FIIs ने 66 करोड़ रुपये की खरीदारी की, स्पाइसजेट को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत

भारतीय शेयर बाजार में सुस्ती नजर आई. सेंसेक्स 220 अंक टूटकर 75,170 पर और निफ्टी 44 अंक टूटकर 22,888 पर बंद हुआ.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

रफाह में 21 लोगों की मौत

रफाह में विस्थापित लोगों के लिए बने तंबुओं पर इस्राइल के हवाई हमलों में 21 लोगों की मौत.

NDTV

HDFC लाइफ

  • रंगराजन BN ने CRO पद से इस्तीफा दिया

  • खुशरू सिधवा को CRO नियुक्त किया गया

Exchange Filing

GRASIM

बिड़ला ग्रुप होल्डिंग्स ने हिस्सेदारी 19.10% से बढ़ाकर 23.18% की.

Exchange Filing

ITI Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 22.5% घटी , 775 करोड़ से बढ़कर 601 करोड़ रुपये

  • EBITDA लॉस 60.7% बढ़ा, 6 करोड़ से बढ़कर 174 करोड़ रुपये

नैस्डैक में तूफानी तेजी

  • नैस्डैक ने 17000 के लेवल को छुआ

  • IT कंपनियों के शेयर में जोरदार बढ़त

  • NVIDIA का शेयर 4% बढ़ा

मॉर्गन स्टेनली, गोल्डमैन सैक्स ने Inox विंड के शेयर खरीदे

  • प्रमोटर के हिस्सेदारी कम करने के बाद मॉर्गन स्टेनली, गोल्डमैन सैक्स ने Inox विंड के शेयर खरीदे

  • प्रमोटर Inox विंड एनर्जी ने 828.19 करोड़ रुपये में 16.87% इक्विटी बेची

  • मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर ने 2.54%, ओकोवर्ल्ड ओकोविजन क्लासिक ने 1.07% और गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) ने 0.79% इक्विटी खरीदी

अलर्ट : मार्च तक प्रमोटर के पास 38.43% शेयरहोल्डिंग थी.

Source: NSE

TCPL पैकेजिंग

TCPL पैकेजिंग चेन्नई में ग्रीनफील्ड फैसिलिटी लगाएगी.

Exchange Filing

छठे चरण में 63.37% मतदान

चुनाव आयोग के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 63.37% मतदान हुआ है.

ECI

Source : ECI

भारी बारिश ने बरपाया कहर

मिजोरम में भारी बारिश से 23 लोगों की मौत, 18 लापता.

Bloomberg

GNFC Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • मुनाफा 61.3% घटा, 336 करोड़ से घटकर 130 करोड़ रुपये

  • आय 7.1% घटी , 2,271 करोड़ से बढ़कर 2,110 करोड़ रुपये

  • EBITDA 60.7% घटा, 369 करोड़ से घटकर 145 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 16.2% से घटकर 6.9%

डॉ रेड्डीज

  • डॉ रेड्डीज ने मिलन कलावाडिया को नार्थ अमेरिका का CEO नियुक्त किया

Exchange Filing

IRCTC Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • मुनाफा 1.9% बढ़ा, 279 करोड़ से बढ़कर 284 करोड़ रुपये

  • आय 19.7% बढ़ी , 965 करोड़ से बढ़कर 1,155 करोड़ रुपये

  • EBITDA 11.7% बढ़ा, 325 करोड़ से बढ़कर 362 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 33.6% से घटकर 31.4%

हिंडवेयर होम

  • हिंडवेयर होम ने नवीन मलिक को CEO नियुक्त किया.

