शेयर बाजार, शानदार GDP ग्रोथ, कोर सेक्टर डेटा, मूडीज अनुमान और...

Q4 में GDP ग्रोथ 7.8% रही, ब्लूमबर्ग का अनुमान 7% था. FY24 में GDP ग्रोथ 8.2% रहने का अनुमान

Source: Canva
LIVE FEED

PNC इंफ्राटेक

  • NHAI से 391 करोड़ रुपये का वन टाइम सेटलमेंट अमाउंट मिला.

Exchange Filing

बैंक ऑफ इंडिया

  • बैंक ऑफ इंडिया 1 जून, 2024 को सभी MCLR की दरों में 5 bps की बढ़ोतरी करेगा

Exchange Filing

'Q4 में GDP ग्रोथ 7.8% रही'

31 मई वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि FY24 में Q4 में GDP ग्रोथ 7.8% रही और मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भी बढ़ोतरी जारी रहेगी.

Source : X/@nsitharaman

50% हिस्सेदारी BSE को बेची

  • BSE के साथ जॉइंट वेंचर की बिक्री पूरी की

  • एशिया इंडेक्स प्राइवेट में 50% हिस्सेदारी BSE को बेची

Press Release

GDP पर भारतीय अधिकारीयों ने क्या कहा

  • ग्रोथ की संभावनाएं ब्राइट हैं लेकिन एक्सटर्नल फैक्टर्स जोखिम पैदा करते हैं

  • सामान्य मानसून का पूर्वानुमान कृषि क्षेत्र के लिए अच्छा संकेत है

  • घरेलू आर्थिक गतिविधि रेसिलिएंट बनी हुई है

अदाणी पोर्ट्स ने तनजानिया पोर्ट्स अथॉरिटी के साथ समझौता किया

  • अदाणी पोर्ट्स ने कंटेनर टर्मिनल के लिए तनजानिया पोर्ट्स अथॉरिटी के साथ 30 साल का कंसेशन पैक्ट किया

  • अदाणी पोर्ट्स की अगुवाई वाला कंसोर्शियम तंजानिया में प्रोजेक्ट कंपनी का 39.5 मिलियन डॉलर में अधिग्रहण करेगा

Source: Exchange Filing

FIIs ने की खरीदारी

  • शुक्रवार को FIIs ने 1,613 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • वहीं, DIIs ने 2,114 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

बजट के लक्ष्य से कम रहा वित्तीय घाटा

  • FY24 में वित्तीय घाटा 16.54 लाख करोड़ रुपये रहा, बजट में 17.86 लाख करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा गया था

