FIIs ने 541 करोड़ रुपये की बिकवाली की, 31 मई तक केरल पहुंचेगा मॉनसून

भारतीय शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर से फिसलकर बंद हुए.

Source: Canva
LIVE FEED

NALCO Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा बढ़ा, 495 करोड़ से बढ़कर 997 करोड़ रुपये

  • आय 2.5% घटी, 3,671 करोड़ से घटकर 3,579 करोड़ रुपये

  • EBITDA 44.4% बढ़ा, 767 करोड़ से बढ़कर 1,108 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 20.9% से बढ़कर 30.9%

NMDC Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

मुनाफा 37.8% घटा, 2,272 करोड़ से घटकर 1,413 करोड़ रुपये

आय 10.9% बढ़ी, 5,851 करोड़ से बढ़कर 6,489 करोड़ रुपये

EBITDA 2.8% घटा, 2,162 करोड़ से घटकर 2,102 करोड़ रुपये

मार्जिन 37% से घटकर 32.4%

एशियन पेंट

  • सिंगापुर स्थित कंपनी APIPL ने SCIB में 34.42 करोड़ रुपये में 24.3% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किया

  • अधिग्रहण के बाद APIPL के पास SCIB में 85.6% हिस्सेदारी होगी

Exchange Filing

विपक्ष हारने के बाद EC, EVM को जिम्मेदार ठहराएगा: सीतारमण

NDTV प्रॉफिट हिंदी पर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि

  • मोदी सरकार को तीसरी बार भी जनादेश मिलेगा

  • PM मोदी बड़ी बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे

  • विपक्ष की टिप्पणियों से लग रहा है कि वो हार रहा है

  • विपक्ष, PM की जीत को नकारने की कोशिश कर सकता है

  • विपक्ष हारने के बाद EC, EVM को जिम्मेदार ठहराएगा

  • रेवड़ियों और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों में फर्क है

  • 3,4 राज्यों ने बड़े-बड़े वादे किए, इसके लिए भारी कर्ज ले रहे हैं

  • केंद्र का पैसा राज्यों के गलत फैसलों पर नहीं खर्च किया जा सकता

AWFIS स्पेस IPO अपडेट

  • ओवरआल सब्सक्रिप्शन: 108.56 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन: 129.81 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन : 54.58 गुना

  • QIB सब्सक्रिप्शन: 116.95 गुना

Source: BSE

LIC Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 2.5% बढ़ा, 13,428 करोड़ से बढ़कर 13,763 करोड़ रुपये

  • नेट प्रीमियम इनकम 15.6% बढ़ी, 1.32 लाख करोड़ से बढ़कर 1.52 लाख करोड़ रुपये

बोर्ड ने 6 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का किया ऐलान

ZF कमर्शियल व्हीकल

ग्लोबल मोबिलिटी डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए IIT मद्रास के साथ समझौता किया.

Exchange Filing

ELGI इक्विपमेंट्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 55.2% घटा, 170 करोड़ से घटकर 76 करोड़ रुपये

  • आय 3.6% बढ़ी, 836 करोड़ से बढ़कर 866 करोड़ रुपये

  • EBITDA 1.7% घटा, 127 करोड़ से घटकर 125 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 15.2% से घटकर 14.5%

सुमिटोमो केमिकल्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 52.4% बढ़ा, 72 करोड़ से बढ़कर 110 करोड़ रुपये

  • आय 3.5% बढ़ी, 652 करोड़ से बढ़कर 674 करोड़ रुपये

  • EBITDA 73.9% बढ़ा, 81 करोड़ से बढ़कर 140 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 12.4% से बढ़कर 20.8%

GMDC Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 53.2% घटा, 442 करोड़ से घटकर 207 करोड़ रुपये

  • आय 20.8% घटी, 948 करोड़ से घटकर 751 करोड़ रुपये

  • EBITDA 47.3% घटा, 390 करोड़ से घटकर 205 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 41.1% से घटकर 27.4%

एस्ट्राजेनेका फार्मा Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 17 करोड़ से बढ़कर 39 करोड़ रुपये

