FIIs ने की ₹6,450 करोड़ की बिकवाली और DIIs ने की ₹9,096 करोड़ की खरीदारी

शुक्रवार को शेयर बाजार में कमजोर कारोबार देखने को मिला.

Source: Canva
LIVE FEED

ROLEX RINGS Q4 नतीजे (कंसो, YoY)  

  • मुनाफा 23.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 54.6 करोड़ रुपये

  • आय 10.3% कम हुआ, 316 करोड़ रुपये से घटकर 284 करोड़ रुपये

  • EBITDA 27.4% कम हुआ, 72 करोड़ रुपये से कम होकर 52.2 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 22.7% से कम होकर 18.4%

ओला-एथर, स्विगी-जोमैटो, होनासा कंज्यूमर में निवेशक क्या करें?

पीटीसी इंडस्ट्रीज Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 67% बढ़ा, 14.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 122 करोड़ रुपये

  • आय 68.4% बढ़ी, 14.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 24.6 करोड़ रुपये

  • EBITDA 31.3% बढ़ा, 21.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 28.7 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 30.2% से कम होकर 23.6%

स्कोडा ट्यूब्स IPO (तीसरा दिन)

  • फाइनल सब्सक्रिप्शन: 53.78 गुना

  • इंस्टीट्यूशनल खरीदार: 69.51 गुना

  • नॉन इंस्टीट्यूशनल खरीदार: 113.03 गुना

  • रिटेल इन्वेस्टर: 19.40 गुना

सोर्स: BSE

मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन ने कहा कि भारत अभी भी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं से आगे...

IndiGo-Turkish समझौता

  • सरकार ने इंडिगो को तुर्की एयरलाइंस के साथ लीज समझौता समाप्त करने के लिए कहा

  • इंडिगो को 31 अगस्त तक 3 महीने का अंतिम विस्तार दिया गया

  • इंडिगो ने 6 महीने का विस्तार मांगा था

  • अलर्ट: इंडिगो तुर्की एयरलाइंस से लीज पर लिए गए दो बोइंग 777 का संचालन करती है

  • इससे पहले, सरकार ने तुर्की की कंपनी Celebi का सिक्योरिटी क्लियरेंस रद्द कर दिया था

    Source: DGCA

NCLT ने eB2B बिजनेस को FSN डिस्ट्रीब्यूशन से नाइका ई-रिटेल में डीमर्ज करने को मंजूरी दी

SMS फार्मास्युटिकल Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 17.6% बढ़ा, 17.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 20.3 करोड़ रुपये

  • आय 1% बढ़ी, 246 करोड़ रुपये से बढ़कर 248 करोड़ रुपये

  • EBITDA 21.4% बढ़ा, 33.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 40.8 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 13.7% से बढ़कर 16.4%

अदाणी ग्रुप का EBITDA वित्त वर्ष 27 तक 22% CAGR से बढ़ेगा: जेफरीज

अमेरिकी बाजार पर अपडेट

S&P 500 में 0.2% की गिरावट, नैस्डैक 100 में 0.2% की गिरावट

डॉव जोन्स (Dow Jones) इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.4% की गिरावट

Bloomberg डॉलर स्पॉट इंडेक्स 0.2% बढ़ा

Bitcoin 0.6% गिरकर $105,509.26 पर आया

10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड 4.42% में कोई बदलाव नहीं

West Texas इंटरमीडिएट क्रूड 0.8% गिरकर 60.47 डॉलर/बैरल पर आ गया

Spot Gold 0.7% गिरकर 3,293.38 डॉलर/औंस पर आया

महाराष्ट्र में 84 नए कोविड पॉजिटिव मामले सामने आए

  • मुंबई – 32

  • ठाणे- 16

  • नवी मुंबई – 2

  • नवी मुंबई – 1

  • रायगढ़ - 2

  • पनवेल – 1

  • नासिक – 1

  • पुणे – 23

  • सतारा – 2

  • कोल्हापुर – 2

  • सांगली– 3

  • सक्रिय मामले – 467

  • अब तक 7 मौतें

  • जनवरी से अब तक पॉजिटिव मरीज- 681

  • जनवरी से अब तक मुंबई में कुल मामलों की संख्या – 411

  • (जनवरी – 1, फरवरी – 1, मार्च – 0, अप्रैल – 4, मई – 405)

  • सभी मिले मामले हल्के प्रकृति के हैं.

