LIVE FEED
US GDP डेटा
ICICI प्रुडेंशियल लाइफ
लोकसभा चुनाव अभियान खत्म हुआ
75 दिन चला लोकसभा चुनाव अभियान गुरुवार को थम गया है. रैलियों, चुनावी सभाओं और रोड शो का समापन हो गया है.
सनटेक रियल्टी
सन फार्मा
अपोलो हॉस्पिटल्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 77.5% बढ़ा, 146 करोड़ से बढ़कर 258 करोड़ रुपये
आय 14.9% बढ़ी, 4,302 करोड़ से बढ़कर 4,944 करोड़ रुपये
EBITDA 641 करोड़ रुपये रहा
मार्जिन 11.3% से बढ़कर 13%
FIIs ने की बिकवाली
गुरूवार को FIIs ने 3,050.15 करोड़ रुपये की बिकवाली की
वहीं, DIIs ने 3432.92 करोड़ रुपये की खरीदारी की
Source: NSE
KEWAL KIRAN
स्वान एनर्जी Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 10.6% घटा, 62 करोड़ से घटकर 56 करोड़ रुपये
आय 49.8% बढ़ी, 933 करोड़ से बढ़कर 1,398 करोड़ रुपये
EBITDA 118 करोड़ रुपये रहा
मार्जिन 25.5% से घटकर 8.4%
ओरिएंट इलेक्ट्रिक
बोर्ड ने रवींद्र सिंह नेगी को 5 साल के लिए MD नियुक्त किया
Exchange Filing
ट्यूब इंवेस्टमेंट्स
हीरो मोटोकॉर्प
हीरो मोटोकॉर्प ने दिल्ली में स्प्लेंडर+ का नया मॉडल लॉन्च किया
स्प्लेंडर+ की कीमत ₹82,911 (एक्स-शोरूम) रखी गयी है
Exchange Filing
NSE ने लॉन्च किया भारत का पहला EV इंडेक्स
NSE की यूनिट NSE इंडेक्स ने भारत का पहला EV इंडेक्स लॉन्च किया
NSE इंडेक्स ने नया थिमेटिक इंडेक्स 'निफ्टी EV & न्यू ऐज ऑटोमेटिव इंडेक्स' लॉन्च किया
इस इंडेक्स का मकसद EV इकोसिस्टम का हिस्सा बनने वाली कंपनियों की परफॉर्मेंस को ट्रैक करना है
जियो फाइनेंस ने लॉन्च किया ऐप
जियो फाइनेंशियल ने बीटा वर्जन में जियो फाइनेंस ऐप लॉन्च किया
जियो फाइनेंस ऐप डिजिटल बैंकिंग, UPI ट्रांजैक्शंस को इंटिग्रेट करता है
Source: Exchange filing
वेलस्पन कॉर्प Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 19.7% बढ़ा, 240 करोड़ से बढ़कर 287 करोड़ रुपये
आय 9.6% बढ़ी, 4,070 करोड़ से बढ़कर 4,461 करोड़ रुपये
EBITDA 21.5% घटा, 421 करोड़ से घटकर 330 करोड़ रुपये
मार्जिन 10.3% से घटकर 7.4%
भारत डायनेमिक्स Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)
आय 7% बढ़कर 854 करोड़ रुपये
मुनाफा 89% बढ़कर 289 करोड़ रुपये
EBITDA 72.5% बढ़कर 316 करोड़ रुपये
मार्जिन 23% से बढ़कर 37%
Source: Exchange filing
रुपया मजबूत होकर बंद
गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे चढ़कर 83.32 रुपये पर बंद हुआ.
बुधवार को ये 83.35 रुपये पर बंद हुआ था.
Source: Cogencis
बाजार में रही गिरावट
भारतीय शेयर बाजार लगातार पांचवें दिन टूटकर बंद हुए.
सेंसेक्स 0.83% या 617 अंक टूटकर 73,886 पर बंद हुआ. इसके 7 शेयरों में खरीदारी और 23 में बिकवाली रही.
निफ्टी 0.95% या 216 अंक टूटकर 22,489 पर बंद हुआ. इसके 10 शेयरों में खरीदारी और 40 में बिकवाली रही.
