निफ्टी FMCG में सबसे ज्यादा बिकवाली, ITC और यूनाइटेड स्पिरिट्स टॉप लूजर्स
निफ्टी फार्मा में लगातार दूसरे दिन तेजी
निफ्टी मीडिया में चार दिन की तेजी पर लगा ब्रेक
निफ्टी बैंक, मेटल, ऑयल एंड गैस, फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑटो, IT, FMCG में दो दिन की तेजी पर लगा ब्रेक
बाजार भारी गिरावट के साथ बंद
सेंसेक्स 0.76% या 625 अंक गिरकर 81,552 पर बंद हुआ.
निफ्टी 0.70% या 175 अंक गिरकर 24,826 पर बंद हुआ.
मिंडा कॉर्प के लिए आई अपडेट
1 अगस्त से 3 साल के लिए अशोक मिंडा को चेयरमैन और ग्रुप सीईओ के रूप में फिर से नियुक्त किया गया
5 नवंबर से 5 साल के लिए आकाश मिंडा को कार्यकारी निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त किया गया
11 दिसंबर से 5 साल के लिए नरेश कुमार मोदी को कार्यकारी निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त किया गया
बीएसएनएल Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 280 करोड़ रुपये रहा, पिछले साल 849 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था
आय 7.8% बढ़ी, 19,330 करोड़ रुपये से बढ़कर 20,441 करोड़ रुपये
EBITDA 2,164 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,396 करोड़ रुपये
मार्जिन 10.15% से बढ़कर 23.01%
गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 89% बढ़ा, 101 करोड़ रुपये से बढ़कर 191 करोड़ रुपये
आय 8% बढ़ी, 1,133 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,225 करोड़ रुपये
EBITDA 25% बढ़ा, 229 करोड़ रुपये से बढ़कर 286 करोड़ रुपये
मार्जिन 20.2% से बढ़कर 23.3%
कंपनी ने 3 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया
NDTV PROFIT EXCLUSIVE: ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक पर महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक से अब तक 2,000-2,500 बसें मिल जानी चाहिए थीं
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक से केवल 250 बसें ही मिली हैं
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक को आधिकारिक नोटिस भेजा जाएगा
'क्या ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक हमारे नोटिस का इंतजार कर रही थी?'
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक का कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने और अन्य सप्लायर्स की तलाश करने के लिए कदम उठाने होंगे
ओलेक्ट्रा के कॉन्ट्रैक्ट के औपचारिक तौर पर रद्द होने के बाद ही ई-बसों के लिए अन्य सप्लायर्स से बात की जा सकती है
ई-बस डील रद्द हो गई है, जल्द ही ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक को नोटिस भेजा जाएगा
जिंदल पॉलीफिल्म कंपनी को बंद करने का नोटिस जारी
नासिक में बीते 6 दिन से सुलग रहे जिंदल पॉलीफिल्म कंपनी को बंद करने का नोटिस जारी हुआ है, इंडस्ट्रियल सेफ्टी डिपार्टमेंट ने आग की घटना को लेकर कड़ा रुख अपनाया है
औद्योगिक सुरक्षा विभाग ने कंपनी को बंद करने का नोटिस जारी किया
पिछले छह दिनों से कंपनी के प्लाटं से लगातार धुआं उठ रहा है
कंपनी में आग बुझाने को लेकर इंतजाम पर्याप्त नहीं पाए गए
केमिकल रिसाव से पर्यावरण को खतरा होने के कारण नोटिस जारी
ढाई साल में दूसरी बड़ी आग की घटना को सरकार ने गंभीरता से लिया
प्लांट में आग कैसे लगी, इसका पता अभी तक नहीं चल सका है
जांच पूरी होने में कम से कम तीन हफ्ते का समय लगेगा
Source: NDTV मराठी
TTK प्रेस्टीज Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
58.7 करोड़ के मुनाफे के मुकाबले 40.6 करोड़ रुपये का घाटा
आय 4.3% बढ़ी, 623 करोड़ रुपये से बढ़कर 650 करोड़ रुपये
EBITDA 33.5% घटा, 77.2 करोड़ रुपये से घटकर 51.3 करोड़ रुपये
मार्जिन 12.4% से घटकर 7.9%
कंपनी ने 6 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया
इंफो एज Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 60.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 463 करोड़ रुपये
आय 14% बढ़ी, 657 करोड़ रुपये से बढ़कर 750 करोड़ रुपये
EBITDA 13% बढ़ा, 219 करोड़ रुपये से बढ़कर 248 करोड़ रुपये
मार्जिन 33.4% से घटकर 33.1%
