FIIs ने ₹4,663 करोड़ और DIIs ने की ₹7,912 करोड़ की खरीदारी

बुधवार को शेयर बाजार में कमजोर कारोबार देखने को मिला.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परियोजनाओं में देरी पर जताई चिंता, समय पर पूरा करने और पारदर्शिता पर दिया जोर

  • PM मोदी ने सभी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि कामकाज में प्रभावशीलता और जवाबदेही को प्राथमिकता दी जाए

  • उन्होंने राज्य सरकारों से अपील की कि वे हर योग्य रियल एस्टेट प्रोजेक्ट का RERA में पंजीकरण अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें

  • प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि घर खरीदारों की शिकायतों का निपटारा समय पर और गुणवत्ता के साथ हो, ताकि पारदिर्शता के साथ उन्हें न्याय मिल सके

    Source: PIB

IRCTC Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 26% बढ़ा, 284 करोड़ रुपये से बढ़कर 358 करोड़ रुपये

  • आय 10% बढ़ी, 1,152 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,269 करोड़ रुपये

  • EBITDA 362 करोड़ रुपये से घटकर 385 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 31.5% से घटकर 30.4%

कमिंस इंडिया Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 562 करोड़ रुपये से घटकर 521 करोड़ रुपये

  • आय 6% बढ़ी, 2,316 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,457 करोड़ रुपये

  • EBITDA 544 करोड़ रुपये से घटकर 520 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 23.5% से घटकर 21.2%

  • कंपनी ने 33.5 रुपये/शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया

NCLT ने RBI और IBA को जेनसोल के बैंक खाते और लॉकर फ्रीज करने की अनुमति दी

Gensol के प्रमोटर्स पर गंभीर आरोप

  • कंपनी के फंड को दूसरी जगह डायवर्ट करने (गलत इस्तेमाल) का आरोप

  • कॉर्पोरेट गवर्नेंस के नियमों का उल्लंघन

  • वित्तीय रिपोर्टों में हेरफेर

  • झूठे दावे करके लिए गए कर्जों में डिफॉल्ट

  • कंपनी की संपत्तियों का अवैध ट्रांसफर

NCLT ने इन सभी मामलों को गंभीर बताते हुए सख्त कदम उठाने की जरूरत जताई है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी सरकारी जनरल इंश्योरेंस कंपनियों की फाइनेंशियल और ऑपरेशनल परफॉर्मेंस की समीक्षा की

  • सरकारी जनरल इंश्योरेंस कंपनियों का कुल प्रीमियम 2019 में ₹80,000 करोड़ से बढ़कर 2025 में ₹1.06 लाख करोड़ हो गया.

  • पूरे जनरल इंश्योरेंस इंडस्‍ट्री का कुल प्रीमियम FY25 में ₹3.07 लाख करोड़ तक पहुंच गया.

  • देश में इंश्योरेंस पैठ अभी भी GDP के सिर्फ 1% पर है, जबकि वैश्विक औसत 4.2% है.

  • इंश्योरेंस डेंसिटी (Insurance Density) 2019 के $19 से बढ़कर 2023 में $25 हो गया.

  • सभी सरकारी जनरल इंश्योरेंस कंपनियां अब मुनाफे में हैं; यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी (UIIC) ने 7 साल बाद मुनाफा कमाया.

  • कोविड के बाद दावा भुगतान अनुपात (Incurred Claims Ratio) सामान्य हुआ, सरकारी कंपनियों में 103%, निजी कंपनियों में 89%, हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों (SAHI) में 65%

  • वित्त मंत्री ने इंश्योरेंस कंपनियों को तत्काल डिजिटल बदलाव और AI-आधारित क्लेम सेटलमेंट लागू करने को कहा.

  • साइबर फ्रॉड जैसे नए जोखिमों को ध्यान में रखते हुए नए प्रोडक्ट विकसित करने के निर्देश दिए.

  • ग्राहक शिकायतों के तेज समाधान, डिजिटल केवाईसी और अकाउंट एग्रीगेटर इंटीग्रेशन पर ज़ोर दिया.

  • फिनटेक और इंश्योरटेक कंपनियों के साथ साझेदारी कर ग्रामीण व छोटे बाजारों तक पहुंच बढ़ाने को कहा.

  • जोखिम मूल्यांकन और प्रीमियम निर्धारण के लिए AI और डेटा एनालिटिक्स के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के निर्देश दिए.

