क्या होता है अनलिस्टेड मार्केट जहां छाया है NSE का शेयर, कैसे करें यहां ट्रेडिंग, रिस्क भी जान लीजिए
CONFIDENCE PETROLEUM Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 25.7% कम हुआ, 30.7 करोड़ रुपये से कम होकर 22.8 करोड़ रुपये
आय 32.6% बढ़ी, 697 करोड़ रुपये से बढ़कर 925 करोड़ रुपये
EBITDA 12% बढ़ा, 80.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 90.5 करोड़ रुपये
मार्जिन 11.6% से गिरकर 9.8%
ADVERTISEMENT
घरेलू निवेशकों के साथ विदेशी निवेशकों ने की खरीदारी
FIIs ने ₹884 करोड़ और DIIs ने की ₹4,286.5 करोड़ की खरीदारी
उतार-चढ़ाव के बावजूद, भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना हुआ है- पीयूष गोयल
Mazagon Dock Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 51% कम हुआ, 663 करोड़ रुपये से कम होकर 325 करोड़ रुपये
आय 2.3% बढ़ी, 3,174.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,103.6 करोड़ रुपये
EBITDA में 83% की गिरावट, 524 करोड़ रुपये से कम होकर 90 करोड़ रुपये
मार्जिन 16.9% से गिरकर 2.8%
ADVERTISEMENT
बजाज ऑटो FY 26 में पेश करेगा नई मोटरसाइकिल
FY 26 में नई 125 cc मोटरसाइकिल पेश करने की योजना
बजाज ऑटो के पास पहले से ही पल्सर 125, फ्रीडम 125 सेल के लिए मौजूद हैं
125 cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है
125 cc सेगमेंट अब 100 cc कम्यूटर सेगमेंट जितना बड़ा हो गया है
OlaElectric Q4 Results | कंपनी के CEO #BhavishAggarwal ने कहा ये तिमाही कंपनी के लिए दिक्कतों भरी रही है, जिसमें बहुत सारे बदलाव हुए हैं, ये हमारे लिए बड़े बदलाव की तिमाही भी रही है
NBCC Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 29.3% बढ़ा, 136 करोड़ रुपये से बढ़कर 176 करोड़ रुपये
आय 16.2% बढ़ी, 3,996 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,643 करोड़ रुपये
EBITDA में 19.4% का इजाफा, 243 करोड़ रुपये से बढ़कर 290 करोड़ रुपये
मार्जिन 6.1% से बढ़कर 6.2%
ADVERTISEMENT
अमेरिकी बाजार पर अपडेट
S&P 500 में 0.8% की बढ़ोतरी
नैस्डैक (Nasdaq) 100 में 1.3% का इजाफा
Dow Jones इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.2% का इजाफा
ब्लूमबर्ग डॉलर स्पॉट इंडेक्स में 0.4% की गिरावट
Bitcoin में 0.8% की वृद्धि हुई और ये $108,241.5 पर पहुंच गया
10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड में तीन बेसिस प्वाइंट की गिरावट आई और ये 4.45% पर आ गया
वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड में 1% की गिरावट आई और ये $61.22 प्रति बैरल पर आ गया
स्पॉट गोल्ड (Spot Gold) में 1% की वृद्धि हुई और ये $3,320.39 प्रति औंस पर पहुंच गया
अमारा राजा Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 29.7% कम हुआ, 230 करोड़ रुपये से घटकर 162 करोड़ रुपये
आय 5.2% बढ़ी, 2,908 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,060 करोड़ रुपये
EBITDA में 16.9% कमी, 410 करोड़ रुपये से गिरकर 341 करोड़ रुपये
कंपनी ने 5.20 रुपये/शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया
OLA को Q1,FY26 में ₹850 करोड़ आय की उम्मीद
Q1, FY26 में ग्रॉस मार्जिन 28-30% रहने की उम्मीद; Q4,FY25 में ये 19.2% थी
