FIIs ने की 6,669 करोड़ रुपये की बिकवाली, RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा के BoB वर्ल्ड ऐप से हटाया बैन

भारतीय शेयर बाजार बुधवार को उतार-चढ़ाव के बीच सपाट बंद हुए.

Source:Reuters/Canva
LIVE FEED

IPO अपडेट INDEGENE

  • ओवरआल सब्सक्रिप्शन : 69.91 गुना

  • नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs): 55.07 गुना

  • रिटेल इन्वेस्टर्स: 7.95 गुना

  • QIB: 197.55 गुना

BSE

गोदरेज इंडस्ट्रीज

  • गोदरेज वन प्रिमाइसेस मैनेजमेंट में एडिशनल 14% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया

  • प्रोमोटर गोदरेज एंड बॉयस मैन्युफैक्चरिंग से GOPMPL में 14% हिस्सेदारी खरीदी

  • गोदरेज वन प्रिमाइसेस मैनेजमेंट में कंपनी की हिस्सेदारी अब 28% हो गई है

Exchange Filing

जुनिपर होटल्स

जुनिपर होटल्स को ICICI बैंक से 491 करोड़ का टर्म लोन मिला.

Exchange Filing

फाइनेंस मिनिस्ट्री

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी जेनेट येलेन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की.

  • दोनों नेताओं ने इंटरनेशनल टैक्सेशन पर सौहार्दपूर्ण डिस्कशन किया.

Source: Finance Ministry on X

HG इंफ्रा इंजीनियरिंग Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 11.17% बढ़ा, 170.9 करोड़ से बढ़कर 190 करोड़ रुपये

  • आय 11.25% बढ़ी, 1535.43 करोड़ से बढ़कर 1708.26 करोड़ रुपये

  • EBITDA 11.98% बढ़ा, 296.97 करोड़ से बढ़कर 332.55 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 19.34% से बढ़कर 19.46%

सैम पित्रोदा ने दिया इस्तीफा

  • सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है.

  • 'रंगभेद' वाले बयान पर विवाद के बीच सैम पित्रोदा ने लिया फैसला.

ANI

SKF Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 42.54% बढ़ा, 122.93 करोड़ से बढ़कर 175.23 करोड़ रुपये

  • आय 9.93% बढ़ी, 1094.6 करोड़ से बढ़कर 1203.4 करोड़ रुपये

  • EBITDA 27.8% बढ़ा, 166.92 करोड़ से बढ़कर 213.34 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 15.24% से बढ़कर 17.72%

रिलायंस

  • रिलायंस 314.5 करोड़ रुपये में रिलायंस केमिकल्स में 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी

  • रिलायंस केमिकल्स सीधे तौर पर कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली यूनिट बन जाएगी

Exchange Filing

गुजरात स्टेट पेट्रोनेट Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 33.63% बढ़ा, 496.19 करोड़ से बढ़कर 663.1 करोड़ रुपये

  • आय 3.24% बढ़ी, 4389.09 करोड़ से बढ़कर 4532.2 करोड़ रुपये

  • EBITDA 24.17% बढ़ा, 781 करोड़ से बढ़कर 969.77 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 17.79% से बढ़कर 21.39%

BoB वर्ल्ड ऐप से बैन हटा

  • RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा के BoB वर्ल्ड ऐप से बैन हटाया

  • प्रतिबंध तुरंत प्रभाव से लागू नहीं

  • बैंक BoB वर्ल्ड ऐप के जरिए ग्राहकों की ऑनबोर्डिंग दोबारा शुरू कर सकेगा

अलर्ट: 10 अक्टूबर 2023 को RBI ने BoB वर्ल्ड ऐप के जरिए बैंक को ग्राहकों की ऑनबोर्डिंग को रोकने का निर्देश दिया था

Source: Exchange filing

कलपतरु प्रोजेक्ट्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 20.71% बढ़ा, 140 करोड़ से बढ़कर 169 करोड़ रुपये

  • आय 22.3% बढ़ी, 4882 करोड़ से बढ़कर 5971 करोड़ रुपये

  • EBITDA 36.14% बढ़ा, 332 करोड़ से बढ़कर 452 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 6.8% से बढ़कर 7.56%

बोर्ड ने 8 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का किया ऐलान

सुला वाइनयार्ड्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 4.84% घटा, 14.24 करोड़ से घटकर 13.55 करोड़ रुपये

  • आय 9.74% बढ़ी, 113.38 करोड़ से बढ़कर 122.52 करोड़ रुपये

  • EBITDA 4.41% घटा, 30.82 करोड़ से घटकर 29.46 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 27.18% से घटकर 24.04%

बोर्ड ने 4.5 रुपये/ शेयर के फाइनल डिविडेंड का किया ऐलान

FIIs ने की 6,669 करोड़ रुपये की बिकवाली

  • बुधवार को FIIs ने 6,669 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 5,929 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 30.34% बढ़ा, 64.03 करोड़ से बढ़कर 83.46 करोड़ रुपये

  • आय 37.35% बढ़ी, 231.3 करोड़ से बढ़कर 317.7 करोड़ रुपये

लार्सन एंड टूब्रो Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 12.4% बढ़ा, 4,459 करोड़ से बढ़कर 5,013 करोड़ रुपये

  • आय 15% बढ़ी, 58,335 करोड़ से बढ़कर 67,079 करोड़ रुपये

  • EBITDA 5.9% बढ़ा, 6,833 करोड़ से बढ़कर 7,234 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 11.7% से घटकर 10.8%

केकी मिस्त्री की HDFC लाइफ में चेयरमैन के तौर पर नियुक्ति को मंजूरी

IRDAI ने केकी मिस्त्री की बोर्ड के चेयरमैन के तौर पर नियुक्ति को मंजूरी दी

Source: Exchange filing

किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 86.04% बढ़ा, 78.91 करोड़ से बढ़कर 146.81 करोड़ रुपये

  • आय 19.95% बढ़ी, 1383.83 करोड़ से बढ़कर 1660.02 करोड़ रुपये

  • EBITDA 59.36% बढ़ा, 189.93 करोड़ से बढ़कर 302.69 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 13.72% से बढ़कर 18.23%

बोर्ड ने 3.5 रुपये/ शेयर के फाइनल डिविडेंड का किया ऐलान

TVS मोटर Q4 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • मुनाफा 18.31% बढ़ा, 410.27 करोड़ से बढ़कर 485.43 करोड़ रुपये

  • आय 23.68% बढ़ी, 6604.78 करोड़ से बढ़कर 8168.84 करोड़ रुपये

  • EBITDA 36.25% बढ़ा, 679.76 करोड़ से बढ़कर 926.18 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 10.29% से बढ़कर 11.33%

बोर्ड ने 8 रुपये/ शेयर के अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलान

पीरामल एंटरप्राइजेज Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 16% बढ़कर 2,473 करोड़ रुपये

  • 196 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 137 करोड़ रुपये का मुनाफा

Source: Exchange filing

गोदरेज एग्रोवेट Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेडे, YoY)

  • आय 1.87% बढ़कर 2,134.28 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 178.99% बढ़कर 65.48 करोड़ रुपये

  • EBITDA 98.39% बढ़कर 148.02 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 3.56% से बढ़कर 6.93%

Source: Exchange filing

बजाज कंज्यूमर केयर Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 3.79% घटकर 239.96 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 12.06% घटकर 35.58 करोड़ रुपये

  • EBITDA 16.76% घटकर 34.7 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 16.71% से घटकर 14.46%

Source: Exchange filing

टाटा पावर Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 27.24% बढ़कर 15,847 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 11.37% बढ़कर 1,046 करोड़ रुपये

  • EBITDA 20.96% बढ़कर 2,332 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 15.47% से घटकर 14.71%

Source: Exchange filing

रुपया सपाट होकर बंद

बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 83.51 रुपये पर बंद हुआ.

Source: Bloomberg

बाजार सपाट बंद

भारतीय शेयर बाजार बुधवार को उतार-चढ़ाव के बीच सपाट बंद हुए.

सेंसेक्स 0.06% या 45 अंक फिसलकर 73,466 पर बंद हुआ. इसके 15 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली रही.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी सपाट 22,303 पर बंद हुआ. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 25 में बिकवाली रही.

Source: NSE
Source: NSE

ग्रीव्स कॉटन Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 27.22 करोड़ के मुनाफे के मुकाबले 13.35 करोड़ रुपये का घाटा

  • आय 18.68% घटी, 826.94 करोड़ से घटकर 672.53 करोड़ रुपये

  • EBITDA 51.51% घटा, 48.96 करोड़ से घटकर 23.74 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 5.92% से घटकर 3.52%

वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 96.21% घटा, 20.09 करोड़ से घटकर 0.76 करोड़ रुपये

  • आय 1.06% बढ़ी, 556.37 करोड़ से बढ़कर 562.28 करोड़ रुपये

  • EBITDA 15.5% घटा, 88.66 करोड़ से घटकर 74.91 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 15.93% से घटकर 13.32%

हीरो मोटोकॉर्प Q4 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • मुनाफा 18.4% बढ़ा, 858 करोड़ से बढ़कर 1,016 करोड़ रुपये

  • आय 14.6% बढ़ी, 8,307 करोड़ से बढ़कर 9,519 करोड़ रुपये

  • EBITDA 25.5% बढ़ा, 1,083 करोड़ से बढ़कर 1,359 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 13% से बढ़कर 14.3%

बोर्ड ने 40 रुपये/ शेयर के फाइनल डिविडेंड का किया ऐलान

बालाजी एमाइंस Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 31.28% बढ़ा, 55.21 करोड़ से बढ़कर 72.48 करोड़ रुपये

  • आय 12.19% घटी, 471.39 करोड़ से घटकर 413.94 करोड़ रुपये

  • EBITDA 4.92% बढ़ा, 93.13 करोड़ से बढ़कर 97.72 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 19.75% से बढ़कर 23.6%

बोर्ड ने 11 रुपये/ शेयर के फाइनल डिविडेंड का किया ऐलान

केनरा बैंक Q4 नतीजे

  • मुनाफा 18% बढ़ा, 3,175 करोड़ से बढ़कर 3,757 करोड़ रुपये (YoY)

  • ब्याज आय 11% बढ़ी, 8,617 करोड़ से बढ़कर 9,580 करोड़ रुपये (YoY)

  • ग्रॉस NPA 4.39% से घटकर 4.23% (QoQ)

  • नेट NPA 1.32% से घटकर 1.27% (QoQ)

बोर्ड ने 16.1 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का किया ऐलान

सिविल एविएशन मंत्रालय ने एयर इंडिया एक्सप्रेस से मांगी रिपोर्ट

  • उड़ानों के रद्द होने पर रिपोर्ट देने को कहा

  • मामले को जल्द सुलझाने को कहा

  • DGCA नियमों के मुताबिक मुसाफिरों की सुविधाओं को सुनिश्चित करना होगा

Source: People in the know

स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 63 करोड़ के मुनाफे के मुकाबले 82 करोड़ रुपये का घाटा

  • आय 39.11% घटी, 1872 करोड़ से घटकर 1140 करोड़ रुपये

  • EBITDA 79.29% घटा, 256 करोड़ से घटकर 53 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 13.67% से घटकर 4.64%

भारत फोर्ज Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 77.79% बढ़ा, 127.74 करोड़ से बढ़कर 227.12 करोड़ रुपये

  • आय 14.74% बढ़ी, 3629.1 करोड़ से बढ़कर 4164.2 करोड़ रुपये

  • EBITDA 46.69% बढ़ा, 438.51 करोड़ से बढ़कर 643.28 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 12.08% से बढ़कर 15.44%

6.5 रुपये/ शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान

एयर इंडिया एक्सप्रेस के कर्मचारी यूनियन की टाटा संस चेयरमैन को चिट्ठी

  • एयर इंडिया एक्सप्रेस के कर्मचारी यूनियन ने टाटा संस चेयरमैन को 26 अप्रैल को चिट्ठी भेजी थी

  • इसमें एयर इंडिया एक्सप्रेस में टाटा के अधिग्रहण के बाद आए मुद्दों को जिक्र किया गया था

  • कर्मचारियों के बीच असंतुष्टि की बात जाहिर की थी

  • वित्त मंत्री के भरोसे के बाद भी कई कर्मचारियों को निकालने का जिक्र

  • चिट्ठी के मुताबिक कम अनुभव के लोगों को ऊंचे पद दिए गए

  • मर्जर के बाद HRA, TA, DA और DH को कंपनसेशन से हटाया गया

  • SOPs को ठीक तरीके से लागू नहीं किया गया

Source: Copy of letter reviewed by NDTV Profit

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को सपाट कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.12% चढ़कर 73,596 पर कारोबार कर रहा है. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.13% चढ़कर 22,332 पर कारोबार कर रहा है. इसके 27 शेयरों में खरीदारी और 23 में बिकवाली है.

अधिकतर सेक्टर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. PSU बैंक में सबसे ज्यादा 2.39% की तेजी है. ऑयल और गैस शेयर 2.17% चढ़े. मेटल शेयरों में 1.52% की तेजी है.

डिमांड में सुधार की उम्मीद नहीं: बिड़ला कॉरपोरेशन

बिड़ला कॉरपोरेशन ने NDTV Profit से कहा,

  • FY25 में वॉल्यूम 8-10% बढ़ने की उम्मीद

  • FY25 में EBITDA/ टन 8-10% बढ़ने की उम्मीद

  • FY25 में तेल की लागत पिछले वित्त वर्ष से 6-8% कम रहने की उम्मीद

  • कंपनी को डिमांड या कीमतों में कोई सुधार नहीं दिखता

  • कैपेक्स प्लान की वजह से FY25 में नेट डेट लेवल फ्लैट होगा

  • कंपनी FY26-27 तक क्षमता को 20MT से बढ़ाकर 25MT करेगी

पिडिलाइट करीब 6% गिरा

  • 2,777 रुपये के निचले स्तर तक पहुंचा शेयर

  • अभी 4.5% से ज्यादा की गिरावट

PM मोदी के कांग्रेस से तीखे सवाल

पिछले 5 सालों से कांग्रेस के शाहजादे दिन-रात एक ही माला जपते थे. '5 उद्योगपति', 'अंबानी', 'अडानी' लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है. इन्होंने अंबानी, अडानी को गाली देना बंद कर दिया है. क्यों? मैं कांग्रेस के शहजादे से पूछना चाहता हूं कि उन्हें अडानी, अंबानी से कितना माल उठाया है. काला धन के बोरे भर के रुपए मारे हैं. कांग्रेस पार्टी को चुनाव के लिए उन उद्योगपतियों से कितना 'प्राप्त' हुआ है.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

कीमतों में कटौती को लेकर इंद्रप्रस्थ गैस

NDTV Profit से इंद्रप्रस्थ गैस ने कहा,

  • मार्च 2024 में कीमतों में कटौती डीजल और पेट्रोल की तुलना करके की गई

  • कंपनी मौजूदा कीमतों को लेकर खुश है

  • CNG सेगमेंट में कीमतों में और कटौती की आशंका नहीं

जिंदल सॉ में करीब 7% की गिरावट

  • 530.05 रुपये के निचले स्तर पर पहुंचा

  • अभी करीब 5.34% की गिरावट

दो दिन की गिरावट के बाद PFC में तेजी

  • इंट्राडे में 444.5 रुपये की ऊंचाई पर पहुंचा

  • शेयर में 4% से ज्यादा की तेजी

REC में 6% से ज्यादा की तेजी

  • इंट्राडे में 539.35 रुपये की ऊंचाई पर पहुंचा

  • अभी करीब 5% की तेजी

FY24 GDP ग्रोथ 8% पर पहुंचने की उम्मीद: CEA नागेश्वरन

CEA अनंत नागेश्वरन ने कहा कि,

  • भारत की FY24 GDP ग्रोथ 8% पर पहुंचने की संभावना

  • FY25 ग्रोथ RBI के 7% के अनुमान के मुताबिक रहेगी

  • घरेलू मामलों का समाधान करने पर हम 7% से ऊपर जा सकते हैं

  • टैक्स टू GDP रेश्यो में लगातार सुधार

  • महंगाई RBI की रेफरेंस रेंज के अंदर, मानसून के दौरान रेंज के मिड पॉइंट तक जा सकती है

Source: NCAER event on world economic outlook

L&T को 10,000 करोड़ रुपये तक के ऑर्डर

  • L&T को 5,000-10,000 करोड़ रुपये के कई बड़े ऑर्डर मिले

  • इनमें फ्लोटिंग सोलर प्लांट्स के ऑर्डर शामिल

Source: Exchange filing

वोल्टास पर UBS की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1800 रुपये

  • BUY रेटिंग को रखा बरकरार

  • ऑपरेटिंग लेवरेज बेनेफिट के बावजूद RAC प्रोडक्ट कैटेगरी मार्जिन्स में 90bps YoY की गिरावट

  • Q1FY25 में मार्केट शेयर ट्रेंड में सुधार शुरू होना चाहिए

  • प्रोजेक्ट बिजनेस में 1.1 बिलियन रुपये का नुकसान

हिंदुस्तान जिंक पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 325 रुपये

  • SELL रेटिंग

  • बोर्ड ने 10 रुपये/ शेयर के पहले अंतरिम डिविडेंड को दी मंजूरी

  • जिंक/ सिल्वर की कीमतों में लिमिटेड अपसाइड की उम्मीद

  • FY25e नेट डेट 25.3 बिलियन रुपये पर रहने का अनुमान

वोल्टास पर नोमूरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1450 रुपये

  • BUY रेटिंग

  • रेवेन्यू अनुमानों से 4% ज्यादा, ब्लूमबर्ग के अनुमान से 9% ज्यादा

  • सभी सेगमेंट्स में मार्जिन ने निराश किया

  • सर्विस मार्जिन गिरकर 30.6% हुआ

  • FY25/ FY26 में 20% और 15% वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद

इंद्रप्रस्थ गैस पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 450 रुपये किया

  • 1.4% अपसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • Q4 EBITDA अनुमान से 18% कम, ज्यादा गैस की कीमत वजह

  • FY24 वॉल्यूम मैनेजमेंट गाइडेंस से 3% कम

  • करीबी अवधि में मुनाफे पर दबाव, कम वॉल्यूम ग्रोथ वजह

  • CNG कीमत में कटौती का पूरा असर Q1FY25 से दिखेगा

  • FY24-26 के दौरान 5% CAGR के CNG वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद

JSW एनर्जी पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 690 रुपये किया

  • 19% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q4 EBITDA अनुमान के मुताबिक

  • पीक डिमांड ट्रेंड की वजह से FY25-26 मर्चेंट टैरिफ को बढ़ाकर 6 रुपये/ यूनिट किया

  • FY24-27 में EPS CAGR 33% रहने का अनुमान

JSW एनर्जी पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 435 रुपये किया

  • 25% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • Q4 नेट जनरेशंस, EBITDA अनुमान के मुताबिक

  • ज्यादा वैल्यूएशंस की वजह से SELL रेटिंग को रखा बरकरार

  • FY25 EPS को बढ़ाकर 14% किया

6 महीने के निचले स्तर पर सोनाटा सॉफ्टवेयर

  • 545.05 रुपये के निचले स्तर पर पहुंचा

  • 13% से ज्यादा गिरा

इंद्रप्रस्थ गैस पर सिटी की राय

  • BUY रेटिंग को बरकरार रखा

  • Q4 EBITDA ब्रोकरेज अनुमान से 12% कम

  • ज्यादा ओपेक्स की वजह से कम मार्जिन

  • इंडस्ट्रीयल वॉल्यूम अनुमान के मुताबिक

  • Q4 में CNG कीमत का आंशिक असर

डॉ रेड्डीज में करीब 5% की गिरावट

  • 5952.7 रुपये के निचले स्तर पर पहुंचा

  • इंट्राडे में 4.87% तक गिरा शेयर

1 महीने के निचले स्तर पर वोल्टास

  • 1262 रुपये के निचले स्तर पर पहुंचा

  • 6% से ज्यादा की गिरावट

FADA अप्रैल 2024 डेटा

  • रिटेल ऑटो सेल्स 27% YoY बढ़ी

  • टू-व्हीलर रिटेल सेल्स 33% YoY बढ़ी, 16,43,510 यूनिट्स पर पहुंची

  • थ्री-व्हीलर रिटेल सेल्स 9% YoY बढ़ी, 80,105 यूनिट्स पर पहुंची

  • कार रिटेल सेल्स 16% YoY बढ़ी, 3,35,123 यूनिट्स पर पहुंची

  • CV रिटेल सेल्स 1% YoY बढ़ी, 90,707 यूनिट्स पर पहुंची

  • ट्रैक्टर रिटेल सेल्स 1.37% YoY बढ़ी, 56,625 यूनिट्स पर पहुंची

एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट कैंसिल होने पर एयरलाइन का जवाब

  • पिछली रात हमारे केबिन क्रू के एक वर्ग ने आखिरी वक्त पर बीमार होने की सूचना दी

  • जिसकी वजह फ्लाइट्स में देरी और कैंसिलेशन हुए

  • हम क्रू से मामले को जानने की कोशिश कर रहे हैं कि ऐसा क्यों हुआ

  • हम अपने यात्रियों से पूरी ईमानदारी से माफी मांगते हैं

  • जिन यात्रियों की फ्लाइट कैंसिल हुई है उन्हें पूरा पैसा रिफंड किया जाएगा

  • या फिर यात्रियों को किसी दूसरी तारीख की फ्लाइट दी जाएगी

  • यात्री एयरपोर्ट आने से पहले अपनी फ्लाइट के बारे में पता कर लें

बाजार में गिरावट

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट नजर आ रही है.

सेंसेक्स 0.40% गिरकर 73,225 पर खुला. इसके 5 शेयरों में खरीदारी और 25 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.42% गिरकर 22,208 पर कारोबार कर रहा है. इसके 8 शेयरों में खरीदारी और 41 में बिकवाली है.

ज्यादातर सेक्टर में गिरावट है. रियल्टी 1.56% टूटा. फार्मा में 1.23% की गिरावट है. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.49% गिरा. बैंक 0.24%, ऑटो 0.57% लुढ़का.

प्री-ओपन में बाजार गिरा

भारतीय शेयर बाजार बुधवार को प्री-ओपन में कमजोर नजर आया

  • सेंसेक्स 0.39% या 287 अंक गिरकर 73,225 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.32% या 71 अंक गिरकर 22,231 पर पहुंचा

Source: Exchanges

VI पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 14 रुपये

  • Hold रेटिंग

  • कैपिटल जुटाने के बाद मैनेजमेंट में उत्साह

  • टैरिफ में बढ़ोतरी करना इंडस्ट्री के लिए जरूरी

  • तीनों बड़ी कंपनियों की ओर से टैरिफ में बढ़ोतरी की उम्मीद

  • AGR पर कुछ राहत की उम्मीद

  • पहले से बेहतर स्थिति, लेकिन मुश्किल से बाहर नहीं

डॉ रेड्डीज लैब्स पर नोमूरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 6,499 रुपये

  • 3.9% अपसाइड के साथ Neutral रेटिंग

  • Q4FY24 सेल्स/EBITDA/PAT अनुमान से 1%/2%/15% ज्यादा

  • अर्निंग्स में बढ़ोतरी की अहम वजह नॉर्थ अमेरिका जेनरिक (NAG) रेवेन्यू

  • NAG रेवेन्यू में 9 मिलियन डॉलर की गिरावट

वोडाफोन आइडिया पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 15 रुपये

  • 21% अपसाइड के साथ Neutral रेटिंग

  • 200 बिलियन रुपये के इक्विटी जुटाने को लेकर उत्साहित

  • इससे VI को नेटवर्क में निवेश बढ़ाने और 4G कवरेज और 5 शुरू करने पर प्रतिद्वंद्वियों के साथ मुकाबला करने में मदद मिलेगी

  • FY25-26E EBITDA में 5-18% की बढ़ोतरी

एशियाई बाजार में मिला-जुला कारोबार

खबरों में शेयर

  • Patel Engineering: कंपनी और इसका ज्वाइंट वेंचर 343 करोड़ रुपये के एक सिंचाई प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने में कामयाब रहा है. इस सिंचाई परियोजना में कंपनी की हिस्सेदारी 120 करोड़ रुपये की है.

  • Mahindra and Mahindra: NCLT ने महिंद्रा हेवी इंजन्स, महिंद्रा टू-व्हीलर्स और Trringo.com के कंपनी के साथ मर्जर को अनुमति दे दी है.

  • Tata Elxsi: कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी के साथ OEMs में सॉफ्टवेयर की मदद से काम को तेज करने के लिए गठजोड़ किया है.

  • LTIMindtree: कंपनी और IBM मिलकर भारत में ज्वाइंट जेनरेटिव AI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोलेंगे.

  • Dixon Technologies: कंपनी की सब्सिडियरी डिक्सन इलेक्ट्रो एप्लायंस नोकिया के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत टेलीकॉम प्रोडक्ट्स का डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी.

अमेरिकी बाजार में तेजी

मंगलवार को अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए

  • डाओ जोंस 0.08% चढ़कर 38,884.26 पर बंद

  • S&P 0.13% चढ़कर 5,187.70 पर बंद

  • नैस्डेक 0.10% गिरकर 16,332.56 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105.4 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.46% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.24% गिरकर $82.96/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रू़ड 0.19% फिसलकर $78.23/बैरल पर

लेखक राघव वाधवा
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
2 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
3 सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में निधन, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
4 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा
5 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,650 के करीब बंद; बैंक, ऑटो में खरीदारी