तीसरे चरण की वोटिंग खत्म, महिंद्रा और महिंद्रा में तीन सब्सिडियरी का होगा मर्जर

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

टिकटॉक

टिकटॉक ने जबरन बिक्री या प्रतिबंध लगाने के लिए अमेरिकी सरकार पर मुकदमा दायर किया: NYT

TBO टेक

TBO टेक ने IPO से पहले एंकर इन्वेस्टर्स से 696 करोड़ रुपये जुटाए.

Source: exchange filing

आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड

  • IPO एंकर इन्वेस्टर्स को 315 प्रति शेयर पर 2.85 करोड़ शेयर आवंटित किए.

  • IPO एंकर इन्वेस्टर्स ने 898 करोड़ के शेयरों की सब्सक्राइब किया.

JINDAL SAW Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 61.46% बढ़ा, 297.5 करोड़ से बढ़कर 480.37 करोड़ रुपये

  • आय 4.56% बढ़ी, 5188.09 करोड़ से बढ़कर 5425.16 करोड़ रुपये

  • EBITDA 53.4% बढ़ा, 599.92 करोड़ से बढ़कर 920.31 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 11.56% से बढ़कर 16.96%

KEC इंटरनेशनल Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 110.26% बढ़ा, 72.17 करोड़ से बढ़कर 151.75 करोड़ रुपये

  • आय 11.58% बढ़ी, 5525.01 करोड़ से बढ़कर 6164.83 करोड़ रुपये

  • EBITDA 36.87% बढ़ा, 283.47 करोड़ से बढ़कर 388 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 5.13% से बढ़कर 6.29%

यूनाइटेड ब्रुअरीज Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 726.24% बढ़ा, 9.87 करोड़ से बढ़कर 81.55 करोड़ रुपये

  • आय 17.34% बढ़ी, 1765.88 करोड़ से बढ़कर 2133.38 करोड़ रुपये

  • EBITDA 166.28% बढ़ा, 53.63 करोड़ से बढ़कर 142.81 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 3.03% से बढ़कर 6.69%

PIDILITE इंडस्ट्रीज Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 6.45% बढ़ा, 285.83 करोड़ से बढ़कर 304.28 करोड़ रुपये

  • आय 7.9% बढ़ी, 2689.25 करोड़ से बढ़कर 2901.85 करोड़ रुपये

  • EBITDA 25.64% बढ़ा, 459.16 करोड़ से बढ़कर 576.93 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 17.07% से बढ़कर 19.88%

तीसरे चरण की वोटिंग खत्म

तीसरे चरण का मतदान खत्म हुआ. 8 बजे तक 61.45% मतदान हुआ.

ECI

PB फिनटेक Q4 नतीजे (कंसो, QOQ)

  • मुनाफा 61.67% बढ़ा, 37.23 करोड़ से घटकर 60.19 करोड़ रुपये

  • आय 23.16% बढ़ी, 964.5 करोड़ से बढ़कर 1187.88 करोड़ रुपये

वोल्टास Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 22.75% घटा, 143.23 करोड़ से घटकर 110.64 करोड़ रुपये

  • आय 42.14% बढ़ी, 2956.8 करोड़ से बढ़कर 4202.88 करोड़ रुपये

  • EBITDA 58.12% घटा, 218.17 करोड़ से घटकर 190.58 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 7.37% से घटकर 4.53%

JSW एनर्जी Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 22.42% बढ़ा, 282.03 करोड़ से बढ़कर 345.27 करोड़ रुपये

  • आय 3.21% बढ़ी, 2669.97 करोड़ से बढ़कर 2755.87 करोड़ रुपये

  • EBITDA 58.12% घटा, 745.32 करोड़ से बढ़कर 1178.53 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 27.91% से बढ़कर 42.76%

महिंद्रा और महिंद्रा में तीन सब्सिडियरी का होगा मर्जर

NCLT ने महिंद्रा हैवी इंजन्स, महिंद्रा टू व्हीलर्स और Trringo.com के महिंद्रा और महिंद्रा के साथ मर्जर को दी मंजूरी.

