महाराष्ट्र के 27,000 से ज्यादा स्टार्टअप्स में अनेक का नेतृत्व महिलाओं के हाथ में. देश में 70,000 से ज्यादा ऐसे स्टार्टअप्स हैं, जहां कम से कम एक महिला डायरेक्टर है. महिलाएं बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर तैयार कर रही हैं. माझी लाडकी बहीण योजना का बड़ा लाभ मुंबई की महिलाओं को मिला. PM आवास में भी अधिकतर घर महिलाओं के नाम पर हैं. इससे महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण में तेजी आई है
मुंबई को आधुनिक बनाने का सपना BJP और महायुति ने देखा है. मुंबई में बड़े स्केल पर विकास कार्य जारी. मुंबई में कनेक्टिविटी की हर परेशानी को दूर करना हमारा लक्ष्य. मेट्रो, लोकल ट्रेन, ब्रिज, महामार्ग, एयरपोर्ट समेत कई क्षेत्रों में लाखों करोड़ की योजनाएं मुंबई में जारी
शिवाजी पार्क पहुंचे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के शिवाजी पार्क में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. PM ने कहा:
जम्मू-कश्मीर में विधान, प्रधान और निशान अलग था. धारा 370 की दीवार के चलते बाबा साहेब का संविधान दशकों तक लागू नहीं हुआ. हमने धारा 370 को हटाया, तब भारत का संविधान वहां लागू हुआ. पहली बार जम्मू-कश्मीर में CM ने भारत के संविधान की शपथ ली
मुंबई ने लंबे समय तक आंतकवाद की पीड़ा झेली है. बीते सालों में लोगों के मन में सुरक्षा का भाव आया है. आतंक के आका जानते हैं कि भारत के खिलाफ कुछ किया तो मोदी पाताल में भी उन्हें छोड़ेगा नहीं.
ADVERTISEMENT
हीरो मोटोकॉर्प Q2 नतीजे (YoY)
मुनाफा 14.2% बढ़कर 1,054 करोड़ रुपये से 1,204 करोड़ रुपये हुआ (1,152 करोड़ रुपये का अनुमान था)
आय 10.8% बढ़कर 9,445 करोड़ रुपये से 10,463 करोड़ रुपये पर पहुंची (10,213 करोड़ रुपये का अनुमान था)
EBITDA 1,328 करोड़ रुपये से 1,516 करोड़ रुपये पर पहुंचा (1,482 करोड़ रुपये का अनुमान था)
EBITDA मार्जिन 14.1% से बढ़कर 14.5% हुआ
Source: Exchange Filing
दिल्ली-NCR में प्रदूषण के चलते 15 नवंबर से लागू होगा GRAP-III
दिल्ली-NCR में प्रदूषण के चलते 15 नवंबर से लागू होगा GRAP-III
गुरुवार को कई इलाकों में 400 के करीब पहुंचा AQI
Source: CAQM
लेमन ट्री होटल्स Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 32.8% बढ़ा, 26.4 करोड़ से बढ़कर 35 करोड़ रुपये
आय 24% बढ़ी, 229 करोड़ से बढ़कर 284 करोड़ रुपये
EBITDA 25.6% बढ़ा, 104 करोड़ से बढ़कर 131 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 45.4% से बढ़कर 46%
ADVERTISEMENT
होंडा इंडिया पावर
Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 72.6% घटा, 31.2 करोड़ से घटकर 8.5 करोड़ रुपये
आय 37.7% घटी, 285 करोड़ से घटकर 177 करोड़ रुपये
EBITDA 80.2% घटा, 35.2 करोड़ से घटकर 7 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 12.4% से घटकर 3.9%
FIIs ने की 1,850 करोड़ रुपये की बिकवाली
गुरुवार को FIIs ने 1,850 करोड़ रुपये की बिकवाली की
वहीं, DIIs ने 2,482 करोड़ रुपये की खरीदारी की
Source: NSE
50 साल में पहली बार एक सरकार ने 50 लाख लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है : PM मोदी
अटल सेतु को रायगढ़, नवी मुंबई एयरपोर्ट, मुंबई कोस्टल हाईवे से जोड़ा गया है, इससे महाराष्ट्र का आकार और भविष्य बदल रहा है
पनवेल में सेमीकंडक्टर्स की बड़ी स्कीम आएगी, रायगढ़ जिला AI हब बनेगा
याद रखें कि हम एक हैं, तो सेफ हैं. आप सिर्फ अपना विधायक नहीं, देश का भविष्य चुन रहे हैं
Source: Kharghar Rally
ADVERTISEMENT
रिलायंस और डिज्नी ने ज्वाइंट वेंचर के लिए ट्रांजैक्शन पूरा किया
3 CEO करेंगे रिलायंस-डिज्नी JV का नेतृत्व
RIL ने ज्वाइंट वेंचर में किया है ₹11,500 करोड़ का निवेश
Source: Exchange Filing
लिस्टेड कंपनियों द्वारा रॉयल्टी पेमेंट पर SEBI की स्टडी
25% कंपनियों ने संबंधित पक्षों को नेट प्रॉफिट के 20% से अधिक रॉयल्टी का पेमेंट किया
50% कंपनियों ने अन्य शेयरधारकों को डिविडेंड की तुलना में संबंधित पक्षों को अधिक रॉयल्टी का पेमेंट किया
63 कंपनियों ने वित्त वर्ष 14-23 में घाटे के बावजूद 1,355 करोड़ रुपये रॉयल्टी का पेमेंट किया
10 कंपनियों ने 5+ वर्षों तक घाटे में रहने के बावजूद 228 करोड़ रुपये रॉयल्टी का पेमेंट किया
79 कंपनियों ने लगातार 10 वर्षों तक रॉयल्टी का पेमेंट किया; FY19 के बाद डेवलपमेंट धीमा हो गया
18 कंपनियों की रॉयल्टी ने टर्नओवर और प्रॉफिट ग्रोथ को पीछे छोड़ दिया
11 कंपनियों ने 10 वर्षों तक नेट प्रॉफिट के 20% से अधिक रॉयल्टी का पेमेंट किया
Source: SEBI press release
रिलायंस पावर को SECI से मिला नोटिस
रिलायंस पावर को SECI ने भेजा शोकॉज नोटिस, टेंडर हासिल करने के लिए फर्जी बैंक गारंटी लगाने से जुड़ा है मामला
रिलायंस पावर की सब्सडियरी पर रैंड बैंक की मनीला ब्रांच की फर्जी बैंक गारंटी जमा करने का आरोप, बैंक ने ब्रांच के होने से इनकार किया
Source: Exchange Notice
ADVERTISEMENT
होनासा कंज्यूमर Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
29.4 करोड़ के मुनाफे के मुकाबले 18.5 करोड़ रुपये का घाटा
आय 7% घटी, 496 करोड़ से घटकर 462 करोड़ रुपये
40.1 करोड़ के EBITDA के मुकाबले 30.8 करोड़ रुपये का EBITDA लॉस
मुथूट फाइनेंस Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 20.6% बढ़ा, 1,095 करोड़ से बढ़कर 1,321 करोड़ रुपये
आय 36.5% बढ़ी, 3,632 करोड़ से बढ़कर 4,957 करोड़ रुपये
बाजार गिरावट के साथ बंद
सेंसेक्स 0.14% या 111 अंक गिरकर 77,580 अंक पर बंद हुआ. इसके 13 शेयरों में खरीदारी और 17 में बिकवाली रही.
निफ्टी 0.11% या 26 अंक गिरकर 23,533 पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 29 में बिकवाली रही.
सूर्या रौशनी Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 55.3% घटा, 76 करोड़ से घटकर 34 करोड़ रुपये
आय 20.2% घटी, 1,916 करोड़ से घटकर 1,529 करोड़ रुपये
EBITDA 44.4% घटा, 137 करोड़ से घटकर 76.4 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 7.2% से घटकर 5%
MCX पर सोना वायदा 900 रुपये/10 ग्राम से ज्यादा टूटा
इंट्राडे में सोना वायदा 74,000 रुपये के नीचे फिसला
MCX पर चांदी वायदा में 2,200 रुपये/किलो की बड़ी गिरावट
इंट्राडे में चांदी वायदा 87,000 रुपये के नीचे फिसला
गृह मंत्रालय ने संवेदनशील नीतिगत कामों के लिए नियुक्त किए जाने वाले सलाहकारों के लिए कड़े कंप्लायंस नियम जारी किए
हायरिंग से पहले अनिवार्य रूप से नॉन-डिस्क्लोजर पर हस्ताक्षर करने होंगे
सुरक्षा के नजरिए से सलाहकारों की अनिवार्य सुरक्षा ब्रीफिंग, क्या करें और क्या न करें
कड़े एक्सेस कंट्रोल और 'Need To Know' नियमों का सख्ती से पालन करना होगा
गृह मंत्रालय ने सलाहकारों को नियुक्त करने के लिए सभी केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों को SOP भेजा
संवेदनशील नीतिगत काम के लिए नियुक्त सलाहकारों की जांच पड़ताल गृह मंत्रालय के साथ साझा की जाएगी
रिटायर्ड सरकारी अधिकारियों से जुड़े मामले में संबंधित मंत्रालयों से 'विजिलेंस क्लियरेंस' हासिल करना होगा
विदेशी मिशन के साथ काम करने वालों को दो साल के कूलिंग ऑफ पीरियड के बाद ही काम पर लगाएंगे
NDTV प्रॉफिट एक्सक्लूसिव
गृह मंत्रालय ने सचिवों को संवेदनशील पॉलिसी कामों पर सलाहकारों को शामिल करने के लिए सख्त कंप्लायंस को लागू करने का निर्देश दिया है
गृह मंत्रालय ने सचिवों को संवेदनशील पॉलिसी कामों पर सलाहकारों को शामिल करने के लिए सख्त कंप्लायंस को लागू करने का निर्देश दिया
गृह मंत्रालय ने संवेदनशील नीतिगत कार्यों में सलाहकारों को नियुक्त करने के लिए सभी केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों को SOP भेजा
सलाहकारों को नियुक्त करने के लिए सभी केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों को SOP भेजा, हाल की सुरक्षा चूक के मामलों का जिक्र किया
गृह मंत्रालय ने 'विदेशी मिशन' के लिए सलाहकारों के साथ जुड़ने में गंभीर चूक को लेकर चिंता जताई
कुछ सलाहकारों को विदेशी मिशन में 'कूलिंग ऑफ' पीरियड के बिना संवेदनशील कामों के लिए सीधे काम पर रखा गया
इनको सीनियर अधिकारियों के डिजिटल डिवाइसेज, आंतरिक बातचीत तक बेरोकटोक एक्सेस दिया गया
PM मोदी को सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान देगा डोमिनिका
कैरेबियाई देश डोमिनिका रिपब्लिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार ‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित करेगा. डोमिनिका सरकार ने कहा कि इसी महीने वो PM मोदी को ये सम्मान देगा.
कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका में मोदी के योगदान और दोनों देशों के बीच साझेदारी को मजबूत करने के लिए उनके समर्पण की मान्यता के रूप में ये सम्मान दिया जा रहा है.
ट्रेड डेटा- अक्टूबर
निर्यात 17% बढ़ा, 33.43 बिलियन डॉलर से बढ़कर 39.20 बिलियन डॉलर पर पहुंचा (YoY)
आयात 4% बढ़ा, 63.86 बिलियन डॉलर से बढ़कर 66.34 बिलियन डॉलर पर पहुंचा (YoY)
अक्टूबर में व्यापार घाटा बढ़कर 27.14 बिलियन डॉलर पर पहुंचा, सितंबर में 20.78 बिलियन डॉलर रहा था
NHB ने 10-ईयर बॉन्ड जारी किया
नेशनल हाउसिंग बैंक ने 7.14% पर 10-ईयर बॉन्ड जारी किया
10 ईयर बॉन्ड के जरिए 3,800 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए
7.14% का कूपन, बाजार की उम्मीदों के मुताबिक
Source: Merchant bankers
सोम डिस्टिलरीज Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 25.9% बढ़ा, 14.9 करोड़ से बढ़कर 18.7 करोड़ रुपये
आय 23% बढ़ी, 248 करोड़ से बढ़कर 290 करोड़ रुपये
27.2 करोड़ के EBITDA प्रॉफिट के मुकाबले 3.1 करोड़ रुपये का EBITDA लॉस
भारत डायनेमिक्स Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 16.3% घटा, 147 करोड़ से घटकर 123 करोड़ रुपये
आय 11.5% घटी, 616 करोड़ से घटकर 545 करोड़ रुपये
EBITDA 25.5% घटा, 134 करोड़ से घटकर 99.7 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 21.7% से घटकर 18.3%
NAVA Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 71.8% बढ़ा, 193 करोड़ से बढ़कर 332 करोड़ रुपये
आय 2.3% घटी, 922 करोड़ से घटकर 900 करोड़ रुपये
EBITDA 15.2% बढ़ा, 359 करोड़ से बढ़कर 414 करोड़ रुपये
मार्जिन 38.9% से बढ़कर 45.9%
IPCA लैब्स Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 58% बढ़ा, 145 करोड़ से बढ़कर 229 करोड़ रुपये
आय 15.8% बढ़ी, 2,034 करोड़ से बढ़कर 2,355 करोड़ रुपये
EBITDA 22.8% बढ़ा, 360 करोड़ से बढ़कर 442 करोड़ रुपये
मार्जिन 17.7% से बढ़कर 18.8%
भारत फोर्ज Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 13.6% बढ़ा, 214 करोड़ से बढ़कर 243 करोड़ रुपये
आय 2.3% घटी, 3,774 करोड़ से घटकर 3,689 करोड़ रुपये
EBITDA 4.2% बढ़ा, 621 करोड़ से बढ़कर 647 करोड़ रुपये
मार्जिन 16.5% से बढ़कर 17.5%
HAL Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 22.5% बढ़ा, 1,651 करोड़ से बढ़कर 2,023 करोड़ रुपये
आय 6% बढ़ी, 5,636 करोड़ से बढ़कर 5,976 करोड़ रुपये
EBITDA 7.4% बढ़ा, 1,528 करोड़ से बढ़कर 1,640 करोड़ रुपये
मार्जिन 27.1% से बढ़कर 27.4%
किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 0.4% बढ़ा, 91.2 करोड़ से बढ़कर 92 करोड़ रुपये
आय 7% बढ़ी, 1,578 करोड़ से बढ़कर 1,688 करोड़ रुपये
EBITDA 19.6% घटा, 263 करोड़ से घटकर 212 करोड़ रुपये
मार्जिन 17% से घटकर 12.5%
अक्टूबर में थोक महंगाई (YoY)
अक्टूबर में WPI 2.36% रही, सितंबर में 1.84% की दर से बढ़ी थी
फूड आर्टिकल्स में थोक महंगाई अक्टूबर में 13.54% रही, सितंबर में 11.5% थी
मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स में महंगाई 1.50% बढ़ी, सितंबर में 1% थी
ईंधन और बिजली में थोक महंगाई 5.79% घटी, सितंबर में -4.05% थी