Exchange Filing

अमारा राजा एनर्जी Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • मुनाफा 61.3% बढ़ा, 142 करोड़ से बढ़कर 230 करोड़ रुपये

  • आय 19.5% बढ़ी , 2,433 करोड़ से बढ़कर 2,908 करोड़ रुपये

  • EBITDA 16.2% बढ़ा, 353 करोड़ से बढ़कर 410 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14.5% से बढ़कर 14.1%

आदित्य बिरला फैशन Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • नेट लॉस बढ़ा, 195 करोड़ से बढ़कर 266 करोड़ रुपये

  • आय 18.3% बढ़ी , 2,880 करोड़ से बढ़कर 3,407 करोड़ रुपये

  • EBITDA 47.1% बढ़ा, 193 करोड़ से बढ़कर 284 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 6.7% से बढ़कर 8.3%

सिंगापुर फंड्स, निप्पॉन ने टिमकेन के शेयर खरीदे

  • प्रमोटर के हिस्सेदारी कम करने के बाद सिंगापुर फंड्स, निप्पॉन इंडिया ने टिमकेन इंडिया के शेयर खरीदे

  • प्रमोटर टिमकेन सिंगापुर ने 1,956 करोड़ रुपये में 6.64% इक्विटी बेची

  • सिंगापुर सरकार ने 3.78%, निप्पॉन इंडिया MF ने 0.55% और सिंगापुर की मॉनेटरी अथॉरिटी ने 0.46% इक्विटी खरीदी

अलर्ट- मार्च तक प्रमोटर के पास 57.7% शेयरहोल्डिंग थी.

Source: BSE

सर्वोटेक पॉवर

  • Incharz ने एक्सक्लूसिव EV चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए 3ECO के साथ समझौता किया है

  • Exchange Filing

ऑयल इंडिया

  • ऑयल इंडिया ने पारंपरिक और वैकल्पिक ऊर्जा पोर्टफोलियो पर सहयोग के लिए HPCL के साथ MoU साइन किया.

Exchange Filing

ब्रिगेड एंटरप्राइजेज Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • मुनाफा बढ़ा, 63 करोड़ से बढ़कर 211 करोड़ रुपये

  • आय 19% बढ़ी , 843 करोड़ से बढ़कर 1,702 करोड़ रुपये

  • EBITDA बढ़ा, 202 करोड़ से बढ़कर 433 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 24% से बढ़कर 25.4%

मेडप्लस हेल्थ Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • मुनाफा 26.4% बढ़ा, 27 करोड़ से बढ़कर 34 करोड़ रुपये

  • आय 19% बढ़ी , 1,253 करोड़ से बढ़कर 1,490 करोड़ रुपये

  • EBITDA 29.7% बढ़ा, 82 करोड़ से बढ़कर 106 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 6.5% से बढ़कर 7.1%

NBCC इंडिया Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

मुनाफा 24.5% बढ़ा, 114 करोड़ से बढ़कर 141 करोड़ रुपये

आय 43.1% बढ़ी , 2,813 करोड़ से बढ़कर 4,025 करोड़ रुपये

EBITDA 13.3% बढ़ा, 104 करोड़ से बढ़कर 243 करोड़ रुपये

मार्जिन 3.7% से बढ़कर 6%

FIIs ने की खरीदारी

  • मंगलवार को FIIs ने 66 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • वहीं, DIIs ने 3,232 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

स्पाइसजेट को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत

दिल्ली HC ने स्पाइसजेट को दो एयरक्राफ्ट और इंजन लौटाने के लिए 17 जून तक का समय दिया

Source: Exchange filing

ICRA ने अदाणी टोटल गैस की रेटिंग को किया अपग्रेड

  • ICRA ने कंपनी की लॉन्ग टर्म रेटिंग को अपग्रेड करके AA किया

  • आउलुक स्टेबल और शॉर्ट टर्म रेटिंग को A1+ पर रखा बरकरार

Source: Exchange filing

नोवालिस ने अमेरिका में IPO के लिए किया फाइल

  • IPO में कंपनी 4.5 करोड़ शेयर ऑफर करेगी

  • IPO की प्राइस रेंज 18-21 रुपये/ शेयर है

Source: Exchange filing

रुपया कमजोर होकर बंद

मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे कमजोर होकर 83.18 रुपये पर बंद हुआ.

