मुनाफा 2% बढ़ा, 63.3 करोड़ से बढ़कर 64.6 करोड़ रुपये
आय 13.8% बढ़ी, 3,369 करोड़ से बढ़कर 3,833 करोड़ रुपये
EBITDA 1.7% बढ़ा, 386 करोड़ से बढ़कर 392 करोड़ रुपये
मार्जिन 11.5% से घटकर 10.2%
वरुण बेवरेजेज
वरुण बेवरेजेज ने QIP के लिए फ्लोर प्राइस 594.56 रुपये/ शेयर तय किया
Source: Exchange Filing
ADVERTISEMENT
F&O ट्रेडिंग में शामिल होंगी 45 नई कंपनियां
45 कंपनियों को F&O सेगमेंट में शामिल किया जाएगा
29 नवंबर से उपलब्ध होंगे नई कंपनियों के F&O कॉन्ट्रैक्ट
इस लिस्ट में अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अडानी ग्रीन एनर्जी, एंजल वन, BSE लिमिटेड, एवेन्यू सुपरमार्ट्स शामिल हैं
Source : NSE
US मार्केट खुला
S&P 500 में तेजी, Nasdaq 100 में कोई बदलाव नहीं
बिटकॉइन में 5.2% की तेजी
बिटकॉइन 91,000 डॉलर के लेवल पर कारोबार रहा है
Source: Bloomberg
FIIs ने की 2,503 करोड़ रुपये की बिकवाली
बुधवार को FIIs ने 2,503 करोड़ रुपये की बिकवाली की
वहीं, DIIs ने 6,145 करोड़ रुपये की खरीदारी की
Source: NSE
ADVERTISEMENT
कंज्यूमर प्राइस में सालाना आधार पर 2.6% की ग्रोथ हुई
अमेरिका में अक्टूबर में कंज्यूमर प्राइस में सालाना आधार पर 2.6% की ग्रोथ हुई, अनुमान के मुताबिक रही ग्रोथ
अमेरिका में अक्टूबर में कंज्यूमर प्राइस में मासिक आधार पर 0.2% की ग्रोथ हुई, अनुमान के मुताबिक रही ग्रोथ
अमेरिका में अक्टूबर में कोर CPI में सालाना आधार पर 3.3% की ग्रोथ हुई,अनुमान के मुताबिक रही ग्रोथ
अमेरिका में अक्टूबर में कोर CPI में मासिक आधार पर 0.3% की ग्रोथ हुई, अनुमान के मुताबिक रही ग्रोथ
Source: Bloomberg
पिट्टी इंजीनियरिंग Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 72.8% बढ़ा, 22 करोड़ से बढ़कर 38 करोड़ रुपये
आय 42% बढ़ी, 303 करोड़ से बढ़कर 429 करोड़ रुपये
EBITDA 48.3% बढ़ा, 44.6 करोड़ से बढ़कर 66.1 करोड़ रुपये
मार्जिन 14.7% से बढ़कर 15.4%
थॉमस कुक Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 39.6% बढ़ा, 51.5 करोड़ से बढ़कर 71.9 करोड़ रुपये
आय 8.7% बढ़ी, 1,843 करोड़ से बढ़कर 2,004 करोड़ रुपये
EBITDA 21.1% बढ़ा, 103 करोड़ से बढ़कर 125 करोड़ रुपये
मार्जिन 5.6% से बढ़कर 6.2%
ADVERTISEMENT
INOX ग्रीन
INOX ग्रीन ने पावर इवेक्युएशन बिजनेस के डीमर्जर को मंजूरी दी
Source : Exchange Filing
टैक्सपेयर्स ने बना दिया रिकॉर्ड (FY14- FY24 तक)
टैक्सपेयर्स की संख्या 3.5 करोड़ से बढ़कर 8.13 करोड़ हो गई
कंपनियां 7.15 लाख से बढ़कर 11.46 लाख हो गई
एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स 1.05 लाख से बढ़कर 2.99 लाख हो गए
Source : NDTV PROFIT
अमेरिका में 10 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप
अदाणी ग्रुप अमेरिका में टिकाऊ इंफ्रा प्रोजेक्ट्स और एनर्जी सिक्योरिटी के लिए 10 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा
भारत और अमेरिका के बीच गहरी हो रही साझेदारी के बीच अदाणी ग्रुप अपनी ग्लोबल एक्सपर्टाइज का इस्तेमाल करने के लिए प्रतिबद्ध है. निवेश से 15,000 नौकरियों पैदा होंगी
गौतम अदाणी ने चुनाव में जीत पर डॉनल्ड ट्रंप को बधाई देते हुए लिखा, 'भारत और अमेरिका के बीच गहरी हो रही साझेदारी के बीच अदाणी ग्रुप अपनी ग्लोबल एक्सपर्टाइज का इस्तेमाल करने के लिए प्रतिबद्ध है. अदाणी ग्रुप अमेरिका में टिकाऊ इंफ्रा प्रोजेक्ट्स और एनर्जी सिक्योरिटी के लिए 10 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा. निवेश से 15,000 नौकरियां पैदा होंगी'