  • आज तक 207 मरीज ठीक हो चुके हैं.

सोर्स: NDTV

FIIs ने की ₹6,450 करोड़ की बिकवाली

  • FIIs ने की ₹6,450 करोड़ की बिकवाली

  • DIIs ने की ₹9,096 करोड़ की खरीदारी

आइनॉक्स विंड लिमिटेड Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • आय 136% बढ़ी, 528 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,248 करोड़ रुपये

  • EBITA 130% बढ़कर 227 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल ये 98.6 करोड़ रुपये था

  • मार्जिन 18.7% से घटकर 18.2% हो गया

  • मुनाफा 302% बढ़ा, 46.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 187 करोड़ रुपये हो गया

MSCI रीबैलेंसिंग से पहले नायका, इटरनल के शेयरों में हुई जोरदार ट्रेडिंग

अपोलो हॉस्पिटल Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 53.5% बढ़ा, 254 करोड़ रुपये से बढ़कर 390 करोड़ रुपये

  • आय 13% बढ़ी, 4,944 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,592 करोड़ रुपये

  • EBITDA 20% बढ़ा, 641 करोड़ रुपये से बढ़कर 770 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 13% से बढ़कर 13.8%

  • कंपनी ने 10 रुपये/शेयर डिविडेंड का ऐलान किया

जून में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट

FISCAL डेटा (FY 2025)

  • FY 2025 के लिए राजकोषीय घाटा 15.8 लाख करोड़ रुपए (अनुमानित 15.7 लाख करोड़ रुपये)

  • कुल रिसिप्ट 30.8 लाख करोड़ रुपये (अनुमानित 31.5 लाख करोड़ रुपये)

  • अप्रैल-ग्रॉस टैक्स रेवेन्यू 2.7 लाख करोड़ रुपये (अनुमानित 2.6 लाख करोड़ रुपये -YoY)

  • अप्रैल-नॉन टैक्स रेवेन्यू 67,200 करोड़ रुपये (अनुमानित 27,300 करोड़ रुपये- YoY)

  • अप्रैल कैपिटल एक्सपेंडिचर 1.6 लाख करोड़ रुपये (अनुमानित 99,200 करोड़ रुपये - YoY)

  • टोटल एक्सपेंडिचर 46.6 लाख करोड़ रुपये (अनुमानित 47.2 लाख करोड़ रुपये)

नायका Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 110% बढ़ा, 9.07 करोड़ रुपये से बढ़कर 19.05 करोड़ रुपये

  • आय 23.6% बढ़ी, 1,667.98 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,061.76 करोड़ रुपये

  • EBITDA 43% बढ़ा, 93.28 करोड़ रुपये से बढ़कर 133.35 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 5.6% से बढ़कर 6.5%

अदाणी एनर्जी को 1,660 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस को महाराष्ट्र में 1,660 करोड़ रुपये का इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट मिला

Source: Exchange Filing

GDP डेटा

  • FY25 के Q4 में GDP ग्रोथ 7.4% रही

  • 6.8% ग्रोथ का अनुमान था

  • इससे एक साल पहले समान तिमाही में 8.4% रही थी

  • Q2 ग्रोथ को 5.8% से संशोधित करके 5.6% किया गया

  • Q3 ग्रोथ को 6.2% से संशोधित करके 6.4% किया गया

  • FY25 GDP ग्रोथ अनुमान 6.5% पर बरकरार, कोई बदलाव नहीं

  • सरकार ने FY25 के लिए नॉमिनल GDP ग्रोथ अनुमान को 9.9% से घटाकर 9.8% किया

बाजार गिरावट के साथ बंद

  • सेंसेक्स 0.22% या 182 अंक गिरकर 81,451 पर बंद हुआ.

  • निफ्टी 0.33% या 83 अंक गिरकर 24,751 पर बंद हुआ.