  • ये बजटीय लक्ष्य का 95.3% है

  • FY24 में वित्तीय घाटा GDP के 5.63% पर रहा

  • सरकार ने FY24 के लिए वित्तीय घाटा लक्ष्य 5.8% रखा था

Q4 में GDP ग्रोथ 7.8% रही

  • Q4 में GDP ग्रोथ 7.8% रही, ब्लूमबर्ग का अनुमान 7% था

  • FY24 में GDP ग्रोथ 8.2% रहने का अनुमान, पहले 7.9% का अनुमान था

  • जनवरी-मार्च GVA 6.3% बढ़ी, 6.3% का अनुमान था

  • जनवरी में मार्च में कृषि सेक्टर की ग्रोथ 0.6% रही

  • माइनिंग ग्रोथ 4.3% पर रही

2024 में भारत की GDP ग्रोथ 6.8% रहने का अनुमान: मूडीज

  • 2025 में भारत की GDP ग्रोथ 6.4% रहने का अनुमान: मूडीज

  • RBI अपनी पॉलिसी में जल्द कोई नरमी नहीं करेगा: मूडीज

  • 2024 में CPI 5.2% और 2025 में 4.8% रहने का अनुमान: मूडीज

कोर सेक्टर डेटा

  • 8 कोर इंडस्ट्रीज में 6.2% की ग्रोथ, मार्च में 5.1% रही थी

  • सीमेंट आउटपुट में 0.6% की ग्रोथ

  • इलेक्ट्रिसिटी आउटपुट में 9.4% की ग्रोथ

  • स्टील प्रोडक्शन में 7.1% की ग्रोथ

  • फर्टिलाइजर प्रोडक्शन में 0.8% की गिरावट

  • क्रूड ऑयल आउटपुट में 1.6% की ग्रोथ

  • नेचुरल गैस आउटपुट में 8.6% की ग्रोथ

  • कोयला उत्पादन में 7.5% की ग्रोथ

  • रिफाइनरी प्रोडक्ट आउटपुट में 3.9% की ग्रोथ

अरबिंदो फार्मा

  • मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

Exchange Filing

REC

  • REC ने हर्ष बावेजा को CFO नियुक्त किया.

Exchange Filing

IPO लाएगी बजाज हाउसिंग फाइनेंस

  • बजाज फाइनेंस लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने IPO लाने की तैयारी कर ली है.

  • मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के मुताबिक, कंपनी जून में लाएगी IPO.

Bloomberg

रुपया कमजोर होकर बंद

शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे टूटकर 83.46 रुपये पर बंद हुआ.

गुरुवार को ये 83.31 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

बाजार मजबूती के साथ बंद

भारतीय शेयर बाजार 5 दिन की गिरावट के बाद मजबूती के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 0.10% या 76 अंक चढ़कर 73,961 पर बंद हुआ. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली रही.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.19% या 42 अंक चढ़कर 22,531 पर बंद हुआ. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 25 में बिकवाली रही.

Source: NSE
Source: NSE

केनरा बैंक जुटाएगा 8,500 करोड़ रुपये

बैंक ने FY25 के लिए डेट इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए 8,500 करोड़ रुपये तक की राशि जुटाने को मंजूरी दी

Source: Exchange Filing

अदाणी पावर में 10% से ज्यादा की तेजी

रियल्टी शेयरों में तेजी

बाजार की अफवाहों पर जवाब देने के लिए नए नियम जारी

  • SEBI के साथ चर्चा के बाद CII ने कंपनियों के लिए नए नियम जारी किए

  • कंपनियों को अफवाहों पर कब सफाई देनी है, इसका नया फ्रेमवर्क लागू

  • तय मेनस्ट्रीम न्यूज मीडिया पर चली अफवाहों पर ही सफाई देनी होगी

  • न्यूज एग्रीगेटर्स, सोशल मीडिया में आई अफवाहों पर सफाई की जरूरत नहीं

  • उसी अफवाह पर सफाई देनी होगी, जिससे शेयर प्राइस पर बड़ा असर हुआ हो

  • M&A और नॉन M&A अफवाहों को लेकर उड़ी अफवाहों पर सफाई देनी होगी

  • व्हिसिलब्लोअर की शिकायतों या जांच पर भी अपनी प्रतिक्रिया देनी होगी

  • प्रोमोटर से लेन-देन से जुड़ी अफवाह भी कंपनियों को जवाब देना होगा

2 महीने के निचले स्तर पर जोमैटो

भारतीय बैंकों का प्रदर्शन रहेगा अच्छा: S&P

भारतीय बैंकों के अगले 12 से 24 महीनों में मजबूत प्रदर्शन बनाकर रखने की उम्मीद है

बैंकों की एसेट क्वालिटी मजबूत बनेरहने की उम्मीद लेकिन RBI के लेंडिंग नियमों से क्रेडिट ग्रोथ पर होगा असर

Source: S&P Global ratings

S&P ने बताईं भारत के आउटलुक को बढ़ाने की वजहें

S&P ने कहा कि भारत के आउटलुक में बदलाव इसलिए किया क्योंकि,

  • मजबूत आर्थिक विस्तार

  • सरकारी खर्च की गुणवत्ता में सुधार

  • वित्तीय घाटे को कंसोलिडेट करने की कोशिशें

  • विश्वसनीय मॉनेटरी पॉलिसी व्यवस्था

  • आर्थिक सुधार और फिस्कल पॉलिसी में निरंतरता

Source: S&P Global Ratings

महिंद्रा एंड महिंद्रा पर BoFA की राय

  • शेयर को अपग्रेड किया

  • 22% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • टारगेट प्राइस 3050 रुपये

