FIIs ने की 2,169 करोड़ रुपये की बिकवाली, केजरीवाल के खिलाफ NIA की जांच

बैंकों के इंफ्रास्ट्रक्चर और रियल एस्टेट फाइनेंस को लेकर शुक्रवार को जारी RBI के ड्राफ्ट फ्रेमवर्क का असर, PSU बैंकों में भारी गिरावट नजर आई.

Source: X/@ArvindKejriwal
LIVE FEED

प्रूडेंट कॉर्पोरेट एडवाइजरी Q4 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 60.96% बढ़ा, 19.83 करोड़ से बढ़कर 31.92 करोड़ रुपये

  • आय 39.83% बढ़ा, 139.53 करोड़ से बढ़कर 195.11 करोड़ रुपये

Exchange Filing

फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस Q4 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 15.86% बढ़ा, 114.52 करोड़ से बढ़कर 132.69 करोड़ रुपये

  • आय 29.66% बढ़ा, 520.69 करोड़ से बढ़कर 675.14 करोड़ रुपये

Exchange Filing

पतंजलि ने SC में दायर की याचिका

पतंजलि के MD ने IMA अध्यक्ष के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका.

कोर्ट में मामला विचाराधीन होने पर मीडिया में दिए गए 'अपमानजनक' बयानों के लिए कार्रवाई की मांग की.

NDTV

अदाणी टोटल गैस

धामरा LNG, कंपनी के कॉर्पोरेट इंफ्रा का हिस्सा नहीं है.

अदाणी टोटल गैस ने जारी किया स्पष्टीकरण.

Exchange Filing

GILLETTE इंडिया

LV वैद्यनाथन ने MD पद से इस्तीफा दिया.

Exchange Filing

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 5.81% बढ़ा, 3200 करोड़ से बढ़कर 3386 करोड़ रुपये

  • EBITDA घटा, 1239.23 करोड़ से घटकर 664.65 करोड़ रुपये

DCM श्रीराम Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • मुनाफा 36.89% घटा, 186.67 करोड़ से घटकर 117.8 करोड़ रुपये

  • आय 11.15% घटी, 2720.03 करोड़ से घटकर 2399.28 करोड़ रुपये

  • EBITDA 23.38% घटा, 346.22 करोड़ से घटकर 265.27 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 12.72% से घटकर 11.05%

केजरीवाल के खिलाफ NIA की जांच

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ LG ने NIA जांच की सिफारिश की है. 'सिख फॉर जस्टिस' से फंड लेने का आरोप लगाया है.

गुजरात गैस Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • मुनाफा 85.72% बढ़ा, 221.02 करोड़ से बढ़कर 410.48 करोड़ रुपये

  • आय 5.13% बढ़ी, 3929.1 करोड़ से बढ़कर 4134.18 करोड़ रुपये

  • EBITDA 47.51% बढ़ी, 400.68 करोड़ से बढ़कर 591.07 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 10.19% से बढ़कर 14.29%

FIIs ने की 2,169 करोड़ रुपये की बिकवाली

  • सोमवार को FIIs ने 2,169 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 781 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

नोवालिस Q4 नतीजे (YoY)

  • नेट इनकम 6% बढ़कर 166 मिलियन डॉलर पर पहुंची

  • नेट सेल्स 7% घटकर 4.1 बिलियन डॉलर पर पहुंची

ICICI होम फाइनेंस ने नासिक दफ्तर चोरी मामले में दी सफाई

बैंक ने कहा कि,

  • उसने मामले की पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है

  • वो जांच में अथॉरिटीज के साथ पूरी तरह से सहयोग कर रही है

  • इसके अलावा वो सुनिश्चित करेगी कि ग्राहकों को कोई वित्तीय नुकसान न हो

अलर्ट: नासिक में ICICI होम फाइनेंस के दफ्तर में बड़ी चोरी का मामला सामने आया है. इसमें चोरों ने 222 अकाउंट्स के लॉकर्स और 5 करोड़ रुपये की ज्वेलरी चोरी की. जिस इलाके में चोरी हुई, वो भीड़भाड़ वाला इलाका है.

Source: NDTV Marathi

मैरिको Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 2,240 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,278 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 305 करोड़ रुपये से बढ़कर 320 करोड़ रुपये

  • EBITDA 393 करोड़ रुपये से बढ़कर 442 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 17.5% से बढ़कर 19.4%

Source: Exchange filing

रुपया 6 पैसे कमजोर होकर बंद

सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे कमजोर होकर 83.49 रुपये पर बंद हुआ.

शुक्रवार को ये 83.43 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

बाजार मिक्स होकर बंद

भारतीय शेयर बाजार सोमवार को मिक्स होकर बंद हुए.

सेंसेक्स 0.02% या 17 अंक चढ़कर 73,896 पर बंद हुआ. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली रही.

Source: BSE

निफ्टी 0.15% या 33 अंक टूटकर 22,443 पर बंद हुआ. इसके 23 शेयरों में खरीदारी और 27 में बिकवाली रही.

Source: NSE

जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को अंतरिम जमानत

  • बॉम्बे हाईकोर्ट ने जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को दो महीने की अंतरिम जमानत दी

  • गोयल ने मेडिकल वजहों का हवाला देते हुए अंतरिम जमानत मांगी थी

  • उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था

  • गोयल को 1 लाख रुपये का मुचलका देना होगा और वो बिना ट्रायल कोर्ट की इजाजत के मुंबई नहीं छोड़ सकेंगे

Source: PTI

Grindwell Norton Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 5.89% घटा, 98.49 करोड़ से घटकर 92.68 करोड़ रुपये

  • आय 3.95% बढ़ी, 664.8 करोड़ से बढ़कर 691.08 करोड़ रुपये

  • EBITDA 3.34% घटा, 129.33 करोड़ से घटकर 125.01 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 19.45% से घटकर 18.08%

बोर्ड ने 17 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का किया ऐलान

CG पावर Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 45.14% घटा, 426.22 करोड़ से घटकर 233.81 करोड़ रुपये

  • आय 15.18% बढ़ी, 1,902.79 करोड़ से बढ़कर 2,191.72 करोड़ रुपये

  • EBITDA 3.08% बढ़ा, 275.34 करोड़ से बढ़कर 283.83 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14.47% से घटकर 12.95%

इंडियन बैंक Q4 नतीजे

  • मुनाफा 55% बढ़ा, 1,447 करोड़ से बढ़कर 2,247 करोड़ रुपये (YoY)

  • ब्याज आय 9% बढ़ी, 5,508 करोड़ से बढ़कर 6,015 करोड़ रुपये (YoY)

  • ग्रॉस NPA 4.47% से घटकर 3.95% (QoQ)

  • नेट NPA 0.53% से घटकर 0.43% (QoQ)

बोर्ड ने 12 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया

HCL टेक ने AWS के साथ समझौता किया

दिग्गज टेक कंपनी ने डिजिटल सॉल्यूशंस और जेन AI के इस्तेमाल में तेजी लाने के लिए AWS के साथ करार किया

Source: Exchange filing

अरविंद Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 7% बढ़ा, 97 करोड़ से बढ़कर 104 करोड़ रुपये

  • आय 10% बढ़ी, 1,881 करोड़ से बढ़कर 2,075 करोड़ रुपये

  • EBITDA 27% बढ़ा, 191 करोड़ से बढ़कर 243 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 10.1% से बढ़कर 11.7%

बोर्ड ने 3.75 रुपये/ शेयर के फाइनल डिविडेंड और 1 रुपये/ शेयर के स्पेशल डिविडेंड का किया ऐलान

जुलाई 2010 के बाद रिकॉर्ड स्तर पर निफ्टी रियल्टी

  • 985.35 अंक के ऊपरी स्तर पर पहुंचा

  • 2% से ज्यादा की तेजी

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को तेजी नजर आ रही है.

सेंसेक्स 0.37% चढ़कर 74,151 पर कारोबार कर रहा है. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 9 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.12% चढ़कर 22,502 पर कारोबार कर रहा है. इसके 26 शेयरों में खरीदारी और 24 में बिकवाली है.

अधिकतर सेक्टर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. PSU बैंक में सबसे ज्यादा 3.34% की गिरावट है. एनर्जी शेयर 1.47% गिरे. रियल्टी शेयरों में 2.27% की तेजी है.

कारट्रेड Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • 24 करोड़ के घाटे के मुकाबले 25 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • आय 4% बढ़ी, 139 करोड़ से बढ़कर 145 करोड़ रुपये

  • EBITDA 7.7% बढ़ा, 25.3 करोड़ से बढ़कर 27.3 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 18.3% से बढ़कर 18.8%

केपलिन पॉइंट को पुडुचेरी में डिविजन के लिए मंजूरी

केपलिन पॉइंट को पुडुचेरी में सोफ्टजेल कैपसूल्स डिविजन के लिए कोलंबिया की मंजूरी मिली

Source: Exchange filing

रियल एस्टेट बिजनेस पर रेमंड की NDTV Profit से बातचीत

  • कंपनी केवल मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) पर फोकस कर रही है

  • ठाणे की 40 एकड़ की जमीन का निर्माण अगले 4-5 साल में पूरा हो जाएगा

  • ठाणे की 60 एकड़ की जमीन का निर्माण अगले 6-8 साल में पूरा होगा

नए स्कीम ऑफ अरेंजमेंट पर रेमंड की NDTV Profit से बातचीत

  • एयरोस्पेस, डिफेंस बिजनेस का रेवेन्यू करीब 300 करोड़ रुपये

  • एयरोस्पेस, डिफेंस बिजनेस एक एक्सपोर्ट बिजनेस है

  • एयरक्राफ्ट्स के लिए बॉडी पार्ट्स, इंजन के लिए जरूरी कंपोनेंट्स सप्लाई करती है

  • नया स्कीम ऑफ अरेंजमेंट 2025 के अंत तक पूरा हो जाएगा

लाइफस्टाइल बिजनेस पर रेमंड की NDTV Profit से बातचीत

  • लाइफस्टाइल बिजनेस की अलग से लिस्टिंग पर NCLT में 9 मई को सुनवाई होगी

  • जुलाई-अगस्त 2024 तक लाइफस्टाइल बिजनेस अलग लिस्टेड इकाई बन सकती है

  • ब्रैंडेड कपड़े और गारमेंट सेगमेंट से ग्रोथ बढ़ने में मदद मिलेगी

  • अगले 3-4 साल में लाइफस्टाइल बिजनेस का रेवेन्यू 13-16% तक बढ़ने का अनुमान

गोदरेज प्रॉपर्टीज पर कोटक इंस्टीट्यूशनल सर्विसेज की राय

  • कंपनी की रेटिंग को Sell पर बरकरार रखा, 30.7% डाउनसाइड

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,780 रुपये

  • FY2024 के लिए रेवेन्यू और PAT गाइडेंस के मुताबिक

  • FY2025 गाइडेंस मजबूत, 20% प्री-सेल्स ग्रोथ की उम्मीद

  • कंपनी विखरोली जमीन के लिए डेवलपमेंट मैनेजर बनी रहेगी

  • सेटलमेंट के बाद गोदरेज और Boyce, गोदरेज ब्रैंड के बिना ऑपरेट करते रहेंगे

PMI डेटा

  • सर्विसेज PMI अप्रैल में 60.8 हुई, मार्च में 61.2 थी

  • कंपोजिट PMI अप्रैल में 61.5 हुई, मार्च में 61.8 थी

Source: S&P Global

REC, PFC, IREDA के शेयरों में क्यों आ रही है भारी गिरावट?

  • REC, PFC और IREDA के शेयरों में 10-12% तक गिरावट

  • RBI ने प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग को लेकर नई ड्राफ्ट गाइडलाइंस जारी की

  • सभी मौजूदा और नए प्रोजेक्ट्स लोन पर 5% सामान्य प्रॉविजन होना चाहिए: RBI

  • RBI की नई गाइडलाइंस 'कंस्ट्रक्शन फेज वाले प्रोजेक्ट्स के लिए है

  • ये गाइडलाइंस बैंक और नॉन-बैंकिंग लेंडर्स सभी पर लागू है

  • अनुमानित अतिरिक्त प्रॉविजनिंग बैंक नेटवर्थ की 0.5%-3% होगी: IIFL

  • इससे बैंकों के CET-1 रेश्यो पर 7-30 bps का असर पड़ेगा: IIFL

PSU बैंक में भारी गिरावट

  • बैंकों के इंफ्रास्ट्रक्चर और रियल एस्टेट फाइनेंस को लेकर शुक्रवार को जारी RBI के ड्राफ्ट फ्रेमवर्क का असर, PSU बैंकों में भारी गिरावट

  • 7202.40 अंक के निचले स्तर तक पहुंचा

  • करीब 4% की गिरावट

  • इंडियन बैंक, SBI और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सबसे ज्यादा गिरे

PSU बैंकों, पावर फाइनेंसर्स पर IIFL

  • RBI ने कर्जदाताओं के लिए ड्राफ्ट हार्मनाइज्ड प्रूडेंशियल फ्रेमवर्क जारी किया

  • कुछ लेंडिंग मापदंडों को सख्त किया जिससे हमारी नजर में प्रोजेक्ट वायबिलिटी में सुधार होना चाहिए

  • स्टैंडर्ड एसेट प्रोविजनिंग मौजूदा 0.4% से बढ़कर लोन्स की 1-5% तक आएगी

  • एडिशनल प्रोविजनिंग की जरूरत बैंकों की नेटवर्थ की 0.5-3% होगी

  • पावर फाइनेंसर्स पर ROE का कोई असर नहीं, टीयर 1, 2 रेश्यो को नुकसान हो सकता है

1 महीने की ऊंचाई पर ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज

MRF पर कोटक सिक्योरिटीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 87,000 रुपये

  • 32% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • 4QFY24 EBITDA अनुमान से 14% कम

  • FY2025-26E कंसोलिडेटेड EPS अनुमान में 6-10% की कटौती

  • आक्रामक प्राइसिंग, RM में बढ़ोतरी और EPR से मार्जिन पर होगा असर

एवेन्यू सुपरमार्ट्स पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 5,310 रुपये

  • 15% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • लार्ज फॉर्मेट स्टोर्स की हिस्सेदारी में सुधार पॉजिटिव ट्रेंड

  • बेहतर लागत और डिस्क्रिशनरी डिमांड में रिकवरी

जुलाई 2022 के बाद टाइटन में सबसे बड़ी गिरावट

  • 3345.25 रुपये के निचले स्तर तक पहुंचा

  • शेयर में 5% से ज्यादा की गिरावट

1 महीने के निचले स्तर पर टाटा टेक्नोलॉजीज

  • 1,032.7 रुपये तक पहुंचा शेयर

  • 4% से ज्यादा की गिरावट

निफ्टी में हल्की गिरावट

  • 22,500 के नीचे कर रहा कारोबार

  • शुरुआती तेजी के बाद आई गिरावट

कोटक महिंद्रा बैंक में 4% से ज्यादा की तेजी

  • 1600 रुपये के पार पहुंचा शेयर

  • 4.42% की तेजी

एवेन्यू सुपरमार्ट्स पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 4,821 रुपये

  • 4% अपसाइड के साथ होल्ड रेटिंग

  • ग्रॉस मार्जिन में 30bp YoY का सुधार

  • डीमार्ट रेडी का प्रदर्शन अच्छा, अब 23 शहरों में मौजूद

  • 41 स्टोर्स नए जुड़े

बाजार में तेजी

भारतीय शेयर बाजार में तेजी नजर आ रही है.

सेंसेक्स 0.26% चढ़कर 74,196 पर खुला. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 5 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.23% चढ़कर 22,527 पर कारोबार कर रहा है. इसके 31 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली है.

अधिकतर सेक्टर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. बैंक में 0.14%, ऑटो में 0.23% की तेजी है. रियल्टी 0.7% चढ़ा. PSU बैंक में 1.48% की गिरावट है.

प्री-ओपन में बाजार चढ़ा

भारतीय शेयर बाजार सोमवार को प्री-ओपन में मजबूत नजर आया

  • सेंसेक्स 0.46% या 341 अंक चढ़कर 74,219 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.38% या 86 अंक चढ़कर 22,562 पर पहुंचा

Source: Exchanges

कोटक पर BERNSTEIN की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,650 रुपये

  • मार्केट परफॉर्म रेटिंग

  • बेहतर लोन ग्रोथ और अनसिक्योर्ड सेगमेंट्स में शिफ्ट जारी

  • मजबूत डिपॉजिट ग्रोथ

  • NIM में 6 बेसिस पॉइंट्स QoQ का सुधार

  • एसेट क्वालिटी अच्छी बरकरार

MRF पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 92,000 रुपये

  • 28% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • RM दबाव और EPR प्रोविजन्स की वजह से EBITDA मार्जिन में गिरावट

  • RM लागत बढ़ने के साथ आनी वाली तिमाहियों में EBITDA मार्जिन पर हो सकता है असर

  • FY25E/FY26E EPS में 12%/10% की कटौती

कोटक बैंक पर जेफरीज की राय

  • कंपनी की रेटिंग को Hold पर बरकरार रखा

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 1790 रुपये

  • स्लिपेज और क्रेडिट कॉस्ट सामान्य हो रही है

  • कोर मार्जिन में 5 बेसिस पॉइंट्स की गिरावट, घटकर 5.3% पर पहुंचा

  • FY25/26 के लिए अनुमान में 2% की बढ़ोतरी

कोटक पर नुवामा की राय

  • कंपनी की रेटिंग को Reduce पर बरकरार रखा

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,530 रुपये

  • कोर NIM में गिरावट, LCR डिपॉजिट 3% QoQ बढ़ा

  • CEO ने प्रतिबंधों पर तस्वीर साफ की

  • बैन से ग्राहकों की ऑनबोर्डिंग, यील्ड्स, एसेट ग्रोथ पर कैसे असर होगा, ये साफ नहीं

कोटक पर JPM की राय

  • कंपनी को अपग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,070 रुपये

  • ओवरवेट रेटिंग

  • FY25/26 की ग्रोथ पर RBI के एक्शन का असर बेहद कम रहेगा

  • RBI के एक्शन का असर FY26 PBT पर 2% रहना चाहिए

  • अगले 2 साल में अर्निंग्स CAGR 16-17% की उम्मीद

एशियाई बाजार में तेजी

खबरों में शेयर

  • HDFC Bank: RBI ने 3 साल के लिए अतानु चक्रवर्ती की पार्ट-टाइम चेयरमैन के तौर पर फिर से नियुक्ति कर दी है. उनका ये कार्यकाल 5 मई से शुरू होगा.

  • Dr Reddy's: कंपनी ने अमेरिका में Doxycycline Capsules के लॉन्च की घोषणा कर दी है.

  • Vodafone Idea: कंपनी अपनी प्रतिस्पर्धा क्षमता बढ़ाने के लिए 17 प्रियोरिटी सर्किल्स में 4G के विस्तार पर फोकस करेगी.

  • Aurobindo Pharma: USFDA ने 25 अप्रैल से 3 मई के बीच कंपनी की राजस्थान फैसिलिटी में यूनिट-II का इंस्पैक्शन किया और 7 ऑब्जर्वेशन दिए.

  • Adani Energy: कंपनी की सब्सिडियरी अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई ने पॉइंटलीप प्रोजेक्ट्स में 100% हिस्सेदारी खरीदी.

  • Goa Carbon: कंपनी ने मेंटेनेंस से जुड़ी जरूरतों के चलते फिलहाल ओडिशा प्लांट में काम बंद कर दिया है.

अमेरिकी बाजार में तेजी

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए

  • डाओ जोंस 1.18% चढ़कर 38,675.68 पर बंद

  • S&P 1.26% चढ़कर 5,127.79 पर बंद

  • नैस्डेक 1.99% चढ़कर 16,156.33 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105.14 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.51% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.05% गिरकर $82.92/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रू़ड $78.09/बैरल पर फ्लैट

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹6,450 करोड़ की बिकवाली और DIIs ने की ₹9,096 करोड़ की खरीदारी
2 FIIs ने ₹136 करोड़ की खरीदारी की, DIIs ने की ₹1,746 करोड़ की खरीदारी
3 FIIs ने की ₹5,045 करोड़ की बिकवाली, DIIs ने की ₹3,715 करोड़ की खरीदारी
4 FIIs ने ₹2,202 करोड़, DIIs ने की ₹684 करोड़ की खरीदारी
5 FIIs ने ₹3,794 करोड़ की खरीदारी की, DIIs ने की ₹1,398 करोड़ बिकवाली की