  • सभी बदलावों को समयबद्ध तरीके से लागू करने और नियमित समीक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया.

वेडिंग सीजन में भी क्‍यों पीक नहीं पकड़ रहा कपड़ों का बाजार, क्‍यों बदला लोगों का नजरिया?

सेल Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 142 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,251 करोड़ रुपये

  • आय 19.7% बढ़ी, 24,490 करोड़ रुपये से बढ़कर 29,316 करोड़ रुपये

  • EBITDA 2,030 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,484 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 8.3% से बढ़कर 11.9%

अमेरिका ने किया वीजा पाबंदी पॉलिसी का ऐलान, विदेश मंत्री मार्को रुबियो का बयान- लागू होगी सख्‍ती

  • अमेरिकी नागरिकों की 'फ्री स्‍पीच राइट्स' में दखल देने वालों पर होगी कार्रवाई

  • लैटिन अमेरिका से यूरोप तक किसी को नहीं मिलेगी छूट

  • विदेश मंत्री ने कहा, विदेशी सरकारें न परेशान करें, न ही जुर्माना लगाएं

  • अमेरिकी अधिकारों को कमजोर करने वालों के US में प्रवेश पर लगेगी रोक

Source: X@Marco Rubio

अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस पर अपडेट

फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार के लिए 31 मई को होगी अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस की बोर्ड मीटिंग

लीला होटल्स का IPO बंद

सब्सक्राइब : 4.5 गुना

इंस्टीट्यूशनल खरीदार: 7.76 गुना

नॉन-इंस्टीट्यूशनल खरीदार: 1.02 गुना

रिटेल इन्वेस्टर्स: 0.83 गुना,

हिंडनबर्ग मामले में पूर्व SEBI चीफ माधबी पुरी बुच को क्लीन चिट

  • लोकपाल ने SEBI की पूर्व अध्यक्ष माधवी पुरी बुच को दी क्लीन चीट

  • माधवी पुरी बुच के खिलाफ सभी शिकायतें खारिज

  • लोकपाल ने बुच के खिलाफ आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया

  • कहा- बुच के खिलाफ जांच का आदेश देने के लिए कोई ठोस सबूत नहीं

अमेरिकी बाजार अपडेट

  • स्पॉट गोल्ड में कोई बदलाव नहीं

  • वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 1.5% बढ़कर 61.83 डॉलर प्रति बैरल

  • 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड तीन बेसिस प्वाइंट की बढ़त के साथ 4.48% पर पहुंचा

  • बिटकॉइन 1% गिरकर 108,505.17 डॉलर पर

  • ब्लूमबर्ग डॉलर स्पॉट इंडेक्स 0.2% बढ़ा

  • डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.2% बढ़ा

  • S&P 500 0.1% बढ़ा, नैस्डैक 100 0.2% बढ़ा

SEBI ने इंडसइंड बैंक के पूर्व CEO पर लगाया प्रतिबंध

  • SEBI ने इंडसइंड बैंक के पूर्व CEO समेत 4 लोगों के शेयर खरीदने-बेचने पर बैन लगाया

  • पूर्व CEO, सुमंत कठपलिया को डेरिवेटिव अकाउंटिंग में गैप के बारे में 2023 से पता था

    इंडसइंड बैंक की इंटरनल टीम ने मार्च 2024 में 2,362 करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया

  • इंडसइंड बैंक ने KPMG को जनवरी 2024 में एक्सटर्नल ऑडिट के लिए नियुक्त किया

  • KPMG ने फरवरी 2024 में 2,093 करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया था

Source: SEBI Interim Order

कार्गोट्रांस मैरीटाइम Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 72 लाख रुपये से बढ़कर 2 करोड़ रुपये

  • आय 92.8% बढ़ी, 23.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 44.5 करोड़ रुपये

  • EBITDA 1.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 3.1 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 5% से बढ़कर 7%

  • कंपनी ने 9 रुपये/शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया

रेडिको खेतान ने नई व्हिस्की 'त्रिकाल' पर बदला फैसला

रेडिको खेतान ने 'त्रिकाल' ब्रैंड की सिंगल माल्ट व्हिस्की को वापस लेने का फैसला किया