  • आय 34.6% बढ़ी, 285 करोड़ से बढ़कर 383 करोड़ रुपये

  • EBITDA 17.6% घटा, 60 करोड़ से घटकर 49 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 21% से घटकर 12.9%

FIIs ने की बिकवाली

  • सोमवार को FIIs ने 541 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 923 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

31 मई तक केरल पहुंचेगा मॉनसून: IMD

  • दक्षिण-पश्चिम मॉनसून केरल में 31 मई तक पहुंचने की उम्मीद

  • उत्तर-पश्चिमी भारत में जून में तापमान ज्यादा रहने का अनुमान

  • उत्तर-पश्चिम, मध्य भारत में जून में सामान्य से कम बारिश का अनुमान

  • दक्षिण और मध्य भारत में जून में सामान्य से ज्यादा बारिश का अनुमान

IMD ने मौसम का दूसरा पूर्वानुमान जारी किया

  • 30 मई के बाद हीट वेव में कमी देखने को मिलेगी

  • उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 3 दिन तक भयंकर हीटवेव

  • मंगलवार तक उत्तर-पूर्वी भारत में जोरदार बारिश का अनुमान

  • अल-नीनो की स्थिति अब न्यूट्रल हो रही है

ल्यूमैक्स ऑटो टेक Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 24 करोड़ से बढ़कर 51 करोड़ रुपये

  • आय 53.5% बढ़ी, 493 करोड़ से बढ़कर 757 करोड़ रुपये

  • EBITDA 62.2% बढ़ा, 57 करोड़ से बढ़कर 92 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 11.5% से बढ़कर 12.1%

नैटको फार्मा Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 40.1% बढ़ा, 276 करोड़ से बढ़कर 386 करोड़ रुपये

  • आय 19% बढ़ी, 898 करोड़ से बढ़कर 1,068 करोड़ रुपये

  • EBITDA 46.7% बढ़ा, 339 करोड़ से बढ़कर 497 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 37.8% से बढ़कर 46.6%

लक्ष्मी मशीन Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 29.9% घटा, 94 करोड़ से घटकर 66 करोड़ रुपये

  • आय 25.5% घटी, 1,303 करोड़ से घटकर 971 करोड़ रुपये

  • EBITDA 37.9% घटा, 118 करोड़ से घटकर 73 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 9.1% से घटकर 7.6%

बोर्ड ने 75 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का किया ऐलान

अदाणी एनर्जी जुटाएगी 12,500 करोड़ रुपये तक का फंड

  • अदाणी एनर्जी के बोर्ड ने 12,500 करोड़ रुपये तक के फंड जुटाने को मंजूरी दी

  • फंड QIP या किसी दूसरे तरीके के जरिए जुटाया जाएगा

Source: Exchange Filing

रुपया कमजोर होकर बंद

सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे कमजोर होकर 83.14 रुपये पर बंद हुआ.

शुक्रवार को ये 83.09 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

रिकॉर्ड हाई से फिसला बाजार

भारतीय शेयर बाजार कारोबारी हफ्ते के पहले दिन रिकॉर्ड स्तर से फिसलकर बंद हुए.

सेंसेक्स 0.03% या 20 अंक टूटकर 75,391 पर बंद हुआ. इसके 13 शेयरों में खरीदारी और 17 में बिकवाली रही.

Source: BSE

निफ्टी 0.11% या 25 अंक टूटकर 22,933 पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 29 में बिकवाली रही.

Source: NSE

बाजार में ऊपरी स्तर से दबाव

भारतीय शेयर बाजार में ऊपरी स्तर से दबाव नजर आ रहा है. सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से करीब 600 अंक लुढ़का. ये टूटकर 75,404.82 के निचले स्तर तक पहुंचा. इसके पहले सेंसेक्स ने 76,009.68 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया था.

Source: BSE

निफ्टी ऊपरी स्तरों से करीब 180 अंक टूटकर 22,932 के निचले स्तर तक पहुंचा. इसके पहले निफ्टी ने 23,110.80 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया था.

