99 करोड़ रुपये का अनुमान)

  • EBITDA 38.52 करोड़ रुपये से बढ़कर 70.70 करोड़ रुपये (70.7 करोड़ रुपये का अनुमान)

  • EBITDA मार्जिन 4% से बढ़कर 5.4% (5.2% का अनुमान)

Source: Exchange filing

रुपया 14 पैसे मजबूत होकर बंद

बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे मजबूत होकर 82.67 रुपये पर बंद हुआ.

मंगलवार को ये 82.81 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

मेटल, बैंकिंग से बाजार लाल निशान पर बंद

कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए. सेंसेक्स 0.34% या 208 अंक टूटकर 61,774 पर बंद हुआ. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली हुई.

निफ्टी 0.34% या 63 अंक टूटकर 18,285 पर बंद हुआ. इसके 30 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली हुई.

TOP GAINERS

  • सनफार्मा (+2.21%)

  • डॉक्टर रेड्डीज (+1.32%)

  • हीरो मोटोकॉर्प (+1.04%)

  • ITC (+1.01%)

  • इंडसइंड बैंक (+0.92%)

TOP LOSERS

  • अदाणी एंटरप्राइजेज (-6.00%)

  • अदाणी पोर्ट्स (-2.15%)

  • टाटा मोटर्स (-1.57%)

  • ICICI बैंक (-1.34%)

  • HDFC बैंक (-.131%)

बुधवार का दिन मेटल की पिटाई वाला रहा और सेक्टर 1.56% टूटकर बंद हुआ. वहीं, बैंकिंग में निफ्टी बैंक 0.63% टूटा. PSU बैंक 0.51% और प्राइवेट बैंक 0.61% टूटा. फार्मा में खरीदारी दिखी. सेक्टर 1.03% चढ़ा.

Also Read: Market Closing: 3 दिन की तेजी पर ब्रेक; मेटल, बैंकिंग शेयरों की पिटाई, सेंसेक्स-निफ्टी दिन के निचले स्तरों के करीब बंद

बाजार दिन के निम्नतम स्तर पर

Hindalco Industries Q4 FY23 (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 55,764 करोड़ रुपये से 0.2% बढ़कर 55,857 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 3,851 करोड़ रुपये से 37% घटकर 2,411 करोड़ रुपये

  • EBITDA 7,304 करोड़ रुपये से 27% घटकर 5,327 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 13.1% से घटकर 9.5%

  • कंपनी ने 3 रुपये/शेयर का डिविडेंड देने का निर्णय लिया है.

Source: Exchange filing

निफ्टी500 शेयर, इंट्राडे में 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर पर

यूरोपीय बाजार में गिरावट के साथ कारोबार

बुधवार को यूरोपीय बाजार गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं

  • UK के FTSE में 1.34% की गिरावट के साथ 7,660 पर कारोबार

  • फ्रांस के CAC में 1.42% की गिरावट के साथ 7,277 पर कारोबार

  • जर्मनी के DAX में 1.15% की गिरावट के साथ 15,967 पर कारोबार

Source: BQ Prime

HG Infra को मिला 42.5 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट

बुधवार को HG Infra ने NTPC के जरिए 42.5 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिलने की जानकारी दी.

कंपनी इसमें आंध्र प्रदेश में सड़क निर्माण के कॉन्ट्रैक्ट का काम देखेगी. कंपनी इस प्रोजेक्ट को 1 साल में पूरा करेगी.

Source: Exchange filing

मिड डे मार्केट अपडेट

कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार में सपाट कारोबार हो रहा है. सेंसेक्स 0.03% या 15 अंक टूटकर 61,967 पर कारोबार कर रहा है. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.04% या 6 अंक टूटकर 18,341 पर कारोबार कर रहा है. इसके 30 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली है.