धार्मिक संस्थाओं ने 'त्रिकाल' नाम पर जताई थी आपत्ति

लोगों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए लिया फैसला: कंपनी

सिंगल-माल्ट व्हिस्की की कीमत 3,500-4,500 रुपये प्रति 750 मिली बोतल थी

बाटा इंडिया Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 27.9% कम हुआ, 63.6 करोड़ रुपये से कम होकर 45.9 करोड़ रुपये

  • आय 1.2% घटी, 798 करोड़ रुपये से घटकर 788 करोड़ रुपये

  • EBITDA 2% कम हुआ, 182 करोड़ रुपये से घटकर 178 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 22.6% से बढ़कर 22.8%

  • कंपनी ने 9 रुपये/शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया

FIIs, DIIs ने की जमकर खरीदारी

  • FIIs ने ₹4,663 करोड़ की खरीदारी की

  • DIIs ने की ₹7,912 करोड़ की खरीदारी

कंज्यूमर अफेयर्स मिनिस्टर प्रहलाद जोशी ने डार्क पैटर्न पर की बैठक

  • 50 से ज्यादा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म इस बैठक में हुए शामिल

  • नैसकॉम, रिटेल और इंडस्ट्रीज, उपभोक्ता प्रतिनिधि भी मौजूद रहे

  • 'ग्राहकों का हित सर्वोपरि'

  • कंपनियों को सिपंल इंटरफेज बनाने का निर्देश

  • गुमराह, भ्रामक करने वाले ऑफर्स से दूर रहें

  • ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म को मौजूदा डार्क पैटर्न दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन करने के लिए कहा

  • ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने सरकार को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया

  • 3 ऐप भी बनाए गए हैं- जागृति ऐप (उपभोक्ता जागरूकता के लिए), जागो ग्राहक जागो ऐप (उपभोक्ता उल्लंघन की रिपोर्ट यहां कर सकते हैं) और जागृति डैशबोर्ड

  • चार कैब एग्रीगेटर्स को भी नोटिस जारी किया गया है

  • सभी कंपनियों ने आश्वासन दिया कि वे सभी नियमों का पालन करेंगी

टेलीग्राम और xAI आए साथ

'टेलीग्राम और xAI ने Grok को टेलीग्राम के एक अरब से ज्यादा यूजर्स तक पहुंचाने और इसे अपने ऐप में इंटीग्रेट करने के लिए 1 साल की साझेदारी पर सहमति जताई है. टेलीग्राम को xAI से 300 मिलियन डॉलर कैश और इक्विटी मिलेगी, साथ ही टेलीग्राम के जरिए बेची गई xAI की मेंबरशिप से 50% का रेवेन्यू भी मिलेगा'

- पावेल ड्यूरोव (फाउंडर, CEO टेलीग्राम)

दीपक नाइट्राइट Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 20.3% कम हुआ, 254 करोड़ रुपये से कम होकर 204 करोड़ रुपये

  • आय 2.5% बढ़ी, 2,126 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,180 करोड़ रुपये

  • EBITDA 5% बढ़ा, 301 करोड़ रुपये से बढ़कर 317 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14.2% से बढ़कर 14.5%

  • कंपनी ने 7.5 रुपये/शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया

टाटा केमिकल्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के चेयरमैन और डायरेक्टर पद से इस्तीफा देने पर क्या बोले एन. चंद्रशेखरन?

'मैं टाटा केमिकल्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के चेयरमैन और डायरेक्टर पद से 29 मई से इस्तीफा देने का निर्णय ले रहा हूं. मैंने अपने वर्तमान और भविष्य के दायित्वों का मूल्यांकन करने के बाद ये फैसला लिया है. टाटा केमिकल्स बोर्ड का चेयरमैन होना मेरे लिए सम्मान की बात रही है. मैं आपके सहयोग और समर्थन के लिए आभारी हूं.'

एन. चंद्रशेखरन

एन. चंद्रशेखरन 29 मई से टाटा केमिकल्स में चेयरमैन और डायरेक्टर पद छोड़ेंगे

  • चंद्रशेखरन ने निजी व्यस्तताओं के चलते इस्तीफा देने का फैसला लिया

  • एस पद्मनाभन को 30 मई से नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है

  • मोदन साहा को बोर्ड में अतिरिक्त निदेशक बनाया गया है

  • चंद्रशेखरन ने सहयोग के लिए बोर्ड का आभार जताया

एफडीसी Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 16.4% कम हुआ, 46.3 करोड़ रुपये से कम होकर 38.7 करोड़ रुपये

