FIIs ने 5,842 करोड़ रुपये की बिकवाली की, S&P ने NTPC, ONGC के आउटलुक में किया बदलाव

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को कमजोर कारोबार नजर आया. सेंसेक्स 668 अंक टूटकर 74,503 पर और निफ्टी 183 अंक टूटकर 22,705 पर बंद हुआ.

Source: Canva
LIVE FEED

S&P ने भारत का आउटलुक अपग्रेड किया

  • S&P ने भारत के आउटलुक को स्टेबल से बदलकर पॉजिटिव किया

  • रेटिंग को 'BBB-' पर बरकरार रखा

  • अगर फिस्कल डेफिसिट में गिरावट आती है, तो भारत की रेटिंग को भी अपग्रेड किया जा सकता है

  • भारत की मजबूत आर्थिक ग्रोथ से क्रेडिट मैट्रिक पर सकारात्मक असर होगा

  • चुनाव के नतीजे जो भी हों, उसके बावजूद सुधार और वित्तीय पॉलिसी के जारी रहने की उम्मीद

  • सरकार के इंफ्रा पर खर्च से देश की ग्रोथ में मदद मिलेगी

हेल्थ केयर ग्लोबल Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा बढ़ा, 6 करोड़ से बढ़कर 23 करोड़ रुपये

  • आय 11.9% बढ़ी, 441 करोड़ से बढ़कर 493 करोड़ रुपये

  • EBITDA 19.9% बढ़ा, 76 करोड़ से बढ़कर 91 करोड़ रुपये हुआ

  • मार्जिन 17.1% से बढ़कर 18.4%

लेमन ट्री होटल्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 42.3% बढ़ा, 59 करोड़ से बढ़कर 84 करोड़ रुपये

  • आय 29.5% बढ़ी, 252.68 करोड़ से बढ़कर 327 करोड़ रुपये

  • EBITDA 22.6% बढ़ा, 140 करोड़ से बढ़कर 171 करोड़ रुपये हुआ

  • मार्जिन 55.4% से बढ़कर 52.4%

NOCIL Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 46.7% बढ़ा, 28 करोड़ से बढ़कर 42 करोड़ रुपये

  • आय 9.2% घटी, 393 करोड़ से बढ़कर 357 करोड़ रुपये

  • EBITDA 10.3% घटा, 50 करोड़ से घटकर 45 करोड़ रुपये हुआ

  • मार्जिन 12.7% से बढ़कर 12.5%

MM FORGINGS Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 18.2% बढ़ा, 31 करोड़ से बढ़कर 36 करोड़ रुपये

  • आय 2.4% बढ़ी, 388 करोड़ से बढ़कर 397 करोड़ रुपये

  • EBITDA 11.5% बढ़ा, 70 करोड़ से बढ़कर 78 करोड़ रुपये हुआ

  • मार्जिन 17.9% से बढ़कर 19.5%

CUMMINS इंडिया Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 54.4% बढ़ा, 349 करोड़ से बढ़कर 539 करोड़ रुपये

  • आय 19.9% बढ़ी, 1,934 करोड़ से बढ़कर 2,319 करोड़ रुपये

  • EBITDA 63.1% बढ़ा, 330 करोड़ से बढ़कर 539 करोड़ रुपये हुआ

  • मार्जिन 17.1% से बढ़कर 23.2%

CESC

  • पश्चिम बंगाल के हल्दिया एनर्जी प्लांट आग लगी

  • प्लांट की यूनिट-1 में ऑपरेशन आंशिक रूप से बाधित

  • स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाते हुए यथाशीघ्र प्लांट में ऑपरेशन फिर से शुरू करने का लक्ष्य

Exchange Filing

म्यांमार में 5.6 तीव्रता का भूकंप

  • म्यांमार में 5.6 तीव्रता का भूकंप, पूर्वोत्तर के कई राज्य में हुआ असर.

ANI

अदाणी एंटरप्राइजेज

  • अदाणी एंटरप्राइजेज की 24 जून को एनुअल जनरल मीटिंग होगी.

Societe Generale ने PNB हाउसिंग फाइनेंस के शेयर खरीदे

  • दो FPIs के हिस्सेदारी घटाने के बाद Societe Generale ने PNB हाउसिंग फाइनेंस के शेयर खरीदे.

  • एशिया अपॉर्चुनिटीज V (मॉरीशस) और जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड FII ने 844 करोड़ रुपये में कुल 4.46% हिस्सेदारी बेची.

  • Societe Generale ने 94.8 करोड़ रुपये में 0.5% इक्विटी हासिल की.