ADVERTISEMENT
डिश TV Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
5.4 करोड़ के मुनाफे के मुकाबले घाटा बढ़कर 37.4 करोड़ रुपये
आय 17.4% घटी, 479 करोड़ से घटकर 396 करोड़ रुपये
EBITDA 26% घटा, 195 करोड़ से घटकर 145 करोड़ रुपये
मार्जिन 40.8% से घटकर 36.5%
वोडाफोन आइडिया Q2 नतीजे (कंसो, QoQ)
घाटा 6,432 करोड़ के मुकाबले बढ़कर 7,176 करोड़ रुपये
आय 4% बढ़ी, 10,508 करोड़ से बढ़कर 10,932 करोड़ रुपये
EBITDA 8.2% बढ़ा, 4,205 करोड़ से बढ़कर 4,550 करोड़ रुपये
मार्जिन 40% से बढ़कर 41.6%
IFCI Q2 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)
83.8 करोड़ के मुनाफे के मुकाबले 21.6 करोड़ रुपये का घाटा
टोटल इनकम 80.4% बढ़ा, 167 करोड़ से बढ़कर 301 करोड़ रुपये
RCF Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 54.7% बढ़ा, 51 करोड़ से बढ़कर 79 करोड़ रुपये
आय 3.2% बढ़ी, 4155.2 करोड़ से बढ़कर 4289.6 करोड़ रुपये
EBITDA 90.3% बढ़ा, 105.9 करोड़ से बढ़कर 201.5 करोड़ रुपये
मार्जिन 2.5% से बढ़कर 4.7%
मिश्रा धातु Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 69.9% बढ़ा, 13.8 करोड़ से बढ़कर 23.5 करोड़ रुपये
आय 15.2% बढ़ी, 227 करोड़ से बढ़कर 262 करोड़ रुपये
EBITDA 34.8% बढ़ा, 36.3 करोड़ से बढ़कर 48.9 करोड़ रुपये
मार्जिन 15.9% से बढ़कर 18.7%
गार्डन रीच Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 21.1% बढ़ा, 80.7 करोड़ से बढ़कर 97.8 करोड़ रुपये
आय 28.4% बढ़ी, 897.9 करोड़ से बढ़कर 1152.9 करोड़ रुपये
EBITDA 40.7% बढ़ा, 48.8 करोड़ से बढ़कर 68.7 करोड़ रुपये
मार्जिन 5.4% से बढ़कर 6%
KSB Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 23.2% बढ़ा, 50.1 करोड़ से बढ़कर 61.7 करोड़ रुपये
आय 9.4% बढ़ी, 563.7 करोड़ से बढ़कर 616.5 करोड़ रुपये
EBITDA 24.6% बढ़ा, 70.3 करोड़ से बढ़कर 87.6 करोड़ रुपये
मार्जिन 12.5% से बढ़कर 14.2%
GNFC Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 42.3% घटा, 182 करोड़ से घटकर 105 करोड़ रुपये
आय 7.8% घटी, 2,080 करोड़ से घटकर 1,917 करोड़ रुपये
EBITDA 46.7% घटा, 169 करोड़ से घटकर 90 करोड़ रुपये
मार्जिन 8.1% से घटकर 4.7%
PI इंडस्ट्रीज Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 5.8% बढ़ा, 481 करोड़ से बढ़कर 508 करोड़ रुपये
आय 4.9% बढ़ी, 2,117 करोड़ से बढ़कर 2,221 करोड़ रुपये
EBITDA 13.9% बढ़ा, 551 करोड़ से बढ़कर 628 करोड़ रुपये
मार्जिन 26% से बढ़कर 28.3%
टोरेंट पावर Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 8.6% घटा, 543 करोड़ से घटकर 496 करोड़ रुपये
आय 3.1% बढ़ी, 6,961 करोड़ से बढ़कर 7,176 करोड़ रुपये
EBITDA 1.2% घटा, 1,221 करोड़ से घटकर 1,207 करोड़ रुपये
मार्जिन 17.5% से बढ़कर 16.8%
NALCO Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
187 करोड़ के मुकाबले 1,046 करोड़ रुपये का मुनाफा
आय 31.4% बढ़ी, 3,044 करोड़ से बढ़कर 4,001 करोड़ रुपये
EBITDA 397 करोड़ से बढ़कर 1,549 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 13% से बढ़कर 38.7%
एस्ट्राजेनेका फार्मा Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 75% घटा, 152 करोड़ से घटकर 38 करोड़ रुपये
आय 31.2% बढ़ी, 311 करोड़ से बढ़कर 408 करोड़ रुपये
EBITDA 58.6% बढ़ा, 33.1 करोड़ से घटकर 52.5 करोड़ रुपये
मार्जिन 10.6% से बढ़कर 12.9%
आयशर मोटर्स Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 8.3% बढ़ा, 1,016 करोड़ से बढ़कर 1,100 करोड़ रुपये
आय 3.6% बढ़ी, 4,115 करोड़ से बढ़कर 4,263 करोड़ रुपये
EBITDA 1,088 करोड़ रुपये पर फ्लैट
EBITDA मार्जिन 26.4% से घटकर 25.5%
गोदरेज इंडस्ट्रीज Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
165 करोड़ के मुकाबले 489 करोड़ रुपये का मुनाफा
आय 22% बढ़ी, 3,938 करोड़ से बढ़कर 4,805 करोड़ रुपये
266 करोड़ के EBITDA के मुकाबले 575 करोड़ रुपये का EBITDA
EBITDA मार्जिन 6.7% से बढ़कर 12%
बाजार भारी गिरावट के साथ बंद
सेंसेक्स 1.25% या 984 अंक गिरकर 77,691 अंक पर बंद हुआ. इसके 4 शेयरों में खरीदारी और 26 में बिकवाली रही.
निफ्टी 1.36% या 324 अंक गिरकर 23,559 पर बंद हुआ. इसके 6 शेयरों में खरीदारी और 44 में बिकवाली रही.
बाजार में भारी गिरावट
निफ्टी रियल्टी में सबसे ज्यादा गिरावट
HDFC बैंक, RIL, M&M ने गिरावट में ज्यादा पॉइंट कंट्रीब्यूशन किया
निफ्टी में दिन की ऊंचाई से 1.3% की गिरावट
निफ्टी में रिकॉर्ड स्तर से 10.4% की गिरावट
यूनिकेम लैब्स Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
24.5 करोड़ के घाटे के मुकाबले 30.5 करोड़ रुपये का मुनाफा
आय 11.2% बढ़ी, 415.63 करोड़ से बढ़कर 462 करोड़ रुपये
EBITDA 8.8 करोड़ से बढ़कर 57.4 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 2.1% से बढ़कर 12.4%
कल्याण ज्वेलर्स Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 3.3% घटा, 135 करोड़ से घटकर 130 करोड़ रुपये
आय 37% बढ़ी, 4,415 करोड़ से बढ़कर 6,065 करोड़ रुपये
EBITDA 4% बढ़ा, 314 करोड़ से बढ़कर 327 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 7.1% से घटकर 5.4%
यूरोपीय बाजार में तेजी
स्पैम कॉल्स और मैसेज पर ट्राई चेयरमैन
TRAI चेयरमैन ने कहा,
ग्राहकों की प्राइवेसी के लिए बड़ा खतरा
TRAI के पास विस्तृत रेगुलेटरी फ्रेमवर्क
सिस्टम का कैसे गलत इस्तेमाल किया गया, इसे लेकर बड़ा विश्लेषण हुआ
सभी सर्विस प्रोवाइडर्स को स्पैम मैसेजेज से जुड़े कंटेंट टेंप्लेट्स और हेडर्स को हटाने का निर्देश दिया गया, जिनका इस्तेमाल नहीं हुआ
इस मामले में तकनीकी काम पूरा हो चुका है
अगर स्पैम कॉल्स/ मैसेज निजी नंबर के जरिए भेजे जाते हैं तो उसके साथ जुड़े सभी टेलीकॉम रिसोर्सेज को डिसकनेक्ट कर दिया जाएगा
तीन महीनों में 18 लाख से ज्यादा नंबरों को डिसकनेक्ट किया गया और 800 से ज्यादा एंटिटीज को ब्लैकलिस्ट किया गया है
स्पैम मैसेज/ कॉल्स की संख्या में गिरावट आई है
हमने ये अनिवार्य किया है कि सभी कमर्शियल कॉल्स 140 सीरीज नंबर के साथ की जाएं
वॉकहार्ट Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
73 करोड़ के घाटे के मुकाबले 60 करोड़ रुपये का घाटा
आय 7% बढ़ी, 753 करोड़ से बढ़कर 809 करोड़ रुपये
EBITDA 53% बढ़ा, 72 करोड़ से बढ़कर 110 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 9.6% से बढ़कर 13.6%
इंडियन ऑयल के नए चेयरमैन की नियुक्ति
अरविंदर सिंह साहनी को इंडियन ऑयल का नया चेयरमैन बनाया गया
Source: PTI
अल्केम लैब्स Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 14% बढ़ा, 615 करोड़ से बढ़कर 702 करोड़ रुपये
आय 0.7% घटी, 3,440 करोड़ से घटकर 3,415 करोड़ रुपये
EBITDA 0.9% बढ़ा, 746 करोड़ से बढ़कर 753 करोड़ रुपये
मार्जिन 21.7% से बढ़कर 22%
बिहार में PM मोदी ने रखी दरभंगा AIIMS की आधारशिला
बुधवार को बिहार दौरे पर दरभंगा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां AIIMS की आधारशिला रखी और राज्य में 12,100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया.
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में बहुत विकास हो रहा है और NDA सरकार जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध है.
उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के सत्ता में आने के बाद सुशासन आया, जबकि पिछली सरकारों ने झूठे वादे किए थे और कभी हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर की चिंता नहीं की.
Source: PTI
CAIT की CCI, सरकार से मांग
कन्फेडरेशन ऑफ ऑयल इंडिया ट्रेडर्स ने CCI, उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय से FDI उल्लंघन मामले की जांच क्विक कॉमर्स कंपनियों तक बढ़ाने की मांग की
कंपनियों में ब्लिंकिट, इंस्टामार्ट और जेप्टो शामिल हैं
CAIT ने कहा कि इन कंपनियों के पास 54,000 करोड़ रुपये की FDI है
प्रिज्म जॉनसन Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
183 करोड़ के मुनाफे के मुकाबले 104 करोड़ रुपये का घाटा
आय 4% घटी, 1,763 करोड़ से घटकर 1,685 करोड़ रुपये
EBITDA 160% बढ़ा, 18 करोड़ से बढ़कर 46 करोड़ रुपये
मार्जिन 1% से बढ़कर 2.7%
येन में बड़ी गिरावट
येन डॉलर के मुकाबले गिरकर 155 पर पहुंचा
इससे दखल देने का जोखिम पैदा हुआ है
Source: Bloomberg
इंडियन ऑयल की मथुरा रिफाइनरी में आग लगी
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की मथुरा रिफाइनरी में मंगलवार को शाम 7 बजे के करीब आग लग गई थी
आग को बुझाया गया था
ऑपरेशंस पर कोई असर नहीं हुआ है
Source: Exchange filing
दिल्ली एयरपोर्ट से 8 उड़ानें डायवर्ट
दिल्ली एयरपोर्ट (IGI) पर घने कोहरे की वजह से कम विजिबिलिटी की दिक्कतें
सुबह 7 बजे से 8 उड़ानों को डायवर्ट किया गया
सात उड़ानें जयपुर और एक लखनऊ की ओर डायवर्ट
SUVs की सेल्स में इजाफा: SIAM डेटा
SUVs का भारत की ओवरऑल 4-व्हीलर सेल्स में 57.5% योगदान है
SUV सेल्स 14% बढ़कर 2,25,934 यूनिट्स पर पहुंची
हैच/ सिडान सेल्स 17.32% घटकर 1,07,520 पर पहुंची
Source: SIAM
सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन पर रोक लगाई
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि महज आरोप के आधार पर घर नहीं गिरा सकते
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी का घर उसकी उम्मीद होती है
जस्टिस बीआर गवई ने कहा कि हर किसी का सपना होता है कि उसका आश्रय कभी न छिने और हर घर का सपना होता है कि उसके पास आश्रय हो
हमारे सामने सवाल यह है कि क्या कार्यपालिका किसी ऐसे व्यक्ति का आश्रय छीन सकती है जिस पर अपराध का आरोप है: SC
अक्टूबर ऑटो होलसेल्स- SIAM डेटा
टू व्हीलर सेल्स 14.2% बढ़कर 21,64,276 यूनिट्स पर पहुंची (YoY)
थ्री-व्हीलर सेल्स 0.7% गिरकर 76,770 यूनिट्स पर पहुंची (YoY)
4- व्हीलर सेल्स 0.9% बढ़कर 3,93,238 यूनिट्स पर पहुंची (YoY)
Source: SIAM
NDTV PROFIT EXCLUSIVE
नेशनल हाउसिंग बैंक 10 साल में पहला लॉन्ग टर्म बॉन्ड इश्यू जारी करेगा
कंपनी की 10-ईयर बॉन्ड इश्यू के जरिए 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना है
कंपनी गुरुवार को 10-ईयर बॉन्ड के लिए बोलियां आमंत्रित करेगी
अलर्ट: इससे पहले NHB ने 2014 में लॉन्ग टर्म बॉन्ड्स जुटाए थे
Source: Merchant bankers
आज से निफ्टी बैंक की वीकली एक्सपायरी बंद
आज निफ्टी बैंक की वीकली एक्सपायरी का आखिरी दिन
SEBI के आदेश के बाद BSE और NSE ने बदलाव लागू किए
NSE ने पॉपुलर निफ्टी बैंक की जगह निफ्टी बैंक को चुना
जबकि BSE ने वीकली एक्सपायरी के लिए सेंसेक्स को चुना
निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट की आखिरी वीकली एक्सपायरी 18 नवंबर को होगी
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज की आखिरी वीकली एक्सपायरी 19 नवंबर को
निफ्टी समेत इन दोनों इंडेक्स की मंथली एक्सपायरी पहले की तरह जारी रहेगी
स्टरलाइट टेक, दिलीप बिल्डकॉन कंसोर्टियम को 2,600 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट
स्टरलाइट टेक और दिलीप बिल्डकॉन के कंसोर्टियम को जम्मू-कश्मीर में 2,600 करोड़ रुपये का भारतनेट प्रोजेक्ट मिला
Source: Exchange Filing
IPO लिस्टिंग: ACME सोलर
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 13.2% डिस्काउंट के साथ 251 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट
BSE पर लिस्टिंग 10.4% डिस्काउंट के साथ 259 रुपये प्रति शेयर पर हुई
इश्यू प्राइस 289 रुपये था
IPO लिस्टिंग: स्विगी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 7.7% प्रीमियम के साथ 420 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट
BSE पर लिस्टिंग 5.6% प्रीमियम के साथ 412 रुपये प्रति शेयर पर हुई
इश्यू प्राइस 390 रुपये था
6 महीने के निचले स्तर पर संवर्धन मदरसन
161.30 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा
अनुमान से कमजोर नतीजों की वजह से लुढ़का
अदाणी पावर में 6% से ज्यादा की तेजी
आज इंट्राडे में 594 रुपये तक पहुंचा
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट
बाजार में गिरावट
सेंसेक्स 0.08% गिरकर 78,612 पर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी 0.27% गिरकर 23,820 पर कारोबार कर रहा है.
अमेरिकी बाजार में गिरावट
डाओ जोंस 0.86% गिरकर 43,910.98 पर बंद
S&P 0.29% गिरकर 5,983.99 पर बंद
नैस्डेक 0.09% गिरकर 19,281.40 पर बंद
एक्साइड इंडस्ट्रीज पर नोमुरा की राय
शेयर को डाउनग्रेड किया
शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 439 रुपये किया
0.5% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग
Q2 नतीजे अनुमान से 12% कम रहे
RIL पर CLSA की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 1,650 रुपये
30% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग
RIL की 20 GW सोलर गीगाफैक्ट्री 3-4 महीनों में लॉन्च होगी
सोलर बिजनेस वैल्यू $30 बिलियन रहने की उम्मीद
ह्युंदई इंडिया पर नोमुरा की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 2,472 रुपये
37% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
FY25-27F के दौरान 17% अर्निंग्स CAGR का अनुमान
FY25F में वॉल्यूम्स फ्लैट रहने का अनुमान
यूनो मिंडा पर नोमुरा की राय
शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,252 रुपये किया
25% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
Q2 अनुमान से बेहतर रहा
रेवेन्यू/EBITDA अनुमान में बदलाव नहीं
नायका पर सिटी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 155 रुपये किया
13.6% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग
ज्यादा मार्केटिंग खर्च की वजह से अनुमान के मुकाबले कमजोर नतीजे
FY25-26 के लिए मार्जिन अनुमान में कटौती
संवर्धन मदरसन पर सिटी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 125 रुपये
23.8% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग
Q2FY25 नतीजे अनुमान से कम रहे
ग्लोबल डिमांड ट्रेंड्स पर ज्यादा सतर्क रुख
जायडस लाइफसाइंसेज पर सिटी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 900 रुपये
9.2% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग
Q2 आंकड़े अनुमान से थोड़ा कम रहे
अगली 2-3 तिमाहियों में उतार-चढ़ाव रह सकता है
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज पर नुवामा की राय
शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 737 रुपये किया
13% अपसाइड के साथ HOLD रेटिंग
FY25 और FY26 कंसोलिडेटेड EBITDA अनुमान में 7% की बढ़ोतरी