  • आय 6.5% बढ़ी, 462 करोड़ रुपये से बढ़कर 492 करोड़ रुपये

  • EBITDA 4.2% गिरा, 56.3 करोड़ रुपये से कम होकर 54 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 12.2% से घटकर 11%

अवंती फीड्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 45.8% बढ़ा, 104 करोड़ रुपये से बढ़कर 152 करोड़ रुपये

  • आय 7.9% बढ़ी, 1,284 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,385 करोड़ रुपये

  • EBITDA 36.5% बढ़ा, 497 करोड़ रुपये से बढ़कर 548 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 10.1% से बढ़कर 12.8%

IIP डेटा- अप्रैल

  • औद्योगिक उत्पादन (Indian Industrial Output) यानी IIP अप्रैल में 2.7% बढ़ा है, जबकि अनुमान 1% का था.

  • इससे पहले मार्च में IIP ग्रोथ 3% रही थी.

  • इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर की ग्रोथ 1.1% रही

  • मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ 3.4% रही

  • माइनिंग सेक्टर में 0.2% की गिरावट

नैटको फार्मा Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 5.3% बढ़ा, 386 करोड़ रुपये से बढ़कर 407 करोड़ रुपये

  • आय 14.3% बढ़ी, 1,068 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,221 करोड़ रुपये

  • EBITDA 10.2% बढ़ा, 497 करोड़ रुपये से बढ़कर 548 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 46.6% से घटकर 44.9%

बाजार गिरावट के साथ बंद

  • सेंसेक्स 0.29% या 239 अंक गिरकर 81,312 पर बंद हुआ.

  • निफ्टी 0.30% या 74 अंक गिरकर 24,752 पर बंद हुआ.

कैबिनेट का पांचवां बड़ा फैसला

  • 4 लाइनिंग वर्धा बल्लारशाह लाइन प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली

  • प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 2,381 करोड़ रुपये है

  • अतिरिक्त ट्रैफिक 11.4 मिलियन टन होने का अनुमान

  • कई आर्थिक नोड्स, बिजली प्लांट्स, पोर्ट को जोड़ती है

कैबिनेट का चौथा बड़ा फैसला

  • रतलाम-नागदा रेलवे लाइन पर 4 लाइन को मंजूरी मिली

  • 1,018 करोड़ रुपये की लागत से इसको बनाया जाएगा

  • रतलाम नागदा खंड 41 किमी को 4 लाइन किया जाएगा

  • MP, UP, दिल्ली के लिए पश्चिमी तट के पोर्ट से संपर्क होगा

  • इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में 3 से 4 साल का समय लगेगा

कैबिनेट का तीसरा बड़ा फैसला

  • 3,653 करोड़ रुपये के बडवेल नेल्लोर 4-लेन हाईवे को मंजूरी

  • आंध्र प्रदेश के कृष्णापटनम पोर्ट और NH 67 के हिस्से से पोर्ट कनेक्टिविटी

  • 3 इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के प्रमुख नोड्स को जोड़ता है

  • VCIC (कोप्पर्थी), HBIC (ओरवाकल), और CBIC (कृष्णपटनम)

  • इसको BOT आधार पर बनाया जाएगा, रियायत अवधि 20 वर्ष

  • लंबाई 108 किमी: 23 किमी अपग्रेड और 85 किमी नया हाईवे

कैबिनेट का दूसरा बड़ा फैसला

  • किसानों के लिए इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम को मंजूरी

  • कैबिनेट ने 15,642 करोड़ रुपये स्कीम को मंजूरी दी

  • किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसानों को मदद

  • 1.5% ब्याज में छूट, 3% रीपेमेंट इनसेंटिव मिलता है

  • स्कीम में 2 लाख तक का लोन 4% पर देना सुनिश्चित किया

कैबिनेट का पहला बड़ा फैसला

  • 2025-26 मार्केटिंग सीजन के लिए खरीफ MSP को मंजूरी

  • कुल 2,07,000 करोड़ रुपये की खरीफ MSP को मंजूरी

कैबिनेट के 5 बड़े फैसले

  • खरीफ फसलों के लिए बढ़ा MSP

  • इंटरेस्ट सबवेंशन योजना को मंजूरी

  • बडवेल-नेल्लोर हाईवे प्रोजेक्ट को हरी झंडी

  • वर्धा-बल्लारशाह रेल लाइन के विस्तार को मंजूरी

  • रतलाम-नागदा रेल परियोजना को स्वीकृति

जुनिपर होटल्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 17.5% बढ़ा, 46.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 55 करोड़ रुपये

  • आय 13.2% बढ़ी, 245 करोड़ रुपये से बढ़कर 278 करोड़ रुपये

  • EBITDA 28% बढ़ा, 91 करोड़ रुपये से बढ़कर 117 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 37.1% से बढ़कर 42%

कल सिविल मॉक ड्रिल होगी

पाकिस्तान की सीमा से लगे गुजरात, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में सिविल मॉक ड्रिल होगी.