Source: Exchange filing

IGL Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 8.86% घटा, 475.45 करोड़ से घटकर 433.29 करोड़ रुपये

  • आय 1.12% बढ़ी, 3550.41 करोड़ से बढ़कर 3596.79 करोड़ रुपये

  • EBITDA 6.33% घटा, 556.34 करोड़ से घटकर 521.17 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 15.66% से घटकर 14.48%

18 मई को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन

  • NSE शनिवार, 18 मई को स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित करेगी

  • इंट्राडे में DR साइट में स्विच ओवर किया जाएगा

  • ट्रेडिंग सेशन इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में होगा

  • अलर्ट: DR का मतलब डिजास्टर रिकवरी है

Source: NSE circular

लैटेंट व्यू एनालिटिक्स Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 2.75% घटा, 46.52 करोड़ से घटकर 45.24 करोड़ रुपये

  • आय 3.59% बढ़ी, 165.69 करोड़ से बढ़कर 171.64 करोड़ रुपये

  • EBIT 10.61% बढ़ा, 34.29 करोड़ से बढ़कर 37.93 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 20.69% से बढ़कर 22.09%

डॉ रेड्डीज Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 36.4% बढ़ा, 960 करोड़ से बढ़कर 1,310 करोड़ रुपये

  • आय 12.6% बढ़ी, 6,315.2 करोड़ से बढ़कर 7,114 करोड़ रुपये

  • EBITDA 19.4% बढ़ा, 1,534 करोड़ से बढ़कर 1,831 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 24.3% से बढ़कर 25.7%

बोर्ड ने 40 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का किया ऐलान

IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • मुनाफा 45.11% बढ़ा, 130.15 करोड़ से बढ़कर 188.87 करोड़ रुपये

  • आय 27.23% बढ़ी, 1619.97 करोड़ से बढ़कर 2061.24 करोड़ रुपये

  • EBITDA 17.28% बढ़ा, 758.71 करोड़ से बढ़कर 889.86 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 46.83% से घटकर 43.17%

रुपया कमजोर होकर बंद

मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे कमजोर होकर 83.51 रुपये पर बंद हुआ.

सोमवार को ये 83.49 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

लगातार तीसरे दिन बिकवाली

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ.

सेंसेक्स 0.52% या 384 अंक टूटकर 73,512 पर बंद हुआ. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली रही.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.62% या 140 अंक टूटकर 22,303 पर बंद हुआ. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 34 में बिकवाली रही.

Source: NSE
Source: NSE

SRF Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 25% घटा, 562 करोड़ से घटकर 422 करोड़ रुपये

  • आय 6% घटी, 3,778 करोड़ से घटकर 3,570 करोड़ रुपये

  • EBITDA 25.3% घटा, 960 करोड़ से घटकर 712 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 25.4% से घटकर 19.9%

कजारिया सेरामिक्स Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 2.98% बढ़कर 1,240.82 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 5.79% घटकर 104.27 करोड़ रुपये

  • EBITDA 2.23% घटकर 172 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 74 bps घटकर 13.86%

Source: Exchange filing

ग्रेफाइट इंडिया Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 45% घटा, 29 करोड़ से घटकर 16 करोड़ रुपये

  • आय 12% घटी, 815 करोड़ से घटकर 720 करोड़ रुपये

  • 62 करोड़ के EBITDA के मुकाबले 10 करोड़ रुपये का EBITDA लॉस

बोर्ड ने 11 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का किया ऐलान

IPO अपडेट- इंडिजीन लिमिटेड

सब्सक्रिप्शन का दूसरा दिन

  • ओवरऑल सब्सक्रिप्शन: 4.52 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन: 11.72 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 3.06 गुना

  • QIB सब्सक्रिप्शन: 1.62 गुना

Source: BSE

JLR ब्रिटेन सेल्स

  • अप्रैल में JLR सेल्स 5,627 यूनिट्स रही, 19% YoY की बढ़ोतरी

  • अप्रैल में जगुआर सेल्स 1,329 यूनिट्स रही, 92% YoY का इजाफा

  • अप्रैल में लैंड रोवर सेल्स 4,298 यूनिट्स रही, 7% YoY की बढ़ोतरी

Source: SMMT

एक हफ्ते में यस बैंक का शेयर 12% गिरा

  • 22.9 रुपये के निचले स्तर तक पहुंचा

  • मंगलवार को 4% से ज्यादा की गिरावट

रिकॉर्ड ऊंचाई पर CG पावर

  • 585 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

  • 3% से ज्यादा की तेजी

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट नजर आ रही है.