कंपनी ने 3.6 रुपये/ शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया
SEBI ने 'जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड' को रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट दिया
जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट को AMC के रूप में काम करने की मंजूरी मिली
Source: Exchange Filing
एयरबस- टाटा कर्नाटक में हेलिकॉप्टर असेंबली फैसिलिटी शुरू करेंगी
एयरबस और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स H125 हेलिकॉप्टर फाइनल असेंबली फैसिलिटी शुरू करेंगी
फैसिलिटी कर्नाटक के कोलार में शुरू होगी
असेंबली फैसिलिटी 500 हेलिकॉप्टर के शुरुआती ऑर्डर के साथ ऑपरेशंस शुरू करेगी
नई यूनिट से कर्नाटक में नौकरी के अवसर पैदा होंगे
Source - M B Patil/X
वित्त मंत्री की GST सुधारों पर इंडिया इंक से मुलाकात
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज GST सुधारों पर चर्चा करने के लिए CII से मुलाकात करेंगी
आज शाम 5:30 बजे बैठक होगी
वित्त मंत्री GST में बदलावों पर इंडस्ट्री से इनपुट मांगेगी
दरों के युक्तिकरण, कंपनसेशन सेस के भविष्य और GST फ्रेमवर्क में बड़े ढांचागत सुधारों पर चर्चा होगी
Sources
एटर्नल में ब्लॉक डील
एटर्नल में 12.3 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ
ओयो ने IPO के लिए बैंकों के साथ शुरू की बातचीत
ओयो ने IPO को लेकर एक नई कोशिश के तहत बैंकर्स के साथ चर्चा शुरू की
कंपनी Q4 FY26 में लिस्टिंग का लक्ष्य रख रही है
इन्वेस्टमेंट बैंकों के साथ शुरुआती चर्चा से IPO की वैल्युएशन $6-7 बिलियन रहने का संकेत मिला
Sources To PTI
सुप्रीम कोर्ट ने अदाणी पावर के पक्ष में सुनाया फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने अपीलेट ट्रिब्यूनल के अदाणी पावर राजस्थान लिमिटेड के कंपनसेशन क्लेम करने की इजाजत देने वाले आदेश को सही ठहराया है
ये जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के साथ पावर पर्चेज एग्रीमेंट के तहत है
जस्टिस एमएम सुंद्रेश और राजेश बिंदल ने JVVNL की अपील को खारिज कर दिया
IPO अपडेट- फ्यूजन CX
कंपनी ने IPO के लिए DRHP फाइल किया
IPO में 600 करोड़ रुपये तक के शेयरों का फ्रैश इश्यू शामिल होगा
IPO में 400 करोड़ रुपये तक का OFS भी रहेगा
IPO अपडेट- CMPDI
कोल इंडिया की सब्सिडियरी CMPDI ने IPO के लिए DRHP फाइल किया
IDBI कैपिटल और SBI कैपिटल इश्यू के बैंकर्स होंगे
कोल इंडिया सब्सिडियरी CMPDI में OFS के जरिए 7.1 करोड़ शेयर बेचेगी
अलर्ट: CMPDI सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट है
Source: DRHP
नई लिस्टिंग: बोराना वीव्स
BSE पर 243 रुपये पर लिस्टिंग
NSE पर भी 243 रुपये पर लिस्ट हुआ
इश्यू प्राइस 216 रुपये था
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक का शेयर 15% टूटा
महाराष्ट्र सरकार ने 5,510 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर रद्द किया है
शेयर में भारी गिरावट, 1,160.10 रुपये के लो पर पहुंचा
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के लिए बड़ा झटका
महाराष्ट्र सरकार ने 5,510 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर रद्द किया है
इससे कंपनी की 10,022 इलेक्ट्रिक बसों की कुल ऑर्डर बुक आधी हो गई
परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा, कंपनी एक भी बस डिलीवर नहीं कर सकी
बसों की डिलीवरी में नाकाम रहने पर करार खत्म किया: प्रताप सरनाईक
जुलाई 2013 में MSRTC ने ओलेक्ट्रा को इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई का ऑर्डर दिया था
डिफेंस शेयरों में अच्छी तेजी
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स में 3% से ज्यादा का उछाल
भारत डायनेमिक्स, मझगांव डॉक 2% से अधिक चढ़े
ITC का शेयर करीब 1% टूटा
439 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा
अंतिम डिविडेंड के लिए एक्स-डेट आज है
इंडिगो के शेयर में 2% से ज्यादा की गिरावट
इंडिगो में 2.23 करोड़ शेयरों की दो बड़ी डील
5.8% शेयरों का सौदा हुआ
ऑटो शेयरों में बिकवाली
महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स में 1% से ज्यादा की गिरावट