अप्रैल कैपिटल एक्सपेंडिचर 1.6 लाख करोड़ रुपये (अनुमानित 99,200 करोड़ रुपये - YoY)
टोटल एक्सपेंडिचर 46.6 लाख करोड़ रुपये (अनुमानित 47.2 लाख करोड़ रुपये)
नायका Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 110% बढ़ा, 9.07 करोड़ रुपये से बढ़कर 19.05 करोड़ रुपये
आय 23.6% बढ़ी, 1,667.98 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,061.76 करोड़ रुपये
EBITDA 43% बढ़ा, 93.28 करोड़ रुपये से बढ़कर 133.35 करोड़ रुपये
मार्जिन 5.6% से बढ़कर 6.5%
अदाणी एनर्जी को 1,660 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला
अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस को महाराष्ट्र में 1,660 करोड़ रुपये का इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट मिला
Source: Exchange Filing
GDP डेटा
FY25 के Q4 में GDP ग्रोथ 7.4% रही
6.8% ग्रोथ का अनुमान था
इससे एक साल पहले समान तिमाही में 8.4% रही थी
Q2 ग्रोथ को 5.8% से संशोधित करके 5.6% किया गया
Q3 ग्रोथ को 6.2% से संशोधित करके 6.4% किया गया
FY25 GDP ग्रोथ अनुमान 6.5% पर बरकरार, कोई बदलाव नहीं
सरकार ने FY25 के लिए नॉमिनल GDP ग्रोथ अनुमान को 9.9% से घटाकर 9.8% किया
बाजार गिरावट के साथ बंद
सेंसेक्स 0.22% या 182 अंक गिरकर 81,451 पर बंद हुआ.
निफ्टी 0.33% या 83 अंक गिरकर 24,751 पर बंद हुआ.
SML ISUZU Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 1.2% बढ़ा, 52.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 52.9 करोड़ रुपये
आय 13.5% बढ़ी, 680 करोड़ रुपये से बढ़कर 771 करोड़ रुपये
EBITDA 27% बढ़ा, 71.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 90.4 करोड़ रुपये
मार्जिन 10.5% से बढ़कर 11.7%
कंपनी ने 18 रुपये/शेयर का ऐलान किया
PNC इंफ्राटेक Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 80.94% कम हुआ, 395.89 करोड़ रुपये से कम होकर 75.43 करोड़ रुपये
आय 34.47% कम हुई, 736.2 करोड़ रुपये से गिरकर 362.33 करोड़ रुपये
EBITDA 50.79% गिरा, 736.2 करोड़ रुपये से कम होकर 362.33 करोड़ रुपये
मार्जिन 28.31% से गिरकर 21.26%
NTPC में ब्लॉक डील
NTPC में 10 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ
NEET PG 2025 परीक्षा एक शिफ्ट में होगी
सुप्रीम कोर्ट ने NEET परीक्षा सिर्फ एक शिफ्ट में कराने का आदेश दिया
सुप्रीम कोर्ट का NEET परीक्षा को दो शिफ्ट में कराने से इनकार
सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन को निर्देश दिया
NBE एक शिफ्ट में ही परीक्षा आयोजित कराने की व्यवस्था करें: SC
सुप्रीम कोर्ट ने कहा - दो शिफ्ट से मनमानी और कठिनाई पैदा होगी
भारत की बेटियों के सिंदूर की शक्ति को दुनिया ने देखा: PM मोदी
PM नरेंद्र मोदी ने बिहार में कहा, 'भारत की बेटियों के सिंदूर की शक्ति क्या होती है ये पाकिस्तान ने भी देखा और दुनिया ने भी देखा. जिस पाकिस्तानी सेना की छत्रछाया में आतंकी खुद को सुरक्षित मानते थे. हमारी सेनाओं ने एक ही झटके में उनको भी घुटनों पर ला दिया. पाकिस्तान के एयरबेस, उनके सैन्य ठिकाने हमने कुछ ही मिनट में तबाह कर दिए. ये नया भारत है, ये नए भारत की ताकत है.'
अदाणी पोर्ट्स ने जुटाए 5,000 करोड़ रुपये
अदाणी पोर्ट्स ने लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन से NCDs के जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाए
कंपनी ने अपने सबसे बड़े 5,000 करोड़ रुपये से घरेलू बॉन्ड का इस्तेमाल किया
Source: Exchange Filing
रिकॉर्ड ऊंचाई पर BSE का शेयर
इंडिगो हर हफ्ते 1 एयरक्राफ्ट जोड़ेगी: CEO पीटर एल्बर्स
इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स ने कहा,
FY26 में 10 नई अंतरराष्ट्रीय जगहें जोड़ेंगे
चार एयरपोर्ट्स जोड़ेंगे, नवी मुंबई और दिल्ली शामिल
हर हफ्ते 1 एयरक्राफ्ट जोड़ेंगे
2030 तक कुल एयरक्राफ्ट्स की संख्या 400 से बढ़कर 600 पहुंचेगी