  • ग्रोथ के कई फैक्टर्स मौजूद

  • नए SUV लॉन्च और EV में एंट्री से कोर बिजनेस में लगातार ग्रोथ

  • FY26 के दौरान 18% CAGR की उम्मीद

अदाणी ग्रुप पर जेफरीज की राय

  • अदाणी एंटरप्राइजेज FY27 तक ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन के लिए कैप्टिव क्षमता बढ़ा रहा है

  • FY25 की चौथी तिमाही तक नवी मुंबई एयरपोर्ट के शुरू होने की उम्मीद है

  • अदाणी ग्रुप की डेटा सेंटर प्रोजेक्ट्स में तेजी आई है

  • सीमेंट क्षमता को दोगुना करने के लिए मैनेजमेंट काम कर रहा है

  • अदाणी पोर्ट्स ने FY24-29E में 18% EBITDA CAGR का लक्ष्य रखा

  • अदाणी ग्रीन ने 2030 के बिजली क्षमता लक्ष्य को 45 GW से बढ़ाकर 50 GW किया

अदाणी ग्रुप पर जेफरीज की राय

  • FY24 में अदाणी ग्रुप की EBITDA ग्रोथ 40% और लीवरेज रेश्यो में सुधार

  • कर्जों को घटाने, फाउंडर्स के गिरवी शेयरों को कम करने पर ध्यान दिया

  • अदाणी ग्रुप एक बार फिर विस्तार की रफ्तार को पकड़ने लगा है

  • अगले दशक में 90 बिलियन डॉलर के कैपेक्स पर ग्रुप का फोकस

  • नेट कर्ज/EBITDA FY24 में सुधरकर 3.3x, जो कि पहले 5x था

लगातार चौथे सेशन गिरा निफ्टी IT

ज्यादातर IT शेयरों में गिरावट

वेलस्पन कॉर्प में 7% से ज्यादा की गिरावट

अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 7181 रुपये

  • 25% अपसाइड के साथ Overweight रेटिंग

  • रेवेन्यू में 13% ग्रोथ

  • मार्च 2024 तक कंसोलिडेटिड नेट डेट 15 बिलियन डॉलर

  • ऑनलाइन कंपनियों से मुकाबला रिस्क

प्रेस्टीज एस्टेट्स पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1940 रुपये

  • 28% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY25 में 60,000 करोड़ रुपये GDV के हाउसिंग प्रोजेक्ट्स लॉन्च करने की योजना

  • प्री-सेल्स/ लीजिंग मजबूत रहेगी

  • 13,900 करोड़ रुपये का बकाया कैपेक्स

स्वान एनर्जी पर लोअर सर्किट लगा

अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में तेजी

5 महीने की ऊंचाई से फिसला ओरिएंट इलेक्ट्रिक

रिकॉर्ड ऊंचाई पर भारती हेक्साकॉम

प्रेस्टीज एस्टेट्स पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1770 रुपये किया

  • 15% अपसाइड के साथ Overweight रेटिंग

  • मजबूत प्री-सेल्स आउटलुक

  • नए प्रोजेक्ट जुड़ने से अपग्रेड

  • मजबूत कलेक्शन से नेट डेट/ इक्विटी बढ़ने से रूकी

बाजार में तेजी

भारतीय शेयर बाजार में मजबूत कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.44% चढ़कर 74,208 पर कारोबार कर रहा है. इसके 23 शेयरों में खरीदारी और 7 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.34% चढ़कर 22,564 पर कारोबार कर रहा है. इसके 38 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली है.

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. रियल्टी में 1.64% की तेजी दिखी. PSU बैंक 1.08% चढ़ा. ऑटो में 1% की तेजी है.