सोमवार को ये 83.14 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

बाजार सुस्ती के साथ बंद

भारतीय शेयर बाजार लगातार तीसरे कारोबारी दिन सुस्ती के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 0.29% या 220 अंक टूटकर 75,170 पर बंद हुआ. इसके 9 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Source: BSE

निफ्टी 0.19% या 44 अंक टूटकर 22,888 पर बंद हुआ. इसके 22 शेयरों में खरीदारी और 28 में बिकवाली रही.

Source: NSE

3M इंडिया Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 4.6% बढ़कर 1,095 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 27.4% बढ़कर 173 करोड़ रुपये

  • EBITDA 10.3% बढ़कर 214 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 18.6% से बढ़कर 19.6%

Source: Exchange filing

RITES Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 6.4% घटकर 643 करोड़ रुपये

  • मुनाफ 1.6% घटकर 137 करोड़ रुपये

  • EBITDA 8.1% घटकर 176 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 27.9% से घटकर 27.4%

Source: Exchange filing

कमजोर हुआ रेमल साइक्‍लोन: IMD

  • मौसम विभाग के मुताबिक रेमल साइक्‍लोन कमजोर पड़ा

  • मध्य भारत में भीषण गर्मी में गुरुवार से धीरे-धीरे कमी आना शुरू होगी

  • केरल में अगले 3-4 दिनों में मॉनसून के पहुंचने की उम्मीद

INGERSOLL RAND Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 4.8% घटा, 67 करोड़ से घटकर 64 करोड़ रुपये

  • आय 304 करोड़ रुपये रही

  • EBITDA 13.3% घटा, 90 करोड़ से घटकर 78 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 29.7% से घटकर 25.8%

TTK प्रेस्टीज Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 1% घटा, 58 करोड़ से घटकर 57 करोड़ रुपये

  • आय 1.9% बढ़ी, 611 करोड़ से बढ़कर 623 करोड़ रुपये

  • EBITDA 3.9% घटा, 80 करोड़ से घटकर 77 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 13.1% से घटकर 12.4%

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को हल्की बढ़त नजर आ रही है.

सेंसेक्स 0.03% चढ़कर 75,410 पर कारोबार कर रहा है. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.11% चढ़कर 22,957 पर कारोबार कर रहा है. इसके 27 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली है. 2 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है. रियल्टी में 1.77% की गिरावट है. PSU बैंक 1.1% गिरा. वहीं फार्मा में 0.33% की तेजी है.

बायजूज को कर्नाटक हाई कोर्ट से राहत

  • कोर्ट ने 23 फरवरी को शेयरधारकों की जनरल मीटिंग में हुए फैसलों पर रोक लगाई

  • मुख्य निवेशकों और शेयरधारकों ने बैठक बुलाई थी. इनमें Chan Zuckerberg Initiative, जनरल अटलेंटिक, Prosus Ventures और Peak XV शामिल थे

  • इसमें नेतृत्व को बदलने की चर्चा की गई थी

  • इस आदेश से रवींद्रन को कंपनी से हटाने पर रोक लग गई है

Source: Karnataka High Court proceedings

रिकॉर्ड ऊंचाई पर मुथूट फाइनेंस

2 साल की ऊंचाई पर डिवीज लैब्स

रिकॉर्ड निचले स्तर पर इंडिजीन

  • 516.05 रुपये के निचले स्तर पर पहुंचा

  • शेयर में 1.5% से ज्यादा की गिरावट

अदाणी एंटरप्राइजेज जुटाएगी 16,600 करोड़ रुपये का फंड

  • अदाणी एंटरप्राइजेज बोर्ड ने 16,600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को मंजूरी दी

  • QIP या दूसरे माध्यमों के जरिए एक से ज्यादा चरणों में फंड जुटाने को मंजूरी

Source: Exchange filing

रिकॉर्ड ऊंचाई पर डोम्स इंडस्ट्रीज

  • 2,035 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

  • शेयर में 9.5% से ज्यादा की तेजी

टिमकेन इंडिया 8% बढ़त के बाद टूटा

Source: NSE

BHEL का BARC के साथ टेक्नोलॉजी ट्रांसफर एग्रीमेंट

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर (BARC) के साथ टेक्नोलॉजी ट्रांसफर एग्रीमेंट साइन किया.

