बाजार में तेजी बरकरार, बैंक निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर बंद

सेंसेक्स 0.55% या 345 अंक चढ़कर 62,846 पर बंद हुआ. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 10 में बिकवाली रही.

Source: Canva
LIVE FEED

एक्सचेंज ने NDTV को शॉर्ट-टर्म ASM फ्रेमवर्क में डाला

सोमवार को BSE और NSE एक्सचेंज ने NDTV को 30 मई से शॉर्ट-टर्म ASM फ्रेमवर्क में डाला.

Source: NSE, BSE Circular

IRCTC Q4 FY23 (YoY)

  • आय 691 करोड़ रुपये से 40% बढ़कर 965 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 213.8 करोड़ रुपये से 30% बढ़कर 278.8 करोड़ रुपये

  • EBITDA 278.6 करोड़ रुपये से 17% बढ़कर 324.6 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 40.3% से घटकर 40.3%

Source: Exchange filing

Jio Cinema और NBCUniversal ने किया एग्रीमेंट

सोमवार को Viacom18 के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioCinema ने NBCUniversal के साथ कई-साल के लिए डील साइन की. इस डील के तहत NBCU फिल्में और TV सीरीज के साथ HBO और वार्नर ब्रोस कॉन्टेंट मई से JioCinema पर दिखाए जाएंगे.

Source: PTI

FIIs ने की 1,758 करोड़ रुपये की खरीदारी

29 मई को FIIs ने की 1,758 करोड़ रुपये की खरीदारी की है. वहीं, DIIs ने 854 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

शानदार खरीदारी के साथ बाजार बंद

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार शानदार मजबूती के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 0.55% या 345 अंक चढ़कर 62,846 पर बंद हुआ. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 10 में बिकवाली रही.

कारोबार बंद होने तक निफ्टी 0.54% या 99 अंक चढ़कर 18,599 पर बंद हुआ. इसके 34 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (+3.77%)

  • टाइटन (+2.56%)

  • टाटा स्टील (+1.93%)

  • कोल इंडिया (+1.9%)

  • SBI लाइफ (+1.87%)

TOP LOSERS

  • ONGC (-2.9%)

  • पावरग्रिड (-1.18%)

  • HCL टेक (-1.14%)

  • डिविस लैब (-1.03%)

  • मारुति (-0.71%)

Also Read: Market Closing: बाजार में आज दिखी जोरदार तेजी; निफ्टी 18,600 के करीब बंद

SML Isuzu Q4 FY23 (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 342.35 करोड़ रुपये से 70% बढ़कर 583.22 करोड़ रुपये

  • 11.42 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 26.79 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • EBITDA 2.42 करोड़ रुपये से 1,697% बढ़कर 43.25 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 0.7% से बढ़कर 7.4%

Source: Exchange filing

निफ्टी500 शेयर, इंट्राडे में 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर पर

Ipca Labs- Q4FY2023-कंसोलिडेटेड (YoY)

  • आय 1,289 करोड़ रुपये से 17% बढ़कर 1,512 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 130 करोड़ रुपये से 41% घटकर 77 करोड़ रुपये

  • EBITDA 219 करोड़ रुपये से 19% घटकर 181करोड़ रुपये

  • मार्जिन 17% से घटकर 12%

Source: Exchange filing

यूरोपीय बाजार में मजबूती

सोमवार को यूरोपीय बाजार मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं.

  • UK के FTSE में 0.74% की मजबूती के साथ 7,627 पर कारोबार

  • फ्रांस के CAC में 0.23% की मजबूती के साथ 7,336 पर कारोबार

  • जर्मनी के DAX में 0.3% की मजबूती के साथ 16,032 पर कारोबार

Source: BQ Prime

NIIT Q4 नतीजे (QoQ)

  • आय 90.03 करोड़ रुपये से 36.56% घटकर 60.05 करोड़ रुपये

  • 14.29 करोड़ रुपये मुनाफे के बदले 9.37 करोड़ रुपये का घाटा

  • EBIT 2.7 करोड़ रुपये के बदले 14.82 करोड़ रुपये का EBIT घाटा

Source: Exchange filing

NBFC शेयरों में तेजी

सोमवार को नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज (NBFC) शेयरों में तेजी जारी है और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर 0.97% की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है.

20 में 18 शेयरों में खरीदारी है. ICICI लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, पावर फाइनेंस कॉर्प, REC लिमिटेड, SBI लाइफ इंश्योरेंस सबसे ज्यादा मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं.

Source: Bloomberg

2,000 रुपये के नोट वापस लेने का फैसला RBI का: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 2000 रुपये के नोट वापस लेने का फैसला RBI ने लिया है. उन्होंने कहा,

  • करेंसी का लाइफस्पैन भी पूरा हो गया था.

  • अनक्लेम्ड डिपॉजिट और एसेट्स को बड़ी सावधानी से संभालना होगा.

  • एसेट्स या पैसा रिलीज करने से पहले कई कानूनी पहलुओं को पूरा करना होगा.

