LIVE FEED
US फेड ने दरों को स्थिर रखा
US फेड की दरें 4.25% से 4.5% की रेंज में बरकरार रहेंगी
US फेड ने सर्वसम्मति से दरों को स्थिर रखने का फैसला लिया
महंगाई अब भी लक्ष्य से ज्यादा है
ज्यादा महंगाई और ज्यादा बेरोजगारी को लेकर जोखिम बढ़ गया है
इकोनॉमिक आउटलुक के बारे में अनिश्चितता 'और बढ़ गई है'
बेरोजगारी 'स्थिर' हो गई है, लेबर मार्केट 'मजबूत' है, मगर जोखिम बढ़ गया है
आर्थिक गतिविधियां अच्छी रफ्तार से बढ़ रही हैं
जेरोम पॉवेल की प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें
अनिश्चितता के बावजूद इकोनॉमी सॉलिड रफ्तार से आगे बढ़ रही है
मौजूदा हालात में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ने का जोखिम बढ़ गया है
लेबर मार्केट में भी स्थिति मजबूत है, नौकरियां बढ़ रही हैं, लेबर मार्केट में संतुलन कायम है
महंगाई घटी है, मगर अब भी हमारी रेंज से ज्यादा है
कम महंगाई और ज्यादा रोजगार अमेरिकी फेड का मुख्य लक्ष्य है
ट्रेड में असामान्य उतार-चढ़ाव से GDP को आंकने में दिक्कत हो रही है
फेडरल रिजर्व अपने फैसले को लेकर बहुत आश्वस्त है, इससे स्थिति बेहतर होगी
मौजूदा हालात में दरों में कटौती को लेकर इंतजार करना बेहतर रहेगा
टैरिफ के चलते अनिश्चितता बहुत ज्यादा हो गई है, इकोनॉमी को लेकर कुछ भी कहना मुश्किल है
मंदी आएगी या नहीं इसे लेकर भविष्यवाणी नहीं कर सकते, अनिश्चितता ज्यादा है
CCI ने ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर नियम कड़े किए
Source: Govt notification
FIIs ने ₹2,378 करोड़ की खरीदारी की
FIIs ने ₹2,378 करोड़ की खरीदारी की
DIIs ने की ₹2,586 करोड़ खरीदारी की
Source : NSE
यूनाइटेड ब्रुअरीज Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
आय 8.9% बढ़ी, 2,133 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,323 करोड़ रुपये
मुनाफा 20% बढ़ा, 81.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 97.6 करोड़ रुपये
EBITDA 30.7% बढ़ा, 143 करोड़ रुपये से बढ़कर 187 करोड़ रुपये
मार्जिन 6.7% से बढ़कर 8%
रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से किया संन्यास का एलान
US मार्केट खुला
S&P500 में 0.2% की तेजी, Nasdaq 100 में कोई बदलाव नहीं
बिटकॉइन 2.2% चढ़कर $96,742.11 पर पहुंचा
Source: Bloomberg
C-DOT और CSIR-NPL ने MoU पर हस्ताक्षर किए
बिजनेस अपडेट : महिंद्रा & महिंद्रा (अप्रैल)
मेटा ने 23,000 से अधिक फेसबुक पेज और अकाउंट हटाये
वोल्टास Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
आय 13% बढ़ी, 4,203 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,768 करोड़ रुपये
मुनाफा बढ़ा, 116 करोड़ रुपये से बढ़कर 241 करोड़ रुपये
EBITDA 74.6% बढ़ा, 190 करोड़ रुपये से बढ़कर 333 करोड़ रुपये
मार्जिन 4.5% से बढ़कर 7%
सोनाटा सॉफ्टवेयर Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
आय 8% घटी, 2,843 करोड़ रुपये से घटकर 2,617 करोड़ रुपये
मुनाफा 2% बढ़ा, 105 करोड़ रुपये से बढ़कर 107 करोड़ रुपये
EBIT 14% बढ़ा, 131 करोड़ रुपये से बढ़कर 150 करोड़ रुपये
मार्जिन 4.6% से बढ़कर 5.7%