सोर्स- NDTV

अदाणी एयरपोर्ट्स और इंडिगो की साझेदारी, नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) से उड़ान को मिलेगी नई रफ्तार

मॉनसून अपडेट

  • 30 मई तक पूर्वी और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना

  • 29, 30 मई को पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना

  • 2 जून तक दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना

  • 30 मई और 1 जून को तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना

  • 29 मई तक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना

  • 30 मई तक केरल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना

  • 29 मई तक बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में कम दबाव का क्षेत्र डिप्रेशन में बदल सकता है

  • दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने पूरे दक्षिण भारत को कवर कर लिया है

सोर्स- IMD

TARSONS प्रोडक्ट्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 1% घटा, 10.3 करोड़ रुपये से घटकर 10.2 करोड़ रुपये

  • आय 6.5% बढ़ी, 106 करोड़ रुपये से बढ़कर 113 करोड़ रुपये

  • EBITDA 22.5% बढ़ा, 30.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 37 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 28.6% से बढ़कर 32.8%

3M इंडिया Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 58.7% घटा, 173 करोड़ रुपये से घटकर 71.4 करोड़ रुपये

  • आय 9.5% बढ़ी, 1,094 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,198 करोड़ रुपये

  • EBITDA 5.8% बढ़ा, 214 करोड़ रुपये से बढ़कर 227 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 19.6% से घटकर 18.9%

कंपनी ने 160 रुपये/ शेयर के फाइनल डिविडेंड और 535 रुपये/ शेयर के स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया

IPO अपडेट: एजिस वोपैक टर्मिनल्स

  • ओवरऑल: 1.18 गुना

  • QIB सब्सक्रिप्शन: 1.81 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 0.62 गुना

अदाणी एयरपोर्ट्स और इंडिगो की साझेदारी

  • नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) से उड़ान को मिलेगी नई रफ्तार

  • इंडिगो बनेगी नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) से उड़ान भरने वाली पहली एयरलाइन.

  • पहले ही दिन से 15 शहरों के लिए होंगी 18 डेली फृलाइट्स

  • नवंबर 2025 तक 79 डेली फ्लाइट्स होंगी, जिनमें 14 अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानें होंगी

  • अदाणी एयरपोर्ट्स और इंडिगो की साझेदारी से भारत को मिलेगी एविएशन में नई उड़ान

  • 2026 तक 280 डेली मूवमेंट के साथ NMIA बनेगा बड़ा एविएशन हब

IPO अपडेट: लीला होटल्स

  • ओवरऑल: 1.68 गुना

  • QIB सब्सक्रिप्शन: 2.75 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 57 गुना

(दोपहर 1 बजे तक)

कोल इंडिया ने लगाई सबसे कम बोली

कोल इंडिया छत्तीसगढ़ में ग्रेफाइट और वानाडियम के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली के तौर पर सामने आई.

Source: Exchange Filing

फेडरल बैंक में ब्लॉक डील

फेडरल बैंक में 35.9 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ

LIC में बड़ी ट्रेडिंग

  • LIC में 9 फरवरी 2024 के बाद सबसे ज्यादा वॉल्यूम ट्रेडिंग

  • NSE पर 1.72 करोड़ शेयरों की ट्रेडिंग हुई

Ather Energy का इंफीनियोन टेक्नोलॉजीज के साथ समझौता

  • एथर एनर्जी ने कोरिया की इंफीनियोन टेक्नोलॉजीज के साथ भारत की EV इंडस्ट्री में इनोवेशन के लिए MoU साइन किया

  • इस समझौते के तहत चार्जिंग इंफ्रा और सेमीकंडक्टर टेक को आगे बढ़ाने पर फोकस किया जाएगा