प्री-ओपन में बाजार चढ़ा

भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को प्री-ओपन में मजबूत नजर आया

  • सेंसेक्स 0.44% या 323 अंक चढ़कर 74,208 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.35% या 79 अंक चढ़कर 22,568 पर पहुंचा

Source: Exchanges

अमारा राजा पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1420 रुपये किया

  • 19% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • EBITDA अनुमान से थोड़ा कम

  • FY25E और FY26E के लिए EPS में 4% बढ़ोतरी

  • EVs— लिथियम सैल फैसिलिटी पर काम दोगुना रफ्तार से होगा

MSCI इमर्जिंग मार्केट इंडेक्‍स में बदलाव आज से लागू

MSCI ने मई रिव्यू में अपने इमर्जिंग मार्केट इंडेक्‍स में 13 भारतीय स्‍टॉक जोड़े हैं. ये बदलाव आज से लागू हो गए हैं. MSCI इंडिया इंडेक्स में 3 शेयरों को बाहर भी किया गया है.

MSCI के स्‍टेटमेंट के अनुसार, इसने अपने तिमाही बदलाव के तहत JSW एनर्जी लिमिटेड, केनरा बैंक और इंडस टावर्स लिमिटेड को इमर्जिंग मार्केट इंडेक्‍स के लार्ज कैप सेगमेंट में जोड़ा है.

भारत का इंडेक्स में वेटेज 18.3% से बढ़कर 18.8% हो जाएगा. इस बदलाव के बाद 2 बिलियन डॉलर का निवेश आने की उम्मीद.

इंडस टावर्स, मैनकाइंड फार्मा, NHPC, सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया, टोरेंट पावर, NMDC और सुंदरम फाइनेंस को MSCI डोमेस्टिक इंडेक्‍स में जोड़ा गया है.

क्यूमिंस इंडिया पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 4,384 रुपये किया

  • 22% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • घरेलू मांग की वजह से मजबूत 4QFY24

  • रॉयल्टी और टेक्नोलॉजी फीस में गिरावट

  • मैनेजमेंट की FY25 में डबल डिजिट ग्रोथ की गाइडेंस

  • FY25E/F26E EPS में ~17/~24% बढ़ोतरी

खबरों में शेयर

  • Sunteck Realty: कंपनी ने शेयरधारकों की मंजूरी के बाद प्राइवेट प्लेसमेंट और इक्विटी शेयर जारी करके 2,250 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी

  • Jio Financial Services: कंपनी ने बीटा वर्जन में जियो फाइनेंस ऐप को पेश किया है

  • Hero MotoCorp: कंपनी ने स्प्लेंडर+ मॉडल को दिल्ली में 82,911 रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया

  • Aarti Industries: बोर्ड ने 17 जून से सुयोग कल्याणजी कोटेचा को CEO नियुक्त किया. CEO राजेंद्र वी गोगरी कंपनी के अध्यक्ष और MD बने रहेंगे.

  • Tube Investments: कंपनी की शाखा ने 185 करोड़ रुपये में IPLTech इलेक्ट्रिक में 23.69% हिस्सेदारी खरीदी, कंपनी की हिस्सेदारी बढ़कर 89.46% हुई

एशियाई बाजार में तेजी

अमेरिकी बाजार में गिरावट

गुरुवार को अमेरिकी बाजार में गिरावट देखने को मिली

  • डाओ जोंस 0.86% गिरकर 38,111.48 पर बंद

  • S&P 0.60% गिरकर 5,235.48 पर बंद

  • नैस्डेक 1.08% गिरकर 16,737.08 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.75 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.54% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.16% गिरकर $81.73/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रू़ड 0.24% फिसलकर $77.72/बैरल पर

लेखक राघव वाधवा
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने 1,241 करोड़ रुपये की खरीदारी की,भारत का फॉरेक्स रिजर्व घटा
2 FIIs ने 3,535 करोड़ रुपये की बिकवाली की, टाटा मोटर्स EV पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी
3 FIIs ने 415 करोड़ रुपये की खरीदारी की, EPFO ने अप्रैल में जोड़े 18.92 लाख नए मेंबर
4 Brokerage View: ICICI बैंक, भारती एयरटेल और टाटा टेक्नोलॉजीज पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?
5 Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के आ गए नतीजे, अब कैसा चलेगा शेयर बाजार, क्या कहते हैं ब्रोकरेज?