Source: NSE

लैंडमार्क कार्स 6 महीने के निचले स्तर पर

Source: NSE

DCM श्रीराम Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 4.3% घटकर 512 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 22.5% बढ़कर 39 करोड़ रुपये

  • EBITDA 18.1% बढ़कर 69 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 10.9% से बढ़कर 13.5%

Source: Exchange filing

PFC रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Source: NSE

IPO अपडेट

Awfis स्पेस सॉल्यूशंस लिमिटेड: सब्सक्रिप्शन का आखिरी दिन

(दोपहर 2.25 बजे तक)

  • ओवरऑल सब्सक्रिप्शन: 62.08 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन: 94.65 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 42.43 गुना

  • QIB सब्सक्रिप्शन: 52.87 गुना

Source: BSE

इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 12.2% बढ़ा, 36 करोड़ से बढ़कर 41 करोड़ रुपये

  • आय 14.8% बढ़ी, 1,328 करोड़ से बढ़कर 1,524 करोड़ रुपये

  • EBITDA 18.4% बढ़ा, 91 करोड़ से बढ़कर 108 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 6.8% से बढ़कर 7.1%

एक्सिस बैंक रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा

रिकॉर्ड ऊंचाई पर REC

HBL पावर सिस्टम्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 134% बढ़ा, 35 करोड़ से बढ़कर 81 करोड़ रुपये

  • आय 52% बढ़ी, 403 करोड़ से बढ़कर 610 करोड़ रुपये

  • EBITDA 194% बढ़ा, 45 करोड़ से बढ़कर 132 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 11.1% से बढ़कर 21.6%

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को मजबूत कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.64% चढ़कर 75,889 पर कारोबार कर रहा है. इसके 26 शेयरों में खरीदारी और 4 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.52% चढ़कर 23,076 पर कारोबार कर रहा है. इसके 34 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली है.

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. निफ्टी बैंक में 1.29% की तेजी है. PSU बैंक 1.28% चढ़ा. वहीं रियल्टी में 0.96% की तेजी है.

2 साल की ऊंचाई पर India VIX

सेंसेक्स 76,000 के पार

  • 570 से ज्यादा अंकों की तेजी

  • 76,001.73 की ऊंचाई पर पहुंचा

रिकॉर्ड स्तर पर BSE 100

रिकॉर्ड ऊंचाई पर सुप्रीम इंडस्ट्रीज

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी स्मॉलकैप 250

एलन मस्क की xAI जुटाएगी 6 बिलियन डॉलर

एलन मस्क की xAI ने 6 बिलियन डॉलर के सीरीज B फंडिंग राउंड का ऐलान किया

Source: Bloomberg

कोलकाता एयरपोर्ट पर हवाई सेवाएं दोबारा शुरू

  • कोलकाता एयरपोर्ट पर हवाई सेवाएं 21 घंटे के बाद दोबारा शुरू

  • साइक्‍लोन 'रेमल' के चलते निलंबित की गईं थीं

Source: PTI

पावर ग्रिड पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 364 रुपये किया

  • 13% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • 15,000 करोड़ रुपये की FY25 कैपेक्स गाइडेंस अनुमान के मुताबिक

  • ट्रांसमिशन कैपेक्स साइज में सुधार

  • TBCBs में मार्केट शेयर 65% पर मौजूद

  • FY25/FY26 EPS अनुमान में 4%/3% बदलाव

रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा शोभा

  • 2093.7 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

  • शेयर में 5% से ज्यादा की तेजी

रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला Bosch

  • 32229.5 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा था

  • अभी शेयर में 2% से ज्यादा की तेजी

8 साल की ऊंचाई पर ग्लेनमार्क फार्मा

  • शेयर में करीब 6.5% की तेजी

  • 1123.9 रुपये की ऊंचाई पर पहुंचा

BSE खरीदेगा एशिया इंडेक्स प्राइवेट में 50% हिस्सेदारी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने जानकारी दी कि कंपनी एशिया इंडेक्स प्राइवेट में बकाया 50% हिस्सेदारी खरीदेगी.

कंपनी ये हिस्सेदारी SPDJ सिंगापुरा Pte लिमिटेड से खरीदेगी.

इसके बाद एशिया इंडेक्स प्राइवेट BSE की 100% ओन्ड सब्सिडियरी बन जाएगी

Source: Exchange filing

रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला NTPC शेयर

Source: NSE

सुजलोन एनर्जी की NDTV Profit से बातचीत

सुजलोन एनर्जी ने NDTV Profit से बातचीत में कहा,

  • अगले 2 वित्त वर्ष में मौजूदा ऑर्डर बुक पूरी करने का अनुमान

  • मौजूदा ऑर्डर बुका का रेवेन्यू पोटेंशियल 19,800 करोड़ रुपये

  • वित्त वर्ष के दूसरी छमाही में ज्यादा ऑर्डर बुक पूरी होने का अनुमान

  • FY25 में भारत में 4.5-5.0 GW इंस्टॉलेशन करने का अनुमान

  • अगले 6-9 महीने में सुजलोन ग्लोबल सर्विसेज का मर्जर पूरा होगा

  • SGEL मर्जर से कॉन्ट्रैक्ट्स में मदद होगी, इंटर कंपनी ट्रांजैक्शन खत्म होंगे

RVNL शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) का शेयर सोमवार को 399.90 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.

इंट्राडे में ये 7.93% चढ़कर इस ऊंचाई पर पहुंचा है.

फिलहाल, ये 3.87% चढ़कर 384.85 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

NTPC पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 445 रुपये किया

  • 19% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q4 नतीजे ब्रोकरेज अनुमान के मुताबिक

  • मैनेजमेंट की FY25-27 के दौरान 22.5 गीगावॉट कैपेसिटी बढ़ोतरी की गाइडेंस

  • अगले दशक में NTPC का सबसे बड़ी RE भारतीय कंपनियों में शामिल होने का विश्वास

पावर ग्रिड पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 370 रुपये किया

  • BUY रेटिंग

  • FY25E-26E PAT में हल्का बदलाव

  • कैपेक्स, कैपिटाइजेशन में बढ़ोतरी

  • स्मार्ट मीटरिंग से फायदा

नजारा टेक में निचले स्तरों से रिकवरी

  • कंपनी की प्रोमोटर Mitter Infotech ने ब्लॉक ट्रेड में मौजूदा निवेशक प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट को बेची 6.38% हिस्सेदारी

  • शेयर में करीब 1% तेजी

GMR एयरपोर्ट्स पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 100 रुपये

  • BUY रेटिंग

  • 5 साल में 3 गुना EBITDA की उम्मीद

  • यूटिलिटी से रिटेल खपत की ओर बढ़ रही

  • मजबूत एयर ट्रैफिक ग्रोथ

रिकॉर्ड ऊंचाई पर कोचीन शिपयार्ड

  • शेयर में 3.5% से ज्यादा की तेजी

  • इंट्राडे में 2,100 रुपये की ऊंचाई पर पहुंचा

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 732 रुपये किया

  • 8.2% अपसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • भारतीय ऑपरेशंस में उम्मीद से बेहतर EBITDA

  • FY25e/26e कंसोलिडेटिड EBITDA में 8%/5% बढ़ोतरी

  • FY25 में मुनाफा ज्यादा रहने की उम्मीद

होनासा कंज्यूमर पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 540 रुपये किया

  • 26% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • GT डिस्ट्रीब्यूशन में ट्रांजिशन का असर करीबी अवधि में जारी रहने की उम्मीद

  • अर्निंग्स ग्रोथ, मार्केट शेयर में मजबूत बढ़ोतरी की उम्मीद

अशोक लीलैंड पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 245 रुपये

  • 16% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • मार्जिन अनुमान से बेहतर, FY25 CV आउटलुक पॉजिटिव

  • डिमांड में बढ़ोतरी से CV में ग्रोथ

  • कम डिस्काउंट, लागत में नियंत्रण से डबल डिजिट EBITDA मार्जिन की उम्मीद

  • FY25E/FY26E EPS में 7%/6% बढ़ोतरी

निफ्टी 500 नई ऊंचाई पर पहुंचा

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी मिडकैप 100

निफ्टी रियल्टी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी 100

निफ्टी 200 रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

रिकॉर्ड हाई पर निफ्टी मिडकैप 150

ज्यादातर फार्मा शेयरों में तेजी

  • डिवीज लैब में करीब 5% की तेजी

  • टॉरेंट फार्मा में 5% से ज्यादा की तेजी

  • ग्लेनमार्क में 4.5% से ज्यादा की तेजी

  • नैटको फार्मा में करीब 1% की तेजी

अदाणी पोर्ट्स में 3% से ज्यादा की तेजी

BSE सेंसेक्स में शामिल होने के बाद आया उछाल

सेंसेक्स और निफ्टी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले

भारतीय शेयर बाजार में मजबूत कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.32% चढ़कर 75,655 पर कारोबार कर रहा है. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 23 में बिकवाली है. 2 शेयरों में कोई बदलाव नहीं

निफ्टी 0.24% चढ़कर 23,012 पर कारोबार कर रहा है. इसके 34 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली है.

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. रियल्टी में 1.04% की तेजी दिखी. मेटल 0.53% चढ़ा. फार्मा में 0.5% की तेजी है.

प्री-ओपन में बाजार चढ़ा

भारतीय शेयर बाजार सोमवार को प्री-ओपन में मजबूत नजर आया

  • सेंसेक्स 0.32% या 245 अंक चढ़कर 75,655 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.36% या 81.85 अंक चढ़कर 23,039 पर पहुंचा

Source: Exchanges

एक्साइड इंडस्ट्रीज पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 430 रुपये

  • 9% डाउनसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस अनुमान से बेहतर

  • ज्यादा बेस की वजह से इंडस्ट्रीयल डिवीजन में डबल डिजिट ग्रोथ

  • हाल ही में बढ़ोतरी से शेयर 25x FY26E EPS पर मौजूद

अशोक लीलैंड पर एमके की राय

  • शेयर को अपग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस 250 रुपये

  • 18% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY25 के लिए पॉजिटिव गाइडेंस

  • CV OEMs के लिए मार्जिन में बढ़ोतरी बनी रहेगी

  • शेयर की कीमत में 21% बढ़ोतरी के बावजूद सबसे कम महंगे OEMs में से एक

NTPC पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 467 रुपये किया

  • 24.7% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • भारतीय इलेक्ट्रिक यूटिलिटीज में टॉप पिक

  • 15.2 गीगावॉट थर्मल कैपेसिटी को ऑर्डर करने की योजना

  • ऑपरेशनल मुद्दों की वजह से रिन्यूएबल कैपेसिटी जुड़ने में सुस्ती

  • कंपनी की FY25/FY26/FY27 में 3GW/5GW/8GW जोड़ने की योजना

डिवीज लैब्स पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3900 रुपये

  • 5% डाउनसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • 4QFY24 में अर्निंग्स अनुमान से बेहतर

  • कस्टम सिन्थेसिस बिजनेस में रिवाइवल

  • FY25/FY26 के लिए अर्निंग्स अनुमान में 3% बढ़ोतरी

  • बेहतर डिमांड, नए टेक्नोलॉजी से फायदा

एशियाई बाजार में तेजी

अमेरिकी बाजार में तेजी

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए

  • डाओ जोंस 0.01% चढ़कर 39,069.59 पर बंद

  • S&P 0.70% चढ़कर 5,304.72 पर बंद

  • नैस्डेक 1.10% चढ़कर 16,920.79 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.72 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.46% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.16% चढ़कर $82.25/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रू़ड 0.21% चढ़कर $77.88/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 Gold at record high: नई ऊंचाई पर सोना, MCX पर दाम 76,000 रुपये पहुंचा, क्या तेजी आगे भी जारी रहेगी?
2 5 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंची रिटेल महंगाई, जून में औद्योगिक उत्पादन 4.2% बढ़ा
3 FIIs ने 3,310 करोड़ रुपये की बिकवाली की, भारत का फॉरेक्स रिजर्व घटा