चढ़ने वाले शेयर

  • सनफार्मा (+2.12%)

  • डॉक्टर रेड्डीज (+1.19%)

  • पावरग्रिड (+1.05%)

  • अपोलो हॉस्पिटल (+0.99%)

  • मारुति (+0.97%)

गिरने वाले शेयर

  • अदाणी एंटरप्राइजेज (-6.25%)

  • अदाणी पोर्ट्स (-2.7%)

  • डिविस लैब (-1.12%)

  • हिंडाल्को (-1.08%)

  • टाटा मोटर्स (-0.85%)

मेटल सेक्टर 1.14% टूटकर कारोबार कर रहा है. वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.43% की मजबूती है. इसके साथ ही मीडिया 0.62% चढ़ा है.

मेट्रो ब्रांड्स के शेयरों में 4% की तेजी

मेट्रो ब्रांड्स के नतीजे अनुमान के करीब रहे हैं. नतीजे के बाद आज शेयरों में 4% से ज्यादा की तेजी दिख रही है. ब्लूबर्ग डेटा के मुताबिक कंपनी पर नजर रखने वाले 13 एनालिस्टों में से 10 ने खरीदारी की राय दी है.

मेट्रो ब्रांड्स Q4 FY23(कंसो, YoY)

  • मुनाफा 1.12% घटकर 68.74 करोड़ रुपये ( 79.06 करोड़ रुपये का अनुमान)

  • आय 34.97% बढ़कर 544.13 करोड़ रुपये (528.73 करोड़ रुपये का अनुमान)

  • Ebitda 10.57% बढ़कर 143.56 करोड़ रुपये ( 163.13 करोड़ रुपये का अनुमान)

  • Ebitda मार्जिन 32.21% से घटकर 26.38% (30.9% का अनुमान)

Mahindra CIE का शेयर 6%  उछला

Mahindra CIE 3.2% इक्विटी का सौदा हुआ है. ब्लॉक डील के बाद शेयरों में शानदार तेजी दिखी है. ये 6% से ज्यादा उछलकर 482.35 रुपये पर कारोबार कर रहा है और रिकॉर्ड ऊंचाई के स्तर को छू लिया है.

FY23 में डोमेस्टिक ग्रोथ 7% से ज्यादा संभव: RBI गवर्नर

CII के कार्यक्रम में RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा कि FY23 में इकोनॉमिक ग्रोथ 7% से ज्यादा रहने की उम्मीद है.

 RBI गवर्नर बोले:

  • FY23 में डोमेस्टिक ग्रोथ 7% से ज्यादा संभव

  • सर्विस सेक्टर का प्रदर्शन काफी बेहतर

  • एग्री सेक्टर काफी अच्छा कर रहा है

  • ग्लोबल इकोनॉमी लंबे समय से जियो-पॉलिटिकल चुनौतियों, ऊंची महंगाई दर के दबाव का सामना कर रही है

  • आर्थिक मंदी हालांकि विकसित अर्थव्यवस्थाओं तक ही केंद्रित है

  • IMF वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक के मुताबिक- एशिया प्रशांत क्षेत्र चालू वर्ष में करीब 70% ग्रोथ में योगदान करेगा

  • महंगाई कम हुई है लेकिन इसके खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी

नतीजे के बाद बायोकॉन 2% उछला

बायोकॉन के Q4 नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. आज शेयर 2% तेजी के साथ 17 महीने के ऊपरी स्तर पर ट्रेड कर रहा है.

बायोकॉन Q4 FY23 (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 31% बढ़कर 313 करोड़ रुपये ( 270 करोड़ रुपये का अनुमान)

  • आय 57% बढ़कर 3,773 करोड़ रुपये ( 3,615 करोड़ रुपये का अनुमान)

  • Ebitda 69% बढ़कर 997 करोड़ रुपये ( 862 करोड़ रुपये का अनुमान)

  • Ebitda मार्जिन 24.6% से बढ़कर 26.4% ( 23.9% का अनुमान)

निफ्टी के चढ़ने-गिरने वाले शेयर

बाजार में बिकवाली हावी है. निफ्टी 18300 के स्तर को बचाने की कोशिश कर रहा है. निफ्टी के 50 में से 25 शेयरों में गिरावट है.

अदाणी ग्रुप के शेयरों में मिलाजुला कारोबार

बाजार में गिरावट का मूड है. निफ्टी 18300 के नीचे है. वहीं अदाणी ग्रुप के शेयरों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है.

