आय 20% बढ़ी, 2,399 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,876 करोड़ रुपये
मुनाफा 52% बढ़ा, 118 करोड़ रुपये से बढ़कर 179 करोड़ रुपये
EBITDA 52.8% बढ़ा, 265 करोड़ रुपये से बढ़कर 405 करोड़ रुपये
मार्जिन 11% से बढ़कर 14%
कंपनी 3.40 रुपये/ शेयर के अंतरिम डिविडेंड का भुगतान करेगी
अदाणी सीमेंट ने किया रिकॉर्ड100 मिलियन टन सीमेंट का प्रोडक्शन
'बहुत तेज रफ्तार से 100 मिलियन टन क्षमता स्थापित की गई! अदाणी सीमेंट दुनिया के सबसे कुशल सीमेंट निर्माताओं में से एक है. ये भारत के विकास की कहानी में हमारे अटूट विश्वास और दशकों से बनाए गए भरोसेमंद ब्रांडों की ताकत का प्रतिबिंब है. ऐसे ब्रांड जो हर मोड़ पर भारत के साथ खड़े रहे हैं और अब इसके भविष्य का निर्माण कर रहे हैं.'
ADVERTISEMENT
इंडियन होटल्स Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)
आय 27% बढ़ी, 19,05 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,425 करोड़ रुपये
मुनाफा 25% बढ़ा, 418 करोड़ रुपये से बढ़कर 522 करोड़ रुपये
EBITDA 30% बढ़ा, 659 करोड़ रुपये से बढ़कर 856 करोड़ रुपये
मार्जिन 34.6% से बढ़कर 35.3%
कंपनी 2.25 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का भुगतान करेगी
CCL प्रोडक्ट्स Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)
आय 15% बढ़ी, 726 करोड़ रुपये से बढ़कर 835 करोड़ रुपये
मुनाफा 56% बढ़ा, 65.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 102 करोड़ रुपये
EBITDA 38.2% बढ़ा, 118 करोड़ रुपये से बढ़कर 163 करोड़ रुपये
मार्जिन 16.2% से बढ़कर 19.5%
APSEZ के MD करण अदाणी ने दी विझिंजम पर अपडेट
APSEZ के MD करण अदाणी बोले- दूसरे चरण में ₹13,000 करोड़ का निवेश करेगी कंपनी, देश का पहला 100% ट्रांसशिपमेंट हब बनेगा विझिंजम.
ADVERTISEMENT
Berkshire में Greg Abel हुए CEO पद के लिए नामित
Berkshire Hathaway के डायरेक्टर्स ने सर्वसहम्मति से Greg Abel को किया CEO पद के लिए नामित. 1 जनवरी से होगा फैसला प्रभावी.
M&M का ऐलान
कंपनी इलेक्ट्रिक SUV मॉडल के लिए जल्द ही PLI इंसेंटिव के लिए अप्लाई करेगी.
कोफोर्ज Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)
आय 4.6% बढ़ी, 3,258 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,410 करोड़ रुपये
मुनाफा 21% बढ़ा, 215 करोड़ रुपये से बढ़कर 261 करोड़ रुपये
EBIT 26% बढ़ा, 318 करोड़ रुपये से बढ़कर 401 करोड़ रुपये
EBIT मार्जिन 9.8% से बढ़कर 11.8%
कंपनी 19 रुपये/ शेयर के अंतरिम डिविडेंड का भुगतान करेगी
ADVERTISEMENT
बाजार बढ़त के साथ बंद
सेंसेक्स 0.37% या 295 अंक चढ़कर 80,797 पर बंद हुआ.
निफ्टी 0.47% या 114 अंक चढ़कर 24,461 पर बंद हुआ.
कैपरी ग्लोबल Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
आय 47.6% बढ़ी, 649 करोड़ रुपये से बढ़कर 958 करोड़ रुपये
मुनाफा 82.5 रुपये से बढ़कर 178 करोड़ रुपये
दिल्ली हाईकोर्ट ने Uber-RCB मामले में दिया फैसला
दिल्ली हाईकोर्ट ने RCB की अपील को नहीं माना. एडवरटाइज रोकने से किया इनकार.
ADVERTISEMENT
IMD ने जारी किया भारी का अलर्ट
मंगलवार-गुरुवार को पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश की संभावना
तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है
मंगलवार को गुजरात क्षेत्र के कुछ हिस्सों में बहुत भारी बारिश की संभावना
मंगलवार तक उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि संभव
बुधवार तक राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट
मंगलवार-बुधवार को उत्तराखंड में भी भारी बारिश का अनुमान
भारत-पाकिस्तान तनाव पर मूडीज का बयान
भारत से लगातार तनाव होने पर पाकिस्तान के विकास पर भारी असर पड़ेगा : क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज
कल्याणी स्टील Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
आय 12.5% बढ़ी, 484 करोड़ रुपये से बढ़कर 544 करोड़ रुपये
मुनाफा 42% बढ़ा, 56.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 80.2 करोड़ रुपये
EBITDA 37% बढ़ा, 83.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 114 करोड़ रुपये
मार्जिन 17.2% से बढ़कर 21%
पेट्रोनेट LNG में ब्लॉक डील
पेट्रोनेट LNG में 10 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक
कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद आज बैठक करेगी. PTI के अनुसार UNSC बंद कमरे में पाकिस्तान और भारत के बीच के मौजूदा हालत पर विचार-विमर्श करेगा.
स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस का बड़ा फैसला
स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस के बोर्ड ने राजीव खेर को चेयरपर्सन के तौर पर नियुक्त करने की मंजूरी दी
नेटवेब टेक्नोलॉजीज में 18% की तेजी
1,681.8 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा
Q4 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 40% बढ़ा है
M&M Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
आय 24.3% बढ़ी, 25,434 करोड़ रुपये से बढ़कर 31,609 करोड़ रुपये
मुनाफा 22% बढ़ा, 2,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,437 करोड़ रुपये
EBITDA 23% बढ़ा, 3,428 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,219 करोड़ रुपये
मार्जिन 13.5% से घटकर 13.3%
ग्रेविटा इंडिया में 10% की तेजी
1,996 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा
अच्छे Q4 रिजल्ट के बाद उछाल
CDSL का शेयर 4% से ज्यादा टूटा
Q4 रिजल्ट निराशाजनक रहा
1,260 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा
RR काबेल में करीब 13% की तेजी
शानदार Q4 नतीजों के बाद उछाल
3 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा
बैंकों पर BofA
एक्सिस बैंक
शेयर को डाउनग्रेड किया
शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 1,300 रुपये किया
NEUTRAL रेटिंग
IDFC फर्स्ट बैंक
शेयर को अपग्रेड किया
शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 80 रुपये किया
BUY रेटिंग
RBL बैंक
शेयर को अपग्रेड किया
शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 235 रुपये किया
BUY रेटिंग
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक
शेयर को अपग्रेड किया
शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 800 रुपये किया
BUY रेटिंग
नतीजों के बाद SBI का शेयर लुढ़का
Q4 में कंपनी का नेट प्रॉफिट घटा है
डेढ़ परसेंट से ज्यादा की गिरावट
कोटक महिंद्रा बैंक में 5% से ज्यादा की गिरावट
Q4 नतीजों के बाद टूटा शेयर
2,059 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा
निफ्टी की तेजी में किसका, कितना योगदान?
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
बाजार में बढ़त
सेंसेक्स 0.42% चढ़कर 80,839 पर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी 0.39% चढ़कर 24,441 पर कारोबार कर रहा है.
FADA डेटा- अप्रैल
गाड़ियों की अप्रैल में बिक्री (YoY)
अप्रैल 2025 में गाड़ियों की कुल रिटेल बिक्री 3% YoY बढ़ी
2-व्हीलर्स की बिक्री 2.25% बढ़कर 16,86,774 यूनिट (YoY)
3-व्हीलर्स की बिक्री 24.51% बढ़कर 99,766 यूनिट (YoY)
पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री 1.55% बढ़कर 3,49,939 यूनिट (YoY)
कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री 1.05% गिरकर 90,558 यूनिट (YoY)