SOMANY सिरेमिक्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 31% घटा, 31 करोड़ रुपये से घटकर 21 करोड़ रुपये
आय 4.5% बढ़ी, 739 करोड़ रुपये से बढ़कर 773 करोड़ रुपये
EBITDA 18% घटा, 81 करोड़ रुपये से घटकर 66 करोड़ रुपये
मार्जिन 11% से घटकर 8.5%
टाटा केमिकल्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
850 करोड़ के घाटे के मुकाबले 56 करोड़ रुपये का घाटा हुआ
आय 1% बढ़ी, 3,475 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,509 करोड़ रुपये
EBITDA 26% घटा, 443 करोड़ रुपये से घटकर 327 करोड़ रुपये
मार्जिन 12.7% से घटकर 9.3%
कोल इंडिया Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
आय 2.6% बढ़ी, 36,859 करोड़ रुपये से बढ़कर 37,824 करोड़ रुपये
मुनाफा 13% बढ़ा, 8,506 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,604 करोड़ रुपये
EBITDA 4.3% घटा, 12,317 करोड़ रुपये से घटकर 11,790 करोड़ रुपये
मार्जिन 33.4% से घटकर 31.2%
ब्लू स्टार Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
आय 20.8% बढ़ी, 3,328 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,019 करोड़ रुपये
मुनाफा 20.6% बढ़ा, 160 करोड़ रुपये से बढ़कर 194 करोड़ रुपये
EBITDA 15.5% बढ़ा, 242 करोड़ रुपये से बढ़कर 279 करोड़ रुपये
मार्जिन 7.3% से घटकर 7%
डाबर इंडिया Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
आय 0.6% बढ़ी, 2,815 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,830 करोड़ रुपये
मुनाफा 8.4% घटा, 349 करोड़ रुपये से घटकर 320 करोड़ रुपये
EBITDA 8.5% घटा, 467 करोड़ रुपये से घटकर 427 करोड़ रुपये
मार्जिन 16.6% से घटकर 15%
कंपनी 5.25 रुपये/ शेयर के फाइनल डिविडेंड का भुगतान करेगी
बाजार बढ़त के साथ बंद
सेंसेक्स 0.13% या 106 अंक चढ़कर 80,747 पर बंद हुआ.
निफ्टी 0.14% या 35 अंक चढ़कर 24,414 पर बंद हुआ.
पंजाब नेशनल बैंक Q4 नतीजे
NII 3.8% बढ़ी, 10,363 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,757 करोड़ रुपये (YoY)
मुनाफा 51.7% बढ़ा, 3,010 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,567 करोड़ रुपये (YoY)
ग्रॉस NPA 4.09% से घटकर 3.95% (QoQ)
नेट NPA 0.41% से घटकर 0.40% (QoQ)
वंडरला हॉलिडेज Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 51.3% घटा, 22.6 करोड़ रुपये से घटकर 11 करोड़ रुपये
आय 2.9% घटी, 99.7 करोड़ रुपये से घटकर 96.8 करोड़ रुपये
EBITDA 44.2% घटा, 35.3 करोड़ रुपये से घटकर 19.7 करोड़ रुपये
मार्जिन 35.5% से घटकर 20.4%
SEBI के आदेश के खिलाफ अपील में जेनसोल को राहत नहीं
SEBI के अंतरिम आदेश का जवाब देने के लिए जेनसोल को 2 सप्ताह का समय दिया गया
कंपनी ने अपील दायर करने से पहले SEBI के आदेश का जवाब नहीं दिया
15 अप्रैल को SEBI ने जेनसोल इंजीनियरिंग और उसके प्रोमोटरों को बाजार से प्रतिबंधित कर दिया था
ये कार्रवाई फंड डायवर्जन, गवर्नेंस के कारण की गई थी
Source: court proceedings
MRF में करीब 5% की तेजी
शानदार Q4 नतीजों के बाद उछाल
भारत-पाकिस्तान में तनाव बढ़ा, फिर भी बाजार स्थिर क्यों?
