वित्त मंत्रालय ने पेश किया इकोनाॅमिक रिव्‍यू, एयर इंडिया ने तेल अवीव की उड़ानें रद्द कीं

मंगलवार को शेयर बाजार में कमजोर कारोबार देखने को मिला.

Source: Envato
LIVE FEED

डीसीएक्स सिस्टम Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 37.2% कम हुआ, 33 करोड़ रुपये से कम होकर 20.7 करोड़ रुपये

  • आय 26.3% कम हुई, 746 करोड़ रुपये से गिरकर 550 करोड़ रुपये

  • EBITDA में 73% की गिरावट, 37.9 करोड़ रुपये से गिरकर 10.2 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 5.1% से कम होकर 1.9%

ITI Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • नेट लॉस 4.4 करोड़ रुपये का हुआ

  • आय 73.9% बढ़ी, 601 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,046 करोड़ रुपये

  • EBITDA में 28.2 करोड़ रुपये का लॉस हुआ

HDFC बैंक की सब्सिडियरी HDB फाइनेंशियल के IPO को जल्द मिल सकती है हरी झंडी

  • SEBI से IPO को लेकर इसी हफ्ते मंजूरी मिलने की संभावना

  • HDB फाइनेंशियल में HDFC बैंक की 94.6% हिस्सेदारी

  • RBI ने बड़े NBFCs को सितंबर 2025 तक लिस्ट होने का निर्देश दिया है

  • प्राइवेट मार्केट में शेयरों की भारी ट्रेडिंग पर SEBI ने जताई थी चिंता

  • IPO से जुटाई गई राशि टियर-वन कैपिटल बढ़ाने और बिजनेस ग्रोथ में लगाई जाएगी

  • लिस्टिंग के बाद भी HDFC Bank की सब्सिडियरी बनी रहेगी HDB Financial

Sources to NDTV Profit

ट्रंप प्रशासन ने कोविड वैक्सीन पर लिया बड़ा फैसला

अमेरिका में ट्रंप प्रशासन ने स्वस्थ बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए कोविड वैक्सीन को CDC कीवैक्‍सीनेशन सिफारिश सूची से हटा दिया है.

स्वास्थ्य सेवा सचिव रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर ने X पोस्‍ट में ये जानकारी दी.

उन्‍होंने कहा, 'ये एक समझदारी भरा फैसला है और वैज्ञानिक दृष्टि से भी सही है.'

कैनेडी जूनियर ने राष्‍ट्रपति ट्रंप का 'Make America Healthy Again' संकल्‍प भी दोहराया.

BAT बेचेगी अपनी हिस्सेदारी

BAT 28 मई को ब्लॉक के माध्यम से 2.3% हिस्सेदारी बेचेगी

ऑफर मूल्य – 400 रुपये – CMP से 8% की छूट पर

ऑफर का आकार – 11600 करोड़ रुपये

-सोर्स

DRDO ने क्‍वांटम टेक्‍नोलॉजी रिसर्च सेंटर का शुभारंभ किया

  • दिल्ली के मेटकाफ हाउस में DRDO ने क्वांटम टेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर (QTRC) का उद्घाटन किया

  • ये केंद्र भारत की रक्षा और रणनीतिक जरूरतों के लिए देसी क्वांटम क्षमताओं को बढ़ाएगा

  • यहां सिंगल फोटोन सोर्स, अल्ट्रा-स्मॉल एटॉमिक क्लॉक और क्वांटम की डिस्ट्रीब्यूशन जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम होगा

  • GPS न होने की स्थिति में भी सटीक टाइमिंग देने वाली तकनीक तैयार की जा रही है

  • क्वांटम कम्युनिकेशन से भविष्य में अल्ट्रा-सिक्योर डिफेंस नेटवर्क बनेंगे

  • SSPL और SAG जैसी DRDO लैब इस मिशन में अहम भूमिका निभा रही हैं

Alert: DRDO भारत को क्वांटम सुपरपावर बनाने के लिए मिशन मोड में काम कर रहा है.