Source: BSE

बाटा इंडिया Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 3% घटा, 66 करोड़ से घटकर 64 करोड़ रुपये

  • आय 2.5% बढ़ी, 779 करोड़ से बढ़कर 798 करोड़ रुपये

  • EBITDA 0.1% बढ़ा, 182 करोड़ रुपये हुआ

  • मार्जिन 23.4% से घटकर 22.8%

टाटा स्टील Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 64.6% घटा, 1,566 करोड़ से घटकर 555 करोड़ रुपये

  • आय 6.8% घटी , 6,2962 करोड़ से घटकर 58,687 करोड़ रुपये

  • EBITDA 8.6% घटा, 7,219 करोड़ से घटकर 6,601 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 11.5% से घटकर 11.2%

अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा बढ़ा, 72 करोड़ से बढ़कर 200 करोड़ रुपये

  • आय 34.8% बढ़ी , 863 करोड़ से बढ़कर 1,164 करोड़ रुपये

  • EBITDA 5.4% घटा, 110 करोड़ से घटकर 104 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 12.8% से घटकर 9%

गौतम अदाणी जापानी राजदूत हिरोशी सुजुकी से मिले

  • अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने जापानी राजदूत हिरोशी सुजुकी से मुलाकात की है.

  • गौतम अदाणी ने कहा कि हम मुंद्रा पोर्ट और खावड़ा की उनकी यात्रा के लिए आभारी हैं. जहां हम 30 गीगावॉट (GW) कैपेसिटी का दुनिया का सबसे बड़ा हाइब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी पार्क बना रहे हैं.

Source : X/@gautam_adani

Source : X/@gautam_adani
Source : X/@gautam_adani

FIIs ने की बिकवाली

  • बुधवार को FIIs ने 5,842 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 5,234 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

S&P ने NTPC, ONGC के आउटलुक में किया बदलाव

  • S&P ने पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की रेटिंग BBB- और आउटलुक पॉजिटिव रखा

  • NTPC, ONGC, पावर ग्रिड के आउटलुक को भी बदलकर पॉजिटिव किया

RBI ने ECL फाइनेंस और Edelweiss ARC पर लगाए प्रतिबंध

  • RBI ने Edelweiss ARC पर स्ट्रस्ड एसेट्स का अधिग्रहण करने से रोक लगाई

  • रोक तुरंत प्रभाव से लागू

  • ECL फाइनेंस पर होलसेल एक्सपोजर में स्ट्रक्चर्ड ट्रांजेक्शन करने पर रोक

  • ECL फाइनेंस को सिर्फ अकाउंट्स की रिपेमेंट और क्लोजर की इजाजत है

Source: RBI Statement

दिल्ली में गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड

दिल्ली के मुंगेशपुर में तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है, जो रिकॉर्ड है.

Source: NDTV

RHI MAGNESITA Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 679 करोड़ के घाटे के मुकाबले 258 करोड़ रुपये का घाटा

  • आय 7.8% बढ़ी, 875 करोड़ से बढ़कर 943 करोड़ रुपये

  • EBITDA 47 करोड़ से बढ़कर 148 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 5.4% से बढ़कर 15.7%

दिल्ली में बिजली की डिमांड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

  • दिल्ली में पीक पावर डिमांड ऐतिहासिक ऊंचाई पर

  • 29 मई को पीक पावर डिमांड 8302 MW रही

  • बीते 12 दिनों से पावर डिमांड 7000 MW से ज्यादा

SJVN Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 17 करोड़ से बढ़कर 61 करोड़ रुपये

  • आय 4.2% घटी, 504 करोड़ से घटकर 483 करोड़ रुपये

  • EBITDA 22.4% घटा, 309 करोड़ से घटकर 240 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 61.3% से घटकर 49.6%

रुपया कमजोर होकर बंद

बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 17 पैसे कमजोर होकर 83.35 रुपये पर बंद हुआ.

मंगलवार को ये 83.18 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Cogencis

शेयर बाजार सुस्ती के साथ बंद

भारतीय शेयर बाजार लगातार चौथे दिन टूटकर बंद हुए.

सेंसेक्स 0.89% या 668 अंक टूटकर 74,503 पर बंद हुआ. इसके 6 शेयरों में खरीदारी और 24 में बिकवाली रही.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.80% या 183 अंक टूटकर 22,705 पर बंद हुआ. इसके 13 शेयरों में खरीदारी और 37 में बिकवाली रही.

