FIIs ने 945 करोड़ रुपये की बिकवाली की, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $648.7 बिलियन हुआ

भारतीय शेयर बाजार में सपाट कारोबार नजर आया.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

SPARC

  • बोर्ड ने 1,800 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी

  • बोर्ड ने CFO चेतन राजपारा का इस्तीफा स्वीकार किया

  • बोर्ड ने अनूप राठी को CFO नियुक्त किया

Exchange Filing

ग्लेनमार्क फार्मा Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • आय 2.1% बढ़ी, 3,001 करोड़ से बढ़कर 3,063 करोड़ रुपये

  • EBITDA 26.7% बढ़ा, 398 करोड़ से बढ़कर 504 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 13.3% से बढ़कर 16.5%

'मुस्लिमों के अगड़े वर्ग ने पूरे समुदाय के संसाधनों पर कब्जा जमाया'

  • लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार NDTV को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि

  • कठिनाइयों में जीने की आदत रही, सुख-सुविधा से मेरा कोई लेना-देना नहीं

  • जो भी काम मिला उसे कर्तव्य और सीखने के भाव से करता रहा

  • विपक्ष को साथ लेकर चलना चाहता हूं, उनके अनुभव का लाभ लेना चाहता हूं, वे 60-70 साल सरकार में रहे हैं

  • मुस्लिमों के अगड़े वर्ग ने पूरे समुदाय के संसाधनों पर कब्जा जमाया

  • चंद्रयान-1 विफल हुआ तो पॉलिटिकल लीडरशिप ने उसकी जिम्मेदारी ली. मैं सभी वैज्ञानिकों से मिला, उनका हौसला बढ़ाया.

  • चंद्रयान के लैंडिंग प्वाइंट का नाम कांग्रेस अपने परिवार के नाम पर रख सकती थी. लेकिन मैंने शिवशक्ति रखा, जिससे करोड़ों लोग जुड़ते हैं

NDTV

'मैं देश बनाने के लिए सरकार चलाता हूं': PM

  • लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार NDTV को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे देश का दुर्भाग्य है कि सरकारें चलाने वालों के दिमाग में अगला चुनाव जीतने के लिए कुछ खेल करने की बात रहती है, लेकिन मेरे दिमाग में ये बात नहीं रहती है. मैं सरकार दुबारा बनाने के लिए सरकार नहीं चलाता हूं. मैं देश बनाने के लिए सरकार चलाता हूं.

NDTV

LUMAX इंडस्ट्रीज Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 73.9%बढ़ा, 21 करोड़ से बढ़कर 36 करोड़ रुपये

  • आय 22.1% बढ़ी, 608 करोड़ से बढ़कर 743 करोड़ रुपये

  • EBITDA 34.72% बढ़ा, 49 करोड़ से बढ़कर 66 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 8% से बढ़कर 8.9%

NTPC Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 33.2%बढ़ा, 4872 करोड़ से बढ़कर 6490 करोड़ रुपये

  • आय 7.6% बढ़ी, 44253 करोड़ से बढ़कर 47622 करोड़ रुपये

  • EBITDA 18.9% बढ़ा, 11943 करोड़ से बढ़कर 14195 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 27% से बढ़कर 29.8%

मैक्रोटेक डेवेलपर्स

  • 415.6 करोड़ रुपये में सिद्धिविनायक रियल्टीज की शेष 50% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया

Exchange Filing

SEBI

  • SEBI ने IPO से जुड़ी कंपनियों से डिस्क्लोशर की ऑडिओविसुअल प्रेसेंटेशन्स देने को कहा.

  • निवेशकों को फिनइनफ्लुएंसर की जानकारी पर भरोसा न करने की सलाह देने के लिए वीडियो बनाने को कहा.

  • IPO के बारे में अनधिकृत/अनचाही जानकारी पर भरोसा न करने के लिए निवेशकों के बीच जागरूकता लाना जरूरी है.

