मुनाफा 39.6% बढ़ा, 71.5 करोड़ से बढ़कर 99.8 करोड़ रुपये
आय 14.8% बढ़ी, 1,194 करोड़ से बढ़कर 1,371 करोड़ रुपये
EBITDA 17.6% बढ़ा, 169 करोड़ से बढ़कर 196 करोड़ रुपये
मार्जिन 13.9% से बढ़कर 14.3%
ब्लू डार्ट एक्सप्रेस Q2 नतीजे (Cons, YoY)
मुनाफा 14% घटा, 73.1 करोड़ से बढ़कर 62.8 करोड़ रुपये
आय 7.4% बढ़ी, 1,324 करोड़ से बढ़कर 1,448 करोड़ रुपये
EBITDA 2.1% बढ़ा, 223 करोड़ से बढ़कर 218 करोड़ रुपये
मार्जिन 16.8% से घटकर 15.1%
ADVERTISEMENT
US मार्केट में तेजी
S&P 500 0.4% से ज्यादा चढ़े, Nasdaq 100 0.3% चढ़ा
बिटकॉइन 2.3% चढ़कर $81,768 पर पहुंचा
Source: BSE
IPO अपडेट: निवा बूपा
ओवरआल सब्सक्रिप्शन : 1.8 गुना
रिटेल सब्सक्रिप्शन: 2.73 गुना
NII सब्सक्रिप्शन : 0.68 गुना
QIB सब्सक्रिप्शन : 2.06 गुना
Source: BSE
ओरिएंट टेक
श्रीहरि भट को CFO नियुक्त किया
1 जनवरी, 2025 को संभालेंगे पद
Source: Exchange Filing
ADVERTISEMENT
TVS सप्लाई चेन Q2 नतीजे (Cons, YoY)
40.6 करोड़ के घाटे के मुकाबले मुनाफा बढ़कर 10.6 करोड़ रुपये
आय 11% बढ़ी, 2,263 करोड़ से बढ़कर 2,513 करोड़ रुपये
EBITDA 8.8% घटा, 185 करोड़ से घटकर 169 करोड़ रुपये
मार्जिन 8.2% से घटकर 6.7%
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज Q2 नतीजे (Cons, YoY)
मुनाफा 78% बढ़ा, 2,196 करोड़ से बढ़कर 3,909 करोड़ रुपये
आय 7.4% बढ़ी, 54,169 करोड़ से बढ़कर 58,203 करोड़ रुपये
EBITDA 40.5% बढ़ा, 5,612 करोड़ से बढ़कर 7,883 करोड़ रुपये
मार्जिन 10.4% से बढ़कर 13.5%
त्रिवेणी टरबाइन Q2 नतीजे (Cons, YoY)
मुनाफा 42.2% बढ़ा, 64 करोड़ से बढ़कर 91 करोड़ रुपये
आय 29.2% बढ़ी, 388 करोड़ से बढ़कर 501 करोड़ रुपये
EBITDA 49.8% बढ़ा, 74.3 करोड़ से बढ़कर 111 करोड़ रुपये
मार्जिन 19.2% से बढ़कर 22.2%
ADVERTISEMENT
ONGC Q2 नतीजे (Cons, QOQ)
मुनाफा 0.69% बढ़ा, 9810.18 करोड़ से बढ़कर 9878.44 करोड़ रुपये
आय 5.78% घटी, 1.68 लाख करोड़ करोड़ से घटकर 1.58 लाख करोड़ रुपये
EBITDA 5.18% घटा, 21,626.55 करोड़ से घटकर 20,506.84 करोड़ रुपये
मार्जिन 12.87% से बढ़कर 12.95%
इनकम-टैक्स विभाग ने नोटिस जारी किए
इनकम-टैक्स विभाग ने डिस्प्रपोर्शनेट रिफंड का दावा करने के लिए कई टैक्सपेयर्स को नोटिस जारी किए
बेईमान व्यक्तियों द्वारा संदिग्ध टैक्स रिटर्न और रिफंड में ग्रोथ हुई है
फर्जी खर्च, विकलांगता, चिकित्सा दावों पर रिफंड दावे
गलत रिफंड का दावा करने के लिए टैक्सपेयर्स को गुमराह करने वाले CA/एजेंसियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
देश भर में वित्तीय वर्ष 2021-22; वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए नोटिस जारी किए गए
गुरुग्राम, गाजियाबाद, मुंबई, बेंगलुरु में प्रमुख मामले सामने आए
विभाग विशेष रूप से सिंगल CAs/एजेंसी से बड़े कर रिफंड दावों की निगरानी कर रहा है
Sources : NDTV Profit Exclusive
ब्रिटानिया Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 9.4% घटा, 587 करोड़ से घटकर 531.55 करोड़ रुपये (YoY)
आय 5.3% बढ़ी, 4,433 करोड़ से बढ़कर 4,668 करोड़ रुपये
EBITDA 10.2% घटा, 872 करोड़ से घटकर 783 करोड़ रुपये
मार्जिन 19.7% से घटकर 16.8%
ADVERTISEMENT
FIIs ने 2,307 करोड़ रुपये की बिकवाली की
सोमवार को FIIs ने 2,307 करोड़ रुपये की बिकवाली की
वहीं, DIIs ने 2,027 करोड़ रुपये की खरीदारी की
Source: NSE
गैलेक्सी सर्फैक्टेंट Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 9.4% बढ़ा, 77.4 करोड़ से बढ़कर 84.7 करोड़ रुपये (YoY)
आय 13.3% बढ़ी, 938 करोड़ से बढ़कर 1,063 करोड़ रुपये
EBITDA 59.8% बढ़ा, 79.9 करोड़ से बढ़कर 128 करोड़ रुपये
मार्जिन 8.5% से बढ़कर 12%
आजाद इंजीनियरिंग Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 69.5% बढ़ा, 52.1 करोड़ से बढ़कर 88.3 करोड़ रुपये (YoY)
आय 7.2% बढ़ी, 19.4 करोड़ से बढ़कर 20.8 करोड़ रुपये
EBITDA 51% बढ़ा, 26.3 करोड़ से बढ़कर 39.7 करोड़ रुपये
मार्जिन 31.8% से बढ़कर 35.6%
EPL Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 69.5% बढ़ा, 52.1 करोड़ से बढ़कर 88.3 करोड़ रुपये (YoY)
आय 8.4% बढ़ी, 1,002 करोड़ से बढ़कर 1,086 करोड़ रुपये
EBITDA 21.8% बढ़ा, 181 करोड़ से बढ़कर 221 करोड़ रुपये
मार्जिन 18.1% से बढ़कर 20.3%
डॉलर इंडस्ट्रीज Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 6.2% बढ़ा, 24.9 करोड़ से बढ़कर 26.4 करोड़ रुपये (YoY)
आय 8.3% बढ़ी, 413 करोड़ से बढ़कर 447 करोड़ रुपये
EBITDA 17.3% बढ़ा, 41.7 करोड़ से बढ़कर 48.9 करोड़ रुपये
मार्जिन 10.1% से बढ़कर 10.9%
बंगाल एंड असम कंपनी Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
टोटल इनकम 12.6% बढ़ी, 545 करोड़ से बढ़कर 614 करोड़ रुपये
मुनाफा 50.2% घटा, 256 करोड़ से घटकर 128 करोड़ रुपये
NMDC Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 16.7% बढ़ा, 1,025 करोड़ से बढ़कर 1,196 करोड़ रुपये (YoY)
आय 22.5% बढ़ी, 4,014 करोड़ से बढ़कर 4,919 करोड़ रुपये
EBITDA 16.4% बढ़ा, 1,191 करोड़ से बढ़कर 1,386 करोड़ रुपये
मार्जिन 29.7% से घटकर 28.2%
बैंक ऑफ इंडिया Q2 नतीजे (YoY)
NII 4% बढ़ी, 5,740 करोड़ से बढ़कर 5,985 करोड़ रुपये (YoY)
नेट NPA 0.99% से घटकर 0.94% (QoQ)
ग्रॉस NPA 4.62% से घटकर 4.41% (QoQ)
मुनाफा 62.8% बढ़ा, 1,458 करोड़ से बढ़कर 2,374 करोड़ रुपये (YoY)
हिंद कॉपर Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 67.5% बढ़ा, 60.7 करोड़ से बढ़कर 102 करोड़ रुपये
आय 35.9% बढ़ी, 381 करोड़ से बढ़कर 518 करोड़ रुपये
EBITDA 25.3% बढ़ा, 121 करोड़ से बढ़कर 152 करोड़ रुपये
मार्जिन 31.8% से घटकर 29.3%
संसेरा इंजीनियरिंग Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 8.63% बढ़ा, 47.5 करोड़ से बढ़कर 51.6 करोड़ रुपये
आय 41.5% घटी, 962.8 करोड़ से घटकर 563.3 करोड़ रुपये
387.6 करोड़ के मुनाफे के मुकाबले घाटा 67.01 करोड़ रुपये
रैमको सीमेंट्स Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 64.2% घटा, 72 करोड़ से घटकर 25.8 करोड़ रुपये
आय 12.7% घटी, 2,341 करोड़ से घटकर 2,044 करोड़ रुपये
EBITDA 22.6% घटा, 406 करोड़ से घटकर 314 करोड़ रुपये
मार्जिन 17.3% से घटकर 15.4%
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की किस्त जल्द नहीं आएगी
सरकार में एक अधिकारी ने कहा,
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम आने की किस्तें आने की जल्द उम्मीद नहीं
इस साल खर्च की कोई किल्लत नहीं
आने वाले महीनों में खर्च में बढ़ोतरी को लेकर आशावादी
ओवरऑल नेट कैश आउटगो बेहद कम
Source: Bloomberg
जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को जमानत
जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को ED मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिली
इससे पहले अंतरिम जमानत दी गई थी
Source: Bombay High Court proceedings
HMA एग्रो Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
5.6 करोड़ के मुकाबले 53.4 करोड़ रुपये का मुनाफा
आय 22.2% बढ़ी, 1,200 करोड़ से बढ़कर 1,466 करोड़ रुपये
EBITDA 23 करोड़ से बढ़कर 57.8 करोड़ रुपये
मार्जिन 1.9% से बढ़कर 3.9%
HG इंफ्रा Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 16% घटा, 96.1 करोड़ से घटकर 80.7 करोड़ रुपये
आय 5.5% घटी, 955 करोड़ से घटकर 902 करोड़ रुपये
EBITDA 0.3% घटा, 220 करोड़ रुपये रहा
मार्जिन 23.1% से बढ़कर 24.3%
श्री सीमेंट Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 82.8% घटा, 447 करोड़ से घटकर 76.6 करोड़ रुपये
आय 15.1% घटी, 4,774 करोड़ से घटकर 4,054 करोड़ रुपये
EBITDA 30.8% घटा, 886 करोड़ से घटकर 613 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 18.6% से घटकर 15.1%
बाजार में सपाट कारोबार
सेंसेक्स 0.01% या 10 अंक चढ़कर 79,496 अंक पर बंद हुआ. इसके 12 शेयरों में खरीदारी और 18 में बिकवाली रही.
निफ्टी 0.03% या 7 अंक गिरकर 24,141 पर बंद हुआ. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 30 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.
UPL
Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
घाटा 293 करोड़ से बढ़कर 585 करोड़ रुपये
आय 9% बढ़ी, 10,170 करोड़ से बढ़कर 11,090 करोड़ रुपये
EBITDA 1,575 करोड़ रुपये फ्लैट रहा
मार्जिन 15.48% से घटकर 14.2%
गेटवे डिस्ट्रिपार्क्स Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 18.2% घटा, 73.5 करोड़ से घटकर 60.1 करोड़ रुपये
आय 2.1% घटी, 398 करोड़ से घटकर 390 करोड़ रुपये
EBITDA 6.5% घटा, 103 करोड़ से घटकर 96.5 करोड़ रुपये
मार्जिन 25.9% से घटकर 24.7%
यूरोपीय बाजार में तेजी
AMFI डेटा- अक्टूबर
म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री (Mutual Funds) में अक्टूबर महीने के दौरान 2.4 लाख करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो देखने को मिला, सितंबर में 71,114.08 करोड़ रुपये का नेट आउटफ्लो था
स्मॉलकैप फंड्स में 3,772 करोड़ रुपये (MoM) का निवेश गया, पिछले महीने 3,070 करोड़ का निवेश आया था
मिडकैप में अक्टूबर में 4,683 करोड़ रुपये का इनफ्लो रहा, सितंबर में 3,130 करोड़ रुपये का निवेश आया था
फलेक्सी कैप फंड्स में 5,180 करोड़ रुपये का निवेश आया, सितंबर में ये निवेश 3,214 करोड़ रुपये रहा था
लार्ज कैप में निवेश बढ़ा है, सितंबर के 1,769 करोड़ रुपये के मुकाबले अक्टूबर में इनफ्लो 3,452 करोड़ रुपये रहा
कैंपस एक्टिववियर Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 0.3 करोड़ से बढ़कर 14.3 करोड़ रुपये
आय 28.8% बढ़ी, 259 करोड़ से बढ़कर 333 करोड़ रुपये
EBITDA 55.7% बढ़ा, 24.6 करोड़ से बढ़कर 38.3 करोड़ रुपये
मार्जिन 9.5% से बढ़कर 11.5%
प्रिसिजन वायर्स Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 18.4% बढ़ा, 16.3 करोड़ से बढ़कर 19.3 करोड़ रुपये
आय 25.9% बढ़ी, 829 करोड़ से बढ़कर 1,044 करोड़ रुपये
EBITDA 18.3% बढ़ा, 46.2 करोड़ से बढ़कर 54.7 करोड़ रुपये
मार्जिन 5.6% से घटकर 5.2%
गॉडफ्रे फिलिप्स Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 22.9% बढ़ा, 202 करोड़ से बढ़कर 248 करोड़ रुपये
आय 20.1% बढ़ी, 1,158 करोड़ से बढ़कर 1,384 करोड़ रुपये
EBITDA 21.5% बढ़ा, 224 करोड़ से बढ़कर 272 करोड़ रुपये
मार्जिन 19.3% से बढ़कर 19.6%
BEML Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 1.5% घटा, 51.8 करोड़ से घटकर 51 करोड़ रुपये
आय 6.2% घटी, 917 करोड़ से घटकर 860 करोड़ रुपये
EBITDA 18.5% बढ़ा, 61.6 करोड़ से बढ़कर 73 करोड़ रुपये
मार्जिन 6.7% से बढ़कर 8.5%
कॉनकॉर्ड बायोटेक Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 18% बढ़ा, 81 करोड़ से बढ़कर 96 करोड़ रुपये
आय 18% बढ़ी, 262 करोड़ से बढ़कर 310 करोड़ रुपये
EBITDA 15% बढ़ा, 119 करोड़ से बढ़कर 136 करोड़ रुपये
मार्जिन 45.3% से घटकर 44%
नई मारुति सुजुकी Dzire लॉन्च
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई Dzire
नई Dzire की कीमत 6.79 लाख रुपये से शुरू
शुरुआती कीमतें साल 2024 के अंत तक लागू रहेंगी
कार CNG और हाइब्रिड वेरिएंट्स में भी मिलेगी
सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट
MCX पर सोना वायदा 525 रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ
सोना दिसंबर वायदा में लगातार चौथे दिन गिरावट
सोना वायदा 76,700 रुपये/10 ग्राम के नीचे फिसला
बीते 6 ट्रेडिंग सेशन में सोना ₹1,700/10 ग्राम टूटा
MCX पर चांदी वायदा 250 रुपये/किलो गिरा
चांदी वायदा 91,000 रुपये/किलो के नीचे फिसला
Source: MCX
जाइडस वेलनेस Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 3.5 गुना बढ़ा, 6 करोड़ से बढ़कर 21 करोड़ रुपये
आय 12% बढ़ी, 440 करोड़ से बढ़कर 493 करोड़ रुपये
EBITDA 14% बढ़ा, 17 करोड़ से बढ़कर 20 करोड़ रुपये
मार्जिन 3.9% से बढ़कर 4%
देवयानी इंटरनेशनल Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
36 करोड़ के मुनाफे के मुकाबले 5 करोड़ रुपये का घाटा
आय 49% बढ़ी, 819 करोड़ से बढ़कर 1,222 करोड़ रुपये
EBITDA 27% बढ़ा, 154 करोड़ से बढ़कर 196 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 18.6% से घटकर 16%
एक्सिस बैंक के शेयर में तेजी
NDTV Profit Exclusive: ट्रेडट्रॉन नोटिस पर ब्रोकर्स कर सकते हैं सेटलमेंट
ब्रोकर्स SEBI के ट्रेडट्रॉन नोटिस पर सेटलमेंट का विचार कर रहे हैं
अब तक कोई आधिकारिक रिक्वेस्ट नहीं मिली है, लेकिन इसकी संभावनाएं अच्छी हैं
सेटलमेंट के लिए अप्लाई करने के लिए 30 दिन गए हैं, विस्तार संभव है
बैकग्राउंड: SEBI ने पिछले महीने 122 ब्रोकर्स को नोटिस जारी किया था, जो ट्रेडट्रॉन से लिंक्ड हैं
बायोकॉन में 5% से ज्यादा की तेजी
बायोकॉन का शेयर 5.66% की तेजी के साथ 339.50 रुपये पर पहुंच गया, जो 22 अक्टूबर के बाद सबसे ऊंचा स्तर है
कंपनी की बेंगलुरू में मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को US फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन से वॉलेंटरी एक्शन इंडिकेटेड टैग मिला है
भारतीय बाजारों के प्रीमियम आगे भी बढ़ सकते हैं: नीलकंठ मिश्रा
एक्सिस बैंक के चीफ इकोनॉमिस्ट नीलकंठ मिश्रा ने NDTV Profit से कहा,
पहले भारतीय बाजारों के प्रीमियम 45-50% तक बढ़ चुके थे
कुछ महीनों के करेक्शन के बाद 15-17% के पास आ चुके हैं
मुझे लगता है कि प्रीमियम का ये स्तर वाजिब है
ग्रोथ में तेजी आई तो ये प्रीमियम आगे भी बढ़ सकता है
ग्रोथ को लेकर चिंताएं: नीलकंठ मिश्रा
एक्सिस बैंक के चीफ इकोनॉमिस्ट नीलकंठ मिश्रा ने NDTV Profit से कहा,
ग्रोथ को लेकर चिंताए हैं, ज्यादातर हाई फ्रींक्वेंसी इंडिकेटर्स में धीमापन आया है
हालांकि इंडिकेटर्स से हमें बहुत मजबूत रिकवरी के संकेत नहीं मिल रहे हैं
लेकिन थोड़ा आशावादी होने के लिए ठीक-ठाक संकेत हैं
जुपिटर वैगन्स में करीब 6% की गिरावट
Q2 नतीजों के बाद शेयर लुढ़का
465.5 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा
24 जनवरी के बाद के सबसे निचले स्तर पर टाटा मोटर्स
संजीव खन्ना ने 51वें CJI के तौर पर शपथ ली
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में संजीव खन्ना को भारत के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई
बाजार में रिकवरी
सेंसेक्स में निचले स्तर से 515 अंक की रिकवरी
निफ्टी निचले स्तर से 142 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है
CCI की जांच पर स्विगी का जवाब
स्विगी ने कंपिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) की जांच का जवाब दिया
कंपनी ने कहा कि मार्च 2024 की उसकी जांच और रिपोर्ट CCI की ओर से जारी जांच में शुरुआती कदम है
ये कोई आखिरी फैसला नहीं है, जैसा कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है
हमने 26 सितंबर को फाइल किए गए DRHP में मामले की सभी डिटेल्स की जानकारी दी है
एशियन पेंट्स में 9% से ज्यादा की गिरावट
3 साल के निचले स्तर पर पहुंचा
कमजोर Q2 नतीजों के बाद लुढ़का शेयर
2,511.65 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट
बाजार में गिरावट
सेंसेक्स 0.23% गिरकर 79,302 पर कारोबार कर रहा है
निफ्टी 0.27% गिरकर 24,083 पर कारोबार कर रहा है.
अमेरिकी बाजार में तेजी
डाओ जोंस पहली बार 44,000 के ऊपर गया, 260 अंकों की मजबूती के साथ 43,988.99 पर बंद
नैस्डैक में 17 अंकों की बढ़त रही
S&P 500 भी पहली बार इंट्राडे में 6,000 के पार गया
टाटा मोटर्स पर UBS की राय
शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 780 रुपये किया
3% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग
JLR की वॉल्यूम में 11% की गिरावट
JLR पर डिस्काउंट में तेज बढ़ोतरी
एशियन पेंट्स पर नोमुरा की राय
शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 2,500 रुपये किया
NEUTRAL रेटिंग
FY25F-FY27F EPS में 13% की कटौती
FY25-27F के दौरान 12% EPS CAGR की उम्मीद
इंफो एज पर नुवामा की राय
शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 8,800 रुपये किया
15% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
बिलिंग ग्रोथ में सुधार की उम्मीद
मैनेजमेंट को रिक्रूटमेंट मार्जिन में सुधार की उम्मीद
टाटा मोटर्स पर नुवामा की राय
शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 767 रुपये किया
4% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग
FY25–27E EBITDA में 10–20% की कटौती
FY24–27E के दौरान 0%/4% रेवेन्यू /EBITDA CAGR की उम्मीद
ट्रेंट पर गोल्डमैन सैक्स की राय
शेयर पर कवरेज शुरू की
शेयर का टारगेट प्राइस 8,000 रुपये
27% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
FY24-35 के दौरान मार्केट शेयर बढ़कर 5% पर पहुंचने की उम्मीद
बैंक ऑफ बड़ौदा पर सिटी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 300 रुपये
14% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
ROE में धीरे-धीरे सुधार की उम्मीद
प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले बेहतर कैपेटिलाइज्ड
SAIL पर सिटी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 105 रुपये
11% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग
FY25/26/27 EBITDA अनुमान में 3%/7%/6% की कटौती
FY25/26/27 नेट प्रॉफिट अनुमान में 28%/28%/35% की कटौती