Q1, FY26 में 65,000 यूनिट की डिलीवरी की उम्मीद; Q4,FY25 में ये 51,375 यूनिट थी
लागत कम करने के लिए ‘प्रोजेक्ट लक्ष्य’ पर काम शुरू, FY26 में वॉल्यूम बढ़ाने के लिए ‘प्रोजेक्ट विस्तार’
वारंटी से जुड़े खर्चों के लिए ₹250 करोड़ का प्रावधान
रोडस्टर एक्स+ की डिलीवरी शुरू, रोडस्टर एक्स की डिलीवरी भी जल्द शुरू होगी
FY26 में EBITDA ब्रेकईवन पर टाइमलाइन देने से इनकार
Bhavish Aggarwal, Ola Electric CEO
ये तिमाही कंपनी के लिए दिक्कतों भरी रही है, जिसमें बहुत सारे बदलाव हुए हैं, ये हमारे लिए बड़े बदलाव की तिमाही भी रही है
कंपनी के फंडामेंटल्स मजबूत हैं और इसका मुख्य फोकस वर्टिकल इंटीग्रेशन और मजबूत प्रोडक्ट फ्रेंचाइजी पर है
हमारे ग्रोथ का अगला चरण 'रोडस्टर एक्स' मोटरसाइकिल से आएगा
ADVERTISEMENT
बजाज फाइनेंस Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 5.8% बढ़ा, 1,936 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,049 करोड़ रुपये
आय 5.8% बढ़ी, 11,484 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,148 करोड़ रुपये
EBITDA में 6.3% का इजाफा, 2,306 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,451 करोड़ रुपये
मार्जिन 20% से बढ़कर 20.2%
कंपनी ने 210 रुपये/शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया
भाविश अग्रवाल ने बताई प्लानिंग
"हमारे विकास का अगला फेज 'रोडस्टर एक्स' मोटरसाइकिल से आएगा, जबकि हम स्कूटर की S1 लाइन पर भी काम कर रहे हैं।"
- भाविश अग्रवाल, CEO, ओला इलेक्ट्रिक
प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 31.4% बढ़ा, 46.6 करोड़ रुपये से गिरकर 61.2 करोड़ रुपये
आय 23.2% बढ़ी, 252.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 311 करोड़ रुपये
EBITDA में 20% का इजाफा, 67.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 81 करोड़ रुपये
मार्जिन 26.7% से घटकर 26%
कंपनी ने 45 रुपये/शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया
ICRA Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 19% बढ़ा,47 करोड़ रुपये से गिरकर 55.7 करोड़ रुपये
आय 10% बढ़ी, 124 करोड़ रुपये से बढ़कर 136 करोड़ रुपये
EBITDA में 18.7% का इजाफा, 49.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 59.2 करोड़ रुपये
मार्जिन 40.2% से बढ़कर 43.4%
कंपनी ने 60 रुपये/शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया
लैंडमार्क कार्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 86.6% कम हुआ,10.6 करोड़ रुपये से गिरकर 1.4 करोड़ रुपये
आय 26.3% बढ़ी, 864 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,091 करोड़ रुपये
EBITDA में 2.2% का इजाफा, 53.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 54.6 करोड़ रुपये
मार्जिन 6.2% से घटकर 5%
ओला इलेक्ट्रिक Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
घाटा 416 करोड़ रुपये से बढ़कर 870 करोड़ रुपये
आय 61.7% घटी, 1,598 करोड़ रुपये से घटकर 611 करोड़ रुपये
312 करोड़ के EBITDA लॉस के मुकाबले 695 करोड़ रुपये का EBITDA लॉस
बाजार बढ़त के साथ बंद
सेंसेक्स 0.39% या 321 अंक चढ़कर 81,633 पर बंद हुआ.
निफ्टी 0.33% या 81 अंक चढ़कर 24,834 पर बंद हुआ.