Source: NSE
Source: NSE

इमामी Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 3.6% बढ़ा, 142 करोड़ से बढ़कर 147 करोड़ रुपये

  • आय 6.6% बढ़ी, 836 करोड़ से बढ़कर 891 करोड़ रुपये

  • EBITDA 5.6% बढ़ा, 200 करोड़ से बढ़कर 211 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 23.9% से घटकर 23.7%

India MotoGP रेस कैंसिल, अब मार्च 2025 में होगी

भारत GP की ऑर्गनाइजर फेयरस्ट्रीट स्पोर्ट्स ने मौसम में बदलाव के चलते रेस कैंसिल किए जाने की जानकारी दी

2024 के लिए इंडियन GP के कैंसिल होने की वजह कर्ज नहीं चुका पाना बताया जा रहा था

इसके पहले हैदराबाद की लोकल अथॉरिटीज की ओर से सिटी एग्रीमेंट पूरा नहीं कर पाने के चलते फॉर्मूला-E को भी कैंसिल कर दिया गया था

Source: MotoGP

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 49.3% बढ़कर 3,104 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 326 करोड़ रुपये से बढ़कर 663 करोड़ रुपये

  • EBITDA 211 करोड़ रुपये से बढ़कर 524 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 10.1% से बढ़कर 16.9%

Source: Exchange filing

दीपक फर्टिलाइजर्स Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 25.4% घटकर 2,086 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 14.7% घटकर 220 करोड़ रुपये

  • EBITDA 6.6% घटकर 438 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 16.8% से बढ़कर 21%

Source: Exchange filing

संवर्धन मदरसन Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 20.2% बढ़कर 27,058 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 699 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,444 करोड़ रुपये

  • EBITDA 42.4% बढ़कर 2,935 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 9.2% से बढ़कर 10.8%

Source: Exchange filing

S&P के आउटलुक अपग्रेड करने के बाद 10 ईयर यील्ड में गिरावट

अगले 24 घंटों में केरल पहुंच सकता है मॉनसून: IMD

मौसम विभाग ने कहा कि अगले 24 घंटों में केरल में मॉनसून पहुंचने की स्थिति पैदा हो रही है

ALKEM लैब्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 68 करोड़ से बढ़कर 304 करोड़ रुपये

  • आय 1.1% बढ़ी, 2,903 करोड़ से बढ़कर 2,936 करोड़ रुपये

  • EBITDA 13.8% बढ़ा, 353 करोड़ से बढ़कर 402 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 12.2% से बढ़कर 13.7%

बोर्ड ने 5 रुपये/ शेयर के फाइनल डिविडेंड का किया ऐलान

IPCA लैब्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 22.1% घटा, 77 करोड़ से घटकर 60 करोड़ रुपये

  • आय 34.5% बढ़ी, 1,512 करोड़ से बढ़कर 2,033 करोड़ रुपये

  • EBITDA 77.8% बढ़ा, 181 करोड़ से बढ़कर 322 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 12% से बढ़कर 15.8%

बोर्ड ने 2 रुपये/ शेयर के फाइनल डिविडेंड का किया ऐलान

HCL टेक करेगी GenAI का इस्तेमाल

HCL टेक ने एंटरप्राइज क्लाइंट्स के मैनटेनेंस, रिपेयर और ओवरहोल सॉल्यूशंस के लिए GenAI कैपेबिलिटी ऐड की

Source: Exchange filing

सेलो वर्ल्ड ने QIP को दी मंजूरी

सेलो वर्ल्ड ने QIP के जरिए 86.5 लाख शेयरों तक के इश्यू करने को दी मंजूरी

Source: Exchange filing

रिकॉर्ड ऊंचाई पर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज

  • 703.50 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा शेयर

  • 3% से ज्यादा की तेजी

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को कमजोर कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.75% गिरकर 74,610 पर कारोबार कर रहा है. इसके 4 शेयरों में खरीदारी और 26 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.71% गिरकर 22,725 पर कारोबार कर रहा है. इसके 12 शेयरों में खरीदारी और 38 में बिकवाली है.

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है. निफ्टी बैंक में 1% की गिरावट है. रियल्टी 0.93% गिरा. वहीं फार्मा में 0.32% की तेजी है.