ये एग्रीमेंट हाइड्रोजन प्रोडक्शन के लिए 50kW अल्कलाइन एलेक्ट्रोलाइजर सिस्टम के लिए है

Source: Exchange filing

NALCO पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 180 रुपये

  • 6.8% डाउनसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • KABIL JV की डील से NALCO का बाजार में प्रदर्शन मजबूत हुआ

  • अगले दो साल में पूरी क्षमता पर ऑपरेशन की उम्मीद

  • मई 2025 के बाद ग्रोथ मजबूत होने की उम्मीद

2 महीने की ऊंचाई पर नजारा टेक

  • 772.9 रुपये के ऊंचे स्तर पर पहुंचा

  • शेयर में 4.5% से ज्यादा की तेजी

2 महीने के निचले स्तर पर कॉनकॉर्ड बायोटेक

  • 1355 रुपये के निचले स्तर पर पहुंचा

  • शेयर में करीब 4% की गिरावट

JK लक्ष्मी पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 905 रुपये किया

  • 13% अपसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • Q4 EBITDA कम लागत की वजह से अनुमान से कम

  • वॉल्यूम कमजोर

  • पिछले दशक में कैपेक्स को बढ़ाकर 1600 करोड़ रुपये तक किया

  • FY25-26 अनुमान में 1-2% का बदलाव

स्पाइसजेट ने कलानिधि मारन के दावों को किया खारिज

  • स्पाइसजेट ने KAL एयरवेज और कलानिधि मारन के दावों को खारिज किया

  • एयरलाइन के 1,323 करोड़ रुपये के नुकसान के क्लेम को निराधार बताया

Source: Exchange filing

सेंचुरी प्लाई पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 800 रुपये

  • 22% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • प्लाईवुड डिवीजन के प्रदर्शन में सुधार की वजह से मुनाफे में रिकवरी

  • बढ़ती सप्लाई और ज्यादा इंपोर्ट की वजह से MDF EBITDA पर दबाव रहेगा

  • मैनेजमेंट को 2025 से डिमांड बढ़ने की उम्मीद

Bosch पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 28,535 रुपये

  • 9% डाउनसाइड के साथ Neutral रेटिंग

  • 4Q प्रदर्शन पर CVs और ट्रैक्टर के लिए कमजोर डिमांड से होगा असर

  • CY24 में इंडस्ट्री ग्रोथ में सुस्ती आने की आशंका

अरबिंदो फार्मा पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,400 रुपये किया

  • 16% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY24–26E के दौरान 13%/15% Ebitda/PAT CAGR की उम्मीद

  • कोर वर्किंग कैपिटल में भारी बढ़ोतरी बड़ी चिंता

  • अमेरिकी ग्रोथ सिंगल डिजिट में रहेगी

  • FY25E/26E में US रेवेन्यू $1.85/$1.9 बिलियन पर पहुंचने की उम्मीद

रिकॉर्ड ऊंचाई पर NALCO

  • 206.3 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

  • शेयर में 4.5% से ज्यादा की तेजी

नैटको फार्मा ऊपरी स्तरों से फिसला

  • इंट्राडे में 1100 रुपये की ऊंचाई पर पहुंचा

  • अभी 5% से ज्यादा की तेजी

आईनॉक्स विंड 9% गिरा

इंट्राडे में 148.25 रुपये के निचले स्तर पर पहुंचा

बाजार में हल्की बढ़त

भारतीय शेयर बाजार में हल्की बढ़त नजर आ रही है.

सेंसेक्स 0.22% चढ़कर 75,552 पर कारोबार कर रहा है. इसके 22 शेयरों में खरीदारी और 8 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.19% चढ़कर 22,976 पर कारोबार कर रहा है. इसके 35 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली है.