ISGEC HEAVY Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 16.4% बढ़ा, 84.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 98.1 करोड़ रुपये
आय 6.6% कम हुई, 1,867 करोड़ रुपये से गिरकर 1,744 करोड़ रुपये
EBITDA 56.3% घटा, 348 करोड़ रुपये से घटकर 152 करोड़ रुपये
मार्जिन 18.6% से घटकर 8.7%
इंडसइंड बैंक मामले में सरकार ने दिए ये निर्देष
इंडसइंड बैंक इनसाइडर ट्रेडिंग मामले में "निष्पक्ष और स्वतंत्र" जांच के लिए दबाव बना रही है सरकार
बैंक बोर्ड को उन अधिकारियों के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज करने की सलाह दी गई जिन्हे नोटिस मिला है
SEBI के निष्कर्षों के कारण पूर्व बैंकरों के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही हो सकती है
होल-टाइम मेंबर प्रतिबंधित पूर्व अधिकारियों को अपना पक्ष रखने के लिए 21 दिनों के बाद तलब करेगा SEBI
प्रतिक्रियाओं के आधार पर SEBI अंतिम आदेश पारित करेगा; इसमें रिफंड और भारी जुर्माना शामिल हो सकता है
इनसाइडर ट्रेडिंग मामलों में, जुर्माना ₹10 लाख से ₹25 करोड़ या अर्जित लाभ का 3 गुना हो सकता है
अलर्ट: SEBI ने मामले में एकपक्षीय अंतरिम आदेश पारित किया है; पूर्व CEO सहित 5 नोटिस प्राप्तकर्ताओं से कुल ₹19.8 करोड़ जब्त किए हैं
सेमीकंडक्टर पर अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी
जिओ पॉलिटिक्स,आर्थिक अनिश्चितताओं ने दुनिया को जकड़ रखा है
भारत के सामने अवसर और चुनौतियां दोनों हैं
6 से 8% बैंड में हमारी ग्रोथ है, इन्फ्लेशन रेट मीडियम है
अभी के समय 6 सेमीकंडक्टर यूनिट्स पर काम चल रहा है
इस साल भारत में निर्मित पहली चिप शुरू की जाएगी
इंडस्ट्री से कहेंगे कि डिजाइन टीमों में ज्यादा से ज्यादा निवेश करें
Cummins India के मुनाफे में कमी, फिर भी शेयर 7% चढ़े शेयर, जानें क्या है तेजी की वजह!
OYO IPO पर बड़ा अपडेट
रितेश अग्रवाल और मर्चेंट बैंकर लंदन में सॉफ्टबैंक के समक्ष IPO प्लान को प्रस्तुत करेंगे
गोल्डमैन, सिटी, ICICI, एक्सिस, जेफरीज प्रमुख बैंकर हैं
OYO IPO के जरिए लगभग 10% हिस्सेदारी बेचने का विचार कर रही है
कंपनी 7 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन पर IPO लाने का विचार कर रही है
सॉफ्टबैंक की बैठक के बाद IPO वैल्यूएशन तय किया जाएगा
Source: People in the know
सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 34% कम हुआ, 79.5 करोड़ रुपये से गिरकर 52.5 करोड़ रुपये
आय 6% बढ़ी, 27,666 करोड़ रुपये से बढ़कर 29,317 करोड़ रुपये
EBITDA 2% घटा, 137 करोड़ रुपये से घटकर 135 करोड़ रुपये
मार्जिन13% से घटकर 11.2%
कंपनी ने 1 रुपये/शेयर का किया ऐलान
संवर्धन मदरसन Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 19.6% बढ़ा, 879 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,051 करोड़ रुपये
आय 6% बढ़ी, 27,666 करोड़ रुपये से बढ़कर 29,317 करोड़ रुपये
EBITDA 1.6% घटा, 2,686 करोड़ रुपये से घटकर 2,643 करोड़ रुपये
मार्जिन 9.7% से घटकर 9%
IPCA लेबोरेटरीज Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 13.8% बढ़ा, 59.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 67.8 करोड़ रुपये
आय 10.5% बढ़ी, 2,033 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,247 करोड़ रुपये
EBITDA 33.2% बढ़ा, 322 करोड़ रुपये से बढ़कर 429 करोड़ रुपये
मार्जिन 15.8% से बढ़कर 19.1%
कंपनी ने 2 रुपये/ शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया
TRAI DATA- अप्रैल
रिलायंस जियो ने 26.4 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर्स जोड़े, मार्च में 21.7 लाख जोड़े थे
भारती एयरटेल ने 1.71 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर्स जोड़े, मार्च में 12.5 लाख जोड़े थे
वोडाफोन आइडिया ने 6.47 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर्स गंवाए, मार्च में 5.4 लाख गंवाए थे
BSNL ने 1.55 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर्स गंवाए, मार्च में 49,177 जोड़े थे
कुछ राज्यों में AI पर और काम की जरूरत: CEA वी अनंत नागेश्वरन
CEA वी अनंत नागेश्वरन ने कहा,
कुछ राज्यों में इनकम के स्तर के आधार पर निवेश और AI को लेकर बहुत ज्यादा कर सकते हैं.
जिन राज्यों में आर्थिक ग्रोथ कम है, हम श्रम रोजगार को प्राथमिकता दे सकते हैं.
अगले 10-15 सालों में सप्लाई चैन की सुरक्षा को सुनिश्चित करना ज्यादा अहम होगा.
आगे चलकर व्यापार और निवेश के मामले दुनिया को कम से कम दो हिस्से में बांटा जाएगा.