  • ये सर्कुलर 01 अक्टूबर, 2024 से अनिवार्य आधार पर लागू किया जाएगा.

Source: SEBI circular

NARAYANA HRUDAYALAYA Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 10.1%बढ़ा, 173 करोड़ से बढ़कर 191 करोड़ रुपये

  • आय 4.7% बढ़ी, 1,222 करोड़ से बढ़कर 1,279 करोड़ रुपये

  • EBITDA 6.8% बढ़ा, 276 करोड़ से बढ़कर 295 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 22.6% से बढ़कर 23%

VODAFONE IDEA

  • फायरफ्लाई नेटवर्क्स की हिस्सेदारी मणिपुरा डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को बेचने की डील कुछ शर्तों को पूरा न करने के कारण खत्म हो गई

Exchange Filing

RVNL

  • RVNL, MMRCL से 187 करोड़ के कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी रही

Exchange Filing

टाटा स्टील

  • NCLT की कोलकाता बेंच ने भारतीय इस्पात और तार उत्पादों के साथ विलय की योजना को मंजूरी दी

  • मुंबई NCLT बेंच से अभी मंजूरी लंबित है

Exchange Filing

यूनाइटेड स्पिरिट्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा बढ़ा, 102 करोड़ से बढ़कर 245 करोड़ रुपये

  • आय 11.2% बढ़ी, 2,503 करोड़ से बढ़कर 2,783 करोड़ रुपये

  • EBITDA 42.1% बढ़ा, 235 करोड़ से बढ़कर 334 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 9.4% से बढ़कर 12%

बोर्ड ने 5 रुपये/ शेयर के फाइनल डिविडेंड का किया ऐलान

हिंदुस्तान कॉपर Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा घटा, 132 करोड़ से घटकर 124 करोड़ रुपये

  • आय 1% बढ़ी, 560 करोड़ से बढ़कर 565 करोड़ रुपये

  • EBITDA 21.6% बढ़ा, 186 करोड़ से बढ़कर 226 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 33.2% से बढ़कर 40%

FIIs ने की बिकवाली

  • शुक्रवार को FIIs ने 945 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 2,320 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

सोनी पिक्चर नेटवर्क्स

  • NP सिंह ने उत्तराधिकारी की तलाश की घोषणा की

  • उत्तराधिकारी की नियुक्ति होने तक सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के MD और CEO बने रहेंगे

AFFLE इंडिया Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 13.9% बढ़ा, 77 करोड़ से बढ़कर 87 करोड़ रुपये

  • आय 1.5% बढ़ी, 499 करोड़ से बढ़कर 506 करोड़ रुपये

  • EBIT 0.5% बढ़ा, 78.2 करोड़ से बढ़कर 78.8 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 15.7% से घटकर 15.4%

टोरेंट फार्मा Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 56.4% बढ़ा, 287 करोड़ से बढ़कर 449 करोड़ रुपये

  • आय 10.2% बढ़ी, 2,491 करोड़ से बढ़कर 2,745 करोड़ रुपये

  • EBITDA 21.5% बढ़ा, 727 करोड़ से बढ़कर 883 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 29.2% से बढ़कर 32.2%

बोर्ड ने 6 रुपये/ शेयर के फाइनल डिविडेंड का किया ऐलान

QIP के जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाएगी

इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 21.3% बढ़ा, 263 करोड़ से बढ़कर 319 करोड़ रुपये

  • आय 8.6% बढ़ी, 2,077 करोड़ से बढ़कर 2,255 करोड़ रुपये

BOSCH Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 41.7% बढ़ा, 398 करोड़ से बढ़कर 564 करोड़ रुपये

  • आय 4.2% बढ़ी, 4,063 करोड़ से बढ़कर 4,233 करोड़ रुपये

  • EBITDA 6.7% बढ़ा, 522 करोड़ से बढ़कर 557 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 12.9% से बढ़कर 13.2%

कर्नाटक बैंक Q4 नतीजे

  • मुनाफा 22% घटा, 354 करोड़ से घटकर 274 करोड़ रुपये (YoY)

  • ब्याज आय 3% घटी, 860 करोड़ से घटकर 834 करोड़ रुपये (YoY)

  • ग्रॉस NPA 3.64% से घटकर 3.53% (QoQ)

  • नेट NPA 1.55% से बढ़कर 1.58% (QoQ)

कोचीन शिपयार्ड Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 39 करोड़ से बढ़कर 259 करोड़ रुपये

  • आय 600 करोड़ से बढ़कर 1286 करोड़ रुपये

  • 67 करोड़ के EBITDA लॉस के मुकाबले 288 करोड़ रुपये का EBITDA

  • मार्जिन 22.4%

देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $648.7 बिलियन हुआ

RBI ने जानकारी दी कि 17 मई 2024 तक देश का फॉरेक्स रिजर्व$4.55 बिलियन बढ़कर $648.7 बिलियन हो गया.

Source: RBI

BSE100 इंडेक्स में बड़े बदलाव

BSE100 इंडेक्स में शामिल होंगे ये शेयर

  • REC Ltd

  • HDFC Asset Management Company Ltd

  • Canara Bank

  • Cummins India Ltd

  • Punjab National Bank

BSE 100 से बाहर होंगे ये शेयर

  • Page Industries Ltd

  • SBI Cards and Payment Services Limited

  • ICICI Prudential Life Insurance Company Ltd

  • Jubilant FoodWorks Ltd

  • Zee Entertainment Enterprises Ltd

Source: BSE Circular

सेंसेक्स में शामिल होगी अदाणी पोर्ट्स

  • सेंसेक्स से बाहर होगी विप्रो

  • अदाणी पोर्ट्स, विप्रो की लेगी जगह

  • ट्रेंट, डिवीज लैब्स की लेगी जगह

  • बदलाव 24 जून से होंगे लागू

Source: BSE Circular

संजय शर्मा होंगे एयर इंडिया के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO)

एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने संजय शर्मा को कंपनी का चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नियुक्त किया.

उनका कार्यकाल 10 जून 2024 से शुरू होगा.

इसके पहले शर्मा टाटा प्रोजेक्ट्स में CFO के पद पर थे

Source: Official statement

रुपया मजबूत होकर बंद

शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 19 पैसे मजबूत होकर 83.09 रुपये पर बंद हुआ.

गुरुवार को ये 83.28 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

बाजार रिकॉर्ड हाई से फिसला

भारतीय शेयर बाजार कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन गिरावट के साथ बंद हुए. हालांकि, सेंसेक्स और निफ्टी बेंचमार्क ने नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

सेंसेक्स 0.01% या 8 अंक फिसलकर 75,410 पर बंद हुआ. इसके 9 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली रही. सेंसेक्स ने 75,636.50 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.05% या 11 अंक फिसलकर 22,957 पर बंद हुआ. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 133 में बिकवाली रही. निफ्टी ने 23,026.40 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

Source: NSE
Source: NSE

मणप्पुरम फाइनेंस Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 38.6% बढ़ा, 309 करोड़ से बढ़कर 428 करोड़ रुपये

  • आय 24.5% बढ़ी, 1,215 करोड़ से बढ़कर 1,513 करोड़ रुपये

सुजलॉन एनर्जी Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 6.3% घटा, 304 करोड़ से घटकर 285 करोड़ रुपये

  • आय 30% बढ़ी, 1,694 करोड़ से बढ़कर 2,196 करोड़ रुपये

  • EBITDA 54% बढ़ा, 233 करोड़ से बढ़कर 357 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 13.7% से बढ़कर 16.3%

HUDCO Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 9.54% बढ़ा, 639 करोड़ से बढ़कर 700 करोड़ रुपये

  • आय 17.8% बढ़ी, 1,862 करोड़ से बढ़कर 2,194 करोड़ रुपये

बोर्ड ने 2.65 रुपये/ शेयर के फाइनल डिविडेंड का किया ऐलान

मैक्स इंडिया ने सब्सिडियरीज में 332 करोड़ रुपये के निवेश को दी मंजूरी

  • मैक्स इंडिया ने पूरे मालिकाना हक वाली सब्सिडियरीज में 332 करोड़ रुपये डालने को मंजूरी दी

  • कंपनी की नोएडा प्रॉपर्टी में 3 लीज्ड आउट फ्लोर की सेल को मंजूरी

Source: Exchange filing

सुंदरम फाइनेंस Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 60% बढ़ा, 316 करोड़ से बढ़कर 506 करोड़ रुपये

  • आय 42.1% बढ़ी, 1,105 करोड़ से बढ़कर 1,570 करोड़ रुपये

बोर्ड ने 16 रुपये/ शेयर के फाइनल डिविडेंड का किया ऐलान

सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 31.6% घटा, 115 करोड़ से घटकर 78 करोड़ रुपये

  • आय 10% बढ़ी, 965 करोड़ से बढ़कर 1,061 करोड़ रुपये

  • EBITDA 16.2% घटा, 164 करोड़ से घटकर 137 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 17% से घटकर 12.9%

अशोक लीलैंड Q4 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • मुनाफा 19.8% बढ़ा, 751 करोड़ से बढ़कर 900 करोड़ रुपये

  • आय 3.1% घटी, 11,626 करोड़ से घटकर 11,267 करोड़ रुपये

  • EBITDA 24.8% बढ़ा, 1,276 करोड़ से बढ़कर 1,592 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 10.9% से बढ़कर 14.1%

हिंडाल्को Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 31.6% बढ़ा, 2,411 करोड़ से बढ़कर 3,174 करोड़ रुपये

  • आय 0.2% बढ़ी, 55,857 करोड़ से घटकर 55,994 करोड़ रुपये

  • EBITDA 25.4% बढ़ा, 5,327 करोड़ से बढ़कर 6,681 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 9.5% से बढ़कर 11.9%

बोर्ड ने 3.5 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का किया ऐलान

डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत

  • रुपया 20 पैसे की तेजी के साथ 83.08 पर पहुंचा

  • 21 मार्च को 83.04 के इंट्राडे हाई पर पहुंचा था

  • बुधवार को 83.28 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

जॉनसन कंट्रोल्स पर लगा 20% अपर सर्किट

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी ऑटो

रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला ब्रिगेड एंटरप्राइजेज

EID PARRY Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 2.6% बढ़ा, 287 करोड़ से बढ़कर 294 करोड़ रुपये

  • आय 19% घटी, 6,860 करोड़ से घटकर 5,557 करोड़ रुपये

  • EBITDA 27% घटा, 644 करोड़ से बढ़कर 469 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 9.4% से घटकर 8.4%

निफ्टी का 23,000 तक का सफर

  • ब्रॉडर मार्केट ने निफ्टी 50 को पीछे छोड़ा

  • मेटल, ऑटो के दम पर 23,000 तक का सफर तय

  • पिछले 1,000 अंक में M&M, BPCL टॉप गेनर्स

लैंडमार्क कार्स ने बताया फोकस

  • इंवेंटरी लेवल इस तिमाही में बढ़ा, M&M और MG के स्टोर्स खुलने से फायदा

  • पिछले साल कम ग्रोथ की वजह से किसी बड़े ब्रैंड के साथ पार्टनरशिप नहीं

  • अब PV ग्रोथ में हिस्सा ले पाएंगे

  • पिछले साल 20 स्टोर्स जुड़े

  • इस साल 20 और स्टोर्स जुड़ने की उम्मीद

  • प्री-ओन्ड कार बिजनेस ने अनुमान को छोड़ा पीछे

Source: Q4 Conference Call

1 महीने की ऊंचाई पर वोडाफोन आइडिया

1 महीने की ऊंचाई से फिसला JK लक्ष्मी 

केपिलन पॉइंट की यूनिट को अमेरिकी FDA से मंजूरी

केपिलन पॉइंट की यूनिट को फिनाइलेफिरन हाइड्रोक्लोराइड ओपथेलमिक सॉल्यूशन के लिए अमेरिकी FDA से मंजूरी मिली

Source: Exchange filing

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी मेटल

अदाणी एंटरप्राइजेज में हिंडनबर्ग के बाद हुए नुकसान की रिकवरी

Also Read: Adani-Hindenburg: अदाणी एंटरप्राइजेज हिंडनबर्ग रिपोर्ट से हुए नुकसान से पूरी तरह उबरा

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी एनर्जी

इंडिगो पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 5,142 रुपये किया

  • 17% अपसाइड के साथ OVERWEIGHT रेटिंग

  • फ्लैट YoY रेवेन्यू/ उपलब्ध सीट KM

  • लागत और एयरपोर्ट फीस में औसत से ज्यादा दबाव

FSN ई-कॉमर्स पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 170 रुपये

  • 2% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • 4Q मार्जिन अनुमान के मुताबिक

  • नाइका ने 2HFY24 में मार्केटिंग खर्च बढ़ाया

  • FY25/26E में EBITDA मार्जिन 6.4%/8.2% रहने की उम्मीद

रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला बाजार

  • सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई से 280 से ज्यादा अंक गिरा

  • निफ्टी रिकॉर्ड हाई से करीब 80 अंक गिरा

L&T, HDFC बैंक निफ्टी की तेजी में टॉप कॉन्ट्रिब्यूटर्स

  • निफ्टी को 22,000 से 23,000 तक पहुंचने में 71 सेशन लगे

  • 185 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप पर पहुंचा

  • L&T, HDFC बैंक टॉप कॉन्ट्रिब्यूटर्स

ज्यादातर अदाणी ग्रुप शेयरों में तेजी

निफ्टी 23,000 के पार

  • निफ्टी 23,000 के पार पहुंचा

  • 23,004 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

  • निफ्टी को 22,000 से 23,000 तक पहुंचने में 71 सेशन लगे

  • 185 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप पर पहुंचा

सेंसेक्स 75,500 के पार

  • कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में अच्छी रिकवरी

  • निफ्टी निचले स्तरों से 75 अंक सुधरा

  • सेंसेक्स निचले स्तरों से 250 अंक सुधरा

  • सेंसेक्स नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

  • सेंसेक्स ने पहली बार 75,500 को पार किया

बाजार में गिरावट

भारतीय शेयर बाजार में कमजोर कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.16% गिरकर 75,294 पर कारोबार कर रहा है. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.24% गिरकर 22,912 पर कारोबार कर रहा है. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 33 में बिकवाली है.

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. PSU बैंक में 0.54% की तेजी दिखी. मेटल 0.54% चढ़ा. ऑटो में 0.34% की गिरावट है.

प्री-ओपन में बाजार गिरा

भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को प्री-ओपन में कमजोर नजर आया

  • सेंसेक्स 0.11% या 82.59 अंक गिरकर 75,335 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.16% या 36.90 अंक गिरकर 22,931 पर पहुंचा

Source: Exchanges

पेज इंडस्ट्रीज पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 32,100 रुपये किया

  • 10% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • सभी मोर्चों पर चूका

  • करीबी अवधि में रेवेन्यू ग्रोथ मोमेंटम घटने की उम्मीद

  • उम्मीद से ज्यादा लागत में कटौती से जोखिम की संभावना

इंटरग्लोब एविएशन पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 5192 रुपये किया

  • 18% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • मजबूत कैपेसिटी, कम ATF कीमत और यील्ड्स में बढ़ोतरी की वजह से ग्रोथ