सेंसेक्स 0.79% गिरकर 73,312 पर कारोबार कर रहा है. इसके 9 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.90% गिरकर 22,241 पर कारोबार कर रहा है. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 38 में बिकवाली है.

अधिकतर सेक्टर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. रियल्टी में सबसे ज्यादा 3.75% की गिरावट है. मेटल शेयर 2.91% गिरे. FMCG शेयरों में 2.2% की तेजी है.

ग्लैंड फार्मा को US FDA की मंजूरी

ग्लैंड फार्मा को Edaravone इंजेक्शन के लिए US FDA से मंजूरी मिली

Source: Exchange filing

7 महीने की ऊंचाई पर मेरिको

  • 586 रुपये की ऊंचाई पर पहुंचा

  • शेयर में 10% से ज्यादा की तेजी

निफ्टी मेटल शेयरों में गिरावट

  • JSW स्टील में 2.91% की गिरावट

  • NMDC 2.82% गिरा

  • जिंदल स्टेनलेस में 2.65% की गिरावट

  • टाटा स्टील 2.33% लुढ़का

अदाणी विंड प्लांट के लिए श्रीलंका कैबिनेट की ओर से खरीद को मंजूरी

श्रीलंका कैबिनेट ने 8.26 अमेरिकी सेंट्स/ KwH के भाव पर अदाणी ग्रीन एनर्जी के विंड पावर प्लांट खरीदने को मंजूरी दी

सरकारी बयान के मुताबिक,

  • ये कॉन्ट्रैक्ट 20 साल के लिए होगा

  • 484 MW क्षमता वाले ये प्लांट श्रीलंका के मन्नार और पूनेरिन में स्थित हैं

Source: Bloomberg

टीटागढ़ रेल शेयर में 8% से ज्यादा का उछाल

Source: NSE
Source: NSE

3 महीने की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद गिरा ब्रिटानिया

  • इंट्राडे में 5,048 रुपये के निचले स्तर तक पहुंचा

  • अभी करीब 2% की तेजी

3 महीने की रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी FMCG

  • इंट्राडे में 56,222.75 अंक की ऊंचाई पर पहुंचा

  • इंडेक्स में 2% से ज्यादा की तेजी

1 हफ्ते के निचले स्तर पर ल्यूपिन

  • इंट्राडे में 1598.15 रुपये के निचले स्तर पर पहुंचा

  • 2% से ज्यादा गिरावट

ऊंचाई पर पहुंचने के बाद निफ्टी रियल्टी में गिरावट

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज पर कोटक की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 675 रुपये