गिरावट के साथ खुला बाजार

कमजोर ग्लोबल संकेत के बीच बाजार गिरावट के साथ खुला है. निफ्टी 18300 के नीचे कारोबार कर रहा है. वहीं सेंसेक्स करीब 200 अंक फिसलकर 61800 के नीचे आ गया है.

रुपया 3 पैसे कमजोर होकर खुला 

डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे कमजोर होकर 82.83 पर खुला है. कल यानी 24 मई को रुपया 82.81 पर बंद हुआ था.

आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

  • Hindalco Industries

  • National Aluminium Co.

  • Piramal Pharma

  • Cummins India

  • FSN E-Commerce Ventures

  • Ashoka Buildcon

  • Life Insurance Corporation of India

इन खबरों पर रखें नजर

  • Wipro: कंपनी Google क्लाउड के जेनरेटिव AI प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के फुल सूट को अपनी AI इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी के साथ इंटीग्रेट करेगी

  • NTPC: बिजली कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2026 तक रीन्यूएबल एनर्जी में 16 गीगावॉट जोड़ना है, मैनेजमेंट ने अपनी हालिया अर्निंग कॉल के दौरान ये बात कही है.

  • Shriram Properties: कंपनी ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी श्रीविजन एलीवेशंस के जरिए चेन्नई में चल रही एक परियोजना के लिए 100% डेवलपमेंट राइट्स हासिल किए हैं. इस प्रोजेक्ट की अगले पांच वर्षों में 1,200 करोड़ रुपये की राजस्व क्षमता है.

  • Century Textiles: कंपनी नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर के जरिए प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर 400 करोड़ रुपये जुटाएगी.

  • Ipca Laboratories/Lyka Labs: इप्का लैबोरेटरीज ने लाइका लैब्स में दो चरणों में अपनी हिस्सेदारी 9.76% तक बढ़ा दी है. इसने 15 मार्च और 18 अप्रैल को 139.50 रुपये प्रति शेयर पर 44 लाख शेयर खरीदे. इप्का के पास अब लाइका के 1.20 करोड़ शेयर हैं, या बाद की कुल शेयरहोल्डिंग का 36.34% है.

  • Punjab National Bank: बैंक ने अमित श्रीवास्तव को अपना ग्रुप चीफ रिस्क ऑफिसर नियुक्त किया

एशियाई बाजारों की सुस्त शुरुआत

एशियाई बाजारों में नरमी है. जापान का निक्केई और कोरिया का कोस्पी इंडेक्स भी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं. SGX निफ्टी करीब 80 अंकों की गिरावट के साथ 18,300 के नीचे कारोबार कर रहा है. जापान का बाजार निक्केई करीब 340 अंक फिसल गया है. हैंग सेंग में भी 270 अंकों की गिरावट है. कोस्पी की शुरुआत भी सुस्ती के साथ हुई है.,

US मार्केट में गिरावट

US मार्केट में कल भी गिरावट देखने को मिला. डाओ 230 अंक गिरकर और नैस्डैक 160 अंक फिसलकर बंद हुआ. S&P500 भी 1.12% गिरकर बंद हुआ है. हालांकि US फ्यूचर्स मार्केट्स में हल्की बढ़त दिख रही है.

कच्चे तेल में तेजी जारी

ब्रेंट क्रूड में करीब 1% की मजबूती दिख रही है. ये 77.58 डॉलर प्रति बैरल पर कामकाज कर रहा है. मंगलवार को भी 1% से ज्यादा तेजी दिखी थी. नायमैक्स क्रूड भी 1.3% की मजबूती के साथ 73.72 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.

जरूर पढ़ें
1 आज कैसे खुलेंगे भारतीय बाजार, क्या कहते हैं ग्लोबल संकेत; किन शेयरों पर रखें नजर?
2 Market Closing: बाजार में गिरावट जारी, निफ्टी 200 से ज्यादा अंक गिरकर बंद; मिडकैप, स्मॉलकैप बुरी तरह टूटे
3 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे नहीं, ये शेयर फोकस में रहेंगे
4 भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे
5 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत बेहद खराब, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे