US फेड ने दरों को स्थिर रखा, दरें 4.25% से 4.5% की रेंज में बरकरार रहेंगी

FIIs ने ₹2,378 करोड़ की खरीदारी की, DIIs ने की ₹2,586 करोड़ खरीदारी की

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

US फेड ने दरों को स्थिर रखा

  • US फेड की दरें 4.25% से 4.5% की रेंज में बरकरार रहेंगी

  • US फेड ने सर्वसम्मति से दरों को स्थिर रखने का फैसला लिया

  • महंगाई अब भी लक्ष्य से ज्यादा है

  • ज्यादा महंगाई और ज्यादा बेरोजगारी को लेकर जोखिम बढ़ गया है

  • इकोनॉमिक आउटलुक के बारे में अनिश्चितता 'और बढ़ गई है'

  • बेरोजगारी 'स्थिर' हो गई है, लेबर मार्केट 'मजबूत' है, मगर जोखिम बढ़ गया है

  • आर्थिक गतिविधियां अच्छी रफ्तार से बढ़ रही हैं

जेरोम पॉवेल की प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें

  • अनिश्चितता के बावजूद इकोनॉमी सॉलिड रफ्तार से आगे बढ़ रही है

  • मौजूदा हालात में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ने का जोखिम बढ़ गया है

  • लेबर मार्केट में भी स्थिति मजबूत है, नौकरियां बढ़ रही हैं, लेबर मार्केट में संतुलन कायम है

  • महंगाई घटी है, मगर अब भी हमारी रेंज से ज्यादा है

  • कम महंगाई और ज्यादा रोजगार अमेरिकी फेड का मुख्य लक्ष्य है

  • ट्रेड में असामान्य उतार-चढ़ाव से GDP को आंकने में दिक्कत हो रही है

  • फेडरल रिजर्व अपने फैसले को लेकर बहुत आश्वस्त है, इससे स्थिति बेहतर होगी

  • मौजूदा हालात में दरों में कटौती को लेकर इंतजार करना बेहतर रहेगा

  • टैरिफ के चलते अनिश्चितता बहुत ज्यादा हो गई है, इकोनॉमी को लेकर कुछ भी कहना मुश्किल है

  • मंदी आएगी या नहीं इसे लेकर भविष्यवाणी नहीं कर सकते, अनिश्चितता ज्यादा है

CCI ने ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर नियम कड़े किए

  • CCI ने 'प्रीडेट्री प्राइसिंग' को रोकने के लिए लागत मानदंडों में बदलाव के लिए नए नियम जारी किए

  • नया नियम 7 मई से प्रभावी होगा

Source: Govt notification

FIIs ने ₹2,378 करोड़ की खरीदारी की

  • FIIs ने ₹2,378 करोड़ की खरीदारी की

  • DIIs ने की ₹2,586 करोड़ खरीदारी की

Source : NSE

यूनाइटेड ब्रुअरीज Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • आय 8.9% बढ़ी, 2,133 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,323 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 20% बढ़ा, 81.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 97.6 करोड़ रुपये

  • EBITDA 30.7% बढ़ा, 143 करोड़ रुपये से बढ़कर 187 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 6.7% से बढ़कर 8%

रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से किया संन्यास का एलान

  • रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से किया संन्यास का एलान

  • वनडे में जारी रखेंगे खेलना

Source : PTI

US मार्केट खुला

  • S&P500 में 0.2% की तेजी, Nasdaq 100 में कोई बदलाव नहीं

  • बिटकॉइन 2.2% चढ़कर $96,742.11 पर पहुंचा

Source: Bloomberg

C-DOT और CSIR-NPL ने MoU पर हस्ताक्षर किए

  • C-DOT और CSIR-NPL ने क्लासिकल और क्वांटम कम्युनिकेशन में कोलैबोरेटिव रिसर्च को आगे बढ़ाने के लिए MoU पर हस्ताक्षर किए

Source: PIB

बिजनेस अपडेट : महिंद्रा & महिंद्रा (अप्रैल)

  • टोटल प्रोडक्शन 20.3% बढ़कर हुआ 85,925 यूनिट

  • टोटल सेल 17.8% बढ़ी

  • टोटल एक्सपोर्ट 82% बढ़ी

Source: Exchange Filing

मेटा ने 23,000 से अधिक फेसबुक पेज और अकाउंट हटाये

  • मेटा ने निवेश घोटालों से जुड़े 23,000 से अधिक फेसबुक पेज और अकाउंट हटाये

Source : PTI

वोल्टास Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • आय 13% बढ़ी, 4,203 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,768 करोड़ रुपये

  • मुनाफा बढ़ा, 116 करोड़ रुपये से बढ़कर 241 करोड़ रुपये

  • EBITDA 74.6% बढ़ा, 190 करोड़ रुपये से बढ़कर 333 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 4.5% से बढ़कर 7%

सोनाटा सॉफ्टवेयर Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • आय 8% घटी, 2,843 करोड़ रुपये से घटकर 2,617 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 2% बढ़ा, 105 करोड़ रुपये से बढ़कर 107 करोड़ रुपये

  • EBIT 14% बढ़ा, 131 करोड़ रुपये से बढ़कर 150 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 4.6% से बढ़कर 5.7%

SOMANY सिरेमिक्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 31% घटा, 31 करोड़ रुपये से घटकर 21 करोड़ रुपये

  • आय 4.5% बढ़ी, 739 करोड़ रुपये से बढ़कर 773 करोड़ रुपये

  • EBITDA 18% घटा, 81 करोड़ रुपये से घटकर 66 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 11% से घटकर 8.5%

टाटा केमिकल्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 850 करोड़ के घाटे के मुकाबले 56 करोड़ रुपये का घाटा हुआ

  • आय 1% बढ़ी, 3,475 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,509 करोड़ रुपये

  • EBITDA 26% घटा, 443 करोड़ रुपये से घटकर 327 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 12.7% से घटकर 9.3%

कोल इंडिया Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • आय 2.6% बढ़ी, 36,859 करोड़ रुपये से बढ़कर 37,824 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 13% बढ़ा, 8,506 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,604 करोड़ रुपये

  • EBITDA 4.3% घटा, 12,317 करोड़ रुपये से घटकर 11,790 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 33.4% से घटकर 31.2%

ब्लू स्टार Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • आय 20.8% बढ़ी, 3,328 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,019 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 20.6% बढ़ा, 160 करोड़ रुपये से बढ़कर 194 करोड़ रुपये

  • EBITDA 15.5% बढ़ा, 242 करोड़ रुपये से बढ़कर 279 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 7.3% से घटकर 7%

डाबर इंडिया Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • आय 0.6% बढ़ी, 2,815 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,830 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 8.4% घटा, 349 करोड़ रुपये से घटकर 320 करोड़ रुपये

  • EBITDA 8.5% घटा, 467 करोड़ रुपये से घटकर 427 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 16.6% से घटकर 15%

कंपनी 5.25 रुपये/ शेयर के फाइनल डिविडेंड का भुगतान करेगी

बाजार बढ़त के साथ बंद

  • सेंसेक्स 0.13% या 106 अंक चढ़कर 80,747 पर बंद हुआ.

  • निफ्टी 0.14% या 35 अंक चढ़कर 24,414 पर बंद हुआ.

पंजाब नेशनल बैंक Q4 नतीजे

  • NII 3.8% बढ़ी, 10,363 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,757 करोड़ रुपये (YoY)

  • मुनाफा 51.7% बढ़ा, 3,010 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,567 करोड़ रुपये (YoY)

  • ग्रॉस NPA 4.09% से घटकर 3.95% (QoQ)

  • नेट NPA 0.41% से घटकर 0.40% (QoQ)

वंडरला हॉलिडेज Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 51.3% घटा, 22.6 करोड़ रुपये से घटकर 11 करोड़ रुपये

  • आय 2.9% घटी, 99.7 करोड़ रुपये से घटकर 96.8 करोड़ रुपये

  • EBITDA 44.2% घटा, 35.3 करोड़ रुपये से घटकर 19.7 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 35.5% से घटकर 20.4%

SEBI के आदेश के खिलाफ अपील में जेनसोल को राहत नहीं

  • SEBI के अंतरिम आदेश का जवाब देने के लिए जेनसोल को 2 सप्ताह का समय दिया गया

  • कंपनी ने अपील दायर करने से पहले SEBI के आदेश का जवाब नहीं दिया

  • 15 अप्रैल को SEBI ने जेनसोल इंजीनियरिंग और उसके प्रोमोटरों को बाजार से प्रतिबंधित कर दिया था

  • ये कार्रवाई फंड डायवर्जन, गवर्नेंस के कारण की गई थी

Source: court proceedings

MRF में करीब 5% की तेजी

शानदार Q4 नतीजों के बाद उछाल

भारत-पाकिस्तान में तनाव बढ़ा, फिर भी बाजार स्थिर क्यों?

आनंद राठी की राय

  • तीखी बयानबाजी के बावजूद पूरी तरह से जंग शुरू होने की संभावना कम है

  • दोनों देशों ने आम तौर पर रणनीतिक सीमाओं से आगे बढ़ने से परहेज किया

  • बाजार के निवेशक शोरगुल और बुनियादी बातों में अंतर करना जानते हैं

  • अर्निंग्स, लिक्विडिटी, पॉलिसी, मैक्रो स्थिरता प्रवाह को आगे बढ़ाती है

  • सीमा तनाव का इन सब चीजों पर असर नहीं पड़ता है

  • इक्विटी, FPI डेटा बताते हैं कि संकट के क्षणों में भी बाजारों ने तेज वापसी की है

MRF Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 29.3% बढ़ा, 396 करोड़ रुपये से बढ़कर 512 करोड़ रुपये

  • आय 11.4% बढ़ी, 6,349 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,075 करोड़ रुपये

  • EBITDA 18.3% बढ़ा, 912 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,079 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14.4% से बढ़कर 15.2%

ऑटो शेयरों में तेजी

  • टाटा मोटर्स करीब 5% चढ़ा

  • अशोक लेलैंड, M&M में भी उछाल

डिफेंस शेयरों ने बढ़त गंवाई

कैबिनेट के बड़े फैसले

  • कैबिनेट ने पांच IITs की शैक्षणिक और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षमता विस्तार को मंजूरी दी

  • ये तिरुपति, भिलाई, जम्मू, धारवाड़ और केरल (पलक्कड़) में मौजूद हैं

  • 6,500 से ज्यादा छात्रों को पढ़ने की सुविधा देने के लिए विस्तार किया जाएगा

  • साथ ही पांच नए अत्याधुनिक अनुसंधान पार्क भी बनाए जा रहे हैं

  • इससे कदम से उद्योग-अकादमिक संबंधों को मजबूती मिलेगी

अंतरिक्ष जिज्ञासा सामूहिक प्रगति का प्रतीक: PM मोदी

PM मोदी ने कहा,

  • अंतरिक्ष जिज्ञासा, साहस और सामूहिक प्रगति का प्रतीक है.

  • भारत की अंतरिक्ष यात्रा 1़963 में छोटे लॉन्च से शुरू होकर चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला पहला देश बनने तक बड़ी प्रगति को दर्शाती है.

  • हमारी ये यात्रा बेहद अद्भुत रही है.

टाटा मोटर्स के शेयर में तेजी

  • शेयर में 2% से ज्यादा का उछाल

  • 666.65 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

रिकॉर्ड ऊंचाई पर BSE का शेयर

  • शेयर में 9% से ज्यादा की तेजी

  • शानदार Q4 नतीजों के बाद उछाल

पेटीएम का शेयर 6% तक चढ़ा

  • जनवरी-मार्च तिमाही में पेटीएम का मुनाफा बढ़ा है

  • 870 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

स्पाइसजेट में 5% की तेजी

डिफेंस शेयरों में तेजी

  • गार्डन रीच शिपबिल्डर्स, मझगांव डॉक 2% से ज्यादा चढ़े

  • HAL, कोचीन शिपयार्ड में 1% से अधिक का उछाल

बाजार में निचले स्तरों से तेज रिकवरी

  • सेंसेक्स में निचले स्तर से 800 से ज्यादा अंक की रिकवरी

  • निफ्टी दिन के निचले स्तर से 210 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है

  • शुरुआती गिरावट के बाद बाजार हरे निशान में लौटा

निफ्टी की गिरावट में किसका, कितना योगदान?

सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार

बाजार में गिरावट

सेंसेक्स 0.47% गिरकर 80,259 पर कारोबार कर रहा है.

निफ्टी 0.12% गिरकर 24,351 पर कारोबार कर रहा है.

प्री-ओपन में गिरावट

  • सेंसेक्स 0.91% गिरकर 79,905 पर कारोबार कर रहा है.

  • निफ्टी 0.60% गिरकर 24,233 पर कारोबार कर रहा है.

HPCL पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 315 रुपये किया

  • UNDERPERFORM रेटिंग

  • रिफाइनिंग मजबूत हुई

  • कमजोर आउटलुक

पेटीएम पर मैक्वायरी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 730 रुपये

  • UNDERPERFORM रेटिंग

  • डिस्ट्रीब्यूशन रेवेन्यू में सुधार

  • पेमेंट रेवेन्यू में सुधार होगा

गोदरेज कंज्यूमर पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,431 रुपये

  • OVERWEIGHT रेटिंग

  • वॉल्यूम्स में सुधार

  • मार्जिन को झटका

बैंक ऑफ बड़ौदा पर नोमुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 265 रुपये

  • BUY रेटिंग

  • कमजोर तिमाही

  • NIMs ने निराश किया

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 99.50 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.31% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.79% चढ़कर $62.84/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने ₹884 करोड़ और DIIs ने की ₹4,286.5 करोड़ की खरीदारी
2 FIIs ने ₹136 करोड़ की खरीदारी की, DIIs ने की ₹1,746 करोड़ की खरीदारी
3 बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद, निफ्टी 24,800 के पार
4 FIIs ने ₹932 करोड़ की खरीदारी की, DIIs ने की ₹316 करोड़ खरीदारी की
5 FIIs ने ₹477 करोड़ की बिकवाली की, DIIs ने की ₹4,274 करोड़ खरीदारी की