आनंद राठी की राय
तीखी बयानबाजी के बावजूद पूरी तरह से जंग शुरू होने की संभावना कम है
दोनों देशों ने आम तौर पर रणनीतिक सीमाओं से आगे बढ़ने से परहेज किया
बाजार के निवेशक शोरगुल और बुनियादी बातों में अंतर करना जानते हैं
अर्निंग्स, लिक्विडिटी, पॉलिसी, मैक्रो स्थिरता प्रवाह को आगे बढ़ाती है
सीमा तनाव का इन सब चीजों पर असर नहीं पड़ता है
इक्विटी, FPI डेटा बताते हैं कि संकट के क्षणों में भी बाजारों ने तेज वापसी की है
MRF Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 29.3% बढ़ा, 396 करोड़ रुपये से बढ़कर 512 करोड़ रुपये
आय 11.4% बढ़ी, 6,349 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,075 करोड़ रुपये
EBITDA 18.3% बढ़ा, 912 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,079 करोड़ रुपये
मार्जिन 14.4% से बढ़कर 15.2%
ऑटो शेयरों में तेजी
डिफेंस शेयरों ने बढ़त गंवाई
कैबिनेट के बड़े फैसले
कैबिनेट ने पांच IITs की शैक्षणिक और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षमता विस्तार को मंजूरी दी
ये तिरुपति, भिलाई, जम्मू, धारवाड़ और केरल (पलक्कड़) में मौजूद हैं
6,500 से ज्यादा छात्रों को पढ़ने की सुविधा देने के लिए विस्तार किया जाएगा
साथ ही पांच नए अत्याधुनिक अनुसंधान पार्क भी बनाए जा रहे हैं
इससे कदम से उद्योग-अकादमिक संबंधों को मजबूती मिलेगी
अंतरिक्ष जिज्ञासा सामूहिक प्रगति का प्रतीक: PM मोदी
PM मोदी ने कहा,
अंतरिक्ष जिज्ञासा, साहस और सामूहिक प्रगति का प्रतीक है.
भारत की अंतरिक्ष यात्रा 1़963 में छोटे लॉन्च से शुरू होकर चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला पहला देश बनने तक बड़ी प्रगति को दर्शाती है.
हमारी ये यात्रा बेहद अद्भुत रही है.
टाटा मोटर्स के शेयर में तेजी
रिकॉर्ड ऊंचाई पर BSE का शेयर
पेटीएम का शेयर 6% तक चढ़ा
स्पाइसजेट में 5% की तेजी
डिफेंस शेयरों में तेजी
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स, मझगांव डॉक 2% से ज्यादा चढ़े
HAL, कोचीन शिपयार्ड में 1% से अधिक का उछाल
बाजार में निचले स्तरों से तेज रिकवरी
सेंसेक्स में निचले स्तर से 800 से ज्यादा अंक की रिकवरी
निफ्टी दिन के निचले स्तर से 210 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है
शुरुआती गिरावट के बाद बाजार हरे निशान में लौटा
निफ्टी की गिरावट में किसका, कितना योगदान?
सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार
बाजार में गिरावट
सेंसेक्स 0.47% गिरकर 80,259 पर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी 0.12% गिरकर 24,351 पर कारोबार कर रहा है.
प्री-ओपन में गिरावट
सेंसेक्स 0.91% गिरकर 79,905 पर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी 0.60% गिरकर 24,233 पर कारोबार कर रहा है.
HPCL पर जेफरीज की राय
पेटीएम पर मैक्वायरी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 730 रुपये
UNDERPERFORM रेटिंग
डिस्ट्रीब्यूशन रेवेन्यू में सुधार
पेमेंट रेवेन्यू में सुधार होगा
गोदरेज कंज्यूमर पर मॉर्गन स्टैनली की राय
बैंक ऑफ बड़ौदा पर नोमुरा की राय
क्या हैं ग्लोबल संकेत?
अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 99.50 पर
अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.31% पर
ब्रेंट क्रूड 0.79% चढ़कर $62.84/बैरल पर