SML ISUZU Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 1.2% बढ़ा, 52.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 52.9 करोड़ रुपये

  • आय 13.5% बढ़ी, 680 करोड़ रुपये से बढ़कर 771 करोड़ रुपये

  • EBITDA 27% बढ़ा, 71.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 90.4 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 10.5% से बढ़कर 11.7%

  • कंपनी ने 18 रुपये/शेयर का ऐलान किया

PNC इंफ्राटेक Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 80.94% कम हुआ, 395.89 करोड़ रुपये से कम होकर 75.43 करोड़ रुपये

  • आय 34.47% कम हुई, 736.2 करोड़ रुपये से गिरकर 362.33 करोड़ रुपये

  • EBITDA 50.79% गिरा, 736.2 करोड़ रुपये से कम होकर 362.33 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 28.31% से गिरकर 21.26%

NTPC में ब्लॉक डील

NTPC में 10 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ

NEET PG 2025 परीक्षा एक शिफ्ट में होगी

  • सुप्रीम कोर्ट ने NEET परीक्षा सिर्फ एक शिफ्ट में कराने का आदेश दिया

  • सुप्रीम कोर्ट का NEET परीक्षा को दो शिफ्ट में कराने से इनकार

  • सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन को निर्देश दिया

  • NBE एक शिफ्ट में ही परीक्षा आयोजित कराने की व्यवस्था करें: SC

  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा - दो शिफ्ट से मनमानी और कठिनाई पैदा होगी

भारत की बेटियों के सिंदूर की शक्ति को दुनिया ने देखा: PM मोदी

PM नरेंद्र मोदी ने बिहार में कहा, 'भारत की बेटियों के सिंदूर की शक्ति क्या होती है ये पाकिस्तान ने भी देखा और दुनिया ने भी देखा. जिस पाकिस्तानी सेना की छत्रछाया में आतंकी खुद को सुरक्षित मानते थे. हमारी सेनाओं ने एक ही झटके में उनको भी घुटनों पर ला दिया. पाकिस्तान के एयरबेस, उनके सैन्य ठिकाने हमने कुछ ही मिनट में तबाह कर दिए. ये नया भारत है, ये नए भारत की ताकत है.'

अदाणी पोर्ट्स ने जुटाए 5,000 करोड़ रुपये

  • अदाणी पोर्ट्स ने लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन से NCDs के जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाए

  • कंपनी ने अपने सबसे बड़े 5,000 करोड़ रुपये से घरेलू बॉन्ड का इस्तेमाल किया

Source: Exchange Filing

रिकॉर्ड ऊंचाई पर BSE का शेयर

इंडिगो हर हफ्ते 1 एयरक्राफ्ट जोड़ेगी: CEO पीटर एल्बर्स

इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स ने कहा,

  • FY26 में 10 नई अंतरराष्ट्रीय जगहें जोड़ेंगे

  • चार एयरपोर्ट्स जोड़ेंगे, नवी मुंबई और दिल्ली शामिल

  • हर हफ्ते 1 एयरक्राफ्ट जोड़ेंगे

  • 2030 तक कुल एयरक्राफ्ट्स की संख्या 400 से बढ़कर 600 पहुंचेगी

SJVN का शेयर 4% से ज्यादा टूटा

  • खराब Q4 रिजल्ट के बाद गिरावट

  • 97.20 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा

अदाणी पोर्ट्स इन्वेस्टर प्रेजेंटेशन: FY25-FY29 कैपेक्स गाइडेंस

  • डोमेस्टिक पोर्ट्स: 45,000-50,000 करोड़ रुपये

  • लॉजिस्टिक्स: 15,000-20,000 करोड़ रुपये

  • मेनटेनेंस कैपेक्स: 5,000 करोड़ रुपये

अदाणी पोर्ट्स इन्वेस्टर प्रेजेंटेशन: अदाणी पोर्ट्स FY29 गाइडेंस

  • आय 31,100 करोड़ से बढ़कर FY29 में 65,500 करोड़ रुपये रहने का अनुमान

  • EBITDA 19,000 करोड़ से बढ़कर FY29 में 36,500 करोड़ रुपये रहने का अनुमान

  • नेट कैश फ्लो 17,200 करोड़ से बढ़कर FY29 में 34,500 करोड़ रहने का अनुमान

अदाणी पोर्ट्स इन्वेस्टर प्रेजेंटेशन

पोर्ट्स पोर्टफोलियो टारगेट

  • घरेलू पोर्ट 850 MMT

  • अंतरराष्ट्रीय पोर्ट: 150 MMT

सेनको गोल्ड पर अपर सर्किट लगा

  • 399.7 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

  • मजबूत Q4 नतीजों के बाद उछाल

मुथूट फाइनेंस में करीब 4% का उछाल

  • गोल्ड लोन पर RBI की ड्राफ्ट गाइडलाइंस पर DFS के सुझावों के बाद मुथूट फाइनेंस के शेयर चढ़े