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. मेटल में 1.11% की तेजी दिखी. PSU बैंक 0.46% चढ़ा. फार्मा में 0.37% की तेजी है.

प्री-ओपन में बाजार चढ़ा

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को प्री-ओपन में मजबूत नजर आया

  • सेंसेक्स 0.26% या 195.94 अंक चढ़कर 75,585 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.19% या 44.70 अंक चढ़कर 22,977 पर पहुंचा

Source: Exchanges

अरबिंदो फार्मा पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,040 रुपये

  • 13% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • 4Q आंकड़े अनुमान से थोड़े आगे

  • बेहतर मार्जिन

  • कच्चे माल की कीमतों में गिरावट से करीबी अवधि में फायदा मिलने की उम्मीद

सेंचुरी प्लाई पर नुवामा की राय

  • शेयर को डाउनग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 582 रुपये किया

  • 11% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग की

  • MDF में मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ

  • डबल डिजिट टॉप-लाइन ग्रोथ की उम्मीद

  • अलग-अलग सेगमेंट्स में कैपेसिटी बढ़ी

  • EBITDA मार्जिन में 400 बेसिस पॉइंट्स YoY की गिरावट

  • FY25E/26E EPS में 20%/24% की कटौती

सेलो वर्ल्ड पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1090 रुपये

  • 25% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • अर्निंग्स अनुमान के मुताबिक

  • 8% वॉल्यूम ग्रोथ

  • मैनेजमेंट की 15-17% रेवेन्यू गाइडेंस

  • नए प्रोडक्ट लॉन्च से ग्रोथ में मिलेगी मदद

हैप्पी फोर्जिंग पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1260 रुपये

  • 15% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • कोर सेगमेंट्स में कमजोरी के बावजूद अच्छा प्रदर्शन

  • इंडस्ट्रीयल्स और एक्सपोर्ट्स में डायवर्सिफिकेशन

  • मशीनिंग की वजह से मार्जिन में सुधार

  • आने वाले सालों में 15-20% ग्रोथ का भरोसा

  • FY25E/26E अर्निंग्स में ~3.5%/4.8% की बढ़ोतरी

खबरों में शेयर

  • HPCL: कंपनी के बोर्ड ने हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर जारी करने का प्रस्ताव दिया

  • Asian Paints: सिंगापुर की ब्रांच ने 34.42 करोड़ रुपये में SCIB में 24.3% हिस्सेदारी खरीदने के लिए करार किया. APIPL हिस्सेदारी अधिग्रहण के बाद SCIB में 85.6% हिस्सेदारी रखेगी.

  • Jyoti Structures: कंपनी का राइट्स इश्यू 207% तक सब्सक्राइब हुआ, कंपनी को इश्यू साइज 174.63 करोड़ रुपये के मुकाबले 361.66 की एप्लीकेशन मिली.

  • Adani Energy Solutions: बोर्ड ने QIP या किसी दूसरे माध्यम से 12,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को मंजूरी दी

  • Praveg: कंपनी ने अभीक एडवर्टाइजिंग और बिधान एडवर्टाइजिंग में 51% हिस्सेदारी खरीदी

एशियाई बाजार में मिला-जुला कारोबार

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.54 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.46% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.01% गिरकर $83.09/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रू़ड 1.27% चढ़कर $78.71/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 Cabinet Briefing: किसानों और रेलवे कर्मचारियों को बड़ी सौगात, चेन्नई मेट्रो को ₹63,000 करोड़ का आवंटन; बड़े फैसले
2 FIIs ने ₹2,595 करोड़ की बिकवाली की, हिंद जिंक के OFS का फ्लोर प्राइस तय
3 FIIs ने 2,107 करोड़ रुपये की बिकवाली की, बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को SC से राहत
4 Hero MotoCorp Q1 Results: मुनाफा 36% बढ़ा, रेवेन्यू में भी 16% की बढ़ोतरी
5 FIIs ने 2,627 करोड़ रुपये की बिकवाली की, LIC ने पेश किया Q1 नतीजा