  • प्रति उपलब्ध सीट लागत में 7% की गिरावट

  • Q1 में रेवेन्यू फ्लैट YOY रहने की उम्मीद

  • FY25E EBITAR में +4% और FY26E में -4% का बदलाव

अदाणी एंटरप्राइजेज पर कैंटर फिजगेराल्ड की राय

  • 40% अपसाइड और 4,338 रुपये टारगेट प्राइस के साथ OVERWEIGHT रेटिंग

  • फाइनेंशियल टाइम्स का हालिया आर्टिकल पुराने मामले को लेकर मचाया जा रहा शोर है

  • FT रिपोर्ट में ग्रुप पर कोयले को सस्ते दाम में खरीदकर ऊंचे दाम में बेचने का आरोप

  • अदाणी ग्रुप के मुताबिक खरीदने का ऑर्डर एक फिक्स्ड प्राइस कॉन्ट्रैक्ट है

  • कोयले की क्वालिटी की जांच खरीदार करता है, सप्लायर नहीं

  • FT का दावा मानने लायक नहीं, खरीदार जब टेस्टिंग कर लेता है तब भुगतान होता है

  • भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ अदाणी एंटरप्राइजेज के लिए एक अच्छा संकेत हैं

  • कंपनी का वैल्युएशन मौजूदा पोर्टफोलियो के वैल्युएशन को पूरी तरह नहीं दिखा रहा

  • बड़े रिस्क: सरकार पर निर्भरता, मैक्रो अनिश्चितताएं, बढ़ती प्रोमोटर ओनरशिप, गाइडेंस की कमी

ITC पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 515 रुपये किया

  • 17% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • नतीजों पर एग्री (-13% YoY) और पेपर (-7% YoY) सेगमेंट्स में कमजोरी से असर

  • सिगरेट में मुनाफे ने हैरान किया

  • टैक्सेशन या रेगुलेटरी ऐलानों से वॉल्यूम पर असर संभव

  • सिगरेट नेट रेवेन्यू में 8% YoY की ग्रोथ

  • अगली कुछ तिमाहियों में मार्जिन पर दबाव बने रहने की उम्मीद

खबरों में शेयर

  • Vodafone Idea: कंपनी ने सफाई दी है कि वो 5G नेटवर्क गियर के लिए एरिक्सन और दूसरे नेटवर्क वेंडर्स के साथ चर्चा कर रहे हैं.

  • Wipro: कंपनी ने शरत चंद को उत्तरी यूरोप का रीजनल MD नियुक्त किया

  • Sun Pharma: टैरो के शेयरधारकों ने कंपनी के साथ विलय समझौते को मंजूरी दे दी है

  • Brigade Enterprises: कंपनी ने बेंगलुरु के ओल्ड मद्रास रोड पर 720 करोड़ रुपये की GDV के साथ एक आवासीय परियोजना के लिए करार किया है

  • Zee Entertainment: कंपनी ने कल्वर मैक्स और BEPL की ओर से विलय सहयोग समझौते को खत्म करने के लिए कल्वर मैक्स और बांग्ला एंटरटेनमेंट से 90 मिलियन डॉलर की टर्मिनेशन फीस की मांग की है.

एशियाई बाजार में गिरावट

अमेरिकी बाजार में गिरावट

गुरुवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए

  • डाओ जोंस 1.53% गिरकर 39,065.26 पर बंद

  • S&P 0.74% गिरकर 5,267.84 पर बंद

  • नैस्डेक 0.39% गिरकर 16,736.04 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105.08 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.47% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.06% गिरकर $81.31/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रू़ड 0.13% फिसलकर $76.77/बैरल पर

लेखक राघव वाधवा
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 686 करोड़ रुपये की बिकवाली, RBI सरकार को ₹2.11 लाख करोड़ का डिविडेंड देगा
2 FIIs ने की 1,875 करोड़ रुपये की बिकवाली, सिंगापुर एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग
3 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
4 सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में निधन, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा