महाराष्ट्र ने देश को स्वराज का नारा दिया था: अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के बोरीवली विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि
महाराष्ट्र ने देश को स्वराज का नारा दिया था
महाराष्ट्र छत्रपति शिवाजी महाराज, ज्योतिबा फुले, सावित्रीबाई फुले और वीर सावरकर की धरती है
BJP और इससे पहले जनसंघ ने हमेशा संकल्प पत्र के सभी वायदे पूरे किए
2019 में दूसरी बार सरकार बनाने के बाद PM मोदी ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाई
6 साल से जम्मू-कश्मीर में शांंति, विपक्ष की आशंकाएं गलत साबित हुईं
US मार्केट खुला
बिटकॉइन 2.3% गिरकर $85,972.64
टेस्ला के शेयर में 2% से अधिक की गिरावट
Source : Bloomberg
ADVERTISEMENT
ION एक्सचेंज Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 19.6% बढ़ा, 42.3 करोड़ से बढ़कर 50.6 करोड़ रुपये
आय 20.9% बढ़ी, 533 करोड़ से बढ़कर 644 करोड़ रुपये
EBITDA 13% बढ़ा, 60.4 करोड़ से बढ़कर 68.3 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 11.3% से घटकर 10.6%
रेप्को होम Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 14.7% बढ़ा, 98.1 करोड़ से बढ़कर 112.5 करोड़ रुपये
टोटल इनकम 11.5% बढ़ी, 384 करोड़ से बढ़कर 428 करोड़ रुपये
अल्ट्राटेक सीमेंट
15 नवंबर को निजी प्लेसमेंट के आधार पर बॉन्ड के माध्यम से 3,000 करोड़ रुपये तक की फंड जुटाएगी
Source : Exchange Filing
ADVERTISEMENT
वित्त मंत्री ने प्रथम उप-प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव से मुलाकात की
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज नई दिल्ली में रूस के प्रथम उप-प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव से मुलाकात की और द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय हितों के मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने दोनों देशों के बीच वित्तीय एवं आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के उपायों पर विचारों को साझा किया.
EIH Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 41% बढ़ा, 94 करोड़ से बढ़कर 133 करोड़ रुपये
आय 11% बढ़ी, 531 करोड़ से बढ़कर 589 करोड़ रुपये
EBITDA 22.2% बढ़ा, 143 करोड़ से बढ़कर 175 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 26.9% से बढ़कर 29.6%
24 दिसंबर से विनीत कपूर को CFO नियुक्त किया गया
टाटा केमिकल्स
UK के सोडियम बाइकार्बोनेट प्लांट में करीब 655 करोड़ का निवेश करेगी
जनवरी 2025 के अंत तक लोस्टॉक प्लांट में केमिकल प्रोडक्शन बंद कर देगी
Source: Exchange Filing
ADVERTISEMENT
PTC इंडिया Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 7.9% बढ़ा, 151 करोड़ से बढ़कर 163 करोड़ रुपये
आय 1.2% बढ़ी, 5,069 करोड़ से बढ़कर 5,128 करोड़ रुपये
EBITDA 4% बढ़ा, 295 करोड़ से बढ़कर 306 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 5.8% से बढ़कर 6%
SBI लाइफ- CS शेट्टी की नियुक्ति को मंजूरी दी
SBI लाइफ ने चेयरमैन और नॉमिनी डायरेक्टर के रूप में CS शेट्टी की नियुक्ति को मंजूरी दी
Source: Exchange Filing
सुला विनयर्ड्स Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 37.28% घटा, 23 करोड़ से घटकर 14.5 करोड़ रुपये
आय 1.1% घटी, 134 करोड़ से घटकर 132 करोड़ रुपये
EBITDA 24% घटा, 44.2 करोड़ से घटकर 33.6 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 33% से घटकर 25.4%
ADVERTISEMENT
GSFC Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 3.5% घटा, 309 करोड़ से घटकर 298 करोड़ रुपये
आय 15.5% घटी, 3,119 करोड़ से घटकर 2,635 करोड़ रुपये
EBITDA 19.5% बढ़ा, 237 करोड़ से बढ़कर 284 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 7.6% से बढ़कर 10.8%
अशोका बिल्डकॉन Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा बढ़ा, 107 करोड़ से बढ़कर 462 करोड़ रुपये
आय 15.5% बढ़ी, 2,154 करोड़ से बढ़कर 2,489 करोड़ रुपये
EBITDA 65.8% बढ़ा, 546 करोड़ से बढ़कर 905 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 25.3% से बढ़कर 36.4%
सुंदरम क्लेटॉन Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
घाटा 9.9 करोड़ से बढ़कर 54.2 करोड़ रुपये
आय 89.6% बढ़ी, 297 करोड़ से बढ़कर 563 करोड़ रुपये
EBITDA 33% घटा, 23.6 करोड़ से घटकर 15.9 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 8% से घटकर 2.8%
पॉलीप्लेक्स कॉर्प Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा बढ़ा, 48.3 करोड़ से बढ़कर 164 करोड़ रुपये
आय 10.6% बढ़ी, 1,572 करोड़ से बढ़कर 1,739 करोड़ रुपये
EBITDA 58.3% बढ़ा 121 करोड़ से बढ़कर 191 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 7.7% से बढ़कर 11%
सुवेन फार्मा Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 3% बढ़ा, 79.5 करोड़ से बढ़कर 82 करोड़ रुपये
आय 11.6% बढ़ी, 231 करोड़ से बढ़कर 258 करोड़ रुपये
EBITDA 5.5% बढ़ा 98.6 करोड़ से बढ़कर 104 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 42.7% से घटकर 40.4%
PNB हाउसिंग
होल्डर ब्लॉक ट्रेड में $273 मिलियन तक की मांग कर रहा है
होल्डर 939.3 रुपये के फ्लोर प्राइस पर शेयर ऑफर कर रहे हैं
होल्डर ब्लॉक ट्रेड में 24.5 मिलियन तक के शेयर ऑफर कर रहे हैं
Source: Bloomberg
10 मिनट में फूड डिलीवरी को लेकर FSSAI की चेतावनी
10 मिनट में फूड डिलीवरी को लेकर FSSAI की चेतावनी
FSSAI ने क्विक-कॉम और ई-कॉम कंपनियों, सेलर्स पर कड़ा प्रहार किया है
FSSAI ने कंपनियों और सेलर्स से कहा-
एक्सपायरी डेट रेगुलेशन का अनिवार्य रूप से पालन करें या कार्रवाई का सामना करें
10 मिनट की डिलीवरी के लिए मौजूदा मानदंडों का उल्लंघन नहीं किया जा सकता
बैठक में ब्लिंकिट, बिग बास्केट, अमेजॉन और ई-कॉम सेलर्स के 100 से अधिक अधिकारी शामिल हुए
ई-कॉम, क्विक-कॉम कंपनियां नियमों का पालन नहीं कर सकती हैं तो वे कारोबार से बाहर रह सकती हैं
FSSAI ने फूड प्रोडक्ट्स की गलत लेबलिंग के खिलाफ भी कंपनियों को चेतावनी दी
राइडर्स की अनिवार्य रूप से मेडिकल जांच करने को कहा
राइडर्स के लिए FOSTAC ट्रेनिंग सर्टिफिकेट अनिवार्य है
FOSTAC: फूड सेफ्टी ट्रेनिंग एंड सर्टिफिकेशन
Source: Meeting attendees
सनफ्लैग आयरन Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 5.2% बढ़ा, 38.8 करोड़ से बढ़कर 40.8 करोड़ रुपये
आय बढ़ी, 522 करोड़ से बढ़कर 866 करोड़ रुपये
EBITDA घटा 237 करोड़ से घटकर 98.5 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 11.4% पर फ्लैट रही
टेक्नोक्राफ्ट इंडस्ट्रीज Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 1.5% बढ़ा, 70.2 करोड़ से बढ़कर 71.2 करोड़ रुपये
आय 20.9% घटी, 522 करोड़ से घटकर 629 करोड़ रुपये
EBITDA 7.4% घटा, 104 करोड़ से घटकर 96.6 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 20% से घटकर 15.4%
टेक्नो इलेक्ट्रिक Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 27.7% बढ़ा, 73.8 करोड़ से बढ़कर 585 करोड़ रुपये
आय 4.5% घटी, 522 करोड़ से घटकर 441 करोड़ रुपये
EBITDA 49% घटा, 138 करोड़ से घटकर 70.2 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 26.3% से घटकर 16%
FIIs ने की 3,024 करोड़ रुपये की बिकवाली
मंगलवार को FIIs ने 3,024 करोड़ रुपये की बिकवाली की
वहीं, DIIs ने 1,854 करोड़ रुपये की खरीदारी की
Source: NSE
FY25 डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन
STT कलेक्शन 90% बढ़कर 10 नवंबर तक (YoY) 35,923 करोड़ रुपये रहा
कॉर्पोरेट टैक्स कलेक्शन 6.9% बढ़कर 10 नवंबर तक (YoY) 5.1 लाख करोड़ रुपये रहा
नॉन-कॉर्पोरेट टैक्स कलेक्शन 20.7% बढ़कर 10 नवंबर तक (YoY) 6.61 लाख करोड़ रुपये रहा
कुल डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 15.4% बढ़कर 10 नवंबर तक (YoY) 12.11 लाख करोड़ रुपये रहा
KNR कंस्ट्रक्शंस Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 142.5 करोड़ से बढ़कर 585 करोड़ रुपये
आय 87.3% बढ़ी, 1,038 करोड़ से बढ़कर 1,945 करोड़ रुपये
EBITDA बढ़ा, 232 करोड़ से बढ़कर 870 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 22.3% से बढ़कर 44.7%
इंगरसोल-रैंड Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 21.4% बढ़ा, 49.7 करोड़ से बढ़कर 60.3 करोड़ रुपये
आय 16.6% बढ़ी, 276 करोड़ से बढ़कर 322 करोड़ रुपये
EBITDA 20.7% बढ़ा, 65.7 करोड़ से बढ़कर 79 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 23.8% से बढ़कर 24.6%
NMDC स्टील Q2 नतीजे
131 करोड़ के घाटे के मुकाबले 595 करोड़ रुपये का घाटा
522 करोड़ के मुकाबले 1,522 करोड़ रुपये की आय
173 करोड़ के EBITDA के मुकाबले 441 करोड़ रुपये का EBITDA लॉस
मेडप्लस हेल्थ Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
14.5 करोड़ के मुकाबले 38.7 करोड़ रुपये का मुनाफा
आय 11.9% बढ़ी, 1,409 करोड़ से बढ़कर 1,576 करोड़ रुपये
EBITDA 46.2% बढ़ा, 85 करोड़ से बढ़कर 124 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 6% से बढ़कर 7.9%
IIP डेटा
सितंबर में IIP 3.1% बढ़ा, जबकि अनुमान 2.5% का था
सितंबर में माइनिंग प्रोडक्शन में सालाना आधार पर 0.2% की बढ़ोतरी हुई
सितंबर में इलेक्ट्रिसिटी प्रोडक्शन में सालाना आधार पर 0.5% की बढ़ोतरी हुई
सितंबर में मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्शन में सालाना आधार पर 3.9% की बढ़ोतरी हुई
सितंबर में कैपिटल गुड्स के प्रोडक्शन में सालाना आधार पर 2.8% की बढ़ोतरी हुई
सितंबर में इंफ्रास्ट्रक्चर गुड्स में सालाना आधार पर 3.3% की बढ़ोतरी हुई
सितंबर में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स प्रोडक्शन में सालाना आधार पर 6.5% की बढ़ोतरी हुई
CPI डेटा
अक्टूबर में आवास की कीमतों में 2.81% की ग्रोथ
अक्टूबर में रिटेल महंगाई दर 14 महीने की ऊंचाई पर पहुंची
अक्टूबर में CPI महंगाई दर 5.49% से बढ़कर 6.21% रही
अक्टूबर में रिटेल महंगाई दर 10 महीने की ऊंचाई पर पहुंची
अक्टूबर में ग्रामीण महंगाई 6.68% रही, जबकि सितंबर में ये 5.87% थी
अक्टूबर में खाद्य पदार्थों की कीमतों में सालाना आधार पर 10.87% की ग्रोथ
अक्टूबर में CPI महंगाई 6.21% रही, जबकि अनुमान 5.9% था
अक्टूबर में CPI महंगाई 6.21% रही, जबकि सितंबर में ये 5.49% थी
नायका Q2 नतीजे (YoY)
मुनाफा 4.9% घटा, 13.6 करोड़ से घटकर 13 करोड़ रुपये
आय 7.4% बढ़ी, 1,746 करोड़ से बढ़कर 1,875 करोड़ रुपये
EBITDA 7.9% बढ़ा, 96 करोड़ से बढ़कर 104 करोड़ रुपये
मार्जिन 5.5% पर बरकरार
बाजार में भारी गिरावट
सेंसेक्स 1.03% या 821 अंक गिरकर 78,675 अंक पर बंद हुआ. इसके 3 शेयरों में खरीदारी और 27 में बिकवाली रही.
निफ्टी 1.07% या 258 अंक गिरकर 23,883 पर बंद हुआ. इसके 4 शेयरों में खरीदारी और 46 में बिकवाली रही.
नैटको फार्मा Q2 नतीजे (YoY)
मुनाफा 83.5% बढ़ा, 369 करोड़ से बढ़कर 677 करोड़ रुपये
आय 33% बढ़ी, 1,031 करोड़ से बढ़कर 1,371 करोड़ रुपये
EBITDA 75.6% बढ़ा, 458 करोड़ से बढ़कर 804 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 44.4% से बढ़कर 58.7%
सोना, चांदी और सस्ता हुआ
MCX पर सोना वायदा में 450 रुपये की गिरावट
सोना वायदा 75,000 रुपये/10 ग्राम के नीचे फिसला
रिकॉर्ड ऊंचाई से अबतक सोना वायदा 5,000 रुपये टूटा
MCX पर चांदी वायदा भी 600 रुपये/किलो से ज्यादा टूटा
MCX पर चांदी वायदा 89,000 रुपये/किलो के नीचे फिसला
रिकॉर्ड ऊंचाई से चांदी वायदा 12,000 रुपये तक टूट चुका है
Source: MCX, IBJA
निफ्टी 50 के मार्केट कैप से 1.5 लाख करोड़ रुपये साफ
मंगलवार को NSE Nifty 50 कंपनियों का मार्केट कैप 1.5 लाख करोड़ रुपये घटा
ह्युंदई इंडिया Q2 नतीजे (YoY)
मुनाफा 16% घटा, 1,602 करोड़ से घटकर 1,338 करोड़ रुपये
आय 8.3% घटी, 18,409 करोड़ से घटकर 16,876 करोड़ रुपये
EBITDA 11% घटा, 2,400 करोड़ से घटकर 2,138 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 13% से घटकर 12.7%
क्यों गिर रहे हैं भारतीय बाजार?
FPIs की बिकवाली
अक्टूबर के बाद नंवबर में भी FPIs की भारतीय बाजारों से बिकवाली जारी
FPIs ने सोमवार को लगातार 31वें दिन पैसा भारतीय बाजारों से निकाला
5 ट्रेडिंग सेशन में FPIs ने करीब 18,000 करोड़ रुपये की बिकवाली की है
विदेशी निवेशकों का चीन, अमेरिका की ओर रुख
भारतीय बाजारों के ऊंचे वैल्युएशन की वजह से FPIs का चीन जाना जारी
अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.3% के ऊपर बनी हुई है
इससे US में दरों में जल्द कटौती नहीं होगी, दरें ऊंची बनी रह सकती हैं
संभावित ऊंची दरों की वजह से विदेशी निवेशकों को US में मौका दिखा
खराब कॉरपोरेट नतीजे
सितंबर तिमाही में खराब कॉरपोरेट नतीजों की वजह से सेंटीमेंट्स खराब हुए
खराब नतीजों की वजह से ब्रोकरेजेस ने कंपनियों की अर्निंग्स डाउनग्रेड की
जेफरीज ने भारत की 63% कंपनियों के लिए घटाया FY25 अर्निंग्स एस्टिमेट
निफ्टी50 अपनी ऊंचाई से अबतक 8.4% तक टूट चुका है, गिरावट जारी है
सैटकॉम स्पेक्ट्रम पर टेलीकॉम मंत्री का बयान
सैटकॉम स्पेक्ट्रम पर टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा,
मंत्रालय सैटेलाइट स्पेक्ट्रम आवंटन के लिए TRAI की सिफारिशों का इंतजार कर रहा है, जिसकी जल्द उम्मीद है
सभी सर्विस प्रोवाइडर्स को लाइसेंस हासिल करने के लिए जरूरी शर्तों को पूरा करना होगा
CESC Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 2.8% बढ़ा, 363 करोड़ से बढ़कर 373 करोड़ रुपये
आय 8% बढ़ी, 4,352 करोड़ से बढ़कर 4,700 करोड़ रुपये
EBITDA 38.7% बढ़ा, 646 करोड़ से बढ़कर 896 करोड़ रुपये
मार्जिन 14.8% से बढ़कर 19.1%
बाजार में आई अचानक तेज गिरावट
निफ्टी 150 अंकों से ज्यादा लुढ़का, 24,000 के नीचे फिसला
सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा टूटा, 79,000 के नीचे फिसला
IT, रियल्टी को छोड़कर सभी इंडेक्स में भारी गिरावट
बैंक, ऑटो, FMCG, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1% से ज्यादा टूटे
सेरा सैनिटरीवेयर Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 20% बढ़ा, 57 करोड़ से बढ़कर 69 करोड़ रुपये
आय 6% बढ़ी, 463 करोड़ से बढ़कर 493 करोड़ रुपये
EBITDA 6% घटा, 76 करोड़ से घटकर 72 करोड़ रुपये
मार्जिन 16.5% से घटकर 14.6%
NDTV PROFIT EXCLUSIVE: एल्गो ट्रेडिंग केस में सेटलमेंट स्कीम लाने की योजना
SEBI एल्गो ट्रेडिंग केस में ब्रोकर्स के लिए सेटलमेंट स्कीम पेश कर सकती है
स्कीम ब्रोकर्स के लिए ग्रुप के तौर पर खुलेगी
अगर ब्रोकर्स सेटलमेंट चुनते हैं, तो स्कीम आगे बढ़ेगी
सेटलमेंट की राशि 1-2 लाख रुपये/ ब्रोकर के बीच होने की उम्मीद
अगर सभी हिस्सा लेते हैं, तो सेटलमेंट की मात्रा 1.22- 2.44 करोड़ रुपये के करीब हो सकती है
जायडस लाइफ Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 14% बढ़ा, 801 करोड़ से बढ़कर 911 करोड़ रुपये
आय 20% बढ़ी, 4,369 करोड़ से बढ़कर 5,237 करोड़ रुपये
EBITDA 33% बढ़ा, 1,064 करोड़ से बढ़कर 1,416 करोड़ रुपये
मार्जिन 24.4% से बढ़कर 27%
ज्योति लैब्स Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
104 करोड़ के मुकाबले 105 करोड़ रुपये का मुनाफा
732 करोड़ के मुकाबले 734 करोड़ रुपये की आय
EBITDA 2% बढ़ा, 135 करोड़ से बढ़कर 138 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 18.5% से बढ़कर 18.9%
NBCC इंडिया को 449 करोड़ रुपये के ऑर्डर
NBCC इंडिया को 449 करोड़ रुपये के वर्क ऑर्डर मिले
Source: Exchange filing
यूनो मिंडा Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 12% बढ़ा, 238 करोड़ से बढ़कर 266 करोड़ रुपये
आय 17% बढ़ी, 3,621 करोड़ से बढ़कर 4,245 करोड़ रुपये
EBITDA 20% बढ़ा, 402 करोड़ से बढ़कर 482 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 11.1% से बढ़कर 11.4%
FY29 तक 9.2 बिलियन डॉलर की हो जाएगी गेमिंग इंडस्ट्री: रिपोर्ट
FY23 में $3.1 बिलियन का था बाजार, FY24 में 23% बढ़कर पहुंचा $3.8 बिलियन
मौजूदा समय में $12.5 बिलियन के न्यू मीडिया मार्केट में 30% हिस्सेदारी गेमिंग की
देश में 59.1 करोड़ एक्टिव गेमर्स, इनमें 2.3 करोड़ गेमर्स केवल इसी साल जुड़े हैं
महिला गेमर्स की भी बड़ी आबादी, कुल गेमर्स में 44% यानी 26 करोड़ महिलाएं
मेट्रो सिटी से ज्यादा नॉन-मेट्रो सिटीज में हैं गेमर्स, करीब 66% है इनकी हिस्सेदारी
43% गेमर्स 18-30 एज ग्रुप के, 30-45 एज ग्रुप के 29%, 45+ एज ग्रुप के 28% गेमर्स
14.8 करोड़ यूजर्स इन-गेम खरीदारी करते हैं, FY24 में ऐसे 80 लाख यूजर्स जुड़े
सबसे तेजी से बढ़ रही मिड-कोर गेम्स से प्रेरित इन-ऐप खरीदारी, YoY ग्रोथ 41%
Source: Lumikai Report
IPO अपडेट
SEBI ने Inventurus नॉलेज, मंजूश्री टेक्नो के IPOs को मंजूरी दी
Source: Exchange filing
India VIX में करीब 11% की गिरावट
ब्रिटानिया अपने प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाएगी
हमें लगेगा कि वॉल्यूम पर दबाव है तो उसी हिसाब से प्राइसिंग पर फैसला करेंगे
अगले 9 महीनों में हम कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर बहुत सावधान रहेंगे
हम वॉल्यूम और कीमतों में बढ़ोतरी के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करेंगे
अगली तिमाहियों में कीमतों में 4-5% बढ़ोतरी का अनुमान है
Source: Britannia concall
त्रिवेणी टर्बाइन में 11% से ज्यादा की तेजी
अच्छे Q2 नतीजों के बाद शेयर में उछाल
698.65 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा
5 महीने के निचले स्तर पर ब्रिटानिया
Q2 रिजल्ट के बाद शेयर लुढ़का
5,213 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा
IPO लिस्टिंग: सेजिलिटी इंडिया
शेयर बाजार पर 3.5% प्रीमियम के साथ 31.06 रुपये पर लिस्ट
इश्यू प्राइस 30 रुपये था
Source: Exchange filing
HMA एग्रो अपर सर्किट पर पहुंचने के बाद फिसला
Q2 नतीजों के बाद चढ़ा शेयर में तेजी
जुबिलेंट फूडवर्क्स में 8% की तेजी
Q2 नतीजों और ब्रोकरेजेज की रिपोर्ट्स के बाद शेयर चढ़ा
651 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा
LIC इंडिया पर JP मॉर्गन की राय
शेयर को डबल अपग्रेड किया
शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,075 रुपये किया
OVERWEIGHT रेटिंग
FY25E और 26E के लिए VNB अनुमान में बदलाव
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
बाजार में बढ़त
सेंसेक्स 0.40% चढ़कर 79,813 पर कारोबार कर रहा है
निफ्टी 0.33% चढ़कर 24,222 पर कारोबार कर रहा है.
एयर इंडिया-विस्तारा मर्जर
एयर इंडिया और विस्तारा के मर्जर के बाद पहली उड़ान दोहा से मुंबई के लिए होगी.
मर्जर के बाद विस्तारा का उड़ान कोड UK से बदलकर AIX2… हो जाएगा.
फ्लाइट AI2286 मंगलवार रात 12:15 बजे दोहा से मुंबई के लिए उड़ान भरेगी.
घरेलू मार्ग पर, पहली उड़ान मंगलवार रात 1.20 बजे मुंबई से दिल्ली के लिए AI2984 होगी.
दोनों ही विस्तारा की पूर्वनिर्धारित उड़ानें हैं, जिन्हें मर्जर के बाद एयर इंडिया ऑपरेट कर रही है.
सोमवार रात दोनों एयरलाइन का मर्जर पूरा हुआ और मंगलवार से एयर इंडिया उड़ानें ऑपरेट करेगी.
एयर इंडिया और विस्तारा दोनों ही टाटा ग्रुप का हिस्सा हैं. विस्तारा टाटा और सिंगापुर एयरलाइंस का ज्वाइंट वेंचर है.
Source: PTI
अमेरिकी बाजार में तेजी
डाओ जोंस 0.69% चढ़कर 44,293.13 पर बंद
S&P 0.10% चढ़कर 6,001.35 पर बंद
नैस्डेक 0.06% चढ़कर 19,298.77 पर बंद
श्री सीमेंट पर मॉर्गन स्टैनली की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 24,200 रुपये
UNDERWEIGHT रेटिंग
Q2 EBITDA ब्रोकरेज के अनुमान से बेहतर रहा
FY25 EBITDA अनुमान में 2% की बढ़ोतरी
L&T टेक्नोलॉजी सर्विसेज पर सिटी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 4,860 रुपये
4.9% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग
ऑर्गेनिक रेवेन्यू गाइडेंस में बदलाव नहीं
रेवेन्यू में 7-8% की बढ़ोतरी होगी
जुबिलेंट फूडवर्क्स पर सिटी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 700 रुपये किया
16% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
डाइन-इन सेल्स में सुधार की उम्मीद
QSR में पिक
देवयानी इंटरनेशनल पर सिटी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 213 रुपये
22.4% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
रेवेन्यू ग्रोथ सिटी के अनुमान से ज्यादा
FY25-27E EBITDA अनुमान में 3-6% की कटौती
अरबिंदो फार्मा पर सिटी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 1,285 रुपये
0.1% अपसाइड के साथ SELL रेटिंग
अमेरिकी जेनरिक्स मार्केट में अस्थायी मजबूती की उम्मीद