FIIs ने ₹3,799 करोड़ की बिकवाली की, DIIs ने की ₹7,278 करोड़ खरीदारी की

शुक्रवार को शेयर बाजार में कमजोर कारोबार देखने को मिला.

Source: Canva
LIVE FEED

अरिजीत सिंह ने रद्द किया अपना कॉन्सर्ट

  • अरिजीत सिंह के बाद श्रेया घोषाल ने रद्द किया अपना कॉन्सर्ट

Source: Instagram

राजस्थान के पोखरण से भी सुनी गई धमाके की आवाजें

  • राजस्थान के पोखरण और उसके आसपास धमाकों की खबरें सुनाई दी हैं. पाकिस्तान ने कल भी देश के अलग-अलग हिस्सों को निशाना बनाया था.

Source : NDTV

'रुक-रुक कर धमाकों की आवाजें आ रही हैं'

  • जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि रुक-रुक कर धमाकों की आवाजें आ रही हैं

Source: NDTV

इंडसइंड बैंक ने स्पष्टीकरण दिया

  • बैंक ऑडिट फर्म की रिपोर्ट में निष्कर्षों की जांच कर रहा है

  • रिपोर्ट में कुछ ऐसे पहलुओं की पहचान की गई है, जिन्हें इनसाइडर ट्रेडिंग के नजरिए से निर्धारित करने की आवश्यकता हो सकती है

  • बैंक आवश्यक कदम उठाएगा

Source: Exchange Filing

मूडीज ने इंडसइंड बैंक की रेटिंग को बरकरार रखा

  • मूडीज ने इंडसइंड बैंक की रेटिंग को बरकरार रखा, आउटलुक को नेगेटिव किया

Source: Moody's

रिलायंस पावर Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा घटा, 398 करोड़ रुपये से घटकर 126 करोड़ रुपये

  • आय 0.9% घटा, 1,997 करोड़ रुपये से घटकर 1,978 करोड़ रुपये

  • EBITDA बढ़ा, 186 करोड़ रुपये से बढ़कर 590 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 9.3% से बढ़कर 29.8%

अदाणी ग्रीन

  • वारंट के कन्वर्जन पर 53.9 लाख शेयर अलॉट किए गए

  • प्रोमोटर यूनिट आर्डोर इन्वेस्टमेंट को 1,110.56 रुपये वारंट के हिसाब से शेयर अलॉट किए गए

Source: Exchange Filing

एयरपोर्ट्स बंद करने पर नई एडवाइजरी जारी

  • एयरपोर्ट को बंद करने की नोटिफिकेशन 14 मई की रात तक बढ़ा दी गई

Source: Civil aviation ministry

FIIs ने ₹3,799 करोड़ की बिकवाली की

  • FIIs ने ₹3,799 करोड़ की बिकवाली की

  • DIIs ने की ₹7,278 करोड़ खरीदारी की

Source : NSE

US मार्केट खुला

  • S&P 500 0.4% चढ़ा, Nasdaq 100 में 0.5% की तेजी

  • बिटकॉइन 0.4% चढ़कर $103,041.84 पर पहुंचा

Source : Bloomberg

वित्त मंत्री ने बैंक समीक्षा बैठक की

  • सीमा पर तनाव के बीच बैंकिंग क्षेत्र की तैयारियों पर वित्त मंत्री सीतारमण ने उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की

  • वित्त मंत्री ने तनाव के बीच आर्थिक स्थिरता में बैंकिंग क्षेत्र की भूमिका पर जोर दिया

  • बैंकों को निर्देश दिया गया कि वे विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों में निर्बाध सेवाएं सुनिश्चित करें

  • फिजिकल और डिजिटल बैंकिंग बिना किसी व्यवधान के काम करनी चाहिए

  • आपातकालीन प्रोटोकॉल का परीक्षण किया जाना चाहिए

Source : NDTV

स्विगी Q4 हाइलाइट्स (कंसोलिडेटेड, QoQ)

  • आय 10.4% बढ़ी, 3,993 करोड़ से बढ़कर 4,410 करोड़ रुपये (ब्लूमबर्ग अनुमान 4,178.5 करोड़ रुपये )

  • EBITDA घाटा 726 करोड़ रुपये के मुकाबले 962 करोड़ रुपये (ब्लूमबर्ग अनुमान : 732.7 करोड़ रुपये का घाटा)

  • 799 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 1,081 करोड़ रुपये का घाटा (ब्लूमबर्ग अनुमान : 778.1 करोड़ रुपये का घाटा)

मैक्स इंडिया ने नोएडा में बेचे तीन फ्लोर

  • मैक्स इंडिया ने नोएडा में मैक्स टावर्स की तीन फ्लोर 105 करोड़ रुपये में बेची

Source : Exchange Filing

CCPA ने वॉकी-टॉकी की अवैध बिक्री को लेकर नोटिस जारी किए

  • इन प्लेटफॉर्म में अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, मीशो, OLX, ट्रेड इंडिया, फेसबुक, इंडिया मार्ट, वरदान मार्ट, जियोमार्ट, कृष्णामार्ट, चिमिया, टॉक प्रो वॉकी-टॉकी और मास्क मैन शामिल हैं

  • लगभग 1,693 लिस्टिंग मिलीं: अमेजॉन पर 467, फ्लिपकार्ट पर 314, मीशो पर 489, ट्रेड इंडिया पर 423

  • अधिकारियों ने विक्रेता के डिटेल, उत्पाद URL, फ्रीक्वेंसी विनिर्देश, लाइसेंसिंग जानकारी मांगी

  • जनवरी 2023 से बेची गई यूनिट का डिटेल मांगा

Source: Consumer Affairs ministry

बैंक ऑफ इंडिया Q4 नतीजे

  • मुनाफा 82.5% बढ़ा, 1,439 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,626 करोड़ रुपये

  • NII 2% बढ़ी, 5,936 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,063 करोड़ रुपये

  • ग्रॉस NPA 3.69% से घटकर 3.27%(QoQ)

  • नेट NPA 0.85% से घटकर 0.82% (QoQ)

डॉ रेड्डी Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 22% बढ़ा, 1,307 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,594 करोड़ रुपये

  • आय 20% बढ़ी, 7,083 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,506 करोड़ रुपये

  • EBITDA 32% बढ़ा, 1,872 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,475 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 26.4% से बढ़कर 29%

स्विगी Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • 799 करोड़ के मुकाबले 1,081 करोड़ रुपये का घाटा

  • आय 10.4% बढ़ी, 3,993 करोड़ से बढ़कर 4,410 करोड़ रुपये

  • 726 करोड़ के EBITDA घाटे के मुकाबले 962 करोड़ रुपये का EBITDA घाटा

SBI बेचेगा यस बैंक में हिस्सेदारी

SBI, यस बैंक की 13.19% हिस्सेदारी सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्प को बेचेगा

बाजार भारी गिरावट के साथ बंद

  • सेंसेक्स 1.10% या 880 अंक गिरकर 79,454 पर बंद हुआ.

  • निफ्टी 1.10% या 266 अंक गिरकर 24,008 पर बंद हुआ.

KPR मिल Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 4.2% घटा, 214 करोड़ रुपये से घटकर 204 करोड़ रुपये

  • आय 4.3% बढ़ी, 1,697 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,769 करोड़ रुपये

  • EBITDA 0.7% घटा, 335 करोड़ रुपये से घटकर 333 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 19.7% से घटकर 18.8%

चोलामंडलम फाइनेंशियल Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 19.6% बढ़ा, 513 करोड़ रुपये से बढ़कर 614 करोड़ रुपये

  • कुल आय 25.9% बढ़ी, 7,158 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,009 करोड़ रुपये

कंपनी ने 1.30 रुपये/ शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया

KIRLOSKAR FERROUS के Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 17.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 92.3 करोड़ रुपये

  • आय 13.1% बढ़ी, 1,536 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,737 करोड़ रुपये

  • EBITDA 22% बढ़ा, 165 करोड़ रुपये से बढ़कर 201 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 10.7% से बढ़कर 11.6%

  • कंपनी ने 2.5 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया

बैंक ऑफ महाराष्ट्र को IFSCA से मिला लाइसेंस

गुजरात में GIFT IFSC में IFSC बैंकिंग इकाई स्थापित करने के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने IFSCA से लाइसेंस हासिल किया.

सेरा सेनेटरीवेयर Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 14.3% बढ़ा, 74.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 85.6 करोड़ रुपये

  • आय 5.8% बढ़ी, 549 करोड़ रुपये से बढ़कर 581 करोड़ रुपये

  • EBITDA 13.9% बढ़ा, 94.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 108 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 17.3% से बढ़कर 18.6%

कंपनी ने FY25 के लिए 65 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया

टाइटन के शेयर में 4% से ज्यादा की तेजी

  • शानदार Q4 नतीजों के बाद चढ़ा शेयर

  • 3,530 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

म्यूचुअल फंड डेटा- अप्रैल

  • अप्रैल में नेट इनफ्लो 2.76 लाख करोड़ रुपये रहा है, जबकि मार्च में 1.64 लाख करोड़ रुपये का नेट आउटफ्लो रहा था

  • अप्रैल में लार्ज कैप फंड्स में 2,671 करोड़ रुपये का निवेश आया, जबकि मार्च में 2,479 करोड़ रुपये आया था

  • अप्रैल में मिडकैप फंड्स में 3,314 करोड़ रुपये का इनफ्लो था, मार्च में 3,439 करोड़ रुपये का इनफ्लो था

  • अप्रैल में स्मॉलकैप फंड्स में 4,000 करोड़ रुपये का इनफ्लो, मार्च में 4,092 करोड़ रुपये का इनफ्लो था

  • अप्रैल में फ्लेक्सी कैप फंड्स में 5,542 करोड़ रुपये का इनफ्लो था, मार्च में 5,615 करोड़ रुपये का इनफ्लो था

निफ्टी मिडकैप 150 में 2% से ज्यादा की गिरावट

लॉजिस्टिक्स शेयरों में गिरावट

ब्रिटानिया में करीब 2% की तेजी

  • Q4 में कंपनी का मुनाफा बढ़ा है

  • शेयर 5,487.5 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

निफ्टी डिफेंस में 3% से ज्यादा की तेजी

7,134.55 के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

टूरिज्म शेयरों में गिरावट

डिफेंस शेयरों में मिला-जुला कोराबार

  • भारत डायनेमिक्स में 4% से ज्यादा की तेजी

  • BEL, HAL के शेयरों में भी उछाल

बैंकिंग शेयरों में गिरावट जारी

  • ICICI बैंक, बंधन बैंक करीब डेढ़ परसेंट लुढ़के

  • SBI, PNB के शेयरों में भी गिरावट

निफ्टी की गिरावट में किसका, कितना योगदान?

1 महीने की ऊंचाई पर India VIX

India VIX में 3% से ज्यादा की तेजी

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

बाजार में भारी गिरावट

सेंसेक्स 1.19% गिरकर 79,383 पर कारोबार कर रहा है.

निफ्टी 0.78% गिरकर 24,085 पर कारोबार कर रहा है.

प्री-ओपन में भारी गिरावट

  • सेंसेक्स 1.67% गिरकर 78,993 पर कारोबार कर रहा है.

  • निफ्टी 1.39% गिरकर 23,936 पर कारोबार कर रहा है.

एशियन पेंट्स पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,126 रुपये

  • UNDERWEIGHT रेटिंग

  • सतर्क ग्रोथ आउटलुक

  • EBITDA मार्जिन गाइडेंस में बदलाव नहीं

टाइटन पर मैक्वायरी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 4,000 रुपये

  • OUTPERFORM रेटिंग

  • Q4 EBITDA अनुमान से बेहतर रहा

  • बुलिश ग्रोथ आउटलुक

L&T पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 3,260 रुपये किया

  • NEUTRAL रेटिंग

  • मजबूत ऑर्डर इनफ्लो

  • FY26 में कोर मार्जिन 8.5% रहने का अनुमान

जी एंटरटेनमेंट पर BofA की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 102 रुपये

  • UNDERPERFORM रेटिंग

  • Q4 में रेवेन्यू अनुमान के मुताबिक रहा

  • EBITDA अनुमान से कम

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 100.62 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.37% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.11% चढ़कर $62.95/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹6,450 करोड़ की बिकवाली और DIIs ने की ₹9,096 करोड़ की खरीदारी
2 Nykaa Q4 Results: मुनाफा 110%, EBITDA 43% बढ़ा, सोमवार को शेयर करेंगे कमाल
3 वित्त मंत्रालय ने पेश किया इकोनाॅमिक रिव्‍यू, एयर इंडिया ने तेल अवीव की उड़ानें रद्द कीं
4 FIIs ने की ₹5,045 करोड़ की बिकवाली, DIIs ने की ₹3,715 करोड़ की खरीदारी
5 FIIs ने ₹2,202 करोड़, DIIs ने की ₹684 करोड़ की खरीदारी