IDFC FIRST BANK
3,200 करोड़ रुपये के प्रेफरेंशियल इश्यू को मंजूरी दी गई
₹80.63/शेयर पर प्रेफरेंशियल आधार पर शेयर जारी करने की मंजूरी
39.7 करोड़ शेयरों के प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट के माध्यम से ₹3,200 करोड़ जुटाया जाएगा
Exchange Filing
FDI
FY24 में FDI इनफ्लो 3% गिरकर $44 बिलियन डॉलर हुआ
FY23 में FDI इनफ्लो $46.03 बिलियन डॉलर हुआ था
सिंगापुर से 11.77 बिलियन डॉलर का इनफ्लो हुआ, जो कि टोटल इनफ्लो का 26% है
Source: DPIIT
RBI
निफ्टी 22,500 के नीचे लुढ़का
IT, तेल, FMCG के चलते टूटा बाजार
टाटा स्टील, टेक महिंद्रा में सबसे ज्यादा गिरावट
सेंसेक्स 74,000 के नीचे पहुंचा
महिंद्रा लॉजिस्टिक्स ने Seino Holdings के साथ बनाया JV
महिंद्रा लॉजिस्टिक्स ने भारत में वेयरहाउसिंग और ट्रकिंग सेवाओं के लिए Seino Holdings के साथ 50:50 का जॉइंट वेंचर बनाया
Source: Exchange Filing
IT शेयरों में गिरावट
निफ्टी IT में शामिल सभी शेयर लुढ़के
टेक महिंद्रा में सबसे ज्यादा 2.5% की गिरावट
TCS, इंफोसिस, विप्रो में भी बड़ी गिरावट
रिकॉर्ड ऊंचाई पर यूनो मिंडा
मिड डे मार्केट अपडेट
भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को कमजोर कारोबार नजर आ रहा है.
सेंसेक्स 0.54% गिरकर 74,099 पर कारोबार कर रहा है. इसके 8 शेयरों में खरीदारी और 22 में बिकवाली है.
निफ्टी 0.61% गिरकर 22,566 पर कारोबार कर रहा है. इसके 10 शेयरों में खरीदारी और 40 में बिकवाली है.
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है. मेटल में 2.26% की गिरावट है. फार्मा 1.25% गिरा. वहीं निफ्टी बैंक में 0.23% की तेजी है.
मार्कसंस फार्मा Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 6.2% घटा, 82.7 करोड़ से घटकर 77.6 करोड़ रुपये
आय 15.3% बढ़ी, 486 करोड़ से बढ़कर 560 करोड़ रुपये
EBITDA 109.5 करोड़ रुपये रहा
मार्जिन 22.5% से घटकर 19.6%
लेमन ट्री ऊपरी स्तरों से फिसला
रिकॉर्ड हाई पर इमामी
RBI ने जारी की सालाना रिपोर्ट
FY25 के लिए रियल GDP ग्रोथ 7% का अनुमान
FY24 में दबाव के बावजूद इकोनॉमी रही मजबूती
FY24 में कुल एक्सपेंडिचर 64,694 करोड़ रुपये
FY23 में 1.48 लाख करोड़ रुपये रहा था कुल एक्सपेंडिचर
सरकारी कैपेक्स पर लगातार 3 साल 7% से ज्यादा ग्रोथ
आय 17.04% बढ़ी, एक्सपेंडिचर 56.3% घटा
FY24 के लिए कंटिंजेंसी फंड में 42,820 करोड़ रुपये बढ़ाए गए
RBI की बैलेंस शीट FY24 में 11% बढ़कर 70.48 लाख करोड़ रुपये रही
FY24 में फॉरेक्स ट्रांजैक्शन 83.6 हजार करोड़ रुपये, FY23 में 1.03 लाख करोड़ था
जबकि FY23 में ये 1.03 लाख करोड़ रुपये था
FY24 फॉरेन सोर्स इनकम 23% (YoY) बढ़कर 1.87 लाख करोड़ रुपये रही
Source: RBI Annual report
सोने, चांदी की कीमतों में गिरावट
MCX पर सोने का जून वायदा 72,000 रुपये के नीचे फिसला
MCX पर चांदी का जुलाई वायदा करीब 1,900 रुपये टूटा
MCX पर चांदी 95,000 रुपये प्रति किलो के नीचे फिसली
रिकॉर्ड हाई से चांदी 2,200 रुपये प्रति किलो तक टूटी
बुधवार को चांदी ने 96,493 रुपये का रिकॉर्ड हाई बनाया था
IRB शेयरों में निचले स्तरों से रिकवरी
मुंबई में शुक्रवार से लोकल सेवाओं पर असर
मुंबई में कल से तीन दिन के लिए महामेगाब्लॉक
930 लोकल ट्रिप रद्द
73 लंबी दूरी की ट्रेनें रद्द
सेंट्रल, हार्बर लाइन पर असर
Source: NDTV Marathi
IPO लिस्टिंग- AWFIS स्पेस सॉल्यूशंस
NSE पर 435 रुपये पर लिस्ट
NSE पर 13.6% प्रीमियम पर लिस्ट
BSE पर 432.25 रुपये पर लिस्ट
BSE पर 12.9% प्रीमियम पर लिस्ट
383 रुपये/ शेयर का इश्यू प्राइस था
एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज 17% से ज्यादा टूटा
RBI के एक्शन के बाद शेयर में गिरावट आई
इंट्राडे में 65.20 रुपये के निचले स्तर पर पहुंचा
RBI ने एडलवाइस ARC को स्ट्रेस्ड एसेट्स के अधिग्रहण पर रोक लगाई थी.
एडलवाइस ARC को फाइनेंशियल एसेट्स और सिक्योरिटी रिसीट्स (SRs) के अधिग्रहण पर रोक लगाई गई है.
NMDC पर मोतीलाल ओसवाल की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 300 रुपये
16% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
Q4 नतीजे अनुमान से कम, ज्यादा ऑपरेटिंग लागत वजह
Q4 रेवेन्यू अनुमान के मुताबिक
Q1FY25 में कीमतों में दो बार बढ़ोतरी
FY25 और FY26 में प्रोडक्शन बढ़ने की उम्मीद
ज्यादातर अदाणी ग्रुप शेयरों में तेजी
टाटा स्टील पर जेफरीज की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 200 रुपये
14.4% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
Q4 नतीजे कम लेकिन अनुमान से बेहतर
EBITDA 5% QoQ बढ़ा बढ़ा
Q4 नेट डेट QoQ फ्लैट रहा
टाटा स्टील की होल्डिंग कंपनी TSHP में 2.1 बिलियन डॉलर का निवेश करने की योजना
1 महीने के निचले स्तर पर एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज
बाजार में गिरावट
भारतीय शेयर बाजार में कमजोर कारोबार नजर आ रहा है.
सेंसेक्स 0.26% गिरकर 74,306 पर कारोबार कर रहा है. इसके 6 शेयरों में खरीदारी और 24 में बिकवाली है.
निफ्टी 0.27% गिरकर 22,644 पर कारोबार कर रहा है. इसके 12 शेयरों में खरीदारी और 38 में बिकवाली है.
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है. फार्मा में 0.81% की गिरावट दिखी. IT 0.59% गिरा. PSU बैंक में 0.87% की तेजी है.
प्री-ओपन में बाजार गिरा
भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को प्री-ओपन में कमजोर नजर आया
सेंसेक्स 0.18% या 137 अंक गिरकर 74,366 पर पहुंचा
निफ्टी 0.38% या 87 अंक गिरकर 22,617 पर पहुंचा
Source: Exchanges
हीरो फिनकॉर्प लाएगी IPO
हीरो मोटोकॉर्प की एसोसिएट कंपनी हीरो फिनकॉर्प ने फ्रैश इश्यू और OFS के जरिए IPO को मंजूरी दी
IPO में 4,000 करोड़ रुपये का शेयरों का फ्रैश इश्यू ऑफर होगा
Source: Exchange filing
NMDC पर सिटी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 215 रुपये किया
16% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग
कीमतों में जल्द कटौती की उम्मीद
वैश्विक कीमतों को लेकर जोखिम
मैनेजमेंट को कीमतें मजबूत डिमांड की वजह से अच्छी बने रहने की उम्मीद
यूरेका फोर्ब्स पर नोमूरा की राय
शेयर को अपग्रेड किया
शेयर का टारगेट प्राइस 534 रुपये
23% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
प्रीमियम लॉन्च पर फोकस
मार्जिन को लेकर रूकावटें
EBITDA मार्जिन 11.2, कम RM/sales से फायदा
कमजोर ई-कॉमर्स चैनल और खर्च में शिफ्ट से डिमांड पर असर
कैपेसाइट इंफ्रा पर नुवामा की राय
शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 413 रुपये किया
35% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
मैनेजमेंट को आगे चलकर 25% रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद
FY25E/26E EPS में 30%/32% की बढ़ोतरी
खबरों में शेयर
Edelweiss Financial Services: RBI ने सब्सिडियरी कंपनी एडेलवाइस एसेट रीकंस्ट्रक्शन को स्ट्रेस्ड एसेट्स का अधिग्रहण करने से रोक दिया है.
SJVN: कंपनी ने रीन्युएबल, न्यू टेक प्रोजेक्ट्स में ज्वाइंट करने के लिए IOC के साथ एक करार किया है
Avantel: कंपनी को रक्षा मंत्रालय से SATCOM उपकरणों की सप्लाई के लिए 110 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
Aditya Birla Capital: कंपनी ने राइट्स के आधार पर अपनी शाखा, आदित्य बिड़ला हाउसिंग फाइनेंस में 300 करोड़ रुपये का निवेश किया
Ramco Systems: RAMS सॉल्यूशंस ने कंपनी के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने की घोषणा की
एशियाई बाजार में गिरावट
अमेरिकी बाजार में गिरावट
बुधवार को अमेरिकी बाजार में गिरावट देखने को मिली
डाओ जोंस 1.06% गिरकर 38,441.54 पर बंद
S&P 0.74% गिरकर 5,266.95 पर बंद
नैस्डेक 0.58% गिरकर 16,920.58 पर बंद
क्या हैं ग्लोबल संकेत?
अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105.15 पर
अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.62% पर
ब्रेंट क्रूड 0.19% गिरकर $83.44/बैरल पर
नाइमेक्स क्रू़ड 0.16% फिसलकर $79.10/बैरल पर