  • बैंकों का प्राइवेटाइजेशन समय के अनुसार चलेगा.

Source: FM's press conference in Mumbai

प्राइवेट बैंक बोर्ड डायरेक्टर्स को RBI गवर्नर का संबोधन

सोमवार को RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने प्राइवेट बैंक के बोर्ड डायरेक्टर्स को संबोधित किया. उन्होंने कहा,

  • जब चीजें ठीक चल रही होती हैं, तो रिस्क को आमतौर पर अनदेखा कर दिया जाता है या भुला दिया जाता है.

  • बैंक के बोर्ड डायरेक्टर्स और सीनियर मैनेजमेंट को नियमित रूप से बाहरी रिस्क और अंदरूनी कमजोरियों पर नजर रखनी चाहिए.

  • बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और मैनेजमेंट को डिपॉजिटर्स के हितों को सबसे ऊपर रखना उनकी जिम्मेदारी है.

  • बैंक बोर्ड और रिजर्व बैंक के बीच पूरा प्रयास सहयोगात्मक होना चाहिए.

Source: RBI Governor address

मिड डे मार्केट अपडेट

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार शानदार मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं. सेंसेक्स 0.68% या 424 अंक चढ़कर 62,926 पर कारोबार कर रहा है. इसके 22 शेयरों में खरीदारी और 8 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.64% या 119 अंक चढ़कर 18,617 पर कारोबार कर रहा है. इसके 39 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली है.

चढ़ने वाले शेयर

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (+3.44%)

  • हिंडाल्को (+2.62%)

  • कोल इंडिया (+2.22%)

  • इंडसइंड बैंक (+1.9%)

  • SBI लाइफ (+1.67%)

गिरने वाले शेयर

  • ONGC (-2.9%)

  • सनफार्मा (-1.07%)

  • HCL टेक (-0.73%)

  • मारुति (-0.62%)

  • BPCL (-0.56%)

महीने भर में करीब 16% चढ़ा IndiGo का शेयर

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (InterGlobe Aviation Ltd.) के शेयर में मजबूती जारी है और शेयर 2,336 के भाव पर कारोबार कर रहा है.

बीते 1 महीने में कंपनी के शेयर में 16% तक का उछाल आया है.

Source: NSE

दिल्ली HC ने 2000 रुपये के नोट बदलने के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका खारिज की

बिना किसी पहचान पत्र के 2000 रुपये के नोट को बदलने के RBI के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है.

ISRO ने नेविगेशन सैटेलाइट NVS-01 लॉन्च किया

ISRO ने श्रीहरिकोटा से नेविगेशन सैटेलाइट NVS-01 लॉन्च कर दिया है. इसे जियोसिंक्रोनस लॉन्च व्हीकल यानी GSLV-F12 से अंतरिक्ष में भेजा गया है.

ICICI लोम्बार्ड के शेयरों में 10% की तेजी

ICICI बैंक ने एक्सचेंज को जानकारी दी है कि ICICI लोम्बार्ड में 4% तक हिस्सा बढ़ाएगी. खबर के बाद ICICI लोम्बार्ड के शेयरों में जोरदार तेजी दिख रही है. फिलहाल 10% उछलकर 1,219.40 रुपये पर कारोबार कर रहा है और करीब 3 साल के ऊपरी स्तर पर है.

Also Read: ICICI लोम्बार्ड में 4% हिस्सेदारी बढ़ाएगा ICICI बैंक, बोर्ड ने दी मंजूरी

M&M के शेयरों में तेजी, 3% से ज्यादा उछला

बाजार में शानदार तेजी है. निफ्टी 18600 के पार कारोबार रहा है. वहीं M&M 10 महीने के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है. फिलहाल 3% से ज्यादा की तेजी है और 1,325 रुपये पर है.

ब्लूमबर्ग डेटा के मुताबिक M&M पर 46 एनालिस्ट में से 40 ने खरीदारी, 5 ने होल्ड और 1 ने बिकवाली की राय दी है.

Source: BQ Prime

बाजार में तेजी के कारण

  • US कर्ज संकट पर डील होने से ग्लोबल मार्केट्स से अच्छे संकेत

  • चौथी तिमाही में बैंकों ने शानदार नतीजे पेश किए

  • FIIs की खरीदारी से भी बाजार में तेजी का रुख

  • आने वाली GDP ग्रोथ के आंकड़ों से पहले बाजार पॉजिटिव

  • IMD के सामान्य मॉनसून के अनुमान से भी बाजार को सपोर्ट

निफ्टी 18600 के पार, 50 में से 42 शेयरों में खरीदारी

Nifty Top Gainers-Losers:

14 दिसंबर 2022 के बाद निफ्टी 18600 के पार खुला है. फिलहाल करीब 130 अंकों की तेजी के साथ 18600 के पार कारोबार कर रहा है.

Source: BQ Prime

सेंसेक्स में जोरदार तेजी, 63000 के पार 

Sensex Hits A Nearly 6-Mnth High:

बाजार पूरी तरह से बुलिश जोन में है. बाजार में चौतरफा खरीदारी है. वहीं सेंसेक्स में जोरदार उछाल है. इंट्रा डे में सेंसेक्स 63000 के स्तर को पार कर गया. फिलहाल सेंसेक्स में 500 अंकों की मजबूती है. सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में खरीदारी है. सेंसेक्स करीब 6 महीने की ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है.

Source: BQ Prime

बैंक निफ्टी नए  रिकॉर्ड स्तर पर खुला, 44300 के पार

Nifty Bank Hits Record High:

मजबूत ग्लोबल संकेत के बाद भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है. बैंक निफ्टी 14 दिसंबर 2022 के बाद नए रिकॉर्ड स्तर पर खुला है. इंट्रा-डे में निफ्टी बैंक 44300 के स्तर को छू दिया.

Source: BQ Prime

रुपया 2 पैसे कमजोर होकर खुला

डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे कमजोर होकर 82.59 पर खुला है. शुक्रवार को रुपया 82.57/डॉलर पर बंद हुआ था.

आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

  • Torrent Power

  • Allcargo Logistics

  • Adani Transmission

  • Ipca Laboratories

  • NHPC

  • Natco Pharma

  • IRCTC

  • Sobha

  • NIIT

इन खबरों पर रहेगी नजर

  • Reliance Industries: कंपनी की FMCG शाखा रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट ने भारत में अंतरराष्ट्रीय कॉर्न चिप्स स्नैक्स ब्रैंड एलन के बगल्स को लॉन्च करने के लिए अमेरिका स्थित जनरल मिल्स के साथ करार किया

  • Tata Motors: मूडीज इन्वेस्टर सर्विस ने कंपनी के लिए आउटलुक को मजबूत क्रेडिट मेट्रिक्स पर स्टेबल से पॉजिटिव में बदल दिया और इसको B1 रेटिंग दी है.

  • HDFC: SEBI ने HCARE फंड के इनवेस्टमेंट मैनेजर और HDFC बिल्ड टेक फंड के इनवेस्टमेंट मैनेजर सह प्रायोजक की क्षमता में HDFC कैपिटल एडवाइजर्स के नियंत्रण में प्रस्तावित बदलाव के लिए अंतिम मंजूरी दे दी है.

  • Godrej Properties: कंपनी ने वंडर सिटी बिल्डकॉन में हिस्सेदारी 74% से बढ़ाकर 100% कर दी, 45.13 लाख रुपये में 2.9 करोड़ शेयर (कुल शेयरधारिता का 26%) हासिल किया.

एशियाई बाजार की मजबूत शुरुआत

एशियाई बाजारों की शानदार शुरुआत हुई है. SGX निफ्टी करीब 170 अंकों की मजबूती के साथ 18,700 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. निक्केई 400 अंकों से ज्यादा उछलकर कारोबार कर रहा है. शंघाई कंपोजिट चौथाई परसेंट की हल्की मजबूती के साथ खुला है. हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग आज फ्लैट टू पॉजिटिव खुला है.

 कर्ज संकट पर डील से उछला US मार्केट,  आज बंद रहेंगे बाजार

अमेरिका के कर्ज संकट पर डील होने से ग्लोबल बाजारों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है.डाओ जोंस शुक्रवार को 329 अंकों की शानदार तेजी के साथ 33,000 के ऊपर बंद हुआ, नैस्डेक में 278 जबरदस्त तेजी देखने को मिली. S&P500 में 1.30% शानदार तेजी रही. सोमवार को अमेरिका के साथ साथ UK के बाजार भी बंद हैं

ग्लोबल मार्केट अपडेट

  • US राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा डील एग्रीमेंट तैयार

  • अमेरिकी बाजारों में सोमवार को मेमोरियल डे की छुट्टी 

  • कच्चे तेल में लगातार दूसरी वीकली बढ़त दर्ज

  • US में मई की जॉब्स रिपोर्ट पर नजर

  • EU का महंगाई डेटा  

कच्चे तेल में तेजी जारी

4 जून को ओपेक+ की बैठक पर बाजार की नजर है. वीकली बेस पर भी कच्चे तेल में बढ़त दिखी है. फिलहाल ब्रेंट क्रूड 1% की मजबूती के साथ 77.72 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. नायमैक्स क्रूड में भी 1% से ज्यादा की तेजी है और ये 73.44 डॉलर प्रति बैरल पर है. 

जरूर पढ़ें
1 आज कैसे खुलेंगे भारतीय बाजार, क्या कहते हैं ग्लोबल संकेत; किन शेयरों पर रखें नजर?
2 अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में जोरदार तेजी, मार्केट कैप 63,663 करोड़ रुपये बढ़ा
3 Market Closing: बाजार में ठंडा कारोबार, निफ्टी 14 अंक गिरकर बंद; मिडकैप, स्मॉलकैप चढ़े