  • 2,142 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

सुजलॉन एनर्जी के शेयर में 10% से ज्यादा की तेजी

  • 74.3 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

  • शानदार Q4 नतीजों के बाद शेयर चढ़ा

स्विगी का शेयर करीब 2% चढ़ा

  • स्विगी में 0.4% शेयरों का सौदा हुआ

  • शेयर 338.2 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

BSE के शेयर में 4% से ज्यादा की तेजी

2,595 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

गोल्ड लोन पर छोटे कर्जदारों को मिलेगी राहत

  • गोल्ड लोन पर रिजर्व बैंक की ड्राफ्ट गाइडलाइंस का निरीक्षण किया

  • वित्त मंत्रालय के डिपार्टमेट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज ने जांच की

  • DSF ने रिजर्व बैंक को ड्राफ्ट गाइडलाइंस को लेकर कुछ सुझाव दिए

  • छोटे गोल्ड लोन लेने वालों पर बुरा असर नहीं पड़ना चाहिए: DFS

  • 'गाइडलाइंस को 1 जनवरी 2026 तक ही लागू किया जाना चाहिए'

  • 2 लाख रुपये तक के छोटे कर्जदारों को इससे बाहर रखा जा सकता है

  • गाइडलाइंस पर DFS के सुझावों की रिजर्व बैंक समीक्षा कर रहा है

Source: Department Of Financial Services

अदाणी ग्रुप के शेयरों में आज भी तेजी जारी

  • NDTV का शेयर 1% से ज्यादा चढ़ा

  • अदाणी पोर्ट्स, अदाणी टोटल गैस में आधा परसेंट की तेजी

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

Market Opening: बाजार में गिरावट

  • सेंसेक्स 0.15% गिरकर 81,507 पर कारोबार कर रहा है.

  • निफ्टी 0.04% गिरकर 24,824 पर कारोबार कर रहा है.

सुजलॉन एनर्जी पर इन्वेस्टेक की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 70 रुपये

  • BUY रेटिंग

  • पॉजिटिव आउटलुक

  • FY25-FY27 के दौरान रेवेन्यू/PAT CAGR 49%/26% रहने का अनुमान

बजाज ऑटो पर CLSA की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 10,149 रुपये किया

  • OUTPERFORM रेटिंग

  • अनुमान के मुताबिक नतीजे

  • FY27 EPS अनुमान में बढ़ोतरी

ओला इलेक्ट्रिक पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 70 रुपये किया

  • BUY रेटिंग

  • ई-मोटरसाइकिल की शिपमेंट शुरू हुई

  • FY26/27/28 रेवेन्यू अनुमान में -19%/-12%/-11% की कटौती

डेल्हीवरी पर बर्नस्टीन की राय

  • शेयर को अपग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 430 रुपये किया

  • OUTPERFORM रेटिंग

  • FY26-27 के दौरान EBITDA में 1-2% की बढ़ोतरी

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 99.12 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.42% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.25% गिरकर $63.99/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने ₹4,663 करोड़ और DIIs ने की ₹7,912 करोड़ की खरीदारी
2 वित्त मंत्रालय ने पेश किया इकोनाॅमिक रिव्‍यू, एयर इंडिया ने तेल अवीव की उड़ानें रद्द कीं
3 बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद, निफ्टी 24,800 के पार
4 FIIs ने की ₹5,045 करोड़ की बिकवाली, DIIs ने की ₹3,715 करोड़ की खरीदारी
5 FIIs ने ₹2,202 करोड़, DIIs ने की ₹684 करोड़ की खरीदारी