FIIs ने ₹136 करोड़ की खरीदारी की, DIIs ने की ₹1,746 करोड़ की खरीदारी

सोमवार को शेयर बाजार में मजबूत कारोबार देखने को मिला.

Source: Canva
LIVE FEED

SEBI ने MCX पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

  • 63 Moons को तिमाही भुगतान के बारे में डिस्क्लोजर देने से चूक पर लगा जुर्माना

  • TCS के प्लेटफॉर्म पर जाने से पहले पुराने ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म को आगे बढ़ाने के लिए भुगतान किया गया था

  • SEBI ने MCX के डिस्क्लोजर नियमों का उल्लंघन करने की पुष्टि की

  • हालांकि अक्टूबर 2023 के नोटिस से कई अन्य आरोप हटा दिए गए

Source: SEBI Website

SBI लाइफ और विद्यानीति ने NHIT में ₹1,100 करोड़ की हिस्सेदारी खरीदी

  • SBI लाइफ इंश्योरेंस और विद्यानीति (Vidyaniti LLP) ने सोमवार को नेशनल हाईवेज इंफ्रा ट्रस्ट (NHIT) में 4.25% हिस्सेदारी खरीदी. इस डील की वैल्‍यू 1,100 करोड़ रुपये है. ये खरीद ओपन मार्केट डील के जरिए हुई है.

  • इस लेनदेन में 8.24 करोड़ यूनिट्स का अधिग्रहण हुआ, जो NHIT की कुल यूनिटों का 4.25% है. इन यूनिट्स को ₹133.57 प्रति यूनिट की औसत कीमत पर खरीदा गया.

  • बाजार से मिले आंकड़ों के मुताबिक, SBI लाइफ इंश्योरेंस ने 3.74 करोड़ यूनिट्स (1.93%) और विद्यानीति ने 4.49 करोड़ यूनिट्स (2.3%) खरीदीं.

  • इस बीच, NHAI (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने उतनी ही यूनिट्स यानी 8.24 करोड़ यूनिट्स NHIT से बेचीं.

  • NHIT की यूनिट्स सोमवार को ₹133.50 प्रति यूनिट पर बंद हुईं, यानी डील की कीमत के आसपास ही ट्रेडिंग बंद हुई.

  • अहम इंफ्रा इन्‍वेस्‍टमेंट ट्रस्‍ट है NHIT

  • NHIT एक इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) है जिसे 2021 में NHAI द्वारा लॉन्च किया गया था. इसका उद्देश्य सरकार की नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन को सपोर्ट करना है, जिसके तहत इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स से राजस्व जुटाया जाता है.

  • इससे पहले मार्च 2025 में SBI म्यूचुअल फंड ने भी NHIT में अपनी 4.7% हिस्सेदारी ₹815 करोड़ में बेची थी.

देश भर में कोरोना के मामलों की संख्या 1,110 तक पहुंची

देश भर में कोरोना के मामलों की संख्या 1,110 तक पहुंची

केरल में सबसे ज्यादा 430 मरीज सामने आए

महाराष्ट्र में 210, दिल्ली में 104, गुजरात में 83 और तमिलनाडु में 69 मामले सामने आए

पिछले एक सप्ताह से देशभर में हर दिन औसतन 145 नए मामले सामने आ रहे हैं

1,110 में से 914 कोविड-19 मरीज घर पर ही इलाज करा रहे हैं

84 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं

मरीजों की हालत बेहतर है, सामान्य तरीके से इलाज किया जा रहा है

कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में नए मामले मिले

इस महीने अलग-अलग जगहों पर कुल 8 लोगों की मौत हुई

फिलहाल देशभर में आ रहे मामले गंभीर नहीं हैं

ज्यादातर मामलों में इनफ्लुएंजा के लक्षण ही दिख रहे हैं

मंत्रालय देशभर में मौजूदा कोरोना स्थिति पर नजर बनाए हुए है

पीटीसी इंडिया Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 91.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 343 करोड़ रुपये

  • आय 14.3% कम हुआ, 3,507 करोड़ रुपये से घटकर 3,006 करोड़ रुपये

  • EBITDA 16.5% घटा, 251 करोड़ रुपये से घटकर 210 करोड़ रुपये

  • कंपनी ने 6.7/शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया

SEBIने स्टॉक एक्सचेंज और डिपॉजिटरी में 'प्रमुख नियुक्तियों' के लिए नियम बदले

  • इन भूमिकाओं का सलेक्शन किसी बाहरी एक्सपर्ट एजेंसी के जरिए होना चाहिए

  • फाइनल हायरिंग एक्सचेंज के बोर्ड द्वारा की जाएगी

  • रि-हायरिंग, रिजाइन या फायरिंग के लिए भी यही प्रोसेस लागू होगा

  • निष्पक्ष सुनवाई के बिना किसी को भी हटाया नहीं जा सकता

  • ये नियम सर्कुलर प्रकाशित होने के 90 दिन बाद लागू होंगे

  • एक एक्सचेंज छोड़ने वाला व्यक्ति तुरंत दूसरे एक्सचेंज में शामिल नहीं हो सकता

  • प्रत्येक एक्सचेंज को इसके लिए अपनी कूलिंग-ऑफ पीरियड देना होगा

सोर्स: SEBI वेबसाइट

इक्विटी डेरिवेटिव एक्सपायरी डे के लिए SEBI ने जारी किए नए नियम

  • सभी इक्विटी डेरिवेटिव एक्सपायरी अब या तो मंगलवार या गुरुवार को ही होनी चाहिए

  • एक्सचेंजों को अपने वर्तमान एक्सपायरी डे को बदलने के लिए SEBI की प्रायर अप्रूवल लेनी होगी

  • प्रत्येक एक्सचेंज अपने चुने हुए दिन पर एक साप्ताहिक बेंचमार्क इंडेक्स ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट चुन सकता है

Source: SEBI website

सुमितोमो केमिकल Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 9.2% कम हुआ, 109.7 करोड़ रुपये से घटकर 99.6 करोड़ रुपये

  • आय 1% बढ़ी, 674 करोड़ रुपये से बढ़कर 679 करोड़ रुपये

  • EBITDA 14.7% घटा, 140 करोड़ रुपये से घटकर 120 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 20.8% से घटकर 17.6%

  • कंपनी ने 1.2/शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया

बेयर क्रॉप Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 49.3% बढ़ा, 96 करोड़ रुपये से बढ़कर 143.3 करोड़ रुपये

  • आय 32.1% बढ़ी, 792 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,046 करोड़ रुपये

  • EBITDA 75.4% बढ़ा, 97.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 170.8 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 12.3% से बढ़कर 16.3%

FIIs ने ₹136 करोड़ की खरीदारी की

  • FIIs ने ₹136 करोड़ की खरीदारी की

  • DIIs ने की ₹1,746 करोड़ की खरीदारी

Source: NSE

SCHNEIDER ELECTRIC  Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 3.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 54.6 करोड़ रुपये

  • आय 24.4% बढ़ी, 471.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 586.9 करोड़ रुपये

  • EBITDA 18.5% बढ़ा, 73.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 86.7 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 15.5% से बढ़कर 14.8%

VADILAL INDUSTRIES Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 20.3% घटा, 27.6 करोड़ रुपये से घटकर 22 करोड़ रुपये

  • आय 9.2% बढ़ी, 251.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 274.5 करोड़ रुपये

  • EBITDA 15.3% कम हुआ, 45.8 करोड़ रुपये से घटकर 38.8 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 18.2% से घटकर 14.1%

  • कंपनी ने 21रुपये/शेयर का ऐलान किया

SHILPA MEDICARE Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 40.8% घटा, 24.5 करोड़ रुपये से घटकर 14.5 करोड़ रुपये

  • आय 13.4% बढ़ी, 291.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 330.8 करोड़ रुपये

  • EBITDA 9.5% बढ़ा, 70.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 76.8 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 24% से बढ़कर 23.2%

  • कंपनी ने 1रुपये/शेयर का ऐलान किया

रेटगेन ट्रैवल टेक Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 3% घटा, 56.5 करोड़ रुपये से घटकर 54.8 करोड़ रुपये

  • आय 6.5% घटी, 278.7 करोड़ रुपये से घटकर 260.6 करोड़ रुपये

  • EBITDA 1.5% घटा, 61.4 करोड़ रुपये से घटकर 60.5 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 22% से बढ़कर 23.2%

डार्क पैटर्न्स पर उपभोक्ता चिंताओं को लेकर 28 मई को होगी अहम मीटिंग

  • केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी करेंगे बड़ी कंपनियों से बातचीत

  • फूड, ट्रैवल, रिटेल, फार्मा जैसे क्षेत्रों के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म होंगे इस मीटिंग का हिस्सा

  • Amazon, Flipkart, Apple, Zomato, Swiggy, Paytm समेत कई कंपनियों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

  • वॉलेंटियरी कंज्यूमर ऑर्गनाइजेशन और लॉ यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञ भी होंगे मीटिंग में शामिल

  • 2023 की गाइडलाइंस के तहत डार्क पैटर्न्स के खिलाफ नियम तय हैं, बावजूद कंपनियां करती हैं मनमानी

Source: PTI

बाजार में तेजी

  • सेंसेक्स 0.56% या 455 अंक चढ़कर 82,176 पर बंद हुआ.

  • निफ्टी 0.60% या 148 अंक चढ़कर 25,001 पर बंद हुआ.

LIC ने नेस्ले इंडिया में बढ़ाई हिस्सेदारी

नेस्ले इंडिया में LIC ने हिस्सेदारी बढ़ाकर 5% से ज्यादा की

Source: Exchange Filing

जिलेट इंडिया Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 99.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 519 करोड़ रुपये

  • आय 12.7% बढ़ी, 681 करोड़ रुपये से बढ़कर 767 करोड़ रुपये

  • EBITDA 40% बढ़ा, 161 करोड़ रुपये से बढ़कर 226 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 23.7% से बढ़कर 29.4%

कंपनी ने 47 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया

इंडसइंड बैंक मामले में अपडेट

  • भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट जे श्रीधरन ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है

  • भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन इंडसइंड बैंक की माइक्रोफाइनेंस सहायक कंपनी है

  • लोन डेटा को संभालने वाले दो अन्य अधिकारियों को पद छोड़ने को कहा गया

  • अकाउंटिंग में बड़े अंतर के बाद पद से दिया इस्तीफा

-सोर्स

INFIBEAM AVENUES  Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 6.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 49 करोड़ रुपये

  • आय 0.8% कम हुई, 1,170 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,160 करोड़ रुपये

  • EBIT 62.4% कम हुआ, 159 करोड़ रुपये से बढ़कर 60 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 13.6% से घटकर 62.4% 

पावर ग्रिड में ब्लॉक डील

पावर ग्रिड में 10 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ

JSW स्टील-भूषण पावर केस पर सुप्रीम कोर्ट

1. सुप्रीम कोर्ट ने अभी तक अंतिम फैसला नहीं सुनाया है.

2. JSW स्टील को समीक्षा याचिका दायर करने की अनुमति है. समय सीमा अभी भी खुली है.

3. कोर्ट ने लिक्विडेशन जैसे कदमों से बचने के लिए NCLT कार्यवाही पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया.

4. NCLT को निर्देश दिया गया है कि समीक्षा सुनवाई होने तक कोई प्रभावी आदेश पारित न किया जाए.

5. कोर्ट ने वित्तीय और कानूनी उलझनों की जटिलता पर ध्यान दिया.

6. रेजॉल्यूशन प्लान 5 साल पहले लागू की गई थी- अब इसे बदलने से हितधारकों को परेशानी होगी.

7. JSW ने योजना के तहत पैसे का भुगतान करने के बाद सिक्योरिटीज वापस कर दीं. इसे वापस लेने से विदेशी बैंक प्रभावित हो सकते हैं.

8. पूर्व प्रोमोटर लिक्विडेशन के लिए दबाव बना रहे हैं, लेकिन 7 साल पहले कंपनी छोड़ चुके हैं.

9. कोर्ट ने पूर्व प्रोमोटरों द्वारा NCLT के समक्ष प्रतिदिन दायर किए जाने वाले आवेदनों पर चिंता व्यक्त की.

10. समीक्षा याचिका के परिणाम से यह तय होगा कि सुप्रीम कोर्ट का पिछला आदेश बरकरार रहेगा या पलट जाएगा.

11. सॉलिसिटर जनरल और वरिष्ठ वकील बैंकों और दोनों पक्षों के लिए पेश हुए.

12. न्यायालय ने चल रही कंपनी के लिक्विडेशन की अनुमति देने से पहले निष्पक्षता और उचित प्रक्रिया पर जोर दिया.

13. समीक्षा लंबित रहने तक, सभी पक्षों को वर्तमान स्थिति बनाए रखनी चाहिए- कोई अचानक कदम नहीं उठाना चाहिए.

14. यदि जल्दबाजी में लिक्विडेशन किया गया, तो इससे बैंकों, लेनदारों और JSW स्टील पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है.

15. छुट्टियों के बाद कोर्ट के फिर खुलने पर मामले पर विचार किया जाएगा, 10 जून के बाद सुनवाई की संभावना

SAIL में ब्लॉक डील

SAIL में 25 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ

140 करोड़ भारतीय मिलकर देश को विकसित भारत बनाने के लिए जी जान से जुटे: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के दाहोद में करीब 24,000 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.

उन्होंने कहा, 'आज हम 140 करोड़ भारतीय मिलकर अपने देश को विकसित भारत बनाने के लिए जी जान से जुटे हैं. देश की तरक्की के लिए जो कुछ भी चाहिए वो हम भारत में ही बनाएं ये आज के समय की मांग है. भारत आज तेज गति से मैन्युफैक्चरिंग की दुनिया में आगे बढ़ रहा है. आज हम स्मार्ट फोन से लेकर, गाड़ियां, खिलौने, सेना के अस्त्र-शस्त्र और दवाओं जैसी चीजें दुनिया के देशों में निर्यात कर रहे हैं.'

मुंबई में रेड अलर्ट जारी

  • मौसम विभाग ने मुंबई में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया.

  • IMD के मुताबिक, इस साल दक्षिण-पश्चिम मानसून ने सामान्य से पहले ही महाराष्ट्र में दस्तक दे दी है और अगले कुछ दिनों में मुंबई में तेज बारिश के साथ पूरी तरह सक्रिय होने की संभावना है.

ऑटो शेयरों में जोरदार खरीदारी

  • निफ्टी ऑटो में 1% से ज्यादा की तेजी

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो 2% से ज्यादा चढ़े

निफ्टी डिफेंस में 1% से ज्यादा की तेजी

मुंबई में जारी रहेगी बारिश: मौसम विभाग

मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में अगले 3-4 घंटों के दौरान बारिश जारी रहेगी.

स्पाइसजेट 4% से ज्यादा चढ़ा

अधिकतर फर्टिलाइजर शेयरों में तेजी

एटर्नल का शेयर 4% से ज्यादा टूटा

  • 227.92 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा

  • FTSE और MSCI ने कंपनी के वेटेज में कटौती की है

बैंकिंग शेयरों में तेजी

  • ICICI बैंक 1% से ज्यादा चढ़ा

  • SBI, PNB के शेयर में भी उछाल

IT शेयरों में जोरदार तेजी

  • टेक महिंद्रा का शेयर डेढ़ परसेंट चढ़ा

  • HCL टेक, विप्रो में करीब 1% का उछाल

ऑटो शेयरों में उछाल

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा में ढाई परसेंट से ज्यादा की तेजी

  • टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो के शेयर भी चढ़े

अदाणी ग्रुप के शेयरों में अच्छी तेजी

  • अदाणी पावर में 2% से ज्यादा का उछाल

  • अदाणी ग्रीन, अदाणी टोटल गैस के शेयर भी चढ़े

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

बाजार में तेजी

सेंसेक्स 0.71% चढ़कर 82,299 पर कारोबार कर रहा है.

निफ्टी 0.70% चढ़कर 25,026 पर कारोबार कर रहा है.

देवयानी इंटरनेशनल पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 209 रुपये किया

  • BUY रेटिंग

  • मार्जिन में सुधार की उम्मीद

  • कंज्यूमर सेंटिमेंट बढ़ने से QSR को सबसे अधिक फायदे का अनुमान

अशोक लेलैंड पर नोमुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 275 रुपये किया

  • BUY रेटिंग

  • Q4FY25 EBITDA अनुमान के मुताबिक

  • ग्रॉस मार्जिन में सुधार

अशोक लेलैंड पर मैक्वायरी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 234 रुपये

  • NEUTRAL रेटिंग

  • उम्मीद से बेहतर मार्जिन

  • डिमांड में सुधार से फायदा हो सकता है

JSW स्टील पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,000 रुपये

  • EQUALWEIGHT रेटिंग

  • Q4 नतीजे अनुमान के मुताबिक

  • स्टैंडअलोन EBITDA अनुमान से 5% कम रहा

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 98.97 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.51% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.46% चढ़कर $65.08/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹6,450 करोड़ की बिकवाली और DIIs ने की ₹9,096 करोड़ की खरीदारी
2 FIIs ने ₹4,663 करोड़ और DIIs ने की ₹7,912 करोड़ की खरीदारी
3 वित्त मंत्रालय ने पेश किया इकोनाॅमिक रिव्‍यू, एयर इंडिया ने तेल अवीव की उड़ानें रद्द कीं
4 FIIs ने की ₹5,045 करोड़ की बिकवाली, DIIs ने की ₹3,715 करोड़ की खरीदारी
5 FIIs ने ₹2,202 करोड़, DIIs ने की ₹684 करोड़ की खरीदारी