FY26 में भारत रहेगा सबसे तेजी से ग्रोथ वाली इकोनॉमी: RBI रिपोर्ट
RBI ने अपनी सालाना रिपोर्ट (RBI Annual Report) में कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था 2025-26 के दौरान सबसे तेजी से ग्रोथ वाली इकोनॉमी बनी रहेगी. निजी खपत में बढ़ोतरी, बैंकों और कॉरपोरेट्स की अच्छी बैलेंस शीट, वित्तीय स्थितियों के आसान बनने और सरकार के कैपिटल खर्च पर जोर से इसमें मदद मिलेगी.
सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर में 2% से ज्यादा की गिरावट
64.75 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा
आज कंपनी जारी करेगी Q4 नतीजे
टेक्समैको रेल को 141 करोड़ रुपये का ऑर्डर
टेक्समैको रेल (Texmaco) को वैगन्स की 8 रेक्स के लिए रेल मंत्रालय (Rail Ministry) से 141 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
Source: Exchange Filing
रिकॉर्ड ऊंचाई पर मझगांव डॉक (Mazgaon Dock)
शेयर में 2% से ज्यादा की तेजी
3,750 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा
बाटा (Bata) में 2% से ज्यादा की गिरावट
1,246.6 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा
Q4 में कंपनी का मुनाफा घटा है
स्विगी में ब्लॉक डील
स्विगी (Swiggy) में 12.4 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ
अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro System) में 9% से ज्यादा की तेजी
193.74 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा
कंपनी ने एवियोनिक सिस्टम के डेवलपमेंट के लिए 114 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट ऑर्डर जीता है
रियल एस्टेट पर मॉर्गन स्टैनली
DLF
इक्वलवेट से अपग्रेड करके ओवरवेट किया
टारगेट प्राइस: ₹910 से घटाकर ₹900
Prestige
इक्वलवेट से अपग्रेड करके ओवरवेट किया
टारगेट प्राइस: ₹1,370 से बढ़ाकर ₹1,700
गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties)
ओवरवेट से डाउनग्रेड कर इक्वलवेट किया
टारगेट प्राइस: ₹3,400 से घटाकर ₹2,400
ओबेरॉय रियल्टी (Oberoi Realty)
इक्वलवेट की रेटिंग को बरकरार रखा
टारगेट प्राइस: ₹2,060 से घटाकर ₹1,700
मैक्रोटेक (Macrotech)
इक्वलवेट की रेटिंग को बरकरार रखा
टारगेट प्राइस: ₹1,230 से बढ़ाकर ₹1,400
बैंकिंग शेयरों में तेजी
फेडरल बैंक (Federal Bank), इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) करीब 1% चढ़े
यस बैंक (Yes Bank), PNB में आधे परसेंट का उछाल
IT शेयरों (IT Stocks) में अच्छी खरीदारी
अमेरिकी ट्रेड कोर्ट के ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ पर रोक लगाने के आदेश के बाद IT शेयरों में जोरदार तेजी दिखी.
ज्यादातर अदाणी शेयरों में तेजी
अदाणी ग्रीन (Adani Green), अदाणी एनर्जी (Adani Energy) में करीब 1% का उछाल
अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अदाणी पावर (Adani power) आधे परसेंट से ज्यादा चढ़े
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
Market Opening: बाजार में तेजी
सेंसेक्स 0.56% चढ़कर 81,764 पर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी 0.42% चढ़कर 24,856 पर कारोबार कर रहा है.
IRCTC पर मैक्वायरी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 900 रुपये
OUTPERFORM रेटिंग
आध्यात्मिक पर्यटन से बढ़ावा मिला
मजबूत 30% FCF मार्जिन
SAIL पर JP मॉर्गन की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 112 रुपये
NEUTRAL रेटिंग
डेट में 12% QoQ की गिरावट
मार्च तिमाही में सेल्स वॉल्यूम ग्रोथ मोमेंटम जारी
Jindal Stainless पर जेफरीज की राय
शेयर पर कवरेज शुरू की
शेयर का टारगेट प्राइस 800 रुपये
BUY रेटिंग
FY25-27 के दौरान 10% वॉल्यूम की उम्मीद
अदाणी पावर पर इनक्रेड की राय
शेयर पर कवरेज शुरू की
शेयर का टारगेट प्राइस 649 रुपये
ADD रेटिंग
बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए 13.12GW का प्रोजेक्ट