अरविंद केजरीवाल को झटका, याचिका पर नहीं होगी सुनवाई

  • सुप्रीम कोर्ट अंतरिम जमानत को बढ़ाने की केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई नहीं करेगा

  • सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार ने केजरीवाल की याचिका को लिस्ट करने से इनकार किया

  • केजरीवाल ने अंतरिम जमानत को 7 दिन तक और बढ़ाने की याचिका दी थी

  • सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करना होगा

  • सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को रेगुलर बेल के लिए निचली अदालत में जाने की छूट दी है

Source: NDTV

IRCTC का शेयर 5% गिरा

  • 1027.15 रुपये के निचले स्तर पर पहुंचा

  • अभी 4% से ज्यादा की गिरावट

हिंडवेयर होम इनोवेशन 10% तक फिसला

Source: NSE
Source: NSE

अदाणी ग्रुप ने पेटीएम में हिस्सेदारी खरीदने की खबर को बताया झूठा

  • अदाणी ग्रुप के प्रवक्ता ने पेटीएम में हिस्सेदारी खरीदने से इनकार किया

  • कंपनी ने खबर को निराधार और पूरी तरह झूठा बताया

हिंडाल्को पर CLSA की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 770 रुपये

  • 13% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • हिंडाल्को की सब्सिडियरी नोवालिस ने IPO के लिए प्राइस बैंड का ऐलान किया

  • नोवालिस की मार्केट कैप $10.8-12.6 बिलियन होने का पता चलता है

  • नोवालिस अलग सब्सिडियरी बनेगी

दो साल की ऊंचाई पर डिवीज लैब्स

  • इंट्राडे में 4392.10 रुपये की ऊंचाई पर पहुंचा

  • शेयर में 6% से ज्यादा की तेजी

LIC पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1270 रुपये

  • 25% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • नए प्रोडक्ट लॉन्च होने से नॉन-पार सेगमेंट में ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा

  • VNB मार्जिन में सुधार की उम्मीद

  • नॉन-पार सेगमेंट के APE शेयर में सुधार

  • ऑपरेटिंग RoEV FY26 में घटकर 11.5% पर पहुंचने की उम्मीद

2 हफ्ते के निचले स्तर पर PNB हाउसिंग फाइनेंस

  • 724.55 रुपये के निचले स्तर पर पहुंचा

  • शेयर में 6% से ज्यादा की गिरावट

LIC पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 1255 रुपये किया

  • 24% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • इंडीविजुअल सेविंग्स बिजनेस में मोमेंटम से फायदा

  • FY2027E में नॉन-पार बिजनेस में मार्जिन घटकर ~45% पर पहुंचने की उम्मीद

यूनाइटेड स्पिरिट्स पर सिटी की राय

  • NEUTRAL रेटिंग को रखा बरकरार

  • घटती डिमांड से Q4 रेवेन्यू पर असर की उम्मीद

  • H2FY25 में रिकवरी की संभावना

  • प्रीमियमाइजेशन, उत्पादन बढ़ने से फायदे की उम्मीद

  • IPL फ्रैंचाइजी में ज्यादा मुनाफे की वजह से FY25-26 अर्निंग्स अनुमान को बढ़ाया

  • मध्य अवधि में ग्रोथ को लेकर पॉजिटिव

ऑयल इंडिया पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 775 रुपये

  • 19% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY26 तक 9 MMTOE का प्रोडक्शन टारगेट बरकरार रखना मकसद

  • FY25/FY26 में तेल उत्पादन बढ़कर 3.8mmt/>4mmt पर पहुंचने की उम्मीद

  • FY26 तक गैस उत्पादन 5bcm रहने की उम्मीद

  • नुमालीगढ़ रिफाइनरी दिसंबर 2025 में शुरू होने की उम्मीद

पेटीएम पर अपर सर्किट लगा

  • शेयर में 5% की तेजी

  • 359.45 रुपये की ऊंचाई पर पहुंचा

रिकॉर्ड ऊंचाई पर ब्रिगेड एंटरप्राइजेज

  • 1331.45 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

  • Q4 नतीजों के बाद शेयर में 6% से ज्यादा की तेजी

शेयर बाजार में गिरावट

भारतीय शेयर बाजार में कमजोर कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.29% गिरकर 74,952 पर कारोबार कर रहा है. इसके 7 शेयरों में खरीदारी और 23 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.45% गिरकर 22,784 पर कारोबार कर रहा है. इसके 7 शेयरों में खरीदारी और 43 में बिकवाली है.

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है. ऑटो में 0.82% की गिरावट दिखी. एनर्जी 0.67% गिरा. ऑयल और गैस में 0.65% की गिरावट है.