  • 4.3% अपसाइड के साथ ADD रेटिंग

  • नोवालिस का Q4FY24 एडजस्टेड EBITDA अनुमान से ज्यादा

  • नोवालिस की अमेरिका में मांग में सुधार जबकि यूरोप और एशिया दबाव में

  • ऑटो सेगमेंट में डिमांड मजबूत

  • ब्राजील में मजबूत डिमांड

  • वॉल्यूम रिकवरी की वजह से अपसाइड रिस्क

DCM श्रीराम के शेयर में रिकवरी

  • करीब 8% गिरने के बाद शेयर में रिकवरी

  • अभी 4% से ज्यादा गिरावट

मेरिको पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 640 रुपये किया

  • शेयर को अपग्रेड करके BUY रेटिंग की

  • रेवेन्यू, EBITDA ग्रोथ अनुमान के मुताबिक

  • घरेलू वॉल्यूम में 3% YoY की बढ़ोतरी, फ्लैट रेवेन्यू

  • FY26E EPS में 3.4% की बढ़ोतरी और टारगेट PE को 38x से बढ़ाकर 40x किया

CG पावर पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 640 रुपये

  • BUY रेटिंग

  • Q4FY24 PAT अनुमान के मुताबिक

  • चुनाव के बाद मैनेजमेंट को नॉर्मलाइज्ड मार्जिन (15-16%) की उम्मीद

  • पावर और रेलवे ट्विन ग्रोथ इंजन, T&D कैपेसिटी और रेल ऑफरिंग का विस्तार

  • FY25E/26E EPS में 5/17% का इजाफा

MMFSL पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 280 रुपये

  • HOLD रेटिंग

  • मजबूत Q4FY24 PPOP, ऊंची कोर क्रेडिट कॉस्ट की वजह से PAT अनुमान से कम

  • NIM और फीस में बढ़ोतरी और क्रेडिट कॉस्ट में गिरावट

  • टारगेट वैल्यूएशन में कटौती

मेरिको के शेयर में 8% से ज्यादा की तेजी

  • 582.45 रुपये की ऊंचाई पर पहुंचा

  • Q4 नतीजों के बाद आई तेजी

MMFSL पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 290 रुपये

  • NEUTRAL रेटिंग

  • 24% YoY/5.7% QoQ की AUM ग्रोथ

  • FY25 गाइडेंस में कटौती

  • NIM में 25 बेसिस पॉइंट्स, क्रेडिट कॉस्ट में 25 बेसिस पॉइंट्स और ओपैक्स में 10 बेसिस पॉइंट्स पॉजिटिव डेल्टा की उम्मीद

गोदरेज कंज्यूमर पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,350 रुपये

  • 10% अपसाइड के साथ ADD रेटिंग

  • अनुमान के मुताबिक 6% की सेल्स ग्रोथ, 22.3% पर बेहतर मार्जिन

  • घरेलू बिजनेस परफॉर्मेंस अनुमान से कम

  • तीन साल के बाद बोर्ड ने 15 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का किया ऐलान

ब्रिटानिया पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 6,000 रुपये किया

  • 18.6% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY25 में ग्रोथ बढ़ने की उम्मीद

  • कीमतों में कटौती और ऑर्गनाइज्ड चैनल पर फोकस से ग्रोथ में मिलेगी मदद

  • कंपनी RTM 2.0 के जरिए डिस्ट्रीब्यूशन को आधुनिक बनाएगी

  • ग्रामीण बाजार में डिस्ट्रीब्यूशन में विस्तार

  • सेक्टर में हमारी टॉप पिक में से एक

रिकॉर्ड ऊंचाई पर गोदरेज कंज्यूमर

  • 1,346.7 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

  • शेयर में 7% से ज्यादा की तेजी

गुजरात गैस पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 450 रुपये

  • 17% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • 4Q से करीबी अवधि में अर्निंग्स पीक पर पहुंचने का संकेत

  • प्रोपेन प्राइसेज में गिरावट शुरू

  • कंपनी के लिए मार्जिन, वॉल्यूम और रेगुलेटरी रिस्क

बाजार में तेजी

भारतीय शेयर बाजार में तेजी नजर आ रही है.

सेंसेक्स 0.10% चढ़कर 73,973 पर खुला. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.11% चढ़कर 22,467 पर कारोबार कर रहा है. इसके 34 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली है.

सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार है. बैंक में 0.10% की तेजी है. FMCG 1.35% चढ़ा. रियल्टी में 0.24% की गिरावट है.

प्री-ओपन में बाजार चढ़ा

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को प्री-ओपन में मजबूत नजर आया

  • सेंसेक्स 0.11% या 78 अंक चढ़कर 73,973 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.21% या 47 अंक चढ़कर 22,490 पर पहुंचा

Source: Exchanges

CG पावर पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 640 रुपये

  • 17.2% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q4 PAT अनुमान के मुताबिक

  • आम चुनाव के बाद इंडस्ट्रीयल्स में 15–16% मार्जिन की उम्मीद

  • मैनेजमेंट को रेलवे में FY25 में 40% YoY ग्रोथ की उम्मीद

कारट्रेड पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 950 रुपये

  • 17% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • लागत पर नियंत्रण से बेहतर मार्जिन

  • कंज्यूमर/ क्लासिफाइड बिजनेस में EBITDA मार्जिन बढ़ा

हैपिएस्ट माइंड्स Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 20.8% बढ़ा, 59.6 करोड़ से बढ़कर 72 करोड़ रुपये

  • आय 1.8% बढ़ी, 409.9 करोड़ से बढ़कर 417.3 करोड़ रुपये

  • EBIT 3.3% बढ़ा, 66.1 करोड़ से बढ़कर 68.3 करोड़ रुपये

  • EBIT मार्जिन 16.1% से बढ़कर 16.4%

MMFSL पर MOSL की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 325 रुपये

  • BUY रेटिंग

  • एनुलाइज्ड क्रेडिट कॉस्ट ~1.4% पर रही

  • बेहतर फी इनकम से NIM में इजाफा

  • नया टारगेट प्राइस 1.8x FY26E BVPS पर बेस्ड

ट्रेडिंग का समय बढ़ाने से SEBI का इनकार

  • नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के CEO आशीष चौहान ने जानकारी दी

  • अभी ट्रेडिंग का समय बढ़ाने की कोई योजना नहीं है: आशीष चौहान

  • SEBI ने समय बढ़ाने का प्रस्ताव मानने से इनकार किया: आशीष चौहान

  • स्टॉक ब्रोकर्स ने शायद SEBI को वैसा फीडबैक नहीं दिया, जैसा वो चाहते थे: आशीष चौहान

मेरिको पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 610 रुपये किया

  • 14.8% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • प्राइस डिफ्लेशन से अनुमान के मुताबिक आंकड़े, वॉल्यूम में ग्रोथ ऑफसेट

  • FY25 में ट्रेजेक्ट्री में सुधार की उम्मीद

  • NPDs/ इनोवेशन्स पर लगातार फोकस और अंतरराष्ट्रीय बिजनेस में मजबूत ग्रोथ से ओवरऑल ग्रोथ की उम्मीद

एशियाई बाजार में तेजी

खबरों में शेयर

  •  Wipro: कंपनी ने वित्तीय सेवाओं के लिए जेनेरेटिव AI-पावर्ड वर्चुअल असिस्टेंट का एक समूह लॉन्च करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ सहयोग किया.

  • Zee Media: कंपनी ने अभय ओझा को CEO पद से हटाने का ऐलान किया है

  • Lupin: कंपनी को ट्रैवोप्रोस्ट ऑप्थेलमिक सॉल्यूशन USP के लिए US FDA की मंजूरी मिली. ट्रैवोप्रोस्ट ऑप्थेल्मिक का इस्तेमाल ऊंचे इंट्राओकुलर दबाव को कम करने के लिए किया जाता है.

  • Bajaj Healthcare: कंपनी ने दयाशंकर पटेल को कंपनी का CFO और KMP नियुक्त किया, जो आज से प्रभावी हो गया है.

  • Mastek: कंपनी ने उद्योगों में GenAI के नेतृत्व वाले इनोवेशन को सक्षम करने के लिए अपने iConniX पोर्टफोलियो की घोषणा की.

अमेरिकी बाजार में तेजी

सोमवार को अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए

  • डाओ जोंस 0.46% चढ़कर 38,852.27 पर बंद

  • S&P 1.03% चढ़कर 5,180.74 पर बंद

  • नैस्डेक 1.19% चढ़कर 16,349.25 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105.15 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.49% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.53% चढ़कर $83.77/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रू़ड 0.55% चढ़कर $78.91/बैरल पर

लेखक राघव वाधवा
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
2 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
3 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
4 सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में निधन, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
5 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,650 के करीब बंद; बैंक, ऑटो में खरीदारी