Source: PIB

त्रिवेणी इंजीनियरिंग Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 13.6% बढ़ा, 161 करोड़ रुपये से बढ़कर 183 करोड़ रुपये

  • आय 24.4% बढ़ी, 1,302 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,629 करोड़ रुपये

  • EBITDA में 25.5% इजाफा, 246 करोड़ रुपये से बढ़कर 308 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 18.8% से बढ़कर 19%

  • कंपनी ने 2.5 रुपये/शेयर का किया ऐलान

इकोनॉमिक रिव्‍यू अप्रैल 2025

  • भारत दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ने वाला देश बना हुआ है, और वैश्विक देशों के मुकाबले सबसे कम आर्थिक गिरावट भारत में देखी गई है.

  • सरकार का पूंजीगत खर्च (कैपेक्स), प्रत्यक्ष करों में राहत और RBI द्वारा ब्याज दरों में कटौती से मांग और निवेश को बढ़ावा मिल रहा है

  • निजी खपत में मजबूती और ग्रामीण मांग में सुधार देखने को मिल रहा है

  • सेवा क्षेत्र से होने वाले निर्यात अच्छे बने हुए हैं, जो माल (मर्चेंडाइज) निर्यात में आई कमजोरी की भरपाई कर रहे हैं

  • रुपये की स्थिरता और मजबूत विदेशी मुद्रा भंडार वैश्विक अस्थिरता के बीच भारत को सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं

  • महंगाई को लेकर नजरिया सकारात्मक है- कम कोर इन्फ्लेशन, घटती खाद्य वस्तुओं की कीमतें और सामान्य से बेहतर मानसून के अनुमान से राहत की उम्मीद

  • अगर भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौता सफल होता है तो इससे निर्यात की संभावनाएं काफी बढ़ सकती हैं

  • हालांकि, अमेरिका-चीन के टैरिफ विराम और अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग डाउनग्रेड जैसी वैश्विक अनिश्चितताएं अब भी बनी हुई हैं

  • इन वैश्विक जोखिमों का असर 2025 के अंत में निवेशकों के भरोसे और पूंजी प्रवाह पर पड़ सकता है

  • फिर भी भारत लंबी अवधि के विदेशी निवेश (FDI) के लिए एक आकर्षक डेस्टिनेशन बना हुआ है

Source: Finance Ministry

एयर इंडिया की उड़ानें तेल अवीव के लिए रद्द

इजराइल की राजधानी तेल अवीव के लिए एयर इंडिया की उड़ानें 19 जून तक निलंबित रहेंगी.

महाराष्ट्र से 66 नए कोविड मामले सामने आए

  • मुंबई-31

  • पुणे-18

  • ठाणे-7

  • नवी मुंबई, पनवेल-7

  • सांगली-1

  • नागपुर-2

  • आज तक सक्रिय मामले -325

  • जनवरी से अब तक कुल पॉजिटिव मामले-435

  • जनवरी से अब तक मुंबई में कुल मामलों की संख्या-316

    (जनवरी-1, फरवरी-1, मार्च-0, अप्रैल-4, मई-310)

  • आज तक 106 मरीज ठीक हो चुके हैं, सभी केस हल्के लक्षण वाले हैं.

बॉश Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 1.9% कम हुआ, 564 करोड़ रुपये से कम होकर 554 करोड़ रुपये

  • आय 16% बढ़ी, 4,233 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,911 करोड़ रुपये

  • EBITDA 16% कम हुआ, 647 करोड़ रुपये से घटकर 557 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 13.2%

  • कंपनी ने 512 रुपये/शेयर का किया ऐलान

P&G हाइजीन Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 1% बढ़ा, 154 करोड़ रुपये से बढ़कर 156 करोड़ रुपये

  • आय 1% बढ़ी, 1,002 करोड़ रुपये से बढ़कर 992 करोड़ रुपये

  • EBITDA 18.5% कम हुआ, 257 करोड़ रुपये से घटकर 210 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 25.7% से घटकर 21.1%

  • कंपनी ने 65 रुपये/शेयर का किया ऐलान

अमेरिकी बाजार का अपडेट

  • S&P 500 में 1.2% का इजाफा

  • नैस्डैक 100 में 1.5% की बढ़ोतरी

  • डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.8% की वृद्धि

  • ब्लूमबर्ग डॉलर स्पॉट इंडेक्स में 0.2% की वृद्धि

  • बिटकॉइन में 0.9% का इजाफा होकर $110,642.5 पर पहुंचा

  • 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड में चार बेसिस प्वाइंट की गिरावट

  • वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड में 0.7% की गिरावट

  • स्पॉट गोल्ड में 1.4% की गिरावट

DIIs ने की ₹10,105 करोड़ की खरीदारी

  • FIIs ने ₹348.5 करोड़ की खरीदारी की

  • DIIs ने की ₹10,105 करोड़ की खरीदारी

LIC Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 38% बढ़ा, 13,782 करोड़ रुपये से बढ़कर 19,039 करोड़ रुपये

  • PAT 40,675 करोड़ रुपये से बढ़कर 48.151 करोड़ रुपये

  • सॉल्वेंसी रेश्यो 1.98% से बढ़कर 2.11%

  • नेट प्रीमियम इनकम 3.2% घटी, 1,52,767 करोड़ रुपये से घटकर 1,47,917 करोड़ रुपये

  • कंपनी ने 12 रुपये/शेयर के अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलान

मुख्यमंत्री फडणवीस ने 'बायोयुग ऑन व्हील्स' का किया शुभारंभ

  • बायोयुग हमें स्थिरता के पहलू में महत्वपूर्ण रूप से मदद कर सकता है

  • 50% प्लास्टिक सिंगल यूज प्लास्टिक है, जबकि कई राज्यों ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया है

  • खुशी है कि PLA बायोडिग्रेडेबल सिंगल यूज प्लास्टिक का हल निकाल रहा है

  • हमारी समस्या ये है कि शुगर इंडस्ट्री की समस्याओं का समाधान कैसे किया जाए

  • सरकारी नीतियों ने शुगर इंडस्ट्री की समस्याओं को हल करने में मदद की है

  • PLA यूनिट शुगर इंडस्ट्री की एक बड़ी समस्या 'एक्सेस प्रोडक्शन' का समाधान करेगी

हिंदुस्तान कॉपर Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 50.6% बढ़ा, 124 करोड़ रुपये से बढ़कर 187 करोड़ रुपये

  • आय 29.4% बढ़ी, 565 करोड़ रुपये से बढ़कर 731 करोड़ रुपये

  • EBITDA 18% बढ़ा, 226 करोड़ रुपये से बढ़कर 267 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 40% से घटकर 36.5%

जेके लक्ष्मी सीमेंट Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 17% बढ़ा, 157 करोड़ रुपये से बढ़कर 184 करोड़ रुपये

  • आय 6.6% बढ़ी, 1,781 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,898 करोड़ रुपये

  • EBITDA 4.4% बढ़ा, 337 करोड़ रुपये से बढ़कर 351 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 19% से घटकर 18.5%

  • कंपनी ने 6.5/शेयर डिविडेंड का किया ऐलान

इन्सोलेशन एनर्जी लिमिटेड (INA सोलर) FY25 (कंसो.)

  • आय 737.17 करोड़ रुपये से बढ़कर 1333.76 करोड़ रुपये

  • ग्रॉस मार्जिन ₹124.33 करोड़ से 86.44% बढ़कर ₹231.79 करोड़

  • EBITDA ₹84.17 करोड़ से 102.35% बढ़कर ₹170.32 करोड़

  • अर्निंग प्रति शेयर 2.66 रुपये से 123.68% बढ़कर 5.95 रुपये रहा

  • प्रॉफिट आफ्टर टैक्‍स (PAT) ₹55.47 करोड़ से 127.50% बढ़कर ₹126.19 करोड़

Source: PTI

ITR फाइल करने की डेडलाइन बढ़ी

CBDT ने इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख को 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 कर दिया है.

इस साल मॉनसून में सामान्य से ज्यादा बारिश की उम्मीद: मौसम विभाग

भारतीय मौसम विभाग ने कहा,

  • दक्षिण-पूर्वी मॉनसून सीजन के दौरान सामान्य से ज्यादा बारिश की उम्मीद

  • लंबी अवधि की 106% बारिश तक की उम्मीद

भारत डायनेमिक्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 5.5% घटा, 289 करोड़ रुपये से घटकर 273 करोड़ रुपये

  • आय 854 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,777 करोड़ रुपये

  • EBITDA 5.5% घटा, 316 करोड़ रुपये से घटकर 299 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 37% से घटकर 16.8%

शेयर बाजार में आज

  • निफ्टी, सेंसेक्स दो दिनों की तेजी के बाद गिरे

  • अल्ट्राटेक सीमेंट और ITC निफ्टी में लूजर्स

  • निफ्टी मिडकैप 150 में उछाल, क्रॉपसाइंस और हिताची एनर्जी टॉप गेनर्स

  • निफ्टी स्मॉलकैप 250 फ्लैट बंद, ITI और TV18 ब्रॉडकास्ट टॉप गेनर्स

  • निफ्टी FMCG में सबसे ज्यादा बिकवाली, ITC और यूनाइटेड स्पिरिट्स टॉप लूजर्स

  • निफ्टी फार्मा में लगातार दूसरे दिन तेजी

  • निफ्टी मीडिया में चार दिन की तेजी पर लगा ब्रेक

  • निफ्टी बैंक, मेटल, ऑयल एंड गैस, फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑटो, IT, FMCG में दो दिन की तेजी पर लगा ब्रेक

बाजार भारी गिरावट के साथ बंद

  • सेंसेक्स 0.76% या 625 अंक गिरकर 81,552 पर बंद हुआ.

  • निफ्टी 0.70% या 175 अंक गिरकर 24,826 पर बंद हुआ.

मिंडा कॉर्प के लिए आई अपडेट

  • 1 अगस्त से 3 साल के लिए अशोक मिंडा को चेयरमैन और ग्रुप सीईओ के रूप में फिर से नियुक्त किया गया

  • 5 नवंबर से 5 साल के लिए आकाश मिंडा को कार्यकारी निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त किया गया

  • 11 दिसंबर से 5 साल के लिए नरेश कुमार मोदी को कार्यकारी निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त किया गया

बीएसएनएल Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 280 करोड़ रुपये रहा, पिछले साल 849 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था

  • आय 7.8% बढ़ी, 19,330 करोड़ रुपये से बढ़कर 20,441 करोड़ रुपये

  • EBITDA 2,164 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,396 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 10.15% से बढ़कर 23.01%

गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 89% बढ़ा, 101 करोड़ रुपये से बढ़कर 191 करोड़ रुपये

  • आय 8% बढ़ी, 1,133 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,225 करोड़ रुपये

  • EBITDA 25% बढ़ा, 229 करोड़ रुपये से बढ़कर 286 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 20.2% से बढ़कर 23.3%

कंपनी ने 3 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया

NDTV PROFIT EXCLUSIVE: ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक पर महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री

  • ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक से अब तक 2,000-2,500 बसें मिल जानी चाहिए थीं

  • ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक से केवल 250 बसें ही मिली हैं

  • ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक को आधिकारिक नोटिस भेजा जाएगा

  • 'क्या ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक हमारे नोटिस का इंतजार कर रही थी?'

  • ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक का कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने और अन्य सप्लायर्स की तलाश करने के लिए कदम उठाने होंगे

  • ओलेक्ट्रा के कॉन्ट्रैक्ट के औपचारिक तौर पर रद्द होने के बाद ही ई-बसों के लिए अन्य सप्लायर्स से बात की जा सकती है

  • ई-बस डील रद्द हो गई है, जल्द ही ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक को नोटिस भेजा जाएगा

जिंदल पॉलीफिल्म कंपनी को बंद करने का नोटिस जारी

नासिक में बीते 6 दिन से सुलग रहे जिंदल पॉलीफिल्म कंपनी को बंद करने का नोटिस जारी हुआ है, इंडस्ट्रियल सेफ्टी डिपार्टमेंट ने आग की घटना को लेकर कड़ा रुख अपनाया है

  • औद्योगिक सुरक्षा विभाग ने कंपनी को बंद करने का नोटिस जारी किया

  • पिछले छह दिनों से कंपनी के प्लाटं से लगातार धुआं उठ रहा है

  • कंपनी में आग बुझाने को लेकर इंतजाम पर्याप्त नहीं पाए गए

  • केमिकल रिसाव से पर्यावरण को खतरा होने के कारण नोटिस जारी

  • ढाई साल में दूसरी बड़ी आग की घटना को सरकार ने गंभीरता से लिया

  • प्लांट में आग कैसे लगी, इसका पता अभी तक नहीं चल सका है

  • जांच पूरी होने में कम से कम तीन हफ्ते का समय लगेगा

Source: NDTV मराठी

TTK प्रेस्टीज Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 58.7 करोड़ के मुनाफे के मुकाबले 40.6 करोड़ रुपये का घाटा

  • आय 4.3% बढ़ी, 623 करोड़ रुपये से बढ़कर 650 करोड़ रुपये

  • EBITDA 33.5% घटा, 77.2 करोड़ रुपये से घटकर 51.3 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 12.4% से घटकर 7.9%

कंपनी ने 6 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया

इंफो एज Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 60.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 463 करोड़ रुपये

  • आय 14% बढ़ी, 657 करोड़ रुपये से बढ़कर 750 करोड़ रुपये

  • EBITDA 13% बढ़ा, 219 करोड़ रुपये से बढ़कर 248 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 33.4% से घटकर 33.1%

कंपनी ने 3.6 रुपये/ शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया

SEBI ने 'जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड' को रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट दिया

जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट को AMC के रूप में काम करने की मंजूरी मिली

Source: Exchange Filing

एयरबस- टाटा कर्नाटक में हेलिकॉप्टर असेंबली फैसिलिटी शुरू करेंगी

  • एयरबस और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स H125 हेलिकॉप्टर फाइनल असेंबली फैसिलिटी शुरू करेंगी

  • फैसिलिटी कर्नाटक के कोलार में शुरू होगी

  • असेंबली फैसिलिटी 500 हेलिकॉप्टर के शुरुआती ऑर्डर के साथ ऑपरेशंस शुरू करेगी

  • नई यूनिट से कर्नाटक में नौकरी के अवसर पैदा होंगे

Source - M B Patil/X

वित्त मंत्री की GST सुधारों पर इंडिया इंक से मुलाकात

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज GST सुधारों पर चर्चा करने के लिए CII से मुलाकात करेंगी

  • आज शाम 5:30 बजे बैठक होगी

  • वित्त मंत्री GST में बदलावों पर इंडस्ट्री से इनपुट मांगेगी

  • दरों के युक्तिकरण, कंपनसेशन सेस के भविष्य और GST फ्रेमवर्क में बड़े ढांचागत सुधारों पर चर्चा होगी

Sources

एटर्नल में ब्लॉक डील

एटर्नल में 12.3 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ

ओयो ने IPO के लिए बैंकों के साथ शुरू की बातचीत

  • ओयो ने IPO को लेकर एक नई कोशिश के तहत बैंकर्स के साथ चर्चा शुरू की

  • कंपनी Q4 FY26 में लिस्टिंग का लक्ष्य रख रही है

  • इन्वेस्टमेंट बैंकों के साथ शुरुआती चर्चा से IPO की वैल्युएशन $6-7 बिलियन रहने का संकेत मिला

Sources To PTI

सुप्रीम कोर्ट ने अदाणी पावर के पक्ष में सुनाया फैसला

  • सुप्रीम कोर्ट ने अपीलेट ट्रिब्यूनल के अदाणी पावर राजस्थान लिमिटेड के कंपनसेशन क्लेम करने की इजाजत देने वाले आदेश को सही ठहराया है

  • ये जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के साथ पावर पर्चेज एग्रीमेंट के तहत है

  • जस्टिस एमएम सुंद्रेश और राजेश बिंदल ने JVVNL की अपील को खारिज कर दिया

IPO अपडेट- फ्यूजन CX

  • कंपनी ने IPO के लिए DRHP फाइल किया

  • IPO में 600 करोड़ रुपये तक के शेयरों का फ्रैश इश्यू शामिल होगा

  • IPO में 400 करोड़ रुपये तक का OFS भी रहेगा

IPO अपडेट- CMPDI

  • कोल इंडिया की सब्सिडियरी CMPDI ने IPO के लिए DRHP फाइल किया

  • IDBI कैपिटल और SBI कैपिटल इश्यू के बैंकर्स होंगे

  • कोल इंडिया सब्सिडियरी CMPDI में OFS के जरिए 7.1 करोड़ शेयर बेचेगी

  • अलर्ट: CMPDI सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट है

Source: DRHP

नई लिस्टिंग: बोराना वीव्स

  • BSE पर 243 रुपये पर लिस्टिंग

  • NSE पर भी 243 रुपये पर लिस्ट हुआ

  • इश्यू प्राइस 216 रुपये था

ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक का शेयर 15% टूटा

  • महाराष्ट्र सरकार ने 5,510 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर रद्द किया है

  • शेयर में भारी गिरावट, 1,160.10 रुपये के लो पर पहुंचा

ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के लिए बड़ा झटका

  • महाराष्ट्र सरकार ने 5,510 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर रद्द किया है

  • इससे कंपनी की 10,022 इलेक्ट्रिक बसों की कुल ऑर्डर बुक आधी हो गई

  • परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा, कंपनी एक भी बस डिलीवर नहीं कर सकी

  • बसों की डिलीवरी में नाकाम रहने पर करार खत्म किया: प्रताप सरनाईक

  • जुलाई 2013 में MSRTC ने ओलेक्ट्रा को इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई का ऑर्डर दिया था

डिफेंस शेयरों में अच्छी तेजी

  • गार्डन रीच शिपबिल्डर्स में 3% से ज्यादा का उछाल

  • भारत डायनेमिक्स, मझगांव डॉक 2% से अधिक चढ़े

ITC का शेयर करीब 1% टूटा

  • 439 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा

  • अंतिम डिविडेंड के लिए एक्स-डेट आज है

इंडिगो के शेयर में 2% से ज्यादा की गिरावट

  • इंडिगो में 2.23 करोड़ शेयरों की दो बड़ी डील

  • 5.8% शेयरों का सौदा हुआ

ऑटो शेयरों में बिकवाली

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स में 1% से ज्यादा की गिरावट

  • हीरो मोटोकॉर्प, मारुति सुजुकी के शेयर भी लुढ़के

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

बाजार में गिरावट

सेंसेक्स 0.59% गिरकर 81,694 पर कारोबार कर रहा है.

निफ्टी 0.81% गिरकर 24,798 पर कारोबार कर रहा है.

JK सीमेंट पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 5,925 रुपये किया

  • BUY रेटिंग

  • मिड-कैप सीमेंट कंपनियों के बीच आउटपरफॉर्मेंस

  • FY26 के आखिर तक कंपनी 30MTPA कैप तक पहुंचेगी

फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 275 रुपये किया

  • BUY रेटिंग

  • मजबूत Q4

  • मार्जिन में अच्छी रिकवरी

ब्रेनबीज सॉल्यूशंस पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 574 रुपये

  • OVERWEIGHT रेटिंग

  • Q4 में रेवेन्यू अनुमान के मुताबिक रहा

  • मार्जिन अनुमान से कम

वरुण बेवरेजेज पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • शेयर पर कवरेज शुरू की

  • शेयर का टारगेट प्राइस 600 रुपये

  • BUY रेटिंग

  • मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 98.70 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.49% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.19% गिरकर $64.04/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹6,450 करोड़ की बिकवाली और DIIs ने की ₹9,096 करोड़ की खरीदारी
2 FIIs ने ₹4,663 करोड़ और DIIs ने की ₹7,912 करोड़ की खरीदारी
3 FIIs ने ₹136 करोड़ की खरीदारी की, DIIs ने की ₹1,746 करोड़ की खरीदारी
4 FIIs ने की ₹5,045 करोड़ की बिकवाली, DIIs ने की ₹3,715 करोड़ की खरीदारी
5 FIIs ने ₹2,202 करोड़, DIIs ने की ₹684 करोड़ की खरीदारी