प्री-ओपन में बाजार गिरा

भारतीय शेयर बाजार बुधवार को प्री-ओपन में कमजोर नजर आया

  • सेंसेक्स 0.46% या 343 अंक गिरकर 74,827 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.55% या 125 अंक गिरकर 22,763 पर पहुंचा

Source: Exchanges

ऑयल इंडिया पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 800 रुपये

  • 22% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • उत्तर-पूर्व में पाइपलाइन कनेक्टिविटी से गैस प्रोडक्शन बढ़ेगा

  • मैनेजमेंट को इंक्रिमेंटल गैस पर प्रीमियम प्राइसिंग लागू होने की उम्मीद

  • जुलाई से 7200 करोड़ रुपये Petchem कैपेक्स शुरू होने की उम्मीद

गौतम अदाणी को हिस्सेदारी बेचने पर पेटीएम की सफाई

  • कंपनी ने पेटीएम में हिस्सेदारी खरीदने के लिए गौतम अदाणी की विजय शेखर शर्मा के साथ बातचीत की खबर को गलत बताया

  • कंपनी गौतम अदाणी को हिस्सेदारी बेचने से जुड़ी कोई चर्चा नहीं कर रही है

Source: Exchange filing

नैटको फार्मा पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1200 रुपये किया

  • 16% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • एडजस्टेड रेवेन्यू/PAT अनुमान से 2%/10% बेहतर

  • खराब फसल से एग्रोकैम पर भी असर

  • कोर बिजनेस PAT में ~20% की बढ़ोतरी

  • अंतरराष्ट्रीय बाजार पर फोकस

खबरों में शेयर

  • M&M Financial Services: कंपनी ने 2,000 करोड़ रुपये तक के प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर बॉन्ड जारी करने को मंजूरी दी, 500 करोड़ का ग्रीन शू ऑप्शन होगा.

  • Adani Total Gas: रेटिंग एजेंसी ICRA ने लॉन्ग-टर्म रेटिंग को AA, आउटलुक स्टेबल में अपग्रेड कर दिया है, और A1+ पर फिर से शॉर्ट टर्म रेटिंग दी है.

  • Oil India: कंपनी ने पारंपरिक और वैकल्पिक ऊर्जा पोर्टफोलियो पर सहयोग के लिए HPCL के साथ एक करार किया है

  • Wipro: कंपनी क्लोज ब्रदर्स के IT ऑपरेशंस का ट्रांसफॉर्म और आधुनिकीकरण करेगी

  • Grasim Industries: बिड़ला ग्रुप होल्डिंग्स ने अपनी हिस्सेदारी 19.10% से बढ़ाकर 23.18% की

एशियाई बाजार में गिरावट

अदाणी कॉनेक्‍स ने किया टेराविस्‍टा डेवलपर्स का अधिग्रहण

  • अदाणी एंटरप्राइजेज के ज्‍वाइंट वेंचर अदाणी कॉनेक्‍स ने 296.1 करोड़ रुपये में टेराविस्‍टा डेवलपर्स का पूरा अधिग्रहण किया

  • इसका मकसद इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर सुविधाएं विकसित करना है

Also Read: अदाणी कॉनेक्‍स ने किया टेराविस्‍टा डेवलपर्स का अधिग्रहण, ₹296 करोड़ में हुई डील

HDFC बैंक 100 रुपये से कम के UPI ट्रांजैक्शंस के लिए नहीं भेजेगा SMS अलर्ट

  • बैंक सिर्फ 100 रुपये से ज्यादा (भेजे या भुगतान किए गए) और 500 रुपये से ज्यादा (मिले) के ट्रांजैक्शंस के लिए भेजेगा SMS अलर्ट

  • नई पॉलिसी 25 जून से लागू

  • ग्राहकों को सभी UPI ट्रांजैक्शंस के लिए ईमेल अलर्ट मिलते रहेंगे

Source: Bank communication to customers

अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार

मंगलवार को अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला

  • डाओ जोंस 0.55% गिरकर 38,852.86 पर बंद

  • S&P 0.02% चढ़कर 5,306.04 पर बंद

  • नैस्डेक 0.59% चढ़कर 17,019.88 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.72 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.55% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.36% चढ़कर $84.52/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रू़ड 0.44% चढ़कर $80.18/बैरल पर

लेखक राघव वाधवा
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने 66 करोड़ रुपये की खरीदारी की, स्पाइसजेट को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत
2 FIIs ने की 686 करोड़ रुपये की बिकवाली, RBI सरकार को ₹2.11 लाख करोड़ का डिविडेंड देगा
3 FIIs ने की 1,875 करोड़ रुपये की बिकवाली, सिंगापुर एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग
4 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
5 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे