बाजार बढ़त के साथ बंद, निफ्टी 24,400 के पार

सोमवार को शेयर बाजार में बढ़त के साथ कारोबार दिखा.

Source: Canva
LIVE FEED

DCM SHRIRAM Q4 के नतीजे (कंसो, QoQ)

  • आय 20% बढ़ी, 2,399 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,876 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 52% बढ़ा, 118 करोड़ रुपये से बढ़कर 179 करोड़ रुपये

  • EBITDA 52.8% बढ़ा, 265 करोड़ रुपये से बढ़कर 405 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 11% से बढ़कर 14%

  • कंपनी 3.40 रुपये/ शेयर के अंतरिम डिविडेंड का भुगतान करेगी

अदाणी सीमेंट ने किया रिकॉर्ड100 मिलियन टन सीमेंट का प्रोडक्शन

'बहुत तेज रफ्तार से 100 मिलियन टन क्षमता स्थापित की गई! अदाणी सीमेंट दुनिया के सबसे कुशल सीमेंट निर्माताओं में से एक है. ये भारत के विकास की कहानी में हमारे अटूट विश्वास और दशकों से बनाए गए भरोसेमंद ब्रांडों की ताकत का प्रतिबिंब है. ऐसे ब्रांड जो हर मोड़ पर भारत के साथ खड़े रहे हैं और अब इसके भविष्य का निर्माण कर रहे हैं.'

इंडियन होटल्स Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • आय 27% बढ़ी, 19,05 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,425 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 25% बढ़ा, 418 करोड़ रुपये से बढ़कर 522 करोड़ रुपये

  • EBITDA 30% बढ़ा, 659 करोड़ रुपये से बढ़कर 856 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 34.6% से बढ़कर 35.3%

  • कंपनी 2.25 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का भुगतान करेगी

CCL प्रोडक्ट्स Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • आय 15% बढ़ी, 726 करोड़ रुपये से बढ़कर 835 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 56% बढ़ा, 65.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 102 करोड़ रुपये

  • EBITDA 38.2% बढ़ा, 118 करोड़ रुपये से बढ़कर 163 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 16.2% से बढ़कर 19.5%

APSEZ के MD करण अदाणी ने दी विझिंजम पर अपडेट

APSEZ के MD करण अदाणी बोले- दूसरे चरण में ₹13,000 करोड़ का निवेश करेगी कंपनी, देश का पहला 100% ट्रांसशिपमेंट हब बनेगा विझिंजम.

Berkshire में Greg Abel हुए CEO पद के लिए नामित

Berkshire Hathaway के डायरेक्टर्स ने सर्वसहम्मति से Greg Abel को किया CEO पद के लिए नामित. 1 जनवरी से होगा फैसला प्रभावी.

M&M का ऐलान

कंपनी इलेक्ट्रिक SUV मॉडल के लिए जल्द ही PLI इंसेंटिव के लिए अप्लाई करेगी.

कोफोर्ज Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • आय 4.6% बढ़ी, 3,258 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,410 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 21% बढ़ा, 215 करोड़ रुपये से बढ़कर 261 करोड़ रुपये

  • EBIT 26% बढ़ा, 318 करोड़ रुपये से बढ़कर 401 करोड़ रुपये

  • EBIT मार्जिन 9.8% से बढ़कर 11.8%

कंपनी 19 रुपये/ शेयर के अंतरिम डिविडेंड का भुगतान करेगी

बाजार बढ़त के साथ बंद

  • सेंसेक्स 0.37% या 295 अंक चढ़कर 80,797 पर बंद हुआ.

  • निफ्टी 0.47% या 114 अंक चढ़कर 24,461 पर बंद हुआ.

कैपरी ग्लोबल Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • आय 47.6% बढ़ी, 649 करोड़ रुपये से बढ़कर 958 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 82.5 रुपये से बढ़कर 178 करोड़ रुपये

दिल्ली हाईकोर्ट ने Uber-RCB मामले में दिया फैसला

दिल्ली हाईकोर्ट ने RCB की अपील को नहीं माना. एडवरटाइज रोकने से किया इनकार.

IMD ने जारी किया भारी का अलर्ट

  • मंगलवार-गुरुवार को पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश की संभावना

  • तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है

  • मंगलवार को गुजरात क्षेत्र के कुछ हिस्सों में बहुत भारी बारिश की संभावना

  • मंगलवार तक उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि संभव

  • बुधवार तक राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट

  • मंगलवार-बुधवार को उत्तराखंड में भी भारी बारिश का अनुमान

भारत-पाकिस्तान तनाव पर मूडीज का बयान

भारत से लगातार तनाव होने पर पाकिस्तान के विकास पर भारी असर पड़ेगा : क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज

कल्याणी स्टील Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • आय 12.5% बढ़ी, 484 करोड़ रुपये से बढ़कर 544 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 42% बढ़ा, 56.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 80.2 करोड़ रुपये

  • EBITDA 37% बढ़ा, 83.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 114 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 17.2% से बढ़कर 21%

पेट्रोनेट LNG में ब्लॉक डील

पेट्रोनेट LNG में 10 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक

कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद आज बैठक करेगी. PTI के अनुसार UNSC बंद कमरे में पाकिस्तान और भारत के बीच के मौजूदा हालत पर विचार-विमर्श करेगा.

स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस का बड़ा फैसला

स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस के बोर्ड ने राजीव खेर को चेयरपर्सन के तौर पर नियुक्त करने की मंजूरी दी

नेटवेब टेक्नोलॉजीज में 18% की तेजी

  • 1,681.8 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

  • Q4 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 40% बढ़ा है

M&M Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • आय 24.3% बढ़ी, 25,434 करोड़ रुपये से बढ़कर 31,609 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 22% बढ़ा, 2,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,437 करोड़ रुपये

  • EBITDA 23% बढ़ा, 3,428 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,219 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 13.5% से घटकर 13.3%

ग्रेविटा इंडिया में 10% की तेजी

  • 1,996 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

  • अच्छे Q4 रिजल्ट के बाद उछाल

CDSL का शेयर 4% से ज्यादा टूटा

  • Q4 रिजल्ट निराशाजनक रहा

  • 1,260 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा

RR काबेल में करीब 13% की तेजी

  • शानदार Q4 नतीजों के बाद उछाल

  • 3 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा

बैंकों पर BofA

एक्सिस बैंक

  • शेयर को डाउनग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 1,300 रुपये किया

  • NEUTRAL रेटिंग

IDFC फर्स्ट बैंक

  • शेयर को अपग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 80 रुपये किया

  • BUY रेटिंग

RBL बैंक

  • शेयर को अपग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 235 रुपये किया

  • BUY रेटिंग

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक

  • शेयर को अपग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 800 रुपये किया

  • BUY रेटिंग

नतीजों के बाद SBI का शेयर लुढ़का

  • Q4 में कंपनी का नेट प्रॉफिट घटा है

  • डेढ़ परसेंट से ज्यादा की गिरावट

कोटक महिंद्रा बैंक में 5% से ज्यादा की गिरावट

  • Q4 नतीजों के बाद टूटा शेयर

  • 2,059 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा

निफ्टी की तेजी में किसका, कितना योगदान?

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

बाजार में बढ़त

सेंसेक्स 0.42% चढ़कर 80,839 पर कारोबार कर रहा है.

निफ्टी 0.39% चढ़कर 24,441 पर कारोबार कर रहा है.

FADA डेटा- अप्रैल

गाड़ियों की अप्रैल में बिक्री (YoY)

  • अप्रैल 2025 में गाड़ियों की कुल रिटेल बिक्री 3% YoY बढ़ी

  • 2-व्हीलर्स की बिक्री 2.25% बढ़कर 16,86,774 यूनिट (YoY)

  • 3-व्हीलर्स की बिक्री 24.51% बढ़कर 99,766 यूनिट (YoY)

  • पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री 1.55% बढ़कर 3,49,939 यूनिट (YoY)

  • कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री 1.05% गिरकर 90,558 यूनिट (YoY)

Source: FADA

प्री-ओपन में बढ़त

  • सेंसेक्स 0.20% चढ़कर 80,662 पर कारोबार कर रहा है.

  • निफ्टी 0.30% चढ़कर 24,419 पर कारोबार कर रहा है.

एवेन्यू सुपरमार्ट्स पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 4,100 रुपये किया

  • HOLD रेटिंग

  • Q4 में नए स्टोर्स जुड़ने की रफ्तार बढ़ी

  • EPS में 4-7% की कटौती

गोदरेज प्रॉपर्टीज पर HSBC की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,500 रुपये

  • BUY रेटिंग

  • Q4 प्री-सेल्स मजबूत थी

  • मजबूत कैश फ्लो

कोटक महिंद्रा बैंक पर नुवामा की राय

  • शेयर को डाउनग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2,350 रुपये किया

  • HOLD रेटिंग

  • एसेट क्वालिटी में सुधार

SBI पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 920 रुपये किया

  • BUY रेटिंग

  • NIM फ्लैट रहा

  • कोर क्रेडिट लागत 39 बेसिस पॉइंट्स पर मौजूद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 99.87 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.31% पर

  • ब्रेंट क्रूड 3.56% गिरकर $59.11/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹6,450 करोड़ की बिकवाली और DIIs ने की ₹9,096 करोड़ की खरीदारी
2 FIIs ने ₹4,663 करोड़ और DIIs ने की ₹7,912 करोड़ की खरीदारी
3 वित्त मंत्रालय ने पेश किया इकोनाॅमिक रिव्‍यू, एयर इंडिया ने तेल अवीव की उड़ानें रद्द कीं
4 बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद, निफ्टी 24,800 के पार
5 FIIs ने की ₹5,045 करोड़ की बिकवाली, DIIs ने की ₹3,715 करोड़ की खरीदारी