Source: Exchange Filing

बंधन बैंक में ब्लॉक डील

बंधन बैंक में 10.6 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ

राकेश गंगवाल ने Interglobe Aviation में घटाई हिस्सेदारी

इंटरग्लोब एविएशन में प्रोमोटर राकेश गंगवाल ने हिस्सेदारी 5.3% से घटाकर 4.73% की

Source: Exchange Filing

SEPC में 7% से ज्यादा की तेजी

कंपनी की UAE में बेस्ड सब्सिडियरी को स्टील टैंकों के लिए लॉरेन इंजीनियर्स से करीब 75.6 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला

भारत डायनेमिक्स में 6% से ज्यादा की गिरावट

  • Q4 में कंपनी का मुनाफा घटा

  • 1,842 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा

नई लिस्टिंग: बेलराइज इंडस्ट्रीज

  • BSE पर 9.4% प्रीमियम के साथ 98.5 रुपये पर लिस्टिंग

  • NSE पर 11% प्रीमियम के साथ 100 रुपये पर लिस्ट हुआ

  • इश्यू प्राइस 90 रुपये था

LIC के शेयर में 4% से ज्यादा की तेजी

  • Q4 नतीजों और ब्रोकरेजेज की रिपोर्ट्स के बाद चढ़ा शेयर

  • 910 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

निफ्टी की गिरावट में किसका, कितना कंट्रीब्यूशन?

ITC का शेयर 3% से ज्यादा टूटा

  • दो महीने के निचले स्तर पर पहुंचा

  • कंपनी में 32.8 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

Market Opening: बाजार में सपाट कारोबार

सेंसेक्स 0.05% चढ़कर 81,594 पर कारोबार कर रहा है.

निफ्टी 0.07% गिरकर 24,809 पर कारोबार कर रहा है.

Mumbai Rains: मुंबई में बारिश का येलो अलर्ट

  • आज मुंबई के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी

  • पूरी रात मुंबई में रूक-रूककर बारिश हुई, अभी बारिश नहीं. आसमान में बादल छाएं हैं.

  • रेल, एयर और रोड ट्रैफिक सामान्य बना हुआ है

  • जलभराव नहीं देखने को मिल रहा है

  • ठाणे, पालघर और रायगढ़ के लिए भी येलो अलर्ट जारी

SpaceX के रॉकेट स्टारशिप का 9वां टेस्ट भी फेल

  • SpaceX के सबसे ताकतवर रॉकेट स्टारशिप का 9वां टेस्ट भी फेल

  • लॉन्चिंग के करीब 20 मिनट बाद ही स्टारशिप से नियंत्रण खो गया

  • हिंद महासागर के ऊपर पृथ्‍वी के वायुमंडल में लौटते वक्‍त क्रैेश हुआ

  • स्‍टारशिप की टेस्‍ट फ्लाइट टेक्‍सास के बोका चिका से लॉन्‍च की गई थी

  • भारतीय समय के अनुसार आज सुबह करीब 5 बजे इसे लॉन्च किया गया

LIC पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,100 रुपये

  • ADD रेटिंग

  • Q4FY25 प्रदर्शन अनुमान के मुताबिक

  • मैनेजमेंट APE ग्रोथ को लेकर आशावादी

Aarti Industries पर UBS की राय

  • शेयर को अपग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 625 रुपये किया

  • BUY रेटिंग

  • FY25-28 में 25% CAGR का अनुमान

Info Edge पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 1,685 रुपये किया

  • BUY रेटिंग

  • Q4 में EBITDA अनुमान से कम रहा

  • EBITDA अनुमान में -3%/-1% की कटौती

LIC पर मैक्वायरी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,215 रुपये

  • OUTPERFORM रेटिंग

  • VNB ग्रोथ को लेकर सतर्क

  • APE ग्रोथ में गिरावट

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 99.60 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.46% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.76% चढ़कर $64.58/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹6,450 करोड़ की बिकवाली और DIIs ने की ₹9,096 करोड़ की खरीदारी
2 वित्त मंत्रालय ने पेश किया इकोनाॅमिक रिव्‍यू, एयर इंडिया ने तेल अवीव की उड़ानें रद्द कीं
3 FIIs ने ₹136 करोड़ की खरीदारी की, DIIs ने की ₹1,746 करोड़ की खरीदारी
4 बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद, निफ्टी 24,800 के पार
5 FIIs ने ₹5,393 करोड़ रुपये की खरीदारी की, DIIs ने की ₹1,668 करोड़ रुपये की बिकवाली